Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1146

शादीशुदा लोगों के लिए शानदार सरकारी स्कीम! हर महीने मिलेगी 10,000 रुपये पेंशन, जल्दी उठाएं फायदा

0

Atal Pension Yojana: बुढ़ापे की चिंता हर किसी को होती है. अगर आप भी अपने रिटायरमेंट को सिक्योर रखने के लिए सुरक्षित जगह निवेश का प्लान बना रहे हैं तो सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) में पैसा लगा सकते हैं. इस स्कीम में पति और पत्नी अलग अलग अकाउंट खोलकर हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन हासिल कर सकते हैं. इस योजना के कई फायदे और भी हैं. आइए जानते हैं सरकार के इस खास योजना के डिटेल्स.

कौन कर सकता है निवेश
अटल पेंशन योजना साल 2015 में शुरू की गई थी. उस समय ये असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन अब इस योजना में 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है और पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है. जिनके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है वे इसमें आसानी से निवेश कर सकते है. इस योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू होती है.

क्या है अटल पेंशन योजना?
अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) एक ऐसी सरकारी योजना है जिसमें आपके द्वारा किए गए निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करती है. इस योजना के तहत आपको कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है. ये एक सुरक्षित निवेश है जिसमें अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए.

क्या हैं इस योजना के फायदे
इस योजना के तहत 18 से 40 साल के लोग अटल पेंशन योजना में अपना नॉमिनेशन करा सकते हैं. इसके लिए आवेदक के पास बैंक या डाकघर में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है. साथ ही ये भी ध्यान रखें कि आप केवल के पास केवल एक अटल पेंशन अकाउंट हो सकता है. इस योजना के तहत आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना अधिक फायदा मिलेगा. अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन के लिए बस प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे. इस तरह से ये योजना अच्छी प्रॉफिट वाली योजना है.

10,000 रुपये की पेंशन कैसे मिलेगी
39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी अलग-अलग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं, जिससे उन्हें 60 साल की उम्र के बाद संयुक्त रूप से हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन मिलेगी. अगर पति और पत्नी जिनकी उम्र 30 साल या इससे कम है, अपने अपने APY अकाउंट में हर महीने 577 रुपये का योगदान कर सकते हैं. अगर पति-पत्नी की उम्र 35 साल है तो उन्हें हर महीने 902 रुपये अपने अपने APY अकाउंट में डालने होंगे. गारंटीड मंथली पेंशन के अलावा, अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो जीवित पार्टनर को 8.5 लाख रुपये मिलेंगे साथ ही हर महीने उसे पूरी उम्र पेंशन भी मिलती रहेगी.

टैक्स बेनिफिट
अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. नेशनल पेंशन सिस्‍टम ट्रस्‍ट (NPS Trust) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, NPS के 4.2 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स में से वित्त वर्ष 2020-21 के आखिर तक 2.8 करोड़ यानी 66 परसेंट से ज्यादा ने APY का ऑप्‍शन चुना था. एनपीएस के सब्‍सक्राइबर्स में 3.77 करोड़ या 89 फीसदी गैर-महानगरों के हैं.

मौत होने की स्थिति में क्या होगा
इस स्कीम से जो शख्स जुड़ा है, उसकी अगर असामयिक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को फायदा जारी रखने का प्रावधान भी है. अगर अटल पेंशन योजना से जुड़े शख्स की मृत्यु होती है तो उसकी पत्नी को पेंशन मिलने का प्रावधान है. वहीं अगर पत्नी की मौत हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है.

उत्तराखंड शासन बढ़ते कोरोना के चलते जारी की ‘Omicron’की रोकथाम देखते हुए नई Guideline , जारी

0

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश दिनांक 21 दिसम्बर, 2021 (संलग्नक-01 ) एवं गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या-40-3/2020-DM-I (A) दिनांक 27 दिसम्बर, 2021 (संलग्नक-02) के प्रावधानों का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या: 834 / USDMA/792 (2020), दिनांक 27 दिसम्बर, 2021 को अवक्रमित करते हुए निम्नानुसार निर्देश पारित किए जाते हैं:

1. राज्य में Night Curfew रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में निम्नवत् सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों, दुकानों कार्यालयों को COVID Appropriate Behaviour & COVID Safety Protocols के तहत कार्य करने की छूट प्रदान की

फ्लाईओवर पर हुआ भयानक हादसा, पलटी कार, बाइक सवार पुल से नीचे गिरा

0

देहरादून, उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। हरिद्वार-देहरादून रोड पर लालतप्पड़ के पास बने फ्लाईओवर पर एक भीषण हादसा हुआ है। इस घटना में फ्लाईओवर से नीचे गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना दोपहर करीब एक बजे की है। इस हादसे में कार फ्लाईओवर पर ही पलट गई | जबकि, युवक बाइक समेत फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। कार में भी कुछ लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिन्हें भी गंभीर चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिग्नेचर ग्लोबल की सहायता से समाजसेवी मदन बोरा ने जरूरतमंदों को बांटे 500 से अधिक कंबल

0

गरीब परिवारों की लड़कियों की शादियां मैं देते हैं 11हजार की सहायता

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल/ओखलकांडा, एकाएक बढ़ती ठंड से सिग्नेचर ग्लोबल संस्थान कार्यकर्ताओं ने गांव कस्बों में सड़क के किनारे ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन बोरा ने 500 से अधिक गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण किया। मंगलवार को ढोलीगांव ,पजैना ,मल्ला कांडा कफरौली ,सेमलकन्या ,सुनकोट भूमका ,नाई ,लोहनी धार आदि गांव में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को कंबल और कपड़े वितरित किये गये । असहायों के बीच कंबल वितरण जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुध लेने की समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन बोरा ने क्षेत्र में भ्रमण कर गरीबों का दर्द समझा सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन बोरा ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है।

उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से बचने के लिए गरीबों की मदद कर सकूं । गांव और कस्बों और सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं ।उन्होंने बताया कि यह कार्य विगत कई साल से सिग्नेचर ग्लोबल संस्थान की मदद से करते आ रहा हूं ।
कंबल वितरण को लोगों ने बताया सराहनीय कदम | कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है ।लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है।असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिस पर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। समाजसेवी ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। गरीबों के घर में जाकर भी कंबल वितरण किया जाएगा। प्रशासन द्वारा अभी तक कंबल वितरण नहीं करना व ना ही अलाव की व्यवस्था को देखते हुए इस तरह आयोजन शुरू किया। जो लोगों द्वारा सराहनीय कदम बताया जा रहा है।

खास खबर : धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में हुये बड़े फैसले, अब शिक्षा मित्रों का मासिक वेतन हुआ 20,000

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गयी है। हालांकि, धामी सरकार की यह अंतिम मंत्रीमंडल की बैठक संपन्न हुई है। जिसमें तमाम विषयों पर चर्चा किया गया है। यही नहीं, मंत्रिमंडल की बैठक में 40 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है।

 

कैबिनेट ने इन मामलों पर लगाई मुहर :

– वृद्धा अवस्था पेंशन को 1200 से बढ़ाकर किया गया 15 सौ रुपए।
– शिक्षामित्रों के मासिक वेतन को 15000 से बढ़ाकर किया गया 20,000 रुपये।

कृषि उद्यान विभाग के एकीकरण के लिए मुख्यमंत्री को किया गया
आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को एक बार फिर राजभवन भेजा जायेगा।
पुरानी पेंशन प्रकरण पर एक विज्ञप्ति के आधार पर यूपी, उत्तराखंड के मामलो को लेकर फैसला
राज्य के 112 आयुर्वेदिक चिक्तसालयो में 01 महिला 01 पुरुष डॉक्टर को देखते हुए 224 पदों की स्वीकृति
शुगर मिल में भी मृतक आश्रितों को दी जाएगी नौकरी
राज्य की स्वास्थ्य नीति को किया गया प्रत्यापित,

पेयजल निगम और संस्थान में भी पेंशन को लेकर चर्चा
गंगोलीहाट को बनाया जाएगा नगर पालिका
प्राइवेट गार्ड सुरक्षा नियमावली 2021 को मंजूरी।
आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को एक बार फिर राजभवन भेजा जायेगा।
– शुगर मिलों के मृतक आश्रितों को दी जाएगी नौकरी।
– राज्य की स्वास्थ्य नीति को किया गया प्रत्याक्षित।
– गंगोलीहाट को नगर पालिका परिषद बनाए जाने पर बनी सहमति।
– प्राइवेट सुरक्षा नियमावली- 2021 को मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी।
– फाइनेंशियल हैंडबुक नियमावली- 2018 में किया गया संशोधन।
– लैंडस्लाइड एंड लिटिगेशन सेंटर उत्तराखंड में स्थापित किए जाने का

– वृद्धा अवस्था पेंशन को 1200 से बढ़ाकर किया गया 15 सो रुपए।
– शिक्षामित्रों के मासिक वेतन को 15000 से बढ़ाकर किया गया 20,000 रुपये।

कृषि उद्यान विभाग के एकीकरण के लिए मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत।

आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को एक बार फिर राजभवन भेजा जायेगा।
पुरानी पेंशन प्रकरण पर एक विज्ञप्ति के आधार पर यूपी, उत्तराखंड के मामलो को लेकर फैसला
राज्य के 112 आयुर्वेदिक चिक्तसालयो में 01 महिला 01 पुरुष डॉक्टर को देखते हुए 224 पदों की स्वीकृति
शुगर मिल में भी मृतक आश्रितों को दी जाएगी नौकरी
राज्य की स्वास्थ्य नीति को किया गया प्रत्याफित

पेयजल निगम और संस्थान में भी पेंशन को लेकर चर्चा
गंगोलीहाट को बनाया जाएगा नगर पालिका
प्राइवेट गार्ड सुरक्षा नियमावली 2021 को मंजूरी।
आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को एक बार फिर राजभवन भेजा जायेगा।
– शुगर मिलों के मृतक आश्रितों को दी जाएगी नौकरी।
– राज्य की स्वास्थ्य नीति को किया गया प्रत्याक्षित।
– गंगोलीहाट को नगर पालिका परिषद बनाए जाने पर बनी सहमति।
– प्राइवेट सुरक्षा नियमावली- 2021 को मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी।
– फाइनेंशियल हैंडबुक नियमावली- 2018 में किया गया संशोधन।
– लैंडस्लाइड एंड लिटिगेशन सेंटर उत्तराखंड में स्थापित किए जाने का लिया गया निर्णय।
– सभी पूर्व सैनिकों को अब नहीं देना होगा हाउस टैक्स, बिल्डिंग बायलॉज में किया गया संशोधन, पर्यटन के दृष्टिगत लिया गया है निर्णय।
– हल्द्वानी और हरिद्वार में बनाए गए 500 बेड के अस्पताल को मार्च 2022 तक के लिए दिया गया एक्सटेंशन।
– प्रदेश के 94 बगीचो की व्यवस्था को सुधारने के लिए इसे तीन कैटेगरी में बांटकर डिपार्टमेंटल/लीज पर देने पर चर्चा किया गया है, इसपर अंतिम फैसले के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।

कालेज के पूर्व छात्र अनिल चन्द्र पुनेठा बने उत्तराखंड राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त

0

हरिद्वार 5 जनवरी (कुलभूषण) , एस एम जे एन पी जी कालेज हरिद्वार के पूर्व छात्र श्री अनिल चन्द्र पुनेठा आई ए एस को आज उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त की शपथ दिलाई गई. श्री पुनेठा इससे पूर्व आन्ध्रप्रदेश राज्य के मुख्य सचिव के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं. आज शपथग्रहण समारोह के पश्चात उत्तराखंड में मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में अनिल चंद्र पुनेठा  ने कार्यभार संभाल लिया है.
श्री अनिल चन्द्र पुनेठा के मुख्य सूचना आयुक्त बनने पर कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी एवं कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि यह कालेज के लिए अत्यंत ही हर्ष एवं गौरव का पल है.
डॉ सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि श्री पुनेठा ने महाविद्यालय से स्नातक की उपाधि ग्रहण की थी.
कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि शीघ्र ही कालेज में श्री अनिल चन्द्र पुनेठा को आमंत्रित कर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा इससे वतर्मान में अध्ययन रत छात्र छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी. कालेज की गौरव शाली परम्परा में इससे एक ओर आयाम स्थापित हुआ है.

बठिंडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों से बोले प्रधानमंत्री मोदी- अपने सीएम को धन्यवाद देना, मैं जिंदा लौट आया

0

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए कांग्रेस शासित सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि मतदाताओं के हाथों करारी हार के डर से पंजाब की कांग्रेस सरकार ने मोदी के कार्यक्रम को रद्द करने लिए हर संभव हथकंडा आजमाया जो निंदनीय है। पीएम मोदी फिरोजपुर में बिना कार्यक्रम में हिस्सा लिए ही बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस लौट गए। बठिंडा एयरपोर्ट लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा- अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी का काफिला डीजीपी पंजाब पुलिस की ओर से जरूरी सुरक्षा इंतजाम की पुष्टि के बाद सड़क मार्ग से आगे बढ़ रहा था। स्मारक से लगभग 30 किमी दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो प्रदर्शनकारियों ने सड़क को बंद कर रखा था। जिसके चलते प्रधानमंत्री 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, साथ ही जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करने को कहा गया है।’
भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, यह दुखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं में उद्घाटन से संबंधित प्रधानमंत्री का दौरा बाधित किया गया। लेकिन हम कांग्रेस की ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी की फ़िरोज़पुर की रैली में लोगों को शामिल होने से रोकने के लिए राज्य पुलिस को निर्देश दिया गया था। पुलिस की सख्ती और प्रदर्शनकारियों की मिलीभगत के कारण बड़ी संख्या में बसें फंसी हुई थीं। नड्डा ने कहा कि मामले को और खराब बनाने के लिए, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया। पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को पीड़ा देगी।

उन्होंने कहा,“प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया जो चिंताजनक है। प्रदर्शनकारियों को मोदी के रास्ते में जाने दिया गया जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने एसपीजी को आश्वासन दिया था कि रास्ता साफ है। भाजपा अध्यक्ष ने लिखा कि कांग्रेस ने इस बात की परवाह नहीं की कि मोदी को भगत सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देनी है और प्रमुख विकास कार्यों की आधारशिला रखनी थी। उन्होंने कहा कि अपनी निकृष्ट सोच और ओछी हरकतों से पंजाब में कांग्रेस सरकार ने दिखा दिया है कि वे विकास विरोधी हैं और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी उनके मन में कोई सम्मान नहीं है।

उल्लेखनीय है कि फ़िरोज़पुर में होने जा रही मोदी की रैली को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। वहीं गृह मंत्रालय के अनुसार, हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक थी। गृह मंत्रालय के अनुसार मोदी की यात्रा के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार उन्हें सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए ज़रूरी व्यवस्था करनी थी (साभार उत्तम हिन्दू न्यूज)|

बड़ी खबर : राज्य में कोरोना का बड़ा विस्फोट, आज मिले 505 संक्रमित, दून में 253 मिले संक्रमित

0

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना का आज नये साल के पांचवे जबरदस्त विस्फोट हुआ है, प्रदेश में आज 505 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, तो एक्टिव केस का आंकड़ा अब 1000 पहुंच गया है। जिलेवार कोराना के नए आंकड़ों की बात करें तो आज अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में 9, चमोली में पांच, चंपावत में तीन, देहरादून में सबसे ज्यादा 253, हरिद्वार में 64, नैनीताल में 55, पौड़ी गढ़वाल में 7, पिथौरागढ़ में 6 रुद्रप्रयाग में एक टिहरी गढ़वाल में पांच, उधम सिंह नगर में 37 और उत्तरकाशी में 2 नए मामले सामने आए है।

 

बिना मास्क के घूमने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, सघन जांच अभियान चलाने डीएम ने दिये निर्देश

देहरादून, राजधानी देहरादून समेत जिले भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाएं और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें जो बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे हैं।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि भीड़-भाड़ भरे बाजारों और सार्वजनिक स्थानों में भी सघन जांच की जाए और जो भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी है कि कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना गाइडलाइन के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें। यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के घूमता पाया गया उसके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी और निर्धारित जुर्माना वसूला जाएगा।
जिलाधिकारी ने सरकारी विभागों के विभागाध्यक्षों को हिदायत दी है कि वे यह सुनिश्चित कराएं कि कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि सरकारी कार्यालयों में जो भी आमजन आ रहे हैं वे भी बिना मास्क के कार्यालयों में दाखिल न होने पाएं।

तीसरी लहर से निपटने के लिये विभागीय स्तर पर पूरी तैयारी : स्वास्थ्य महानिदेशक

प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर से निपटने के लिए विभागीय स्तर पर पूरी तैयारी की गई है।

ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर चल रहीं खबरों के बीच स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि अभी तक इस वैरिएंट ने कोई गंभीर रूप नहीं लिया है। अधिकांश रोगियों में यह बिना लक्षणों या हल्के-मामूली लक्षणों के साथ ही ठीक हो रहा है। ज्यादातर रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की भी जरूरत नहीं पड़ रही है।

उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर किसी भी असामान्य स्थिति से निपटने के लिए सरकार तैयार है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में 27 हजार 186 आइसोलेशन बेड, 13 हजार 674 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, दो हजार 113 आईसीयू बेड, एक हजार 451 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। रोगियों के लिए 532 एंबुलेंस भी तैनात हैं। ओमिक्रॉन के प्रभावी नियंत्रण के लिए 22 हजार 420 ऑक्सीजन सिलिंडर, नौ हजार 828 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 71 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट संचालित हो रहे हैं। जल्द ही 17 ऑक्सीजन प्लांट और शुरू होने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन की तीसरी लहर से निपटने के लिए ग्राम स्तर तक तैयारी की गई है। इसके लिए प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड, ऑक्सीजन व टेस्टिंग की सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। तैयारियों को परखने के लिए जिलास्तर पर लगातार मॉकड्रिल भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए प्रदेश में 11 लैब संचालित हो रही हैं, जिनमें रोजाना औसतन 15 हजार जांच की जा रही हैं।

कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाएं पूर्व की भांति होंगी संचालित, आदेश जारी

0

देहरादून, अब कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाएं पूर्व की भांति संचालित होंगी, जबकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर धीरे धीरे पांव पसारने में लगा है। इससे निपटने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं, वहीं उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत छात्र हित को देखते हुए अब कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाएं पूर्व की भांति संचालित की जाएंगी।
बताते चलें कि इसी सप्ताह देहरादून के एक स्कूल में एक साथ 85 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। यहीं नहीं प्रदेश सरकार को कोरोना से नियंत्रण के लिए रात्रि कफ्यू लगाना पड़ा है।
कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच कक्षा एक से पांचवीं तक के छोटे बच्चों के लिए पूर्व की भांति निर्धारित समयावधि में कक्षाएं संचालित किए जाने से अपने आप में बड़ा सवाल है।

ज़ूपी ने रिलायन्स जियो के साथ अहम साझेदारी की घोषणा की

0

देहरादून । भारत की सबसे बड़ी स्किल-बेस्ड कैजु़अल गेमिंग कंपनी ज़ूपी ने जियो प्लेट फॉर्म्स लिमिटेड के साथ अपनी तरह की पहली अहम साझेदारी की घोषणा की है। यह साझेदारी एक ऐसी प्रणाली का निर्माण करेगी जिसके तहत ज़ूपी के प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ के प्रभावी विकास और वितरण को सुनिश्चित किया जा सकेगा, जिससे 450 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इस साझेदारी के द्वारा जियो के यूज़र ज़ूपी के ऑनलाईन स्किल बेस्ड गेम्स तथा ज़ूपी द्वारा विकसित अन्य आधुनिक प्रोडक्ट्स को एक्सेस कर सकेंगे।

इस नई साझेदारी के तहत कई भाषाओं में अधिक गुणवत्ता पूर्ण गेम्स को ज़्यादा से ज़्यादा यूज़र्स तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी ताकि ज़ूपी को भारत के सबसे बड़े गेमिंग प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित करने और इंडिया को भारत के साथ कनेक्ट करने की महत्वाकांक्षा को पूरा किया जा सके।

ज़ूपी के संस्थापक एवं सीईओ दिलशेर सिंह ने कहा, ‘‘ज़ूपी हमेशा से व्यवहार विज्ञान, मनुष्य की प्रेरणा और संस्कृति को प्राथमिकता देने वाले प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता रहा है, यह भारत की सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग प्रतिभा, रचनात्मकता और स्टोरी टैलिंग क्षमता को एक ही छत के नीचे लेकर आया है। इसने इनोवेशन्स और यूज़र सेंट्रिक डिज़ाइन एवंटेक-फॉर-गुड दृष्टिकोण के साथ इनोवेशन्स के सभी दायरों को पार किया है। ज़ूपी की यात्रा में जियो एक परफेक्ट पार्टनर हैं जो देश के दूर-दराज के इलाकों तक ज़ूपी की पहुंच बढ़ाएगा और सबसे वंचित लोगों तक इसके प्रोडक्ट्स की पहुंच को कई गुना बढ़ा देगा।