Thursday, May 2, 2024
HomeStatesUttarakhandपेटीएम जैकपॉट, निवेशकों की चांदी, शेयरों में आ सकती हैं 119 %...

पेटीएम जैकपॉट, निवेशकों की चांदी, शेयरों में आ सकती हैं 119 % की बड़ी तेजी

नई दिल्ली, । पेटीएम शेयर धारकों का जल्द ही जैकपॉट लग सकता है। जहां पेटीएम निवेशकों को अब तक निराशा लगी थी, लेकिन जल्द ही उनकी चांदी हो सकती है। यानी लंबे इंतजार के बाद पेटीएम निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई हैं।

Goldman Sachs की माने तो आने वाले दिनों में पेटीएम निवेशकों की बड़ा फायदा हो सकता है। कंपनी के शेयरों की कीमत में 119 फीसदी की तेजी आ सकती है।

ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs का दावा है कि कंपनी का शेयर के दाम 2090 रुपए तक पहुंच सकते हैं। जहां शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद पेटीएम के शेयरों में बड़ी गिरावट आई, शेयरों के दाम आधे से भी कम हो गए, वहीं अब अच्छे संकेत मिल रहे हैं। दरअसल पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने शनिवार को अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा की। जिसके बाद से शेयर में तेजी के संकेत मिल रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने पेटीएम का प्राइस टारगेट को घटाकर 1460 रुपए कर दिया है, वहीं उसकी रेटिंग न्यूट्रल से से अपग्रेड कर ‘buy’ कर दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मार्केट में तेजी रही तो कंपनी का शेयर 2090 रुपए तक पहुंचट सकते हैं, हालांकि गिरावट की स्थिति में ये 820 रुपए तक गिर सकती है।

आपको बता दें कि लिस्टिंग के बाद से ही पेटीएम के शेयरों में गिरावट की स्थिति बनी हुई थी। इस साल पेटीएम के शेयरों की कीमत में 30 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। हालांकि आने वाले दिनों में इसकी कीमत में 119 फीसदी तेजी आ सकती हैं तो वहीं 14 फीसदी गिरावट आ सकती है। आपको बता दें कि पेटीएम का शेयर नवंबर में लिस्ट हुआ था, लेकिन लिस्टिंग के अगले दिन ही इसकी कीमत गिर गई और निवेशकों को भारी नुकसान हुआ था।

अंबानी को पछाड़कर Gautam Adani बनें नंबर 1 रईस, एक साल में पलट दी बाजी, जानिए कैसे हुई सफऱ की शुरुआत
source:oneindia.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments