Saturday, May 4, 2024
HomeStatesUttarakhandप्रथम कुमाउंनी भाषा सम्मेलन हेतु आयोजन समिति का गठन, 13 एवं 14...

प्रथम कुमाउंनी भाषा सम्मेलन हेतु आयोजन समिति का गठन, 13 एवं 14 जनवरी को होगा दो दिवसीय सम्मेलन

पिथौरागढ़, जनपद के “सोरगढ किला” में कुमाउंनी मासिक पत्रिका “आदलि कुशलि” के तत्तवाधान में आगामी 13 एवं 14 जनवरी 2022 को होने वाले प्रथम दो दिवसीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजक संरक्षक मण्डल द्वारा आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें “आदलि कुशलि” पत्रिका की सम्पादक डॉ.सरस्वती कोहली को मुख्य संयोजक तथा डॉ.अशोक कुमार पंत, डाॅ.परमानंद चौबे, पद्मादत्त पंत, ललित पंत, महेश पुनेठा, प्रकाश पुनेठा, नवीन कोठारी, चिन्तामणि जोशी, जनार्दन उप्रेती को संरक्षक एवं सलाहकार मण्डल में शामिल किया गया।

मुख्य संयोजिका डाॅ. सरस्वती कोहली द्वारा भाषा सम्मेलन की रूपरेखा एवं आयोजन पर विचार रखते हुए कार्ययोजना बनाकर मार्गदर्शन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सोरघाटी में हो रहे प्रथम कुमाउंनी भाषा सम्मेलन को हर सम्भव सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान करने की बात कही गयी। बैठक में आयोजन हेतु डॉ. किशोर पंत एवं कैलाश कुमार को सहसंयोजक तथा मयूख भट्ट एवं महेश बराल को प्रचार-प्रसार का दायित्व सौपा गया। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा सम्मेलन को नया रूप देने के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मेलन में कुमाउंनी भाषा के साथ कुमाउंनी संस्कृति की झलक का भी समावेश किया जाएगा। गोष्ठी में यह भी तय किया गया कि सम्मेलन के मुख्य विषय “कुमाउंनी भाषा का उद्भव एवं विकास : नई सम्भावनाएं ” के अन्तर्गत नौ उप विषयों में कुमाऊं के विद्वान अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। आयोजन की मुख्य संयोजिका सरस्वती कोहली ने पिथौरागढ की समस्त जनता से आयोजन को सफल बनाने की अपील भी की। इस अवसर पर डॉ. आनंदी जोशी, रमेश चन्द्र शर्मा, रामलाल सागर, विजय कुमार, धीरज कुमार, प्रीति रावत, अनीता बिटालू,संदीप कोहली,बैकटेश नकुल,रोहित यादव,नेहा आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments