Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1149

एम्स में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर और युवाओं का कोविड टीकाकरण हुआ शुरू

0

ऋषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर और युवाओं का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है। पहले दिन 114 किशोर और युवाओं को टीके लगाए गए।

सोमवार को एम्स के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में 15 से 18 वर्ष के किशोर और युवाओं के लिए टीकाकरण की सुविधा विधिवत शुरू हो गई। इस दौरान एम्स निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी और डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन ही कोरोना बीमारी से बचाव का सबसे कारगर उपाय है।

कोविड प्रतिरक्षा अभियान की अध्यक्ष और सीएफएम विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सेना ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के बाद 15 से 18 वर्ष के युवा व किशोरों को स्कूल-कॉलेजों में स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। बताया कि भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित आयु वर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जा रहा है, जिसके लिए संस्थान के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।

एम्स के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के प्रभारी व सीएफएम विभाग के सह आचार्य डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि एम्स के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार को 15 से 18 आयु वर्ग की पहली वैक्सीन आईडीपीएल, ऋषिकेश निवासी 17 वर्षीय आयुष को लगाई गई। टीकाकरण केंद्र में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक लगभग 114 युवाओं को पहली डोज लगाई गई।

टीकाकरण अभियान के संचालन में केंद्र की डॉ. प्रज्ञा, एएनएस जितेंद्र, नर्सिंग ऑफिसर जोमिमा, बबीता, प्रमोद, जया, कुलदीप, संगीता, बबलू, राजेश, दीपक बिष्ट आदि ने सहयोग किया।

कोरोना ब्रैकिंग : बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, आज मिले 189 संक्रमित, दून में मिले 71 लोग संक्रमित

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे फिर बढ़ने लगा है, राज्य में पिछले 24 घंटे में 189 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 345653 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं आज 104 लोग ठीक हुए हैं।
सोमवार को देहरादून जिले में 71 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में 12, नैनीताल में 18, पौड़ी में 44, अल्मोड़ा में नौ, ऊधमसिंह नगर में 22, टिहरी में चार, पिथौरागढ़ में छह, चमोली, चंपावत व उत्तरकशी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं।

पौड़ी जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। अभी तक जिले में 69 एक्टिव केस सामने आए हैं। इनमें अधिकांश लोग बाहरी राज्यों से आए हैं। अधिकांश मामले यमकेश्वर क्षेत्र में हैं। जिले में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। जनपद की सीमा पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच बढ़ा दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीन कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए तय नियमों का पालन करना जरूरी है।

स्वास्थ्य कर्मियों और आशाओं को किया गया सम्मानित

हरिद्वार के खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में एसडीएम ने कोरोनाकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना जांच और वैक्सीनेशन करने वाली आशा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। एक सादे
कार्यक्रम में सोमवार को एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोरोना नए-नए रूप बदलकर आ रहा है। इसलिए हमें कोविड गाइडलाइन के अनुरूप ही काम करना होगा ताकि कोरोना को मात दे सकें। कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने परिवार से दूर रहकर जान जोखिम में डालकर दिन-रात काम किया है। साथ ही लोगों की जान बचाई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदान की विभिन्न विकास कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति

0

देहरादून/लालकुआं, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता हत्याकांड का खुलासा करने पर डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत व जाँच टीम की पीठ थपथपाई। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा करने वाली टीम को ₹250000 इनाम देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के विकासखण्ड कोट के अन्तर्गत ग्राम सभा फल्दाकोट से मंजकोट मल्ला, मंजकोट तल्ला भैरोगली से दोंदल तक मोटरमार्ग के नवनिर्माण हेतु 44.76 लाख रूपये, पौड़ी के विकासखण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 7 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के विकासखण्ड कोट में फ्लोटा से फूलाणगांव तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 40.46 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र लैन्सडौन में 4 कार्यों हेतु 4 करोड़ 41 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के विकासखण्ड द्वारीखाल अंतर्गत काण्डाखाल-चेलूसैंण मार्ग से सैंण तक मोटर मार्ग हेतु 22.82 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के अंतर्गत विभिन्न 3 निर्माण कार्यों हेतु 7 करोड़ 93 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अंतर्गत विभिन्न विभिन्न 06 निर्माण कार्यों हेतु 45.33 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र सल्ट में मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 53 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र लालकुआं में मोटर मार्ग का सुधार / डामरीकरण हेतु 7 करोड़ 17 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के अन्तर्गत सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 40.42 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत मोटर मार्ग निर्माण कार्य हेतु 47.76 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 1 करोड़ 24 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र मसूरी में राजपुर कुठाल गेट राज्य मार्ग 23 का पक्कीकरण एवं सुधारीकरण हेतु 1 करोड़ 9 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र रायपुर में देहरादून नगर निगम के वार्ड सं0 60 डांडा लखौण्ड में 01 किमी० मार्ग का सुदृढीकरण कार्य हेतु 53.08 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र कैण्ट के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यो हेतु 4 करोड़ 67 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के अंतर्गत क्लेमेन्टाउन कैंट में रिंग रोड का निर्माण कार्य हेतु 5 करोड़ 79 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के अन्तर्गत गर्डर सेतु हेतु पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य हेतु 3 करोड़ 43 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र विकासनगर में कुल 03 निर्माण कार्यों हेतु 5 करोड़ 73 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र धारचूला के टीएसपी अंतर्गत लीलम बुई पातो संपर्क मार्ग के कार्य हेतु 25.71 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार शाखान्तर्गत मोटाढांग पेयजल योजनान्तर्गत खूनीबड निकट आनंदम अस्पताल में नलकूप निर्माण हेतु 94 लाख रूपये, जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड नैनीडांडा / रिखणीखाल की चैबाडा पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 9 करोड़ 10 लाख रूपये, जनपद हरिद्वार के विकासखण्ड बहादराबाद की जमालपुरकलां पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 10 करोड़ 17 लाख रूपये, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड गंगोलीहाट की बेलपट्टी पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 54 करोड़ 58 लाख रूपये, जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड यमकेश्वर की जुलेडी पम्पिंग पेयजल योजना हेतु 13 करोड़ 82 लाख रूपये, जनपद देहरादून के विकासखण्ड विकासनगर में जलोत्सारण योजना के अंतर्गत नई लाईन बिछाने मेनहोल चैम्बर के निर्माण कार्य हेतु 30.54 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत नौगवांनाथ में स्थित गुरु गोरखनाथ के स्थान पर गुरु गोरखनाथ भव्य द्वार बनाये जाने हेतु 42.67 लाख रूपये, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टेबलेट उपलब्ध कराये जाने हेतु 126.00 करोड़ रूपये, वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक में वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत प्राविधानित धनराशि हेतु 164.04 करोड़ रूपये, जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के भवनों के पुनर्निर्माण कार्यों हेतु 58.96 लाख रूपये के साथ ही शौर्य स्थल ’सैन्यधाम’ के निर्माण कार्य की हेतु 15 करोड़ 76 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृतिदी ।

सूचना उपनिदेशक नितिन उपाध्याय ने सोशल मीडिया का लोक प्रशासन पर प्रभाव शोध कार्य की प्रति महानिदेशक को प्रस्तुत की

0

देहरादून, सूचना विभाग के उपनिदेशक नितिन उपाध्याय ने सोशल मीडिया का लोक प्रशासन पर प्रभाव ( Emergence of Social Media : Opportunities and Challenges for Public Administration in India) विषय पर आधारित शोध कार्य ( Phd थीसिस) की प्रति सोमवार को सचिवालय में सचिव सूचना डॉ पंकज कुमार पांडे और महानिदेशक सूचना  रणवीर सिंह चौहान को प्रस्तुत की । सचिव सूचना डॉ पंकज पांडे ने  उपाध्याय को बधाई देते हुए कहा कि शोध कार्य में सोशल मीडिया और लोक प्रशासन से संबंधित जो निष्कर्ष आए हैं उनको शासन को भी प्रेषित किया जाए । डॉ पांडेय ने कहा कि सोशल मीडिया का विगत एक दशक में समाज के प्रत्येक क्षेत्र पर गहरा प्रभाव पड़ा है और लोक प्रशासन भी इससे अछूता नहीं रहा है । आज सरकार के कई विभागों को जनता तक अपना कार्य पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। डॉक्टर पांडेय ने कहा कि सोशल मीडिया को सरकारी तंत्र में प्रभावशाली तरीके से प्रयोग किया जाना समय की मांग है ।

सूचना महानिदेशक श्री रणवीर सिंह चौहान ने आशा व्यक्त की कि श्री उपाध्याय द्वारा किया गया शोध कार्य विभागीय गतिविधियों और प्रचार प्रसार कार्य में सोशल मीडिया के समुचित उपयोग हेतु एक महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग द्वारा अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उत्तराखंड सरकार हेतु एक समग्र सोशल मीडिया नीति बनाने पर विचार किया जाएगा । अपर निदेशक डॉ अनिल चंदोला ने श्री उपाध्याय द्वारा किए गए शोध कार्य को विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया ।

उल्लेखनीय है कि उप निदेशक नितिन उपाध्याय को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा मास कम्युनिकेशन विषय में शोध उपाधि प्रदान की गयी है । यह शोध कार्य डॉक्टर आर बी पांडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ है । इस शोध में उत्तराखंड राज्य सहित प्रमुख राज्यों में सरकारों द्वारा सोशल मीडिया का किस प्रकार उपयोग किया जा रहा है इसका अध्ययन किया गया है । इस शोध कार्य में सोशल मीडिया से संबंधित वर्तमान नियम कानूनों का भी अध्ययन किया गया है । इस शोध कार्य में सरकारी तंत्र में सोशल मीडिया के प्रयोग में आने वाली बाधाओं और चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला गया है।

उत्तराखंड : फिर कर बैठे…! केजरीवाल चुनावी वादा, शहीदों के परिजनों को देंगे एक करोड़ रुपये

0

देहरादून, चुनावी वादा और उत्तराखण्ड़ का विधान सभा चुनाव, फिर आप नेता अरविन्द केजरीवाल कैसे पीछे हट जाएं, उत्तराखण्ड़ के लिये फिर एकबार चुनावी सभा में कर बैठे करोड़ों देने का वादा | दून के परेड में आयोजित सभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में आज एक नया चुनावी वादा किया। केजरीवाल ने देहरादून में आयोजित जनसभा में घोषणा की कि यदि उत्तराखंड में आप की सरकार आती है तो देश की सीमाओं पर शहीद होने पर परिजनों को सरकार एक करोड़ रुपए देगी। चाहे भारतीय सेना का सैनिक हो या फिर उत्तराखंड पुलिस सहित अर्द्ध-सैनिक बल का जवान हो, सभी शहीदों के परिजनों को सम्मान राशि दी जाएगी। उत्तराखंड में ‘आप’ की सरकार बनने पर कर्नल अजय कोठियाल शहीद के घर जाकर परिजनों को खुद सम्मान धनराशि देंगे। इस तरह के चुनावी शिगूफा छोड़ने के माहिर केजरीवाल अपनी पार्टी के लिये हर तरह से वादों पर अपनी राजनीति टिकाये बैठे हैं |शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपये Archives - Devbhoomisamvad.com

 

देहरादून के परेड ग्राउंड में सोमवार को नवपरिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए भी ठोस रणनीति बनाकर काम होगा। पर्वतीय जिलों में स्थित सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्वक शिक्षा दी जाएगी। केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि ‘आप’ की सरकार बनते ही बेरोजागरों को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जा चुकी है, उत्तराखंड में भी देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि बेरोजगारों को जब तक नौकरी नहीं दी जाती तब तक उनको प्रतिमाह 5 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। केजरीवाल ने चुनावी वादा करते हुए कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को भी प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। पूर्व सैनिकों से आह्वान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ से जुड़कर आम आदमी पार्टी को वोट दें ताकि प्रदेश का विकास हो सके। केजरीवाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि उनके सेना से 35 साल की उम्र में रिटायर्ड होने पर उनको सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

पहली बार जनसभा को किया संबोधित

गौरतलब है कि केजरीवाल इससे पहले देहरादून के तीन दौरे कर चुके हैं। लेकिन, उन्होंने जनसभा को आज पहली बार संबोधित किया। इससे पहले परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी जनसभा कर चुके हैं।

उत्तराखंड को नेताओं ने लूटा

अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की धामी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्रियों को चार से पांच हजार यूनिट बिजली फ्री मिलती है। एक बार दोबारा चुनावी वादे की याद दिलाते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ की सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली फ़्री दी जाएगी। भाजपा व कांग्रेस पर वार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले 20 सालों में दोनों ही राजनैतिक पार्टियों ने उत्तराखंड में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है। अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड को नेताओं ने ही लूटा है।

प्रथम कुमाउंनी भाषा सम्मेलन हेतु आयोजन समिति का गठन, 13 एवं 14 जनवरी को होगा दो दिवसीय सम्मेलन

0

पिथौरागढ़, जनपद के “सोरगढ किला” में कुमाउंनी मासिक पत्रिका “आदलि कुशलि” के तत्तवाधान में आगामी 13 एवं 14 जनवरी 2022 को होने वाले प्रथम दो दिवसीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजक संरक्षक मण्डल द्वारा आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें “आदलि कुशलि” पत्रिका की सम्पादक डॉ.सरस्वती कोहली को मुख्य संयोजक तथा डॉ.अशोक कुमार पंत, डाॅ.परमानंद चौबे, पद्मादत्त पंत, ललित पंत, महेश पुनेठा, प्रकाश पुनेठा, नवीन कोठारी, चिन्तामणि जोशी, जनार्दन उप्रेती को संरक्षक एवं सलाहकार मण्डल में शामिल किया गया।

मुख्य संयोजिका डाॅ. सरस्वती कोहली द्वारा भाषा सम्मेलन की रूपरेखा एवं आयोजन पर विचार रखते हुए कार्ययोजना बनाकर मार्गदर्शन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सोरघाटी में हो रहे प्रथम कुमाउंनी भाषा सम्मेलन को हर सम्भव सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान करने की बात कही गयी। बैठक में आयोजन हेतु डॉ. किशोर पंत एवं कैलाश कुमार को सहसंयोजक तथा मयूख भट्ट एवं महेश बराल को प्रचार-प्रसार का दायित्व सौपा गया। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा सम्मेलन को नया रूप देने के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मेलन में कुमाउंनी भाषा के साथ कुमाउंनी संस्कृति की झलक का भी समावेश किया जाएगा। गोष्ठी में यह भी तय किया गया कि सम्मेलन के मुख्य विषय “कुमाउंनी भाषा का उद्भव एवं विकास : नई सम्भावनाएं ” के अन्तर्गत नौ उप विषयों में कुमाऊं के विद्वान अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। आयोजन की मुख्य संयोजिका सरस्वती कोहली ने पिथौरागढ की समस्त जनता से आयोजन को सफल बनाने की अपील भी की। इस अवसर पर डॉ. आनंदी जोशी, रमेश चन्द्र शर्मा, रामलाल सागर, विजय कुमार, धीरज कुमार, प्रीति रावत, अनीता बिटालू,संदीप कोहली,बैकटेश नकुल,रोहित यादव,नेहा आदि लोग उपस्थित रहे।

खास खबर : उत्तराखण्ड़ पुलिस के कुल 493 पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया शुरू, विज्ञापन हुआ जारी

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ पुलिस के कुल 493 पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिये विज्ञापन जारी हुआ, कुल 493 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ किये जाने के संबंध में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आज दिनांक 3.जनवरी 2022 को 2 भर्ती विज्ञापनों के द्वारा कुल 493 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। पुलिस विभाग के अंतर्गत पदनाम उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस ) के 65 पदों, पदनाम-उप निरीक्षक (अभिसूचना) के 43 पदों, पदनाम-गुल्मनायक (पुरुष) (पी0ए0सी0 एवं आई०आर०बी०) के 89 पदों एवं पदनाम- अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 24 पदों अर्थात कुल 221 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।

 

उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) तथा उप निरीक्षक (अभिसूचना) व गुल्मनायक के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक है व इन पदों के लिए 100 अंकों की सामान्य परीक्षा होगी अग्निशमन द्वितीय अधिकारी का पद विज्ञान स्नातक का पद है अतः इस पद के लिए 100 अंको की स्नातक अर्हता संबंधी विषयों की परीक्षा होगी सभी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण व उसके बाद लिखित परीक्षा होगी, एक अन्य विज्ञप्ति के द्वारा पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के 272 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। इन पदों के लिए कुछ शारीरिक माप-जोख के मानक भी रखे गये हैं जो आवेदन पत्र में भरे जायेंगे व लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की माप-जोख की जायेगी। माप-जोख परीक्षण में उत्तीर्ण होना अनिवार्य अर्हता है। अतः इस प्रकार आज दिनांक 03.01.2022 को आयोग द्वारा कुल 493 रिक्त पदों पर भर्ती
प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी। राज्य सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट दी गयी है अतः इन दोनों चयनों के लिए अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जायेगा।

आवेदन पत्र या OTR भरने में आने वाली कठिनाइयों के लिए अभ्यर्थी टॉल फ्री नं0-9520991172

या व्हाट्सएप्प नं०- 9520991174 या आयोग की [email protected] पर भी सम्पर्क कर सकते है।

 डीपीएस रानीपुर में बच्चों को लगाई गई कोविड वैक्सीन

0

हरिद्वार 3 जनवरी (कुलभूषण)   डीपीएस रानीपुर में प्रशासन के निर्देशानुसार   सोमवार को 15 से 18 वर्ष अठारह वर्ष के कक्षा नौ एवं दस के लगभग 800 बच्चों को कोविड वैक्सीन लगायी गयी। प्रात 10 बजे से ही बच्चों एवं अभिभावकों ने डीपीएस प्रांगण में आना शुरू कर दिया। अध्यापको की अलग अलग टीमों ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया को सुगम और सुलभ बनाते हुए डीपीएस में व्यापक प्रबंध किए गए थे  सभी बच्चों के बैठने हेतु कोविड नियमानुसार कक्षाओं बैठने की व्यवस्था एवं वैक्सीनेशन कक्ष एवं वैक्सीनेशन पश्चात् गहन निगरानी कक्ष की व्यवस्था की गयी थी। इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने डीपीएस रानीपुर का दौरा किया तथा व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।
प्रधानाचार्य डा अनुपम जग्गा ने कहा की बच्चों के वैक्सीनेशन के इस महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट को शीघ्र से शीघ्र एवं सफलतापूर्वक पूर्ण करने को हम सभी  कृतसंकल्प है तथा प्रशासन के सहयोग के लिए तत्पर हैं। साथ ही उन्होंने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए हरिद्वार प्रशासन को इस बच्चों की वैक्सीनेशन के सफल प्रारम्भ के लिए बधाई दी एवं आभार प्रकट किया।

मुख्यमंत्री ने 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों के कोविड टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सनातन धर्म इण्टर कॉलेज बन्नू रेसकोर्स, देहरादून में 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों के कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष कुमारी आरना एवं कुमारी प्रथा का टीकाकरण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म इण्टर कॉलेज बन्नू रेसकोर्स में रंगाई, पुताई के कार्यों के लिए 25 लाख रूपये दिये जायेंंगे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक सप्ताह में प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के सभी 06 लाख 28 हजार किशोरों का टीकाकरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच के परिणामस्वरूप ही सबको सुरक्षा का कवच मिला है। देश में कोविड की जब पहली लहर आयी, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इससे बचाव के लिए अनेक अनुसंधान किये। भारत में कोविड से बचाव के लिए दो स्वदेशी वैक्सीन निर्मित की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया है। कोरोना के शुरूआती चरण में इससे बचाव के लिए सीमित संसाधन थे। कोरोना से बचाव के लिए तेजी से सभी संसाधन जुटाये गये। आज कोविड से बचाव के लिए देश के पास पर्याप्त संसाधन हैं। भारत दूसरे देशों को भी कोविड वैक्सीन एवं अन्य उपकरण उपलब्ध करा रहा है। उत्तराखण्ड में भी सभी सुविधाएं पर्याप्त मात्र में उपलब्ध हैं। कोरोना की वजह से अनेक लोगों के कार्य प्रभावित हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रभावितों को हर संभव मदद दी है। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति यूनिट 05 किलो राशन निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य में भी एन.एफ.एस.ए कार्ड धारकों को 10-10 किलो गेंहू एवं चावल दिया जा रहा है, जो इस पूरे वित्तीय वर्ष में दिया जायेगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आज से पूरे प्रदेश में 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों के टीकाकरण की शुरूआत की गई। इस आयु वर्ग के राज्य में बाहरी प्रदेशों से पढ़ने वाले किशोरों का टीकाकरण भी किया जायेगा। राज्य में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज का भी 85 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हो चुका है, इसे जल्द पूर्ण किया जायेगा। 10 जनवरी से फ्रंटलाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के बूस्टर डोज का अभियान भी शुरू किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक निर्णय लिये गये हैं। 800 ए.एन.एम के पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। 3000 नर्सिंग स्टाफ एवं 01 हजार वार्ड बॉय भी जल्द भर्ती किये जायेंगे।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री विनोद चमोली, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर. राजेश कुमार, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सीएमओ देहरादून डॉ. मनोज उप्रेती, डॉ. आशुतोष सयाना, सनातन धर्म इण्टर कॉलेज बन्नू रेसकोर्स, प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री हरीश विरमानी मौजूद थे।

सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर वेकेंसी, यहां से करें आवेदन

0

CISF Head Constable Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल पदों (CISF Head Constable Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे 31 मार्च 2022 तक कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 249 पदों को भरेगा। हेड कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) की भर्ती वर्ष 2021 के खेल कोटे के तहत की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता –

खेल सर्टिफिकेश के साध उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों का स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर स्पोर्ट्स खेलना जरूरी है।

आयुसीमा –

उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आपका जन्म 02 अगस्त 1998 से लेकर 01 अगस्त 2003 के बीच हुआ है, तो आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं

आवेदन शुल्क –

उम्मीदवारों को नोटिस में उल्लिखित अधिकारी के पक्ष में भारतीय स्टेट बैंक से पोस्टल ऑर्डर / डिमांड ड्राफ्ट के रूप में आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

जानें कैसे करें अप्लाई?

सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल जीडी 2021 वैकेंसी के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई है। आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन के साथ ही जारी किया गया है। आप आगे दिये गये नोटिफिकेशन लिंक से फॉर्म भी डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं। फिर उस फॉर्म को अच्छी तरह भरकर 100 रुपए के पोस्टल ऑर्डर या एसबीआई डीडी के साथ नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजना होगा।

चयन प्रक्रिया –

चयन प्रक्रिया में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट शामिल हैं। इसके बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण यानी मेडिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

CISF Head Constable Vacancy 2022 Details: यहां देखें खाली पदों का विवरण
महिला उम्मीदवारों के लिए – 68 पद
पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 181 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 249