Monday, May 19, 2025
Home Blog Page 1121

भाजपा नेत्री उषा रावत बगावत पर, निर्दलीय चुनाव मैदान उतरने का बनाया मन

0

ऋषिकेश, भाजपा में लगातार हो रही उपेक्षा से आहत वरिष्ठ नेत्री उषा रावत अब ऋषिकेश विधानसभा सीट पर बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का मन बना चुकी हैं। उनके खास समर्थक और सामाज के लिए उनके संघर्षोंं के गवाह रहे लोग इस प्रकार के संकेत देने लगे हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेत्री, राज्य आंदोलनकारी और सामाजिक सरकारों से गहरी से जुड़ी उषा रावत ने उपेक्षा की खिलाफत का झंडा उठाने का मन बना ले लिया है। पार्टी अनुशासन के नाम पर मुंह खोलने से अक्सर बचने वाले पार्टी के नेताओं को भी वरिष्ठ नेत्री का स्टैंड पसंद आ रहा है।

यही वजह है कि उनके नामांकन पत्र खरीदने, नामांकन पत्र के साथ जरूरी अभिलेख जुटाने की सूचना मिलते ही उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। यही नहीं समर्थकों ने उनमें चुनाव लड़ने का और जोश भर दिया। ऋषिकेश में कुछ भी कर सब कुछ ठीक होने की अभ्यस्त भाजपा के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है।

बताया जा रहा है कि पार्टी में हर स्तर पर मिली उपेक्षा से रावत लंबे समय से आहत थी। उन्होंने कई मौकों पर पार्टी के नेताओं के सम्मुख भी ये बात रखी। मगर, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में इस वरिष्ठ नेत्री की कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
बहरहाल, चुनाव लड़ने का पूरा मन बना चुकी उषा रावत ने तीर्थनगरी ऋषिकेश की राजनीति में गरमाहट पैदा कर दी है।

 

कांग्रेस में कई जगह बगावत पर उतरे दावेदार, बिगाड़ेंगे कांग्रेस का चुनावी गणित

देहरादून/टिहरी, उत्तराखंड में ज्यों ज्यों नामांकन भरने की तिथि नजदीक आ रही है दोनों बड़े राजनैतिक दल भाजपा और कांग्रेस में बगावत के सुर तेज होते जा रहे हैं, कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के साथ ही गढ़वाल में विरोध के सुर सतह पर आ गए हैं। टिकट से वंचित रह गए दावेदार और उनके समर्थक अब पार्टी प्रत्याशियों से ही दो-दो हाथ करने के मूड में नजर आ रहे हैं। कई दावेदारों ने तो निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा भी कर दी है, जबकि कुछ दावेदार समर्थकों के साथ रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। जाहिर है इससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ेंगी ही।

घनसाली विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। घनसाली से दावेदार रहे पूर्व विधायक भीमलाल आर्य का कहना है कि कांग्रेस ने धोखा किया है, इसलिए वह निर्दलीय मैदान में उतरेंगे।धनोल्टी सीट पर टिकट से वंचित रहे डा. वीरेंद्र सिंह रावत पार्टी से खासे नाराज हैं। उनका आरोप है कि पार्टी ने उन पर विश्वास नहीं किया। उन्हें आगे क्या करना है, इसका फैसला वह समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद लेंगे।

यमुनोत्री सीट से टिकट न मिलने से नाराज संजय डोभाल ने चिन्यालीसौड़ में समर्थकों के साथ बैठक कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वहीं, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ राजेंद्र पंवार, ब्रह्मखाल अध्यक्ष मनोज राणा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रह्मखाल रेशमा रावत, उजाली बिष्ट, ब्लाक महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कविता परमार, यमुनोत्री विधानसभा अध्यक्ष अरुण नौटियाल, इंटरनेट मीडिया अध्यक्ष राहुल रावत, ब्लाक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नंदकिशोर व उपाध्यक्ष अखिलेश जुवांठा ने पार्टी से इस्तीफे का एलान किया है। उधर, पुरोला सीट से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल हिमानी ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई है।

कर्णप्रयाग सीट से टिकट वितरण में असंतोष जताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश बिष्ट ने समर्थकों से बातचीत के बाद आगे राजनीतिक कदम बढ़ाने की घोषणा की है। उनका कहना है कि पार्टी में बने रहने का अब कोई औचित्य नही है। सोमवार को समर्थकों के साथ बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।पौड़ी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद टिकट के दावेदार रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य नाराज हैं। उन्होंने जहां चुनाव लड़ने की घोषणा की है, वहीं पार्टी छोड़ने का मन भी बना चुके है। अब देखना होगा कि निर्दलीय किसी अन्य दल से मैंदान में उतरेंगे।

हरिद्वार में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी, चार उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये

0

हरिद्वार 24 जनवरी (कुलभूषण) । विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये विगत 21 जनवरी से प्रारम्भ हुई नामांकन की प्रक्र्रिया के तहत सोमवार को सुबह 11.00 बजे से ही नामांकन प्रक्रिया आदि के लिये राजनैतिक दल अथवा सम्बन्धित दलों से जुड़े हुये प्रतिनिधियों का आना प्रारम्भ हो गया था।
आज 11 विधान सभा क्षेत्रों के लिये कुल 100 नामांकन प्रपत्र राजनीतिक दलों/प्रतिनिधियों ने रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये तथा चार उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 25 हरिद्वार के लिये कुल 10 नामांकन प्रपत्रों में से बसपा, यू0के0डी0, भाजपा, राजीव स्मृति मंच, पीपल्स पार्टी आॅफ इंडिया डेमोक्रेटिक, आम आदमी पार्टी, भारतीय हिन्दू पार्टी, कांग्रेस ने एक-एक तथा दो निर्दलियों ने, 26 बीएचईएल रानीपुर के लिये कुल 10 में से आजाद समाज पार्टी, भारतीय हिन्दू पार्टी, कांग्रेस, भाजपा, सपा, लोक शक्ति पार्टी ने एक-एक तथा चार निर्दलियों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये।

इसके अलावा श्री प्रशान्त राय, आम आदमी पार्टी तथा श्री सन्देश शर्मा, न्याय धर्म सभा ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। 27 ज्वालापुर के लिये कुल ग्यारह नामांकन प्रपत्रों में से सात कांग्रेस, भारतीय हिन्दू सेना एक, भाजपा एक तथा दो निर्दलियों ने, 28 भगवानपुर के लिए कुल तीन में से दो भाजपा एक निर्दलीय ने, 29 झबरेड़ा के लिए कुल ग्यारह में से कांग्रेस, आजाद पार्टी, आम आदमी पार्टी ने एक-एक, तीन भाजपा, पांच निर्दलियों ने, 30 पिरान कलियर के लिए कुल सात में से एक-एक भारतीय हिन्दू पार्टी, आजाद समाज पार्टी, आईएमआईएफ तथा चार निर्दलीयों ने, 31 रूड़की के लिए कुल पन्द्रह में से पांच आम आदमी पार्टी, छह कांग्रेस, एक सपा, तीन निर्दलियों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये तथा इसके अलावा श्री प्रदीप बत्रा, भाजपा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 32 खानपुर के लिए कुल सात में से दो कांग्रेस, एक सपा, एक आम आदमी पार्टी, तीन निर्दलियों ने, 33 मंगलौर के लिए कुल पांच में से एक निर्दलीय दो भाजपा तथा दो कांग्रेस ने, 34 लक्सर के लिये कुल बारह में से एक-एक बसपा, आम आदमी पार्टी, दो आरजेपी, आठ निर्दलियों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। इसके अलावा श्री मो0 सहजाद, बसपा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 35 हरिद्वार ग्रामीण के लिए कुल नौ में से दो कांग्रेस, एक-एक आम आदमी पार्टी, यूकेडी, भारतीय हिन्दू सेना, भारतीय एकता पार्टी तथा तीन निर्दलीय ने नामांकन प्रपत्र रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये।

भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने सपरिवार गंगा पूजन कर आशीर्वाद लिया

0

नामांकन बृहस्पतिवार को दाखिल करेंगे

हरिद्वार 24 जनवरी (कुलभूषण) विधायक आदेश चौहान, प्रत्याशी भाजपा,विधानसभा रानीपुर 26 ने अपने नामांकन भरने से पूर्व सपरिवार बहादराबाद स्थित अपने ग्राम देवता शिव मंदिर,ज्वालापुर पांडेवाला पर रघुनाथ मंदिर व हरकीपैडी पर गंगा पूजन कर आशीर्वाद लिया। वही आज किन्ही अपरिहार्य कारणों से नामांकल पत्र दाखिल नही किया गया है जो अब दिन बृहस्पतिवार 27/01/2022 को दाखिल करेंगे।
इस अवसर पर प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा कि हरिद्वार की पहचान विश्व मे गंगा से है। वर्षभर लगने वाले धार्मिक मेलों से यहां की प्रामाणिकता,आस्था व श्रद्धा भक्तों में अटूट समाहित है। यहां के पुरोहितों के धर्म कर्म व वंशावलि रखरखाव यहां की पहचान है। यहाँ आशीर्वाद लेने हर कोई पहुंचता है जिसकी जैसी श्रद्धा होती है उसको वैसा ही फल गंगा जी देती आयी है लेकिन इसी आस्था पर चोट करते हुई कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए इस धारा पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसे गंगा न मानकर बहता हुआ नाला घोषित कर दिया था। उनके उस पाप को हमारी सरकार ने धोया। उस गलत अध्यादेश को समाप्त किया। आज जनता कांग्रेस को वोट न देने का मन बना चुकी है। कभी ये लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हैं तो कभी गंगा को गंगा न मानकर धर्मावलंबियों की आस्था पर चोट करते हैं।
उन्होंने कहा कि गंगा जी व पुरोहितों के आशीर्वाद से पार्टी ने मुझे तीसरी बार टिकट दिया है इन्ही के आशीर्वाद से पुनः जीत भी निश्चित है। कांग्रेस तो अभी तक क्षेत्र में कही दिखाई तक भी नही दे रही है। जनता का मन हमारे साथ है। हम जनता की आस्था का पूरा ख्याल रखते हैं,जनता का पूरा आशीर्वाद हमारे साथ है।
इस अवसर पर गंगा सभा स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम,सचिव अमित शास्त्री,विनय श्रोत्रिय,शिवम श्रोत्रिय आदि तीर्थ पुरोहितों ने गंगाजली व अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद दिया।
भाजपा से राज्य मंत्री किसान आयोग राकेश राजपूत,प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान, पार्षद प्रतिनिधि शशिकांत वशिष्ठ,पार्षद प्रतिनिधि आंनद सिंह नेगी,पार्षद प्रतिनिधि,अंकुर मेहता,पार्षद प्रमोद सैनी,पार्षद विकास,पार्षद मनोज प्रालिया,पार्षद विपिन शर्मा,पार्षद नागेंद्र राणा,वरुण वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे

बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने रायपुर और सविता कपूर ने कैंट विधानसभा से किया नामांकन

0

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के नामांकन भरने का दौर सोमवार को जारी रहा। आज विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। सोमवार को देहरादून की रायपुर सीट से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने नामांकन भरा। इन चुनावों में भी वह रायपुर क्षेत्र से मैदान में उतर रहे हैं। कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर ने भी नामांकन जमा करवा दिया है। May be an image of 3 people, people sitting and indoorनामांकन भरने से पहले वह अपने समर्थकों के साथ कालिका मंदिर पहुंचीं और पूजा कर आगामी चुनाव में जीतने का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ सांसद नरेश बंसल और मेयर सुनील उनियाल गामा भी साथ थे | वहीं कैंट विधानसभा से भाजपा के दिनेश रावत ने नामांकन पत्र लिया, वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं |इसके साथ पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहन काला ने नामांकन भरा। इसके अलावा देहरादून जिले की मसूरी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष गोनियाल ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर नरेश चंद्र दुर्गापाल को सौंपा |

गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सिंह सजवाण भी आज रिटर्निंग अफसर समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व मंत्री व उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने टिहरी और पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने देवप्रयाग से नामांकन दाखिल किया है।

नई टिहरी में पूर्व प्रमुख व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में धनोल्टी सीट और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बतौर भाजपा प्रत्याशी के रूप में देवप्रयाग सीट से नामांकन दाखिल किया। लोहाघाट में कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी और भाजपा प्रत्याशी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने नामांकन दाखिल किया। रामनगर में भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट ने भी नामांकन भरा है।
जिला प्रशासन की ओर से नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन दाखिल करने के लिए तैयारियां पूरी हैं। राजपुर रोड सीट के लिए सबसे अधिक 35 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। चकराता के लिए 14, विकासनगर के लिए 11, सहसपुर के लिए 10, धर्मपुर के लिए 11, रायपुर के लिए 12, कैंट के लिए आठ, मसूरी के लिए नौ, डोईवाला के लिए 16 और ऋषिकेश के लिए नौ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।

लक्सर से निर्दलीय लड़ेंगे श्यामवीर सैनी

हरिद्वार जनपद की लक्सर सीट पर भाजपा में असंतोष फैल गया है। पूर्व दर्जाधारी श्यामवीर सैनी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। श्यामवीर सैनी नामांकन के लिए रोशनाबाद पहुंचे। एक दिन पहले लक्सर में उन्होंने पत्रकार वार्ता कर सीटिंग विधायक संजय गुप्ता के टिकट पर सवाल उठाए थे। श्यामवीर सैनी का आरोप है कि लक्सर में संजय गुप्ता के खिलाफ असंतोष का माहौल है, इसलिए टिकट बदला जाना चाहिए। उन्होंने पार्टी फोरम पर भी टिकट बदलने की मांग उठाई। अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन के लिए रोशनाबाद पहुंचे।

लालकुआँ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कुन्दन सिंह मेहता ने किया नामांकन दाखिल

0

(मुन्ना अंसारी)

रुद्रपुर, यूएस नगर की लालकुआँ विधानसभा सीट से चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे चरण में आज निर्दलीय प्रत्याशी कुन्दन सिंह मेहता ने नामांकन दाखिल किया ।नामांकन के दौरान तहसील परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे ।
इधर प्रशासन ने प्रत्याशियों के साथ उनके दो प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की अनुमति दी थी ।
निर्दलीय प्रत्याशी कुन्दन मेहता ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि काँग्रेस भाजपा आपसी लड़ाई करते हुए अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नही कर पा रही है जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है ।
अगर जनता ने उनकी भावनाओं का कदर करते हुए लालकुआँ से विधायक बनाया तो बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव का दर्जा दिलाया जायेगा साथ ही स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत के शासनादेश के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा ।

कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने घर-घर, द्वार-द्वार जाकर विधिवत् चुनावी प्रचार का किया शुभारंभ

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, विधानसभा हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने घर-घर द्वार-द्वारा कांग्रेस कार्यक्रम के तहत आज वार्ड-1 (काठगोदाम) अंतर्गत रानीबाग क्षेत्र से चुनावी प्रचार का विधिवत शुभारंभ किया। माता रानी के जयकारे के साथ रानीबाग क्षेत्र में घर घर पहुँच कांग्रेस विधायक प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कोविड नियमों और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुऐ प्रचार किया। रानीबाग क्षेत्र के स्थानीय निवासियों लक्ष्मण सिंह रजवार, राजू गोस्वामी, श्री पवन रजवार, नितिन, अमित गोस्वामी आदि ने रानीबाग आगमन पर सुमित हृदयेश का जोरदार स्वागत किया। सभी ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी द्वारा किये गए विकास कार्यो को याद करते हुए रानीबाग क्षेत्र से भरी मतों से सुमित हृदयेश को जिताने का भरोसा दिया।
सुमित हृदयेश ने रानीबाग क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से विकास के नाम पर वोट डालने सहित सभी से कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोविड गाइडलाइन का पालन करने की बात कही और सभी को वचन दिया कि वे भी स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के पदचिन्हों पर चलते हुए हमेशा समग्र विकास और सुख दुःख के साथी के रूप मे अपनी पहचान बनायेंगे।
आज की प्रचार कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोविन्द बिष्ट, पूर्व पार्षद मोहन बिष्ट, पूर्व प्रधान आनंद कुजरवाल, पूर्व जिलापंचायत सदस्य संजय साह, एडवोकेट कुंदन बिष्ट, गुरप्रीत चड्डा, योगेंद्र बिष्ट, राजू रावत, पवन वर्मा, प्रदीप बिष्ट ने सुमित हृदयेश को सहयोग प्रदान किया।

निःशुल्क कोविड आरटीपीसीआर सैम्पल बूथ परेड ग्राउण्ड में स्थापित

0

देहरादून, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि कोविड के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड में निःशुल्क कोविड आरटीपीसीआर सैम्पल बूथ स्थापित किया गया, जिसमें प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 03 बजे अपना कोविड जांच हेतु सैम्पल दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कई कोविड संक्रमण के दौरान जांच हेतु चिकित्सालय में भीड़ होने के कारण आने में परहेज करते हैं जिसको देखते हुए कनक चौक के समीप परेडग्राउण्ड में सैम्पल कलैक्शन केन्द्र स्थापित किया गया है जहा पर पर्याप्त स्थान होने के कारण सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुगमता से हो पाएगा।

 

कांग्रेस में कई जगह बगावत पर उतरे दावेदार, बिगाड़ेंगे कांग्रेस का चुनावी गणित

देहरादून/टिहरी, उत्तराखंड में ज्यों ज्यों नामांकन भरने की तिथि नजदीक आ रही है दोनों बड़े राजनैतिक दल भाजपा और कांग्रेस में बगावत के सुर तेज होते जा रहे हैं, कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के साथ ही गढ़वाल में विरोध के सुर सतह पर आ गए हैं। टिकट से वंचित रह गए दावेदार और उनके समर्थक अब पार्टी प्रत्याशियों से ही दो-दो हाथ करने के मूड में नजर आ रहे हैं। कई दावेदारों ने तो निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा भी कर दी है, जबकि कुछ दावेदार समर्थकों के साथ रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। जाहिर है इससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ेंगी ही।

घनसाली विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। घनसाली से दावेदार रहे पूर्व विधायक भीमलाल आर्य का कहना है कि कांग्रेस ने धोखा किया है, इसलिए वह निर्दलीय मैदान में उतरेंगे।धनोल्टी सीट पर टिकट से वंचित रहे डा. वीरेंद्र सिंह रावत पार्टी से खासे नाराज हैं। उनका आरोप है कि पार्टी ने उन पर विश्वास नहीं किया। उन्हें आगे क्या करना है, इसका फैसला वह समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद लेंगे।

यमुनोत्री सीट से टिकट न मिलने से नाराज संजय डोभाल ने चिन्यालीसौड़ में समर्थकों के साथ बैठक कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वहीं, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ राजेंद्र पंवार, ब्रह्मखाल अध्यक्ष मनोज राणा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रह्मखाल रेशमा रावत, उजाली बिष्ट, ब्लाक महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कविता परमार, यमुनोत्री विधानसभा अध्यक्ष अरुण नौटियाल, इंटरनेट मीडिया अध्यक्ष राहुल रावत, ब्लाक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नंदकिशोर व उपाध्यक्ष अखिलेश जुवांठा ने पार्टी से इस्तीफे का एलान किया है। उधर, पुरोला सीट से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल हिमानी ने टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई है।

कर्णप्रयाग सीट से टिकट वितरण में असंतोष जताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश बिष्ट ने समर्थकों से बातचीत के बाद आगे राजनीतिक कदम बढ़ाने की घोषणा की है। उनका कहना है कि पार्टी में बने रहने का अब कोई औचित्य नही है। सोमवार को समर्थकों के साथ बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।पौड़ी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद टिकट के दावेदार रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य तामेश्वर आर्य नाराज हैं। उन्होंने जहां चुनाव लड़ने की घोषणा की है, वहीं पार्टी छोड़ने का मन भी बना चुके है। अब देखना होगा कि निर्दलीय किसी अन्य दल से मैंदान में उतरेंगे।

भीमताल में कांग्रेस का कुनबा बढ़ा : पूर्व बसपा प्रत्याशी तारा दत्त पांडे ने थामा कांग्रेस का हाथ

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल/ओखलकांडा,
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद लगातार राजनीतिक दलों में उथल-पुथल का दौर जारी है, ऐसे में भीमताल विधानसभा क्षेत्र से 2017 विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ चुके तारा दत्त पांडे अपने दर्जनों पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बाजपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी यशपाल आर्य ने तारा दत्त पांडे और उनके साथ आए पंचायत प्रतिनिधियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान भीमताल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार दान सिंह भंडारी, नैनीताल विधानसभा के उम्मीदवार संजीव आर्य समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। यशपाल आर्य ने इस दौरान कहा कि सबका विश्वास धीरे-धीरे भाजपा, बसपा अन्य राजनीतिक दलों से उठा है और सब कांग्रेस की ओर आ रहे हैं। क्योंकि विधानसभा चुनाव में परिवर्तन होने जा रहा है, कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है, क्योंकि इन पांच सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीबों, पिछड़ों, वंचितों के साथ धोखा देने का काम किया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल और ओखलकांडा ब्लॉक अध्यक्ष मदन सिंह ने नौलिय ,सुरेंद्र फर्त्याल ,प्रधान तल्ला कांडा ललित कांडपाल दिनेश गोस्वामी खीम सिंह लमगड़िया, के.डी रूवाली ,प्रमोद कोटलिया आदि लोग मौजूद थे।

कांग्रेस ने भीमताल से दान सिंह भंडारी और सुमित हृदयेश को हल्द्वानी सीट से बनाया अपना उम्मीदवार

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, आखिरकार कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की सूची को लेकर पूरे उत्तराखंड में लोगों को इंतजार था। पहली सूची में 53 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं।वीआईपी सीट हल्द्वानी से सुमित हृदयेश भीमताल विधानसभा से दान सिंह भंडारी को कांग्रेस ने अपना चेहरा बनाया है। इससे पहले हल्द्वानी विधानसभा सीट पर स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश ने लगातार दो बार चुनाव जीता और अब तीसरी बार जीत कर हैट्रिक लगाने की जिम्मेदारी सुमित को दी गई है। वही भीमताल से दान सिंह भंडारी दूसरी बार विधायक बनने को बेकरार है राज्य गठन के बाद साल 2002 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हल्द्वानी सीट पर कब्जा जमाया था और इंदिरा हृदयेश विधायक बनी थी। साल 2007 में हल्द्वानी विधानसभा सीट भाजपा के पक्ष में गई और बंशीधर भगत विधायक बने। साल 2012 और 2017 में कांग्रेस से हल्द्वानी का किला अपने नाम किया और बता दिया कि यह विधानसभा सीट उनका गढ़ है।May be an image of 4 people and people standing

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट पर सीईसी की लगी मुहर, रामनगर से हरीश रावत और कैंट से सूर्यकांत धस्माना लड़ेंगे चुनाव

0

देहरादून, प्रदेश कांग्रेस की दूसरी सूची में CEC की बैठक में इन नामों पर लगी मोहर , जल्द जारी होगी लिस्ट, रामनगर से हरीश रावत और देहरादून के कैंट विधानसभा से सूर्यकांत धस्माना लड़ेंगे चुनाव |

डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं

विचाराधीन सीट :
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट
हरिद्वार ग्रामीण
रुड़की
चौबट्टाखाल

कोरोना ब्रैकिंग : राज्य में आज 24 घंटे में मिले 3064 कोरोना के नए मरीज, 11 की हुई मौत

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में लगातार बढ़ता कोरोना संक्रमण से अभी राहत मिलने की उम्मीद कम लग रही है, पिछले एक हफ्ते से तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण में आज कुछ हल्की राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 3064 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 11 की मौत हो गई है और 2985 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 31280 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 870 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 485, नैनीताल में 243, पौड़ी गढ़वाल में 306, टिहरी में 58, चमोली में 169, रुद्रप्रयाग में 25, चंपावत में 28, पिथौरागढ़ में 37, उधम सिंह नगर में 529, उत्तरकाशी में 99, अल्मोड़ा में 148 और बागेश्वर में 67 मामले सामने आए हैं।