Saturday, May 4, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंडी अध्यक्ष समेत...

खास खबर : टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंडी अध्यक्ष समेत तीन सौ कार्यकर्ताओं का सामूहिक इस्तीफा

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल/ओखलकांडा, उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के 59 विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ही असंतुष्ट दावेदारों ने बगावत शुरू कर दी है, भीमताल विधानसभा में राम सिंह कैड़ा को भारतीय जनता पार्टी का टिकट दिए जाने के बाद भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और दो बार मंडी समिति के अध्यक्ष रह चुके मनोज साह ने 300 समर्थकों के साथ शुक्रवार को अपना सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 2022 का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। भीमताल में अपने समर्थकों की बुलाई बैठक में मनोज साह ने सामूहिक रूप से या फैसला लिया मनोज साह ने समर्थकों की मांग पर भारतीय जनता पार्टी से अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है । मनोज साह ने कहा कि राज्य के कुछ नेताओं ने पार्टी को गाली देने वालों को भीमताल से टिकट दे दिया है, जिससे यहां के कार्यकर्ताओं की भावना को ठेस पहुंची है । उन्होंने कहा कि वो सभी लोग हारने वाले प्रत्याशी को वोट नहीं देते हुए अपने बीच से ही किसी जिताऊ प्रत्याशी को चुनाव लड़ाकर भाजपा को शसक्त बनाएंगे ।लिहाजा भाजपा के लिए भीमताल विधानसभा में अब बड़ी मुसीबत सामने आ गई है । बैठक में मनोज साह पूर्व जिला अध्यक्ष ,चतुर सिंह बोरा पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष ,कैलाश चंद्र गुणवंत मंडल अध्यक्ष धारी,आलम सिंह नदगली मंडल महामंत्री ओखलकांडा ,इंद्र कुमार मेलकानी मंडल महामंत्री ओखलकांडा ,कुंदन सिंह बोरा जिला कार्यकारी सदस्य ,रितेश सिंह बिष्ट मंडल महामंत्री धारी, मोहन सिंह, देवेंद्र सिंह रविंद्र सिंह नयाल ,पान सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments