Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1226

बीमा कंपनी से 37 करोड़ पाने के लिए शख्स ने चलाया ‘शैतानी दिमाग’, दूसरे को कोबरा से डसवाकर खुद की दिखाई मौत

0

मुंबई, महाराष्‍ट्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के अहमदनगर में रह रहे एक 54 साल के व्‍यक्ति ने खुद की बीमा राशि पाने के लिए अपनी ही मौत का ड्रामा रच दिया। इतना ही नहीं, इसके लिए उसने एक बेसहारा व्‍यक्ति को कोबरा से डसवाकर मार भी डाला। वह अमेरिका की इंश्‍योरेंस कंपनी में चल रही उसकी पॉलिसी का 37.5 करोड़ रुपए लेना चा‍ह रहा था। लेकिन उसकी इस साजिश का भंडाफोड़ तब हुआ जब इंश्‍योरेंस कंपनी के अफसरों ने पुलिस से मामले में जानकारी जुटाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी और उसके 4 साथियों को पकड़ लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रभाकर भीमाजी वाघचौरे नाम का व्‍यक्ति 20 साल से अमेरिका में रह रहा था। वह जनवरी में भारत लौटने के बाद महाराष्‍ट्र के अहमदनगर जिले के राजूर गांव में रहने लगा था। 22 अप्रैल को अहमदनगर के राजूर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को स्थानीय सरकारी अस्पताल से वाघचौरे की मौत के बारे में एक रिपोर्ट मिली थी।

जब एक पुलिस कांस्टेबल अस्पताल गया तो एक व्यक्ति ने खुद को वाघचौरे का भतीजा बताया। प्रवीण नाम के इस व्‍यक्ति ने शव की पहचान वाघचौरे के रूप में की। राजूर निवासी हर्षद लाहमगे नाम के एक व्‍यक्ति ने भी शव को वाघचौरे के रूप में पहचाना। पुलिस ने प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए भतीजे प्रवीण को सौंप दिया। इस रिपोर्ट में मौत का कारण सांप का डसना बताया गया था।

इस पूरी साजिश का खुलासा तब हुआ, जब वाघचौरे के जीवन बीमा दावे की जांच कर रही बीमा कंपनी के अधिकारियों ने अहमदनगर के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर उसकी मौत के बारे में अधिक जानकारी मांगी। जांच के तहत पुलिस शुरुआत में राजूर में वाघचौरे के घर पहुंची। एक पड़ोसी ने कहा कि उसने सांप के डसने जैसी घटना के बारे में नहीं सुना था, लेकिन कथित घटना के समय घर में एक एम्बुलेंस को आते देखा था। जब पुलिस ने लाहमगे से संपर्क किया तो उसने दावा किया कि प्रवीण की मौत कोविड से हुई है।

पुलिस उस मृत व्‍यक्ति के किसी रिश्तेदार का पता लगाने में असमर्थ थी। पुलिस ने ऐसे में वाघचौरे के कॉल रिकॉर्ड को देखना शुरू कर दिया। जिससे पता चला कि न केवल वह जीवित था, बल्कि उसने खुद को अस्पताल में प्रवीण के रूप में पेश किया था। इसके तुरंत बाद वाघचौरे को हिरासत में ले लिया गया।

अहमदनगर के एसपी मनोज पाटिल ने सोमवार को कहा, ‘बीमा के जांचकर्ता ने वाघचौरे की मौत पर दावे की गहराई से जांच शुरू कर दी थी क्योंकि उसने 2017 में जीवन बीमा दावे के लिए अपनी पत्नी की मौत का दावा धोखाधड़ी से किया था। उसकी पत्नी जीवित है। जांच से पता चला है कि उसने एक सांप बचाने वाले से एक कोबरा खरीदा था।

साजिशकर्ताओं को वाघचौरे के जैसा ही दिखने वाला एक बेसहारा व्यक्ति मिला और उसे कोबरा से डसवाकर मार डाला गया। वाघचौरे ने खुद को अपना भतीजा प्रवीण बताया और सांप के डसने से खुद की ही मौत की सूचना दी। पुलिस ने अब मृत व्‍यक्ति की पहचान नवनाथ यशवंत आनाप के रूप में की है, जो उसी इलाके में रह रहा था।

पुलिस की जांच में पता चला है कि हत्या के कुछ दिन पहले से ही वाघचौरे जिले में एक नए घर में रहने लगा था। 22 अप्रैल को आरोपी आनाप को जबरदस्ती एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसके साथी हरीश कुलाल ने आनाप के पैर में कोबरा से डसवा दिया। मौत के बाद अनाप के शव को वाघचौरे के घर पर ले जाया गया, जहां एक एम्बुलेंस को बुलाया गया था(साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

जब नेक काम के लिए उलटी दिशा में दौड़ी ट्रेन, वजह जानकर आप भी रेलवे को करेंगे सलाम

0

रांची/जमशेदपुर, टाटानगर से भुवनेश्वर के लिए मंगलवार की रात रवाना हुई आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक महिला का प्रसव होने के बाद ट्रेन को गंतव्य से उलटी दिशा में चलाना पड़ा। ट्रेन के लगभग ढाई किलोमीटर पीछे लौटने के बाद टाटानागर रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम ने प्रसूता और नवजात शिशु को सकुशल उतारा और प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें खासमहल स्थित सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। प्रसूता और शिशु दोनों स्वस्थ हैं। चलती ट्रेन में शिशु को जन्म देनेवाली महिला का नाम रानू दास बताया गया है।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ट्रेन की कोच संख्या-5 में सवार थी। उन्हें उड़ीसा के जलेश्वर में उतरना था। ट्रेन देर शाम टाटानगर स्टेशन से खुलकर आगे बढ़ी ही थी कि चलती ट्रेन में महिला का प्रसव होने और बच्ची को जन्म देने की सूचना टाटानगर स्टेशन को दी गई। ट्रेन लगभग ढाई किलोमीटर आगे बढ़ गई थी। ट्रेन को वापस टाटानगर स्टेशन बुलाने का निर्णय लिया गया, क्योंकि ट्रेन का अगला पड़ाव हिज्जली पहुंचने में कम से कम दो घंटे का वक्त लगता और इस बीच उन दोनों के जीवन पर खतरा हो सकता था।

बहरहाल, टाटानगर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने स्थानीय रेलवे अस्पताल को सूचना देकर मेडिकल टीम को स्टेशन बुलाया गया। ट्रेन उल्टी दिशा में वापस ढाई-तीन किलोमीटर पीछे लौटी, तब जच्चा-बच्चा दोनों को सकुशल ट्रेन से उतारा गया। यहां दोनों की जांच के बाद उन्हें खासमहल स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया। इसके बाद ट्रेन वापस गंतव्य के लिए रवाना हुई। ट्रेन पर सवार यात्रियों ने रेलवे अफसरों की संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय की सराहना की ( साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)।

सरकार प्रत्येक जनमानस के साथ हर दुख-सुख में खड़ी है : मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून,  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज प्रातः से ही अपने निजी आवास नगला तराई खटीमा में आम जनता की जन समस्याऐं सुनी। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने फाईबर कम्पनी के परिसर में पहुंचकर दीप प्रज्वलित करते हुए बूथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि सरकार प्रत्येक जनमानस के साथ हर दुख-सुख में खड़ी है। उन्होने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के हित के बारे में लगातार विकास कार्यो कर रही है। उन्होने कहा कि खटीमा नागरिक चिकित्सालय में एक हजार एलपीएम का आॅक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है व पुराना अस्पताल में अस्थाई सैनिक कैन्टीन बनाया जा रहा है, जिसे आगामी माह नवम्बर तक संचालित कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि खटीमा में बस अड्डा निर्माण, खटीमा बाईपास निर्माण, एकलव्य विद्यालय निर्माण, राजकीय आश्रम पद्धति जनजाति स्कूल, शहीद स्मारक एवं मण्डी में धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि कार्यो में तेजी लाते हुये शीघ्र कार्य पूर्ण करें।

 

एन.एच.पी.सी के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की सीएम पुष्कर सिंह धामी से  मुलाकात | चाल चलनमुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा ने शिष्टाचार भेंट की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में एन.एच.पी.सी के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री अभय कुमार सिंह ने शिष्टाचार भेंट की।

एन.एच.पी.सी के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की सीएम पुष्कर सिंह धामी से  मुलाकात | चाल चलन

 

 

 

स्वदेशी मेला का तीसरा दिन, आकर्षण का केन्द्र बनेहुये हैं स्वदेशी उत्पाद, केबिनेट मंत्री चुफाल ने भी की मेले में शिरकत

0

स्वदेशी की भावना को मजबूत करना ही मेले का मुख्य उद्देश्य : संयोजक सुरेन्द्र जी

देहरादून, लोकल फॉर वोकल के चाहने वालों के लिए इन दिनों पसंदीदा जगह बनी है राजधानी में आयोजित स्वदेशी मेला | पर्वतीय उत्पादों और स्थानीय कारीगरी के मुरीदों की चाहत उन्हें स्वदेशी जागरण मंच में लगे एक से बढ़कर एक स्टालों तक खींच ला रही है | मेले में आए दर्शकों के लिए उत्तरखंडी सभ्यता और खानपान से लबरेज दिन रंगीन सांस्कृतिक शामों में ढल जाते हैं |

आज के मुख्य अथिति के रुप में काबीना मंत्री विशन सिंह चुफाल ने मेले में शिरकत की । इस मौके पर उन्होंने लोगों को स्थानीय उत्पादों और लोक कला संस्कृति को बढावा देने के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी, स्वदेशी जागरण मंच द्वारा रिंग रोड, नेहरुग्राम में आयोजित इस स्वदेशी मेले के तीसरे दिन भी लोगों में जबरदस्त उत्साह बरकरार है | इस मेले की स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाली पीएम मोदी की लोकल फॉर वोकल थीम को स्पष्ट देखा जा सकता है | चाहे वह स्थानीय कृषि उत्पादों से जुड़े स्टॉल हों, चाहे स्थानीय कारीगरों के हुनर प्रदर्शित करती दुकाने, चाहे देवभूमि के समृद्ध खान-पान के आयोजन हों या चाहे लोक कलाकारों के परफ़ोर्मेंस से उजली शाम…….मेले का पल-पल और कोना-कोना स्वदेशी विचारों को प्रदर्शित कर रहा है | मेले में पहुँचने वाले दर्शकों के लिए यहाँ लगे विभिन्न सरकारी विभागों और एनजीओ के 150 से अधिक स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं |

मेले देखने आए लोगों का कहना है कि स्वदेशी मेले का यह अनुभव लंबे कोरोना के बाद बेहद सुखद और आनंददायक साबित हो रहा है | उनके लिए सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र है पहाड़ी खाद्य उत्पाद और कारीगरी के स्टॉल | मेले में बच्चे विभिन्न तरह के झूलों के अलावा ऊंट की सवारी और रोबोटिक ड्रैगन का आनंद उठा रहे हैं | स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र जी का कहना है कि हमारी कोशिश है मेले के माध्यम से स्वदेशी की भावना को मजबूत करना | हमारी अपील है कि मेलों से बाहर भी स्थानीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़े सभी कलाकारों, उत्पादनकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते रहना चाहिए |
मेले में उद्योग विभाग, ग्राम्य विभाग, टीएचडीसी, रेल विभाग व तमाम एनजीओ के 150 से अधिक स्टालों पर स्थानीय उत्पादों, सांस्कृतिक कलाकृतियों, खानपान एवं वस्त्रों को प्रदर्शित किया गया | दर्शकों के मनोरंजन के लिए आज कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कई नामी कवियों ने अपना काव्य पाठ किया | मेले में मुख्य तौर पर स्वदेशी जागरण मंच प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह नेगी, मेला संयोजक इन्द्रमणि गेरोला, मेला संरक्षक विशम्बर नाथ बजाज, मेला स्वागत समिति अध्यक्ष राजकुमार, संरक्षक स्वदेशी जागरण मंच जे एस वारने, मेला व्यवस्थापक प्रिंस यादव, मेला प्रचार प्रमुख आधार वर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख मधु जैन ने भाग लिया |

 

प्रयागराज से गंगा सागर, गौमुख से ऋषिकेश और फिर प्रयागराज में समापन

ऋषिकेश, नीलकंठ गंगा परिक्रमा पदयात्रा के प्रमुख संचालन कर्ता रिटायर्ड इन्डियन आर्मी ऑफिसर आर. पी. पान्डे और अहमदाबाद, गुजरात के हिरेन पटेल के मार्गदर्शन और सान्निध्य में आरम्भ हुई पदयात्रा आज परमार्थ निकेतन पहुंची।

 

आर. पी. पान्डे ने यात्रा के उद्देश्य के बारे में कहा कि माँ गंगा में बढ़ रहे प्रदूषण के प्रति जनसमुदाय को जागृत करने तथा विशेष कर युवाओं को नदियों और जल स्रोतों को स्वच्छ बनाये रखने के बारे में जागृत करने के लिये इस पदयात्रा का शुभारम्भ किया गया है

आर. पी. पान्डे ने यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताते हुये कहा कि माँ गंगा में बढ़ रहे प्रदूषण के प्रति जनसमुदाय को जागृत करने तथा विशेष कर युवाओं को नदियों और जल स्रोतों को स्वच्छ बनाये रखने के बारे में जागृत करने के लिये इस पदयात्रा का शुभारम्भ किया गया है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने इस यात्रा के सफल होने की शुभकामनायें देते हुये कहा कि किसी भी राष्ट्र की समृद्धि और पतन के अध्यायों में वहां की नदियों का बहुत बड़ा योगदान होता है। राष्ट्र की समृद्धि में नदियों का महत्वपूर्ण योगदान है और माँ गंगा ने तो अपने प्रवाह में अनेकों युगों की दास्तान को सहेज कर रखा है। वैसे नदियां तो पूरे विश्व में है परन्तु गंगोत्री, उत्तराखण्ड से निकलने वाली गंगा केवल एक नदी नहीं बल्कि माँ है।
माँ गंगा करोड़ों लोगों की आस्था, दुःख, दर्द, प्रार्थना और कामनाओं को लेकर वह कलकल करती अथाह जल राशि लिये गंगा सागर में समाहित हो जाती है। न जाने कितना जप, तप, वेद मंत्रांे का गायन पूजा और प्रार्थना गंगा जी के तटों पर हुआ होगा। गंगा के जल मंे बैक्टीरियोफेज तो होता ही है साथ ही कई वर्षो से जपे गये मंत्रों और प्रार्थना की जो शक्ति है वह अद्भुत है। माँ गंगा के दर्शन मात्र से ही मन को शान्ति मिलती है। विश्व की वह पहली नदी है जिसके तटों पर अस्त होते सूर्य के साथ जय गंगे माता का स्वर गूंजने लगता है। भारत की पहचान है माँ गंगा। माँ गंगा ने पृथ्वी पर रहने वाले प्राणियों को जन्म तो नहीं दिया परन्तु जीवन अवश्य दिया है। भारत की राष्ट्रीय नदी गंगा युगोेें युगों से मानवीय चेतना का संचार कर रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था का मेरूदण्ड और भारतीय आध्यात्म का सार है गंगा इसलिये माँ गंगा को स्वच्छ, अविरल और निर्मल बनाये रखना हम सभी का परम कर्तव्य है।

रिटायर्ड इन्डियन आर्मी ऑफिसर आर. पी. पान्डे ने बताया कि गंगा परिक्रमा पदयात्रा प्रयागराज से 16 दिसम्बर, 2020 से आरम्भ हुयी थी। प्रयागराज से गंगासागर तक यात्रा की पश्चात हम गंगोत्री, गोमुख, देवप्रयाग, ऋषिकेश से होते हुये 30 नवम्बर, 2021 को प्रयागराज पहुंचेगे। इस दौरान हमने जनसमुदाय को नदियों में कचरा न डालने, नदियों को प्रदूषित न करने की प्रेरणा के साथ गंगा के तटों पर पौधारोपण भी किया और कराया

रिटायर्ड इन्डियन आर्मी ऑफिसर आर. पी. पान्डे ने बताया कि गंगा परिक्रमा पदयात्रा प्रयागराज से 16 दिसम्बर, 2020 से आरम्भ हुयी थी। प्रयागराज से गंगासागर तक यात्रा की पश्चात हम गंगोत्री, गोमुख, देवप्रयाग, ऋषिकेश से होते हुये 30 नवम्बर, 2021 को प्रयागराज पहुंचेगे। इस दौरान हमने जनसमुदाय को नदियों में कचरा न डालने, नदियों को प्रदूषित न करने की प्रेरणा के साथ गंगा के तटों पर पौधारोपण भी किया और कराया।

गंगा परिक्रमा पदयात्रा के सदस्यों, परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों, एनसीसी कैडर, ऋषिकेश और जीजीआईसी काॅलेज के छात्रों और प्राचार्य ने विश्व ग्लोब का जलाभिषेक कर जल संरक्षण का संकल्प लिया

गंगा परिक्रमा पदयात्रा के सदस्यों, परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों, एनसीसी कैडर, ऋषिकेश और जीजीआईसी काॅलेज के छात्रों और प्राचार्य ने विश्व ग्लोब का जलाभिषेक कर जल संरक्षण का संकल्प लिया।

समन्वय नाम से बना ग्रुप आया काम, सड़क बंद की सूचना मिलते ही लगी जेसीबी, सड़क खोलने का काम हुआ शुरू

0

मुनस्यारी, जनपद पिथौरागढ़ में साढे़ चार माह से बंद 6 किमी लंबी दरांती – मत्याली मोटर मार्ग को खोलने के लिए जिला पंचायत सरमोली का समन्वय नाम से बना ग्रुप काम आया। ग्राम प्रधान ने ग्रुप में सड़क बंद की सूचना दी, तो लोनिवि के एई को जिपं सदस्य ने बताया तो आज जेसीबी मशीन सड़क खोलने के लिए लग गई।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने 25 गांवो के पंचायत प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों का समन्वय नाम से ग्रुप बनाया। खसियाबाड़ा के ग्राम प्रधान संजू धामी ने मंगलवार को ग्रुप में बताया कि दरांती – मत्याली मोटर मार्ग बंद होने से 126 परिवारो को यातायात सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभाग तथा प्रशासन को बार – बार सूचना दी गई थी, लेकिन कोई भी मोटर मार्ग को खोलने के लिए सकारात्मक पहल नहीं कर रहा है।

ग्राम प्रधान धामी ने एक नवम्बर को चक्काजाम की चेतावनी भी दी थी। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने समन्वय ग्रुप में सूचना के आ जाने के बाद लोनिवि के एई पीपी गोस्वामी से बात की। आज लोनिवि के जेई अजयपाल सिंह निराला की अगुवाई में आज तीन किमी मोटर मार्ग को जेसीबी से खोल दिया गया है। जिपं सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि हम बेहतर तालमेल से काम करने के पक्ष में रहते है, इसके लिए लोनिवि का हमेशा सहयोग मिलता है।

 

महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र को 35 करोड़ 35 लाख 18 हजार रुपए की योजनाओं की दी सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हो रहा है प्रदेश का विकास : सतपाल महाराज*

पौड़ी, प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक श्री सतपाल महाराज ने बुधवार को 35 करोड़ 35 लाख 18 हजार रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अपने विधानसभा क्षेत्र को एक बड़ी सौगात दी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार विकास  कार्यों की लंबी श्रृंखला तैयार कर रही:सतपाल* – Tarun Mitra | तरुण मित्र

प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री एवं विधायक श्री सतपाल महाराज ने क्षेत्र भ्रमण के तीसरे दिन बुधवार को भी अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के राजकीय उत्तर मध्यमिक विद्यालय परिसर में 43.81 लाख की लागत से पोखरा-घंडियाल-कनोठाखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण का लोकार्पण, पीएमजीएसवाई के तहत झबेरा लिंक से जजेड़ी मोटर मार्ग फेज-17 पर 839.18 लाख की धनराशि से निर्मित होने वाले 90 मीटर स्पान स्टील गार्डर सेतु शिलान्यास, पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत 1055.29 लाख रुपए से बनने वाली देवराजखाल-खैरगांव-सांगालाकोटी मोटर मार्ग अपग्रेडेशन फेज-20 के कार्य, झबेरा लिंक से जजेड़ी मोटर मार्ग स्टेज-2, फेज-17 लागत 662.04 लाख रूपये, चलकुड़िया-मसमोली-सकनोल मोटर मार्ग लागत 102.84 लाख रूपये से होने वाले डामरीकरण और कोलागाड ग्राम में नाबार्ड मद के अंतर्गत 130.37 लाख रूपये की धनराशि से होने वाले बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का शिलान्यास किया।

कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री सतपाल महाराज ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिलान्यास के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में 21.40 लाख रूपये से हुए बिजोरापानी-कुंजखाल-पणिया- जायकोट मोटर मार्ग के डामरीकरण, झबेरा लिंक से जजेड़ी मोटर मार्ग स्टेज-1 जिसकी लागत 680.32 लाख का लोकार्पण भी किया।

स्थानीय विधायक श्री महाराज जी दोनों कोलागाड को मिलाने के लिए बडोलगांव से पठोल गांव रिंग रोड़ के लिए जिला योजना से 10 लाख रुपए स्वीकृत किए जाने की भी घोषणा की।

कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक श्री सतपाल महाराज ने लोकार्पण शिलान्यास के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार विकास कार्यों की लंबी श्रृंखला तैयार कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 22 हजार उपनल कर्मचारियों का मानदेय बढाने के साथ साथ 1200 आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में 1000 रूपये की बढ़ोतरी करने के अलावा उन्हें 500 रूपये प्रोत्साहन राशि भी दिए जाने का निर्णय लिया है।

श्री महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार 33 हजार आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का भी मानदेय बढ़ाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोक कलाकारों के मानदेय एवं यात्रा भत्ते में भी दोगुने की वृद्धि की गई है। संस्कृति विभाग द्वारा उत्तराखंड के लोक कलाकारों को शीघ्र ही पहचान पत्र भी जारी किए जाएंगे इस पहचान पत्र के माध्यम से उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा पहचान पत्र के आधार पर चयनित कलाकारों का जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा भी किया जाएगा।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने अतिथि शिक्षकों का वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है। जबकि प्रदेश में कोविड से प्रभावित पर्यटन, परिवहन, संस्कृति क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए लगभग 200 करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया है जिससे लगभग 1 लाख 64 हजार परिवारों को लाभान्वित किया गया है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह नेगी, महामंत्री प्रभुशरण बुडाकोटी, हरेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रीति देवी, राजपाल सिंह, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष भगत सिंह, शक्ति केंद्र अध्यक्ष मस्तराम बडोला, सोवन सिंह, विजय भारत, लता देवी, जयपाल सिंह, किरण देवी, धर्मेंद्र सिंह, मदन सिंह, हरिप्रसाद, कामिनी देवी, शैलेंद्र दर्शन, पुष्पा देवी, सुदर्शन बडोला, बलवंत सिंह, वीरेंद्र, राहुल, प्रदीप, भगवती प्रसाद, सोहन सिंह, राजपाल और भगत सिंह आदि मौजूद थे।

संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ हर सम्भव मदद के लिए खड़ी : कैबिनेट मंत्री जोशी

0

उत्तरकाशी, प्रदेश के कैबिनेट एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गणेश जोशी मंगलवार देर सांय उत्तरकाशी पहुँचे। बुधवार को कैबिनेट मंत्री श्री जोशी पाटा, सिरोर, नाल्ड गांव पहुंचे। पाटा गांव निवासी मृतक स्व.दिनेश चौहान,नाल्ड निवासी स्व.संजय सिंह, सिरोर निवासी स्व.राजेन्द्र सिंह के परिजनों से मुलाकात कर सान्त्वना दी। तथा अपनी संवेदना प्रकट करते हुए प्रभारी मंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। तथा सरकार से हर सम्भव परिवारजनों को मदद का भरोसा दिया। माननीय प्रभारी मंत्री ने मृतकों के परिवारों को आश्वस्त करते हुये कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार उनके साथ हर सम्भव मदद के लिए खड़ी है l

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को चार-चार लाख की मुआवजा राशि दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त पीड़ित परिवारजनों को एक- एक लाख रुपये और देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मृतक परिवारों के बच्चों की कक्षा एक से 12वीं तक की शिक्षा -दीक्षा का खर्चा सरकार वहन करेगी। तथा उनके बच्चों को दाखिला केन्द्रीय विद्यालय में कराया जाएगा। इस हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया। मृतक के परिजन के एक सदस्य को पीआरडी, उपनल, आंगनबाड़ी के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जायेगा l जिसको लेकर जिलाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए गए। स्यूणा गांव के ग्रामीणों द्वारा गांव को जोड़ने हेतु झूला पुल बनाने की मांग की गई। जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित, ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,डुंडा शैलेंद्र कोहली,मोरी बचन सिंह पंवार,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,जगमोहन सिंह रावत, पवन नौटियाल, प्रधान संगठन प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी चंदन पंवार, जिला महामंत्री भाजपा हरीश डंगवाल,बाल शेखर नौटियाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

पूरी फॉर्म में नजर आये पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. ‘निशंक, कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद

0

नई दिल्ली, कोरोना से जंग जीतने के बाद आज पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ पहली बार अपनी पूरी फॉर्म में नजर आये। मौका था डॉ. निशंक के आवास पर जुटे हरिद्वार लोकसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ संवाद का।
21 अप्रैल, 2021 को कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद डॉ. निशंक को एम्स में दो बार भर्ती होना पड़ा था। इसी दौरान उपचाराधीन रहते हुए उन्होंने एक कविता संग्रह ‘एम्स में एक जंग लड़ते हुए’ भी लिखा। कल इस पुस्तक की पहली प्रति उनके द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भेंट की गई। श्री मोदी जी ने उन्हें अनंत शुभकामनाएं देते हुए उनके शीघ्र ही स्वास्थ्य होने की कामना की।

पोस्ट कोविड कारणों से उन्हें एक माह से अधिक समय तक दूसरी बार एम्स में आई.सी.यू. में रहना पड़ा। इस कारण शारीरिक कमजोरी के चलते उन्होंने देश के शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा भी दिया। इस दौरान निशंक जी ने सार्वजनिक कार्यक्रमों और आम जनमानस से मिलने में दूरी बनाए रखी। उनकी लोकसभा हरिद्वार से लेकर देश के अनेक शहरों में उनके प्रशंसकों द्वारा उनके स्वस्थ होने की कामना को लेकर हवन एवं यज्ञ भी करवाए गये। यही नहीं अपितु भारत के अतिरिक्त विश्व के अनेकों देशों में उनके स्वास्थ लाभ के लिए शुभकामना सभाएं भी आयोजित की गई।

आज डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के दिल्ली स्थित आवास ‘हिमालय भवन’ में हरिद्वार लोकसभा के पार्टी के तमाम मोर्चा के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी सदस्यों सहित सैकड़ों लोग जुटे। लम्बे समय बाद अपने प्रिय नेता को एक दम स्वस्थ स्थिति में अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।’ डॉ. निशंक जिंदाबाद’ के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो रहा था।
डॉ. निशंक एक- एक कार्यकर्ताओं से गर्मजोशी से मिले और गदगद भाव से सबका आभार व्यक्त किया। कई महीनों बाद डॉ. निशंक अपनी उसी चिरपरिचित फॉर्म में नजर आये। उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे तक कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

डॉ. निशंक ने कहा कि व्यक्ति की जिजीविषा, कर्मठता और दृढ इच्छा शक्ति के सामने कोई भी कार्य असम्भव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के अंदर अनेकों ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। जिससे भारत विश्व के अग्रणी देशों में पंक्ति में आ खड़ा हुआ हैं।

उन्होंने कार्यकताओं को आह्वान किया कि मजबूती के साथ खड़े होकर सरकार के कार्यों और नीतियों को घर- घर तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही उत्तराखंड में सरकार बनाएगी, ऐसा जनता ने मन बना दिया हैं।
इस अवसर पर हरिद्वार लोकसभा के चौदह विधानसभा सभाओं के प्रत्येक मंडलों से युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, किसान मोर्चा आदि के अध्यक्ष, महामंत्री और तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

भोजन माता कामगार यूनियन ने सचिवालय किया कूच, पांच हजार मानदेय का शासनादेश जारी करने रखी मांग

0

देहरादून, सीटू से संबंद्ध उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन ने पांच हजार मानदेय का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें सुभाष रोड पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया। जिस पर वे वहीं धरने पर बैठ गईं। भोजन माताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी वह धरना समाप्त नहीं करेंगी।
प्रदर्शन के दौरान सीटू के प्रांतीय महामंत्री मोनिका ने कहा कि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने जुलाई माह में भोजन माताओं के मानदेय मे वृद्धि की जाने की घोषणा की थी, किंतु घोषणा के चार माह बाद भी इस घोषणा को अमल में नहीं लाया गया।
मांगों को लेकर भोजन माताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
इस अवसर पर सीटू उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, रविंद्र नौडियाल, टिका प्रसाद पोखरियाल, रोशनी बिष्ट, रेखा राणा, ऐश्वर्या जुयाल, कबूतरी देवी, फूली देवी, लक्ष्मी देवी, अनुसुइया देवी, कमल देवी, विजया, संजो, सलोचना, सुमित्रा, गुड्डी सती, आशा देवी, पुष्प देवी, दीपा देवी, सुमित्रा देवी, बीना देवी, सुनीता देवी, सरोजनी, रजनी रावत, अनिशा, विमल कौशल, रोशनी देवी, उर्मिला नेगी, मंजू नेगी, रेखा, सरोजनी, मंजू नौटियाल, आशा, पुलमा देवी, संगीता बिष्ट, नगमा, गीता, सलोचना कपूर, कमला अर्चना, पुष्पा, मानवती, बिमला, राधा रमोला आदि उपस्थित रहे।

तहसील मुख्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

देहरादून, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्‍ताओं ने मानदेय में बढ़ोतरी व राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ पिछले कई दिनों से मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर है। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्‍ता ने तहसील में प्रदर्शन कर मांगों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान संघ की जिला उपाध्यक्ष सुनीता राणा ने कहा की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्‍ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया लाए और जब तक घोषणा नहीं होती तब तक 18 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाए। साथ ही कार्य के दौरान मृत्यु होने पर सरकारी सहायता व परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए। ब्लाक अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा की मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को भी समान कार्य के लिए समान वेतन के साथ ही समय पर मानदेय दिया जाए। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्‍ताओं ने कहा कि उन्हें भवन किराया भी समय पर नहीं मिलता। उन्होंने भविष्य निधि पेंशन व ग्रेच्युटी, चिकित्सा जैसी सुविधाओं का लाभ भी दिया जाए। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री, सुनीता राणा, सीमा, रश्मि, संतोष, कुसुम, एकता, रजनी राणा,मीना, लक्ष्मी कोठियाल, रजनी रावत, किरण, राधा, सरोज सोलंकी, सुनीता सैनी, रजनी राणा, बबिता सोमबाला, गीता, मीरा नेगी, सीमा देवी, राधा उनियाल, किरण देवी, एकता, बिमला आदि शामिल थे।

नाबालिग छात्रा की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

0

देहरादून, जनपद के प्रेमनगर क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा की हत्या की खबर से हडकंप मच गया , पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर के विंग नंबर-7 में नाबालिग छात्रा की एक सिरफिरे युवक ने धारदार हथियार से छात्रा की नृशंस हत्या की है। नाबालिग छात्रा गुरुनानक स्कूल में पढ़ती थी प्रेम। पुलिस ने घटनास्थल पर फारेंसिक टीम को बुलाया है। साक्ष्य एकत्रित कर पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लिया है। आरोपी ने कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया है। सीओ सिटी शेखर सुयाल ने आरोपी के सरेंडर करने की सूचना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि लड़की 11वीं की छात्रा थी। वहीं, आरोपी भी 12वीं का छात्र है। अभी तक हत्यारोपित से पूछताछ नहीं हो सकी |

दो वाहनों की हुई टक्कर, एक खाई में गिरा, पांच की हुई मौत

0

बागेश्वर, पर्यटकों को लेकर बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे वाहन भीषण हादसे का शिकार हो गया है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव की टीम मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गयी ।
मिली जानकारी के मुताबिक कपकोट के फरसाली में बुधवार को दो वाहनों वाहन संख्या यूके 04 पीए 1755 एवं वाहन संख्या यूके 04 पीए 1376 की टक्कर हो गई। जिसमें पांच बंगाली पर्यटकों की मौत हो गई है। उक्त पर्यटक बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे थे। वहीं इस हादसे में कईयों के घायल होने की भी सूचना है, सभी घायलों को कपकोट अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया गया कि दो वाहनों की आपस में टक्कर के बाद एक वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर गया। जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। वाहन में 12 लोग सवार थे। जिसमें से सात लोग घायल हो गए हैं। वहीं पांच की मौत हुई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने घटना स्थल का दौरा किया और स्वास्थ्य केंद्र जाकर घायलों का हाल चाल भी जाना। उपजिलाधिकारी कपकोट पारीतोश वर्मा और तहसीलदार पूजा शर्मा ने घटना स्थल का दौरा किया।