Thursday, May 2, 2024
HomeNationalइंस्टाग्राम यूजर खुश हो जाएं! अब हर कोई शेयर कर सकता है...

इंस्टाग्राम यूजर खुश हो जाएं! अब हर कोई शेयर कर सकता है अपनी स्टोरी पर लिंक

नई दिल्ली. इंस्टाग्राम ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसका इंतजार उसके यूजर बहुत लंबे समय से कर रहे थे. इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को स्टोरीज में लिंक ऐड करने की अनुमति दे दी है. अब हर यूजर यदि वह चाहता है तो अपनी स्टोरीज में कोई भी लिंक जोड़ सकता है. इससे पहले यह फीचर केवल ऐप के वेरिफाइड यूजर्स या 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स वाले यूजर्स के लिए था.

इंस्टाग्राम ने अब अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है कि अब स्टिकर के जरिए लिंक जोड़ने का फीचर इंस्टाग्राम के हर यूजर को दिया जाएगा और इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि यूजर का अकाउंट बड़ा या छोटा. इंस्टाग्राम का कहना है कि वैसे तो लिंक वाला फीचर हर यूजर के लिए जारी किया जा रहा है, लेकिन ये फीचर उन लोगों से छीना भी जा सकता है जो बार-बार गलत सूचनाएं और जानकारियां शेयर करेंगे या फिर किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करेंगे.

इंस्टाग्राम का मानना है कि बिजनेस करने वालों से लेकर साधारण लोगों तक सभी को इस लिंक स्टिकर से लाभ हो सकता है. इसलिए ‘स्वाइप अप’ के ऑप्शन की जगह इस फीचर को लाया गया है.

कैसे करें लिंक का इस्तेमाल
अगर आप यह सोच रहे हैं कि इस फीचर को किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है तो हम आपको इसका तरीका बताते हैं. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम एप को खोलें और फिर स्टोरी फीचर पर जाकर कोई स्टोरी क्रीएट करें. ऊपर बने नैविगेशन बार में आपको स्टिकर टूल दिखेगा, उस पर क्लिक करें और फिर दिए गए ऑप्शन्स में से लिंक स्टिकर पर क्लिक करें. यहां उस URL की जानकारी टाइप करें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर इसे अपनी स्टोरी में अपने हिसाब से प्लेस करें और शेयर कर दें.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments