Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1150

उत्तराखंड की 25 हस्तियों को मिला “हीरा अवॉर्ड-2021”, कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया सम्मानित

0
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक निजी होटल में ड्रीम्स संस्था की ओर से “हीरा अवॉर्ड-2021” सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 लोगों को ड्रीम्स  संस्था (डेवलेपमेंड इन रूरल एम्बोसमेंट एंड मोटिवेशन सोसायटी) की ओर से सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पद्श्री कल्याण रावत, पद्श्री प्रीतम भरतवाण ने सभी को मोमेंटो देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सभी अतिथियों ने समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सराहा। कहा कि सम्मान करने से प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है। नई ऊर्जा मिलती है। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोहा। संस्था गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही है।
संस्था के महासचिव दीपक नौटियाल ने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी संस्था का प्रयास है कि उत्तराखंड का हर घर शिक्षित हो। उनकी संस्था पिछले 14 सालों से इस कार्य में लगी हुई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य व पर्यावरण जागरूकता को लेकर भी उनकी संस्था लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष गंभीर सिंह ज्याड़ा, उपाध्यक्ष राकेशर मैठाणी, महासचिव दीपक नौटियाल,  आरजे काव्य, वेदराम रावत, जुगनानंद नौटियाल, आलोक मलासी, आशीष अमोली, संगीता वाजपेयी, शीतल जोशी, खिलाड़ी एस सुरेश, अनिल सती, सिद्धार्थ बंसल, केसर बिष्ट आदि मौजूद रहे।
*इन्हें किया सम्मानित*
*कला एवं संस्कृति :*  शिव पैन्यूली, सतीश शर्मा,
*युवा उद्यमी :* शीतल गौड़, अनुकृति गुसाई, वैभव गोयल, जय प्रकाश अमोला
*समाजसेवा :* डॉ. चंडी प्रसाद पैन्यूली (मरणोपरांत), एसोसिएट प्रोफेसर बुन्देल खंड यूनिवर्सिटी, राम चंद्र भट, मुकेश नौटियाल, वासु परविंदा, अरूण चमोली
*नवाचार :* आरजे काव्या, कवीन्द्र सिंह मेहता, रमेश पेटवाल, दीपक, सुनील
*जनसंपर्क एवं पत्रकारिता :* शशि भूषण भट्ट, विनोद मुसान, केदार दत्त, अफजाल अहमद, चांद मोहम्मद, सुनील नवप्रभात, रवि कैंतुरा, दीपक उपाध्याय, मनवर रावत, आरती नेगी
*कोरोना योद्धा :* डॉ. एसडी जोशी, विकेश सिंह नेगी, राकेश विजल्वाण
*हरक बोले सपने देखने वाले ही जीवन में आगे बढ़ते हैं*
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा वह लंबे समय से ड्रीम्स संस्था को धरातल पर कार्य करते हुए देख रहे हैं। आज शिक्षा के क्षेत्र में संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों से पर्वतीय क्षेत्र के इलाकों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। ड्रीम्स संस्था जिस तरह से पिछले 14 सालों से हर साल उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को हीरा अवार्ड सम्मानित करती है इससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है और वह और बेहतर कार्य करने को प्रेरित होते हैं। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा आज जिन भी लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। वह सब अपने कठिन परिश्रम के बलबूते पर यहां तक पहुंचे हैं। इन सभी का जीवन समाज के लिए प्रेरणाप्रद है। उन्होंने कहा तरक्की व उपलब्धियां हमेशा अभावों में जन्म लेती हैं।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को सपने जरूर देखना चाहिए, जो सपने देखता है वह सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करता है और जीवन में सफल होता है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा हम सभी को एक दूसरे को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना होगा। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो आम आदमी की सांसो की डोर और मजबूत होगी। उन्होंने कोरोनाकाल का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे एक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोग मारे-मारे फिर रहे थे। उन्होंने कोरोनाकाल और आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने इस दौरान रिश्तो को बनते बिगड़ते हुए देखा है।
*सांसद नरेश बंसल बोले उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान समाज का सम्मान*
सांसद नरेश बंसल ने ड्रीम्स संस्था के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा इस तरह की संस्थाएं समाज को आपस में जोड़ने का कार्य कर रही हैं। आज जिस तरह से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को सम्मानित किया गया है। यह अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा का कार्य करेगा। सांसद नरेश बंसल ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनहित से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी जनता को अवगत कराया।

आवारा कुत्तों का आतंक, तीन साल की बालिका को कुत्तों के झुंड ने नोचा

0

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर में एक बार फिर कुत्तों का आतंक सामने आया है। बागसेवनिया की अंजलि विहार कालोनी में शनिवार शाम सवा चार बजे पांच कुत्तों के झुंड ने सड़क पर गुजर रही तीन साल की गुड्डी बंसल को नोच डाला।

बालिका के चेहरे में घाव हुए हैं। उसे इलाज के लिए पहले तो जेपी अस्पताल ले जाया गया। यहां से डाक्टरों ने यह कहते हुए रेफर कर दिया कि जेपी अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन शाम चार बजे के बाद नहीं लगती। स्वजन उसे लेकर हमीदिया अस्पताल गए। यहां भी प्रारंभिक इलाज के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई। हालांकि, बालिका को कहीं भी टांके लगाने की जरूरत नहीं पड़ी है। कुत्तों के हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

उधर, इस घटना का संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल नगर निगम आयुक्त और जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग को नोटिस भेजते हुए सात दिन में जवाब मांगा है। घटना के अगले दिन नगर निगम का अमला भी सक्रिय हुआ और अंजलि विहार कालोनी में पहुंचकर आवारा कुत्तों की धरपकड़ शुरू की।

बालिका के पिता राकेश बंसल ने बताया कि यहां के कुत्ते बहुत खतरनाक हैं। इसके पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि बालिका सड़क पर खेल रही थी। तभी पहले तीन कुत्तों ने उसे दौड़कर घेरने की कोशिश की। बालिका भागने लगी। इसी बीच दो और कुत्ते आ गए। वह बच्ची को नोचने लगे, जिससे वह गिर गई। इसके बाद चार कुत्तों ने उसे सिर से पैर तक नोचना शुरू कर दिया। पास में युवक ने बच्ची की चीख-पुकार सुनी। दौड़कर उसने कुत्तों को पत्थर मारा तब वह भागे। युवक नहीं आता तो कुत्ते बच्ची को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते थे।

बार-बार घटनाओं के बाद भी नहीं लिया सबक

भोपाल में चार साल पहले जनवरी में ही पुतलीघर के पास कुत्तों ने दो साल के बच्चे को नोचकर मार डाला था। इसके बाद से लगातार कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन नगर निगम गंभीर नहीं है। कुत्तों की नसबंदी के दावे किए जाते हैं, लेकिन उनकी संख्या बढ़ती जा रही है।

https://www.facebook.com/watch/?v=919460905408512

 

 

खाद्य तेलों में बड़ी गिरावट, दालें और चीनी भी नरम

0

नयी दिल्ली । वैश्विक बाजार के नकारात्मक संकेत एवं स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में भारी गिरावट दर्ज की गयी। इसके साथ ही दाल दलहन में भी नरमी का रूख बना रहा। आवक बढऩे और सर्दी में मांग सुस्त होने से चीनी भी सस्ती हो गयी हालांकि गुड़, चावल और गेहूँ में स्थिरता रही। तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का दिसंबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 82 रिंगिट उतरकर 5173 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 3.64 सेंट गिरकर सप्ताहांत पर 57.09 सेंट प्रति पाउंड रह गया।
बीते सप्ताह वैश्विक बाजार की गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी रहा। सप्ताहांत पर सोया रिफाइंड 146 रुपये प्रति च्ंिटल, सूरजमुखी तेल 366 रुपये प्रति च्ंिटल, पॉम ऑयल 146 रुपये प्रति च्ंिटल, मूंगफली तेल 440 रुपये प्रति च्ंिटल और सरसों तेल 586 रुपये प्रति च्ंिटल उतर गया। इस दौरान वनस्पति में कोई बदलाव नहीं हुआ। सप्ताहांत पर सरसों तेल 18827 रुपये प्रति च्ंिटल, मूंगफली तेल 16849 रुपये प्रति च्ंिटल, सूरजमुखी तेल 15385 रुपये प्रति च्ंिटल, सोया रिफाइंड 14066 रुपये प्रति च्ंिटल, पाम ऑयल 12454 रुपये प्रति च्ंिटल और वनस्पति तेल 14066 रुपये प्रति च्ंिटल पर रहा।

फिर से बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट 259 केस

0

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले बढ़ रहे हैं नए साल के कार्यक्रमों के चलते भी प्रदेश भर में कोरोना के मामले बढ़े हैं। आज उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट आज 259 कोरोना सामने गनीमत यह रही आज नहीं हुई किसी की मौत प्रदेश में एक्टिव केस पहुंचे 506 सबसे ज्यादा मामले नैनीताल में पाए गए जहां 91 मामले सामने आए उसके बाद देहरादून में 77 हरिद्वार में 15 अल्मोड़ा में 1 पौड़ी गढ़वाल में 28 पिथौरागढ़ में 8 टिहरी गढ़वाल में 5 उधम सिंह नगर में 34 नए मामले सामने

सीएम ने किया विकासनगर विस क्षेत्र की 260 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकर्पण एवं शिलान्यास

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विकासनगर विधानसभा क्षेत्र की 260 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकर्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि विकासनगर में बस अड्डा एवं पार्किंग बनाई जायेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड की विकास यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है। पिछ्ले 5 सालों में केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में अनेक योजनाएं चल रही हैं। 01 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं केन्द्र सरकार की राज्य में चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा केदरनाथ पुननिर्माण के लिए 400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। श्री बदरीनाथ के लिए भी 250 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्य सेवक की जिम्मेदारी मिलने के बाद से उनके द्वारा जनहित में 500 से अधिक निर्णय लिए गए हैं। पहली कैबिनेट में ही सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु करने का निर्णय लिया गया। कोरोना के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभियर्थियों को आवेदन के लिए एक साल की छूट प्रदान की गई। प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन के लिए अभियर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही है। कोरोना काल में हर वर्ग को राहत देने का कार्य किया गया। पर्यटन एवं परिवहन से जुड़े लोगों को 200 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में 205 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया। आशा, आंगनबाडी बहनों, उपनल कर्मियों का मानदेय बढ़ाया गया है। राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में भी वृद्धि की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित में जो भी घोषणाएं की जा रही हैं, साथ ही उनका शासनादेश भी किया जा रहा है। 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। सभी विभागों को अगले 10 सालों का रोडमैप बनाने के लिए कहा गया है। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में अनेक प्राकृतिक सम्पदायें है। उत्तराखण्ड अध्यात्मिक एवं आस्था के साथ ही, वीरता एवं बहादुरी का केन्द्र भी है। डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड में विकास के कार्य तेजी से हुए हैं। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनहित में अनेक कार्य हुए हैं।
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं। बेरोजगारों को स्वरोजगार एवं रोजगार के लिए अनेक अवसर मिल रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं महामंत्री भाजपा कुलदीप कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

दून मे नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0

देहरादून।  देहरादून में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मरने वाला युवक हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। वो देहरादून में किराये के कमरे पर रह रहा था। युवक का शव उसके कमरे से मिला है। लाश के पास से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं। मकान मालिक का कहना है कि युवक को शराब की लत थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार अविनाश कपूर (29) पुत्र त्रिलोक चंद निवासी ग्राम जागर पालमपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश देहरादून के जाखन स्थित विवेक विहार में किराये के कमरे में रहता था। अविनाश जूडियो कॉम्पलेक्स जाखन में मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था। बीते दिन अविनाश की मकान मालकिन जरीना पत्नी यूसुफ ने पुलिस को सूचना दी कि उनका किरायेदार कमरे में बेसुध हालत में पड़ा है।
कई बार उठाने पर भी वह नहीं उठा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो कमरे का दरवाजा खुला था। कमरे में शराब की बोतलें रखीं थीं। वहीं अविनाश चारपाई के ऊपर उल्टा लेटा था। इसके बाद पुलिस ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। 108 मौके पर पहुंची तो पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है।
पुलिस ने बताया कि युवक के बारे में उसके ऑफिस से जानकारी जुटाई गई थी। दफ्तरवालों के अनुसार वो पिछले दो दिनों से काम पर नहीं आ रहा था। युवक को नशे की लत थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल युवक की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। मामले की जांच जारी है।

बड़ी संख्या में कांग्रेसी दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन

0

देहरादून, भाजपा में आज बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि समेत कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए | राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए राजनैतिक कार्यकर्ताओं का नेतृत्व नैनीताल सीट से पूर्व प्रत्याशी हेम आर्य और टिहरी से वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता राजेश्वर पेन्यूली ने किया राजधानी के एक निजी होटल में सादगी से हुए इस जॉइनिंग कार्यक्रम में नरेश बंसल के अतिरिक्त श्री ज्योति प्रसाद गेरोला, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए नरेश बंसल ने शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी लोग भाजपा के सिद्धांतों और विचारों से प्रभावित होकर आए है । आने वाले सभी नेता और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों में विश्वास रखते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाने की इच्छा जाहिर की है, इनके आने से पार्टी संबन्धित क्षेत्रों में और अधिक मजबूती से चुनाव में जाएगी ।इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वाले नैनीताल विधानसभा कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने कहा कि हमारी उम्मीद के विपरीत कॉंग्रेस में भ्रष्टाचार, लूट खसोट और नकारात्मक विचारों वाली नीति में कोई बदलाव नहीं किया ।लिहाजा वहाँ से बड़े निराश होकर हम सभी देश और प्रदेश के विकास की मुहिम में जुटी भाजपा में शामिल हुए हैं । वहाँ हाल में दलबदल कर आए यशपाल आर्य और उनके लोगों को महत्व दिया जा रहा है और उनके जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है ।
भाजपा में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप में नैनीताल से डूंगर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कॉंग्रेस कोटाबाग, नवीन चन्द्र नाइनवल, विजय कुमार, हरीश आर्य, गोधन सिंह व टिहरी से साहब सिंह कुमाईं पूर्व कनिष्ठ प्रमुख, जाखणीधार, केशव रावत पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, सुंदर सिंह रावत पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, राजीव सेमवाल पूर्व ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष, रोशन लाल ग्राम प्रधान ग्राम गढ़, श्रीमति मनीषा पँवार, श्रीमति संगीता पेन्यूली पूर्व प्रधान जीवाला ग्राम, जीत सिंह रावत, राणा मोहन सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, दिनेश चंद्र पेन्यूली पूर्व प्रधान, विवेक भण्डारी, वीरेंद्र राणा, जसवीर पँवार, चटर सिंह सजवान, राज पँवार, दरवेश सिंह, बुद्धि सिंह रावत, प्रमोद सेंवल, दयाल सिंह रावत, वीरेंद्र राणा, अजीत पँवार, सोहन सिंह पँवार, मंजीत सिंह पँवार समेत बड़ी संख्या में कॉंग्रेस व सामाजिक कार्यकर्ता थे | इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली, शादाब शमश, राजेंद्र सिंह नेगी, गिरिराज उनियाल समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कांग्रेस ने दलितों को वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया दुष्यंत गौतम

0

हरिद्वार 2 जनवरी (कुलभूषण) कंाग्रेेेस ने अनुसूचित जाति के लोगों को हमेशा वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया और अभी भी उनके विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया वे भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार विधानसभा द्वारा आयोजित मध्य हरिद्वार स्थित श्रीराम वाटिका में अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा आज अनुसूचित जाति के देश में सबसे ज्यादा सांसद और विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर संत कबीर बाल्मीकि आदि महापुरुषों के प्रेरणा से ही देश आगे बढ़ रहा है। मुफ्त राशन रोजगार छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने का काम मोदी सरकार और धामी सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा पूर्व सरकारों में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव हुआ। कंाग्रेस सरकार में ही एससी एसटी वर्ग का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ। मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति को पूरा सम्मान दिया। कांग्रेस ने केवल एससी जाति के लोगों को वोट बैंक की तरह ही देखा। कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है। इसी में सभी वर्गोंका हित सर्वोपरि है। उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित अनुसूचित जाति के लोगों से कहा कि भाजपा ने सबसे अधिक योजनाएं चलाई है। पहले योजनाएं कागज पर चलती थी अब योजनाओं का आवंटित धन पूरा पूरा लगाया जा रहा है। उन्होंने किसान सम्मान निधि के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिन्होंने किसानों का सम्मान बरकरार रखा है।कांग्रेस ने हमेशा दलितों को वोट बैंक समझा है भाजपा की सरकार ने बाबा साहब अम्बेडकर के पंचतीर्थो का राष्ट्रीय स्मारक बनाया और इसके साथ ही प्रतिवर्ष अम्बेडकर कुम्भ रविदास महाकुंभ कबीरदास महाकुंभ का आयोजन भारतीय जनता पार्टी की सरकारों द्वारा कराया जाता है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जब 2002 में जब मैं आप सभी के आशीर्वाद से विधायक बना था तो हरिद्वार की दलित बस्तियों की स्थिति बहुत दयनीय थी लेकिन आज सभी दलित बस्तियों सड़क बिजली सीवर जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार के सभी आरक्षित वर्गों में अधिकांश पार्षद भारतीय जनता पार्टी के हैं इसके लिए वे हरिद्वार के अनुसूचित समाज को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देते हैं हमने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर के दलित समाज की माताओं बहनों ने जो आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को दिया है निश्चित रूप से यह सम्मेलन 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र पाल रवि ने किया आज के कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलू राम प्रधान मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल धीर सिंह मनीष चौटाला अनुसूचित आयोग के सदस्य श्यामल प्रधान विजयपाल मनमोहन द्रविड रविदत्त पप्पी पार्षद रामेश्वर बड़ोदिया नेपाल सिंह राजेंद्र कटारिया विनीत जोली विकास कुमार विक्की निशा पुंडीर विधायक प्रतिनिधि अंजुम सिराज जीत सिंह मेहर चंद डॉ हर्ष कुमार दौलत सिद्धांत लोहाट विशाल मुखिया नरेश गीहार दुर्गा दत्त साजन सिंह विशाल खैरवाल पूर्व पार्षद लक्ष्मी देवी मास्टर मोदी मल आदि उपस्थित रहे

कुष्ठ आश्रम में गर्म कपड़े बांटे

हरिद्वार 2 जनवरी (कुलभूषण) आश्रम जाकर कई दिव्यांगजनों को गर्म जैकेट वितरित किए। आश्रम के दिव्यांगजनो ने संदीप अरोड़ा उनकी पत्नी सोनिया अरोड़ा बड़े भाई पवन अरोड़ा भतीजी लिप्पी चावला को आशीर्वाद दिया। पिछले साल भी संदीप अरोड़ा ने इस कुष्ठ आश्रम के 28 दिव्यांगजनों को गर्म जैकेट वितरित किए थे। आश्रम के संचालकों ने परिजनों को आश्रम का भ्रमण कराया और समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि आश्रम में सड़को पर घूम रहे गायों के आश्रय के लिए गोशाला का निर्माण जल्द किया जा रहा हैए क्योंकि जिन गायों ने दूध देना बंद कर दिया है उनको लोग सड़कों पर लावारिस छोड़ देते है। उन्होंने कहा कि गौशाला के लिए कुछ सामानों की आवश्यकता है। पवन अरोड़ाए सोनिया अरोड़ा और लिपि चावला ने संचालक से कहा कि गाय के साथ साथ गलियों में घूम रहे श्वान ;कुत्तेद्ध को भी आश्रय दिया जाए। परिजनों ने आश्रम को मदद करने का भरोसा दिलाया।

आल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की कार्यकारिणी घोषित

हरिद्वार 2 जनवरी (कुलभूषण) ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने 121 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें केंद्र शासित सहित 27 राज्यों के उपाध्यक्ष एवं सचिव सहित युवक एवं महिला विंगों को भी सम्मिलित किया गया है । राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष एमहामंत्री एवं मुख्य सलाहकार के साथ ही सात वरिष्ठ जनों को सलाहकार तथा 10 कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की गई।
ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप गोपालदास ज्योति के अनुमोदन से जारी कार्यकारिणी सूची प्रेस क्लब हरिद्वार से जारी करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि संस्था का गठन 1984 में हुआ था तभी से यह संस्था संपूर्ण भारतवर्ष में समाज के लोगों को संगठित कर जनकल्याण के कार्यों का संचालन कर रही है। समाज के निर्धन छात्रों की फीस तथा निर्धन कन्याओं के विवाह के साथ ही संस्था ने कोरोना काल में संपूर्ण भारतवर्ष में जरूरतमंद लोगों की सहायता की । संगठन की भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारतवर्ष में सद्भाव एवं समन्वय की भावना स्थापित करने के लिए दिल्ली में ब्राह्मण भवन एवं हरिद्वार में परशुराम भवन के नाम से धर्मशाला का निर्माण किया जाएगाए इसके साथ ही जहां हमारे फेडरेशन की प्रदेश इकाइयां हैं वहां प्रत्येक प्रदेश में एक भवन की स्थापना भी कराई जाएगी । पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय महामंत्री पदम प्रकाश शर्मा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित के साथ ही रमेश चंद शर्मा एवं भानूप्रताप कुर्ल इत्यादि उपस्थित थे।

मांग माने जाने तक जारी रहेगा आन्दोलन

हरिद्वार 2 जनवरी (कुलभूषण) हरिद्वार वन विभाग के कार्यालय कर्मचारियों द्वारा उप वन संरक्षक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार एवं कर्मचारियों के उत्पीड़न के विरोध में अपना धरना कार्यक्रम व कार्य बहिश्कार 21वे दिन भी जारी रखा गया। 02जनवरी को एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र मेें मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल एवं उप वन संरक्षक हरिद्वार के हवाले से दी गई खबर प्रकाशित हुई जिसमें बताया गया के धरने पर बैठे 2 कर्मचारी द्वारा अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली गई है इस संबंध में उत्तराखंड फॉरेस्ट संघर्ष समिति हरिद्वार उक्त सूचना का सिरे से खंडन करती है एवं स्पष्ट किया जाता है कि हरिद्वार वन प्रभाग का धरने पर बैठा कोई कर्मचारी धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक के साथ कार्य करने के लिए तैयार नहीं है संघर्ष समिति मात्र धर्म सिंह मीणा के साथ कार्य न करने एवम् धर्म सिंह मीणा का स्थानांतरण अन्यत्र स्थान पर करने की बात को लेकर संघर्षरत है राजकीय कार्यों के प्रति कोई विरोध या आंदोलन नहीं है जिन दो कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी ज्वाइन की गई है इस संबंध में भी स्पष्ट किया जाता है कि उक्त कार्मिकों द्वारा मात्र निर्वाचन ड्यूटी में अपना योगदान दिया गया है ना कि वन प्रभाग के कार्यालय में अपने नियमित ड्यूटी दी है। इसी क्रम में उक्त प्रकाशित समाचार में धरने पर बैठे कर्मचारियों के अन्यत्र स्थानांतरण हेतु संस्तुति किए जाने की बात मुख्य वन संरक्षक द्वारा की गई है जो कि उनकी दमनात्मक नीति के तहत कर्मचारियों के उत्पीड़न की कार्यवाही का भाग हैए जो की लगातार जारी है। संघर्ष समिति इसकी घोर भ्रत्सना करती है। कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनका उत्पीड़न करने वाले अधिकारी पर कोई कार्यवाही न करते हुए उत्पीड़ित कर्मचारियों के अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने की संस्तुति किया जाना उच्चाधिकारियों का कर्मचारियों से साथ भेदभाव प्रदर्शित करता है। उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसियेशन के प्रांतीय नेतृत्व आगे की कार्यवाही के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी कार्मिक दिनांक 6 जनवरी से पूरे प्रदेश के समस्त कार्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए तैयार है।
धरना में उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रीएल एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष हरिद्वार संजय कुमार सागर के साथ उत्तराखंड फॉरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों में रणवीर सिंह रावत आशीष उप्रेती अरुण सैनी पंकज सैनी नरेंद्र कुमार बालम नेगी द्वारा अपनी बात रखी ।

अपना मार्ट ने ग्राहकों को उपलब्ध करायी आकर्षक योजना

0

हरिद्वार 2 जनवरी (कुलभूषण) ग्राहको को बेहतर सुविधा व उत्तम क्वालिटी उपलब्ध कराने की दिषा में पहल करते हुए जमालपुर क्षेत्र में स्थित अपना मार्ट ने ग्राहको के लिए आकर्शक योजना की षुरूवात की है जिसके लिए मार्ट ने खरीदारी के लिए वार्शिक कार्ड जारी कर आकर्शक योजना लांच की है इस बारे में जानकारी देते हुए माल के प्रोप्राईट षुभम निष्चल ने बताया कि कार्ड बनवाने वाले ग्राहको को समान खरीदने पर कुल बिल पर जहा पांच प्रतिषत की अतिरिक्त छूट दी जायेगी वही कार्ड मूल्य के अतिरिक्त कार्ड लेने वाले प्रत्येक ग्राहको को प्रत्येक कार्ड पर प्रोत्साहन राषि के रूप में एक रकम कार्ड में जमा कराकर ग्राहको को इस योजना के माध्यम से लाभ दिया जायेगा। उन्होने बताया मार्ट द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा पूर्व से ही निषुल्क उपलब्ध करायी जा रही है।

आप नेता अरविंद केजरीवाल दून में, कार्यकर्ताओं में जोश की लहर

0

देहरादून, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल कल 3 जनवरी को देहरादून के परेड ग्राउंड में आगमन पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के देहरादून -2 जनवरी 2022- आम आदमी पार्टी के मुखिया श्री अरविंद केजरीवाल जी का 3 जनवरी को देहरादून के परेड ग्राउंड में आगमन पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जोश की लहर दौड़ रही है। मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर कैंपेन किया एवं अरविंद केजरीवाल के आगमन पर सभी लोगों को परेड ग्राउन्ड पहुंचने के लिए कहां। सभी कार्यकर्ताओ ने “एक मौका केजरीवाल को-एक मौका कोठियाल को“ के नारे भी लगाए। इस अवसर पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बोहरा जी ने कहा कि यह हमारे कार्यकर्ताओं के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज उन्हें हमारे शीर्ष नेतृत्व से मिलने का मौका मिल रहा है एवं उनके उत्तराखंड को लेकर नवपरिवर्तन का जो लक्ष्य है उन्हें सुनने का मौका मिलेगा। हमारे कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के गली-गली चप्पे-चप्पे पर लोगों से मिल रहे हैं एवं अरविंद केजरीवाल जी का जो उत्तराखंड के लिए 4 सूत्रीय कार्यक्रम है उसके बारे में सभी को बता रहे हैं। साथ ही साथ हम यह सुनिश्चित भी कर रहे हैं कि आज होने वाले इस नवपरिवर्तन सभा में मसूरी विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे एवं अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा कहे गए शब्दों को ध्यान से सुने एवं उत्तराखंड के विकास में उनका उपयोग करे। है। मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर कैंपेन किया एवं अरविंद केजरीवाल के आगमन पर सभी लोगों को परेड ग्राउन्ड पहुंचने के लिए कहां। सभी कार्यकर्ताओ ने “एक मौका केजरीवाल को-एक मौका कोठियाल को“ के नारे भी लगाए। इस अवसर पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बोहरा जी ने कहा कि यह हमारे कार्यकर्ताओं के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज उन्हें हमारे शीर्ष नेतृत्व से मिलने का मौका मिल रहा है एवं उनके उत्तराखंड को लेकर नवपरिवर्तन का जो लक्ष्य है उन्हें सुनने का मौका मिलेगा। हमारे कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के गली-गली चप्पे-चप्पे पर लोगों से मिल रहे हैं एवं अरविंद केजरीवाल जी का जो उत्तराखंड के लिए 4 सूत्रीय कार्यक्रम है उसके बारे में सभी को बता रहे हैं। साथ ही साथ हम यह सुनिश्चित भी कर रहे हैं कि आज होने वाले इस नवपरिवर्तन सभा में मसूरी विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे एवं अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा कहे गए शब्दों को ध्यान से सुने एवं उत्तराखंड के विकास में उनका उपयोग करे।