Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1101

एमपीजी कॉलेज में प्रवेश को लेकर असमंजस में है छात्र-छात्राएं

0

मसूरी। मसूरी के एकमात्र पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में छात्र छात्राओं के प्रवेश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हेमवती नंदन बहुगुणा केद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी तृतीय सेमेस्टर के परिणाम घोषित न होने के कारण कॉलेज में छात्र-छात्राओं के भविष्य पर संकट गहरा गया है। छात्र छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र परिणाम घोषित नहीं किए गए तो उनका 1 साल खराब हो जाएगा जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में अपने भविष्य को लेकर संशय उत्पन्न हो गया है।

इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने लिखित रूप में से विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया गया है साथ ही पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया गया है कि उनके भविष्य पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी। एमपीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में प्राचार्य डा. सुनील पंवार से वार्ता की है और छात्र छात्राओं के प्रवेश को लेकर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही है। एमपीजी कॉलेज की छात्रा बरखा ने बताया कि वह काफी दिनों से प्रवेश पत्र जमा कराने के लिए कॉलेज के चक्कर काट रही है लेकिन उनका प्रवेश पत्र अभी तक जमा नहीं हो पाया है।

उन्होंने कहा कि यदि उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया तो उनकी पढ़ाई में दिक्कत पैदा हो जाएगी। इस संबंध में प्रधानाचार्य डा. सुनील पंवार ने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम में कुछ परेशानी आ रही है। बीएससी प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर था उसका 13 जनवरी को परिणाम आया व जब कि फार्म भरने की तारीख 10 जनवरी थी जिसके लिए विश्व विद्यालय को लिखा कि बच्चों का परीक्षा परिणाम देर से आया है इसलिए फार्म का पोर्टल खोला जाय। व दो बार मेल किया है यहीं परेशानी बीए में आ रही है ऐसे में एक कमेटी बनाकर उनको प्रवेश दे रहे हैं। जिन बच्चोें के मानक पूरा नहीं कर पा रहे हैं उनको परेशानी है उनको प्रवेश नहीं दिया जा सकता ऐसे में विश्व विद्यालय से अनुरोध किया कि उनके परिणाम शीघ्र घोषित करें।

कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने किया जनसंपर्क के साथ सभाएं कर वोट मांगे

0

मसूरी। उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में अब बहुत कम समय रह गया है और प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क करने के साथ ही सभाएं की जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अन्य दलों को छोड कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद करते हुए मसूरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कहा कि इस समय जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और लगातार उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है।

साथ ही कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है तथा भारी बर्फबारी और बारिश के बावजूद भी जनसंपर्क किया जा रहा है और घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और मसूरी विधानसभा से इसकी शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य करती रही है और 2022 के चुनाव के बाद प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बननी तय है।

गोदावरी थापली ने अपनीे बहन के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि जो महिला अपनी बहन की नहीं हुई वह भाजपा का क्या होगी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी को पूरे प्रदेश में भारी जनसमर्थन मिल रहा है और कांग्रेस पार्टी ने इस बार मसूरी से महिला प्रत्याशी पर अपना विश्वास जताया है और निश्चित रूप से मसूरी से कांग्रेस पार्टी का विधायक चुना जायेगा। वहीं मसूरी विधानसभा के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि इस बार जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब जनता जुमले बाजों और उनके झूठ को समझ चुकी है और जनता ने मन बना लिया है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी व मसूरी से गोदावरी थापली विधायक बनेंगी व यह क्षेत्र विकास के पथ पर चल पडे़गा। गोदावरी थापली ने झड़ीपानी, मलिंगार, अंडा खेत, कुलडी पार्किग सहित अन्य स्थानों पर सभाएं कर जन समर्थन मांगा व 14 फरवरी को कांग्रेस प्रत्याशी को मत देने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा नेता नफीस अहमद सहित दर्जनों लोंगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, जय प्रकाश उत्तराखंडी, प्रदीप भंडारी, मेघ सिंह कंडारी, गौरव गुप्ता, आशीष रावत, भरोसी रावत, रामी देवी, महिमा नंद, दर्शन रावत, प्रताप पंवार, अमित गुप्ता, गौरव गुप्ता, युवा कांग्रेस मसूरी विधानसभा अध्यक्ष वसीम खान, केदार चौहान, राजीव अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोरोना संक्रमण : राज्य में आज 772 कोरोना के नए मरीज मिले, 8 की हुई मौत

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में कोरोना संक्रमण के आज 772 नए मरीज मिले हैं। जबकि 8 की मौत हो गई है। और 3257 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 9710 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 285 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 111, नैनीताल में 62, पौड़ी गढ़वाल में 42, टिहरी में 16, चमोली में 29, रुद्रप्रयाग में 19 , चंपावत में 18, पिथौरागढ़ में 18, उधम सिंह नगर में 51, उत्तरकाशी में 28, अल्मोड़ा में 90 और बागेश्वर में 3 मामले सामने आए हैं।

बिना उचित कारण के किसी भी कार्मिक की ड्यूटी नहीं काटी जाएगी : नोडल अधिकारी निर्वाचन

0

देहरादून, विधान सभा चुनाव ड्यूटी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने करीब 1200 कार्मिकों की तैनाती की है, जिसमें अधिकतर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। शेष रहे 100 के करीब कार्मिकों को आज मंगलवार को प्रशिक्षण दिया जा रहा और यह अंतिम प्रशिक्षण होगा।

नोडल अधिकारी कार्मिक/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा के मुताबिक तमाम कार्मिक अभी भी ड्यूटी कटवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। सभी को स्पष्ट करना है कि बिना उचित कारण के किसी भी कार्मिक की ड्यूटी नहीं काटी जाएगी। जो कार्मिक अनावश्यक रूप से चक्कर लगा रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति संबंधित कार्यालय अध्यक्ष को की जा रही है। हालांकि, इनमें कई कार्मिक बीमार थे या आपात स्थिति के चलते प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाए। इनके अलावा अकारण गैर हाजिर रहे कार्मिकों पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। मंगलवार को उपस्थिति पंजिका की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

देश की रक्षा में सीमा पर डटे उत्तराखंड़ के हमारे सेना के जांबाजों के मत (सर्विस वोट) विधानसभा चुनाव के लिए प्राप्त होने लगे हैं। सोमवार को जिला प्रशासन को 22 सर्विस वोट प्राप्त हुए। प्राप्त सर्विस वोट में से पांच वोट चकराता के, चार डोईवाला, तीन-तीन रायपुर व राजपुर रोड, दो-दो वोट ऋषिकेश व देहरादून कैंट, जबकि एक-एक वोट सहसपुर, धर्मपुर व विकासनगर सीट के हैं।

विकास की गंगा को आगे बढ़ाएं , आने वाला दशक उत्तराखंड का : जेपी नड्डाMay be an image of 12 people, people standing and text that says 'SOUNO विणाल जनसभा ज किया है, करती सिर्फ சा'

देहरादून, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पी नड्ढा ने आज कैंट विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर के समर्थन में बड़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगले दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए कटिबद्ध है अब उत्तराखंड वासियों की जिम्मेदारी है कि वह विकास की इस गंगा आगे बढ़ाएं!
नड्डा ने केंद्र सरकार की जन धन योजना, स्वच्छता अभियान ,महिलाओं को इज्जत घर ,उज्जवला योजना ,उत्तराखंड सहित देश का विद्युतीकरण, अटल आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ,उत्तराखंड में सैन्यधाम बनाने ,चार धामों के सुगम दर्शनों के लिए ऑल वेदर रोड, उत्तराखंड में लाए जा रहे इस्टीट्यूट, इंडस्ट्री, रोपवे, हाईवे आदि का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व कैंट विधानसभा प्रत्याशी सविता कपूर को काम देने और चुनाव के समय प्रदेश में इलाके को इलाके से, भाई को भाई से ,मोहल्ले को मोहल्ले से लड़ाने वालों एवं तुष्टीकरण करने वालों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया !
जेपी नड्डा ने कहा कि यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के नेतृत्व में देश बदल भी रहा है आगे भी बढ़ रहा है, हम वंचितो, शोषितों ,दलितों एवं समाज के कमजोर वर्गों को देश की मुख्यधारा मिलाने का काम कर रहे हैं आपके कमल पर बटन दबाने से उस काम को और बल मिलेगा !

राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चार धाम माता जी धाम ,बहन जी धाम, जीजा जी धाम और शहजादा जी धाम है, उन्होंने प्रेम नगर वासियों को देश विभाजन की पीड़ा याद दिलाते हुए कहा कि जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना था तो उसके छात्रों का इस्तेमाल एक अलग इस्लामिक देश पाकिस्तान बनाने के लिए किया गया अब इनकी योजना उत्तराखंड में भी इस्लामिक विश्वविद्यालय बनाने की है आखिर इनका मकसद क्या है ?
भाजपा राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट राजीव जेटली ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में योजनाओं का यह हाल था कि वन रैंक वन पेंशन की तरह ही ऑल वेदर रोड के लिए केवल चार करोड़ का बजट कांग्रेस ने स्वीकृत किया था 2014 में देश में प्रधानमंत्री मोदी मोदी सरकार आने के बाद योजनाओं के साथ यह मजाक बंद हुआ और पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ मिला और ऑल वेदर रोड का कार्य युद्ध गति से आरंभ हुआ, जेटली ने उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलने के प्रयास से उत्पन्न हुए खतरे का भी जिक्र अपने संबोधन में किया !
कैंट विधानसभा सह प्रभारी एवं आंदोलनकारी सरिता गौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना पर बड़ा हमला बोला धस्माना को राज्य आंदोलन का खलनायक बताते हुए सरिता गौड ने उनसे सार्वजनिक रूप से उत्तराखंड की जनता से माफी मांग कर चुनाव मैदान से हटने को कहा ताकि शहीदों की आत्मा को शांति मिल सके !
भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार स्वर्गीय हरबंस कपूर ने अपना जीवन सेवा में समर्पित किया मैं उनका अनुसरण करूंगी और जो आशीर्वाद आपने सदा उनको दिया आप मुझे भी देंगे !
कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, , महापौर सुनील उनियाल गामा, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट आदि ने भी संबोधित किया , कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान,कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता, ,महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट,महामंत्री रतन सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल ,बबलू बंसल, पार्षद अंकित अग्रवाल ,सविता गुरंग, मीरा कठैत सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

भाजपा के गौलापार के मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद साथियों सहित कांग्रेस में हुये शामिलMay be an image of 10 people, people sitting and people standing

रुद्रपुर, उधमसिंह नगर के लालकुआं से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हरीश रावत की उपस्थिति में गौलापार भाजपा के मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। उनके साथ कई अन्य भाजपाई कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई |
गौलापार लछमपुर स्टेटस ललित प्रसाद के घर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को रावत ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई, और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में मंडल अध्यक्ष ललित प्रसाद के साथ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा आर्य, नीमा आर्य, पदमा देवी, पार्वती देवी, पुष्पा देवी, रमेश पंडित, दया किशन आर्य, जसविंदर सिंह, भुवन आर्य चंदन आर्य आदि शामिल रहे। रावत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा राज से जनता बुरी तरह त्रस्त है। कांग्रेस पार्टी आम जनता के हित की सरकार बनाएगी।

उन्हें क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की हर समस्याओं का समाधान कांग्रेस करेगी। ललित प्रसाद ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है। वहां आम जनता की समस्या नहीं सुनी जाती हैं। लालकुआं क्षेत्र के लिए यह सौभाग्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी ने हमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जैसे दिग्गज नेता को विधायक के रूप में चुनने का अवसर दिया है। क्षेत्र की जनता भारी मतों से रावत जी को लालकुआं क्षेत्र का विधायक बनाकर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैकवाल, महेशानंद, जगदीश भारती, केएन पांडे आदि मौजूद रहे।

सभासद सपना बिष्ट एवं राहुल पुजारी के साथ डीएसए के पूर्व महासचिव सोनू बिष्ट व अजय साह ने ली कांग्रेस की सदस्यताMay be an image of 4 people and people standing

नैनीताल, जिले में कांग्रेस पार्टी में लगातार लोगों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है, सोमवार को नगर पालिका की सभासद सपना बिष्ट एवं नामित सभासद राहुल पुजारी तथा डीएसए के पूर्व महासचिव सोनू बिष्ट व अजय साह, उक्रांद के एक घटक के पूर्व प्रत्याशी जगमोहन सहित कई अन्य लोगों ने आज निवर्तमान विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संजीव आर्य के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
सभासद सपना बिष्ट करीब 300 समर्थकों के साथ एवं डीएसए के पूर्व महासचिव व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सोनू बिष्ट व अजय साह एवं राहुल पुजारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी ‘मंटू’, संजय कुमार ‘संजू’, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, त्रिभुवन फर्त्याल, भवाली के पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, पूर्व सभासद दीपा मिश्रा, अमिता बेरिया व राकेश कुमार ‘शम्भू’, राजेंद्र आर्य, नाव चालक समिति के अध्यक्ष राम सिंह, प्रेम कौशल, वीरेंद्र कुमार, शैलेश सहदेव ‘सोवित’, सुजल सहदेव व राजेंद्र आर्य सहित अनेक अन्य पार्टीजन भी मौजूद रहे।

इस मौके पर संजीव आर्य ने भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य के 2012 से 2017 एवं अपने 2017 से 2022 के विधायक कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता से वोट देने का आह्वान किया। कहा कि विधायक का काम खड़ंजा, नाली आदि बनाना नहीं, बल्कि दीर्घकालीन महत्व के विकास करना है। इसी आधार पर वह वोट मांग रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सपना बिष्ट भाजपा के पूर्व नगर मंडल महामंत्री एवं केएमवीएन के पूर्व निदेशक कुंदन बिष्ट की पत्नी हैं। इस पर भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने कहा कि सपना बिष्ट कभी भी भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता नहीं रही हैं, जबकि नामित सभासद राहुल पुजारी को पार्टी पहले ही पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर चुकी है।

पीएम मोदी और योगी 10 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड में तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधितMay be an image of 3 people and people sitting

देहरादून, उत्तराखंड में विधानसभा की मतदान तिथि नजदीक आते ही प्रचार अभियान के आखिरी पायदान में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को कोटद्वार, रुड़की और खटीमा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे |

अब जबकि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सिर्फ छह दिन बाकी हैं। ऐसे में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को भुनाना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि प्रचार के अंतिम चरण में पीएम मोदी और योगी देवभूमि की जनता से रूबरू होंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार प्रधानमंत्री 10 फरवरी को श्रीनगर, 11 फरवरी को अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को कोटद्वार, रुड़की और खटीमा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को भी राज्य में स्टार प्रचारकों की धूम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को नैनीताल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 14 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को वर्चुअली संबोधित करेंगे तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता विभिन्न स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को सबोधित करेंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ नाश्ते पर बैठे अभिनेता अक्षय कुमार, मसूरी की कुदरती खूबसूरती की तारीफMay be an image of 9 people, people sitting, people standing and indoor

देहरादून, मसूरी में फिल्म शूटिंग के सिलसिले में अक्षय कुमार राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ नाश्ते पर बैठे और मसूरी की कुदरती खूबसूरती और उत्तराखंड की भरपूर तारीफ की। दोनों ने बाद में एक साथ फोटो खिंचवाई। मुख्यमंत्री ने उनको उत्तराखंडी टोपी भेंट में दी।
अक्षय अपनी फिल्म रस्सासन फिल्म की शूटिंग के बीच अपने घर मुंबई लौट गए थे। फिर दोनों नाश्ते पर बैठे। चुनावी मौसम के बावजूद पुष्कर ने एक घंटे का वक्त न सिर्फ खिलाड़ी कुमार के साथ गुजारा बल्कि उत्तराखंड में फिल्मोद्योग के विकास और शूटिंग की संभावना पर आपस में चर्चा-विमर्श किया। अक्षय ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह पहली बार उत्तराखंड आए हैं। उन्होंने शूटिंग स्थल मसूरी की जम कर तारीफ की और कहा कि यहाँ का प्राकृतिक सौन्दर्य लाजवाब है। शूटिंग के लिए वाकई एक से एक शानदार वर्जिन लोकेशन्स यहाँ हैं।
अक्षय ने मसूरी में हुई बारिश और भारी बर्फबारी का जिक्र भी छेड़ा। उन्होंने चुटकी भी ली कि इससे 3 दिन शूटिंग नहीं हो पाई और इसका खर्चा फालतू में प्रोड्यूसर वाशु भागनानी की जेब से निकल रहा। अक्षय जब जाने लगे तो मुख्यमंत्री ने उत्तराखंडी टोपी पहना के और केदारनाथ धाम की प्रतिकृति भेंट कर उनका सम्मान भी किया। अक्षय ने भविष्य में भी अपनी और फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में करने की मंशा जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री के स्टाफ के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। अक्षय 17 फरवरी तक शूटिंग के लिए देहरादून-मसूरी होंगे।

उत्तराखंड में पिछले-3-4 सालों से हिन्दी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग बहुत हो रही है। हाल ही में शूटिंग खत्म कर एक और फिल्म की शूटिंग के लिए राजकुमार राव फिर से मसूरी पहुंचे हुए हैं,कुछ महीने पहले वह फिल्म बधाई-2 की शूटिंग के लिए भी देहरादून आए थे। उससे कुछ दिन पहले शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर और उससे ही पहले जॉन अब्राहम शूटिंग के लिए देहरादून-मसूरी आए थे। शाहिद-मृणाल फिल्म `जर्सी’ की शूटिंग के लिए देहरादून-मसूरी पहुंचे थे।

पेटीएम जैकपॉट, निवेशकों की चांदी, शेयरों में आ सकती हैं 119 % की बड़ी तेजी

0

नई दिल्ली, । पेटीएम शेयर धारकों का जल्द ही जैकपॉट लग सकता है। जहां पेटीएम निवेशकों को अब तक निराशा लगी थी, लेकिन जल्द ही उनकी चांदी हो सकती है। यानी लंबे इंतजार के बाद पेटीएम निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई हैं।

Goldman Sachs की माने तो आने वाले दिनों में पेटीएम निवेशकों की बड़ा फायदा हो सकता है। कंपनी के शेयरों की कीमत में 119 फीसदी की तेजी आ सकती है।

ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs का दावा है कि कंपनी का शेयर के दाम 2090 रुपए तक पहुंच सकते हैं। जहां शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद पेटीएम के शेयरों में बड़ी गिरावट आई, शेयरों के दाम आधे से भी कम हो गए, वहीं अब अच्छे संकेत मिल रहे हैं। दरअसल पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने शनिवार को अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा की। जिसके बाद से शेयर में तेजी के संकेत मिल रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने पेटीएम का प्राइस टारगेट को घटाकर 1460 रुपए कर दिया है, वहीं उसकी रेटिंग न्यूट्रल से से अपग्रेड कर ‘buy’ कर दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मार्केट में तेजी रही तो कंपनी का शेयर 2090 रुपए तक पहुंचट सकते हैं, हालांकि गिरावट की स्थिति में ये 820 रुपए तक गिर सकती है।

आपको बता दें कि लिस्टिंग के बाद से ही पेटीएम के शेयरों में गिरावट की स्थिति बनी हुई थी। इस साल पेटीएम के शेयरों की कीमत में 30 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। हालांकि आने वाले दिनों में इसकी कीमत में 119 फीसदी तेजी आ सकती हैं तो वहीं 14 फीसदी गिरावट आ सकती है। आपको बता दें कि पेटीएम का शेयर नवंबर में लिस्ट हुआ था, लेकिन लिस्टिंग के अगले दिन ही इसकी कीमत गिर गई और निवेशकों को भारी नुकसान हुआ था।

अंबानी को पछाड़कर Gautam Adani बनें नंबर 1 रईस, एक साल में पलट दी बाजी, जानिए कैसे हुई सफऱ की शुरुआत
source:oneindia.com

300 गुना बढ़ सकती है आपकी पेंशन, बस एक फैसला बदल देगा सभी नियम

0

Employee Pension Scheme: प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट से जल्द राहत मिल सकती है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में योगदान करने वाले लाखों कर्मचारियों की पेंशन (EPS) 300% तक बढ़ सकती है।

अभी तक पेंशन कैलकुलेट करने के लिए बेसिक वेतन पर कैप लगा हुआ है। अभी कर्मचारियों की न्यूनतम मासिक बेसिक वेतन (Minimum Basic Salary) 15000 रुपये है। पेंशन 15000 रुपये पर ही कैलकुलेट होती है। अगर कर्मचारी का बेसिक वेतन 15000 रुपये से अधिक है तो भी पेंशन सिर्फ 15000 रुपये पर कैलकुलेट किया जाता है क्योंकि अभी इस पर कैप लगा हुआ है।

अभी लगा हुआ है कैप
आपकी 15000 रुपये से अधिक है तो भी सैलेरी पर पीएफ 15000 रुपये पर ही कैलकुलेट होगा। यानी अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50000 रुपये है और वह 50000 पर ही अपनी पेंशन कैलुकलेट करना चाहता है तो वह नहीं कर सकता क्योंकि इसकी इजाजत नहीं है। अभी इस मामले पर सुनवाई चल रही है। अगर सुप्रीम कोर्ट वेतन की लिमिट को खत्म करता है पीएफ का कैलकुलेशन उच्चतम ब्रैकेट पर भी किया जा सकता है। यानी बेसिक वेतन 15000 रुपये से अधिक होने पर पीएफ का पैसा उच्चतम स्तर पर काटा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कर्मचारियों को कई गुना ज्यादा पेंशन मिलेगी।

ये है पूरा मामला

कर्मचारी पेंशन संशोधन योजना को केंद्र सरकार ने 1 सितंबर 2014 को एक अधिसूचना के जरिये लागू किया गया था। इसका निजी क्षेत्र के कर्मचारियों ने विरोध किया।इस पर ईपीएफओ ने सुप्रीम कोर्ट में एक एसएलपी दाखिल की। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने का फैसला किया। 1 अप्रैल 2019 को ईपीएफओ की SLP पर सुनवाई करते हुए कहा कि जो कर्मचारी अपने वास्तविक वेतन के आधार पर योगदान दे रहे हैं, वे अपनी कंपनी के साथ संयुक्त ऑप्शन के रूप में जमा कर रहे हैं। वे बिना औचित्य के पेंशन योजना के लाभों का फायदा उठा नहीं पाते।पेंशन का वेतन 15 हजार रुपये तय करने का कोई औचित्य नहीं है, जिस पर सुनवाई चल रही है। इस मामले पर 17 अगस्त से लगातार सुनवाई हो रही है और ये मामला अभी भी लंबित है।

इतनी बढ़ेगी आपकी पेंशन

मान लीजिए किसी कर्मचारी की सैलरी (बेसिक सैलरी + डीए) 20 हजार रुपये है। पेंशन के फॉर्मूले के मुताबिक पेंशन 4000 रुपये (20,000X14)/70 = 4000 रुपये हो जाएगी। यानी पेंशन में सीधे 300% का उछाल आ सकता है।

बेरोजगारी और मंहगाई बढ़ाने वाली सरकार को हटाये जनता:  गोदियाल

0

श्रीनगर गढ़वाल।  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं श्रीनगर विस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने तरपालीसैण सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि प्रदेश के युवाओं को बेरोजगार करने और जनता को महंगाई के तले दबाने वाली सरकार को हटाने का काम करे। कहा कि अच्छे दिनों की बात करने वाली सरकार ने आज जनता को बुरे दिन दिखा दिये है। ऐसी ठगने वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मौका जनता के पास आ गया है।
तरपालीसैंण में आयोजित सभा में गोदियाल ने कहा कि कोविड काल से क्षेत्र के युवाओं की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी, किंतु यहां मंत्रियों की आय 30 गुना बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विस की माता-बहनों को वह पढ़ाने का काम करेंगे ना कि घस्यारी बनाने का। गोदियाल ने कहा कि लोकतंत्र की ताकत आज जनता के पास है और जनता अपनी ताकत दिखाकर कांग्रेस पार्टी का साथ दे। उन्होंने अपने पक्ष में 14 फरवरी को मतदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर दलीप सिंह गुंसाई, राजेश चमोली, मंगल नेगी, मुकेश कुमार, दिनेश कोहली, प्रीती नौटियाल सहित जनता मौजूद थी।

राष्ट्र के सम्मान साथ राष्ट्र व उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें, भाजपा को वोट दें : पीएम मोदी

0

“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हरिद्वार में भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित किया। रैली से हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इसके बाद मोदी राज्य की अन्य चार लोकसभा क्षेत्रों में भी वर्चुअल रैली करेंगे। सभी लोकसभा क्षेत्रों में पीएम मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम दोबारा से तय कर दिए हैं।”

देहरादून,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली आज (सोमवार) हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के लिए आयोजित की गई। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियों में उत्तराखंड के विकास के लिए जगह नहीं है। पिछली सरकारों ने उत्तराखंउ के संसाधनों को लूटा। जबकि, हमारे लिए उत्तराखंड देवभूमि है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड को एटीएम समझ रखा है। लेकिन, इस बार भी जनता उसे मौका नहीं देगी। उत्तराखंड में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वोट देते समय लोग कांग्रेस और कांग्रेस के गुनाहों को याद रखें। भाजपा को वोट देकर राष्ट्र के सम्मान, राष्ट्र के विकास और उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।

मोदी ने कहा भाजपा ने सरकार में आने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया। दूसरी ओर वे लोग हैं जिन्होंने उत्तराखंड के निर्माण को रोकने के लिए हर संभव षड्यंत्र किया। जितने हो सकते थे रोड़े अटकाए। कांग्रेस उत्तराखंड को पीछे धकलने के लिए देश की सुरक्षा तक को ताक पर रखने में संकोच नहीं किया। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद अच्छा नहीं करना चाहते हैं, कोई अच्छा कर दे तो उनके पेट में दर्द होने लगता है। उत्तराखंड को लेकर कांग्रेस पार्टी का यही रवैया रहा है। कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार होने से चीजें कैसे बदलती हैं, विकास पर लगे हुए ब्रेक कैसे हटते हैं इसका बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम एक दशक पहले शुरू होना था। लेकिन, पिछली ब्रेक वाली सरकार ब्रेक पर ब्रेक लगाती रही।

उत्तराखंड की स्थापना को 21 साल हुए हैं। 21 साल का हमारा युवा उत्तराखंड वैसे ही नौजवान और बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है। अगले 3-4 साल बाद उत्तराखंड अपने 25 साल पूरे करेगा। राज्य को इस महत्वपूर्ण मुकाम पर आपकी अगली सरकार, धामी जी के नेतृत्व में लेकर जाएगी। इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए ‘पर्वतमाला परियोजना’ की घोषणा की है। इससे पहाड़ों पर विकास के नए युग का आरंभ होने जा रहा है। आने वाले समय में यहां पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा और युवा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग देवभूमि में तुष्टीकरण का जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टिकरण यहां कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के लोगों की आंख खोलने के लिए काफी है।

निशंक का दावा, प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली में एक लाख से अधिक लोग जुड़े

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से विधानसभा क्षेत्र के एक लाख से अधिक लोग जुड़ रहे हैं। भाजपा ने प्रदेश के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम दोबारा से तय कर दिए हैं। भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मोदी की भौतिक चुनावी रैली कराने की भी तैयारी कर रही है।

राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में राहत, शासन ने जारी की एसओपी

0

देहरादून, उत्तराखंड में राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में राहत दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से चुनाव प्रचार को लेकर दी गई छूट को शासन ने राज्य में लागू कोविड प्रतिबंध में शामिल किया है। इस संबंध में संशोधित एसओपी जारी की गई |

राजनैतिक दलों/ प्रत्‍याशियों के द्वारा सुबह आठ से रात आठ बजे तक ही चुनाव प्रचार की अनुमति दी गई है।

राजनैतिक दलों/ प्रत्‍याशियों की ओर से आयोजित इंडोर मीटिंग में अधिकतम हाल की क्षमता का 50 प्रतिशत व्‍यक्तियों के साथ तथा आउटडोर मीटिंग में खुले स्‍थान की क्षमता का 30 प्रतिशत व्‍यक्तियों के साथ आयोजित करने की अनुमति होगी।

जिला प्रशासन की ओर से चिह्नित खुले स्‍थानों में ही राजनैतिक दलों प्रत्‍याशियों द्वारा रैली का आयोजन किया जा सकेगा। जिला प्रशासन की ओर से स्‍थानों की क्षमता तय की जाएगी तथा इस संबंध में सभी संबंधित राजनैतिक दलों/प्रत्‍याशियों को सूचित किया जाएगा। आयोजको की ओर रैली/ बैठक के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन, जैसे कि शारीरिक दूरी, मास्‍क पहनाना एवं हाथों को सैनटाइज करने आदि का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्‍च‍ित किया जाएगा। उक्‍त का उल्‍लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ाई से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मतदान के लिये पहचान पत्र के अलावा अन्य दस्तावेज भी हैं मान्य

0

देहरादून, भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान हेतु सभी निर्वाचक जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किये गये हैं, उनके द्वारा मतदान स्थल पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने हेतु अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाए जाने के निर्देश दिए है।

अपनी पहचान स्थापित करने हेतु निर्वाचक फोटो पहचान के अतिरिक्त आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों की फोटोयुक्त पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज में से कोई एक प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

जिला प्रशासन की पहल : किन्नर समाज की घर पर थाप, ताकि वोट जरूर दें आप

देहरादून, शादी एवं अन्य खुशी के मौकों पर किन्नर समाज घर घर जाकर अपनी दुआयें देता है, अब उसी किन्नर समाज को इस बार जिला प्रशासन ने विधान सभा चुनाव जागरूक करने की पहल का कार्य दिया है। इस उत्सव के साथ जुड़ी जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए किन्नर समाज के सदस्य घर-घर पर थाप देने लगे हैं। ताकि आप वोट देकर अपनी जिम्मेदारी हर हाल में पूरी कर सकें।third gender make voter awareness compain in dehradun - Uttarakhand  Dehradun City State News

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार की पहल पर किन्नर (थर्ड जेंडर) समाज के सदस्यों ने सोमवार को डालनवाला क्षेत्र की एमडीडीए कालोनी व भगत सिंह कालोनी में घर-घर जाकर थाप दी। इस दौरान किन्नर समाज के व्यक्तियों ने मतदाताओं को जागरूक किया। उनसे अपील की गई कि लोकतंत्र की मजबूती की खातिर हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि हर घर थाप का अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा स्वीप के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक किए जा रहे हैं, स्लोगन व गीत-संगीत के माध्यम से भी मतदाताओं से हर हाल में वोट की अपील की जा रही है। राजनीतिक रूप से भी सक्रिय है,
दून में करीब 500 किन्नर सदस्य हैं और इनमें मतदाताओं की संख्या 250 है | दून का किन्नर समाज काफी जागरूक है और राजनीतिक रूप से भी सक्रिय है। फिर चाहे चुनाव लड़कर समाज की बेहतरी के लिए खड़ा होना हो या मतदाता के रूप में लोकतंत्र में भागीदारी निभाना, दून का किन्नर समाज कहीं भी पीछे नहीं रहता। यही कारण है कि जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किन्नर समाज को भी इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास किया।