Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1102

बेरोजगारी और मंहगाई बढ़ाने वाली सरकार को हटाये जनता:  गोदियाल

0

श्रीनगर गढ़वाल।  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं श्रीनगर विस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने तरपालीसैण सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि प्रदेश के युवाओं को बेरोजगार करने और जनता को महंगाई के तले दबाने वाली सरकार को हटाने का काम करे। कहा कि अच्छे दिनों की बात करने वाली सरकार ने आज जनता को बुरे दिन दिखा दिये है। ऐसी ठगने वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मौका जनता के पास आ गया है।
तरपालीसैंण में आयोजित सभा में गोदियाल ने कहा कि कोविड काल से क्षेत्र के युवाओं की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी, किंतु यहां मंत्रियों की आय 30 गुना बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विस की माता-बहनों को वह पढ़ाने का काम करेंगे ना कि घस्यारी बनाने का। गोदियाल ने कहा कि लोकतंत्र की ताकत आज जनता के पास है और जनता अपनी ताकत दिखाकर कांग्रेस पार्टी का साथ दे। उन्होंने अपने पक्ष में 14 फरवरी को मतदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर दलीप सिंह गुंसाई, राजेश चमोली, मंगल नेगी, मुकेश कुमार, दिनेश कोहली, प्रीती नौटियाल सहित जनता मौजूद थी।

राष्ट्र के सम्मान साथ राष्ट्र व उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें, भाजपा को वोट दें : पीएम मोदी

0

“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हरिद्वार में भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित किया। रैली से हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इसके बाद मोदी राज्य की अन्य चार लोकसभा क्षेत्रों में भी वर्चुअल रैली करेंगे। सभी लोकसभा क्षेत्रों में पीएम मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम दोबारा से तय कर दिए हैं।”

देहरादून,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली आज (सोमवार) हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के लिए आयोजित की गई। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियों में उत्तराखंड के विकास के लिए जगह नहीं है। पिछली सरकारों ने उत्तराखंउ के संसाधनों को लूटा। जबकि, हमारे लिए उत्तराखंड देवभूमि है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड को एटीएम समझ रखा है। लेकिन, इस बार भी जनता उसे मौका नहीं देगी। उत्तराखंड में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को वोट देते समय लोग कांग्रेस और कांग्रेस के गुनाहों को याद रखें। भाजपा को वोट देकर राष्ट्र के सम्मान, राष्ट्र के विकास और उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।

मोदी ने कहा भाजपा ने सरकार में आने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया। दूसरी ओर वे लोग हैं जिन्होंने उत्तराखंड के निर्माण को रोकने के लिए हर संभव षड्यंत्र किया। जितने हो सकते थे रोड़े अटकाए। कांग्रेस उत्तराखंड को पीछे धकलने के लिए देश की सुरक्षा तक को ताक पर रखने में संकोच नहीं किया। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद अच्छा नहीं करना चाहते हैं, कोई अच्छा कर दे तो उनके पेट में दर्द होने लगता है। उत्तराखंड को लेकर कांग्रेस पार्टी का यही रवैया रहा है। कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार होने से चीजें कैसे बदलती हैं, विकास पर लगे हुए ब्रेक कैसे हटते हैं इसका बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम एक दशक पहले शुरू होना था। लेकिन, पिछली ब्रेक वाली सरकार ब्रेक पर ब्रेक लगाती रही।

उत्तराखंड की स्थापना को 21 साल हुए हैं। 21 साल का हमारा युवा उत्तराखंड वैसे ही नौजवान और बड़े सपने लेकर आगे बढ़ रहा है। अगले 3-4 साल बाद उत्तराखंड अपने 25 साल पूरे करेगा। राज्य को इस महत्वपूर्ण मुकाम पर आपकी अगली सरकार, धामी जी के नेतृत्व में लेकर जाएगी। इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए ‘पर्वतमाला परियोजना’ की घोषणा की है। इससे पहाड़ों पर विकास के नए युग का आरंभ होने जा रहा है। आने वाले समय में यहां पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा और युवा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग देवभूमि में तुष्टीकरण का जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टिकरण यहां कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के लोगों की आंख खोलने के लिए काफी है।

निशंक का दावा, प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली में एक लाख से अधिक लोग जुड़े

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से विधानसभा क्षेत्र के एक लाख से अधिक लोग जुड़ रहे हैं। भाजपा ने प्रदेश के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम दोबारा से तय कर दिए हैं। भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मोदी की भौतिक चुनावी रैली कराने की भी तैयारी कर रही है।

राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में राहत, शासन ने जारी की एसओपी

0

देहरादून, उत्तराखंड में राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में राहत दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से चुनाव प्रचार को लेकर दी गई छूट को शासन ने राज्य में लागू कोविड प्रतिबंध में शामिल किया है। इस संबंध में संशोधित एसओपी जारी की गई |

राजनैतिक दलों/ प्रत्‍याशियों के द्वारा सुबह आठ से रात आठ बजे तक ही चुनाव प्रचार की अनुमति दी गई है।

राजनैतिक दलों/ प्रत्‍याशियों की ओर से आयोजित इंडोर मीटिंग में अधिकतम हाल की क्षमता का 50 प्रतिशत व्‍यक्तियों के साथ तथा आउटडोर मीटिंग में खुले स्‍थान की क्षमता का 30 प्रतिशत व्‍यक्तियों के साथ आयोजित करने की अनुमति होगी।

जिला प्रशासन की ओर से चिह्नित खुले स्‍थानों में ही राजनैतिक दलों प्रत्‍याशियों द्वारा रैली का आयोजन किया जा सकेगा। जिला प्रशासन की ओर से स्‍थानों की क्षमता तय की जाएगी तथा इस संबंध में सभी संबंधित राजनैतिक दलों/प्रत्‍याशियों को सूचित किया जाएगा। आयोजको की ओर रैली/ बैठक के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन, जैसे कि शारीरिक दूरी, मास्‍क पहनाना एवं हाथों को सैनटाइज करने आदि का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्‍च‍ित किया जाएगा। उक्‍त का उल्‍लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ाई से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मतदान के लिये पहचान पत्र के अलावा अन्य दस्तावेज भी हैं मान्य

0

देहरादून, भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान हेतु सभी निर्वाचक जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किये गये हैं, उनके द्वारा मतदान स्थल पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने हेतु अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाए जाने के निर्देश दिए है।

अपनी पहचान स्थापित करने हेतु निर्वाचक फोटो पहचान के अतिरिक्त आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों की फोटोयुक्त पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज में से कोई एक प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

जिला प्रशासन की पहल : किन्नर समाज की घर पर थाप, ताकि वोट जरूर दें आप

देहरादून, शादी एवं अन्य खुशी के मौकों पर किन्नर समाज घर घर जाकर अपनी दुआयें देता है, अब उसी किन्नर समाज को इस बार जिला प्रशासन ने विधान सभा चुनाव जागरूक करने की पहल का कार्य दिया है। इस उत्सव के साथ जुड़ी जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए किन्नर समाज के सदस्य घर-घर पर थाप देने लगे हैं। ताकि आप वोट देकर अपनी जिम्मेदारी हर हाल में पूरी कर सकें।third gender make voter awareness compain in dehradun - Uttarakhand  Dehradun City State News

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार की पहल पर किन्नर (थर्ड जेंडर) समाज के सदस्यों ने सोमवार को डालनवाला क्षेत्र की एमडीडीए कालोनी व भगत सिंह कालोनी में घर-घर जाकर थाप दी। इस दौरान किन्नर समाज के व्यक्तियों ने मतदाताओं को जागरूक किया। उनसे अपील की गई कि लोकतंत्र की मजबूती की खातिर हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि हर घर थाप का अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा स्वीप के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक किए जा रहे हैं, स्लोगन व गीत-संगीत के माध्यम से भी मतदाताओं से हर हाल में वोट की अपील की जा रही है। राजनीतिक रूप से भी सक्रिय है,
दून में करीब 500 किन्नर सदस्य हैं और इनमें मतदाताओं की संख्या 250 है | दून का किन्नर समाज काफी जागरूक है और राजनीतिक रूप से भी सक्रिय है। फिर चाहे चुनाव लड़कर समाज की बेहतरी के लिए खड़ा होना हो या मतदाता के रूप में लोकतंत्र में भागीदारी निभाना, दून का किन्नर समाज कहीं भी पीछे नहीं रहता। यही कारण है कि जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किन्नर समाज को भी इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास किया।

 

 

आदेश चौहान ने रात दिन मेहनत कर इस क्षेत्र का विकास किया है : रमेश पोखरियाल निशंक

0

हरिद्वार 7 फरवरी (कुलभूषण) रावली महबूब चौहान मार्केट में हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक विधान सभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के समर्थन में जनसभा करते हुए कहा कि विधायक आदेश चौहान ने रात दिन मेहनत करके इस क्षेत्र का विकास किया है। यहां की एक एक सड़क गैस पाइप लाइन योजना और इंसुलेटेड बिजली तारे इन सब को अपनी विधानसभा में लाने के लिए मंत्रियों-मुख्यमंत्रियों से अथक प्रयास कर धरातल पर उतारा है। आदेश चौहान जिस संकल्प शक्ति के साथ काम करते हैं ऐसे नेता बहुत कम होते हैं जो जनता से वादा करते हैं उसको पूरा भी करते हैं।
भारतीय जनता पार्टी का नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास अगर कहीं चरितार्थ है तो वह विधानसभा रानीपुर में है।
सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण वोट है। उस वोट की उपयोगिता को समझ लीजिए।
आज आपका वह एक वोट ना मिला होता तो जो भव्य राम मंदिर नरेंद्र मोदी जी ने बना रहे हैं वह सपना ही रह जाता लेकिन हमने उस सपने को पूरा किया आपके वोट ने पूरा किया है। आप संकल्प लीजिए कि हम यहां से कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त कर आएंगे, कांग्रेस के लोग राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा रोड़ा थे। इनको सबक सिखाने का वक्त है इनके नेता हरीश रावत ने हमारी आराध्या देवी हरिद्वार की पहचान गंगा जी को नहर घोषित कर दिया था। आज उसका बदला लेने का वक्त हम एक और केदारनाथ मंदिर पुनर्निर्माण का कार्य पूरा करते हैं तो दूसरी और बद्रीनाथ धाम के और भव्यता की शुरुआत करते हैं। हाल ही में बजट में पर्वतमाला योजना के तहत उत्तराखंड के पर्यटन को चार चांद लगाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। आपकी एक वोट के कारण उत्तराखंड में दो-दो एम्स खुले हैं, आपकी एक वोट के कारण विधानसभा रानीपुर में 500 बेड का हॉस्पिटल तो हमारे श्रमिकों के लिए सिडकुल में ईएसआई हॉस्पिटल बन रहा है। यह सब काम आपके वोट ने किया है। कोरोना काल में जितनी तेजी से हमने वैक्सीन बनवाई भी और लगवाई भी सिर्फ मोदी है तो मुमकिन है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के रूप में एक ऐसे जुझारू युवा को सामने खड़ा किया है जिसकी कार्य करने की गति तूफान से भी तेज है। वह जो योजनाएं लाते हैं उनको धरातल पर लाने के लिए पूरे उनके साथ काम करते हैं पुष्कर सिंह धामी के शब्द जो हमने घोषणा की है उस का लोकार्पण और शिलान्यास भी हम ही करेंगे। ऐसे विश्वास और उत्साह के साथ काम करने वाले मुख्यमंत्री को हमें बार-बार इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक:- विपिन चौहान नामित सभासद, गरिमा सिंह सभासद, रीता चमोली, शीतल पुंडीर, बृजेश शर्मा, वीरेंद्र बोरी ,गौरव पुंडीर, संदीप राठी आदि मौजूद रहे।

 

एनपीटीईएल कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार 7 फरवरी (कुलभूषण) अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय में एनपीटीईएल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आईआईटी कानपुर के सहयोग से किया गया । कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोण् पंकज मदान ने कहा की एनपीटीईएल प्रौद्योगिकी वर्धित शिक्षा पर राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो की भारत सरकार की एक शैक्षिक पहल है जिसमें ई.लर्निंग विधियों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 7 आईआईटी ;बॉम्बे दिल्ली गुवाहाटी कानपुर खड़गपुर मद्रास रुड़कीद्ध और आईआईएससी बैंगलोर शामिल हैं। अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय पिछले चार वर्षों से निरंतर प्रगति करते हुए एनपीटीईएल का सक्रिय लोकल चैप्टर रहा है । जिसके लिए डॉण् सुयश भारद्वाज बधाई के पात्र हैं संकाय के अनेकों छात्रों ने यहाँ से प्रमाणपत्र प्राप्त करके उत्कृष्ठ संस्थानों में प्रवेश लिया है एवं विभिन्न कंपनियों मे नौकरियां पाई हैं ।
कार्यशाला का संचालन कर रहे डॉण् सुयश भारद्वाज ने कहा की अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संकाय के लगभग 900 छात्र हर वर्ष एनपीटीईएल मे पंजीकरण करते हैं जिनमे से ज्यादातर अपने तकनीकी कौशल का विकास करते हुए उच्च शिक्षा एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों मे अवसर प्राप्त करते हैं । संकाय 2018 से एनपीटीईएल का लोकल चैप्टर है जिसकी अध्यक्षता डॉण् सुयश भारद्वाज कर रहे हैं । इस वर्ष भी 20 छात्रों को स्वर्ण एवं रजत पुरस्कार के साथ विशिष्ठ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है ।
कार्यशाला मे आमंत्रित व्याख्याता प्रोण् विमल कुमारए समन्वयक एनपीटीईएल लोकल चैप्टर आईआईटी कानपुर एवं उनकी सहयोगी वैशाली सह समन्वयक लोकल चैप्टर आईआईटी कानपुर ने अपने व्याख्यान मे एनपीटीईएल कार्यक्रम के बारे मे बताया और उसके लाभों से छात्रों को अवगत कराया द्य प्रोण् विमल कुमार ने कहा की एनपीटीईएल एक ऐसा माध्यम है जिससे भारत ही नहीं अपितु अन्य देशों के छात्र छात्राएं भी लाभान्वित हो रहे हैं । एनपीटीईएल आधुनिक प्रोद्योगिकी का प्रशिक्षण प्रयोगशाला मे दक्षता कंपनी मे अवसर एवं इंटेरशिप जैसी सुविधाएं भी छात्रों को प्रदान करता है । एनपीटीईएल के माध्यम से डोमेन प्रमाणपत्र भी प्राप्त किये जा सकते हैं जिससे छात्रों को नौकरी प्राप्त करने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं ।
कार्यशाला के अंत मे डॉण् सुयश भारद्वाज ने आमंत्रित व्याख्याता प्रोण् विमल कुमार वैशाली संकायाध्यक्ष प्रोण् पंकज मदान एवं सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यशाला मे 170 छात्र एवं 30 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । कार्यशाला को सफल बनाने के लिए डॉण् मयंक अग्रवाल डॉण् निशांत कुमार आशीष नैनवाल नमित खंडूजा दीपक अश्वनी अगम अमन तथा अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े ।May be an image of 4 people and text

अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

हरिद्वार 7 फरवरी (कुलभूषण) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने देश की शान स्वर कोकिला लता मंगेशकर के आकस्मिक निधन पर दुःख जताते हुए श्रृद्वाजंलि दी। जूना अखाड़ा के देश भर मे फेले विभिन्न शाखाओं पर स्व0लता मंगेशकर की आत्म शांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की गईं श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने लता मंगेशकर को सुरो की दुनिया का अनमोल रत्न बताते हुए कहा कि स्व0लता मंगेशकर का जाना सभी के लिए काफी स्तब्धकारी है।May be an image of 1 person, beard and outdoors उन्होने कहा कि लता मंगेशकर स्वरए सनातन संस्कृतिए सात्विक जीवन की प्रतिमूर्ति थीं। लता मंगेशकर की गायिकी की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। सदियों मे कभी एक बार इस तरह की विभूति इस धरती पर जन्म लेती हैं। लता मंगेशकर को संगीत और सुरों का दिव्य अवतार बताते हुए जूना अखाड़ा सहित संत समाज की ओर से उन्हे भावभीनी श्रृद्वाजंलि दी। जूना अखाड़ा के अन्य संतो ने भी सुर समाज्ञी लता मंगेशकर के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए इसे देश की क्षति बताया। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया कि स्वर कोकिला की आत्म शांति के लिए देशभर में फेले जूना अखाड़ा के विभिन्न शाखाओं में विशेष पूजा अर्चना की गई।

सरिता अग्रवाल ने किया जनसम्पर्क

हरिद्वार 7फरवरी (कुलभूषण) हरिद्वार विधानसभा की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर सरिता अग्रवाल ने सोमवार को कनखल क्षेत्र में जनसंपर्क किया कनखल क्षेत्र में कुमार गढा मोहल्ला पहाडी बाजार सती घाट आनंदमई पुरम सन्यास रोड बंगाली मोड़ पर डोर टू डोर कन्वर्सिंग कर वोट मांगे । डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान में समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ राजेंद्र पाराशर युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव लव कुमार दत्ता लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पंडित श्रवण शंखधर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा जौनसारी ने जनसंपर्क कर सरिता अग्रवाल के लिए वोट मांगे ।May be an image of 6 people, people standing and outdoors

प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिए जाने के चलते कर्मचारियों ने जताया रोष

हरिद्वार 7फरवरी (कुलभूषण ) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड ने कोविड महामारी में चिकित्सा स्वास्थ्यएआयुर्वेद के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और संविदा आउटसोर्स ठेके के सफाई कर्मचारी को आज तक तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रोहत्साहन भत्ते की घोषणा होने के बाद भी आज तक प्रदेश के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और संविदाएठेके सफाई कर्मचारियों को आउटसोर्से कर्मचारियों प्रोहत्साहन भत्ता नही दिया गया है जबकि चिकित्सा अधिकारियों के दस हजार के आदेश हो चुके हैं किंतु कर्मचारियों को अभी तक कुछ नहीं मिला है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके लिए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण उत्तराखंड को पत्र भेजकर नाराजगी जाहिर की है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष नेल्सन अरोड़ा ने कहा किचिकित्सा आयुर्वेद के कर्मचारियों ने कोरोना महामारी में लगातार कोविड रोगियों की सेवा की अपनी जान की परवाह न करते हुए उनके सम्पर्क में रहकर उनका पूरा ख्याल रखा सफाई कर्मचारियों और संविदा आउटसोर्स कर्मियों ने भी कोविड महामारी में पूर्ण सेवा की किन्तु आज तक प्रोहत्साहन के रूप में कुछ नहीं मिला है जो कि न्यायसंगत नही है आचार संहिता के बाद कर्मी आंदोलन को मजबूर होंगे जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासनए महानिदेशालय का होगा।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत प्रदेश संगठन सचिव छत्रपाल सिंहए जिलामंत्री राकेश भँवर ने कहा कि कर्मचारियों की मांगे पदोन्नति पोष्टिक आहार भत्ता जोखिम भत्ता की फाइल शासन में लंबित है जो कि न्यायोचित नही है कर्मचारियों के हितों के लिए कुठाराघात है जिसके लिए कर्मचारी आक्रोश में है कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा

उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार को एक बार फिर चाहिए जनता का आशीर्वाद नरेंद्र मोदी

हरिद्वार 7फरवरी (कुलभूषण) हरिद्वार लोकसभा की विजय संकल्प सभा हरिद्वार लोकसभा के 14 विधानसभा के 56 स्थानों पर आयोजित की गई जिसमें लक्सर से वर्चुअली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जनता को संबोधित किया हरिद्वार विधानसभा में भी विजय संकल्प सभा चार स्थानों पर आयोजित की गई जिनमें मुख्य रुप से ऋषि कुल मैदान स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला गौतम फार्म कनखल और नेहरू युवा केंद्र शामिल रहा
विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2017 में जब हरिद्वार की जनता ने बड़े जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी को चुना था तो इस प्रदेश में काफी चुनौतियां थी लेकिन डबल इंजन की सरकार और जनता के जनादेश की ताकत के फल स्वरुप इन 5 वर्षों में उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हुआ है आज उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी हवाई कनेक्टिविटी और सड़क कनेक्टिविटी का कार्य जोरों से चल रहा है ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है जिसके बाद इस प्रदेश का पर्यटन वर्ष भर चल सकेगा अटल आयुष्मान योजना ने प्रदेश में सेवा की एक अनूठी मिसाल कायम की है ।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है और इससे उनका गहरा लगाव रहा है एक बार फिर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आपका आशीर्वाद इस रूप में चाहिए कि अब की बार साठ पार का संकल्प पूरा हो सके उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड की और अधिक सेवा करना चाहता हूं विकास कार्यों की श्रंखला अभी यहीं नहीं रुकी है अभी कई काम ऐसे हैं जो उत्तराखंड के लिए मुझे करने हैं लेकिन उसके लिए डबल इंजन की सरकार का आना नितांत आवश्यक है सभा में भाजपा मंडल अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा वीरेंद्र तिवारी मयंक गुप्ता मुकेश कौशिक अनु कक्कड़ हरजीत सिंह पार्षद ललित रावत राजेश शर्मा अनिरूद्व भाटी सचिन बेनीवाल मोनिका मोनिका सैनी पिंकी चौधरी रेनू अरोरा विवेक उनियाल श्यामल कामिनी सटाना कुसुम गांधी कमला जोशी संजय अग्रवाल डॉक्टर विशाल गर्ग आदि उपस्थित रहे

May be an image of one or more people, people standing and outdoors

उत्तराखंड़ रक्षा मोर्चा प्रदेश में जल, जंगल और जमीन पर स्थानीय लोगों के नियंत्रण लिये लड़ेगा लड़ाई

0

देहरादून, उत्तराखंड़ रक्षा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा. वी. के. बहुगुणा ने कहा हमारे राज्य में राष्ट्रीय पार्टियां फेल हो चुकी हैं। इस मौके पर मोर्चे ने अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया | प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में डा. वी. के. बहुगुणा ने कहा कि रक्षा मोर्चा ने विधान सभा चुनावों में भागीदारी चार सीटों पर की है। संपूर्ण प्रदेश में पार्टी का गठन ब्लाक स्तर तक किया जाएगा। उत्तराखंड में भू कानून लागू कर दिया जाय, इस के लिए आन्दोलन किया जाएगा।फैक्ट्री में हो या सरकारी सेवाओं में बाहर के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है, स्थानीय युवा बेरोजगार है। रक्षा मोर्चा क्षेत्रीय दल है और क्षेत्रीय हितों के लिए काम करेगा। उत्तराखंड़ की अस्मिता को बचाने के लिए हमको आगे आना पडे़गा, मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और उत्तराखंड की सरकार ने उनको मायूस किया है। उत्तराखंड़ रक्षा मोर्चा उत्तराखंड़ के पर्वतीय क्षेत्रों में विकास की लडाई लडे़गा। रक्षा मोर्चा के घोषणा पत्र में राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के जरिए विकास और रोजगार को प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा 7000 फीट से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों के लिए विशेष विकास पैकेज और गावों के लिए 10 वर्षीय ग्राम विकास योजनाएं बनाई जाएंगी |

रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष रिटायर आईएफएस वीके बहुगुणा ने कहा कि घोषणा पत्र के मुख्य बिंदुओं में प्रदेश में आईटी हब बनाकर पांच साल में दो लाख नौकरियों का लक्ष्य होगा।प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को विस्थापित किया जाएगा। हर गांव में पैथोलाजी मोबाइल हेल्थकेयर वैन भेजी जाएंगी।अच्छा काम करने वाले एनजीओ को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए भूमि और संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे। जल, जंगल और जमीन पर स्थानीय लोगों का नियंत्रण होगा। हक दिलाने के लिये मोर्चा लड़ाई भी लड़ेगा | इसके साथ ही कठिन परिस्थितियों में काम करने वाले पुलिस या वन कर्मियों के लिए हाउसिंग कार्पोरेशन बनेगा। पर्यटन को युवा रोजगार से जोड़ने के लिए पैकेज विकसित किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में मोर्चे के वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे।

 

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश के पक्ष में दमुआढुंगा में की जनसभा

(चंदन सिंह बिष्ट )

हल्द्वानी नैनीताल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार अब तेजी पकड़ने लगा है चुनाव की तारीख नजदीक है वही अब सभी पार्टियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी के उम्मीदवार सुमित हृदेश के पक्ष में यशपाल आर्य ने एक जनसभा की
पूर्व काबीना मंत्री श्री यशपाल आर्य दमुवाढूंगा क्षेत्र में जनसभा कर सुमित हृदेश के लिए दमुवाढूंगा वासियों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
यशपाल आर्य ने दमुवाढूंगा वासियों को भरोसा दिया कि भारतीय जनता पार्टी की विदाई का समय आ चुका है कांग्रेश पार्टी मजबूती से उत्तराखंड में सरकार बनाएगी और स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के अधूरे सपने, दमुवाढूंगा निवासियों को भूमि का मालिकाना हक दिलाने का कार्य कांग्रेस की सरकार आते ही किया जायेगा और इसके लिए दमुवाढूंगा वासियों को कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजना होगा।
वही सभा को संबोधित करते हुए सुमित हृदयेश ने कहाँ की हल्द्वानी उनके किये मात्र विधानसभा नही अपितु परिवार है और परिवार के हर सदस्य का वे अच्छे से ख्याल रखेंगे।May be an image of 13 people, people standing and text that says 'उत्तराखेडी स्वाभिमान हमारा सकल्प गैस सिलिंडर होंगे नहींहोंगे नहींहोंगे500के 500 क सुम'

निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी ने इंद्रपुर हल्दूचौड में किया जनसंपर्क

(चन्दन सिंह बिष्ट)
लालकुआं, विधानसभा सीट लालकुआं से निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी ने सोमवार को हल्दूचौड के इद्रपुर हल्दूचौड में जनसंपर्क किया। उन्होंने एक बार फिर मातृशक्ति के लिए चुनाव में उतरने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि जिस तरह मेरा टिकट वापस हुआ ये महिला के लिए एक अपमान है। कई विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों को बदला गया लेकिन उन्हें अन्य जगह भेजा गया पर मुझे लिस्ट से हटा दिया गया क्योंकि मैं एक महिला हूं इसलिए ऐसा हुआ।
संध्या डालाकोटी ने कहा कि महिलाओं के साथ ही अन्याय क्यों होता है.. क्या महिलाएं समाज के लिए अहम नहीं है क्या उन्हें केवल भरपाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.May be an image of 5 people and people standing
मैं पिछले दो दशकों अधिक वक्त से जनसेवा कर रही और लोग इसे भली-भांति जानते हैं. मेरे लिए मेरी जनता प्राथमिकता रही है और घर के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं। आप लोगों के समर्थन से ही मैं निर्दलीय मैदान पर उतरने की हिम्मत जुटा पाई हूं. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी और बिजली की व्यवस्था को स्वस्थ किया जाए। इसके अलावा गौलापार में कोई भी बड़ा सरकारी हॉस्पिटल नहीं है, इस वजह से दूसरे शहरों में निर्भर होना पड़ता है। मेरी कोशिश इसे भी स्थापित करने की होगी। युवाओं के लिए गांव में ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने की कोशिश रहेगी ताकि वह अपनी रुचि के तहत भविष्य की तैयारी करें। मैं केवल बातों से नहीं, धरातल पर लोगों की सेवा करने में तत्पर हूं. मुझे उम्मीद है कि आप सभी ,का सहयोग मुझे इस लड़ाई में मिलेगा ताकि उत्तराखंड की किसी भी बेटी को इस तरह का दुख नहीं झेलना पड़े |

 

विधानसभा ऋषिकेश में बहुत बड़ा फेरबदल : भाजपा के पदाधिकारी सहित दर्जन भर से ज्यादा युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

ॠषिकेश, विधानसभा ऋषिकेश में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला अभी भी बरकरार है, कुछ दिनों पहले नगर निगम ऋषिकेश के भाजपा पार्षदों वह पूर्व सभासदों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे। भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कांग्रेस में लगातार शामिल हो रहे हैं। गुमानीवाला स्थित केवल वेडिंग पॉइंट में कार्यक्रम के दौरान भाजपा से आए कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के समर्थन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने भाजपा से आए कार्यकर्ताओं को मालाएं पहनाकर उनको कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवा कर उनका स्वागत किया।

कांग्रेसी अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। रमोला ने शामिल हुए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस में सभी को समान दृष्टि से देखा जाता है और छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाता है । भाजपा के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होना बहुत बड़ा इशारा करता है कि विधानसभा ऋषिकेश में और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। रमोला ने बताया कि क्षेत्र की जनता भाजपा के कुशासन नीतियों से परेशान हो रखी है जिसे देख भाजपा के दर्जन भर पदाधिकारियों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा हैं।

डॉ के एस राणा ने कहा कि ने कहा कि कांग्रेस परिवार बढ़ता जा रहा है ऋषिकेश विधानसभा में 15 साल से सत्ता का सुख भोग रहे भाजपा विधायक को गद्दी से उतारने का समय आ गया है और जनता ऋषिकेश में परिवर्तन के लिए तैयार है।
सदस्यता ग्रहण करने में युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री वीरभद्र मण्डल, सिकंदर सिंह , कलम सिंह कैंतूरा आदि दर्जन भर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।May be an image of 5 people, people standing and outdoors

 

कोरोना : काबू में दिखाई पड़ने लगा कोरोना, आज मिले 624 संक्रमित, दो की हुई मौत

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण अभी लगातार अपनी पकड़ बनाये है, जबकि पिछले दो दिनों से कोरोना कुछ हद तक काबू में दिखाई पड़ने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के कुल 624 नये मामले सामने आए है। इस दौरान 2 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा।

राज्य हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 624 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 4062 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई।

जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 193 ,हरिद्वार से 63 , नैनीताल जिले से 49, उधमसिंह नगर से 92 , पौडी से 53, टिहरी से 8, चंपावत से 04, पिथौरागढ़ से 10, अल्मोड़ा 78, बागेश्वर से 8, चमोली से 8, रुद्रप्रयाग से 37, उत्तरकाशी से 19 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 202 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। आज एम्स ऋषिकेश में एक और एसटीएच हल्द्वानी में एक मरीज ने दम भी तोड़ा।

 

दिन में किया प्रत्याशी का प्रचार, साथ में मिलकर की दावत और फिर हो गई मारपीट, दर्ज हुआ मुकदमा

बागेश्वर, मतदान की तारीख नजदीक आते ही इधर चुनाव प्रचार में तेजी गयी और कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार में लगे हैं, अब प्रचार के बाद कुछ दावत पानी तो बनता ही है, इसी दावत पानी के चक्कर कल रात भाजपा के दो नेता यहां आपस में ही भिड़ गए। पिटे पिटाए एक नेता ने आज कांडा थाने में दूसरे नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

दरअसल भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन कुमार ने कांडा थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए अपनी ही पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता संदीप नगरकोटी पर आरोप लगाया है कि कल रात संदीप ने उनकी पिटाई कर दी, हुआ यह कि कल दोनों नेता भाजपा प्रत्याशी चंदन राम दास के प्रचार को गुरना गांव गए थे। क्षेत्र पंचायत सदस्य और भाजपा अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष पवन कुमार और उनके साथियों ने गांव के एक युवक पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अभद्र भाषा और जातिसूचिक शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। प्रचार करने वालों को पत्थर उठाकर मारने की कोशिश भी कई गई। पवन ने बताया कि वह बामुश्किल जान बचाकर वहां से भाग आये, उन्होंने कहा कि यदि भाजपा ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कांडा थाने में तहरीर दी है। इसमें गांव के संदीप सिंह पुत्र भगवत सिंह पर मारपीट, गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है। एसओ मनवर सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध धारा 323, 504 और 506 में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना राजस्व क्षेत्र की है।
पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित की है। शीघ्र आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार दोनों व्यक्ति एक ही पार्टी के हैं और कल दोनों अपने साथियों के साथ रात को बिरयानी खाने बैठे थे। इसी बीच दोनों में विवाद हुआ और मारपीट हो गई।

 

 

106 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान के आगे JIO भी फेल

0

Best Prepaid Recharge Plan : हाल ही में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे किये हैं. वहीं, बीएसएनएल ग्राहकों को अब भी पुरानी कीमत पर ही शानदार प्लान ऑफर कर रही हैं. हम यहां बीएसएनल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दूसरों के मुकाबले सस्ता तो है ही, साथ ही इसमें वैलिडिटी भी लंबी मिलती है.
हम यहां सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल के जिस प्लान की बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 106 रुपये है. इस प्लान में हर दिन 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ ही, प्लान में यूजर को डेटा और कॉलिंग के साथ अन्य सुविधाएं भी ऑफर की जाती हैं. इस प्लान में टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को 84 दिन के लिए 3GB डेटा बेनिफिट्स दे रही है.
BSNL 106 Plan में टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को 84 दिन के लिए 3GB डेटा बेनिफिट्स दे रही है. इस डेटा के साथ किसी प्रकार की डेली लिमिट नहीं है, यानी आप वैलिडिटी के दौरान कभी भी इस डेटा को यूज कर सकते हैं. कॉलिंग के लिए आपको 100 फ्री मिनट दिये जाएंगे, जिसका इस्तेमाल आप किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं. यही नहीं, इसमें 60 दिनों के लिए फ्री BSNL Tunes की सुविधा भी मिलेगी. यह प्लान ऐसे ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें डेटा और कॉलिंग से ज्यादा वैलिडिटी की जरूरत होती है.
Jio 119 Plan Benefits
BSNL 106 Plan की तुलना अगर हम Jio 119 Plan से करें, तो हम देखते हैं कि इसमें बीएसएनएल के मुकाबले बहुत कम वैलिडिटी मिलती है. जियो प्लान में केवल 14 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है. इसके साथ ही, 300 एसएमएस और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है.(साभार -prabhatkhabar)

एसबीआई 406 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली को छह एनपीए खाते बेचेगा

0

नईदिल्ली, । देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) करीब 406 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली को छह गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) खातों की संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) को बिक्री की तैयारी कर रहा है।
एसबीआई जिन खातों को बेचने की तैयारी कर रहा है उनमें पटना बक्तियारपुर टोलवे (230.66 करोड़ रुपये का बकाया), स्टीलको गुजरात लि. (68.31 करोड़ रुपये का बकाया), जीओएल ऑफशोर लि. (50.75 करोड़ रुपये का बकाया), आंध्रा फेरो अलॉयज (26.73 करोड़ रुपये का बकाया), गुरु आशीष टैक्सफैब (17.07 करोड़ रुपये का बकाया) और जेनिक्स ऑटोमेशंस प्राइवेट लि. (12.23 करोड़ रुपये का बकाया) शामिल हैं।
एसबीआई की ओर से इन संपत्तियों की बिक्री के लिए निकाले गए नोटिस में कहा गया है कि नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप हम इन खातों को एआरसी/बैंक/एनबीएफसी/एफआई को बिक्री के लिए रख रहे हैं।
पटना बक्तियारपुर टोलवे के खाते की ई-नीलामी 23 फरवरी को होगी। जीओएल ऑफशोर की नीलामी 21 फरवरी को, जेनिक्स ऑटोमेशंस और गुरु आशीर्ष टेक्सफैब की नीलामी 15 फरवरी को, स्टीलको गुजरात और आंध्रा फेरो अलॉयज की नीलामी चार मार्च को की जाएगी।

दिल्ली के बाद UP सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

0

लखनऊ: यूपी (UP) में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ते ही उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने सोमवार से स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी कर ली है. इसका औपचारिक आदेश जारी हो गया है.
सरकारी आदेश के तहत सभी शिक्षण संस्थानों में फिलहाल 9वीं क्लास से लेकर आगे की कक्षाओं के स्टूडेंट्स को ही ऑफलाइन बुलाया जाएगा. वहीं सभी स्कूल-कॉलेज में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की शर्त पहले की तरह अनिवार्य रखी गई है.

7 फरवरी से खुलेंगे यूपी में स्कूल

प्रशासन ने पूर्व में जारी आदेशों को संशोधित कर अब क्लास 9 से डिग्री कॉलेज तक के सभी स्कूल कॉलेज को कोरोना गाइडलाइन के पालन की अनिवार्यता के साथ कोविड-19 डेस्क की स्थापना और समय-समय पर जारी सभी अन्य निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए 7 तारीख से अग्रिम आदेशों तक खोलने के निर्देश दिए हैं.
यूपी शासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को पहले चार जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था. बाद में इसे 23 जनवरी, फिर 30 जनवरी और छह फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया. हालांकि प्राथमिक स्कूलों में 14 जनवरी तक विंटर वैकेशन पहले से घोषित थीं. कोरोना के प्रसार के कारण इन स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के बाद आदे भी बंद कर दिया गया था. प्रशासन ने इस दौरान स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन क्लास चलाने की इजाजत दी थी.

अन्य राज्यों की स्थिति

कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में लागू पाबंदियों को लेकर राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई. इसमें 7 फरवरी से स्कूल-कॉलेजों को खोलने समेत अन्य पाबंदियों में छूट देने को लेकर गहन मंथन हुआ. दिल्ली में स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान 7 फरवरी से फिर से खुलेंगे. 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा. नर्सरी से 8वीं तक की कक्षा के लिए स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे. हालांकि ऑनलाइन क्लास भी चलती रहेंगी. दिल्ली से पहले राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, पुणे, बेंगलुरु, मध्य प्रदेश में स्कूल खुल चुके हैं. उत्तराखंड में स्कूल 7 फरवरी से खुलने वाले हैं.

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए राहत, 30 फीसदी तक दाम घटाने की तैयारी में सरकार

0

आने वाले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric Vehicles) 30 फीसदी तक सस्ती हो सकती हैं। आम बजट में बैट्री स्वैपिंग (अदला-बदली) के ऐलान के बाद केंद्र सरकार टैक्स में छूट समेत कई अन्य रियायतें देने पर विचार कर रही है।

‘हिन्दुस्तान’ को मिली जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के मकसद में बैट्री की कीमत सबसे बड़ी अड़चन रही है। इसका हिस्सा गाड़ी की कुल कीमत में से 30-40 होता है। अब बैट्री स्वैपिंग व्यवस्था से गाड़ी में से बैट्री की कीमत हट जाएगी यानी वाहन लेते समय गाड़ी की कीमत ही देनी होगी। इसके बाद ग्राहक अलग-अलग कंपनियों से बैट्री किराये पर ले सकेंगे। किराया बैट्री की क्षमता-आकार के हिसाब से होगा। इस पर अप्रैल से सरकार मंथन करेगी।

सूत्रों के मुताबिक, किराये में बैट्री की कुछ कीमत चुकाने का विकल्प भी दिया जा सकता है। बैट्री की चार्जिंग खत्म होने पर ग्राहक उसे कंपनियों के स्टोर पर ले जाकर बदल सकेंगे। इससे उसे चार्जिंग में लगने वाले समय व दूसरे रखरखाव संबंधी चीजों पर खर्च नहीं करना पड़ेगा। अभी इन सेवाओं व बैट्री पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है जिसे काउंसिल की अगली बैठक में घटाकर 5 फीसदी करने की तैयारी है।

बड़ा लक्ष्य

सरकार का लक्ष्य 2030 तक 30 फीसदी निजी वाहन, 70 तक व्यावसायिक वाहन और 40 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक हो जाएं। दो-पहिया और तीन-पहिया वाहनों में 80 फीसदी इलेक्ट्रिक हों।

बड़ी पहल

● 160 का उछाल देखा गया था इन वाहनों के पंजीकरण में 2021 में

● 600 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट सरकार प्रमुख राजमार्गों पर बना रही, कई राज्य भी इसमें तेजी से काम कर रहे

ये प्रयास भी हो रहे

● लिथियम बैटरी की जरूरत का 81 उत्पादन भारत में हो रहा, और सस्ती बैट्री बनाने पर कई संस्थान कर रहे रिसर्च

● परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि इलेक्ट्रिक वाहन पर जीएसटी महज 5 जबकि पेट्रोल वाहनों पर 48

● दिल्ली-पुणे को इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेशल मोबिलिटी जोन बनाने की तैयारी, यहां केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का ही पंजीकरण होगा

● इन शहरों के अलावा देश के करीब नौ और भी शहरों को भविष्य में ईवी जोन में तब्दील करने की योजना