Saturday, April 20, 2024
HomeStatesUttarakhandहरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों के लिए पहले ही दिन लिए 62...

हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों के लिए पहले ही दिन लिए 62 नामाकंन पत्र

हरिद्वार, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच प्रारम्भ हो गयी है। सुबह 11.00 बजे से ही नामांकन प्रक्रिया आदि के लिये राजनैतिक दल अथवा सम्बन्धित दलों से जुड़े हुये प्रतिनिधियों का आना प्रारम्भ हो गया था। जनपद हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों के लिये कुल 62 नामांकन प्रपत्र राजनीतिक दलों/प्रतिनिधियों ने रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 25 हरिद्वार के लिये कुल 04 नामांकन प्रपत्रों में से दो राष्ट्रवादी विकास पार्टी तथा एक-एक सपा तथा बसपा ने प्राप्त किये, 26 बीएचईएल रानीपुर के लिये कुल नौ में से कांग्रेस ने दो, सीपीआई(एम), सीपीआई, बसपा, आम आदमी पार्टी ने एक-एक तथा तीन निर्दलियों ने, 27 ज्वालापुर के लिये कुल सात में से आम आदमी पार्टी, बसपा, न्याय धर्म सभा ने एक-एक तथा चार अन्य ने लिये।
भगवानपुर(28) के लिए कुल छः में से दो कांग्रेस एक-एक बसपा तथा आम आदमी पार्टी एवं दो निर्दलियों ने, 29 झबरेड़ा के लिए कुल आठ में से दो कांग्रेस एक-एक बीजेपी, बसपा, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक तथा तीन निर्दलीयों ने, 30 पिरान कलियर के लिए कुल सात में से एक-एक कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी, न्याय धर्म सभा, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक तथा दो निर्दलीयों ने, 31 रूड़की के लिए कुल दो में से दोनों कांग्रेस ने लिये।

खानपुर(32) के लिए कुल चार में से बीजेपी, बसपा, आजाद सामाज पार्टी तथा निर्दलीय ने एक-एक, 33 मंगलौर के लिए कुल चार में दो निर्दलीय तथा दो बसपा ने, 34 लक्सर के लिये कुल नौ में से एक-एक बीजेपी तथा बसपा ने सात अन्य निर्दलीय ने, 35 हरिद्वार ग्रामीण के लिए कुल दो में से एक बीजेपी तथा एक निर्दलीय ने नामांकन प्रपत्र रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये।

 

कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कॉमरेड इन्द्रेश मैखुरी भी उम्मीदवार, जन सहयोग की सार्थक अपील

देहरादून, उत्तराखंड अपनी स्थापना के 21 वर्ष पूरे कर चुका है. इन दो दशकों में उत्तराखंड राज्य हेतु देखे गए सपने एक-एक कर ध्वस्त होते गए. शिक्षा,स्वास्थ्य रोजगार, जल-जंगल-जमीन पर जनता का अधिकार, स्थायी राजधानी गैरसैण जैसे तमाम मसले गौण होते गए, पलायन से गाँव के गाँव खाली हुए और सारी राजनीति शराब और खनन के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गयी.
जनता के मुद्दों की गूंज विधानसभा में भी पहुंचे, वहां सिर्फ सत्ता की जोड़तोड़ नहीं बल्कि जनता के सवालों को बुलंद करने वाला क्रांतिकारी विपक्ष भी हो इसके लिए संयुक्त वामपंथ और भाकपा(माले) ने कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कॉमरेड इन्द्रेश मैखुरी को प्रत्याशी बनाया है |
ऐसे समय में जबकि चुनाव धनबल-बाहुबल के भौंडे प्रदर्शन में तब्दील किया जा चुका है, तब चुनावी समर में जन मुद्दों की बात करने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जाहिर सी बात है कि जन संघर्षों की बात करने वालों को संसाधनों के लिए भी जनपक्षधर लोगों पर ही आश्रित होना चाहिए, तभी वे जनपक्षधरता के रास्ते पर मजबूती से टिके रहेंगे |
इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में आर्थिक एवं अन्य संसाधनों के रूप में सहयोग की अपील है. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके द्वारा प्रदत्त संसाधनों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ जनपक्षधरता को आगे बढ़ाने के लिए ही किया जाएगा.Uttarakhand Election 2022 : कर्णप्रयाग सीट से चुनाव मैदान में हैं  आंदोलनकारी इन्द्रेश (indresh-maikhuri) - उत्तरा न्यूज

सहयोग हेतु अकाउंट नंबर :
गूगल पे : 9412120571

Indresh Maikhuri
Branch name- SBI Srinagar garhwal
Account number- 10972322166
IFS code- SBIN0003181

(नामांकन के बाद चुनावी खर्च के लिए खोले जाना वाले अकाउंट का विवरण भी इसमें जोड़ दिया जाएगा. कुछ साथियों द्वारा इस अपील से पहले ही सहयोग दिया जा चुका है, उनका आभार, (फेसबुक पोस्ट से साभार )

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments