Friday, May 17, 2024
HomeStatesUttarakhandटेबलेट वितरण योजना से अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं को वंचित रखने...

टेबलेट वितरण योजना से अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं को वंचित रखने पर उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद ने की निंदा

देहरादून, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की जनपद देहरादून की आवश्यक बैठक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रांतीय कार्यालय गांधी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई, बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण योजना से वंचित रखे जाने पर निंदा प्रस्ताव एवं सरकार द्वारा भेदभाव पूर्ण नीति के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया साथ ही जनपद देहरादून के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के प्रस्तावित विदाई समारोह को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण महा मई 2022 तक स्थगित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया | शासन द्वारा जारी अटल आयुष्मान योजना के अनुसार अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों को अच्छादित किए जाने के लिए डाटा सेंटर से सॉफ्टवेयर निर्माण करवाने एवं अन्य विभागीय प्रक्रिया संपन्न करने के लिए शीघ्र कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया |

बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश चंद विभाग द्वारा जनपदों में शत-प्रतिशत सदस्यता के लिए जनपदीय कार्यकारिणी को सक्रिय भूमिका निभाने हेतु आग्रह किया गया साथ ही प्रांतीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक द्वारा आगामी बैठक में समस्त जनपद सदस्यों की पूर्ण उपस्थिति के लिए अनुरोध किया गया तथा महा फरवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में जनपदीय और प्रांतीय पदाधिकारियों विद्यालयों के भ्रमण पश्चात शत प्रतिशत सदस्य पूर्ण करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया | बैठक में जिला अध्यक्ष ए. के. श्रीवास्तव, जिला मंत्री अवतार सिंह चावला, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट, दिनेश डोबरियाल, श्रीमती आशा गौड एवं अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments