Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1148

मसूरी विधान सभा में आप की बैठक, कई पूर्व सैनिक हुये शामिल

0

देहरादून- आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में पूर्व सैनिकों के समर्थन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मसूरी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी श्याम बोहरा जी ने की। अपने कार्यकर्ता एवं पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए श्याम बोरा  ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के देहरादून आगमन के बाद मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों ऐसे पूर्व सैनिक हैं जो मुझसे संपर्क कर रहें हैं एवं उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी की जो रणनीति है वह उत्तराखंड के सैनिकों के लिए बहुत ही सराहनीय है, आज तक जितने भी राजनीतिक दल उत्तराखंड में सरकार बनाई है उन्होंने इससे पूर्व कभी भी पूर्व सैनिकों के बारे में इतना नहीं सोचा है। उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बहुत तो ऐसे पूर्व सैनिक है जो हमारे अन्य कार्यकर्ताओं के संपर्क में है एवं उन्होंने कहा है कि हम जरूर आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में सरकार बनाने का मौका देंगे और मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिक आम आदमी पार्टी एवं श्याम बोरा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं।

बताते चले कि आप की गारंटी योजनाओ एवं उसके धोषणाओं से उत्तराखंड के लागों का हौसला बढ़ रहा है एवं जनता का समर्थन मिल रहा है। जिसमें 01 करोड़ रूपये शहीदों के परिजनों को मिलना, पूर्व सैनिको को रिटायरमेंट के बाद सरकारी नौकरी देना, उत्तराखंड के लागों फ्री बिजली 24 धंटे देना, युवाओं को रोजगार देना एवं बेरोजगरी भत्ता देना, मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराना एवं उत्तराखंड के प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर के महिलाओं को हर महीने 1000 रूप्ये आम आदमी पार्टी के सरकार की ओर से दिया जाना शामिल है।

इस कार्यक्रम में मसूरी विधानसभा क्षेत्र से सुदेश सैनी,कविता क्षेत्री, विनीता क्षेत्री, मधु क्षेत्री, यामिनी सिंह आले, राजेश आले, दुर्गा गुरुग, संजय क्षेत्री, गौरव उनीयाल, रवि कार्की, निशा कार्की, महेश बोहरा, दिल कुमारी, चित्रबहादुर, मीना आले, राजेश कुमार आले, नवीन छेत्री, दिलबहादुर, अजय बहादुर, ऐन बी खत्री आदि उपस्थित रहे ।

केजरीवाल निकले कोरोना संक्रमित, संपर्क में आये सभी लोगों में मचा हड़कंप, दून में की थी जनसभा

0

देहरादून, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसके बाद आप कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया | केजरीवाल ट्ववीट कर इस बात की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियात बरतने और जांच कराने की अपील की है। केजरीवाल के पाजिटिव आने के बाद उत्तराखंड में भी हलचल है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल सोमवार तीन जनवरी को उत्तराखंड के दौरे पर रहे। केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधा बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां उन्होने एक बजे से पौने तीन बजे तक पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की। इसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ लंच भी किया। बीजापुर में केजरीवाल के साथ आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल मौजूद रहे। पहले केजरीवाल ने इन दोनों नेताओं के साथ बैठक की, इस दौरान अरविंद केजरीवाल के से मिलने के लिए कार्यकर्त्ताओं का तांता बीजापुर गेस्ट हाउस में लगा रहा। हालांकि, समय की कमी के चलते केजरीवाल शीर्ष पदाधिकारियों के अलावा अन्य किसी से नहीं मिले। दोपहर पौने तीन बजे केजरीवाल बीजापुर से परेड ग्राउंड के लिए रवाना हो गए। परेड ग्राउंड में उन्होंने एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया |

दिल्ली लौटने के बाद जब केजरीवाल ने अपना कोरोना टेस्ट कराया तो वे कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से अपील की है कि वे सभी अपनी कोरोना जांच करवाएं और एहतियात बरतें। केजरीवाल के पाजिटिव आने के बाद अब उनसे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं में हलचल मच गई है। बता दें जनसभा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं हुआ था।

उत्तराखंड की बेटी ऐश्वर्या मेहता ने फहराया जीत का झंडा, धारचूला के खुमती निवासी ऐश्वर्या बनेगी रोल मॉडल

0

पिथौरागढ़, उत्तराखंड की बेटी ऐश्वर्या मेहता ने मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 में भाग लेकर 19 आयु वर्ग की बालिका एकल बालिका, डबल्स तथा बालिका जनरल में विजेता बनकर उत्तराखंड का झंडा बुलंद किया है ।
पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के ग्राम पंचायत खुमती निवासी ऐश्वर्या मेहता पुत्री श्रीमती लक्ष्मी मेहता तथा गोपाल सिंह मेहता बचपन से ही बैडमिंटन खेल के प्रति दिलचस्पी रखती है।
उत्तराखंड में अपना पताका जगह जगह पर फहराने के बाद ऐश्वर्या मेहता मध्यप्रदेश में जाकर अपने जोहर को दिखा दिया।
ऐश्वर्या मेहता ने 16 साल की उम्र में इंदौर में इस साल के अंत में आयोजित राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में तीनों मैचों में विजेता का खिताब जीता ।
मध्य प्रदेश सरकार ने इस होनहार बालिका को पुरस्कार स्वरूप विजेता कप के साथ ही नगद धनराशि भी प्रदान की है।
उत्तराखंड की बेटी ने दूसरे राज्य मध्य प्रदेश जाकर यह जता दिया है कि उत्तराखंड की बिटिया किसी से कम नहीं है। उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाली सीमांत की बेटी ऐश्वर्या का नैनीहाल मुनस्यारी तहसील के ग्राम पंचायत गोल्फा में है।
सीमांत की इस बेटी को अभी तक उत्तराखंड सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिली है। परिवार की मदद से ही यह बेटी आगे बढ़ रही है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने राज्य सरकार से इस बालिका को राज्य में संरक्षण तथा अवसर प्रदान करने की मांग की। कहा कि ऐश्वर्या सीमांत के बेटियों के लिए रोल मॉडल बनेगी। जिससे पहाड़ की बेटियां सीख कर आगे बढ़ेंगी।

महापौर व जिलाधिकारी ने किया वैज्ञानिक विधि से कूडा निस्तारण प्लांट का शुभारंभ

0

हरिद्वार 4 जनवरी (कुलभूषण) महापौर अनीता शर्मा एवं जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कूडे का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण किये जाने हेतु सराय स्थित कूड़ा प्लाण्ट के संचालन का फीता काटकर तथा श्रीफल तोड़कर शुभारम्भ किया किया गया जिसकी कार्यदायी संस्था आयुषी हाईजिन एवं केयर प्राइवेट लिमिटेड है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी शहर की पहचान दो कारणों से होती है एक तो उसकी ऐतिहासिक पृष्ठिभूमिए जिसमें कोई सन्देह नहीं कि हरिद्वार पूरे विश्व के मानचित्र पर एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध हैए लेकिन उससे महत्वपूर्ण यह है कि जब उस मानचित्र पर अंकित शहर की चाहत में लोग आते हैंए तो उन्हें शहर कैसा दिखता हैए अगर वहां गन्दगी आदि दिखती हैए तो इससे शहर की छवि खराब जाती है।

विनय शंकर पाण्डेय ने कूडे का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण किये जाने हेतु सराय स्थित कूड़ा प्लाण्ट के संचालन के सम्बन्ध में कहा कि निश्चित रूप से इस प्रोसेसिंग प्लाण्ट के चलने के बाद इतना बड़ा वेस्ट का जो पहाड़ दिख रहा हैए वह धीरे.धीरे कम होगा और जो डोर.टू.डोर कलक्शन के माध्यम से कूड़ा आयेगाए उसका निर्धारित ढंग से निस्तारण होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हरिद्वार इस वर्ष की स्वच्छता रैंकिंग में निश्चित रूप से काफी अच्छी प्रगति करेगा तथा वह उत्तराखण्ड में प्रथम या द्वितीय में से कोई एक स्थान में जरूर रहेगा तथा मैं उम्मीद करता हूं कि वह प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने नगर निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में निरन्तर उठाये जा रहे कदमों की प्रशंसा की।
महापौर अनीता शर्मा एवं मुख्य नगर अधिकारी दयानन्द सरस्वती ने बताया कि नगर निगम के साठ वार्डों में से एक एक कर्मचारी को पर्यावरण मित्र के रूप में चुना गया है तथा यह प्रक्रिया निरन्तर चलती रहेगी।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने संजीवएकाजलए राजू सत्यपाल आदि को पर्यावरण मित्र सम्मान से सम्मानित किया।
प्रोसेसिंग प्लाण्ट परिसर पहुंचने पर जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।
इस अवसर एस0डी0एम0 पूरण सिंह राणाए सहायक नगर आयुक्त नगर निगम तनवीर सिंह मारवाहए नगर स्वास्थ्य अधिकारी कार्यदायी संस्था आयुषी हाईजिन एवं केयर प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर व अधिकारी सहित सम्बन्धित पदाधिकारीगण तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।

कांग्रेस व भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हरिद्वार विद्यान सभा सीट
2002 से भाजपा का वर्चस्व है हरिद्वार विद्यान सभा सीट पर

हरिद्वार 4 जनवरी (कुलभूषण) प्रदेष में विद्यान सभा चुनावांे के आगाज को देखते हुए हरिद्वार विद्यान सभा सीट पर राजनैतिक सगर्मिया तेज हो गयी है। वर्तमान में इस सीट पर भाजपा का कब्जा है। कंाग्रेस इस बार इस सीट को भाजपा के हाथो से निकाल कर कांग्रेस का परचम इस सीट पर फहराने के लिए मैदान में उतरने की तैयारी में लगी है।
वही भाजपा से इस सीट पर 2002 से लगातार विद्यायक बनते आ रहे मदन कौषिक इस बार भी इस सीट से भाजपा से संभावित कददावर दावेदार माने जाने रहे है हालाकि उन्होने अभी अपने पत्ते नही खोले है। वही कांग्रेस से इस सीट पर दावेदारी करने वालो में वर्तमान में कंाग्रेस से मेयर हरिद्वार अनीता षर्मा के पति पूर्व सभासद नगर पालिका हरिद्वार अषोक षर्मा पूर्व नगर पालिकाअध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी व कंाग्रेस के राश्ट्रीय प्रवक्ता आलोक षर्मा प्रमुख दावेदारों में षामिल है। कांग्रेस के दावेदारो में जहा पूर्व में पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी एक बार चुनावी समर में इस सीट पर मदन कौषिक से पिछड चुके है अषोक षर्मा व उनका परिवार 2003 से लगातार जनता के बीच अपनी पकड बनाये रखने के चलते मजबूत दावेदार के रूप में देखेे जा रहे है।
अषोक षर्मा की पत्नी व वर्तमान में काग्रेस से मेयर अनीता षर्मा 2003 में तत्कालीन नगर पालिका में सदस्य 2008 में अषोक षर्मा नगर पालिका सदस्य व 2013 में नगर निगम पार्शद तथा 2018 में मेयर पद पर निर्वाचित हो जनता के बीच में अपनी पकड को साबित करते हुए नगर सीट पर प्रमुख दावेदार के रूपमें देखे जा रहे है। 2018 के निकाय चुनावों में उन्होने भाजपा के गढ रहे हरिद्वार में भाजपा से मेयर पद की उम्मीदवार को हराकर जहा कंाग्रेस को जीत दिला भाजपा के किले में संेध मारकर अपनी पकड को साबित किया इससे पूर्व में नगर निगम में भाजपा का कब्जा था
वही कांग्रेस से इस सीट से तीसरे दावेदार आलोक षर्मा मजबूती के साथ अपनी दावेदारी इस सीट पर कर रहे है नगर में उन्होने होर्डिग व पोस्टरो के माध्यम से षहर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा स्थानीय नेताओ की षुमार में अपने को तेजी से षामिल कर अपनी उपनस्थिति दर्ज करा लोगो के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे है स्थानीय कांग्रेस नेता उन्हे पार्टी हाई कमान का प्रतिनिधि मानकर चल रहे है
भरतीय जनता पार्टी में पांचवी बार ताल ठोकने के मजबूत दावेदार माने जा रहे पूर्व कैबनेट मंत्री प्रदेष भाजपा अध्यक्ष मदन कौषिक के सामने उनके राजनैतिक अनुयायी रहे पूर्व मेयर मनोज गर्ग व युवा कोटे से युवा नेता कन्हैया खेवाडिया अपनी दावेदारी पेष कर चुके है देखना होगा 2002 से इस सीट पर अपनी मजबूत पकड रखने वाले मदन कौषिक के सामने वह कितना ठहर सकते है।
आने वाले दिनों में टिकटो के बटवारे के बाद यहा के राजनैतिक पारे में सर्द मौसम में तेजी से उझाल आने का अनुमान है जहा भाजपा किसी भी कीमत पर इस सीट को अपने हाथ से नही जाने देगी वही कांग्रेस मेयर सीट पर जीत दर्ज करने के बाद अपनी विजयी अभियान को जारी रखते हुए हरिद्वार विद्यान सभा सीट को जीतने के लिए कमर कस कर मैदान में उतरने की तैयारी में लगी है हरिद्वार सीट का सुनावी समर किस करवट बैठेगा यह तो चुनावी समर में उतरने वाले प्रत्याषीयो की तस्वीर साफ होने के बाद आने वाले चुनावी परिणाम ही तय करेगेें

 

गाय सनातन धर्म का आधार विज्ञानानंद महाराज

हरिद्वार 4 जनवरी (कुलभूषण) महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा है कि गाय एगंगा और गायत्री सनातन धर्म के आधार हैं एऔर गंगा तट पर गौ सेवा तथा गायत्री पाठ करने वाले का जीवन सार्थकए समृद्धशाली एसुखी और शांतिमय हो जाता है । वे आज राजागार्डन स्थित हनुमत गौशाला में आयोजित खिचड़ी समारोह के अवसर पर गायों को गुड़ खिला रहे थे।
श्री गीता विज्ञान आश्रम ट्रस्ट द्वारा संचालित हनुमत गौशाला को धर्म नगरी का प्रमुख गौसेवा केंद्र बताते हुए उन्होंने कहा कि गाय सृष्टि का सर्वाधिक उपयोगी जीव है इसीलिए गाय को माता की उपाधि दी गई है । खिचड़ी महोत्सव में पधारे भक्तों को गौसेवा का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि देशी गाय के दूधघृतए गोमूत्र और गोबर में अद्भुत शक्तियों का भंडार है। गाय में 33 प्रकार के देवताओं का वास बताते हुए उन्होंने कहा कि देशी गाय ही सृष्टि का एकमात्र ऐसा जीव है जिसके गले से नीचे उतरने वाला प्रत्येक पदार्थ अमृततुल्य हो जाता है। गौ दुग्ध और गौघृत को स्वास्थ्य के लिए सर्वाधिक उपयोगी बताते हुए उन्होंने कहा कि गौमूत्र और गाय का गोबर भी कृषि एवं मानव जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी होता है । श्रीहनुमत गौशाला में अनवरत चलने वाली गौसेवा को समाज के लिए उपयोगी बताते हुए उन्होंने बताया कि जो भक्त नियमित गौसेवा करते हैं उनके परिवारों में सुख और शांति का समावेश हो जाता हैए ऐसा प्राचीन काल से होता आया है और माता बहने रसोई पकाने के बाद पहला ग्रास ;हिस्साद्ध गाय का निकाल कर रखती थीं जबकि अंतिम ग्राश कुत्ते को दिया जाता है। उन्होंने सभी गौ सेवकोंए भक्तों को गौसेवा का संदेश देते हुए कहा कि परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं है । प्रत्येक जीवधारी को एक दूसरे के साथ दया एवं परस्पर सहयोग का वातावरण बनाना चाहिए।

 

 

खास खबर : डा. अल्का मित्तल को मिला ओएनजीसी के अध्यक्ष और एमडी का अतिरिक्त प्रभार

0

नई दिल्ली, देश की नवरत्न कंपनी ओएनजीसी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन) एचआर डायरेक्टर डा. अल्का मित्तल को संगठन के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्का मित्तल ओएनजीसी की पहली महिला प्रमुख बन गई हैं। अलका मित्तल ओएनजीसी बोर्ड में सबसे वरिष्ठ निदेशक हैं।
गौरतलब हो कि सुभाष कुमार के 31 दिसंबर 2021 को रिटायर होने के बाद अल्का मित्तल को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सुभाष कुमार इस संगठन के फाइनेंस डायरेक्टर थे और अप्रैल 2021 से ही अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे। सुभाष कुमार की जगह फाइनेंस डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार अनुराग शर्मा को सौंपा गया है। वो 1 जनवरी 2022 से अपना प्रभार संभाल चुके हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि सरकारी हेड-हंटर पब्लिक एंटरप्राइज सिलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) ने 4 जून, 2021 को शंकर के लिए एक प्रतिस्थापन का चयन करने के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया, लेकिन दो सेवारत आईएएस अधिकारियों सहित नौ उम्मीदवारों में से किसी को भी उपयुक्त नहीं मिला।

 

चौहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा : सुनार का ही करीबी दोस्त ही निकला मास्टर माइंड

0

रुद्रपुर, नानकमत्ता में पिछले हफ्ते हुये चौहरे हत्याकांड़ से पुलिस ने छठे दिन खुलासा कर दिया। सुनार समेत चार लोगों की हत्या की साजिश रचने वाला मास्टर माइंड सुनार का ही करीबी दोस्त निकला। उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर बर्थ डे के बहाने सुनार, उसके ममेरे भाई को बुलाकर देवहा नदी किनारे उनकी हत्या कर दी। हत्यारोपियों ने सर्जिकल ब्लेड से उनके गले काटे। इसके बाद वे सुनार के घर पहुंचे और यहां उसकी मां और नानी के गले हंसिये काटकर उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपियों ने अंकित की दुकान में रखे सोने के जेवरात आदि लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन जेवरात तो नहीं मिले, बल्कि घर में रखे 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

बीते साल दिसंबर माह की 28 तारीख को नानकमत्ता के खटीमा मार्ग स्थित आशीर्वाद ज्वैलर्स के स्वामी अंकित उर्फ अजय रस्तोगी, उनकी मां आशा देवी, नानी सन्नो देवी और उनकी दुकान पर कारीगर ममेरे भाई उदित रस्तोगी की धारदार हथियार से प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी गई थी। एक ही कुनबे के चार लोगों की हत्या से नानकमत्ता के साथ ही पूरा जिला थर्रा गया था। डीआईजी व एसएसपी खुद ही हत्याकांड का खुलासा करने में लगीं टीमों से पल-पल अपडेट लेते रहे। आईजी वी मुरुगेशन ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना जांच टीमों की ब्रीफिंग की थी।
थाना परिसर में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सोमवार चौहरा हत्याकांड का खुलासा किया।Crime. - दोस्त ही निकला सुनार समेत चार लोगों की हत्या का मास्टरमाइंड -  Udham Singh Nagar News
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नगर के वार्ड पांच गुरुद्वारा मार्ग निवासी रानू रस्तोगी (24) पुत्र अनिल रस्तोगी, सिंह कालोनी खटीमा निवासी सचिन सक्सेना पुत्र स्व. राजकुमार सक्सेना, सुभाष कालोनी रुद्रपुर निवासी विवेक वर्मा (19) पुत्र ओमप्रकाश वर्मा और मुकेश शर्मा उर्फ राहुल रस्तोगी (23) पुत्र तुलसी राम ने सचिन के बर्थ डे के बहाने 28 दिसंबर की देर शाम अंकित उर्फ अजय रस्तोगी को घर से बुलाया और विवेक की वैगनआर कार से रानू और सचिन अंकित को लेने उसके घर पहुंचे। विवेक और राहुल पहले ही देवहा नदी किनारे सड़क पर खड़े थे। अंकित अपने ममेरे भाई शाही जिला बरेली निवासी उदित रस्तोगी को लेकर उनके साथ चल दिया। अंकित कार चलाते हुए सिद्धा गांव से आगे मोहम्मदगंज गांव के पास पहुंचा और कार रोक दी। जैसे ही वह ड्राइवर सीट से नीचे उतरा तो वहां खड़े विवेक और राहुल ने डंडे व रॉड से वारकर दोनों को घायल कर दिया। इसके बाद सर्जिकल ब्लेड से अंकित और उदित का गला रेतकर हत्या कर दी गई। यहां से चारों हत्यारोपी अंकित के घर पहुंचे और अंकित की मां आशा देवी व नानी सन्नो देवी पत्नी को मार डाला। उसके बाद ज्वैलर्स की दुकान से 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। दुकान का लॉकर न तोड़ पाने की वजह से वे जेवरात नहीं लूट सके।
एसएसपी ने बताया कि रानू को दिल्ली से दबोचा गया है, जबकि विवेक और राहुल को रुद्रपुर सुभाष कालोनी उनके घर से पकड़ा। रानू दिल्ली से कहीं अन्य राज्य के लिए भागने की फिराक में था। सचिन अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिशें दे रही हैं। वह हिस्ट्रीशीटर है।Crime. - दोस्त ही निकला सुनार समेत चार लोगों की हत्या का मास्टरमाइंड -  Udham Singh Nagar News
बताया कि लूटे गए 40 हजार रुपये में से 35 हजार रुपये के साथ ही हत्यारोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कार सिडकुल फेज टू से और घटनास्थल से सर्जिकल ब्लेड बरामद कर लिए गए हैं। चारों हत्यारोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 201 के तहत केस दर्ज किया गया है। पकड़े गए तीनों हत्यारोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीम में एसपी सिटी ममता बोहरा, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सीओ परवेज अली, एसटीएफ की सीओ पूर्णिमा गर्ग, सीओ बीएस भंडारी समेत करीब टीमों के पुलिस अफसर व कर्मी शामिल थे।

 

खुलासे पर सवाल, सीबीआई जांच की मांग :

उदित रस्तोगी के पिता सभासद अनिल रस्तोगी ने खुलासे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सर्जिकल ब्लेड दो इंच लंबाई का होता है और चौड़ाई भी कुछ सेमी होती है। पकड़ने पर वह आधा इंच हाथ में होता है तो डेढ़ इंच से कैसे गला काटा जा सकता है। उदित रस्तोगी के जो घाव हैं, वे बड़ी धारदार वस्तु के प्रतीत होते हैं। अगर आरोपी लूट करने आए थे तो पैसा और माल लेकर जाना चाहिए थे। 40 हजार रुपये ले गए और अंकित, आशा और मां सन्नो देवी के हाथ व गले में पड़े सोने के जेवरात छोड़ गए। दुकान के काउंटर से दो लाख की चांदी भी नहीं छुई। उन्होंने कहा कि बहन आशा के हाथ में बाल आए थे, उनका डीएनए टेस्ट होना चाहिए। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

Gold के रेट में उछाल, चांदी की चमक भी हुई तेज, जानिए आज के रेट

0

नई दिल्ली, जनवरी 3। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को सोने के दामों में तेजी दर्ज की गयी है। आज 03 जनवरी को सोना एक बार फिर से महंगा हुआ है। सोने का रेट 48250 रु के ऊपर पहुंच गए हैं।

आज सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गयी है। चांदी की कीमत 62000 रु के ऊपर पहुंच गयी है। आगे देखें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट। 3 जनवरी को सोने और चांदी के रेट
सोमवार 3 जनवरी को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। आज 24 कैरेट वाले सोने की कीमतों में 196 रु प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली। इससे 24 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 48083 रु से चढ़ कर 48279 रु पर आ गए। यह पिछले साल के 56200 रु के रिकॉर्ड स्तर से इस समय करीब 7900 रु सस्ता है। चांदी की कीमतों की बात करें तो ये प्रति किलोग्राम 35 रु महंगी हो गयी। चांदी के दाम प्रति किलो 61979 रु से चढ़ कर 62035 रु पर आ गए हैं।

जानें बाकी कैरेट सोने का दाम
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार कल शाम के रेट की तुलना में आज सुबह 23 कैरेट वाला सोना 196 रु महंगा होकर प्रति 10 ग्राम 48086 रु और 22 कैरेट वाला सोना 180 रु महंगा होकर 44224 रु पर आ गया। इसके अलावा 18 कैरेट वाले सोने का दाम भी 147 रु महंगा हुआ और यह प्रति 10 ग्राम 36209 रु पर पहुंच गया। अंत में बात करें 14 कैरेट वाले सोने की तो यह प्रति 10 ग्राम 114 रु चढ़ कर 28243 रु पर आ गया।

आपके शहर में क्या हैं रेट
अगर आप रोज अपने शहर के सोने और चांदी के रेट चेक करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के पेज (https://hindi.goodreturns.in/gold-rates/) पर विजिट करें। बता दें कि हमने जो सोने और चांदी के यहां बताए हैं, वे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक हैं। ध्यान रहे कि इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होगा। आप देश भर में कहीं भी सोना खरीदते या बेचते समय इन रेट का हवाला दे सकते हैं।

कैरेट से जानें शुद्धता
आप बाजार से जो सोना खरीदते हैं, वह कितना खरा है यह उसके कैरेट से पता चलता है। आमतौर पर 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं। इसलिए जेवर बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है। आइये जानते हैं कि किस कैरेट का सोना कितना शुद्ध होता है।

कितने कैरेट कितना शुद्ध
बता दें कि 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है। 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी शुद्ध होता है, जबकि 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। इसी तरह 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी शुद्ध होता है। पर 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी शुद्ध होता है। वहीं 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी शुद्ध होता है। 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी शुद्ध होता है। 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी शुद्ध होता है।

source:
goodreturns.in

एमडीडीए अधिकारी बताकर ठग लिए 50000, दोबारा मांगने पहुंचे तो मकान मालिक ने धर दबोचा

0

देहरादून, रविवार 2 जनवरी 2022 को थाने पर अभिषेक पुत्र श्री हरपाल सिंह निवासी 154 ऋषिनगर अधोइवाला थाना रायपुर ने आकर तहरीर दी कि मेरा मकान आमवाला में निर्माणाधीन है, जिसका नक्शा एमडीडीए से पास हो चुका है |
दिनांक 31/12/2021 को मेरे निर्माणाधीन मकान पर दो व्यक्ति जो अपने आप को एमडीडीए देहरादून का अधिकारी बता रहे थे, जिनके द्वारा अपना नाम रवि रंजन व सुधांशु पांडे बताया गया और मेरे से ₹80000 की मांग की जो मेरे से अभी तक ₹50000 रुपए हड़प चुके हैं |
मेरे द्वारा जब एमडीडीए कार्यालय में जाकर इनके संबंध में जानकारी की गई तो एमडीडीए कार्यालय द्वारा बताया कि इस नाम से हमारे कार्यालय में कोई भी व्यक्ति काम नहीं करता है, मुझे शक है कि इन दोनों व्यक्तियों द्वारा फर्जी MDDA अधिकारी बनकर मुझसे ₹50,000 हड़प दिए हैं, जिनमें से एक अभियुक्त रवि रंजन को हमारे द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया है इस संबंध में थाना रायपुर पर दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त सुधांशु पांडे की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी रायपुर द्वारा दो टीमों का गठन किया गया है |

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :

रवि रंजन पुत्र अशोक साह, उम्र 29 वर्ष निवासी डोभालवाला नेशविला रोड थाना कोतवाली नगर मूल निवासी ग्राम लखमीनिया मार्केट थाना बलिया जिला बेगूसराय बिहार |

ये है 56 दिन की वैलिडिटी वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान, साथ में मिलेगा ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन

0

टेलीकॉम ऑपरेटर्स Airtel, Jio और VI कई प्रीपेड प्लान पेश करते हैं जो डिज़नी + हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं और दैनिक डेटा और असीमित कॉल तक पहुंच प्रदान करते हैं।

इनमें से ज्यादातर प्लान 1.5GB या 2GB डेली डेटा देते हैं। Vodafone Idea फिलहाल अपने 699 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के साथ रोजाना 3GB डेटा दे रही है। भले ही प्रीपेड टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की गई हो, लेकिन यूजर्स इन टेलीकॉम ऑपरेटरों के ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर अतिरिक्त डेटा बेनिफिट्स के साथ कुछ राहत पा सकते हैं। टेलीकॉम ने 666 रुपए में प्रीपेड प्लान भी पेश किए हैं। आइये जानते हैं इस प्लान के बारे में।

Jio बनाम Airtel बनाम VI प्रीपेड प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ:

Jio 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड प्लान पेश करता है जो प्रतिदिन 1.5GB और 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन प्रदान करता है। 1.5GB डेली डेटा प्लान की कीमत 479 रुपए है, वहीं दो 2GB डेली डेटा प्लान क्रमशः 533 रुपए और 799 रुपए हैं। इस योजना के अतिरिक्त लाभों में Jio ऐप्स तक पहुंच शामिल है। 799 रुपए का प्रीपेड प्लान 2GB दैनिक डेटा के साथ Disney+ Hotstar मोबाइल लाभ तक पहुंच प्रदान करता है।

Airtel के 56 दिन वैलिडिटी वाले प्लान

एयरटेल के पास 56 दिनों की वैलिडिटी वाले तीन प्लान हैं जो 479 रुपए से शुरू होते हैं। यह प्रीपेड प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB दैनिक डेटा देता है। इस प्लान के अतिरिक्त लाभों में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन, अपोलो 24 |7 सर्कल, मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम, फास्टैग फ्री हैलो ट्यून्स पर 100 रुपए कैशबैक और विंक म्यूजिक शामिल हैं। एयरटेल के 549 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस के साथ रोजाना 2GB डेटा मिलता है। एयरटेल आगे 699 रुपए में एक प्रीपेड प्लान देता है जो एक अमेज़ॅन प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। जो 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ रहता है। यह ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर 4GB डेटा कूपन का एक्सेस भी देता है।

VI के 56 दिन वैलिडिटी वाले प्लान

VI प्रीपेड प्लान जो 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं जिनकी कीमत क्रमशः 479 रुपए, 539 रुपए और 699 रुपए है। 479 रुपए और 539 रुपए के प्लान में क्रमशः 1.5GB दैनिक डेटा और 2GB दैनिक डेटा के साथ-साथ असीमित कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। 699 रुपए के प्रीपेड प्लान में रोजाना 3GB डेटा 56 डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता है। इस योजना के अतिरिक्त लाभों में असीमित रात्रि डेटा तक पहुंच, डेटा रोलओवर लाभ, वीआई फिल्में और टीवी और अतिरिक्त डेटा लाभ शामिल हैं।

SBI ने ग्राहकों को दिया झटका! अब इस सर्विस के लिए 1 फरवरी से लगेगा ज्यादा चार्ज, जानिए डिटेल्स

0

अगर आप एसबीआई (SBI customers) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बेहद काम की खबर है। अब आपको पैसे ट्रांसफर करना महंगा पड़ेगा। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने घोषणा की है कि बैंक ने अपनी बैंक ब्रांच में किए गए पैसे ट्रांसफर के लिए तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) की सीमा बढ़ा दी है।

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, ये नई दरें 1 फरवरी, 2022 से प्रभावी होंगी।

जानें अब कितना लगेगा चार्ज?
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच IMPS के माध्यम से पैसे भेजने का शुल्क 20 रुपये प्लस GST होगा। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2021 में IMPS के माध्यम से ट्रांजैक्शन की जा सकने वाली राशि की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था।

जानें क्या है IMPS सर्विस?
आपको बता दें कि IMPS एक इनोवेटिव रीयल टाइम पेमेंट सर्विस है जो 24 घंटे उपलब्ध होती है। यह सेवा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से पेश की जाती है। यह ग्राहकों को पूरे भारत में बैंकों और आरबीआई के द्वारा ऑथोराइज्ड प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट इश्यूअर्स (PPI) के जरिये तुरंत पैसा ट्रांसफर करने का राइट देती है।

IMPS लेनदेन के उद्देश्य-

उपलब्धता: IMPS 24 घंटे उपलब्ध है, जिसका अर्थ है कि यह कभी भी और कहीं से भी उपयोग किया जा सकता है। आपको पैसा जमा करने या ट्रांसफर करने के लिए बैंक जाने और लंबी कतारों में इंतजार करने की ज़रूरत नहीं है। IMPS की कभी भी उपलब्धता नई पीढ़ी के बीच लोकप्रिय होने का इसका एक प्रमुख कारण है।

एक से ज़्यादा उपयोग : IMPS का उपयोग केवल पैसे भेजने और प्राप्त करने के बजाय कई अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। भुगतानों को P2P और P2A भुगतान के रूप में बांटा जा सकता है। P2P और P2M दोनों तरीकों का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन मर्चेंट भुगतान, बीमा प्रीमियम भुगतान, OTC भुगतान, स्कूलों और कॉलेजों की फीस भुगतान, यूटिलिटी बिल भुगतान और यात्रा और टिकट बुक करने के लिए किया जा सकता है।

उपयोग में आसान: फंड ट्रांसफर के अन्य तरीकों की तुलना में IMPS का उपयोग करना आसान है। पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको केवल मोबाइल नंबर (बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ) और रिसीवर के यूनिक MMID की आवश्यकता होगी। इस तरह की कम जानकारी की आवश्यकताएं IMPS को भुगतान माध्यम का उपयोग करने में आसान बनाती हैं।

तुरंत ट्रांसफर: जैसा कि नाम से पता चलता है, IMPS एक तुरनी पैसे ट्रांसफर करने वाला माध्यम है जो वास्तविक समय में फंड ट्रांसफर की सुविधा देता है। यहां तक कि सर्वर डाउनटाइम या किसी भी तकनीकी समस्याओं जैसी स्थिति में IMPS को रिसीवर के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने में एक घंटे से अधिक समय नहीं लगता है।

सुरक्षित माध्यम: फंड ट्रांसफर माध्यम के रूप में इंटरनेट का उपयोग करने के बावजूद IMPS फंड ट्रांसफर के सबसे सुरक्षित माध्यमों में से एक है। बैंक सर्वर फायरवॉल के माध्यम से काफी सुरक्षित होते हैं जबकि वेब पर डेटा को एन्क्रिप्ट किया जाता है जिसे तोड़ना लगभग असंभव है। हालांकि, व्यक्ति द्वारा गलतियाँ करने पर सुरक्षा में कमी आ सकती है। IMPS के नियम और शर्तें स्पष्ट रूप से बताती हैं कि यदि उपयोगकर्ता गलत मोबाइल नंबर या गलत MMID में पैसे ट्रांसफर करते समय कोई गलती करता है तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी उसकी ही होगी।

मोबाइल अलर्ट: IMPS अपनी पूर्ण क्षमता में मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करता है। जैसे ही आप रिसीवर को फंड ट्रांसफर करते हैं, प्रेषक और रिसीवर दोनों को ऐप से अलर्ट के रूप में बैंक से टेक्स्ट मैसेज मिलते हैं। यह दोनों पक्षों के लिए एक राहत के रूप में आता है क्योंकि वे ट्रांजेक्शन की सही स्थिति को इस मैसेज से जान पाते हैं।

For Hindustan