Friday, April 19, 2024
HomeNationalपॉश इलाके में गार्ड को बंधक बना एसबीआई एटीएम से लूटे 40...

पॉश इलाके में गार्ड को बंधक बना एसबीआई एटीएम से लूटे 40 लाख

नई दिल्ली, त्यौहारी सीजन में पुलिस अलर्ट के बीच देर रात बदमाशों ने चिराग दिल्ली के मस्जिद मोठ पर एक गार्ड को बंधक बना कर एसबीआई एटीएम को लूट लिया। बेखौफ लुटेरों ने करीब 20 से मिनट में गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा और उसे अपने साथ ले गए। जिसमें करीब 40 लाख से अधिक की रकम थी,हालंाकि पुलिस के दावे के मुताबिक ये रकम 15 लाख के बीच है। बताया जाता है कि ये घटना सुबह 5 बजे के आसपास की गई। शहर के पॉश इलाके में हुई इस बड़ी वारदात पर पुलिस आयुक्त ने डीसीपी से स्पष्टीकरण मांगा हैं।

सीसीटीवी में नजर आए चार लूटेरे,बड़े इत्मीनान से गैस कटर से एटीएम

डीसीपी ने बताया कि यह घटना मस्जिद मोठ मोर्केट, ग्रेटर कैलाश दो में एसबीआइ का एटीएम की है। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक घटना 5.10 बजे के आसपास घटी, इस वारदात में पहले एक व्यक्ति बड़े इत्मीनान से अंदर दाखिल होता है और तैनात अमरजीत सिंह नाम के गार्ड को बाहर ले जाता है फिर तीन साथी गार्ड को अंदर लेकर आता है। इस दौरान मौका पाकर गार्ड एक बार भागने की भी कोशिश की तब दो बदमाशों ने उसपर पिस्टल तानते हुए गोली मार देने की धमकी देकर उसपर काबू पा लिया। फिर से उसके मोबाइल लूट अपने पास रखकर उसे बांध दिया। फिर गैस कटर से करीब 20 से 25 मिनट मिनट के दौरान पूरी एटीएम मशीन में लगी कैश ट्रे को काट देते है और और पूरी ट्रे को एक कार में ले जाते हैं। जानकारी के मुताबिक गार्ड ने पुलिस को बताया है कि कैश ट्रे में करीब 18 लाख से अधिक की रकम थी,जबकि एसीबीआई कंपनी के एटीएम को आपरेट करने वाली एजेंसी सीएमएस के मुताबिक ये रकम 40 लाख से अधिक की थी। इस संबंध में डीसीपी साऊथ ने कहा है कि बैंक से कैश की डिटेल मांगी है,जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि कितने रुपए की लूट हुई हैं।

गुजर रहे राहगीर को भी पकड़ बनाया बंधक

मशीन काटने के दौरान बदमाशों ने बूथ के सामने से गुजर रहे रमेश नाम के शख्स को गुजरता हुआ देख बदमाशों ने उन्हें भी पकडक़र बूथ में जमीन पर बैठा दिया। फिर सिर पर पिस्टल लगा गोली मार देने की धमकी दी। मशीन को काटने के बाद बदमाशों ने रमेश को धक्का देकर बूथ से भाग जाने को कहा और फिर अमरजीत सिंह को भी धक्का देकर बाहर निकाल दिया। रुपयों से भरा ट्रे लेकर बदमाश पास खड़ी बैगनआर कार में बैठकर चिराग दिल्ली की तरफ भाग गए।

फिछले साल भी सर्दी के दौरान दिल्ली में 15 एटीएम लूट की वारदातें हुई

पिछले साल भी सर्दी के समय में बदमाशों ने दिल्ली-एनसीआर में तबाड़तोड़ 15 से अधिक एटीएम लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया गया था। काफी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस ने एटीएम लूटपाट करने वाले कई गिरोहों के बदमाशों को दबोचने का दावा किया था। इस साल फिर राजधानी में एटीएम लूटरों ने वारदात करना शुरू कर दिया है। इन्हें पकडऩा दिल्ली पुलिस के लिए फिर चुनौती बन सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments