Friday, May 3, 2024
HomeNationalदिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू, प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ...

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू, प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ करेंगे काम

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। उपमुख्मयंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि आज डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा। वहीं प्राइवेट दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का भी बयान सामने आया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में आज लगभग 5,500 मरीज़ पॉजिटिव आने की उम्मीद है और पॉजिटिविटी रेट लगभग 8.5 फीसदी होगा। दरअसल, सोमवार को कोविड-19 के 4,099 पॉजिटिव मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.46 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 4099 नए मामले, एक की मौत, संक्रमण दर बढ़कर 6.46% हुई

दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 4099 नए मामले, एक की मौत, संक्रमण दर बढ़कर 6.46% हुई, पिछले 7 माह में संक्रमण दर में भी वृद्धि देखी गई है जो कि इस वक्त 6.46% है।
दिल्ली में कोरोनावायरस के नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोनावायरस के 4099 नए मामले मिले हैं जिससे कि खलबली मच गई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 6.46% पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है जबकि 1509 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार करीब 7 महीने बाद 4099 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 18 मई को कोरोनावायरस के 4482 मामले आए थे।

पिछले 7 माह में संक्रमण दर में भी वृद्धि देखी गई है जो कि इस वक्त 6.46% है। वर्तमान में दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 10986 है जो कि पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोनावायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25110 हो चुका है। इसकी वजह से दिल्ली में कोरोनावायरस थ्रेड 1.72 फ़ीसदी बनी हुई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर रेड अलर्ट की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments