Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1147

टेबलेट वितरण योजना से अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं को वंचित रखने पर उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद ने की निंदा

0

देहरादून, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की जनपद देहरादून की आवश्यक बैठक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रांतीय कार्यालय गांधी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई, बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण योजना से वंचित रखे जाने पर निंदा प्रस्ताव एवं सरकार द्वारा भेदभाव पूर्ण नीति के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया साथ ही जनपद देहरादून के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के प्रस्तावित विदाई समारोह को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण महा मई 2022 तक स्थगित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया | शासन द्वारा जारी अटल आयुष्मान योजना के अनुसार अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों को अच्छादित किए जाने के लिए डाटा सेंटर से सॉफ्टवेयर निर्माण करवाने एवं अन्य विभागीय प्रक्रिया संपन्न करने के लिए शीघ्र कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया |

बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश चंद विभाग द्वारा जनपदों में शत-प्रतिशत सदस्यता के लिए जनपदीय कार्यकारिणी को सक्रिय भूमिका निभाने हेतु आग्रह किया गया साथ ही प्रांतीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक द्वारा आगामी बैठक में समस्त जनपद सदस्यों की पूर्ण उपस्थिति के लिए अनुरोध किया गया तथा महा फरवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में जनपदीय और प्रांतीय पदाधिकारियों विद्यालयों के भ्रमण पश्चात शत प्रतिशत सदस्य पूर्ण करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया | बैठक में जिला अध्यक्ष ए. के. श्रीवास्तव, जिला मंत्री अवतार सिंह चावला, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट, दिनेश डोबरियाल, श्रीमती आशा गौड एवं अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित थे |

ओमिक्रोन के प्रभाव को रोकने हेतु केंद्रीय विद्यालयों को दिशा निर्देश जारी करने का आग्रह

0

देहरादून 5 जनवरी,अखिल भारतीय केंद्रीय शिक्षक संघ (AIKVTA)देहरादून संभाग के महासचिव डी एम लखेड़ा ने शासन से कोविड के नए वेरियंट ओमीक्रोन के संक्रमण से केंद्रीय विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बचाने के लिये विद्यालय संचालन हेतु शीघ्र दिशा निर्देश जारी करने का आग्रह किया है!

मुख्य सचिव उत्तराखंड को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा देश में पुनः कोविड की तीसरी लहर ओमिक्रोन के रूप में फैलती जा रही है , इस महामारी को रोकने के लिये कई राज्यों ने अपने यहाँ के शिक्षण संस्थानो को बंद करके ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं परन्तु उत्तराखंड के विद्यालयों के लिये अभी तक कोई दिशा निर्देश जारी नही किये गये है !
उन्होंने पत्र में जिक्र किया कि उत्तराखंड के ग्रीष्म कालीन अवकाश वाले केंद्रीय विद्यालयों को 10 दिवसीय शीत कालीन अवकाश के बाद 3 जनवरी से खोल दिया गया है जबकि
राज्य सरकार एवं पब्लिक स्कूल में अभी शीत कालीन अवकाश 17 जनवरी तक जारी और यह विद्यालय 17 जनवरी से खुलेंगे लेकिन प्रदेश में संचालित केंद्रीय विद्यालयों को राज्य की SOP के तहत संचालित किया जाता हैं और शासन के पिछले दिशा निर्देशों के तहत केंद्रीय विद्यालय पूरे समय के लिये खोल दिये गये है !
उधर केंद्र सरकार के कार्मिक एवं लोकशिकायत मंत्रालय द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिये भी 3 जनवरी को भौतिक रूप से कार्यलय उपस्थिति के बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिये गए है तथा आवश्यक्ता अनुसार कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिये गये है !
पत्र में उन्होंने शासन से निवेदन किया है कि प्रदेश में संचालित केंद्रीय विद्यालयों के लिये शीघ्र दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें ताकि महामारी के इस तीसरे दौर से बच्चों, शिक्षकों एवं कार्यलयों में कार्यरत कर्मचारियों को संक्रमण के दौर से बचाया जा सके !

कई राज्यों में कोरोना प्रतिबंध लागू, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, पंजाब में स्कूल-कालेज बंद, जानिए अन्य राज्यों का अपडेट

0

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए राज्यों ने प्रतिबंध और कड़े कर दिए है। इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने राज्य में वीकेंड (शनिवार-रविवार) कफ्र्यू लागू करने का फैसला किया है। यह निर्णय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में मंगलवार को लिया गया। अन्य कार्य दिवसों पर सभी सरकारी कार्यालयों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ्तर आने से मना किया जाएगा। वे अपनी सेवाएं आनलाइन या वर्क फ्राम होम के जरिए देंगे। निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही काम करने की अनुमति होगी। बस और मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी-लंबी लाइनों को देखते हुए अब मेट्रो व बसें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी, लेकिन मास्क बिना किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।

इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह दो दिन से लगातार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त थे। केजरीवाल के संक्रमित होने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत दर्जन भर नेता आइसोलेट हो गए हैं। इनमें आप के उप्र अध्यक्ष सभाजीत सिंह व महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलम यादव आदि शामिल हैं। सभी ने दो जनवरी को लखनऊ में आप की रैली में केजरीवाल के साथ मंच साझा किया था।

पंजाब सरकार ने राज्य में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह पांच बजे तक होगा। इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थानों को अग्रिम आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। बार, सिनेमा हाल, माल, रेस्तरां, स्पा सेंटर 50 फीसद की क्षमता संचालित करने की अनुमति है। कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी जरूरी हैं। जिम पूरी तरह बंद रहेंगे। इस बीच, मेडिकल कालेज पटियाला के 102 डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ पाजिटिव पाए गए। मंगलवार को दयानंद मेडिकल कालेज, लुधियाना के मलकपुर बेट स्थित नर्सिंग कालेज में 42 नर्सिंग छात्र कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

छत्तीसगढ़ में भी लागू हुए ये प्रतिबंध

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को राज्य भर में रैलियों, जुलूसों और अन्य प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। बघेल ने उन जिलों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का भी आदेश दिया, जहां मामले की सकारात्मकता दर 4 प्रतिशत या उससे अधिक है। 4 प्रतिशत या उससे अधिक की सकारात्मकता दर वाले जिलों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन बंद लागू रहेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन जिलों में स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र (सरकार द्वारा संचालित बाल देखभाल केंद्र), पुस्तकालय, स्विमिंग पूल और ऐसे अन्य सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जुलूसों, रैलियों, सार्वजनिक समारोहों और सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और खेल आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा।

महाराष्ट्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन वैरिएंट और कोरोना के मामलों के बीच कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार शादी-समारोह और अन्य धार्मिक आयोजनों में केवल 50 लोग शामिल हो सकते हैं। महाराष्ट्र के जिन जगहों पर ज्यादा टूरिस्ट आते हैं, जैसे बीच या खुला मैदान, वहां धारा 144 लगाई गई है। अंत्येष्टि में 20 लोग शामिल हो सकते हैं। रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है।

बढ़ रहा संक्रमण

-आइआइटी भिलाई के रायपुर कैंपस में 50 विद्यार्थी संक्रमित मिले।

-आइआइटी खड़गपुर में भी 60 कोरोना संक्रमित मिले।

कुमार विश्वास ने केजरीवाल सरकार पर लगाए 500 करोड़ की रिश्वत के सनसनीखेज आरोप

0

देहरादून, भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के कोख से जन्मी आम आदमी पार्टी के दामन पर लगा है 500 करोड़ की रिश्वत का दाग | जिस पर उंगली उठाने वाला कोई और नहीं बल्कि पार्टी के संस्थापक जुड़वा भाइयों में शामिल रहे कुमार विश्वास हैं | जिनहोने अपने ट्वीट में बिना नाम लिए आरोप लगाया है कि 2016 में उनके पास आए शराब माफियाओं को उन्होने शराब नीति में मनमाने बदलाव कराने की कोशिशों को ठुकरा दिया था आज गली गली में 1000 ठेके खुलवाकर उसी नीति को अपनाने का अपराध किया है दिल्ली सरकार ने |

.
यूं तो नए साल के आगाज के साथ ही दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार की तरफ से लागू नई शराब पॉलिसी के विरोध में आंदोलन शुरू हैं | लेकिन आज आप पार्टी की सरकार पर सबसे तगड़ा वार किया है उनके आंदोलन के दिनों के साथी और पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कुमार विश्वास ने | विश्वास ने इस पॉलिसी को लागू करने पीछे 500 करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। अपने ट्वीट में उन्होने लिखा, ’’पीने वालों की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष करने और 1000 नए ठेके खुलवाने की पॉलिसी लागू करने की सिफारिश लेकर 2016 में दिल्ली शराब माफिया, दारू जमाखोर विधायक के साथ मेरे पास आया था। जिसे मैंने दुत्कार कर भगाया था और दोनों नेताओं को चेताया था। अब छोटे वाले के साले ने 500 करोड़ की डील में मामला सेट कर लिया।’’ हालांकि विश्वास ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन इशारा आईने की तरह एकदम साफ है | पोस्ट में दोनों नेताओं शब्द का इस्तेमाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के लिए इस्तेमाल किया है। साथ ही छोटे वाले से उनका आशय सिसोदिया से है |

दरअसल दिल्ली सरकार ने नई शराब पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं जिनमे प्रमुख है सरकारी ठेकों के बजाय निजी वाइन शॉप्स को बढ़ावा देते हुए 1000 नई दुकानों को खोलना जिसके तहत अब तक दिल्ली में 849 शराब की नई दुकानें खोली गई हैं। साथ ही शराब पीने की उम्र भी 21 साल से घटाकर 18 साल करना माफियाओं के दबाब में किया गया है। इस नई पॉलिसी के विरोध में विपक्ष, विशेषकर भाजपा भी विरोध कर रही है। उन्होने तो केजरीवाल पर 2000 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है । लेकिन राजनीति का दोगलापन देखिये, एक और केजरीवाल पंजाब जाकर शराबबंदी करने का वादा कर रहे हैं, वहीं इसके उलट दिल्ली में शराबखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं।

बुल्ली बाई एप से खलबली, मुंबई पुलिस ने उत्तराखंड से एक महिला को किया गिरफ्तार

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में इधर विधान सभा चुनाव की तैयारी चल रही है, इसी बीच बुल्ली बाई एप ने खलबली मचा दी और बुल्ली बाई एप मामले के तार उत्तराखंड से जुड़ गए हैं। मामले में मुंबई पुलिस ने उत्तराखंड से एक महिला को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस महिला को अपने साथ ले गई है। अभी महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस महिला ने एप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की थीं और उनकी बोली लगाई थी। उक्त महिला तीन अकाउंट से एप चला रही थी, सेंथिल अबुदई कुष्णराज एस प्रवक्ता उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि उक्त महिला को ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया गया है। अधिक जानकारी के लिए मुंबई पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

इससे पहले मुंबई साइबर सेल ने सोमवार को बेंगलुरु से इंजीनियरिंग के छात्र को हिरासत में लिया था, जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने पुलिस को बुल्ली बाई एप के डेवलपर्स के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उल्लेखनीय है कि बुल्ली बाई एप कुछ दिन से सुर्खियों में है। महिलाओं की अश्लील तस्वीरों को एक अज्ञात समूह इंटरनेट प्लेटफॉर्म गिटहब का उपयोग करके एक एप पर अपलोड कर रहा है और उन्हें एप पर बुल्ली डील ऑफ द डे के नाम से साझा किया जा रहा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पिछले साल जुलाई माह में प्राथमिकी दर्ज की थी, परंतु आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

क्यों चर्चा में है बुल्ली बाई एप?
बुल्ली बाई एप को खोलने पर एक मुस्लिम महिला की तस्वीर बुल्ली बाई के तौर पर सामने आती है। ट्विटर पर अधिक फॉलोवर वाली मुस्लिम महिलाएं जिनमें पत्रकार भी शामिल है, इसमें उनकी तस्वीरें अपलोड की गई हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

महाराज ने किया उत्तराखंड के शाक्त, शैव एवं वैष्णव सर्किट पुस्तकों का विमोचन

देहरादून, प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को राजपुर रोड स्थित स्थानीय होटल में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से ‘ दिव्य हिमगिरि ‘ द्वारा प्रकाशित उत्तराखंड के शाक्त, शैव एवं वैष्णव सर्किट पुस्तकों का विमोचन किया।

प्रदेश के पर्यटन धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को राजपुर रोड स्थित एक स्थानीय होटल में उत्तराखंड के पौराणिक धर्म स्थलों पर आधारित उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से ‘दिव्य हिमगिरि’ द्वारा प्रकाशित शाक्त, शैव एवं वैष्णव सर्किट पर आधारित पुस्तकों का विमोचन किया। इन पुस्तकों में प्रदेश के धार्मिक स्थलों के बारे में उनकी पौराणिक महत्ता के विषय में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सतपाल महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटक एवं यात्री चारधाम यात्रा के पश्चात अन्य पौराणिक धार्मिक स्थलों के दर्शनों के साथ-साथ उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें, इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सर्केटों की स्थापना की गई है। प्रकाशित पुस्तकों में शाक्त, शैव एवं वैष्णव सर्किटों को शामिल कर धर्म स्थलों की संपूर्ण जानकारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शाक्त, शैव एवं वैष्णव सर्किट के अलावा विवेकानंद सर्किट,
नरसिंह सर्किट, गोल्ज्यू सर्किट, गुरुद्वारा सर्किट, नवग्रह सर्किट, नागराजा सर्किट, हनुमान सर्किट एवं महासू देवता सर्किट प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकसित किए गए हैं। इसके अलावा अन्य सर्किटों को विकसित करने पर भी काम चल रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के कारण उत्तराखंड की पूरे दुनिया में पहचान बन चुकी है। हमारी सरकार पर्यटकों की सुविधा के लिए चारधाम को एक स्मार्ट आध्यात्मिक शहर के रूप में विकसित करने के लिए लगातार काम कर रही है।

इस अवसर पर पुस्तकों के सम्पादक कुँवर राज अस्थाना, डॉ राजेंद्र डोभाल, प्रेम कश्यप, डी.एस. मान, पी.एच. कोचर, राजकुमार पुरोहित, रफीक सिद्धकी, मोनिका जोशी, अकबर सिद्दीकी, राजीव वर्मा, डॉक्टर अश्वनी काम्बोज और विवेक चौहान आदि उपस्थित थे।

 

टेबलेट वितरण योजना से अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं को वंचित रखने पर उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की निंदा

देहरादून, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की जनपद देहरादून की आवश्यक बैठक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रांतीय कार्यालय गांधी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई, बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण योजना से वंचित रखे जाने पर निंदा प्रस्ताव एवं सरकार द्वारा भेदभाव पूर्ण नीति के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया साथ ही जनपद देहरादून के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के प्रस्तावित विदाई समारोह को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण महा मई 2022 तक स्थगित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया | शासन द्वारा जारी अटल आयुष्मान योजना के अनुसार अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों को अच्छादित किए जाने के लिए डाटा सेंटर से सॉफ्टवेयर निर्माण करवाने एवं अन्य विभागीय प्रक्रिया संपन्न करने के लिए शीघ्र कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया |

बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश चंद विभाग द्वारा जनपदों में शत-प्रतिशत सदस्यता के लिए जनपदीय कार्यकारिणी को सक्रिय भूमिका निभाने हेतु आग्रह किया गया साथ ही प्रांतीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक द्वारा आगामी बैठक में समस्त जनपद सदस्यों की पूर्ण उपस्थिति के लिए अनुरोध किया गया तथा महा फरवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में जनपदीय और प्रांतीय पदाधिकारियों विद्यालयों के भ्रमण पश्चात शत प्रतिशत सदस्य पूर्ण करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया | बैठक में जिला अध्यक्ष ए. के. श्रीवास्तव, जिला मंत्री अवतार सिंह चावला, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट, दिनेश डोबरियाल, श्रीमती आशा गौड एवं अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित थे |

पलटन बाजार से दर्शनी गेट तक के व्यापारियों के छज्जों को स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जाने की स्वीकृति

0

देहरादून, जिलाधिकारी के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमे माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा , माननीय विधायक खजान दास, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष  पंकज मैसोन  एवम व्यापार मंडल के पद अधिकारियों के साथ पलटन बाजार से नीचे दर्षनी गेट तक के दुकानदारों के छज्जों को बनाने के लिए  राजेश कुमार जी द्वारा बताया गया की जल्द ही बाजार के छज्जों की समस्या हल कर दी जाएगी जिसमे उनके द्वारा बताया गया की जल्द ही बाजार के सभी छज्जे स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जायेंगे जिसके लिए 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति स्मार्ट सिटी द्वारा दे दी गई है जिसके बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष एवम पद अधिकारियों द्वारा खुशी जताते हुए और व्यापारियों की जो विकट समस्या थी उसका निवारण करने पर पुष्प गुच्छ देकर आभार प्रकट किया और पंकज मैसोन द्वारा बताया गया की स्मार्ट सिटी द्वारा जो यह छज्जे बनाए जा रहे हैं उससे व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी पिछले डेढ़ साल से बिना छज्जों के जो परेशानियां बारिश के साथ अन्य दिक्कत्ते झेल रहे थे इससे व्यापारी वर्ग को जल्द ही निजात मिलेगी। इस अवसर पर पंकज दीदान, विनय नागपाल, राकेश किशोर गुप्ता, हरीश विरमानी,विनीत मिश्रा,दिव्य सेठी, कार्तिक जेटली मौजूद रहे।

खास खबर : लालकुआं में बनाया जाएगा बाईपास, उत्तराखंड में फैल रहा है सड़कों का जाल : गडकरी

0

खटीमा (यूएस नगर), केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकारी ने थारू राजकीय इण्टर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उत्तराखंड के बारे में पूरे देश में कहा जाता है कि यह देवों की भूमि है। देश-विदेश की जनता उत्तराखंड को देव भूमि और राज्य की जनता को देव तुल्य मानती है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री यह हमारे आस्था, श्रद्धा के प्रतीक है। उन्होने कहा कि यहाॅ केवल उत्तराखंड के ही नही बल्कि पूरी दुनिया से लोग आते है। हमारी पवित्र गंगा का उद्गम स्थान भी उत्तराखंड में है और मेरा यह सौभाग्य रहा है गंगा को अविरल और निर्मल करने की जिम्मेदारी मुझे मिली और उसका मेरे द्वारा 25000 करोड रुपए के अविरल निर्मल गंगा के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट में कार्य किया जा रहा है जिसका 80 प्रतिशत कार्य मेरे कार्यकाल में पूरा हुआ।
उन्होंने बताया कि जब-जब उत्तराखंड में पार्टी अध्यक्ष के रूप में आता था सब यही कहते थे कि हमारे रोड सुधर जाएंगे तो उत्तराखंड का विकास होगा। अमेरिका प्रेसिडेंट जॉन कैनेडी ने कहा था अमेरिका अमीर है इस कारण सड़के अच्छी नहीं है बल्कि यहां की सड़के अच्छी है जिसकी वजह से देश अमीर है। जब मुझे पीएम मोदी के नेतृत्व में रोड एवं परिवहन मंत्रालय मिला तो मैंने तय किया था कि उत्तराखंड को मैं दो लाख करोड़ रुपए दूंगा अभी तक आपने जो विकास देखा है वह एक ट्रेलर था फिल्म अभी शुरू होनी बाकी है।

मै इतना ही कहना चाहूंगा कि 2014 से 2021 तक हमने 21 सौ किलोमीटर की नई सड़क बनाई है और उसका मजबूती करण का काम किया है। उन्होंने बताया कि 2022 में 123 किलोमीटर सड़क उन्न्यन का काम अवॉर्ड हो जाएगा और करीब 1353 किलोमीटर सड़क में कर्ण का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि 2024 तक 2500 किलोमीटर का काम पूरा करके दो लाख करोड़ का काम पूरा करेंगे। खटीमा आने वाले समय में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, यह क्षेत्र आने वाले समय में विश्व मानचित्र पर होगा।

उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा जाने वाले इसी रास्ते से जाते हैं और मैं आपको विश्वास देता हूं आज से 1 साल के अंदर कैलाश मानसरोवर यात्रा पर आप सब रोड से जा सकोगे, रोड मैं आपको बना कर दूंगा। उन्होंने कहा कि टनकपुर से पिथौरागढ़ तक कनेक्टिविटी हो गई है, पिथौरागढ़ से लिपुलेख तक सड़क निर्माण का कार्य अभी चल रहा है, टनकपुर से लिपुलेख एक सड़क निर्माण कार्य हो रहा है यह 376 का किलोमीटर है और इस पर 5000 करोड़ रूपया खर्च कर रहे हैं, यहां से सीधा मानसरोवर जा सकेंगे। टनकपुर से पिथौरागढ़ 162 किलोमीटर 1640 करोड़ रुपए खर्च करके 125 किलोमीटर का काम हो गया है और बाकी काम 2022 तक पूरा हो जाएगा पिथौरागढ़ से लिपुलेख 204 किलोमीटर तक 31 सौ करोड़ रूपये खर्च कर रहे हैं, यह काम बीआरओ द्वारा कराया जा रहा है और यह काम 1 साल में पूरा हो जाएगा।
सिमली-मुन्स्यारी-जौलजीबी-ग्वालदम तक सड़क चैड़ीकरण करने की घोषणा की और कहा कि इस परियोजना को भारतमाला परियोेजना मे शामिल कर लिया गया है जिस पर 6 हजार करोड़ रूपये खर्च कर रहे है। खटीमा रिंगरोड निर्माण हेतु चकरपुर-कालापुर होते हुए टेढ़ाघाट वाया पहेनिया बाईपास का निर्माण भारतमाला परियोजना मे लिया जायेगा। खटीमा से पूरनपुर मार्ग को एनएच किया जायेगा, खटीमा चैराहे से थारू विकास भवन तक एनओसी क्लीयर कर दी जायेगी। पीलीभीत मार्ग से टनकपुर मार्ग मे बाहर बाईपास भी बनाया जायेगा। नजीमाबाद से अफजलगढ तक ग्रीनफील्ड न्यू बाईपास का बनाया जायेगा, हल्द्वानी से काठगोदाम और लालकुआं तक बायपास बनाने, हल्द्वानी-ग्वालदम सड़क निर्माण की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि रोड कनेक्टिविटी से दिल्ली नजदीक आ गई हैं, 603 करोड़ की लागत से 35 किलोमीटर अस्कोट-लिपुलेख सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। रामेश्वर से अल्मोड़ा तक 2 लेन का डीपीआर तैयार हो गया है जिसका आगामी 6 माह मे कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। हल्द्वानी से कर्णप्रयाग तक 250 किलोमीटर सड़क आॅलवेदर बनाई जा रही है। उन्होने कहा कि आज से 2 साल बाद देहरादून से दिल्ली का सफर कोई भी फ्लाईट से जाना पंसद नही करेंगे। आने वाले समय मे गाड़ियों की स्पीड बढ़ाने का भी कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
श्री गडकरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री दिखने में ही नही काम में भी स्मार्ट हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से राज्य पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान को और अधिक मजबूत कर सकेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में भी रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध होंगे।
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकारी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक पहुॅचकर शहीदों को पुष्पचक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित की तथा शहीदों के परिवारों से वार्ता की।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी को रोड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में क्रांति लाने वाला व्यक्ति बताया। उन्होने कहा आपके मंत्री के रूप में काम करने से सड़कों के क्षेत्र में जो विकास हुआ है वह किसी से छुपा नही है। उन्होंने कहा आज देश में रोड कनेक्टिविटी की परिभाषा को श्री गडकरी जी ने एक नया आयाम दिया है।

उन्होंने कहा सडकों और इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की महाराष्ट्र से शुरू हुई आपकी यात्रा आज भी निरंतर जारी है और देश का हर राज्य आपकी बनाई योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा आदरणीय नितिन गडकरी जी विजन के साथ काम करने वाले जननेता हैं और देश में सड़क, एक्सप्रेसवे और फ्लाईओवर निर्माण का जितना कार्य आपके निर्देशन में हुआ है उतना पहले कभी नहीं हुआ।उन्होंने कब श्री गड़करी एक व्यापक सोच के साथ देश के आधारभूत ढांचे को विकसित करने का कार्य कर रहे है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग द्वारा 166 स्वयं सहायता समूहों को 213.50 लाख रूपये के चैक वितरित किये गये।
इस दौरान केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी अपने-अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में काबीना मंत्री यतीश्वरानन्द, सांसद लाॅकेट चटर्जी, विधायक प्रेम सिंह राणा, कैलाश गहतोड़ी, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार, दान सिंह रावत, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, भारत भूषण चुघ, ज्योति प्रसाद गैरोला, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

पत्रकार कल्याण कोष से 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत, पत्रकार की पत्नि को कैबिनेट मंत्री ने दिया 5 लाख का चैक

0

हल्द्वानी। कोरोना महामारी में पत्रकार स्व. राहुल जोशी का आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी आश्रित पत्नी को सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण कोष से 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई थी।

मंगलवार को शहरी विकास एंव संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने पूजा जोशी को अपने आवास पर 5 लाख रूपये की धनराशि का चैक वितरित किया।
कोरोना महामारी में विगत वर्ष मई माह में पत्रकार राहुल जोशी का कोविड-19 संक्रमण से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। स्व.राहुल जोशी की पत्नी पूजा जोशी जो एक गृहणी है मंत्री बंशीधर भगत द्वारा पूजा जोशी को 05 लाख धनराशि का चैक मंगलवार को वितरित किया गया।

 

जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन, उत्कृष्ठ कार्य के लिये आशा कार्यकत्रियों को किया गया सम्मानित

देहरादून, स्थानीय जैन धर्मशाला में जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देहरादून जनपद के सभी विकासखण्डों से आशा कार्यकत्री एवं आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थी | कार्यक्रम का शुभ आरम्भ डा. सीएस रावत, अपरमुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनएचएम, डा. दिनेश चौहान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं डा. निधी रावत अपरमुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया गया । कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आशा कार्यकत्री , आशा फैसिलिटेटर व ब्लाक कोर्डीनेटर को सम्मानित किया गया है । श्रीमती शीला नौटिलया ब्लाक चकराता को प्रथम पुरुस्कार , श्रीमती पिंकी देवी ब्लाक कालसी को द्वितीय पुरश्कार व श्रीमती सविता मेहता ब्लाक सहसपुर को तृतीय पुरुस्कार व आशा फैसिलिटेटर श्रीमती ममता ब्लाक चकराता को प्रथम पुरुस्कार श्रीमती सावित्री ब्लाक डोईवाला को द्वितीय पुरुस्कार व श्रीमती रीना ब्लाक कालसी को तृतीय पुष्कर व श्रीमती बबीता मिश्रा ब्लाक समन्वयक को प्रथम पुरुस्कार दिया गया । कार्यक्रम में आशाओं द्वारा कार्यक्षेत्र में होने वाली समस्याओं का उठाया गया, जिसका अपरमुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएचएम) ने निराकरण करने का आश्वासन दिया गया उनके द्वारा कोविड के दौरान एवं कोविड टीकाकरण में सहयोग के लिए सभी आशा कार्यकत्री की पूरी – पूरी प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना उनियाल जिला सलाहकार, श्रीमती रेखा, श्री दिनेश पाण्डे जिला समन्वयक, श्री विवेक गुसाई जिला लेखा प्रबन्धक श्री पंचम बिष्ट ब्लाक समन्वयक, श्रीमती कविता बडोनी , श्रीमती इन्द्रा थापा आादि उपस्थित रहे।

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू, प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ करेंगे काम

0

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। उपमुख्मयंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि आज डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा। वहीं प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का भी बयान सामने आया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में आज लगभग 5,500 मरीज़ पॉजिटिव आने की उम्मीद है और पॉजिटिविटी रेट लगभग 8.5 फीसदी होगा। दरअसल, सोमवार को कोविड-19 के 4,099 पॉजिटिव मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.46 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 4099 नए मामले, एक की मौत, संक्रमण दर बढ़कर 6.46% हुई

दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 4099 नए मामले, एक की मौत, संक्रमण दर बढ़कर 6.46% हुई, पिछले 7 माह में संक्रमण दर में भी वृद्धि देखी गई है जो कि इस वक्त 6.46% है।
दिल्ली में कोरोनावायरस के नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोनावायरस के 4099 नए मामले मिले हैं जिससे कि खलबली मच गई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 6.46% पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है जबकि 1509 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार करीब 7 महीने बाद 4099 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 18 मई को कोरोनावायरस के 4482 मामले आए थे।

पिछले 7 माह में संक्रमण दर में भी वृद्धि देखी गई है जो कि इस वक्त 6.46% है। वर्तमान में दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 10986 है जो कि पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोनावायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25110 हो चुका है। इसकी वजह से दिल्ली में कोरोनावायरस थ्रेड 1.72 फ़ीसदी बनी हुई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर रेड अलर्ट की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी।

 

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में आज मिले 310 कोरोना संक्रमित, दून में मिले 192 संक्रमित

0

देहरादून, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आज उत्तराखंड में 310 नए मरीज मिले हैं जबकि आज एक व्यक्ति की इस संक्रमण में दुखद मौत देहरादून में हुई है वहीं 111 लोग विभिन्न अस्पतालों से आज डिस्चार्ज किए गए साथ ही अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर के 654 हो गई है जो चिंता का विषय है इस तरह आज 310 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 345963 हो गया है।

उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में पांच. बागेश्वर में दो, चंपावत में दो, देहरादून में 192 हरिद्वार में 26 नैनीताल में 26 पौड़ी गढ़वाल में 34 पिथौरागढ़ में 5 रुद्रप्रयाग में एक टिहरी गढ़वाल में तीन उधम सिंह नगर में तेरह तथा उत्तरकाशी में एक व्यक्ति मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इकलौता जनपद चमोली ऐसा है जहां आज एक भी व्यक्ति कोरोना से पीड़ित नहीं मिला इस तरह 310 नए मरीज मिले हैं वही आज आरोग्य धाम हॉस्पिटल देहरादून में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है इस तरह अब इस संक्रमण से मरने वालों की भी संख्या बढ़कर के 7420 हो गई है जो बेहद चिंता का विषय है सरकार द्वारा लाख प्रयास करने के बावजूद भी लोग मास्क लगाने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे या खतरा दिन पर दिन और बढ़ता जा रहा है। वहीं सूत्रों से खबर है कि प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने थोड़ा महसूस होने की शिकायत के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

एनआईईपीवीडी में शिक्षकों और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) के चार छात्रों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद से संस्थान सतर्क हो गया है। मंगलवार को शिक्षकों और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया। बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संस्थान की ओर से बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

सिद्धबली मंदिर पहुंचे 12 लोग कोरोना संक्रमित

कोटद्वार, नव वर्ष के अवसर पर कोटद्वार के श्री सिद्धबली मंदिर में दर्शन को पहुंचने वाले 12 लोगों और दो स्थानीय लोगों समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को जिला कोविड वार रूम से आई रिपोर्ट के बाद सिद्धबली मंदिर की भीड़ में कोरोना संक्रमितों के आने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने में जुट गया है। लेकिन, संक्रमितों के गलत मोबाइल नंबर और पते लिखाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि एक जनवरी को बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की यूपी-यूके बॉर्डर कौड़िया चेकपोस्ट पर आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। जिसमें से मेरठ से आने वाला एक व्यक्ति और मुजफ्फरनगर से आने वाले 11 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा कोटद्वार के पदमपुर मोटाढांक से एक व्यक्ति और देवी रोड से एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इन स्थानीय दोनों लोगों को बुखार और जुखाम की शिकायत होने पर 31 दिसंबर को सैंपलिंग की गई थी। कोटद्वार निवासी दोनों व्यक्तियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।

मास्क न लगाने वाले 129 लोगों को थमाए चालान

कोरोना के बढ़ते केसों के बीच रुड़की पुलिस ने भी सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी है। पुलिस ने मास्क न लगाने वालों का जुर्माना लगाते हुए हाथों में चालान थमा दिए। पुलिस ने अभियान चलाकर 129 लोगों का चालान काटा।