Friday, May 17, 2024
HomeTrending Nowबीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने रायपुर और सविता कपूर ने कैंट...

बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने रायपुर और सविता कपूर ने कैंट विधानसभा से किया नामांकन

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के नामांकन भरने का दौर सोमवार को जारी रहा। आज विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। सोमवार को देहरादून की रायपुर सीट से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने नामांकन भरा। इन चुनावों में भी वह रायपुर क्षेत्र से मैदान में उतर रहे हैं। कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर ने भी नामांकन जमा करवा दिया है। May be an image of 3 people, people sitting and indoorनामांकन भरने से पहले वह अपने समर्थकों के साथ कालिका मंदिर पहुंचीं और पूजा कर आगामी चुनाव में जीतने का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ सांसद नरेश बंसल और मेयर सुनील उनियाल गामा भी साथ थे | वहीं कैंट विधानसभा से भाजपा के दिनेश रावत ने नामांकन पत्र लिया, वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं |इसके साथ पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहन काला ने नामांकन भरा। इसके अलावा देहरादून जिले की मसूरी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष गोनियाल ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर नरेश चंद्र दुर्गापाल को सौंपा |

गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सिंह सजवाण भी आज रिटर्निंग अफसर समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व मंत्री व उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने टिहरी और पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री प्रसाद नैथानी ने देवप्रयाग से नामांकन दाखिल किया है।

नई टिहरी में पूर्व प्रमुख व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में धनोल्टी सीट और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बतौर भाजपा प्रत्याशी के रूप में देवप्रयाग सीट से नामांकन दाखिल किया। लोहाघाट में कांग्रेस प्रत्याशी खुशाल सिंह अधिकारी और भाजपा प्रत्याशी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने नामांकन दाखिल किया। रामनगर में भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट ने भी नामांकन भरा है।
जिला प्रशासन की ओर से नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन दाखिल करने के लिए तैयारियां पूरी हैं। राजपुर रोड सीट के लिए सबसे अधिक 35 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। चकराता के लिए 14, विकासनगर के लिए 11, सहसपुर के लिए 10, धर्मपुर के लिए 11, रायपुर के लिए 12, कैंट के लिए आठ, मसूरी के लिए नौ, डोईवाला के लिए 16 और ऋषिकेश के लिए नौ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।

लक्सर से निर्दलीय लड़ेंगे श्यामवीर सैनी

हरिद्वार जनपद की लक्सर सीट पर भाजपा में असंतोष फैल गया है। पूर्व दर्जाधारी श्यामवीर सैनी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। श्यामवीर सैनी नामांकन के लिए रोशनाबाद पहुंचे। एक दिन पहले लक्सर में उन्होंने पत्रकार वार्ता कर सीटिंग विधायक संजय गुप्ता के टिकट पर सवाल उठाए थे। श्यामवीर सैनी का आरोप है कि लक्सर में संजय गुप्ता के खिलाफ असंतोष का माहौल है, इसलिए टिकट बदला जाना चाहिए। उन्होंने पार्टी फोरम पर भी टिकट बदलने की मांग उठाई। अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन के लिए रोशनाबाद पहुंचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments