टिहरी, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल ने टिहरी गढ़वाल के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के बुड्ढा केदारनाथ मंदिर जाकर 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के विजय के लिए पूजा अर्चना कर भगवान केदारनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया | उक्त जानकारी कांग्रेस के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने दी, इस दौरान कांग्रेसी नेता स्व. मकान लाल बेसरियाल के घर जाकर उनके परिजनों से मिले और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया | शोक व्यक्त करने वालों में टिहरी गढ़वाल लोकसभा चुनाव सहप्रभारी व कांग्रेस प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष संजय कुमार, जिला अध्यक्ष कविन्दर सिंह नितेश कुमार जिला सचिव नीतीश कुमार अनुसूचित जाति कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश आदि शामिल रहे |
सैनिक दीपावली मेले में ढोल वादकों ने बांधा समा, विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने किया था आयोजन
चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी में विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से आयोजित सैनिक दीपावली मेले में ढोल वादकों ने समां बांध दिया। शुक्रवार शाम हुई ढोल सागर प्रतियोगिता में ढोल वादकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। उनकी ढोल की थाप से दर्शक झूमते नजर आए।
देश में कोरोना काल के चलते तीन वर्ष बाद रामलीला मैदान में आयोजित सैनिक दीपावली मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसमें शुक्रवार को गाजणा भेटियारा, मुस्टिकसौड़, चिन्यालीसौड़, ज्ञाणजा, धनारी, बरसाली, गजोली व भंकोली से पहुंची सात टीमों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल द्वारा पुरस्कृत ढोल वादक उत्तम दास ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने चौंतरी धूएल, पांडव नृत्य ताल, भगवती जागरण, भगवन शिव तांडव स्त्रोत्र ताल, मंगल बढ़ई ताल, भैरवी ताल, चैतुली ताल, ढोल दमाऊं द्वारा 33 करोड़ देवी-देवताओं के विसर्जन ताल की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान आयोजित ढोल सागर प्रतियोगिता में दिचली पट्टी चिन्यालीसौड़ के ढोल वादक प्रथम स्थान पर रहे। वहीं भंकोली असी गंगा घाटी दूसरे और साल्ड वरुणा घाटी तीसरे स्थान पर रही। वहीं भेटियारा गाजणा पट्टी चौथे, सिंगोट बरसाली पांचवें, बाड़ागड्डी छठे और उपरीकोट बरसाली सातवें स्थान पर रही। समिति में अध्यक्ष सूबेदार मेजर(सेनि.) विरेंद्र सिंह, संरक्षक सेनि. मेजर आएस जमनाल, मीडिया प्रभारी हवलदार गोपेश्वर प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में उत्तम दास, राम सिंह राणा, विजेंद्र रहे।
कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हंगामा, कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई
पौड़ी, उत्तराखंड के पौड़ी जिला मुख्यालय में आयोजित कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर हंगामा हुआ। कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई और जूते-चप्पल भी चलने की भी खभर है। हंगामे की शुरुआत एक कार्यकर्ता की ओर से महिला कार्यकर्ताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी से हुई। इस पर महिला कार्यकर्ताओं ने कड़ा ऐतराज जताया। इसी बीच कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई। महिला कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ता पर जूते-चप्पल फेंकने शुरू कर दिए। शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार पौड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
इसमें चुनाव के मद्देनजर पौड़ी, श्रीनगर व चौबट्टाखल विधानसभा सीटों को लेकर समीक्षा की गई। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बूथ स्तरीय समीक्षा की।
इस दौरान वक्ताओं ने जिलाध्यक्ष पद पर लंबे समय से बदलाव नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही संगठन के कमजोर होने और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी बातें रखीं। शाम साढ़े चार बजे बैठक में अचानक हंगामा हो गया।
बताया जा रहा है कि बैठक में एक कार्यकर्ता ने महिला कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इससे महिला कार्यकर्ता आक्रोशित हो गईं। उन्होंने अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त की। लेकिन इसी बीच अभद्र टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ता के साथ हाथापाई शुरू हो गई। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ता पर जूते-चप्पल फेंकने शुरू कर दिए।
स्थिति बिगड़ती देख बिंद्रा ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने बैठक को छोड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से सीमित संख्या में बारी-बारी से बात की।
पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश उपाध्यक्ष बिंद्रा ने कहा कि समीक्षा बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत किए जाने, विधानसभा चुनाव को लेकर बात की गई। बैठक में हंगामे के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवार के भीतर की बात है, जिसे सुलझा लिया गया है। जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा ने कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं को मना लिया गया है।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया शुभारंभ
जर्बदस्त प्रहार : कांग्रेस केवल तुष्टिकरण करती है : अमित शाह
देहरादून, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड में आज कई महत्वपूर्ण योजनाओं को शुभारंभ किया, जिनमें मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना, सहकारी क्रेडिट सोसाइटी कम्प्यूटराइजेशन योजना और सहकारी ट्रेनिंग केंद्र के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा सरकार की अनेक उपलब्धियां गिनाई |
2017 में किए गए घोषणा पत्र का 85 प्रतिशत काम पूरा किया
अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने देवभूमि के लोगों को राज्य निर्माण में श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारीवाजपेयी जी का स्मरण कराया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी ने उत्तराखंड प्रदेश बनाया और भाजपा ही मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश को संवारेगी. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने 2017 में किए गए घोषणा पत्र का 85 प्रतिशत काम पूरा करने का काम किया है |
उन्होंने कांग्रेस पर जर्बदस्त प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोग जब चुनाव आता है तब आंदोलन आदि के जरिए सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि पांच साल कांग्रेस कहां थी. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर प्रहार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपके राज में डेनिस से लेकर घोटाला, घपले, भ्रष्टाचार आदि काम के पर्याय बने हैं. जबकि राज्य में भाजपा सरकार ने विकास के कार्य किए हैं. हुए गृह मंत्री अमित शाह ने हरीश रावत को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूं कि विकास के मुद्दे पर देहरादून के किसी चौराहे पर हमारे युवा मुख्यमंत्री से हिसाब किताब करें |
शुक्रवार को छुट्टी को लेकर भी घेरा
उन्होंने हरीश रावत पर सामाजिक तुष्टीकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया कि हरीश रावत ने शुक्रवार को छुट्टी, सड़कों पर नमाज पढ़ने की इजाजत देकर देवभूमि के लोगों का बांटने का काम किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने हमारी सरकार देवभूमि के गंगाजल को दुनिया भर के श्रद्धालुओं तक पहुंचाने का काम कर रही है |
उन्होंने हरीश रावत को याद दिलाई कि आप कुछ नहीं तो अपना स्टिंग ही देख ले, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी उत्तराखंड का भला नहीं कर सकती | जबकि मोदी सरकार ने कारोना से उत्तराखंड के गांव गांव बचाने के लिए काम किया है, राज्य में आक्सीजन प्लांट लगे, नए नए अस्पताल खुले और अब शत प्रतिशत टीकाकरण में भी उत्तराखंड अग्रणी राज्य बना है |
5 साल का एक और मौका भाजपा को दे जनता
गृह मंत्री अमित शाह ने वन रैंक वन पेंशन सहित केंद्र की योजनाओं के साथ ही केदारनाथ, बद्रीनाथ, आलवेदर रोड़, कर्णप्रयाग रेल लाइन आदि विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 5 सालों में 85 हजार करोड़ का काम उत्तराखंड में किया है | कांग्रेस हिसाब दे कि उसने 10 साल में उत्तराखंड के लिए कितना काम किया है, उन्होंने युवा मुख्यमंत्री पुस्कर धामी के कामों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि राज्य की जनता 5 साल का एक और मौका भाजपा को दे |
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौर पर हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। कहा कि कांग्रेस वादाखिलाफी करने वाली पार्टी है।
केवल चुनाव में ही दिखती है कांग्रेस
अमित शाह ने कहा कि संकट में कांग्रेस पार्टी कहां होती है। कांग्रेस केवल चुनाव में ही दिखती है। पार्टी के नेता नए कपड़े सिलवा रहे हैं। राज्य में आई बाढ़ और कोरोना संक्रमण के दौरान पार्टी नहीं दिखी।
कांग्रेस ने किसानों की अनदेखी की
2017 के चुनाव के दौरान हमारे द्वारा की गई घोषणाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कार्यकाल में शराब घोटाला हुआ था। कांग्रेस वादाखिलाफी करने वाली पार्टी है। कांग्रेस पार्टी विलासिता भोगने वाली पार्टी है। इनका लोकतंत्र से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस ने किसानों की अनदेखी की है।
कांग्रेस केवल तुष्टिकरण करती है
शाह ने कहा कि कांग्रेस अपने वादों से मुकरती है। पहले जब मैं कांग्रेस सरकार के दौरान उत्तराखंड में आया था, तो कुछ लोगों ने मुझसे मुलाकात की और मुझे बताया कि शुक्रवार को हाईवे ब्लॉक करने और वहां नमाज करने की अनुमति है। कांग्रेस केवल तुष्टिकरण करती है और उत्तराखंड के लिए कोई कल्याणकारी कार्य नहीं कर सकती।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धनसिंह रावत, प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी नेता रेखा वर्मा सहित मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री व संगठन के पदाधिकारी और विधायक मौजूद रहे |
अमित शाह को कांग्रेसियों ने दिखाये काले झंडे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून आगमन पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड पहुंचे, इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई छात्र संगठन के सदस्यों ने शाह के दून आगमन का काले झंडे दिखाकर विरोध और प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प भी हई। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अमित शाह उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज करने पहुंचे हैं। यहां शाह ने राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ किया। जिसके बाद शाह ने अपना संबोधन शुरू किया। कहा कि मैं अस्वस्थ होने के बाद भी देवभूमि की जनता को नमन् करने आया हूं। कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को बनाया है। अमित शाह शनिवार की सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं बन्नू स्कूल मैदान में शाह में कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही पांडाल में काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे |
अमित शाह पहुंचे उत्तराखंड, CM धामी, ने किया स्वागत
देहरादून, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के जौलीग्रांट एयरपोर्ट आगमन पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक श्री खजानदास, मेयर ऋषिकेश श्रीमती अनीता ममगाईं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री सुरेश भट्ट, श्री कुलदीप कुमार, डीजीपी श्री अशोक कुमार, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार एवं डीआईजी श्री जन्मेजय खंडूरी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया।
22 दिन बाद जेल से रिहा होकर मन्नत पहुंचा आर्यन, घर के बाहर इकट्ठा हुई भारी भीड़
आर्यन खान को लगभग एक महीने बाद जेल से रिहाई मिल गई। पिता शाहरुख खान आर्यन को लेने पहुंचे थे। मन्नत और जेल के बाहर फैंस की भीड़ लगी है। घर पर सभी आर्यन की स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं। आर्यन खान के अपने घर मन्नत पहुंचने से फैंस में खुशी की लहर है.
Aryan Khan's release procedure has been completed: Mumbai's Arthur Road Jail officials
Visuals from outside the Jail pic.twitter.com/NdpjGKhFRS
— ANI (@ANI) October 30, 2021
खास खबर आपके लिये : जल्द करें वोट, आपका वोट उत्तराखंड़ की ‘तनवी’ को बना सकता “फर्स्ट मिस इंडिया 2021”
देहरादून, यह खास खबर आज आपके लिये है, बस आपको करना लिंक पर क्लिक..!, तो फिर देर किस बात की जल्दी करें वोट..
उत्तराखण्ड़ की बेटियां अपनी प्रतिभा के दम पर देश दुनिया में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं, क्षेत्र कोई भी हो हर क्षेत्र में पहाड़ की बेटी सफलता का मुकाम हासिल कर रही हैं, हम आज बात कर रहे हैं पहाड़ की बेटी तनवी की, उत्तराखण्ड़ के चमोली जिले के नारायण बगड़ क्षेत्र के पैटी गांव की बेटी तनवी पुरोहित फर्स्ट इंडिया 2021 कांटेस्ट के लिए दिल्ली से भाग ले रही हैं, पहाड़ बेटी तनवी एक महीने पहले फर्स्ट इंडिया कांटेक्ट दिल्ली से 200 सदस्यों के कॉन्टेस्ट में बेस्ट 15 में चयनित हुई और सेकंड राउंड जयपुर में बेस्ट 3 सिलेक्शन होने के बाद 1 दिन के लिए फर्स्ट इंडिया 2021 की तरफ से ब्रांड एम्बेसडर बनकर श्रीनगर जम्मू कश्मीर में 1 दिन के लिए शिरकत की, उसके बाद 28 और 29 और 30 अक्टूबर को गोवा में (फाइनल ) फर्स्ट मिस इंडिया के लिए यह कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रही है, वहीं इस बेटी के सपोर्ट के लिए हम उत्तराखंड वासी एवं प्रवासियों को अधिक से अधिक वोट करके तनवी पुरोहित को मिस इंडिया बनाएं और उत्तराखंड के नाम एक और उपलब्धि दर्ज करें | ‘ए बिट फार’ तनवी की इस उपलब्धि पर उसे बधाई देता और आप सभी से अपील करता है देवभूमि के बेटी को वोट और सपोर्ट करें ।
इस लिंक पर जल्दी से तनवी को करें वोट :
https://firstindia.co.in/missindia2021/applicant.php?id=29
क्षेत्रवासियों ने तनवी पुरोहित की इस उपलब्धि से गदगद हैं, इस अवसर पर टीका प्रसाद मैखुरी, दिनेश गौड़, बीना रज्वार , एक एस सजवान ओम प्रकाश पुरोहित, निर्मला पुरोहित, मनोज बिल्जवान, मंगला कोठियाल , गजेंद्र रावत भोपाल सिंह नेगी, विश्वनाथ खाली, विष्णु भंडारी, मनोज पुरोहित और गणेश पुरोहित आदि ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Reliance Jio नहीं लेगी सरकार की मदद, Airtel और Voda को मिलेगी मोहलत
एडजस्ट ग्रॉस रेवेन्यु यानी एजीआर बकाये पर रिलायंस जियो सरकार के मोरेटोरियम सुविधा को नहीं लेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया इस सुविधा को लेने का ऐलान कर चुकी हैं।
सूत्र के मुताबिक रिलायंस जियो ने दूरसंचार विभाग (डॉट) को बताया है कि वह सरकार द्वारा एक राहत पैकेज के तहत दूरसंचार कंपनियों को दिए जा रहे चार साल के स्पेक्ट्रम भुगतान स्थगन का विकल्प नहीं चुनेगी। आपको बता दें कि भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया, दोनों ने कहा है कि वे बकाया भुगतान पर चार साल की मोहलत का लाभ उठाएंगे। हालांकि, इस संबंध में रिलायंस जियो को ई-मेल से भेजे गए सवालों का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया।
दरअसल, दूरसंचार क्षेत्र के लिए हाल ही में घोषित बड़े सुधारों के अनुरूप, सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को पत्र लिखकर 29 अक्टूबर तक यह बताने के लिए कहा था कि क्या वे चार साल के बकाया स्थगन का विकल्प चुनेंगी। इसकी तारीख आज यानी शुक्रवार को समाप्त हो रही है।
पॉश इलाके में गार्ड को बंधक बना एसबीआई एटीएम से लूटे 40 लाख
नई दिल्ली, त्यौहारी सीजन में पुलिस अलर्ट के बीच देर रात बदमाशों ने चिराग दिल्ली के मस्जिद मोठ पर एक गार्ड को बंधक बना कर एसबीआई एटीएम को लूट लिया। बेखौफ लुटेरों ने करीब 20 से मिनट में गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा और उसे अपने साथ ले गए। जिसमें करीब 40 लाख से अधिक की रकम थी,हालंाकि पुलिस के दावे के मुताबिक ये रकम 15 लाख के बीच है। बताया जाता है कि ये घटना सुबह 5 बजे के आसपास की गई। शहर के पॉश इलाके में हुई इस बड़ी वारदात पर पुलिस आयुक्त ने डीसीपी से स्पष्टीकरण मांगा हैं।
सीसीटीवी में नजर आए चार लूटेरे,बड़े इत्मीनान से गैस कटर से एटीएम
डीसीपी ने बताया कि यह घटना मस्जिद मोठ मोर्केट, ग्रेटर कैलाश दो में एसबीआइ का एटीएम की है। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक घटना 5.10 बजे के आसपास घटी, इस वारदात में पहले एक व्यक्ति बड़े इत्मीनान से अंदर दाखिल होता है और तैनात अमरजीत सिंह नाम के गार्ड को बाहर ले जाता है फिर तीन साथी गार्ड को अंदर लेकर आता है। इस दौरान मौका पाकर गार्ड एक बार भागने की भी कोशिश की तब दो बदमाशों ने उसपर पिस्टल तानते हुए गोली मार देने की धमकी देकर उसपर काबू पा लिया। फिर से उसके मोबाइल लूट अपने पास रखकर उसे बांध दिया। फिर गैस कटर से करीब 20 से 25 मिनट मिनट के दौरान पूरी एटीएम मशीन में लगी कैश ट्रे को काट देते है और और पूरी ट्रे को एक कार में ले जाते हैं। जानकारी के मुताबिक गार्ड ने पुलिस को बताया है कि कैश ट्रे में करीब 18 लाख से अधिक की रकम थी,जबकि एसीबीआई कंपनी के एटीएम को आपरेट करने वाली एजेंसी सीएमएस के मुताबिक ये रकम 40 लाख से अधिक की थी। इस संबंध में डीसीपी साऊथ ने कहा है कि बैंक से कैश की डिटेल मांगी है,जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि कितने रुपए की लूट हुई हैं।
गुजर रहे राहगीर को भी पकड़ बनाया बंधक
मशीन काटने के दौरान बदमाशों ने बूथ के सामने से गुजर रहे रमेश नाम के शख्स को गुजरता हुआ देख बदमाशों ने उन्हें भी पकडक़र बूथ में जमीन पर बैठा दिया। फिर सिर पर पिस्टल लगा गोली मार देने की धमकी दी। मशीन को काटने के बाद बदमाशों ने रमेश को धक्का देकर बूथ से भाग जाने को कहा और फिर अमरजीत सिंह को भी धक्का देकर बाहर निकाल दिया। रुपयों से भरा ट्रे लेकर बदमाश पास खड़ी बैगनआर कार में बैठकर चिराग दिल्ली की तरफ भाग गए।
फिछले साल भी सर्दी के दौरान दिल्ली में 15 एटीएम लूट की वारदातें हुई
पिछले साल भी सर्दी के समय में बदमाशों ने दिल्ली-एनसीआर में तबाड़तोड़ 15 से अधिक एटीएम लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया गया था। काफी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने एटीएम लूटपाट करने वाले कई गिरोहों के बदमाशों को दबोचने का दावा किया था। इस साल फिर राजधानी में एटीएम लूटरों ने वारदात करना शुरू कर दिया है। इन्हें पकडऩा दिल्ली पुलिस के लिए फिर चुनौती बन सकता है।
बुआ ने ही गायब कर दी भतीजी, पुलिस ने किया बरामद
डोईवाला। डोईवाला के गांव खता मारखम ग्रांट से लापता 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। लड़की के गायब होने में उसकी बुआ समेत तीन महिलाओं की भूमिका पाई गई। फिलहाल, तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पिटाई से तंग आकर वो अपनी बुआ के घर चली गई थी। बुआ ने उसे अपनी दून रहने वाली सहेलियों के पास भेज दिया था। पुलिस का ये भी कहना है कि वे उसे बेचने की फिराक में थे।
दरअसल, किशोरी नौ अक्टूबर को सुबह चार बजे के बाद से ही घर से लापता हो गई थी। इसके बाद उसके स्वजनों ने डोईवाला कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस के साथ एसओजी की टीम भी लड़की को ढूंढने में लगी हुई थी। इस बीच टीम ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही उसे उसकी बुआ के घर से बरामद कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत ने बताया की लड़की के गायब होने में उसकी बुआ समेत तीन महिलाओं की भूमिका पाई गई है। लड़की घर में मारपीट होने की वजह से अपनी बुआ के पास चली गई थी। जैसे ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तो महिला ने उसे अपनी देहरादून स्थित सहेलियों के घर भेज दिया था। इस बीच जब उन्हें पता चला कि मामला पुलिस तक पहुंचा है और मुकदमा दर्ज किया गया हैं तो उन्होंने गुरुवार को लड़की को उसकी बुआ के घर वापस भेज दिया।
मामले में कमलेश पत्नी जगदीश शास्त्री नगर वसंत विहार देहरादून, विमलेश पत्नी सतीश शास्त्री नगर वसंत विहार देहरादून ( दोनों बहनें है) के साथ ही लड़की की बुआ सविता पत्नी बाबूराम ग्राम खता रोड मारखम ग्रांट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि ये बात भी सामने आ रही है कि विमलेश और कमलेश की मंशा इस लड़की को पैसा लेकर बेचने की थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते ये अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पाई।
पुलिस ने आरोपितों पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है व आरोपियों कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम पवार, उप निरीक्षक अनीता बिष्ट, कांस्टेबल नीरज, हंसराज, एसओजी से सोनी, नवनीत आदि शामिल रहे।