Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowहिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है : योगी आदित्यनाथ

हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है : योगी आदित्यनाथ

“कोटद्वार पहुंचे यूपी सीएम योगी, ऋतु खंडूरी के लिए मांगे वोट”

कोटद्वार, राज्य में मतदान कल 14 फरवरी को होना है, प्रचार की समाप्ति पहले दोनों बड़े दल भाजपा और कांग्रेस ने ताबड़तोड़ रैलियां की, भाजपा की कोटद्वार में आयोजित जनसभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है। हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमारी पहचान हिंदू से ही होती है। योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। यूपी में अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की गई जिससे आज अपराधियों में खौफ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार इसलिए भी जरूरी है कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो वो भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वैसे तो मैं अपराधियों को छोड़ता नहीं हूं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया और कहा कि जहां नहीं डूबे वहां भी पार्टी को दोनों भाई बहन डूबा रहे है। कहा कि पहले हर तीसरे दिन में दंगा होता था। 2017 से पहले गंभीर असुरक्षा थी, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है। पहले बेटियां असुरक्षित थी, व्यापारी पलायन कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज अपराधी जेल को सुरक्षित मानने लगे है। योगी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पौड़ी जनपद की यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से रेनू बिष्ट, कोटद्वार से ऋतु खंडूरी,पौड़ी से राजकुमार, चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज, लैंसडौन से दिलीप रावत व श्रीनगर से धन सिंह रावत के समर्थन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आहवान किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments