Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1123

भाजपा संगठन ने दिया भरोसा, विधायक ऋतु खंडूड़ी के साथ पार्टी न्याय करेगी

0

देहरादून, भाजपा में विधान सभा टिकट बटवारे को लेकर लगातार विरोध के स्वर अभी भी सुनाई पड़ रहे हैं, इसी बीच भाजपा महिला मोर्चा के लोग भाजपा संगठन से मिले और रितु खंडूड़ी का पक्ष रखा, भाजपा संगठन ने प्रदेश महिला मोर्चा को विश्वास दिलाया है कि मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और यमकेश्वर से विधायक ऋतु खंडूड़ी के साथ पार्टी न्याय करेगी। विधायक खंडूड़ी का टिकट काटे जाने से नाराज मोर्चा की प्रांतीय पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को इस विषय पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय से मुलाकात की।

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 59 प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है, उसमें ऋतु खंडूड़ी का नाम नहीं है। यमकेश्वर सीट पर पार्टी ने रेणु बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के इस निर्णय से महिला मोर्चा में नाराजगी है। मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन ठाकुर के अनुसार शनिवार को प्रदेश कार्यालय में मोर्चा की प्रांतीय पदाधिकारियों ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय के समक्ष अपनी बात प्रमुखता से रखी।

मोर्चा पदाधिकारियों का कहना था कि खंडूड़ी का टिकट काटे जाने से मोर्चा बेहद आहत है। उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन पहले भाजपा में शामिल हुई महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष को तो पार्टी ने टिकट दे दिया, लेकिन महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष का टिकट काट दिया गया। यह अन्याय क्यों। मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर के अनुसार प्रदेश महामंत्री संगठन ने कहा कि ऋतु खंडूड़ी का टिकट कटने का कष्ट उन्हें भी है |

इसके साथ ही विश्वास दिलाया है कि खंडूड़ी के साथ संगठन न्याय करेगा। प्रदेश महामंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन ठाकुर, अनुराधा वालिया, प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़, प्रदेश मंत्री बबीता सहोत्रा व भावना शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदिनी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थीं।

भाजपा भय मुक्त समाज देने को कृतसंकल्पित : आदेश चौहान

0

हरिद्वार 23 जनवरी (कुलभूषण) महाराज अग्रसेन समाज,शिवालिकनगर व सिडकुल ने भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग में समान रूप से कार्य करती है। वैश्य समाज सभी वर्गों में पालन पोषण करने वाले समाज मे आता है। कभी इसी समाज को भय फैलाकर जो। हालात पैदा किये जाते थे अब 2012 से वो बदल चुके हैं। हमने भयमुक्त समाज देने का काम किया है। हमने समाज को सुरक्षित माहौल देने का काम किया है। हम धर्म व व्यापार दोनों के संरक्षण व संवर्धन करने पर जोर देते हैं। किन लोगों के कारण समाज मे भय व्याप्त था, कौन लोग वैश्य समाज को कमाई पर अपनी गलत दृष्टि गड़ाए रखता था ये समझने की आवश्यकता है।
अग्रसेन समाज के संरक्षक संजीव गुप्ता व अध्यक्ष रविकांत गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन समाज के लोग व्यपार के साथ साथ धर्म परायण भी हैं। भाजपा एक मात्र पार्टी है जिसने व्यपारियों की भी चिंता की और अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की शुरुआत कराकर धर्म परायण जनता का दिल भी जीता है। उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर हो या सिडकुल या हो शिवालिक गंगा विहार यहां जिस प्रकार एक राजनीतिक दल के संरक्षण में गैर सामाजिक लोगो का आतंक फैला हो उसे समाज कभी भुला नही सकता है। हमारा समाज आदेश चौहान जी के साथ साथ धामी व मोदी जी के प्रति भी विश्वास की भावना रखते हुए साथ निभयेगा।
नगर पालिका शिवालिक नगर पालिका चेयरमेन राजीव शर्मा व हरिद्वार नगर निगम के प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार से सड़क मार्गो सरलीकरण व देश मे सुरक्षा का माहौल व मजबूत व्यापार नीति पर काम किया है उससे देश मे हर वर्ग में विश्वास की भावना जागृत हुई है। वही उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पांच माह के कार्यकाल में विधानसभा रानीपुर में 50 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण किया है। नगर पालिका शिवालिक नगर को स्वच्छता में राष्ट्रपति सम्मान तक मिला है। वही इस विधानसभा में मेडिकल कालेज व स्पोर्ट्स स्टेडियम तक मिला है।
इस अवसर पर संचलान आलोक गर्ग जी ने किया तथा दीपक गुप्ता,जय किशोर सिंघल,विकास गर्ग,विजय गुप्ता,संजीव गोयल,एससी अग्रवाल,सतीश चंद्र अग्रवाल,चरणदास अग्रवाल,पवन गोयल,कमल अग्रवाल,डॉ० आलोक अग्रवाल,एनके गुप्ता,आशीष गुप्ता, नवीन अग्रवाल,पवन अग्रवाल,डीके मेहता,अविनाश गोयल आदि उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस परेड : इस बार 25 झांकियां, 16 सैन्य दल और 17 मिलिट्री बैंड होंगे शामिल

0

नयी दिल्ली, मोदी सरकार ने साल 2022 में गणतंत्र दिवस समारोह को 23 जनवरी से मनाने का ऐलान किया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर समारोह की शुरूआत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रविवार को कहा कि हर भारतीय को देश के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है। मोदी ने लोगों को ‘पराक्रम दिवस’ की भी शुभकामनाएं दीं। सरकार ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है। गणतंत्र दिवस समारोह पर होने वाली परेड की भी फुल ड्रेस‌ रिहर्सल आज से ही शुरू हो गयी है। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 30 जनवरी को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में होगा। इस ‌साल सेना के तीनों अंगों और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के कुल 16 मार्चिंग दस्ते राजपथ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों के सामने मार्च पास्ट करेंगे।
इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड तथा विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों को शामिल किया जाएगा। भारतीय थल सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। गणतंत्र दिवस परेड-2022 में सेना का प्रतिनिधित्व घुड़सवारों का एक दस्ता, 14 मशीनीकृत (मैकेनाइज्ड) दस्ते, मार्च करने वाले छह सैन्य दल और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों के एक फ्लाईपास्ट द्वारा किया जाएगा। सेना के मशीनीकृत दस्ते में एक पीटी-76 टैंक, एक सेंचुरियन टैंक, दो एमबीटी अर्जुन एमके-आई टैंक, एक ओटी-62 टोपस बख्तरबंद कर्मी वाहक, बीएमपी के दो पैदल सेना लड़ाकू वाहन नजर आएंगे। इसके अलावा, एक 75/24 पैक होवित्जर, दो धनुष होवित्जर, पुल-बिछाने वाली एक पीएमएस प्रणाली, पुल-बिछाने की दो सर्वत्र प्रणाली, एक एचटी -16 इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, दो तरन शक्ति इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, एक टाइगर कैट मिसाइल प्रणाली और दो आकाश मिसाइल प्रणाली भी मशीनीकृत टुकड़ी का हिस्सा होगी।

पीटी-76, सेंचुरियन टैंक, ओटी-62 और 75/24 पैक होवित्जर ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था। सेना के बयान के अनुसार इस बार की परेड में भारतीय सेना के छह मार्चिंग सैन्य दलों में राजपूत रेजिमेंट, असम रेजिमेंट, जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री, सिख लाइट इन्फैंट्री, आर्मी ऑर्डनेंस कोर रेजिमेंट और पैराशूट रेजिमेंट होंगे। बयान में कहा गया कि भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना का एक-एक मार्चिंग दल भी परेड में भाग लेगा। केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों में से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पांच टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी।

 

कुल मिलाकर सशस्त्र बलों, केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों, दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 16 मार्चिंग दल परेड में हिस्सा लेंगे। परेड में 17 सैन्य बैंड, पाइप और ड्रम बैंड शामिल होंगे। दो परमवीर चक्र विजेता और एक अशोक चक्र पुरस्कार विजेता भी इस वर्ष की परेड में भाग लेंगे। बयान में कहा गया है कि परेड शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर माल्यार्पण कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने में देश का नेतृत्व करेंगे।

 

गणतंत्र दिवस पर परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे संपन्न होगी। दो टीमें – भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एक पुरुष टीम और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक महिला टीम – मोटरसाइकिल पर अपने करतब दिखाएगी। बयान में कहा गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग दिल्ली एरिया, परेड कमांडर होंगे और मेजर जनरल आलोक काकर, चीफ ऑफ स्टाफ दिल्ली एरिया, परेड के सेकेंड-इन-कमांड होंगे। परेड के दौरान विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक राजपथ पर मार्च किया जाएगा

जिपं सदस्य हरीश ऐठानी के फेसबुक वाल पर दाखिल किया नामांकन पत्र, सियासी हलचल हुई तेज

0

बागेश्वर, उत्तराखंड़ में विधान सभा चुनाव की दोनों बड़े दल सत्ता कब्जाने के लिये भरसक प्रयत्न में लगे हैं, लेकिन कई जगह विरोधियों के स्वर तेज हो गये, बागेश्वर की कपकोट सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त वार चल रहा है। बीते शुक्रवार को जहां भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा। दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी के फेसबुक वाल पर विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल करने की पोस्ट ने सियासी हलचल तेज कर दी है। कपकोट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी ललित फर्सवाण की पोस्ट ने नींद उड़ा दी। वह बेटी को पहुंचाने हल्द्वानी गए थे। उन्हें रातोंरात वापस लौटना पड़ा।बाद में पता चला कि पूर्व जिपं अध्यक्ष का मोबाइल खो गया है। जिसे किसी ने हैक कर लिया है।कार्यकर्ताओं की बेचैनी रात भर बढ़ती रही और अचानक जिला पंचायत अध्यक्ष के फेसबुक वाल से आई पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया।

विधानसभा चुनाव में कपकोट सीट हाट बनी हुई है। विधायक बलवंत भौर्याल के टिकट कटने और पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया को टिकट नहीं मिलने पर भाजपा में घमासान मचा हुआ है। बीते शुक्रवार की शाम कांग्रेस के पूर्व जिपंअ और वर्तमान जिपंस हरीश ऐठानी और उनकी पत्नी बंदना ऐठानी की फोटो के साथ उनके फेसबुक वाल पर पोस्ट डाली गई। जिसमें लिखा गया कपकोट की सम्मानित जनता एवं साथियों को सादर नमस्कार। आगामी 26 जनवरी के दिन कपकोट विधानसभा से विधायक पद के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल करुंगा। आप सभी साथियों से निवेदन है कि कोविड नियमों का पालन करते हुए संयम बनाए रखें, पोस्ट के बाद बीती शुक्रवार की रातभर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में भूचाल आ गया। पोस्ट को लगभग 235 लोगों ने लाइक किया। कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी। पूर्व विधायक और संभावित प्रत्याशी फस्वार्ण की बेचैनी बढ़ गई। हालांकि शनिवार की सुबह ऐठानी और फस्वार्ण दोनों फेसबुक पर लाइव हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं की बेचैनी को शांत किया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके फेसबुक को हैक करने का कारनामा उनका हो सकता है। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई है। कपकोट के ब्लाक अध्यक्ष दीपक गढ़िया के फेसबुक वाल से ऐठानी ने अफसोस जताया कि कहा कि मित्रों सभी भाई साथ है। मोबाइल खो गए थे। सभी कांग्रेस जन मिलकर चुनाव लड़ेंगे। जनता का आशीर्वाद ललदा के साथ है। इधर, वरिष्ठ नेता राजेंद्र टंगड़िया, महेश सिंह डसीला आदि ने भी भूचाल को थामने की कोशिश की।

“ओ आसमानवाले” गाने में नजर आयेगी जुबिन नौटियाल और नेहा खान की जोड़ी

0

मुंबई, जुबिन नौटियाल और नेहा खान की जोड़ी टी सीरीज के गाने ‘ओ आसमानवाले’ में नजर आयेगी। भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज के गाने ‘ओ आसमानवाले’ में जुबिन नौटियाल और नेहा खान की जोड़ी नजर आयेगी। रोचक कोहली द्वारा रचित इस गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है। गाने के म्यूजिक वीडियो में जुबिन और नेहा खान की जोड़ी है।नवजीत बुट्टर निर्देशितगाना ‘ओ आसमानवाले’ की शूटिंग शिमला के खूबसूरत स्थानों पर की गयी है |

भूषण कुमार ने कहा, “जुबिन ने एक कलाकार के रूप में हमेशा से खुद को साबित किया है, जो किसी भी गाने को ऊपर उठा सकते हैं। जुबिन और नेहा ने इस गाने में बहुत ही शानदार काम किया है, साथ ही उनके कैरेक्टर को देखकर आप को उनसे प्यार हो जायेगा।” जुबिन नौटियाल ने कहा, “ओ आसमानवाले एक बहुत ही रूहानी और बहुत ही प्रबल ट्रैक है। बतौर कलाकार इस जॉनर के गाने बहुत ही चुनौतीपूर्ण लगते है, क्योंकि हम चाहते हैं कि इस गाने के लिरिक्स के पीछे जो भावनाए हैं वो लोगों तक पहुंचे। उम्मीद करता हूं कि श्रोता इस गाने को पसंद करेंगे।”

नेहा खान ने कहा, “मुझे जुबिन का संगीत बेहद पसंद है और मुझे ऐसा लगता है कि वे आज के समय में हमारे देश के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक हैं, इसलिए उनके द्वारा गाए गए गीत का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। भूषण सर संगीत की दुनिया के जानामाना नाम है इसलिए ‘ओ आसमानवाले’ कई कारणों से मेरे लिए एक अविश्वसनीय रूप से विशेष गाना है।

 

उत्तराखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल … देखें क्या खुला क्या बन्द

0

देहरादून :  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए शासन ने आगामी 31 जनवरी तक राज्य में पाबंदियां बढ़ा दी हैं। जिसको लेकर नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है।
शासन द्वारा जारी नई एसओपी के मुताबिक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूर्व में जारी पाबंदियां लागू रहेंगी। नाइट कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। कक्षा बारहवीं तक के स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र आगामी 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी। स्विमिंग पूल वाटर पार्क 31 जनवरी तक बंद रहेंगे।

  • Night Curfew: राज्य में Night Curfew रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक प्रभावी
    रहेगा।
  • (Curfew अवधि में जिन सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों, दुकानों कार्यालयों को COVID Appropriate Behaviour & COVID Safety Protocols के तहत कार्य करने की छूट संलग्नक-1 के अनुसार प्रदान की जायेगी।
  • Market Opening: समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही खुल सकेंगे।
  • राज्य के समस्त जिम, शॉपिंग मॉल सिनेमा हॉल, स्पॉ, सैलून, थियेटर, ऑडिटोरियम, सभा कक्ष (Meeting Hall) आदि व इनसे सम्बन्धित समस्त गतिविधियों कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
  • राज्य में स्वीमिंग पूल / वाटर पार्क दिनांक 31 जनवरी, 2022 तक बन्द रहेंगे।Image

उत्तराखंड में कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

0

नई दिल्ली -: उत्तराखंड कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर 53 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है लंबी जद्दोजहद और बैठकों के दौर के बाद कांग्रेस आलाकमान ने सभी 53 सीटों पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है

 

विधानसभा सीट- प्रत्याशी का नाम 
पुरोला-मालचंद
यमुनोत्री-दीपक बिजल्वाण
बदरीनाथ-राजेंद्र भंडारी
थराली-जीत राम
कर्णप्रयाग-मुकेश सिंह नेगी
केदारनाथ-मनोज रावत
रुद्रप्रयाग-प्रदीप थपलियाल
घनसाली-धन राम शाह
देवप्रयाग-मंत्री प्रसाद नैथानी
प्रतापनगर-विक्रम सिंह नेगी
धनोल्टी-जोत सिंह
विकासनगर-नवप्रभात
सहसपुर-अयेंद्र शर्मा
धर्मपुर-दिनेश अग्रवाल
रायपुर-हीरा सिंह बिष्ट
राजपुर-राजकुमार
हरिद्वार-सतपाल बह्मचारी
भेल रानीपुर-राजवीर सिंह चौहान
भगवानपुर-ममता राकेश
पिरान कलियर-फुरकान अहमद
मंगलौर-काजी निजामुदीन
यमकेश्वर-शैलेंद्र सिंह रावत
पौड़ी-नवल किशोर
गंगोत्री-विजयपाल सजवाण
कोटद्वार-सुरेंद्र सिंह नेगी
धारचूला-हरीश धामी
डीडीहाट-प्रदीप सिंह
पिथौरागढ़-मयूर मयख
गंगोलीहाट-खजान चंद्र
कपकोट-ललित मोहन सिंह
बागेश्वर-रणजीत दास
द्वाराहाट-मदन सिंह बिष्ट
रानीखेत-करण मेहरा
सोमेश्वर-राजेंद्र
अल्मोड़ा-मनोज तिवारी
जागेश्वर-गोविंद सिंह
लोहाघाट-कुशल सिंह
चंपावत-हेमेश खरकवाल
भीमताल-धन सिंह भंडारी
नैनीताल-संजीव आर्य
हल्द्वानी-सुमित हृदयेश
जसपुर-आदेश चौहान
काशीपुर-नरेंद्र चंद सिंह
बाजपुर-यशपाल आर्य
गदरपुर-प्रेमानंद महाजन
रुद्रपुर-मीना शर्मा
किच्छा-तिलक राज बेहड़
सितारगंज-नवतेज पाल सिंह
नानकमत्ता-गोपाल सिंह राणा

 

कोरोना वैक्सीन: केंद्र सरकार ने वैक्सीन के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, जानिए कोरोना से रिकवरी के कितने महीने बाद लगेगी डोज़

0

Corona Vaccination: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के टीकाकरण में तीन महीने की देरी होगी. इसमें ‘एहतियाती’ खुराक भी शामिल है. सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को भेजे गए पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने कहा, ”कृपया ध्यान दें- जिन व्यक्तियों की जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है अब उन्हें ठीक होने के तीन महीने बाद खुराक दी जाएगी. इसमें ‘एहतियाती’ खुराक भी शामिल है.”शील ने कहा, ”मैं अनुरोध करता हूं कि संबंधित अधिकारी इसका संज्ञान लें.”

दरअसल कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद एक बार फिर देश में वैक्सीनेशन तेज कर दी गई है. वायरस (Virus) से बचाव के लिए सरकार की ओर से कई माध्यमों के जरिए जागरूकता फैलाई जा रही है. ऐसे में लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वैक्सीन (Vaccine) लगवाने या कोरोना संक्रमण (Corona Virus ) से ठीक होने के बाद कितने महीने तक इम्यूनिटी (Immunity) यानि एंटी बॉडी शरीर में बरकरार रहती है. लोगों के मन में उठ रहे सवाल को लेकर आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव (Balram Bhargava) ने जानकारी दी है.

9 महीने तक एंटी बॉडी मौजूद रहती है

बलराम भार्गव के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने या वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद करीब 9 महीने तक एंटी बॉडी मौजूद रहती है. आईसीएमआर के डीजी के मुताबिक वैक्सीन से मिली इम्यूनिटी को लेकर भारत में भी स्टडी हुआ और ग्लोबल स्तर पर भी रिसर्च किया गया. इन स्टडी से साफ हो गया है कि एंटी बॉडी करीब 9 माह तक शरीर में जीवित रहती है.

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, राजनीतिक दलों को प्रत्येक चरण में छोटी सभाओं की छूट, रोड शो और रैलियों पर लगा प्रतिबंध 31 जनवरी तक रहेगा जारी

0

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच सुरक्षित चुनाव कराने में जुटे चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत अब वह प्रत्येक चरण में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद छोटी जनसभाएं कर सकेंगे। हालांकि इसमें लोगों की अधिकतम संख्या पांच सौ ही रहेगी। इसके साथ ही आयोग ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव में छोटी सभाओं को करने की समयसीमा तय कर दी पहले चरण में ऐसी छोटी सभाओं की शुरुआत 28 जनवरी से जबकि दूसरे चरण के चुनाव में एक फरवरी से रहेगी। हालांकि इस राहत के साथ आयोग ने रोड शो और रैलियों को लगे प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।

चुनाव आयोग ने शनिवार को पांचों चुनावी राज्यों के आला अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद कुछ छूट का ऐलान किया है। डोर-टू-डोर होने वाले प्रचार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को दोगुना कर दिया है। अभी तक डोर-टू-डोर प्रचार के लिए सुरक्षा बलों के अलावा सिर्फ पांच लोगों की ही अनुमति दी, लेकिन अब इनमें सुरक्षा बलों के अतिरिक्त दस लोग शामिल हो सकेंगे। बता दें कि दैनिक जागरण ने शनिवार के अपने अंक में ही चुनाव आयोग की इस तैयारी का खुलासा किया था। आयोग ने इसके साथ ही वीडियो वैन के जरिए प्रचार की भी अनुमति दे दी है। हालांकि इसके जरिए सिर्फ खुले क्षेत्रों में प्रचार की अनुमति होगी। जिसमें अधिकतम पांच सौ लोगों की या फिर मैदान की कुल क्षमता की आधी भीड़ जुटाने की अनुमति होगी। इससे पहले अधिकतम तीन सौ लोगों या फिर हाल की क्षमता के आधे के साथ इनडोर बैठकें करने की अनुमति थी।

आयोग ने पहले और दूसरे चरण में छोटी सभाओं को करने की एक समयसीमा भी तय की है। पहले चरण में ऐसी सभाएं 28 जनवरी से 8 फरवरी तक चुनाव थमने की समयसीमा तक की जा सकेगी। जबकि दूसरे चरण के चुनाव में छोटी सभाओं को करने की यह छूट एक फरवरी से 12 फरवरी तक प्रचार थमने की अवधि तक रहेगी। आयोग ने इस दौरान साफ किया है कि इन सभी सभाओं को अधिकतम पांच सौ लोगों की भीड या फिर जिस मैदान में सभा हो रही है उसकी क्षमता के आधे में से जो कम होगा वही मान्य होगा। मैदान की क्षमता का निर्धारण राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) करेगा। वहीं स्थिति की समीक्षा 31 जनवरी को फिर होगी। जिसके बाद नए कदमों को उठाने या फिर राहत देने का फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान करने के साथ रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा रखा है। जो अब 31 जनवरी तक जारी रहेगा।

LIC sheme: एलआईसी की जबरदस्त योजना! पत्नी के नाम से निवेश करें बस 29 रुपये, 4 लाख का मिलेगा फायदा

0

नई दिल्ली: एलआईसी समय-समय पर आपण ग्राहकों के लिए जबरदस्त स्कीम पेश करत राहत है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लाता है. अगर आप भी कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये खास खबर आपके लिए ही है.

आज हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक बेहतरीन स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, LIC की पॉलिसी पर लोग भरोसा करते हैं. क्योंकि यहां रिस्क न के बराबर होता है. LIC ने महिला ग्राहकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक खास पॉलिसी लेकर आया है.

ऐसे समझें कैलकुलेशन

इस स्कीम को आप उदहारण से समझ सकते हैं. मान लीजिए अगर आपकी उम्र 30 साल है और इसमें 20 साल तक रोजाना 29 रुपये जमा करते हैं तो पहले साल में आपके कुल 10,959 रुपये जमा होंगे. अब इसमें 4.5 फीसदी टैक्स भी होगा. नेक्स्ट इयर आपको 10,723 रुपये देना होगा. इस तरह से ये प्रीमियम आप हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं. आपको 20 साल में 2,14,696 रुपये जमा करने होंगे और मैच्योरिटी के समय आपको कुल 3,97,000 रुपये मिलेंगे.

प्रीमियम और मैच्योरिटी

LIC आधार शिला स्कीम के तहत मिनिमम 75000 रुपये और मैक्सिमम 3 लाख रुपये इन्वेस्ट किया जा सकता है. इस पॉलिसी की मैच्योरिटी का समय न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 20 साल है. इस स्कीम की मैक्सिकम मैच्योरिटी की उम्र 70 साल है. वहीं इस प्लान का प्रीमियम पेमेंट मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर किया जाता है.

ये हैं इस स्कीम की शर्तें

रोजाना बचाने होंगे 29 रुपये

अगर समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो यह प्लान आपको लाखों रुपये दिला सकता है. आप हर दिन सिर्फ 29 रुपये की बचत करके 4 लाख रुपये तक पा सकते हैं. LIC की ये पॉलिसी महिलाओं के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इस योजना का नाम एलआईसी आधार शिला योजना (LIC Aadhaar Shila) है. LIC की इस स्कीम के तहत 8 से 55 साल की महिलाएं इसमें निवेश कर सकती है.