Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1125

हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों के लिए पहले ही दिन लिए 62 नामाकंन पत्र

0

हरिद्वार, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच प्रारम्भ हो गयी है। सुबह 11.00 बजे से ही नामांकन प्रक्रिया आदि के लिये राजनैतिक दल अथवा सम्बन्धित दलों से जुड़े हुये प्रतिनिधियों का आना प्रारम्भ हो गया था। जनपद हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों के लिये कुल 62 नामांकन प्रपत्र राजनीतिक दलों/प्रतिनिधियों ने रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 25 हरिद्वार के लिये कुल 04 नामांकन प्रपत्रों में से दो राष्ट्रवादी विकास पार्टी तथा एक-एक सपा तथा बसपा ने प्राप्त किये, 26 बीएचईएल रानीपुर के लिये कुल नौ में से कांग्रेस ने दो, सीपीआई(एम), सीपीआई, बसपा, आम आदमी पार्टी ने एक-एक तथा तीन निर्दलियों ने, 27 ज्वालापुर के लिये कुल सात में से आम आदमी पार्टी, बसपा, न्याय धर्म सभा ने एक-एक तथा चार अन्य ने लिये।
भगवानपुर(28) के लिए कुल छः में से दो कांग्रेस एक-एक बसपा तथा आम आदमी पार्टी एवं दो निर्दलियों ने, 29 झबरेड़ा के लिए कुल आठ में से दो कांग्रेस एक-एक बीजेपी, बसपा, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक तथा तीन निर्दलीयों ने, 30 पिरान कलियर के लिए कुल सात में से एक-एक कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी, न्याय धर्म सभा, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक तथा दो निर्दलीयों ने, 31 रूड़की के लिए कुल दो में से दोनों कांग्रेस ने लिये।

खानपुर(32) के लिए कुल चार में से बीजेपी, बसपा, आजाद सामाज पार्टी तथा निर्दलीय ने एक-एक, 33 मंगलौर के लिए कुल चार में दो निर्दलीय तथा दो बसपा ने, 34 लक्सर के लिये कुल नौ में से एक-एक बीजेपी तथा बसपा ने सात अन्य निर्दलीय ने, 35 हरिद्वार ग्रामीण के लिए कुल दो में से एक बीजेपी तथा एक निर्दलीय ने नामांकन प्रपत्र रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये।

 

कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कॉमरेड इन्द्रेश मैखुरी भी उम्मीदवार, जन सहयोग की सार्थक अपील

देहरादून, उत्तराखंड अपनी स्थापना के 21 वर्ष पूरे कर चुका है. इन दो दशकों में उत्तराखंड राज्य हेतु देखे गए सपने एक-एक कर ध्वस्त होते गए. शिक्षा,स्वास्थ्य रोजगार, जल-जंगल-जमीन पर जनता का अधिकार, स्थायी राजधानी गैरसैण जैसे तमाम मसले गौण होते गए, पलायन से गाँव के गाँव खाली हुए और सारी राजनीति शराब और खनन के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गयी.
जनता के मुद्दों की गूंज विधानसभा में भी पहुंचे, वहां सिर्फ सत्ता की जोड़तोड़ नहीं बल्कि जनता के सवालों को बुलंद करने वाला क्रांतिकारी विपक्ष भी हो इसके लिए संयुक्त वामपंथ और भाकपा(माले) ने कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कॉमरेड इन्द्रेश मैखुरी को प्रत्याशी बनाया है |
ऐसे समय में जबकि चुनाव धनबल-बाहुबल के भौंडे प्रदर्शन में तब्दील किया जा चुका है, तब चुनावी समर में जन मुद्दों की बात करने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जाहिर सी बात है कि जन संघर्षों की बात करने वालों को संसाधनों के लिए भी जनपक्षधर लोगों पर ही आश्रित होना चाहिए, तभी वे जनपक्षधरता के रास्ते पर मजबूती से टिके रहेंगे |
इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में आर्थिक एवं अन्य संसाधनों के रूप में सहयोग की अपील है. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके द्वारा प्रदत्त संसाधनों का उपयोग सिर्फ और सिर्फ जनपक्षधरता को आगे बढ़ाने के लिए ही किया जाएगा.Uttarakhand Election 2022 : कर्णप्रयाग सीट से चुनाव मैदान में हैं  आंदोलनकारी इन्द्रेश (indresh-maikhuri) - उत्तरा न्यूज

सहयोग हेतु अकाउंट नंबर :
गूगल पे : 9412120571

Indresh Maikhuri
Branch name- SBI Srinagar garhwal
Account number- 10972322166
IFS code- SBIN0003181

(नामांकन के बाद चुनावी खर्च के लिए खोले जाना वाले अकाउंट का विवरण भी इसमें जोड़ दिया जाएगा. कुछ साथियों द्वारा इस अपील से पहले ही सहयोग दिया जा चुका है, उनका आभार, (फेसबुक पोस्ट से साभार )

 

पठानकोट बम ब्लास्ट : आतंकी साजिशकर्ता को उत्तराखण्ड़ एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

0

देहरादून, पंजाब के पठानकोट बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को संश्रय (शरण) देने के सम्बन्ध में ऊधम सिंह नगर के 04 आरोपियों को उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 ने किया गिरफ्तार।
पंजाब प्रान्त के नवांशहर, पठानकोट व लुधियाना आदि में हुए आतंकी विस्फोट की घटनाओं के सम्बन्ध में गोपनीय इन्पुट पर उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 द्वारा राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा था। जिस पर कार्यवाही करते हुए एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों द्वारा कल दिनांक 21-01-2022 को जनपद ऊधम सिंह नगर स्थित थाना पन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत 04 लोगों की गिरफ्तारी की गयी, जिनके द्वारा पठानकोट नवांशहर लुधियाना ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को जनपद ऊधम सिंह नगर में संश्रय (शरण) दी जा रही थी।
विदित हो कि माह नवम्बर 2021 में पंजाब के पठानकोट व नवांशहर व लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुयी थी, जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा पूर्व में 06 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है तथा एक आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के उत्तराखण्ड में संश्रय (शरण) लिये जाने की विश्वसनीय गोपनीय सूचना उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 को मिली थी, जिस पर उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों द्वारा पिछले करीब 03 दिनों से लगातार कार्य करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने एवं गोपनीय रूप से जानकारी करने के उपरान्त 04 लोगों शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी व उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अजमेर सिंह उर्फ लाडी मण्ड तथा गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चारों लोगों में से शमशेर उर्फ शेरा के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद की गयी है तथा इनके द्वारा इस अपराध में इस्तेमाल की जा रही कार फोर्ड फिगो को भी बरामद किया गया है। जिनके द्वारा पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में शरण देकर और लाने ले जाने के लिये उपरोक्त कार को प्रयोग में लाया जा रहा था। पकड़े गये चारों व्यक्ति कनाडा ऑस्ट्रेलिया, सरबिया से इन्टरनेट/व्हाट्सअप कॉल से जुड़े थे, और जिन्हें इन्ही कॉलो के माध्यम से विदेशों से संचालित किया जा रहा था। फरार आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के भी इन्टरनेशनल कॉल्स के सम्पर्क में होने की पुष्टि हुयी है। पकड़े गये चारों व्यक्तियों के खिलाफ आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुखी को अपने घर में संश्रय (शरण) देना और मदद करना तथा साजिश के तहत safe hideout पर भेजने की व्यवस्था कराने के अपराध के सम्बन्ध में एक मुकदमा FIR NO 16/2022 धारा 19 UNLAWFULL ACTIVITIES (PREVENTION) ACT 1967 व धारा 25 ARMS ACT, थाना पन्तनगर, जिला ऊधम सिंह नगर में एस0टी0एफ0 द्वारा दर्ज कराया गया है। फरार आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख तथा उपरोक्त गिरफ्तार आरोपीगण कनाडा निवासी अर्श जो कि KHALISTAN TIGER FORCE (KTF) से जुड़ा है, से इन्टरनेट/व्हाट्सअप कॉलिग के माध्यम से सम्पर्क में थे। इन लोगों को अर्श के द्वारा ही संचालित किये जाने की पुष्टि हुयी है। अभियुक्तों से प्राप्त जानकारी को विभिन्न राष्ट्रीय ऐजेन्सियों एवं राज्य पुलिस से साझां किया जा रहा है तथा राष्ट्र हित को देखते हुये अन्य जानकारी गोपनीय रखा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1- शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखोड़ा जनपद ऊधम सिंह नगर। हाल पता ग्राम कालेके थाना खलचियॉ जिला अमृतसर देहाती पंजाब उम्र-26 वर्ष
2- हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी नियर शिव मंदिर ग्राम रामनगर थाना केलाखोड़ा जनपद ऊधम सिंह नगर। उम्र-24 वर्ष
3- गुरपाल सिंह उर्फ गुरी ढिल्लो पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गोलू टांडा आर्सल पार्सल थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 हाल संधू ढाबा बाजपुर उम्र-24 वर्ष
4- अजमेर सिंह मण्ड उर्फ लाडी पुत्र स्व0 गुरवेल सिंह निवासी ग्राम बैतखेड़ी थाना बाजपुर जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र-30 वर्ष

बरामदगी का विवरणः-
1- एक पिस्टल 32 बोर व 04 कारतूस जिन्दा 32 बोर
2- कार फोड फिगों संख्या-DL12-CB-1269

उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 टीम
1- डॉ0 पूर्णिमा गर्ग (पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0)
2- निरीक्षक एम0पी0सिंह
3- निरीक्षक ललित मोहन जोशी
4- उपनिरीक्षक दिनेश पन्त
5- उपनिरीक्षक विनोद चन्द्र जोशी
6- उपनिरीक्षक के0जी0मठपाल
7- उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी
8- हे0का0(प्रो0) प्रकाश भगत
9- हे0का0(प्रो0) सत्येन्द्र गंगोला
10- का0 गुरवन्त सिंह
11- का0 किशोर कुमार
12- का0 महेन्द्र गिरी
13- का0 रियाज अख्तर
14- का0 संजय कुमार
15- का0 गोविन्द सिंह बिष्ट
16- का0 प्रमोद सिंह रौतेला
17- का0 मनमोहन सिंह
18- का0 सुरेन्द्र कनवाल
19- का0 नवीन कुमार
20- का0 दुर्गा सिंह पापड़ा
21- का0 राजेन्द्र सिंह महरा
22- का0 मुहम्मद उस्मान

 

ओम गोपाल भी हुये कांग्रेसी, नरेन्द्र नगर से सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

देहरादून, टिहरी जनपद के नरेन्द्र नगर विधान सभा से पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत कांग्रेस में शामिल हो गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नरेन्द्र नगर से सीट पर वादाखिलाफी और सिद्वांतों को ताक पर रखते हुए टिकट बांटें। श्री रावत को कांग्रेस नरेन्द्र नगर से चुनाव लड़ा सकती है।
ओम गोपाल रावत 2007 में उत्तराखंड क्रांति दल से नरेन्द्र नगर में विधायक चुने गए थे। 2017 में ओम गोपाल निर्दलीय चुनाव लड़े थे, लेकिन भाजपा के सुबोध उनियाल से चुनाव हार गए थे।

उक्रांद ने जारी की तीसरी सूची, विधानसभा सीटों के लिए 11 प्रत्याशी किये घोषित

0

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशियों की तीसरी सूची आज शनिवार को जारी कर दी है। उक्रांद ने तीसरी सूची में 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं। अभी तक पार्टी कुल 50 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

हल्द्वानी में यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रेसवार्ता करके विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें 11 नाम जारी किए गए हैं। जिसमें थराली में सीपीएम और लालकुआं में सीपीआई को समर्थन दिया है।

इन विधानसभा सीटों के नाम हुये घोषित :
बदरीनाथ से ब्रजमोहन सिंह
कर्णप्रयाग से बलवंत सिंह नेगी
रुद्रप्रयाग से मोहित डिमरी
धर्मपुर से किरन रावत कश्यप
पौड़ी से पूनम सिंह टम्टा
हरिद्वार ग्रामीण से उपेंद्र
धारचूला से रमेश थलाल
पिथौरागढ़ से चंद्रशेखर कापड़ी
डीडीहाट से गोविंद सिंह
बागेश्वर (अनुसूचित जाति) से गोपाल बनवासी
कालाढुंगी से मोहन कांडपाल

विशिष्ट कार्य के लिए पुलिस के 104 अधिकारियों और सिपाहियों को गणतंत्र दिवस पर किया जायेगा सम्मानित

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में इस साल गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) के अवसर पर उत्कृष्ट, सराहनीय और विशिष्ट कार्य के लिए पुलिस के 104 अधिकारियों और सिपाहियों को सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) एक समारोह में इन्हें सम्मानित करेंगे।
उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान से ये होंगे सम्मानित
पुलिस उपाधीक्षक 46 वाहिनी पीएसी दीवान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक बीना रानी, निरीक्षक नागरिक पुलिस जनपद चमोली भाष्कर लाल शाह, उप निरीक्षक सीआईडी सुरेश चंद कापड़ी, उप निरीक्षक एसटीएफ जसपाल भंडारी, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस अल्मोड़ा राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्लाटून कमांडर 40 वी वाहिनी पीएससी धनीलाल, आरक्षी जीआरपी संदीप वर्मा को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।

 

सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से यह होंगे सम्मानित
सीओ हीरा लाल बिजल्वाण, सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी, दल नायक पीएसी रविंद्र सिंह, दल नायक एसडीआरएफ राजीव रावत, निरीक्षक नागरिक पुलिस विभा वर्मा, एसआई राजेंद्र सिंह बसेड़ा, एसआई सुशील सिलोड़ी, एसआई अभिसूचना चंडी प्रसाद, एसआई परिवहन भूपेंद्र सिंह पटवाल, एसआई रमेश चंद्र भट्ट, एसआई जसपाल सिंह, लीडिंग फायरमैन मुकेश कुमार, आरक्षी मीना रेखाड़ी, हेड कांस्टेबल गब्बर सिंह चौहान, आरक्षी दिनेश प्रसाद मैठाणी को सम्मानित किया जाएगा।

विशिष्ट कार्य सराहनीय सम्मान के लिए इनका हुआ चयन
ये आरक्षी होंगे सम्मानित
आरक्षी आशुतोष तिवारी, रविंद्र कुमार, किरण, विपिन राणा, लोकेंद्र उनियाल, प्रदीप सिंह, सुरेश रमोला, महिपाल सिंह, कुश कुमार, विजेंद्र सिंह, दीपक खनका, राजेश कुमार, भूवन चंद्र पांडे, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र चौहान, बसंती आर्य, प्रमोद कुमार, देवेंद्र सिंह, सतीश चंद्र जोशी, अनिता गैरोला, युद्धवीर सिंह, प्रीति मल्ल, महेश चंद्र, बिजेंद्र सिंह, संजय कुमार, सुरेंद्र सिंह कनवाल, दुुर्गा सिंह, किशोर कुमार, मो उस्मान, अनिल कुमार चौहान, अरुण गुसाई, आशीष शर्मा, सुरेंद्र सिंह, जगत सिंह, डोडी सिंह चौहान संदीप सिंह, रमेश चंद्र भट्ट, अशोक कुमार सिंह, बृजेंद्र शाह, साकिर अली, विपुल भट्ट, गणेश मेहरा, जोगेंद्र सिंह, आदित्य कुमार व भीम सिंह सजवाण को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, अहसान अली, बहादुर सिंह, हृदयेश परिहार, सुरेंद्र सिंह भी सम्मानित किये जायेंगे|Republic Day Parade 2019: Where to Get Republic Day Parade Tickets & What  is The Cost Parade Ticket? Eseential Travel Guide To Watch Parade Live -  गणतंत्र दिवस के परेड देखने जा

इन उप निरीक्षकों को किया जाएगा सम्मानित :

उप निरीक्षक जगमोहन सिंह, सुभाष चंद्र जखमोला, ओमवीर, जहांगीर अली, नवीन चंद्र, नीरज कुमार भाकुनी, आरती पौखरियाल, यादविंदर सिंह बाजुवा, विपिन बहुगुणा, नरोत्तम बिष्ट, राजीव सेमवाल, सुनील पंवार, संत सिंह जियाल, भुवन चंद्र पुजारी, अजय शाह, अनीश अहमद, मनोज कुमार, अतिम कुमार, सुरेंद सिंह, अशोक कुमार सिंह, जयपाल सिंह चौहान, कविंद्र सजवाण, अनिल जोशी को सम्मानित किया जाएगा।

निरीक्षकों में इन्हें किया जायेगा सम्मानित :
रविंद्र कुमार, बसंती आर्य, अनीता गैरोला, राजीव सेमवाल, किरण असवाल, विजेंद्र शाह, जगदंबा प्रसाद

दिल्ली, राजस्थान समेत इन राज्यों के लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें, अगले दो दिन होगी बारिश!

0

Weather update: उत्तर पश्चिम भारत के कुछ राज्यों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड के साथ बारिश के अनुमान जताए जा रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में फिर मौसम बिगड़ सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम यूपी, चंडीगढ़ में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है.

दिल्ली में होगी बारिश –
आज राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार शाम तक दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी ने ट्वीट कर लिखा, “शुक्रवार की शाम को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदा बांदी की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा.”

राजस्थान का मौसम –
वहीं मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों के दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है. इसके चलते 21 जनवरी की रात से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

इन शहरों में होगी बारिश की संभावना –
अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर और पाली जिलों में कई जगहों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है. जयपुर, अलवर, सीकर और चुरू जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है.

उत्तर भारत का मौसम –
आईएमडी ने 21 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में छिटपुट वर्षा की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा 22 और 23 जनवरी को तेज बारिश की संभावना है. इसके अलावा 22 जनवरी को और 24 जनवरी को असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना है.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना –
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात के असर से अगले चार-पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल में हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं अगले दो दिनों में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट वर्षा या बर्फबारी की संभावना है. 22 और 23 जनवरी को व्यापक वर्षा या बर्फबारी हो सकती है.

नेशनल वॉर मेमोरियल में जल रही लौ के साथ अमर जवान ज्योति का किया गया विलय

0

नई दिल्ली, इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति में जलने वाली मशाल की लौ अब दिखाई नहीं देगी। बलिदान की इस लौ को नेशनल वॉर मेमोरियल की ज्योति के साथ विलय कर दिया गया है। एयर मार्शल बलभद्र राधाकृष्ण की अध्यक्षता में यह समारोह संपन्न हुआ। 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय वार मेमोरियल में विलय किया गया है। इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति से नेशनल वॉर मेमोरियल में जल रही लौ की दूरी 400 मीटर थी जिसे अब मिला दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी, 2019 को नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन किया था, जहां ग्रेनाइट के पत्थरों पर 25,942 सैनिकों के नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित हैं।

अमर जवान ज्योति का निर्माण 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों के लिए एक स्मारक के रूप में किया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी, 1972 को इसका उद्घाटन किया था। हालांकि मोदी सरकार के इस फैसले पर लगातार विपक्ष सवाल खड़ा कर रही है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करके कहा कि यह बहुत ही गलत कदम है क्योंकि इससे अमर जवान ज्योति की लौ बुझ जाएगी। विपक्ष की अलोचना पर सरकार ने जवाब दिया है और इस कदम को लेकर अपने कदम को स्पष्ट किया है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की लौ बुझाई नहीं जा रही है और केवल राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में विलीन हो रही है।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि अजीब बात है कि अमर जवान ज्योति पर 1971 व अन्य युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, लेकिन उनमें से किसी का भी नाम वहां नहीं है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि इंडिया गेट पर केवल कुछ शहीदों के नाम अंकित हैं, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध और एंग्लो अफगान युद्ध में अंग्रेजों के लिए लड़ाई लड़ी थी और इस तरह यह हमारे औपनिवेशिक अतीत का प्रतीक है। पूर्व सैनिकों ने यहां इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय समर स्मारक पर जल रही लौ के साथ विलय किए जाने के केंद्र के निर्णय पर शुक्रवार को मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की।

यूपी विधान सभा चुनाव : दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 9 जिलों की 55 सीटों के लिए होगा नामांकन

0

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण की नौ जिलों की 55 सीटों के लिए शुक्रवार को नामांकन शुरू हो जाएगा। प्रत्याशी ऑनलाइन भी नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर 22 से 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी। उम्मीदवार 31 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे।

गुरुवार को 205 उम्मीदवारों ने विभिन्न जिलों में नामांकन दाखिल किए हैं और अब तक कुल दावेदारों की संख्या बढ़कर 388 हो गई है। हालांकि नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद ही हर सीट पर दावेदारों की अधिकृत संख्या सामने आएगी। शुक्रवार से ही दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अभी तक भाजपा, सपा और रालोद के आपराधिक छवि वाले 28 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बृहस्पतिवार को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ऐसे उम्मीदवारों को नाम वापसी की अंतिम तिथि से लेकर प्रचार की अंतिम तिथि तक तीन बार समाचार पत्रों में अपना आपराधिक रिकॉर्ड प्रकाशित करना होगा। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, कोरोना संक्रमितों और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट का विकल्प दिया गया है। पहले चरण के चुनाव के लिए अभी तक 80 वर्ष से अधिक आयु के 2.1 फीसदी मतदाताओं और 2.3 प्रतिशत दिव्यांगों ने पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना है।
यूपी में विधान सभा निर्वाचन के पहले चरण के लिए 14 जनवरी से नामांकन पत्र दाखिल हो रहे हैं। गुरुवार को आगरा जिले की एत्मादपुर सीट के लिए तीन, आगरा कैंट व आगरा दक्षिण में एक-एक, आगरा उत्तर में सात, आगरा ग्रामीण में चार, फतेहपुर सीकरी में सात, खैरागढ़ में पांच, फतेहाबाद में दो, बाह में आठ, अलीगढ़ जिले की खेर में दो, बरौली व अतरौली में चार-चार, छर्रा में दो, कोल में पांच सीट के लिए नामांकन दाखिल हुए हैं।

प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (अ.जा.), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (अ.जा.), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (अ.जा), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा(अ.जा), खैर (अ.जा), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (अ.जा), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (अ.जा), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (अ.जा), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (अ.जा), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर चुनाव होगा।

मकान बेच दिया, दूसरे के नाम की रजिस्ट्री 

0

देहरादून। मकान की डील कर 6.72 लाख रुपये एडंवास लिया और इसके बाद दूसरे व्यक्ति को मकान बेच दिया। पीड़ित को इसका पता लगा तो उन्होंने कोर्ट में अपील की। न्यायालय ने आदेश दिया तो पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धोखाधड़ी को लेकर अनुज कुमार निवासी गांधीग्राम ने न्यायालय में अपील की। आरोप लगाया कि अंजू देवी निवासी माजरा के नाम पर आर्केडिया ग्रांट स्थित मकान है। उसे बेचने के लिए अंजू, उनके पति अशोक कुमार ने 24.33 लाख रुपये में डील की। दोनों पक्षों में एग्रीमेंट हो गया। पीड़ित ने 6.72 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। इसके बाद रजिस्ट्री की तिथि 22 मई 2021 निर्धारित की गई। पीड़ित तय तिथि पर रजिस्ट्री कराने पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान विक्रेता पक्ष के लोग नहीं पहुंचे और न ही उनका फोन मिला। पीड़ित ने बाद में उनके घर जाकर पता किया। आरोप है कि इस दौरान अशोक ने पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कही। झांसा दिया कुछ दिन बाद मकान की रजिस्ट्री कर देगा। इस बीच बीते 10 सितंबर को पीड़ित को पता लगा कि आरोपी पक्ष ने मकान की रजिस्ट्री गोविंद कोठियाल निवासी असेड़ जिला चमोली के नाम कर दी। इस दौरान नरेंद्र सिंह निवासी सीमाद्वार भी शामिल रहे। यह पता लगने पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी। आरोप है कि इस दौरान उनकी रकम भी वापस नहीं दिलाई गई। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दंपति समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

फर्जीवाड़ा : बिना शिक्षकों के प्रति वर्ष 100 छात्रों को बांटी जा रही बी.एड की डिग्रियां

0

देहरादून, उत्तरकाशी में वर्षो से संचालित एक बी.एड. कॉलेज का फर्जीवाड़ा सामने आया है। महज घर के तीन कमरों में संचालित पी.आई.टी.एस. बी.एड. कॉलेज को संचालक द्वारा अपने निजी आवास में चलाया जा रहा है। कॉलेज में न तो शिक्षक हैं, न लाइब्रेरी है और न ही छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए कक्षा कक्ष। कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को सीधे परीक्षा देने किसी दूसरे सेंटर में बुलाया जाता है। जिसमें विश्वविद्यालय व शासन-प्रशासन की मिलीभगत के भी आरोप लगे हैं। उत्तरकाशी में पी.आई.टी.एस. बी.एड. कॉलेज को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा बी.एड की 100 सीटों के लिए मान्यता दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी.पी. ध्यानी द्वारा कुछ समय पूर्व कॉलेज का निरीक्षण किया गया लेकिन कुलपति ने कॉलेज में व्याप्त फर्जीवाडे को लेकर आंख मूद रखी है। मानकों के विपरीत फर्जी तरीके से कॉलेज चलाये जाने के पीछे विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव सहित शासन में बैठे अधिकारियों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज को मान्यता देने के लिए गठित मान्यता समिति भी सवालों के घेरे में है।

कॉलेज के पूर्व संचालक प्रदीप असवाल ने राजभवन, शासन-प्रशासन एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भेजे गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उत्तरकाशी में शम्भू प्रसाद नौटियाल द्वारा पी.आई.टी.एस. बी.एड. कॉलेज पिछले दस वर्षों से अपने घर के तीन कमरों में संचालित किया जा रहा है। जबकि कॉलेज का भवन वर्ष 2013 में आई आपदा में बह गया था। कॉलेज को दो करोड़ का भवन बीमा मिलने के बावजूद नया भवन नहीं बनाया गया बल्कि संचालक द्वारा बीमा की पूरी धनराशि हजम कर ली गई है। असवाल ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल उत्तराखंड, उच्च शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव, विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव को शपथ पत्र के साथ लिखित शिकायत भेजी है। इसके बावजूद सत्र 2021-2023 के लिए बी.एड. की 100 सीटों पर कॉउंसिलिंग की तैयारी चल रही है। जबकि एनसीटीई के मानकों के अनुसार बी.एड कॉलेज के लिए 24500 वर्गफिट का भवन, जिसमें 3-3 हजार स्क्वायर फीट के दो मल्टीपर्पज हॉल, 600-600 स्क्वायर फिट के चार कक्षा कक्ष, 1500 स्क्वायर फिट का पुस्तकालय जिसमें तीन हजार पुस्तकें रखने की सुविधा हो, 600-600 स्क्वायर फिट के छात्र एवं छात्राओं के लिए दो कॉमन रूम, प्राचार्य कक्ष, लेखाकार कक्ष, खेल मैदान आदि होना आवश्यक है। इसके अलावा 50 छात्र संख्या पर 07 टीचिंग स्टाफ तथा 100 छात्रों पर 14 टीचिंग स्टाफ सहित एक प्रोफेसर स्तर का प्राचार्य होना आवश्यक है। लेकिन पी.आई.टी.एस. बी.एड कॉलेज में तीन कमरों के अलावा कोई भी सुविधा नहीं है। 100 छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्र विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मिलीभगत से अन्यत्र रखवा दिया जाता है। यहां तक कि कई सालों तक इस कॉलेज के छात्र-छात्रों का परीक्षा केन्द्र हरिद्वार स्थित एक निजी संस्थान को बनाया गया। कॉलेज में फर्जीवाडे की भनक लगते ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.पी.ध्यानी ने कॉलेज का औचक निरीक्षण किया तथा मौके पर ही संचालक को कॉलेज बंद करने के निर्देश दिये। लेकिन वापस विश्वविद्यालय आते आते कुलपति ने कॉलेज संचालक को न तो कोई नोटिस दिया और न ही कोई कार्रवाई की बल्कि पूरे मामले को दबा कर बी.एड सत्र 2021-2023 के लिए कांउसिलिंग की अनुमति दे दी।

आरोप है कि इस दौरान उक्त कॉलेज के संचालक ने कुलपति के निजी आवास पर मुलाकात कर मोटा लेने देन कर कॉलेज की मान्यता को निरस्त करने से बचा लिया। पूर्व संचालक ने विश्वविद्यालय की मान्यता कमेटी पर भी गम्भीर आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि जब कॉलेज धरातल पर ही नहीं हैं तो फिर विश्वविद्यालय की मान्यता समिति ने कैसे मान्यता की संस्तुति कर दी। यही नहीं कॉलेज संचालक द्वारा राज्य कोटे की 50 सीटों पर भी मैनेजमेंट कोटे से छात्र-छात्राओं को पूरा शुल्क वसूल कर प्रवेश दे दिया जबकि कॉलेज में 100 में से 50 सीटें स्टेट कोटे की होती हैं जिनका शुल्क राज्य सरकार द्वारा 45 हजार नियत किया गया है। इससे इतर ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों पर भी झोल है। इस संबंध में संस्था के पूर्व संचालक ने राज्यपाल उत्तराखंड, उच्च शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव, विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव को शपथ पत्र के साथ लिखित शिकायत की लेकिन अभी तक किसी भी स्तर से न तो कॉलेज की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की गई और न ही वर्तमान सत्र में प्रवेश प्रक्रिया को रोका गया। कॉलेज के पूर्व संचालक का कहना है कि यदि सरकार व शासन के स्तर से कॉलेज संचालक के खिलाफ समुचित कार्रवाई नहीं की गई तो उनको छात्र-छात्राओं के व्यापक हित में न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पडेगा।

खास खबर : टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंडी अध्यक्ष समेत तीन सौ कार्यकर्ताओं का सामूहिक इस्तीफा

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल/ओखलकांडा, उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के 59 विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ही असंतुष्ट दावेदारों ने बगावत शुरू कर दी है, भीमताल विधानसभा में राम सिंह कैड़ा को भारतीय जनता पार्टी का टिकट दिए जाने के बाद भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और दो बार मंडी समिति के अध्यक्ष रह चुके मनोज साह ने 300 समर्थकों के साथ शुक्रवार को अपना सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 2022 का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। भीमताल में अपने समर्थकों की बुलाई बैठक में मनोज साह ने सामूहिक रूप से या फैसला लिया मनोज साह ने समर्थकों की मांग पर भारतीय जनता पार्टी से अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है । मनोज साह ने कहा कि राज्य के कुछ नेताओं ने पार्टी को गाली देने वालों को भीमताल से टिकट दे दिया है, जिससे यहां के कार्यकर्ताओं की भावना को ठेस पहुंची है । उन्होंने कहा कि वो सभी लोग हारने वाले प्रत्याशी को वोट नहीं देते हुए अपने बीच से ही किसी जिताऊ प्रत्याशी को चुनाव लड़ाकर भाजपा को शसक्त बनाएंगे ।लिहाजा भाजपा के लिए भीमताल विधानसभा में अब बड़ी मुसीबत सामने आ गई है । बैठक में मनोज साह पूर्व जिला अध्यक्ष ,चतुर सिंह बोरा पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष ,कैलाश चंद्र गुणवंत मंडल अध्यक्ष धारी,आलम सिंह नदगली मंडल महामंत्री ओखलकांडा ,इंद्र कुमार मेलकानी मंडल महामंत्री ओखलकांडा ,कुंदन सिंह बोरा जिला कार्यकारी सदस्य ,रितेश सिंह बिष्ट मंडल महामंत्री धारी, मोहन सिंह, देवेंद्र सिंह रविंद्र सिंह नयाल ,पान सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।