Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowलाल टिब्बा धनोल्टी बुरांसखंडा में लगातार हो रही बर्फबारी से मुश्कििलें बढ़ी

लाल टिब्बा धनोल्टी बुरांसखंडा में लगातार हो रही बर्फबारी से मुश्कििलें बढ़ी

मसूरी। पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। रात भर से बारिश के साथ कभी ओला तो कभी बर्फ गिरने से कड़ाके की सर्दी हो गई है जिसके कारण स्थानीय लोगांे को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में बर्फ देखने आने वालों के कारण लंढौर मलिंगार सुवाखोली, बुरांसखंडा सहित मालरोड पर जाम लग रहा है। जबकि बर्फ मसूरी के उंचाई वाले स्थानों लाल टिब्बा में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है हालांकि शहर में भी दिन भर बारिश व बर्फबारी होती रही लेकिन टिक नहीं पायी।

भारी बर्फ बारी के कारण धनोल्टी मार्ग बंद हो गया है जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है। टिहरी की ओर से मसूरी आने वालों व मसूरी से टिहरी जाने वालों को वाया देहरादून ऋषिकेश होकर गंतव्य तक जाना पड़ रहा है।

पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बर्फबारी व बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया। हालांकि शहर में भी बर्फबारी दिन भर होती रही लेकिन साथ ही बारिश के कारण बर्फ जम नहीं पायी जबकि लाल टिब्बा, हाथीपांव में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिसे देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं लाल टिब्बा मे ंबर्फ का आनंद लेने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। लखनउ से आये मसंूर हुसैन के कहा कि वह केवल बर्फबारी देखने ही मसूरी आये थे लेकिन सुबह से बर्फ न पड़ने के कारण एक बार निराश हो गये थे लेकिन जैसे ही बर्फ पड़ने लगी तो सपना साकार हो गया। उन्होंने कहा कि कुदरत के इस तोहफे का वह पूरा आनंद ले रहे हैं। वहीं लखनउ से आई इकरा ने कहा कि उन्होंने पहली बार बर्फ पड़ते हुए देखी है और वह पूरा इसका आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मसूरी आने का निर्णय सही साबित हुआ।

बर्फ देखने आने वाले पर्यटकों के कारण लग रहा जाम

मसूरी। बड़ी संख्या मंे बर्फ देखने आने वालों के कारण मसूरी के विभिन्न सड़कों पर जाम से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी मंलिंगार की चढ़ाई पर हो रही है जहां दिन भर पर्यटक व स्थानीय लोग जाम से जूझते रहे।
बर्फ देखने आने वालों की बढ़ती संख्या के कारण लोगों को जाम से फंसने को मजबूर होना पड़ रहा है। जाम के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। मंलिगार से गुरूद्वारे तक तो स्थिति बहुत खराब है वहीं चार दुकान में भी जाम से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि माल रोड पर बर्फ पड़ रही है लेकिन जम नहीं रही लेकिन मालरोड पर भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से जाम लग रहा हैै। May be an image of 5 people, street and roadविशेष कर रियाल्टो चौक, व कुलड़ी की चढ़ाई आदि में जाम लग रहा है लेकिन कहीं भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आ रहे। जिसके कारण जाम खुलवाने मंे खुद लोगों को लगना पड़ रहा है। जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है। मालरोड पर जाम लगने का प्रमुख कारण रोड के किनारे जहां तहां वाहन खड़े करना है। जबकि मालरोड पर वाहन खड़ा करने की अनुमति नहीं है। नगर पालिका वाहन जाने की अनुमति केवल वाहनों को आने जाने के लिए करती है ताकि पर्यटक अपने गंतव्य पर पहुंच जांय लेकिन लोग मालरोड पर जहां भी स्थान मिलता है वाहन खडे कर देते है यहां तक कि रोड के दोनों ओर वाहन खड़े होने से आने जाने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गोदावरी थापली को टिकट मिलने पर शहर कांग्रेस ने स्वागत किया

मसूरी। मसूरी विधानसभा से कांग्रेस का टिकट मिलने पर गोदावरी थापली का मसूरी शहर कांग्रेस ने जोरदार स्वागत किया वहीं इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस बार पूरी कांग्रेस एक जुट होकर जनता के बीच जायेगी व प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी को हराने के साथ ही गोदावरी थापली को भारी बहुमत से विजयी बनायेगी।
कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कांग्रेस की मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गोदावरी थापली ने सुभाष चं्रद बोस जयंती पर उन्हें श्रद्धाजलि देते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस के टिकट देकर जो विश्वास किया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। उन्होंने टिकट देकर भरोसा करने के लिए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दूसरी बार उन्होंने प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रदेश स्तर का एजेंडा के साथ ही मसूरी विधानसभा के भौगोलिक स्थित के आधार पर एजंेडा बना कर जनता के सामने रखा जायेगा वहीं दो बार के विधायक गणेश जोशी के दस साल में जो नाकामी रही है उसे भी जनता के बीच ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी के लिए कार्य किया है अपने लिए कभी कार्य नहीं किया और आगे भी करती रहंगी।May be an image of 3 people and people standing उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने मन बना लिया है कि कांग्रेस प्रत्याशी को जिताया जाय क्यों कि गणेश जोशी ने दस साल में समूरी के युवाओं, रोजगार, आवासीय समस्या आदि के लिए कोई कार्य नहीं किया बल्कि जो कांग्रेस की योजनाएं थी उनका आधा अधूरा लोकार्पण कर जनता को भ्रमित करने का कार्य किया जबकि पानी की योजना, पार्किग व टाउनहाल की योजना पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समय ही हैं। इस बार पूरी कांगेेस एकजुट होकर कार्य कर रही है व मसूरी की सीट को वापस कांग्रेस की झोली में डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। स्वागत समारोह को केदार चौहान, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, जसबीर कौर, नंदलाल सोनकर, महेश चंद, मेघ सिंह कंडारी, मसूरी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान, सुशील अग्रवाल, सहित मसूरी विधानसभ प्रभारी सोमेश गुप्ता व जिला प्रभाराी हरिकृष्ण जिंदल ने भी संबोधित किया व कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और मसूरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोदारवी थापली को भारी बहुमत से जिता कर विधानसभा में भेजें। वक्ताओं ने यह भी कहा कि इस बार छाते व जग बांटने वाले विधायक से जनता त्रस्त हो चुकी है और कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है। कार्य क्रम का संचालन अमित गुप्ता ने किया इस मौके पर उपेंद्र थापली, महिमा नंद, नागेद्र उनियाल, पकज क्षेत्री, अमित कैंतुरा, राय सिंह असवाल, सलीम अहमद, सोबन रावत, आशा, अजीम, जगपाल गुसांई, गुलजार अहमद, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments