Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1124

केवल भाजपा ही उत्तराखंड की हितैषी: आदेश चौहान

0

हरिद्वार 22 जनवरी (कुलभूषण) शिवालिक नगर में स्थित कैंप कार्यालय विधानसभा रानीपुर में राज्य आंदोलनकारी महिलाओं ने भाजपा घोषित प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान का स्वागत किया एवं चुनाव में पूर्ण सहयोग का वायदा किया। इस अवसर पर विधायक प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा की जन भावनाओं के अनुरूप वाजपेई सरकार द्वारा उत्तराखंड प्रदेश का गठन किया गया और इसी संकल्प पर बढ़ते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तथा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित किए गए। प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा सभी वर्गों को खास तौर से मातृशक्ति के लिए लाभ पहुंचाने के लिए उज्ज्वला योजना हो या आगनवाड़ीयो का मानदेय बढ़ाने का हो या आशा रीतियों का वेतन बढ़ाने का कार्य किया हो। हर दृष्टि से महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा सरकार दृढ़ संकल्पित है।

इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली,मनू रावत,तारा नेगी, सहित निशा कुकरेती,भुवनेश्वरी भट्ट,पुष्पा काला,सरोजनी रावत, लीलावती जखमोला,बुध्दि राणा, सुमनलता ममगई,कमला रावत, ठुमा चंद,सतीश कुकरेती ,दिनेश भट्ट,वचन चंद,बलराम नोटियाल आदि राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट की कसम परेड़ : 233 रिक्रूट जवान भारतीय थल सेना के हिस्सा बने

0

कोटद्वार (लैंसडौन)देश की रक्षा करने का जज्बा से ओतप्रोत हो जब ‘कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा ये जिंदगी है कौम की तू कौम पे लुटाए जा…’ सेना गीत की स्वर लहरियों के बीच गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के 233 रिक्रूट भारतीय थल सेना का हिस्सा बन गए। रिक्रूटों ने देश की आन, बान व शान को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए वक्त पड़ने पर अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने की कसम ग्रहण की। गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के भवानी दत्त परेड ग्राउंड में शनिवार को गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के 233 रिक्रूट 34 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग पूरी करके थल सेना का अभिन्न अंग बन गए। परेड के पुनर्निरीक्षण अधिकारी ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने नव प्रशिक्षित रिक्रूटों को कसम ग्रहण करवाई। इस मौके पर रिक्रूटों ने शानदार ड्रिल का प्रदर्शन करके दर्शकों की तालियां बटोरी, ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने कहा की नव प्रशिक्षित जवानों ने सेना में भर्ती होकर अपने जीवन का सर्वोत्तम निर्णय लिया है। उन्होंने जवानों से रेजीमेंट के पूर्वजों की ओर से अर्जित ख्याति को विश्व पटल पर विख्यात करने का आह्वान किया। कहा कि एक सैनिक के अंदर आज्ञाकारी, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदारी जैसे गुणों का होना बेहद जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने जवानों के स्वजनों को सेना परिवार से जुड़ने पर बधाई दी।

राइफलमैन नीरज सिंह को स्वर्ण पदक

परेड के दौरान कोर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने पदकों से सम्मानित किया। राइफलमैन नीरज रावत को स्वर्ण पदक, राइफलमैन निशांत रावत को रजत और राइफलमैन संदीप सिंह को कांस्य पदक से नवाजा गया। राइफलमैन अतुल खंतवाल को सर्वश्रेष्ठ ड्रिल, राइफलमैन रितिक सिंह को बेस्ट फायरिंग व नायक जसवंत सिंह को उत्तम प्रशिक्षक के पुरस्कार से समानित किया गया। नायक सूबेदार सुमन सिंह सजवान को उत्तम प्लाटून कमांडर का खिताब दिया गया। कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चैंपियनशिप बैनर ‘घ’ कंपनी के नाम रही और नायक सूबेदार सुमन सिंह सजवाण ने चैंपियनशिप बैनर लिया।

 

एम्‍स ऋषिकेश में जनरल ओपीडी बंद, मरीज टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से देखे जाएंगे

ऋषिकेश, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से लगातार बढ़ने लगा है, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश अस्पताल प्रशासन ने जनरल ओपीडी सुविधाओं को आगामी सोमवार से बंद करने का निर्णय लिया है। अस्पताल में बढ़ती भीड़-भाड़, कोरोना संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है। लिहाजा अब इमरजेंसी मरीजों को छोड़कर अन्य सभी सामान्य स्तर के मरीज टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से देखे जाएंगे।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में सोमवार से जनरल ओपीडी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है। चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ओर से कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर आम मरीजों को सलाह दी गई है कि वह खुद को भी कोविड संक्रमण से बचाते हुए एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाएं। एम्स प्रशासन ने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की भांति 24 घंटे जारी रखी गई हैं। एम्स में कार्यरत स्टाफ को भी शत-प्रतिशत कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई है |

इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे निर्बाध गति से होंगी संचालित

संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर अश्वनी कुमार दलाल ने बताया कि जनरल ओपीडी सेवाएं सोमवार से बंद रहेंगी, जबकि इमरजेंसी सेवाओं को 24 घंटे निर्बाध गति से संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कैंसर ग्रसित वह मरीज जिनका पहले से इलाज चल रहा है और जिन्हें कीमोथेरेपी तथा रेडियोथेरेपी की आवश्यकता होती है, उनके लिए यह दोनों सेवाएं भी सुचारू रहेंगी।

एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का उठाएं लाभ

एमएस प्रोफेसर दलाल ने बताया कि अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए मरीजों को चाहिए कि वह एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाएं और इस सेवा से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें। टेलिमेडिसिन सेवाओं के संपर्क नम्बर निम्न हैं।

टोल फ्री नंबर 1800-180-4278, दूरभाष नंबर 7454989545, 9621539863, 7302895044

मौसम ने ली करवट : धनौल्टी में इस सीज़न की चौथी बार की बर्फबारी

0

देहरादून, राज्य में शनिवार से मौसम ने फिर करवट ली, पहाड़ी इलाकोंमें हल्की बारिश के बाद बर्फबारी हो रही है, पर्यटन नगरी मसूरी और धनौल्टी में इस सीज़न की चौथी बार की बर्फबारी हुई शुरू तथा निचले इलाकों में बारिश हो रहीहै। धनोल्टी मार्केट तथा आलू फार्म व्यु पॉइंट एप्पल गार्डन इको पार्क सुरकंडा देवी कद्दूखाल बुरांसखंडा तपोवन में जमकर बर्फबारी हो रही है।
जिससे क्षेत्र में बड़ी कड़ाके की ठंड तथा दूसरे राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं ।

पर्यटक बर्फ का लुफ्त उठा रहे हैं वही किसानों का कहना है कि इस साल अच्छी बर्फबारी होने से सेब के बगीचों तथा नगदी फसलों के लिए और गर्मियों में पानी की किल्लत नहीं होगी। क्षेत्र के
होटल व्यवसाय के यूनियन अध्यक्ष यशपाल बेलवाल प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल इको सचिव तपेंद्र बेलवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला महिपाल कठैत देवेंद्र बेलवाल ऐलम पंवार राजपाल राणा विपुल नौटियाल पंकज पवार आदि का कहना है अच्छी बर्फबारी होने से खेतों के लिए बहुत ही शुभ संकेत है |

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखण्ड़ में फिर कोरोना विस्फोट, आज मिले 4759 मामले, दून में 1802 संक्रमित मिले

0

देहरादून,  शनिवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे 4759 नये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज किसी 7 संक्रमित की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7475 लोगों की मौत हो चुकी है।उत्तराखण्ड़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 396674 हो गयी है. प्रदेश में आज 7 लोगो की मौत हुई तो उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 28907 है तो वहीँ आज 2712 लोग रिकवर भी हुए है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा 143, बागेश्वर 120, चमोली 243, चम्पावत 112, देहरादून 1802, हरिद्वार 607, नैनीताल 565, पौड़ी 259, पिथौरागढ़ 176, रुद्रप्रयाग 159, टिहरी 108, उधमसिंह नगर 395 और उत्तरकाशी में 70 मरीज मिले हैं।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ₹60 लाख की हैरोइन के साथ पकड़ा गया तस्कर गिरफ्तार

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता में हल्द्वानी पुलिस पूरी तरीके से एक्टिव है और अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में आज मुखानी थाना पुलिस ने 541 ग्राम हैरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है, पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तस्कर मेरठ का रहने वाले हैं, जिनको हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता में हल्द्वानी पुलिस पूरी तरीके से एक्टिव है और अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुई है। इसी क्रम में आज मुखानी थाना पुलिस ने हैरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार किए हैं, पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तस्कर मेरठ के रहने वाले हैं, जिनको पुलिस ने हैरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹60 लाख बताई जा रही है, डीआईजी घोषणा की गई है डीआईजी कुमाऊं की तरफ से टीम को रु 20 हजार और एसएसपी नैनीताल की तरफ से रु10 हजार इनाम की घोषणा की है ।

राजनीति के माध्यम से अब प्रदेशवासियों और देश की सेवा के लिए वह तत्पर हैं : कर्नल विजय रावत

0

देहरादून,  दिवंगत सीडीएस जनरल विपिन रावत के भाई और हाल में ही भाजपा में शामिल सेवानिर्वित कर्नल विजय रावत ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पीएम मोदी जी की लीडरशिप और भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर वह पार्टी में आए हैं | उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से स्वास्थ्य कारणों से समाज में कार्य करने में अक्षम रहे लेकिन अब राजनीति के माध्यम से प्रदेशवासियों और देश की सेवा के लिए वह तत्पर हैं |

इस अवसर पर कर्नल रावत ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा सेना के सम्मान के लिए उल्लेखनीय कार्य किए है | चाहे दशकों से लंबित वन रैंक वन पेंशन का लाभ पूर्व सैनिकों को दिलाने की बात हो, चाहे भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए नए-नए साजो सामान मुहैया कराने की बात हो जिसमें आधुनिक तकनीक के साथ-साथ राफेल जैसे अत्याधुनिक विमान सेना को सुर्पुद कराया। मोदी जी ने देश की सीमाओं पर तैनात जवानो की जरूरत को समझा और उन्हे आधुनिकतम साझो-सामान से लैस किया। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था, सेना के अधिकारियों को सीमा पर तत्काल दुश्मन का जबाब देने के लिए भी दिल्ली की और देखना पड़ता था, लेकिन अब उन्हे मुंह तोड़ जबाब देने का पूरा अधिकार मिला हुआ है | मोदी जी ने सेना में महिलाओं को बराबरी का अधिकार देते हुए स्थायी कमीशन के साथ महिलाओं की भर्ती बढाई गई।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश दो-दो सीमावर्ती देशो से लगा हुआ है | ऐसे में अपनी सीमाओं की मजबूती के लिए भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़कों का जाल विछाया जा रहा है। देश में शहीदों को सही सम्मान देने का काम भी कारगिल युद्ध के समय से ही अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने शुरू किया | इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के पूर्व सैनिकों व सैनिक परिवारों व उत्तराखण्ड की जनता से विनम्र आग्रह है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने सैनिकों व देश की रक्षा के लिए जो कार्य किये हैं वह हमारे देश का मान सम्मान बढाने वाले है। इसलिए समय की मांग है कि प्रदेश को विकास, सुरक्षा और समृद्धि देने के लिए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक मतदान से जिताना आवश्यक है ।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी, बद्री केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजयेन्द्र अजय, राजीव तलवार, अजीत नेगी, हरीश चमोली समेत अनेक भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे |

हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों के लिए पहले ही दिन लिए 62 नामाकंन पत्र

0

हरिद्वार, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच प्रारम्भ हो गयी है। सुबह 11.00 बजे से ही नामांकन प्रक्रिया आदि के लिये राजनैतिक दल अथवा सम्बन्धित दलों से जुड़े हुये प्रतिनिधियों का आना प्रारम्भ हो गया था। जनपद हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों के लिये कुल 62 नामांकन प्रपत्र राजनीतिक दलों/प्रतिनिधियों ने रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 25 हरिद्वार के लिये कुल 04 नामांकन प्रपत्रों में से दो राष्ट्रवादी विकास पार्टी तथा एक-एक सपा तथा बसपा ने प्राप्त किये, 26 बीएचईएल रानीपुर के लिये कुल नौ में से कांग्रेस ने दो, सीपीआई(एम), सीपीआई, बसपा, आम आदमी पार्टी ने एक-एक तथा तीन निर्दलियों ने, 27 ज्वालापुर के लिये कुल सात में से आम आदमी पार्टी, बसपा, न्याय धर्म सभा ने एक-एक तथा चार अन्य ने लिये।
भगवानपुर(28) के लिए कुल छः में से दो कांग्रेस एक-एक बसपा तथा आम आदमी पार्टी एवं दो निर्दलियों ने, 29 झबरेड़ा के लिए कुल आठ में से दो कांग्रेस एक-एक बीजेपी, बसपा, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक तथा तीन निर्दलीयों ने, 30 पिरान कलियर के लिए कुल सात में से एक-एक कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी, न्याय धर्म सभा, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक तथा दो निर्दलीयों ने, 31 रूड़की के लिए कुल दो में से दोनों कांग्रेस ने लिये।

खानपुर(32) के लिए कुल चार में से बीजेपी, बसपा, आजाद सामाज पार्टी तथा निर्दलीय ने एक-एक, 33 मंगलौर के लिए कुल चार में दो निर्दलीय तथा दो बसपा ने, 34 लक्सर के लिये कुल नौ में से एक-एक बीजेपी तथा बसपा ने सात अन्य निर्दलीय ने, 35 हरिद्वार ग्रामीण के लिए कुल दो में से एक बीजेपी तथा एक निर्दलीय ने नामांकन प्रपत्र रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये।

 

कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कॉमरेड इन्द्रेश मैखुरी भी उम्मीदवार, जन सहयोग की सार्थक अपील

देहरादून, उत्तराखंड अपनी स्थापना के 21 वर्ष पूरे कर चुका है. इन दो दशकों में उत्तराखंड राज्य हेतु देखे गए सपने एक-एक कर ध्वस्त होते गए. शिक्षा,स्वास्थ्य रोजगार, जल-जंगल-जमीन पर जनता का अधिकार, स्थायी राजधानी गैरसैण जैसे तमाम मसले गौण होते गए, पलायन से गाँव के गाँव खाली हुए और सारी राजनीति शराब और खनन के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गयी.
जनता के मुद्दों की गूंज विधानसभा में भी पहुंचे, वहां सिर्फ सत्ता की जोड़तोड़ नहीं बल्कि जनता के सवालों को बुलंद करने वाला क्रांतिकारी विपक्ष भी हो इसके लिए संयुक्त वामपंथ और भाकपा(माले) ने कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कॉमरेड इन्द्रेश मैखुरी को प्रत्याशी बनाया है |
ऐसे समय में जबकि चुनाव धनबल-बाहुबल के भौंडे प्रदर्शन में तब्दील किया जा चुका है, तब चुनावी समर में जन मुद्दों की बात करने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जाहिर सी बात है कि जन संघर्षों की बात करने वालों को संसाधनों के लिए भी जनपक्षधर लोगों पर ही आश्रित होना चाहिए, तभी वे जनपक्षधरता के रास्ते पर मजबूती से टिके रहेंगे |
इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में आर्थिक एवं अन्य संसाधनों के रूप में सहयोग की अपील है. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके द्वारा प्रदत्त संसाधनों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ जनपक्षधरता को आगे बढ़ाने के लिए ही किया जाएगा.Uttarakhand Election 2022 : कर्णप्रयाग सीट से चुनाव मैदान में हैं  आंदोलनकारी इन्द्रेश (indresh-maikhuri) - उत्तरा न्यूज

सहयोग हेतु अकाउंट नंबर :
गूगल पे : 9412120571

Indresh Maikhuri
Branch name- SBI Srinagar garhwal
Account number- 10972322166
IFS code- SBIN0003181

(नामांकन के बाद चुनावी खर्च के लिए खोले जाना वाले अकाउंट का विवरण भी इसमें जोड़ दिया जाएगा. कुछ साथियों द्वारा इस अपील से पहले ही सहयोग दिया जा चुका है, उनका आभार, (फेसबुक पोस्ट से साभार )

 

पठानकोट बम ब्लास्ट : आतंकी साजिशकर्ता को उत्तराखण्ड़ एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

0

देहरादून, पंजाब के पठानकोट बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को संश्रय (शरण) देने के सम्बन्ध में ऊधम सिंह नगर के 04 आरोपियों को उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 ने किया गिरफ्तार।
पंजाब प्रान्त के नवांशहर, पठानकोट व लुधियाना आदि में हुए आतंकी विस्फोट की घटनाओं के सम्बन्ध में गोपनीय इन्पुट पर उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 द्वारा राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा था। जिस पर कार्यवाही करते हुए एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों द्वारा कल दिनांक 21-01-2022 को जनपद ऊधम सिंह नगर स्थित थाना पन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत 04 लोगों की गिरफ्तारी की गयी, जिनके द्वारा पठानकोट नवांशहर लुधियाना ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को जनपद ऊधम सिंह नगर में संश्रय (शरण) दी जा रही थी।
विदित हो कि माह नवम्बर 2021 में पंजाब के पठानकोट व नवांशहर व लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुयी थी, जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा पूर्व में 06 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है तथा एक आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के उत्तराखण्ड में संश्रय (शरण) लिये जाने की विश्वसनीय गोपनीय सूचना उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 को मिली थी, जिस पर उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों द्वारा पिछले करीब 03 दिनों से लगातार कार्य करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने एवं गोपनीय रूप से जानकारी करने के उपरान्त 04 लोगों शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी व उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अजमेर सिंह उर्फ लाडी मण्ड तथा गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चारों लोगों में से शमशेर उर्फ शेरा के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद की गयी है तथा इनके द्वारा इस अपराध में इस्तेमाल की जा रही कार फोर्ड फिगो को भी बरामद किया गया है। जिनके द्वारा पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में शरण देकर और लाने ले जाने के लिये उपरोक्त कार को प्रयोग में लाया जा रहा था। पकड़े गये चारों व्यक्ति कनाडा ऑस्ट्रेलिया, सरबिया से इन्टरनेट/व्हाट्सअप कॉल से जुड़े थे, और जिन्हें इन्ही कॉलो के माध्यम से विदेशों से संचालित किया जा रहा था। फरार आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के भी इन्टरनेशनल कॉल्स के सम्पर्क में होने की पुष्टि हुयी है। पकड़े गये चारों व्यक्तियों के खिलाफ आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुखी को अपने घर में संश्रय (शरण) देना और मदद करना तथा साजिश के तहत safe hideout पर भेजने की व्यवस्था कराने के अपराध के सम्बन्ध में एक मुकदमा FIR NO 16/2022 धारा 19 UNLAWFULL ACTIVITIES (PREVENTION) ACT 1967 व धारा 25 ARMS ACT, थाना पन्तनगर, जिला ऊधम सिंह नगर में एस0टी0एफ0 द्वारा दर्ज कराया गया है। फरार आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख तथा उपरोक्त गिरफ्तार आरोपीगण कनाडा निवासी अर्श जो कि KHALISTAN TIGER FORCE (KTF) से जुड़ा है, से इन्टरनेट/व्हाट्सअप कॉलिग के माध्यम से सम्पर्क में थे। इन लोगों को अर्श के द्वारा ही संचालित किये जाने की पुष्टि हुयी है। अभियुक्तों से प्राप्त जानकारी को विभिन्न राष्ट्रीय ऐजेन्सियों एवं राज्य पुलिस से साझां किया जा रहा है तथा राष्ट्र हित को देखते हुये अन्य जानकारी गोपनीय रखा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1- शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखोड़ा जनपद ऊधम सिंह नगर। हाल पता ग्राम कालेके थाना खलचियॉ जिला अमृतसर देहाती पंजाब उम्र-26 वर्ष
2- हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखोड़ा जनपद ऊधम सिंह नगर। उम्र-24 वर्ष
3- गुरपाल सिंह उर्फ गुरी ढिल्लो पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गोलू टांडा आर्सल पार्सल थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 हाल संधू ढाबा बाजपुर उम्र-24 वर्ष
4- अजमेर सिंह मण्ड उर्फ लाडी पुत्र स्व0 गुरवेल सिंह निवासी ग्राम बैतखेड़ी थाना बाजपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र-30 वर्ष

बरामदगी का विवरणः-
1- एक पिस्टल 32 बोर व 04 कारतूस जिन्दा 32 बोर
2- कार फोड फिगों संख्या-DL12-CB-1269

उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 टीम
1- डॉ0 पूर्णिमा गर्ग (पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0)
2- निरीक्षक एम0पी0सिंह
3- निरीक्षक ललित मोहन जोशी
4- उपनिरीक्षक दिनेश पन्त
5- उपनिरीक्षक विनोद चन्द्र जोशी
6- उपनिरीक्षक के0जी0मठपाल
7- उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी
8- हे0का0(प्रो0) प्रकाश भगत
9- हे0का0(प्रो0) सत्येन्द्र गंगोला
10- का0 गुरवन्त सिंह
11- का0 किशोर कुमार
12- का0 महेन्द्र गिरी
13- का0 रियाज अख्तर
14- का0 संजय कुमार
15- का0 गोविन्द सिंह बिष्ट
16- का0 प्रमोद सिंह रौतेला
17- का0 मनमोहन सिंह
18- का0 सुरेन्द्र कनवाल
19- का0 नवीन कुमार
20- का0 दुर्गा सिंह पापड़ा
21- का0 राजेन्द्र सिंह महरा
22- का0 मुहम्मद उस्मान

 

ओम गोपाल भी हुये कांग्रेसी, नरेन्द्र नगर से सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

देहरादून, टिहरी जनपद के नरेन्द्र नगर विधान सभा से पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत कांग्रेस में शामिल हो गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नरेन्द्र नगर से सीट पर वादाखिलाफी और सिद्वांतों को ताक पर रखते हुए टिकट बांटें। श्री रावत को कांग्रेस नरेन्द्र नगर से चुनाव लड़ा सकती है।
ओम गोपाल रावत 2007 में उत्तराखंड क्रांति दल से नरेन्द्र नगर में विधायक चुने गए थे। 2017 में ओम गोपाल निर्दलीय चुनाव लड़े थे, लेकिन भाजपा के सुबोध उनियाल से चुनाव हार गए थे।

उक्रांद ने जारी की तीसरी सूची, विधानसभा सीटों के लिए 11 प्रत्याशी किये घोषित

0

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशियों की तीसरी सूची आज शनिवार को जारी कर दी है। उक्रांद ने तीसरी सूची में 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं। अभी तक पार्टी कुल 50 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

हल्द्वानी में यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रेसवार्ता करके विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें 11 नाम जारी किए गए हैं। जिसमें थराली में सीपीएम और लालकुआं में सीपीआई को समर्थन दिया है।

इन विधानसभा सीटों के नाम हुये घोषित :
बदरीनाथ से ब्रजमोहन सिंह
कर्णप्रयाग से बलवंत सिंह नेगी
रुद्रप्रयाग से मोहित डिमरी
धर्मपुर से किरन रावत कश्यप
पौड़ी से पूनम सिंह टम्टा
हरिद्वार ग्रामीण से उपेंद्र
धारचूला से रमेश थलाल
पिथौरागढ़ से चंद्रशेखर कापड़ी
डीडीहाट से गोविंद सिंह
बागेश्वर (अनुसूचित जाति) से गोपाल बनवासी
कालाढुंगी से मोहन कांडपाल

विशिष्ट कार्य के लिए पुलिस के 104 अधिकारियों और सिपाहियों को गणतंत्र दिवस पर किया जायेगा सम्मानित

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में इस साल गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) के अवसर पर उत्कृष्ट, सराहनीय और विशिष्ट कार्य के लिए पुलिस के 104 अधिकारियों और सिपाहियों को सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) एक समारोह में इन्हें सम्मानित करेंगे।
उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान से ये होंगे सम्मानित
पुलिस उपाधीक्षक 46 वाहिनी पीएसी दीवान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक बीना रानी, निरीक्षक नागरिक पुलिस जनपद चमोली भाष्कर लाल शाह, उप निरीक्षक सीआईडी सुरेश चंद कापड़ी, उप निरीक्षक एसटीएफ जसपाल भंडारी, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस अल्मोड़ा राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्लाटून कमांडर 40 वी वाहिनी पीएससी धनीलाल, आरक्षी जीआरपी संदीप वर्मा को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।

 

सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से यह होंगे सम्मानित
सीओ हीरा लाल बिजल्वाण, सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी, दल नायक पीएसी रविंद्र सिंह, दल नायक एसडीआरएफ राजीव रावत, निरीक्षक नागरिक पुलिस विभा वर्मा, एसआई राजेंद्र सिंह बसेड़ा, एसआई सुशील सिलोड़ी, एसआई अभिसूचना चंडी प्रसाद, एसआई परिवहन भूपेंद्र सिंह पटवाल, एसआई रमेश चंद्र भट्ट, एसआई जसपाल सिंह, लीडिंग फायरमैन मुकेश कुमार, आरक्षी मीना रेखाड़ी, हेड कांस्टेबल गब्बर सिंह चौहान, आरक्षी दिनेश प्रसाद मैठाणी को सम्मानित किया जाएगा।

विशिष्ट कार्य सराहनीय सम्मान के लिए इनका हुआ चयन
ये आरक्षी होंगे सम्मानित
आरक्षी आशुतोष तिवारी, रविंद्र कुमार, किरण, विपिन राणा, लोकेंद्र उनियाल, प्रदीप सिंह, सुरेश रमोला, महिपाल सिंह, कुश कुमार, विजेंद्र सिंह, दीपक खनका, राजेश कुमार, भूवन चंद्र पांडे, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र चौहान, बसंती आर्य, प्रमोद कुमार, देवेंद्र सिंह, सतीश चंद्र जोशी, अनिता गैरोला, युद्धवीर सिंह, प्रीति मल्ल, महेश चंद्र, बिजेंद्र सिंह, संजय कुमार, सुरेंद्र सिंह कनवाल, दुुर्गा सिंह, किशोर कुमार, मो उस्मान, अनिल कुमार चौहान, अरुण गुसाई, आशीष शर्मा, सुरेंद्र सिंह, जगत सिंह, डोडी सिंह चौहान संदीप सिंह, रमेश चंद्र भट्ट, अशोक कुमार सिंह, बृजेंद्र शाह, साकिर अली, विपुल भट्ट, गणेश मेहरा, जोगेंद्र सिंह, आदित्य कुमार व भीम सिंह सजवाण को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, अहसान अली, बहादुर सिंह, हृदयेश परिहार, सुरेंद्र सिंह भी सम्मानित किये जायेंगे|Republic Day Parade 2019: Where to Get Republic Day Parade Tickets & What  is The Cost Parade Ticket? Eseential Travel Guide To Watch Parade Live -  गणतंत्र दिवस के परेड देखने जा

इन उप निरीक्षकों को किया जाएगा सम्मानित :

उप निरीक्षक जगमोहन सिंह, सुभाष चंद्र जखमोला, ओमवीर, जहांगीर अली, नवीन चंद्र, नीरज कुमार भाकुनी, आरती पौखरियाल, यादविंदर सिंह बाजुवा, विपिन बहुगुणा, नरोत्तम बिष्ट, राजीव सेमवाल, सुनील पंवार, संत सिंह जियाल, भुवन चंद्र पुजारी, अजय शाह, अनीश अहमद, मनोज कुमार, अतिम कुमार, सुरेंद सिंह, अशोक कुमार सिंह, जयपाल सिंह चौहान, कविंद्र सजवाण, अनिल जोशी को सम्मानित किया जाएगा।

निरीक्षकों में इन्हें किया जायेगा सम्मानित :
रविंद्र कुमार, बसंती आर्य, अनीता गैरोला, राजीव सेमवाल, किरण असवाल, विजेंद्र शाह, जगदंबा प्रसाद