Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1227

हडको में शुरू हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 1 नवम्बर तक चलेगा

0

आवास और शहरी विकास निगम - विकिपीडियादेहरादून, हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (हडको) द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक मनाया जा रहा है। केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली ने इस वर्ष थीम रखी है ‘‘स्वतंत्र भारत @ 75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान हडको मुख्यालय द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं विकास कार्यालयों को वेबेक्स के माध्यम से जोडा गया, जिसमें माननीय राष्ट्रपति महोदय, उप राष्ट्रपति महोदय, प्रधान मंत्री महोदय एवं केन्द्रीय सतर्कता आयोग से प्राप्त सन्देश एवं शपथ को हडको मुख्यालय नई दिल्ली से मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।

क्षेत्रीय प्रमुख  संजय भार्गव द्वारा अवगत कराया गया कि इस दौरान कार्यालय में निबंध लेखन, आशुभाषण एवं स्लोगन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा |

घरोहर की खास पहल : दून में पहली बार होगा संस्कृति एवं कला का उत्सव, दस दिनों तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

0

देहरादून,देश में कोरोना के दौरान उपजे हालातों से कलाकारों, हस्तशिल्पकारों को उबारने के लिए धरोहर की ओर से एक खास पहल की जा रही है। धरोहर संस्कृति एवं कला का उत्सव कार्यक्रम का आयोजन रेंजर्स ग्राउंड में 28 अक्टूबर से 6 नवंबर तक किया जाएगा। जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और विधायक खजान दास करेंगे।

प्रेस क्लब में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजकों ने इसकी जानकारी दी। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि कोरोना की वजह से लंबे समय से कलाकार बेरोजगार थे। उन्हें एक मंच देने के लिए धरोहर एक नई शुरुआत है ।

उन्होंने कहा कि देहरादून के प्रसिद्ध साहित्य -कर्मियों और संस्कृति-कर्मियों ने सामूहिक सोच के साथ एकजुट होकर एक नया मंच तैयार किया है,जो कि धरोहर के रूप में अब आप सबके सामने हैं । फिल्म निर्माता सुनील वर्मा ने कहा कि 28 अक्टूबर को जागर गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि धरोहर उत्सव को देहरादून के साथ ही कुछ अन्य शहरों में भी आयोजित किया जाएगा। समाजसेवी फिरोज ने कहा कि यहां उत्तराखंड से आने वाले कलाकारों को मंच तो मिलेगा ही वहीं साथ में हस्तशिल्पकारों को एक अच्छा बाजार भी मिल सकेगा। संस्कृति कर्मी हिमांशु दरमोडा ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से विकट हालात बन गए थे, उसके बाद कलाकार काफी नकारात्मकता की ओर बढ़ते हुए दिखे। अब हालात सामान्य होते ही धरोहर की शुरुआत की गई। ताकि इससे उस नकारात्मकता को दूर कर कलाकारों सहित अन्य जरूरतमंदों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ रोजगार से जोड़ा जा सके । इस दिशा में भविष्य में भी काम किए जाएंगे। उम्मीद है कि सरकार भी इसमें हमको आगे पूरी तरह से सहयोग करेगी।

ये होंगे कार्यक्रम

रेंजर्स ग्राउंड में 28 अक्टूबर (गुरुवार) को जागर गायन से शुरुआत के बाद 29 अक्टूबर को गढ़वाली डांस ग्रुप अपनी प्रस्तुति देगा। 30 अक्टूबर को उत्तराखंड फोक ट्रूप और पंजाबी लाइव बैंड यहां अपनी प्रस्तुति देंगे। 31 अक्टूबर को कव्वाली का आयोजन होगा। एक नवंबर को भूमिका वर्मा और मनीषा शर्मा की ओर से कथक डांस की प्रस्तुति की जाएगी। दो नवंबर को गढ़वाली फोक म्यूजिक होगा। 3 नवंबर को पहाड़ीवुड गढ़वाली फोक म्यूजिक का आयोजन होगा। 4 नवंबर को गुरदीप सिंह और उनकी टीम की ओर से लाइव परफॉर्मेंस होगी। 5 नवंबर को गढ़वाली डांस और फोक म्यूजिक का आयोजन होगा। 6 नवंबर को उत्तराखंड फोक ट्रूप और गढ़वाली फोक म्यूजिक के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा।

स्वदेशी जागरण मंच ने किया मेले का आयोजन, 2 नवम्बर तक उठा सकते हैं स्वदेशी उत्पादों का लाभ

0

‘मेले में लगे हैं विभिन्न सरकारी विभागों और एनजीओ के 150 से अधिक स्टॉल’

देहरादून, स्वदेशी जागरण मंच द्वारा देहरादून में आयोजित मेले में स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है | इस मेले में आज मुख्य अथिति माननीय सांसद श्री नरेश बंसल ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाले ऐसे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल की नीति से समाज की सर्वांगीण प्रगति हो सकती है | यहां लगे विभिन्न सरकारी विभागों और एनजीओ के 150 से अधिक स्टॉलों में पर्वतीय उत्पाद और स्थानीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़े समान विशेष आकर्षण का केंद्र रहे | इस मौके पर आयोजित विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक कलाकार सौरभ मैठानी और उनकी टीम ने रंगारंग प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया |
रिंग रोड, नेहरुग्राम में प्रस्तावित भाजपा कार्यालय के मैदान पर कल से शुरू हुए इस स्वदेशी मेले का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच और स्मृति विकास संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है | 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन कल विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया था | आज मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल और आयुष हॉस्पिटल के चेयरमेन जे. एन. नौटियाल ने शिरकत की | इस मौके पर नरेश बंसल ने उपस्थित लोगों से स्थानीय उत्पादों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आगे आने की अपील की | मंच के स्वदेशी मेले के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए ऐसे और अधिक कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया | स्वदेशी जागरण मंच संरक्षक सुरेन्द्र जी ने बंसल को सभी स्टालों का निरीक्षण कराया | इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की स्वदेशी नीति लोकल फॉर वोकल ही भारत के विकास की सबसे अहम् कड़ी है, लिहाजा हम सभी को मेलों से बाहर भी स्थानीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़े सभी कलाकारों, उत्पादनकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते रहना चाहिए |Adopt Indigenous Products For The Progress Of The Country: Agarwal - देश की  प्रगति के लिए अपनाएं स्वदेशी उत्पाद : अग्रवाल - Dehradun News

मेले में उद्योग विभाग, ग्राम्य विभाग, टीएचडीसी, रेल विभाग व तमाम एनजीओ के 150 से अधिक स्टालों पर स्थानीय उत्पादों, सांस्कृतिक कलाकृतियों, खानपान एवं वस्त्रों को प्रदर्शित किया गया | दर्शकों ने न केवल मेले में लगे विभिन्न तरह के स्टालों साथ वहां पेश किए रंगारंग कार्यक्रम का भी जमकर लुफ्त उठाया | सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रसिद्ध स्थानीय लोक कलाकार ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया |

स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित 10 दिवसीय स्वदेशी रोजगार मेले में स्वदेशी उत्पाद खरीदने के लिए लोगों की खूब भीड़ जुट रही है । यहां सस्ते और गुणवत्ता युक्त उत्पाद खरीदने के साथ ही लोगों को स्वदेशी उत्पादों का महत्व भी जानने को मिल रहा है | विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विवेकाधीन कोष से स्वदेशी जागरण मंच को एक लाख 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विदेशी व चीन के बने सामान का बहिष्कार करने के लिए हमें पहले स्वावलंबी बनना होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का अर्थ केवल विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना नहीं है। स्वदेशी का अर्थ हर भारतीय वस्तु पर गर्व करना है। विधानसभा अध्यक्ष ने स्वदेशी मेले के प्रत्येक स्टालों पर जाकर जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा, मेला संरक्षक विशंभर नाथ बजाज, स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक सुरेंद्र सिंह, राजकुमार परमार, प्रिंस यादव, धर्मेंद्र चौहान, कंचन ठाकुर, शारदा गुप्ता, मधु जैन, आशीष रावत, प्रवीण पुरोहित आधार वर्मा, प्रमोद नौटियाल मौजूद रहे।

मौसम सर्द हुआ,चारों धामों में यात्रा जारी, केदारनाथ धाम में मुख्य मार्गों सहित हैलीपेड से हटायी गयी बर्फ

0

• केदारनाथ में मौसम सामान्य एवं अनुकूल हुआ। जमी हुई बर्फ पिघलने लगी। हल्की घूप लगी तीर्थयात्री मौसम से उत्साहित ।

• ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधाम को लगातार प्रस्थान ।

 

रुद्रप्रयाग, देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया है कि श्री बदरीनाथ धाम सहित चारों धामों हेतु सड़क मार्ग सुचारू है। तीर्थयात्री दर्शन को जा रहे आंशिक अवरूद्ध हुए यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग को सुचारू किया गया ।

•श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी है। मौसम सामान्य है।

•केदारनाथ धाम हेतु हेलीकाप्टर सामान्य रूप से चल रही है।। हेलीपैड एवं रास्ते से बर्फ हटाई जा चुकी है अब घूप लगने से बर्फ पिघलने लगी है।

 

तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या

दिनांक 26 अक्टूबर

(1) श्री बदरीनाथ धाम – 5617

(2) श्री केदारनाथ धाम – 7624 (हेली यात्री सहित )

(3) श्री गंगोत्री धाम- 850

(4) श्री यमुनोत्री धाम- 824

कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 14915

 

18 सितंबर से 26अक्टूबर तक

चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 330185

( तीन लाख तीस हजार एक सौ पिचासी)

 

• दिनांक 1-25 अक्टूबर तक हैलीकाप्टर से श्री केदारनाथ धाम पहुंचे तीर्थ यात्री – 21541

• श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट शीतकाल हेतु 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।

 

•आवश्यक सूचना

• आज श्री बदरीनाथ धाम में हल्की बूंदाबांदी।

• केदारनाथ धाम में हल्की बर्फ जमी।

• हेलीकॉप्टर सेवा सामान्य रूप से संचालित हो रही है।

• हेलीपैड एवं रास्तों से बर्फ हटाई गयी।

चारों धामों श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री की यात्रा जारी है।

•चारधाम यात्रा हेतु अब http:/smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।

देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

 

• देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की तैयारियां चल रही हैं 30 अक्टूबर को श्री तुंगनाथ भगवान के कपाट शीतकाल हेतु बंद होंगे।

यात्रा वर्ष 2021

उत्तराखंड के चारो धामों के कपाट बंद होने की तिथियां निम्न है-

 

(1)श्री बदरीनाथ -20 नवंबर

(2) श्री केदारनाथ – 6 नवंबर

(3) यमुनोत्री -6 नवंबर

(4)श्री गंगोत्री -5 नवंबर

 

•पंच केदार

 

•श्री मद्महेश्वर जी 22 नवंबर

•श्री मद्महेश्वर मेला 25 नवंबर

•श्री तुंगनाथ जी 30 अक्टूबर

• श्री रूद्रनाथ जी के कपाट आज 17 अक्टूबर ब्रह्ममुहुर्त में शीतकाल हेतु बंद हो गये हैं।

 

•श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।

• उत्तराखंड चारधाम जानेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में निशुल्क कोविड जांच केंद्र स्थापित किया गया है साथ ही विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क रथ यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।Big breaking:-केदारनाथ धाम में मुख्य मार्गों सहित हैलीपेड से बर्फ बर्फ  हटायी गयी, हरीश रावत भी पहुँचे केदारनाथ दर्शन करने - News Height

मतदाता पहचान पत्र बनाने का मौका, चलाया जा रहा एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच महाअभियान

0

देहरादून, साल 2022 में उत्तराखण्ड़ में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भले ही आपकी उम्र अभी 18 साल न हुई हो लेकिन आप एक नवंबर से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। प्रदेश में निर्वाचन विभाग का यह महाअभियान एक नवंबर से 30 नवंबर के बीच शुरू होने जा रहा है, जिसमें एक जनवरी 2022 को 18 साल आयु पूरी कर रहे युवा भी अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकेंगे।

उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास ने बताया कि मतदाताओं के लिए एक से 30 नवंबर के अभियान में जहां उन्हें नया मतदाता पहचान पत्र बनवाने का मौका दिया जाएगा तो दूसरी ओर वोटर लिस्ट में संशोधन का अवसर भी मिलेगा।

कौन सा फॉर्म भरें :

नया मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए – फॉर्म-6
वोटर लिस्ट से नाम हटवाने के लिए – फॉर्म-7
वोटर लिस्ट में करेक्शन करवाने के लिए – फॉर्म-8
एक ही विधानसभा में पता बदलने के लिए – फॉर्म 8-ए

– आप या तो अपने बीएलओ या एसडीएम के माध्यम से वोटर कार्ड से जुड़े यह फॉर्म जमा करा सकते हैं या ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
– पांच जनवरी को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
– निर्वाचन विभाग के पास 30 नवंबर तक जो भी आवेदन आएंगे, उनका निपटारा करने के बाद विभाग पांच जनवरी 2022 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करेगा। इस सूची में इसके बाद कोई भी संशोधन संभव नहीं होगा। न ही इसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए नया मतदाता पहचान पत्र बन सकेगा।

– एक जनवरी 2022 को 18 साल की आयु पूरी करने वालों के लिए एक नवंबर से शुरू होने जा रहा है अभियान
– 30 नवंबर के बाद पूरा होगा काम, जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होगी अंतिम मतदाता सूची, प्रदेश में इस साल बढ़े 630 पोलिंग बूथ

प्रदेश के मुखिया के दौरों से कांग्रेस परेशान, आपदा राहत में दिखा कौशल, भाजपा में लौटा आत्मविश्वास

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया ने आपदा के दौरान जिस संवेदनशीलता और कर्मठता से आपदाग्रस्त क्षेत्रों का लगातार दौरा किया गया, मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया, पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया इसका असर यह रहा कि प्रदेश की सरकारी मशीनरी पर भी सक्रिय होने का दबाव बढ़ा है। जनता के बीच मुख्यमंत्री का सेवक बनकर मौके पर पहुंचना, आम जनता के भीतर उनके नेतृत्व के प्रति विश्वास को बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री के जमीनी दौरे और मॉनिटरिंग ने जहां सरकारी सिस्टम को पटरी पर दौड़ाया, वहीं हताश-निराश भाजपा संगठन को प्रदेश में अपनी सरकार होने का जमीनी एहसास हुआ, कार्यकर्ता राहत कार्यों में जुटे, प्रदेश अध्यक्ष खुद प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकले, सब मिलाकर भारतीय जनता पार्टी जो कि लंबे समय से निराशा के दौर से गुजर रही थी वह मुख्यमंत्री के एक्शन से अब पूरी तरह चुनावी मूड में आ चुकी है।

मुख्यमंत्री की सक्रियता का एक और पहलू यह भी है कि कांग्रेस पार्टी को भी आपदा में सक्रिय होना पड़ा है। वह मुख्यमंत्री या गृहमंत्री के दौरों पर सवाल उठाकर विपक्षी होने का धर्म निभा रही है। हरीश रावत कभी ऊधम सिंह नगर जाकर ज्ञापन इवेंट कर रहे हैं या हरक सिंह रावत से गणेश गोदियाल यशपाल आर्य और अपनी बातचीत का वीडियो वायरल कर रहे हैं। मजे से सत्ता का इंतजार कर रही कांग्रेस अब नये सिरे से रणनीति बनाने पर मजबूर है।

सब मिलाकर धामी के सड़क पर उतरने से आपदा राहत कार्य में तेजी आयी है। सरकारी मशीनरी पर दबाव है। क्षतिग्रस्त अवस्थापना के निर्माण के लिए विभाग सक्रिय हुए हैं। युवा मुख्यमंत्री ने हर दुर्गम क्षेत्र में अपनी दस्तक दी है। तकनीकी कारणों से चॉपर ना उड़ने पर सड़क मार्ग से ही मौके पर पहुंचकर प्रभावितों को ढांढस बढ़ाया है।

जिस सक्रियता से मुख्यमंत्री धामी ने सारा सिस्टम अपने हाथ में लेकर निगरानी की है, वह उनकी क्षमता, नेतृत्व और कार्यकुशलता को प्रदर्शित कर रहा है। क्योंकि यह पहला मौका है जब प्रदेश की जनता ने अपने नये मुख्यमंत्री को आपदा से जूझते देखा है। एम्स के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाना, अमित शाह द्वारा उत्तराखंड के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राहत कार्यों पर संतोष जताना और कुछ दिन पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उन्हें धाकड़ बल्लेबाज कहना। इन सब पर धामी ने अपनी सक्रियता से मुहर लगाई है।राज्य के मुखिया के समर्पण को देखकर एक्टिव मोड में है सरकारी मशीनरी

मुख्यमंत्री धामी के सभी दौरों पर सरसरी नजर डाली जाए तो मुख्यमंत्री के सब जगह पहुंचने के प्रयास और तत्काल राहत पहुंचाने की मंशा ने उन्हें संवेदनशील मुख्यमंत्री के रूप में दिखाया है। यही कांग्रेस की सबसे बड़ी चिंता है। त्रिवेंद्र काल में कांग्रेस आश्वस्त थी कि भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और निराशा कांग्रेस को जीत तश्तरी में परोस कर दे देगी, मगर धामी ने एकाएक बाजी पलट के कांग्रेस को सकते में डाल दिया है।

छत्रपों की लड़ाई में जूझ रही कांग्रेस को अब अपनी रणनीति बदलनी होगी वहीं हरीश रावत को खुद को कांग्रेस का चेहरा बनाए रखने के लिए पार्टी के भीतर जद्दोजहद बढ़ानी होगी, क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के सामने जो ‘युवा’ और ‘नौजवान’ मुख्यमंत्री का एजेंडा सेट कर दिया गया है, इसकी काट कांग्रेस के पास नहीं है और न दूर-दूर तक दिखाई दे रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के भीतर भी अब धामी के एक्शन मोड के प्रति स्वीकारोक्ति बढ़ेगी और आगामी चुनाव के नेतृत्व से लेकर पार्टी लीडरशिप भी धामी के इर्द-गिर्द घूमनी तय है।

बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ भैंसा-बुग्गी पर सवार होकर उक्रांद ने निकाली रैली

0

देहरादून, देश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ उत्तराखंड क्रांतिदल के पदाधिकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया, उक्रांद कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक रावत की अगुवाई में देहरादून में भैंसा-बुग्गी पर सवार होकर रैली निकाली। रैली की शुरुआत पार्टी कार्यालय से हुई जो महाराज अग्रसेन चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, गांधी पार्क, परेड ग्राउंड होते हुए कचहरी स्थित कार्यालय पर समाप्त हुई।

रैली के बाद आयोजित सभा में केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी अपने चरम स्तर पर है। जनता त्राहिमाम कर रही है, लेकिन केंद्र एवं राज्य सरकार महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।

युवा केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि उक्रांद जनता की मांग और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य की हालत देखकर हम उसको सुधारने के लिए सड़कों पर संघर्ष करते हैं। पछवादून जिलाध्यक्ष गणेश काला ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है |

सरकार के पास युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर कोई नीति नहीं है। परवादून जिलाध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने का सीधा आम आदमी पर पड़ रहा है। अब रही सही कसर गैस सिलिंडर के बढ़ते दामों ने पूरी कर दी है। धरने को केंद्रीय संगठन मंत्री अनिल डोभाल, वरिष्ठ नेता शिवप्रसाद सेमवाल, कार्यकारी अध्यक्षा किरण रावत समेत कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
रैली में वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, केंद्रीय उपाध्यक्ष ललित बिष्ट, किशन सिंह मेहता, केंद्रीय महामंत्री प्रताप कुमार सिंह एवं सुनील ध्यानी, केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, राजेश्वरी रावत, शकुंतला रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, विपिन रावत, जिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश कुंद्रा, प्रचार सचिव जितेंद्र, कैलाश राणा, समेत कई पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

महंगाई भत्ते में 31 फीसद तक बढ़ोतरी, एक जुलाई से होगा प्रभावी: वित्त मंत्रालय

0
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को मूल वेतन के 28 फीसद से बढ़ाकर 31 फीसद कर दिया गया है, जो एक जुलाई 2021 से प्रभावी होगा। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ने कहा कि ‘मूल वेतन’ का अर्थ 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिला वेतन है और इसमें कोई अन्य विशेष वेतन या भत्ता शामिल नहीं है। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के कारण राजकोष पर कुल 9,488.70 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा।

व्यय विभाग की ओर से 25 अक्टूबर को जारी ज्ञापन के मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2021 से मूल वेतन के मौजूदा 28 फीसद से बढ़ाकर 31 फीसद किया जाएगा। इस बढ़ोतरी का फायदा रक्षा सेवाओं से वेतन पाने वाले असैन्य कर्मचारियों को भी होगी, जबकि सशस्त्र बलों के कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के संबंध में रक्षा और रेल मंत्रालय अलग से आदेश जारी करेंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) को मौजूदा 28 फीसद से तीन फीसद बढ़ाने को मंजूरी दी थी।

इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इस साल जुलाई में डीए की दर 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद कर दी गई थी। अब तीन फीसद की बढ़ोतरी के साथ डीए की दर 31 फीसद हो जाएगी

बदल जाएगा बच्चे को बिठाकर बाइक चलाने का तरीका, तो हो जाएं सावधान, सरकार ने बदले नियम

0

नयी दिल्ली, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने बाल यात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों को लागू करने के उद्देश्य से प्रस्ताव दिया है कि चार साल तक के बच्चे को मोटरसाइकिल पर पीछे बिठाकर ले जाते वक्त दोपहिया वाहन की गति 40 किमी प्रति घंटे से अधिक कतई नहीं होनी चाहिए। मंत्रालय ने एक मसौदा अधिसूचना में यह भी प्रस्ताव दिया है कि दोपहिया चालक यह सुनिश्चित करेगा कि पीछे बैठने वाले नौ महीने से चार साल के बच्चे को क्रैश हेलमेट पहनाया गया हो। मंत्रालय द्वारा जारी मसौदा अधिसूचना के अनुसार, चार साल तक के बच्चे को ले जाते वक्त मोटरसाइकिल की गति 40 किमी प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए। मंत्रालय ने आगे कहा कि मोटरसाइकिल का चालक यह सुनिश्चित करेगा कि चार साल से कम उम्र के बच्चों को अपने साथ बांधे रखने के लिए सेफ्टी हार्नेस का इस्तेमाल किया जाए। सुरक्षा हार्नेस बच्चे द्वारा पहना जाने वाला एक ऐसा जैकेट होता है, जिसके आकार में फेरबदल किया जा सकता है।

उस सुरक्षा जैकेट से जुड़े फीते इस तरह लगे होते हैं कि उसे वाहन चालक भी अपने कंधों से जोड़ सके। मंत्रालय ने मसौदा नियमों पर आपत्ति और सुझाव भी मांगे हैं। वहीं, सड़क सुरक्षा मामलों के वैश्विक निकाय अंतरराष्ट्रीय सड़क महासंघ (आईआरएफ) ने मंत्रालय के इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। आईआरएफ से जुड़े पदाधिकारी के के कपिला ने कहा, निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवार परिवहन के लिए अधिकतर दो पहिया वाहन का उपयोग करते हैं। नए नियम को यदि सख्ती से लागू किया जाता है तो ये निश्चित तौर पर दुर्घटनाओं में कमी लाने में मददगार साबित होगा।

90 मकान मालिकों पर लगा जुर्माना

0

देहरादून। त्योहारों के मध्यनजर सभी थानों की पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चला रही है। इसी क्रम में नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस ने अपने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने 90 मकान मालिकों का जुर्माना किया। जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया है। नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस ने मंगलवार को ये अभियान चलाया। ये अभियान दीपनगर क्षेत्र में रेलवे ग्राउंड हरे पुल, रामनगर, नारी निकेतन से प्राइमरी स्कूल तक ऊपरी वाली रोड पर, नारी निकेतन के पीछे नदी के किनारे आदि जगहों पर सघन चेकिंग कर सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें गठित पुलिस टीम द्वारा करीब 460 घरों को चेक किया गया। जिसमें 90 मकान मालिकों द्वारा अपने किरदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था। पुलिस ने नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।