Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandएम्स में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर और युवाओं का...

एम्स में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर और युवाओं का कोविड टीकाकरण हुआ शुरू

ऋषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर और युवाओं का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है। पहले दिन 114 किशोर और युवाओं को टीके लगाए गए।

सोमवार को एम्स के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में 15 से 18 वर्ष के किशोर और युवाओं के लिए टीकाकरण की सुविधा विधिवत शुरू हो गई। इस दौरान एम्स निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी और डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन ही कोरोना बीमारी से बचाव का सबसे कारगर उपाय है।

कोविड प्रतिरक्षा अभियान की अध्यक्ष और सीएफएम विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सेना ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के बाद 15 से 18 वर्ष के युवा व किशोरों को स्कूल-कॉलेजों में स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। बताया कि भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित आयु वर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जा रहा है, जिसके लिए संस्थान के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।

एम्स के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के प्रभारी व सीएफएम विभाग के सह आचार्य डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि एम्स के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार को 15 से 18 आयु वर्ग की पहली वैक्सीन आईडीपीएल, ऋषिकेश निवासी 17 वर्षीय आयुष को लगाई गई। टीकाकरण केंद्र में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक लगभग 114 युवाओं को पहली डोज लगाई गई।

टीकाकरण अभियान के संचालन में केंद्र की डॉ. प्रज्ञा, एएनएस जितेंद्र, नर्सिंग ऑफिसर जोमिमा, बबीता, प्रमोद, जया, कुलदीप, संगीता, बबलू, राजेश, दीपक बिष्ट आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments