Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1122

गहरी खाई में गिरी स्विफ्ट कार, एक की मौत, चार हुये घायल

0

अल्मोड़ा, लगातार दो दिन से हो रही बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, रविवार को अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट से नौबाड़ा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार नागार्जुन के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है। वहीं जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम द्वाराहाट से चार अन्य लोगों को अपनी कार से नौबाड़ा जा रहे थे। नागार्जुन के पास कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया तो वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया | मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान कार स्वामी चौड़ा निवासी 26 वर्षीय गिरीश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। घायलों में चौड़ा निवासी चंदन बिष्ट पुत्र बहादुर सिंह, सिलंग निवासी प्रकाश सिंह पुत्र रणजीत भाकुनी, धमेड़ा निवासी दीपक रावत पुत्र नंदन सिंह और चौड़ा निवासी गोपाल बिष्ट पुत्र हर सिंह बिष्ट शामिल है। जिनका उपचार सीएचसी द्वाराहाट में चल रहा है।

जियो की 1000 शहरों में 5जी के लॉन्च की तैयारी

0

नईदिल्ली, । रिलायंस जियो देश के एक हजार शहरों में 5जी लॉन्च की तैयारी कर रहा है। कंपनी अपने 5जी नेटवर्क पर हेल्थकेयर और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के टेस्ट कर रही है।
5जी नेटवर्क पर डेटा की खपत अधिक होगी इसलिए कंपनी उच्च खपत वाले इलाकों और ग्राहकों की पहचान के लिए हीट मैप्स, 3 डी मैप्स और रे ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। ताकी ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक एक मजबूत नेटवर्क खड़ा किया जा सके। रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों में यह बात उभर कर सामने आई।
5जी सॉल्युशन्स को डेवलेप करने के लिए जियो ने कई टीमें बनाई हैं। जिन्हें भारत के साथ साथ अमेरिका में भी तैनात किया गया है ताकी वे विभिन्न प्रकार के 5जी सॉल्युशन्स को डेवलेप कर सकें। कंपनी का मानना है कि यह टीमें ऐसे 5जी सॉल्युशन्स तैयार करेंगी जो तकनीकी स्तर पर दुनिया के समकक्ष या उनसे बेहतर होंगे। इसके अलावा कंपनी ने यूरोप में एक टेक्नोलॉजी टीम भी बनाई है जो 5जी से आगे की तैयारी करेगी।
5जी की तेजी से तैनाती के लिए कंपनी बुनियादी ढ़ाचें को भी तेजी से बढ़ा रही है। साइट्स पर फाइबर और बिजली की उपलब्ध्ता को भी बढ़ाया जा रहा है। ताकी जब 5जी रोलआउट का वक्त आए तो इसमें कोई रूकावट या देर न हो।

सरकार देश में कृषि प्रबंधन में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी

0

नईदिल्ली,। भारत में गुणवत्तापूर्ण खेती को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से एक प्रमुख पहल करते हुए, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इस क्षेत्र के हितधारकों के लिए ड्रोन तकनीक को किफायती बनाने के दिशानिर्देश जारी किए। कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन (एसएमएएम) के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया गया है, जिसमें कृषि ड्रोन की लागत का 100 प्रतिशत तक या 10 लाख रुपये, जो भी कम हो, के अनुदान की कल्पना की गई थी। यह धनराशि कृषि मशीनरी प्रशिक्षण और परीक्षण संस्थानों, आईसीएआर संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा ड्रोन की खरीद के लिए अनुदान के रूप में दी जाएगी। इसके तहत किसानों के खेतों में बड़े स्तर पर इस तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा।
कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) किसानों के खेतों पर इसके प्रदर्शन के लिए कृषि ड्रोन की लागत का 75 फीसदी तक अनुदान पाने के लिए पात्र होंगे।
उन कार्यान्वयन एजेंसियों को 6,000 रुपये प्रति हेक्टेयर आकस्मिक व्यय उपलब्ध कराया जाएगा, जो ड्रोन खरीदने की इच्छुक नहीं हैं लेकिन कस्टम हायरिंग सेंटर्स, हाई-टेक हब्स, ड्रोन मैन्युफैक्चरर्स और स्टार्ट-अप्स से किराये पर लेना चाहते हैं। उन कार्यान्वयन एजेंसियों के लिए आकस्मिक व्यय 3,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तक सीमित रहेगा, जो ड्रोन के प्रदर्शन के लिए ड्रोन खरीदना चाहते हैं। वित्तीय सहायता और अनुदान 31 मार्च, 2023 तक उपलब्ध होगा।
ड्रोन के उपयोग के माध्यम से कृषि सेवाएं उपलब्ध कराने के क्रम में, मौजूदा कस्टम हायरिंग सेंटर्स द्वारा ड्रोन और उससे जुड़े सामानों की 40 प्रतिशत मूल लागत या 4 लाख रुपये, जो भी कम हो, वित्तीय सहायता के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। कस्टम हायरिंग सेंटर्स की स्थापना किसान सहकारी समितियों, एफपीओ और ग्रामीण उद्यमियों द्वारा की जाती है। वहीं एसएमएएम, आरकेवीवाई या अन्य योजनाओं से वित्तीय सहायता के साथ किसान सहकारी समितियों, एफपीओ और ग्रामीण उद्यमियों द्वारा स्थापित किए जाने वाले नए सीएचसी या हाई-टेक हब्स की परियोजनाओं में ड्रोन को भी अन्य कृषि मशीनों के साथ एक मशीन के रूप में शामिल किया जा सकता है।
कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना कर रहे कृषि स्नातक ड्रोन और उससे जुड़े सामानों की मूल लागत का 50 प्रतिशत हासिल करने या ड्रोन खरीद के लिए 5 लाख रुपये तक अनुदान समर्थन लेने के पात्र होंगे। ग्रामीण उद्यमियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या उसके समान परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए; और उनके पास नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा निर्दिष्ट संस्थान या किसी अधिकृत दूरस्थ पायलट प्रशिक्षण संस्थान से दूरस्थ पायलट लाइसेंस होना चाहिए।
सीएचसी/ हाई-टेक हब्स के लिए कृषि ड्रोनों की सब्सिडीयुक्त खरीद से तकनीक किफायती हो जाएगी और इनकी स्वीकार्यता बढ़ेगी। इससे भारत में आम आदमी तक ड्रोन की पहुंच बढ़ेगी और काफी हद तक ड्रोन का घरेलू उत्पादन भी बढ़ेगा।
नागर विमानन मंत्रालय (एमओसीए) और नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) द्वारा सशर्त छूट सीमा के माध्यम से ड्रोन परिचालन की अनुमति दी जा रही है। एमओसीए ने भारत में ड्रोन के उपयोग और संचालन को विनियमित करने के लिए 25 अगस्त, 2021 को जीएसआर संख्या 589 (ई) के माध्यम से ‘ड्रोन नियम 2021’ प्रकाशित किए थे। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कृषि, वन, गैर फसल क्षेत्रों आदि में फसल संरक्षण के लिए उर्वरकों के साथ ड्रोन के उपयोग और मिट्टी तथा फसलों पर पोषक तत्वों के छिडक़ाव के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं(एसओपी) भी लाई गई हैं। प्रदर्शन करने वाले संस्थानों और ड्रोन के उपयोग के माध्यम से कृषि सेवाओं के प्रदाताओं को इन नियमों/ विनियमों और एसओपी का पालन करना होगा।

Post Office के बचत खातों में इतना रखना होता है मिनिमम बैलेंस, नहीं रखा तो देना पड़ेगा जुर्माना

0

Post Office Minimum Balance Rule: आज भी हमारे देश में अधिकतर आबादी पोस्ट ऑफिस की योजनाओं (Post Office Schemes) पर भरोसा करती है. पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी योजनाएं हैं जो हर आयु वर्ग के लिए बनी हैं.

भारतीय डाकघर समय-समय पर लोगों के लिए विभिन्न-विभिन्न प्रकार की फायदेमंद स्कीम लेकर लाता रहता है. इन योजनाओं में निवेश कर आप अनेक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा डाकघर में पैसों का निवेश करना बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है. बता दें कि डाकघर की योजनाओं का बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव से कोई संबंध नहीं होता है.

अगर आप बिना जोखिम के सेफ निवेश करना चाहते हैं तो डाकघर की योजनाएं आपके लिए बेस्ट विकल्प रहेंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें डाकघर की अलग-अलग स्कीम में पैसा निवेश करने के लिए आपको अलग-अलग अकाउंट खोलने पड़ते हैं. इन सभी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) का रूल भी अलग-अलग होता है. इसके अलावा सभी स्कीमों में मिलने वाले रिटर्न और ब्याज दर में भी फर्क होता है. अपने इस लेख में हम आपको पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग स्कीमों में मिनिमम बैलेंस के रूल के बारे में बताएंगे.

पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर

1. नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट- 100 रुपये मिनिमम बैलेंस और 5.8% ब्याज दर.

2. मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme)- एक हजार रुपये मिनिमम बैलेंस और 6.6% ब्याज दर.

3. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट- पीपीएफ अकाउंट (Post Office PPF Scheme) में मिनिमम बैलेंस 500 रुपये रख सकते हैं और इसकी ब्याज दर 7.1% है.

4. सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA)- इसमें आप 250 रुपये मिनिमम बैलेंस रख सकते हैं और और ब्याज दर 7.6%.

5. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)- इसमें एक हजार रुपये मिनिमम बैलेंस रखना आवश्यक है और ब्याज दर 7.4%.

6. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट- इसमें व्यक्ति को अपने अकाउंट में कम से कम एक हजार रुपये रखने पड़ते हैं और ब्याज दर करीब 6.8% है.

7. किसान विकास पत्र (KVP)- इसमें व्यक्ति को कम से कम एक हजार रुपये रखने पड़ते हैं और 6.9% चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें पोस्ट ऑफिस (Post Office) की किसी भी योजना में निवेश करने के लिए आप ऑनलाइन (Online) ओर ऑफलाइन (Offline) दोनों माध्यमों को इस्तेमाल में ले सकते हैं. ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको इंडियन पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके अलावा आप अपने घर के पास वाली शाखा पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से भी खाता खोल सकते हैं.

जिला आबकारी अधिकारी पर महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

0

देहरादून, राज्य के आबकारी अधिकारी पर गुरुग्राम निवासी महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में गुरुग्राम में तहरीर दी थी। गुरुग्राम पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला देहरादून के डालनवाला कोतवाली में ट्रांसफर किया है। डालनवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पहले देहरादून में जिला आबकारी अधिकारी रह चुका है।

गुरुग्राम निवासी महिला के मुताबिक वर्ष 2015 में उसका पति से तलाक हो गया था। वह दूसरी शादी करनी चाहती थी। उसके दो बच्चे हैं, जो देहरादून में पढ़ते थे। वह गुरुग्राम में अकेली रहती है और जॉब करती है। दूसरी शादी के लिए उसने मैट्रीमोनियल साइट और डेटिंग एप डाउनलोड किया था। एक सोशल एप पर वर्ष 2016 से परास नाम से उसके लिए काफी मैसेज आते थे। वह उससे बात करना चाहता था। उसने कहा कि वह एक अच्छा इंसान है और वह उस पर भरोसा कर सकती है। इसके बाद उसने उसे प्रपोज कर अपनी डिटेल भेजी। जिसमें उसने बताया कि उसका नाम मनोज कुमार उपाध्याय है और वह सरकारी नौकर है और वह गोरखपुर का है।
इसके बाद उसने शादी का भरोसा दिलाया। कहा कि उसका अपनी पत्नी से तलाक का मैटर चल रहा है और वह अपने आठ साल के बेटे के साथ अपने माता-पिता के साथ लखनऊ में रहती है। कहा कि तलाक होने के बाद वह शादी कर देंगे। महिला के मुताबिक जब उसने उससे सरकारी नौकरी का आईडी कार्ड मांगा तो उसके पास आबकारी विभाग के अधिकारी की आईडी थी। इसके बाद वह उस पर भरोसा करने लगी और उसे अपने और अपने बच्चों के बारे में पूरी जानकारी दे दी। भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने उसकी बेटी को गिफ्ट भेजा और बच्चे के बर्थडे में भी आया। उसने बेटे के बर्थडे के लिए एक होटल भी बुक कराया था।

वर्ष 2017 में वह उसे मसूरी घूमाने ले गया। जहां वह दो दिन रुके। यहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने दिल्ली की फ्लाइट बुक कराकर उसे एयरपोर्ट ड्राप कर दिया। वर्ष 2017 में उसके घर गुरुग्राम भी आया। यहां भी उसने संबंध बनाए। भरोसा दिलाया कि वह जरूर उससे शादी करेगा। महिला ने आरोप लगाया कि भरोसा जीतने के लिए उसने उसे महेंद्रा कोटक की चार-पांच पॉलिसी भी दिलाईं, लेकिन इसके बाद वह उससे दूरी बनाने लगा और बात करने से मना करने लग गया। महिला के मुताबिक उसके बच्चें देहरादून में पढ़ते थे इसलिए वह उससे डर गई और शिकायत नहीं कर पाई। वह उसे डराने धमकाने लगा। वर्ष 2019 में उसकी लड़की की पढ़ाई देहरादून से खत्म हो गई। इसके बाद ही वह शिकायत कर पाई।

बर्फबारी देखकर लौट रहे पांच दोस्तों की कार परवाणू के पास खाई में गिरी, एक की हुयी मौत

0

सोलन, पहाड़ों में बीते शनिवार से हो रही बारिशसे बर्फबारी का सिलसिला जारी है, पर्यटक कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भी बर्फ का आनंद उठाने पहाड़ों का रूख कर रहे हैं, बर्फवारी का आनंद लूट कर शिमला से चंडीगढ़ लौट रहे पांच दोस्तों की कार परवाणू के नजदीक खाई में गिरने की खबर है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार घायलों के बाद चिकित्सालय में भर्ती कराए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात भी चंडीगढ़ से पांच दोस्त बर्फ देखने के लिए शिमला आए थे लेकिन आज सुबह बर्फबारी देखकर वे शिमला से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। इसी दौरान परवाणू के कोटि के समीप गाड़ी अनियंत्रित होने से गाड़ी खाई में जा गिरी जिस कारण गाड़ी में सवार एक युवक की मौत हुई है वहीं चार युवक घायल हुए हैं। परवाणू पुलिस थाने में पठानकोट निवासी 19 वर्षीय चक्ष आरियन के बयान पर यह मामला दर्ज हुआ हैं। चक्ष के अनुसार वह कृश, आदित्य, राघव व अरमान सिंह सभी दोस्त हैं ।

कल ये सभी अरमान की कार नम्बर PB18U-1717 में सवार होकर शिमला में बर्फबारी देखने के लिए चण्डीगढ़ से रात्री 11 बजे के करीब चले थे ये शिमला करीब 2 बजे रात को पहुंचे तथा आज सुबह करीब 5 बजे ये उपरोक्त कार से जब वापिस चण्डीगढ़ के लिए आ रहे थे कार को कृष चला रहा था।

 

वापस आते समय सोलन से पीछे कार के पिछले दाहिनी टायर में नोकिला पत्थर लगने से टायर फट गया था, उन्होंने मिलकर टायर बदला तो उस समय टायर में लगे चार नटों में से 2 ही नट लगे तो इन्हें वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने कहा कि आगे जाकर इन्हें ठीक करवा लेना लेकिन यह कार को उसी तरह चलाते हुए आ रहे थे तो कोटी के पास कृश से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे बांई तरफ लगी लोहे की रैलिंग को तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई।
जिस कारण इन चारों को चोटें आई तथा गुरदासपुर जिले के बटाला क्षेत्र के उजागर नगर निवासी बीस वर्षीय अरमान की इस सड़क हादसा में मृत्यु हो गई।एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि यह सड़क हादसा कार चालक कृश द्धारा कार को तेज व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

दुर्गापाल के समर्थकों का जमावाड़ा, टिकट न मिलने की स्थिति में निर्दलीय उतरने के लिए तैयार

रुद्रपुर, उधमसिंह नगर में कांग्रेस की ओर से लालकुआं विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित करने में बरती जा रही देरी पर दावेदारों रोष उत्पन्न होने लगा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास पर आज उनके समर्थकों ने डेरा ही डाल दिया। कल रात जारी हुई कांग्रेस की सूची में लालकुआं सीट का नाम ही नहीं था। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तरह तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। पहले भाजपा ने इस सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया और इसके बाद अब जब कांग्रेस ने इस सीट पर आधिकारिक प्रत्याशी का ऐलान टाल दिया तो कार्यकर्ताओं को लगने लगा कि लालकुआं सीट पर ‘कुछ तो गड़बड़ है’।
दरअसल जानकार कांग्रेस खेमे में लालकुआं सीट पर प्रत्याशी का ऐलान न हो पाने को रामनगर सीट से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया व अन्य सूचना माध्यमों पर इन दिनों रामनगर सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत के चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी, जबकि व्यवहारिक रूप से रामनगर सीट से हरीश रावत का चुनाव लड़ना कोई समझदारी भरा फैसला नहीं माना जा सकता। रामनगर से हरीश रावत के पार्टी में ही प्रतिद्वंद्वी रणजीत सिंह रावत दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में उनका टिकट काट कर हरदा स्वयं टिकट लें तो रणजीत उन्हें आराम से जीतने तो नहीं देंगे। यही समीकरण लालकुआं सीट पर प्रत्याशी की घोषणा में हे रही देरी की वजह है। समीक्षकों का मानना है कि हरीश रावत इससे पहले किच्छा से चुनाव लड़कर कर चुनाव हार चुके हैं। किच्छा का वोट बैंक हरदा के लिहाज से सुविधाजनक नहीं है। इसीलिए इस बार किच्छा से पंजाबी खत्री तिलक राज बेहड़ को टिकट दिया गया है।

अब हरीश रावत के लिए लालकुआं सीट काफी सुविधाजनक है। यहां पहाड़ी वोट बैंक तो है ही कांग्रेस का परंपरागत मुस्लिम वोट भी अच्छी तादाद में है। भाजपा या कांग्रेस यहां से पहाड़ी उम्मीदवार को ही टिकट देती रही है। राजनैतिक विश्लेषकों की राय में लालकुआं सीट पर स्वयं हरदा की नजर है और उन्हें विश्वास है कि वे यहां के पूर्व विधायक दुर्गापाल व कांग्रेस के दूसरे दावेदारों को आसानी मना भी लेंगे। संभवत: इस आशंका को दुर्गापाल व उनके समर्थक भी भांप गए हैं। इसीलिए आधीरात को जब कांग्रेस ने दावेदारों की सूची जारी की तो लालकुआं से प्रत्याशी का नाम पाकर आज तड़के ही दुर्गापाल के समर्थकों ने उनके आवास पर डेरा डाल दिया। बातचीत शुरू हुई तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रति कार्यकर्ताओं को गुस्सा भी सामने आया, बात यहीं नहीं रूकी दुर्गापाल ने भी कार्यकर्ताओं से कहा कि पहले वे कांग्रेस की सूची का इंतजार करेंगे और फिर यदि उनका नाम सूची में न हुआ तो अगली रणनीति पर समर्थकों की सलाह ली जाएगी। जैसा भी फैसला समर्थक देंगे वैसा ही निर्णय लिया जाएगा। दोपहर तक दुर्गापाल के आवास पर समर्थकों के आने जाने का क्रम जारी था।

पुलिस ने आठ लाख की स्मैक के साथ युवक को दबोचा, लालकुआं हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में करता था सप्लाई

0

लालकुआं, पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लालकुआं में स्लीपर फैक्ट्री के पास से एक युवक से बड़ी मात्रा में स्मैक की खेप बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत आठ लाख रूपये आंकी जा रही एएसपी क्राइम हरवंश सिंह ने यहां पत्रकार वार्ता में पूरे घटनाक्रम से पत्रकारों को अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लालकुआं व हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में महंगे दामों में बेचने का धंधा करता था। पकड़ा गया युवक लालकुआं की नगीना कालोनी का रहने वाला है।
अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम हरबंस सिंह ने बताया कि शानिवार कि रात्रि पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के स्लीपर फैक्ट्री को जाने वाले रास्ते के समीप आईटीबीपी केम्प के पास एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। उसके पास से पुलिस को 82 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रानिक तराजू मिला।
युवक की पहचान बाबू हसन पुत्र मीर हसन के रूप में हुई है। वह लालकुआं की नगीना कालोनी क रहने वाला है। स्मैक तस्कर ने पुलिस को बताया वह गरीब है और बीमार रहता है जिसके पैर का आपरेशन भी हुआ है। वह स्मैक का नशा भी करता है। नशे और अन्य शौक को पूरा करने के लिए उसने स्मैक तस्करी का रास्ता अपनाया। आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लालकुआं हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में महंगे दामों पर बेचता है। आरोपी को स्मैक उपलब्ध कराने वाले अन्य स्मैक तस्करों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ,कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई बलंवत सिंह कम्बोज, एसआई जगदीप सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत,कास्टेबल कुंदन कठायत, त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, रमेश नाथ, अनिल शर्मा व तरूण मेहता शामिल थे।

 

मतदान जागरूकता को लेकर स्वीप टीम और नुक्कड़ व जनगीत कला जत्था को जिलाधिकारी ने किया रवाना

उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड़ में विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन सचेत है, जिले में स्वीप टीम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक व जनगीत कला जत्था की टीम की रवानगी जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंघल व मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा आदि ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से की। नुक्कड़ नाटक दल द्वारा तीनों विधान सभाओं में मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक और जनगीतों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा।

नुक्कड़ नाटक में 18 वर्ष वय वर्ग को मतदान के लिए जागरूक करना, बिना किसी लालच दबाब के आमजन को मतदान हेतु प्रेरित करना, मजदूर किसान को अपने मत की ताकत का अहसास करवाकर, मतदान हेतु प्रेरित करना एवं 100 प्रतिशत मतदान का महत्व समझाकर अच्छी और मजबूत सरकार की अवधारणा को साकार करवाना है, जनगीतों के माध्यम से सारी व्यवस्थाओं व भौगोलिक परिस्थितियों को आधार लेकर मतदान के लिए आम जनमानस को प्रेरित करना और कोरोना महामारी से बचाव के साथ-साथ 100 प्रतिशत मतदान कैसे हो जनता को इस उद्देश्य के लिए प्रेरित करना है। जिसको लेकर कला जत्था सारे जिले में जागरूकता फैलाने हेतु तत्पर है। लाल घाटी गाजणा क्षेत्र में ग्राम भेटियारा, धौंतरी, न्यू गाँव सारी, नैपड़, श्रीकालखाल एवं चौरंगीखाल आदि स्थलों पर मतदाता जागरूकता आह्वान गीत एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस टीम के सदस्य राजेश जोशी,सुरक्षा रावत,कृष्णानंद बिजल्वाण,अरविंद पश्चमी,प्रदीप कोठारी,राजीव तलवाड़,महेश, राज आदि ने बारिश और बर्फबारी के बीच मतदान जागरूकता अभियान जारी रखा।

सितारगंज में कांग्रेस में बगावत के स्वर उठे, मालती विश्वास को टिकट न मिलने पर बंगाली समाज में आक्रोश

0

रुद्रपुर, यूएस नगर की सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से भी कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई। यहां बंगाली समाज ने मालती विश्वास को टिकट न मिलने पर मोर्चा खोल दिया। सैकड़ों कार्यकर्ता मालती विश्वास के आवास पर पहुंचे और आक्रोश जताया। कांग्रेस से पिछले विधानसभा चुनाव में मालती विश्वास को टिकट मिला था। हालांकि चुनाव में उनको सौरभ बहुगुणा से हार का सामना करने पड़ा था। मालती विश्वास दोबारा टिकट की दावेदार थीं। उन्होंने पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई थी। जबकि इस बार कांग्रेस ने नवतेज पाल सिंह को टिकट दिया है। इसके बाद पार्टी में विरोध के सुर उठने लगे। विधायक प्रत्याशी की दावेदारी की थी । बंगाली समाज के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मालती विश्वास के पक्ष में आवाज बुलंद की। सैकड़ों कार्यकर्ता मालती के आवास पर पहुंचे और आक्रोश जताया।

लोगों का कहना था कि सितारगंज विधानसभा मे निर्णायक मतदाता बंगाली समुदाय है। जिनके मतों से किसी भी पार्टी के प्रत्याशी की जीत व हार होती है । कांग्रेस ने बंगाली समाज से आने वाली मालती विश्वास को टिकट न देकर गलत किया है। कहा कि कांग्रेस पार्टी को अगर मालती विश्वास को टिकट देना ही नही था तो फिर आश्वासन देकर हमारे साथ धोखा क्यों किया। ये बंगाली समुदाय के साथ और कार्यकर्ताओं के छलावा किया गया है। हालांकि अपने समर्थकों को मालती विश्वास के पति श्याम प्रसाद विश्वास ने समझाने का प्रयास तो किया। मगर उनका आक्रोश फिर भी कम नहीं हुआ है, आक्रोश जताने वालों में पूर्व प्रधान टैगोर नगर आनंद सरकार, पूर्व सभासद राजेश विश्वास, पूर्व प्रधान रुदपुर, प्रदीप चटर्जी पूर्व प्रधान गोविंद नगर, सुभाष मंडल,सुरेंद्र नगर बीटीसी दीपक ब्राडल, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुकमा चक्रवर्ती, हरिदास मिस्त्री,जगदीश मंडल,विभा मंडल,प्रभाती ,मीना राय, सपना आहूजा, सरस्वती विश्वास, अनिमा माझी,सविता सरकार,दीपा विश्वास, सुचित्रा बड़ाई, जतिन समझदार,रीना सरकार,कनिका हीरा,संगीता वैरागी,अंजलि गाईंन,राखी मिस्त्री,सविता सरकार, शिखा हालदार,सुप्रिया हालदार आदि लोग उपस्थित रहे।

कोरोना ब्रैकिंग : राज्य में आज मिले 3727 संक्रमित, पांच कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम

0

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा, लगातार बढ़ते मामलों ने हड़कंप मचा रखा है | प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में आज 3727 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि अलग अलग चिकित्सालयों में पांच कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा।

आज 1270 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को रवानगी की है। अब प्रदेश में 31310 एक्टिव मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

आज सबसे ज्यादा केस प्रदेश की राजधानी देहरादून में ही सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान दून में 1264,हरिद्वार में 826, रूद्रप्रयाग में 259, उधमसिंह नगर में 252, पौड़ी में 220, नैनीताल में 200, चमोली में 159,पिथौरागढ़ में 157, बागेश्वर में 101, टिहरी में 99, चंपावत में 87, उत्तरकाशी में 78 और अल्मोड़ा में 25 नए मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एम्स ऋषिकेश में 2, दून मेडिकल कालेज व मैक्स चिकित्सालय देहरादून में 1—1 मरीज की मौत हुई, जबकि एमएच पिथौरागढ़ में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। इस तरह से देहरादून में कोरोना से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या 3564 और पिथौरागढ में 184 हो गई है।

लाल टिब्बा धनोल्टी बुरांसखंडा में लगातार हो रही बर्फबारी से मुश्कििलें बढ़ी

0

मसूरी। पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। रात भर से बारिश के साथ कभी ओला तो कभी बर्फ गिरने से कड़ाके की सर्दी हो गई है जिसके कारण स्थानीय लोगांे को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में बर्फ देखने आने वालों के कारण लंढौर मलिंगार सुवाखोली, बुरांसखंडा सहित मालरोड पर जाम लग रहा है। जबकि बर्फ मसूरी के उंचाई वाले स्थानों लाल टिब्बा में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है हालांकि शहर में भी दिन भर बारिश व बर्फबारी होती रही लेकिन टिक नहीं पायी।

भारी बर्फ बारी के कारण धनोल्टी मार्ग बंद हो गया है जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है। टिहरी की ओर से मसूरी आने वालों व मसूरी से टिहरी जाने वालों को वाया देहरादून ऋषिकेश होकर गंतव्य तक जाना पड़ रहा है।

पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बर्फबारी व बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया। हालांकि शहर में भी बर्फबारी दिन भर होती रही लेकिन साथ ही बारिश के कारण बर्फ जम नहीं पायी जबकि लाल टिब्बा, हाथीपांव में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिसे देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं लाल टिब्बा मे ंबर्फ का आनंद लेने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। लखनउ से आये मसंूर हुसैन के कहा कि वह केवल बर्फबारी देखने ही मसूरी आये थे लेकिन सुबह से बर्फ न पड़ने के कारण एक बार निराश हो गये थे लेकिन जैसे ही बर्फ पड़ने लगी तो सपना साकार हो गया। उन्होंने कहा कि कुदरत के इस तोहफे का वह पूरा आनंद ले रहे हैं। वहीं लखनउ से आई इकरा ने कहा कि उन्होंने पहली बार बर्फ पड़ते हुए देखी है और वह पूरा इसका आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मसूरी आने का निर्णय सही साबित हुआ।

बर्फ देखने आने वाले पर्यटकों के कारण लग रहा जाम

मसूरी। बड़ी संख्या मंे बर्फ देखने आने वालों के कारण मसूरी के विभिन्न सड़कों पर जाम से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी मंलिंगार की चढ़ाई पर हो रही है जहां दिन भर पर्यटक व स्थानीय लोग जाम से जूझते रहे।
बर्फ देखने आने वालों की बढ़ती संख्या के कारण लोगों को जाम से फंसने को मजबूर होना पड़ रहा है। जाम के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। मंलिगार से गुरूद्वारे तक तो स्थिति बहुत खराब है वहीं चार दुकान में भी जाम से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि माल रोड पर बर्फ पड़ रही है लेकिन जम नहीं रही लेकिन मालरोड पर भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से जाम लग रहा हैै। May be an image of 5 people, street and roadविशेष कर रियाल्टो चौक, व कुलड़ी की चढ़ाई आदि में जाम लग रहा है लेकिन कहीं भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आ रहे। जिसके कारण जाम खुलवाने मंे खुद लोगों को लगना पड़ रहा है। जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है। मालरोड पर जाम लगने का प्रमुख कारण रोड के किनारे जहां तहां वाहन खड़े करना है। जबकि मालरोड पर वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं है। नगर पालिका वाहन जाने की अनुमति केवल वाहनों को आने जाने के लिए करती है ताकि पर्यटक अपने गंतव्य पर पहुंच जांय लेकिन लोग मालरोड पर जहां भी स्थान मिलता है वाहन खडे कर देते है यहां तक कि रोड के दोनों ओर वाहन खड़े होने से आने जाने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गोदावरी थापली को टिकट मिलने पर शहर कांग्रेस ने स्वागत किया

मसूरी। मसूरी विधानसभा से कांग्रेस का टिकट मिलने पर गोदावरी थापली का मसूरी शहर कांग्रेस ने जोरदार स्वागत किया वहीं इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस बार पूरी कांग्रेस एक जुट होकर जनता के बीच जायेगी व प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी को हराने के साथ ही गोदावरी थापली को भारी बहुमत से विजयी बनायेगी।
कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कांग्रेस की मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गोदावरी थापली ने सुभाष चं्रद बोस जयंती पर उन्हें श्रद्धाजलि देते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस के टिकट देकर जो विश्वास किया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। उन्होंने टिकट देकर भरोसा करने के लिए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दूसरी बार उन्होंने प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रदेश स्तर का एजेंडा के साथ ही मसूरी विधानसभा के भौगोलिक स्थित के आधार पर एजंेडा बना कर जनता के सामने रखा जायेगा वहीं दो बार के विधायक गणेश जोशी के दस साल में जो नाकामी रही है उसे भी जनता के बीच ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी के लिए कार्य किया है अपने लिए कभी कार्य नहीं किया और आगे भी करती रहंगी।May be an image of 3 people and people standing उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने मन बना लिया है कि कांग्रेस प्रत्याशी को जिताया जाय क्यों कि गणेश जोशी ने दस साल में समूरी के युवाओं, रोजगार, आवासीय समस्या आदि के लिए कोई कार्य नहीं किया बल्कि जो कांग्रेस की योजनाएं थी उनका आधा अधूरा लोकार्पण कर जनता को भ्रमित करने का कार्य किया जबकि पानी की योजना, पार्किग व टाउनहाल की योजना पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समय ही हैं। इस बार पूरी कांगेेस एकजुट होकर कार्य कर रही है व मसूरी की सीट को वापस कांग्रेस की झोली में डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। स्वागत समारोह को केदार चौहान, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, जसबीर कौर, नंदलाल सोनकर, महेश चंद, मेघ सिंह कंडारी, मसूरी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान, सुशील अग्रवाल, सहित मसूरी विधानसभ प्रभारी सोमेश गुप्ता व जिला प्रभाराी हरिकृष्ण जिंदल ने भी संबोधित किया व कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और मसूरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोदारवी थापली को भारी बहुमत से जिता कर विधानसभा में भेजें। वक्ताओं ने यह भी कहा कि इस बार छाते व जग बांटने वाले विधायक से जनता त्रस्त हो चुकी है और कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है। कार्य क्रम का संचालन अमित गुप्ता ने किया इस मौके पर उपेंद्र थापली, महिमा नंद, नागेद्र उनियाल, पकज क्षेत्री, अमित कैंतुरा, राय सिंह असवाल, सलीम अहमद, सोबन रावत, आशा, अजीम, जगपाल गुसांई, गुलजार अहमद, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।