Wednesday, May 21, 2025
Home Blog Page 1097

E-SHRAM Card: श्रमिकों को जल्द मिलने जा रही खुशखबरी, खाते में आने वाले हैं इतने रुपये

0

नई दिल्लीः कोरोना वायरस सभी वर्ग के लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है, जिनकी आर्थिक मदद को योगी सरकार आगे आ रही है। अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड बना हुआ है तो फिर आपकी मौज आने वाली है।

असंगठित वर्ग से जड़े श्रमिकों अब अगली किस्त का इंतजार खत्म होने जा रहा है। 31 दिसंबर 2021 तक ई-श्रमिक कार्ड योजना से आप जुड़ तो इसी के आखिर तक 500 रुपये की अगली किस्त आने वाली है।

देश में केंद्र सरकार की ओर से कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं। बात करें यूपी की, तो प्रदेश सरकार की ओर से मजदूर वर्ग को आर्थिक सहायता देने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। ई-श्रम योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें लोगों को आर्थिक मदद समेत कई अन्य तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से पहली किस्त जारी कर दी गई है। अब फरवरी महीने की 500 रुपये जल्द ही श्रमिकों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

बता दें, ई-श्रम में किस्त के साथ-साथ इसमें कई तरह की सुविधाएं जैसे, किस्तों में आर्थिक फायदे, 2 लाख रुपये का बीमा कवर, घर बनाने के लिए आर्थिक मदद, कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदि श्रम विभाग की स्किम्स के तहत दिए जाएंगे। इसके अलावा फरवरी महीने के साथ ही मार्च की 500 रुपये की किस्त का भुगतान भी दो मार्च तक करने का निर्देश दिया गया है।

सबसे बड़ी बात है कि ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 25 करोड़ असंगठित कामगार अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। आप सीधे e-SHRAM पोर्टल के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं।

अब सफर के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से गर्मागर्म लजीज भोजन मुहैया कराया रेलवे

0

देहरादून, रेलवे ने यात्रियों को अब पहले अधिक सुविधॎ देने की ओर कदम बढ़ाया है, ट्रेनों में यात्रियों को अब सफर के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से गर्मागर्म लजीज भोजन मुहैया कराया जाएगा। रेलवे बोर्ड की ओर से सभी ट्रेनों में खानपान की व्यवस्था बहाल करने को लेकर आदेश जारी करने के बाद सभी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। आईआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार 14 फरवरी से देश की सभी ट्रेनों में खानपान की सुविधा मिलने लगेगी।
पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेनों में खानपान की सुविधा समाप्त कर दी गई थी। बाद में यात्रियों की असुविधाओं को देखते हुए रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों मसलन राजधानी, शताब्दी, दुरंतो जैसी ट्रेनों में खानपान की सुविधा को बहाल कर दी गई लेकिन बाकी ट्रेनों में सुविधा नहीं शुरू को पाई थी।

गौरतलब हो कि अब एक बार फिर रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों में भोजन की सुविधा शुरू करने को लेकर आदेश जारी किया है। जिसके बाद आईआरसीटीसी की ओर से देहरादून समेत पूरे देश में संचालित होने वाली ट्रेनों में खानपान की सुविधा बहाल की जा रही है। आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा ने बताया कि 14 फरवरी से सभी ट्रेनों में खानपान की सुविधा मिलने लगेगी, हालांकि, उनका यह कहना है कि कई ट्रेनों मेें पहले ही खानपान की सुविधा बहाल कर दी गई थी। जबकि बाकी सभी ट्रेनों में 14 फरवरी तक खानपान की सुविधा बहाल कर दी जाएगी। बता दें कि ट्रेनों में खानपान की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

स्टेशनों पर सिर्फ डिब्बाबंद खाने पीने की चीजों की व्यवस्था होने से यात्रियों को दिक्कतें हो रही थी। ऐसे में दूरदराज की यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने घरों से ही खाने पीने की व्यवस्था करके सफर करना पड़ा था, लेकिन अब इससे निजात मिल जाएगी।

रेलयात्री अब एटीवीएम से ले सकेंगे अनारक्षित टिकट और एमएसटी

रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) के जरिये अनारक्षित व मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) लेने वाले यात्रियों को यह खबर राहत देने वाली है। रेलवे बोर्ड की ओर से शुरू की गई नई व्यवस्था के तहत अब रेलयात्री ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन में नकदी के साथ ही गूगल पे और पेटीएम का भी इस्तेमाल करके अनारक्षित व मासिक सीजन टिकट हासिल कर सकेंगे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था शुरू होने के बाद अब यात्रियों को अनारक्षित व मासिक सीजन टिकट लेने के लिए लाइनों में लगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर समेत मंडल के ज्यादातर स्टेशनों पर एटीवीएम लगाई गई हैं। जबकि कोरोना संकट के चलते फिलहाल देहरादून से सिर्फ तीन ट्रेनों देहरादून-नईदिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून- अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस और देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर जैसी ट्रेनों के यात्रियों को ही अनारक्षित व मासिक सीजन टिकट जारी किए जा रहे थे।

हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है : योगी आदित्यनाथ

0

“कोटद्वार पहुंचे यूपी सीएम योगी, ऋतु खंडूरी के लिए मांगे वोट”

कोटद्वार, राज्य में मतदान कल 14 फरवरी को होना है, प्रचार की समाप्ति पहले दोनों बड़े दल भाजपा और कांग्रेस ने ताबड़तोड़ रैलियां की, भाजपा की कोटद्वार में आयोजित जनसभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है। हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमारी पहचान हिंदू से ही होती है। योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। यूपी में अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की गई जिससे आज अपराधियों में खौफ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार इसलिए भी जरूरी है कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो वो भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वैसे तो मैं अपराधियों को छोड़ता नहीं हूं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया और कहा कि जहां नहीं डूबे वहां भी पार्टी को दोनों भाई बहन डूबा रहे है। कहा कि पहले हर तीसरे दिन में दंगा होता था। 2017 से पहले गंभीर असुरक्षा थी, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है। पहले बेटियां असुरक्षित थी, व्यापारी पलायन कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज अपराधी जेल को सुरक्षित मानने लगे है। योगी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पौड़ी जनपद की यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से रेनू बिष्ट, कोटद्वार से ऋतु खंडूरी,पौड़ी से राजकुमार, चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज, लैंसडौन से दिलीप रावत व श्रीनगर से धन सिंह रावत के समर्थन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आहवान किया ।

कुमाऊं के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा कर्मचारी तैनात, हुड़दंग व माहौल खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

0

हल्द्वानी, राज्य में कल मतदान होना है इसके साथ ही उत्तराखंड की सभी 70 सीटों चुनाल लड़ रहे सभी प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो जायेगा। कुमाऊं मंडल में चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कमर कस ली है। डीआईजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि रविवार से कुमाऊं के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। हुड़दंग व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीआईजी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है। पोलिंग पार्टियां व पुलिस कर्मी मतदान स्थल पर ड्यूटी को पहुंचने लगे हैं। सीआरपीएफ, पुलिस, होमगार्ड, वनकर्मी, पीएसी, आइआरबी समेत कई एजेंसियां कुमाऊंभर में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि पूरे कुमाऊं में ड्यूटी के लिए 14 राजपत्रित अधिकारी, 69 कोतवाल, 544 दरोगा, 65 महिला दरोगा, 394 हेड कांस्टेबल, 3916 कांस्टेबल, 8492 होमगार्ड, पीआरडी, 575 वन दरोगा, वन रक्षक, आठ कंपनी पीएसी व 51 कंपनी सीआरपीएफ तैनात हैं। ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिक 14 राजपत्रित अधिकारी, 24 कोतवाल, 132 दरोगा, आठ महिला दरोगा, 95 हेड कांस्टेबल, 185 महिला कांस्टेबल, 2495 होमगार्ड, पीआरडी, तीन कंपनी पीएसी, 25 कंपनी सीआरपीएफ तैनात हैं।

विस चुनाव में खड़े प्रत्याशी को तीन वाहन ही होंगे अनुमन्य

सोमवार को मतदान होना है और मतदान के दिन मतदाताओं को रिझाने की कोशिश नहीं चलेगी और इसके साथ ही प्रत्याशियों को केवल तीन वाहन अनुमन्य होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा सीट से प्रत्याशी, उसके एजेंट व समर्थकों को मिलाकर तीन वाहन अनुमन्य किए जाएंगे। प्रत्येक वाहन में चालक समेत पांच लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी। वाहन के अगले शीशे में प्रत्याशी को ब्योरा चस्पा करना होगा। वाहनों में झंडा, चुनाव चिह्न या किसी तरह की प्रचार सामग्री लगाने की अनुमति नहीं होगी। वाहनों के संचालन के लिए अपने क्षेत्र के चुनाव अधिकारी से पूर्व अनुमति लेनी होगी। वाहन विधानसभा क्षेत्र से बाहर नहीं जा पाएंगे। राजनीतिक दलों को एक अतिरिक्त वाहन अनुमन्य होगा। इसकी अनुमति जिला निर्वाचन कार्यालय से लेनी होगी।

देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा में शामिल

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, देवभूमि व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत और विधानसभा संयोजक तरुण बंसल ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता दिलाई देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं देश में जिस तरह नरेंद्र मोदी की सरकार के विकास कार्य हुए हैं वह सराहनीय है
प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने अपने एक बयान में कहा कि भाजपा सरकार ने विकलांग, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन को 1200 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने के साथ-साथ भोजन माताओं, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं के मानदेय में 1800 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। सरकार ने प्रदेश में महिला सशक्तीकरण के लिए महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में समान अधिकार दिया। डबल इंजन की सरकार में गांव-गांव को सड़क से जोड़ने के साथ ही पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया गया। कहा कि चुनाव में जनता को याद करने वाली कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश के अंदर सबसे अधिक भ्रष्टाचार हुआ था। कांग्रेस के नेता केवल निजी स्वार्थों की राजनीति करते हैं। जबकि, भाजपा जनता की समस्याओं का गंभीरता से निराकरण करती है।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत और विधानसभा संयोजक तरुण बंसल सह संयोजक हरिमोहन अरोरा सह संयोजक प्रताप बिष्ट नामित पार्षद मुकेश लवली जिला महामंत्री नीरज बिष्ट जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा शामिल रहे ।

बीजेपी प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला पर पैसे बांटने का आरोप, कोतवाली में धरने पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, विधानसभा के प्रत्याशी सुमित हृदेश भाजपा प्रत्याशी पर शराब, मांस, मुर्गा और रुपये बांटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में धरने में बैठे । उनके दर्जनों समर्थकों ने कोतवाली में जोरदार धरना प्रदर्शन किया । पुलिस ने कहा मामले की जांच की जाएगी ।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के दो प्रमुख प्रत्याशियों में से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश ने भाजपा के प्रत्याशी जोगिंदर सिंह रौतेला पर मतदाताओं को खरीदने का आरोप लगाया । उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब, मीट मुर्गा और रुपये बांटने का गंभीर आरोप लगाया । उन्होंने हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के बमौरी, राजपुरा, दमुवाडूंगा और गांधीनगर आदि क्षेत्रों में ये सब सामग्री बांटने का आरोप लगाया है । शिकायतकर्ताओं ने इन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस का पहरा बढ़ाने की मांग की है । हल्द्वानी विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है और 13 फरवरी के बाद चुनाव प्रचार रोक दिया गया है ।
हल्द्वानी के सी.ओ.भूपेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी । उन्होंने ये भी कहा कि शिकायतकर्ताओं की तरफ से अभी केवल शीकायतपत्र हासिल हुआ है और कोई भी साक्ष्य प्राप्त होने के बाद मामले की गहराई से तफ्तीश की जाएगी ।

बैंक मैनेजर का कारनामा : जाली हस्ताक्षर कर खोले दो बैंक खाते और कर डाला एक करोड़ 15 लाख का गबन

0

देहरादून, बैंकों में लोन दिलाने के नाम पर कई फर्जी गतिविधियों के बारे में समय समय पर खबर समाचारों की सुर्खियां बनती रही हैं, लेकिन जब बैंक का ही मैनेजर इस तरह के फ्राॕड में संलिप्त हो तो बात कुछ अलग ही है, ऐसा ही एक कारनामा बैंक मैनेजर ने कर डाला | मिली जानकारी के मुताबिक यूनियन बैंक आफ इंडिया (यूबीआई) की निरंजनपुर शाखा के पूर्व प्रबंधक ने दो व्यक्तियों के दस्तावेजों पर जाली हस्ताक्षर कर दो बैंक खाते खोले और उनमें लोन के एक करोड़ 15 लाख रुपये डलवाकर गबन कर लिया। लोन खातों का आडिट करते समय यह गड़बड़ी पकड़ में आई। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित वर्तमान में यूनियन बैंक आफ इंडिया की कर्णप्रयाग शाखा में तैनात है |

देहरादून में यूनियन बैंक आफ इंडिया की निरंजनपुर शाखा के प्रबंधक अभिषेक राणा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि यूबीआई की निरंजनपुर शाखा पहले कारपोरेशन बैंक के नाम से जानी जाती थी। नवंबर 2020 में कारपोरेशन बैंक व अन्य बैंक का यूनियन बैंक आफ इंडिया में विलय हो गया। इससे पूर्व शाखा में अमित सिंह प्रबंधक थे। आरोपित अमित सिंह ने वर्ष 2019 में शिवानी नामक महिला के नाम से 53 लाख रुपये और मनोहर सिंह के नाम पर साढ़े 48 लाख रुपये का लोन जारी किया था। बाद में उनका तबादला हो गया। इसके बाद बैंक का अंतिम आडिट 31 दिसंबर 2020 को हुआ। जिसमें गबन के साक्ष्य मिले।
शिकायतकर्ता अभिषेक राणा ने बताया कि उन्होंने 27 जुलाई 2021 को आरोपित अमित सिंह के स्थान पर बैंक में बतौर शाखा प्रबंधक के रूप में ज्वाइन किया। इसके बाद उन्होंने लोन के खातों और आडिट के दौरान लगाई गई आपत्ति का निरीक्षण किया तो पता चला कि दोनों लोन खातों से संबंधित दस्तावेज बैंक के रिकार्ड में मौजूद नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने दोनों लोन खातों में प्रयोग की गई आइडी के आधार पर खाताधारकों से संपर्क किया तो दोनों ने बताया कि उन्होंने बैंक से कोई ऋण नहीं लिया और ना ही किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। इंस्पेक्टर पटेलनगर कोतवाली रविंद्र यादव ने बताया कि शाखा प्रबंधक की तहरीर पर आरोपित अमित सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिजाब विवाद: कर्नाटक के उडुपी के सभी हाई स्कूलों में 14 फरवरी से 19 फरवरी तक धारा 144 लागू

0

कर्नाटक, हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के उडुपी जिले के सभी हाई स्कूलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निषेधाज्ञा 14 फरवरी सोमवार को सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी और 19 फरवरी शनिवार को शाम 6 बजे तक लागू रहेगी। यानी शनिवार तक जिले के हाईस्कूलों के आसपास के इलाके में सभी के जमा होने और आंदोलन पर रोक लगा दी गई है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उडुपी में उपायुक्त कूर्मा राव से अनुरोध करने के बाद धारा 144 लागू की गई थी। उन्होंने अनुरोध किया कि जिले के उच्च विद्यालयों के आसपास 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की जाए। इससे पहले, बेंगलुरु में अधिकारियों ने शहर के स्कूलों और कॉलेजों के आसपास किसी भी तरह के जमावड़े को प्रतिबंधित करने के लिए निषेधाज्ञा लागू की थी। आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 बेंगलुरु के स्कूलों, पीयू कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के आसपास लागू की गई थी। निषेधाज्ञा 22 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

कर्नाटक में हिजाब विवाद

कर्नाटक हिजाब विवाद तब भड़क उठा जब युवा मुस्लिम छात्रों के एक समूह को हिजाब पहनने के कारण उडुपी जिले में उनके कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया गया। यह मुद्दा पूरे राज्य में फैल गया क्योंकि कॉलेजों और स्कूलों ने इसी तरह के फरमान जारी किए। छात्रों के विरोधी समूहों ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने के अधिकार के खिलाफ और विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मुस्लिम लड़कियों का विरोध करने वालों ने भगवा स्कार्फ पहन रखा था और कुछ इलाकों में प्रदर्शन भी हुए। इस मुद्दे पर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर हमला करने के साथ विवाद और बढ़ गया है। विरोध अब देश के विभिन्न हिस्सों में फैल गया है और मामला इस समय उच्च न्यायालय में है |

शान्तिपूर्ण निर्भीक व निष्पक्ष मतदान में खलल डालने वाले अराजक तत्व हो शीघ्र गिरफ्तार : काशी सिंह ऐरी

0

“रुद्रप्रयाग विधानसभा प्रत्याशी मोहित डिमरी के हमलावरों की शीघ्र हो गिरफ्तारी और इस घटनाक्रम में संलिप्त लोगों का शीघ्र हो खुलासा : उक्रांद”

रुद्रप्रयाग-उत्तराखंड क्रान्ति दल के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुये जान लेवा हमले की उक्रांद ने घोर निन्दा की। दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिहं ऐरी व केन्द्रीय महामंत्री देवेन्द्र चमोली ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुये इस घटनाक्रम में लिप्त दोसियों को सजा देने की मॉग की है।
कल रात लगभग 9.30 बजे रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास पर उक्रांद प्रत्याशी मोहित डिमरी पर अग्यात लोगो द्वारा हमला किया गया जिसमें उन्हें हाथ व सिर पर चोट आई है व उनकी कार भी छतिग्रस्त हो गई। उनके साथियों द्वारा उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
मोहित डिमरी पर हुये हमले की चारों ओर निन्दा की जा रही है। उत्तराखंड क्रान्ति दल ने इस घटनाक्रम को गम्भीरता से लैते हुये इसे विरोधियों की बौखलाहट करार दिया। कल देर रात देहरादून से पिथौरागढ़ पहुंचे दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिहं ऐरी ने घटना को दुर्भग्यपूर्ण बताते हुये इसे लोकतंत्र विरोधियों की साजिश करार दिया है। दूरभाष पर उन्होंने कहा कि प्रशासन शीघ्र लोकतंत्र के इस महापर्व में बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों की खोजबीन कर गिरफ्तार करे व घटना में संलिप्त लोगो को बेनकाब करे ताकि निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव की परिकल्पना साकार हो सके।

 

राज्य में 150 आदर्श पोलिंग बूथ और 100 सखी पोलिंग बूथ किये गये स्थापित

देहरादून, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य में 150 आदर्श पोलिंग बूथ और 100 सखी पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। जेंडर समानता व महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी निर्धारित करवाने के उद्देश्य से समस्त महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र सखी पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों में चुनाव के दौरान समस्त मतदान स्टाफ, पुलिस व सुरक्षाकर्मी महिला ही तैनात किये गये हैं। पर्दानशीन (बुर्काधारी) महिलाओं के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है। इनकी शिनाख्त व उंगली में अमिट स्याही का प्रयोग मतदान अधिकारी द्वारा उनकी सामाजिक भावना, गोपनीयता एवं शिष्टता को ध्यान में रखकर किया जायेगा गर्भवती महिलाओं के लिये विशेष तौर पर आराम कक्ष बनाया गया है व इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि उन्हें लाइन में न खड़ा होना पड़े। राज्य में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सखी पोलिंग बूथ स्थापित किया गये हैं। इसके अतिरिक्त 30 और सखी पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। इनमें उत्तरकाशी जिले में 3, चमोली 3, रुद्रप्रयाग 2, टिहरी 6, देहरादून 18, हरिद्वार 19, पौङी गढ़वाल 6, पिथौरागढ़ 4, बागेश्वर 2, अल्मोड़ा 6, चम्पावत 2, नैनीताल 12 और ऊधमसिंह नगर जिले में 17 सखी पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं।

राज्य में 150 आदर्श पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। इनमें उत्तरकाशी जिले में 6, चमोली 6, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी 10, देहरादून 23, हरिद्वार 24, पौङी गढ़वाल 10, पिथौरागढ़ 8, बागेश्वर 5, अल्मोड़ा 10, चम्पावत 5, नैनीताल 17 और ऊधमसिंह नगर जिले में 21 आदर्श पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। आदर्श पोलिंग बूथ तीन मानकों के अनुरूप स्थापित किये गये हैं। भवन व सुविधाओं की भौतिक संरचना, पंक्ति प्रबंधन में सुधार और मतदान कर्मियों व स्वयं सेवकों का उचित व्यवहार।

आदर्श पोलिंग बूथ में भवन व सुविधाओं की भौतिक संरचना के तहत सुनिश्चित किया गया है कि भवन अच्छी दशा में साफ-सुथरी दीवारों की पुताई के साथ निर्वाचन सम्बन्धी संदेश के रूप में वॉल पेंटिंग की गई हो। मतदाता कर्मियों व पोलिंग एजेंट्स के लिये गुणवत्तायुक्त फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। पोलिंग बूथ के बाहर डिस्प्ले बोर्ड लगाए हैं, जिनपर पोलिंग स्टेशन का नाम, निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन कार्यालय उत्तराखण्ड का LOGO (उत्तराखण्ड चुनाव कौथिग) मतदाता शपथ तथा प्रवेश व निकास का स्पष्ट उल्लेख है। न्यूनतम सुविधायें जैसे बिजली (पैट्रोमैक्स का अतिरिक्त प्रबन्ध), महिला व पुरूष के लिये अलग-अलग शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, प्रतीक्षालय, रैम्प और व्हील चेयर दिव्यांगजनों के लिये सुनिश्चित की गई है। बी०एल०ओ० मतदाता सूची के साथ निर्धारित स्थान पर उपलब्ध रहेंगे। यथासम्भव वोटर्स का स्वागत पुष्प गुच्छ या एक-एक फूल से जैसी भी सुविधा होगी, किया जाएगा तथा सुविधानुसार रेड कार्पेट की व्यवस्था भी होगी।

पंक्ति प्रबंधन में सुधार के अंतर्गत पंक्तियों के लिये रस्सियों का प्रयोग होगा। पंक्तियों में खड़े वोटर्स के लिये स्वयं सेवक, टोकन वितरण व पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। नेत्रहीन/दुर्बल/बुजुर्ग एवं गर्भवती तथा धात्री माताओं (स्तनपान कराने वाली) को मतदान के लिये प्राथमिकता दी जायेगी। पंक्ति लम्बी होने पर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं हेतु प्रतीक्षालय में बैठने की उचित व्यवस्था की गई है।

मतदान कर्मियों व स्वयं सेवकों का उचित व्यवहार सुनिश्चित किया गया है। मतदान कर्मियों की यथासम्भव एक जैसी पोशाक होगी। वोटर्स के लिये Do’s and Don’ts तय होंगे। वोटर्स से फीडबैक फार्म भरवाया जायेगा।

यूकेडी प्रत्याशी डिमरी पर कुछ बाईक सवारों ने किया हमला, अस्पताल में हुये भर्ती

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में विधान सभा चुनाव के लिये सोमवार 14 फरवरी को सुबह मतदान शुरू होगा, इसी बीच जनपद रूद्रप्रयाग में यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जवाड़ी बाईपास के निकट जानलेवा हमला करने की खबर आयी है। बताया जा रहा है कि कुछ बाइक सवारों ने उन पर हमला किया। इस हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और उन्हें काफी चोट भी आई है। मोहित डिमरी को एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

 

देश की सुरक्षा के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ किया है जो अब मोदी सरकार में मुमकिन नहीं हो पाएगा : अमित शाह

देहरादून, उत्तराखंड़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चेतावनी देते हुए कहा कि देश पर गलत निगाहें रखने वालों के खिलाफ एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक की हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। देश की सुरक्षा के साथ कांग्रेस ने खिलवाड़ किया है जो अब मोदी सरकार में मुमकिन नहीं हो पाएगा। कहा कि मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।

विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के आखिरी दिन देहरादून जिले की सहसपुर विधानसभा सीट पर पहुंचे शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान शायद यह बात भूल गया था कि केंद्र में अब सोनिया और मनमोहन की सरकार नहीं है। इसीलिए पुलवामा और पुरी जैसी आंतकी घटना को अंजाम दिया।
लेकिन केंद्र मोदी सरकार ने अपने बहादुर जवानों के बलिदान का बदला लेने की कोई कमी कसर नहीं छोड़ी और सर्जिकल व एयर स्ट्राइक से करारा जवाब दिया। शाह ने साफ किया कि देश की भूमि में किसी भी सूरत पर आंतकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा और आंतकवादियों पर लगाम लगाने के लिए कोई कमी कसर भी नहीं छोड़ी जाएगी।
कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस के लिए सिर्फ और सिर्फ एक पर्यटन स्थल है जबकि भाजपा के लिए उत्तराखंड देवभूमि है। यही वजह है कि 2013 के आपदा के बाद केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्यों में जोर देकर उसे पूरा किया गया और अब बदरीनाथ धाम का सौंदर्यकरण किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए मोदी सरकार ने चारधाम ऑल वेदर रोड का कार्य शुरू किया था, जो लगभग पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को मेट्रो रेल दिखाने के लिए अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब मेट्रो रेल परियोजना देहरादन में भी शुरू होने वाली है। गरीबों के लिए एलपीजी सिलेंडर से लेकर हर नल-जल का कार्य भी किया जा रहा है।