Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1090

SBI के अकाउंट होल्‍डर्स की बल्‍ले-बल्‍ले, जानें अब कितना मिलेगा फायदा

0

नई द‍िल्‍ली : SBI Recurring Deposit : अगर आपका खाता भी स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) में है तो यह खबर आपके काम की है. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) ने अपने ग्राहकों के ल‍िए रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर म‍िलने वाले ब्‍याज की दरों में बदलाव क‍िया है. बैंक की तरफ से लागू की गई नई दरें 15 फरवरी से प्रभावी हो गई हैं.

100 रुपये से शुरू कर सकते हैं र‍िकर‍िंग
बैंक की तरफ से बढ़ाई गई रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की दरों का फायदा ऐसे ग्राहकों को म‍िलेगा, जिन्होंने रिकरिंग डिपॉजिट करा रखी है. आप सिर्फ 100 रुपये की न्यूनतम जमा राशि के साथ एसबीआई में रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोला जा सकता है. ये अकाउंट 12 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए खोला जा सकता है.

सीन‍ियर स‍िटीजन को म‍िलेगा ज्‍यादा ब्‍याज
आपको बता दें फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह, रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में भी सीन‍ियर स‍िटीजन को हर टर्म में अतिरिक्त ब्याज म‍िलता है. बदलाव के बाद 1 से 2 साल तक के ल‍िए आरडी करने पर ब्याज 5.1 प्रतिशत के ह‍िसाब से द‍िया जाएगा.

10 साल तक की र‍िकर‍िंग का ऑप्‍शन
दो से तीन साल के पीर‍ियड पर रिकरिंग डिपॉजिट बढ़ाकर 5.20 फीसदी हो गया है. तीन से पांच साल की अवधि के लिए यह 5.45 प्रत‍िशत है. 5 से 10 साल के लिए यद‍ि कोई र‍िकर‍िंग कराता है तो इस दर को बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया गया है.
15 फरवरी से प्रभावी होने वाले नए रेट
– 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 5.1%
– 2 साल से 3 साल से कम – 5.2%
– 3 साल से 5 साल से कम- 5.45%

ब्रैकिंग : निजी अंग काट पति को तड़पाती रही पत्नि, फिर घोंटा डाला गला, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

0

पिथौरागढ़, जनपद के दिगांस गांव से एक सनसनी खेज खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला ने अपने पति का निजी अंग काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला कोई और नहीं मृतक की पत्नि है, महिला ने पहले निजी अंग काटा और उसके बाद रस्सी से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

घटना 13 फरवरी की देर रात कोटली पट्टी दिंगास गांव में घटित हुयी जहां 35 वर्षीय सुनीता देवी ने गहरी नींद में सो रहे अपने पति जितेंद्र राम का निजी अंग ब्लेड से काट दिया। पति तड़पने लगा तो उसने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस पूरे वाकिये को उनकी बेटी ने देख लिया और अपने चाचा को इसकी जानकारी दी। जितेंद्र के भाई की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। राजस्व पुलिस ने ब्लेड और रस्सी बरामद कर ली है। नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि महिला को न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 38 वर्षीय जितेंद्र राम चुनाव प्रचार करने के बाद देर रात घर लौटा था। उसका पत्नी सुनीता देवी से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद सुनीता ने ब्लेड से जितेंद्र राम का निजी अंग काट दिया। इससे उसकी मौत हो गई। सुनीता की बेटी ने मां की हरकत को देख लिया था और इसकी जानकारी अपनी चाचा को दी। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर सुनीता को जेल भेज दिया।
सुनीता का आरोप है कि जितेंद्र राम उसे हर रोज प्रताड़ित करता था। उसने कई बार मारपीट भी की थी। इस कारण वह काफी परेशान रहती थी। यह भी आरोप लगाया कि घटना के दिन वह शराब पीकर आया था। दिंगास गांव में ग्रामीण जितेंद्र राम का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे। सभी तैयारियां होने के बाद ग्रामीण डर गए। इसके बाद उन्होंने राजस्व पुलिस को मामले की जानकारी दी। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

दून पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार : आइटीबीपी सीमाद्वार में जवानों के साथ खेला वालीबाल

0

देहरादून, बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के सीमाद्वार कैंप परिसर में विश्वस्तरीय सिंथेटिक वालीबाल ग्राउंड का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आइटीबीपी जवानों के साथ वालीबाल मैच भी खेला। उन्होंने भारतीय सेना व अर्धसैनिक बलों की कर्तव्य परायणता और देश रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान व उनके परिवारों से उनका विशेष लगाव है।

उन्होंने फिजिकल फिटनेस पर भी विस्तार से बात की और जवानों को कई टिप्स भी दिए। आइटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी के छात्रों व आइटीबीपी के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
अक्षय करीब दो बजे आइटीबीपी परिसर पहुंचे। जहां हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की मेंटोर निधि श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया।

आइटीबीपी उत्तरी फ्रंटियर के महानिरीक्षक नीलाभ किशोर ने आइटीबीपी के अधिकारियों व जवानों द्वारा कठिन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों व उनके स्वजन के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया।
केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान आइटीबीपी के कई वरिष्ठ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान व उनके स्वजन मौजूद रहे। गौरतलब है कि बालीवुड के स्टार अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म की शूटिंग बीते दो सप्‍ताह से मसूरी और देहरादून में चल रही है।

फिल्म ‘तु मेरा पहला प्यार’ रिलीज

मुंबई लाजू प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी बालीवुड फिल्म ‘तु मेरा पहला प्यार’ 18 फरवरी (आज) को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। यह फिल्म उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली व मुंबई के सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज की जा रही है।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रोडक्शन हाउस के निर्माता, निर्देशक व हीरो सिद्धार्थ जाजू ने बताया कि फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, डाकपत्थर, हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा मुंबई, औरंगाबाद व अजंता-एलोरा की गुफाओं में की गई है। फिल्म प्रोड्यूसर अंजली ने बताया कि फिल्म में अभिनेत्री धारा पारेख के साथ अशोक पांडे, दिनेश मधुकर, जितेंद्र, सैय्यद आशिक अली, गोल्डी गुप्ता आदि कलाकार नजर आएंगे। इसके बाद जल्द ही ‘लव इन दून’ और ‘जानह्वी दुश्मन ‘ की शूटिंग भी उत्तराखंड में शुरू होने जा रही है।

मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक को बदमाशों ने बनाया लूट का शिकार

0

हरिद्वार, जनपद के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक बार फिर बदमाशों ने मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक को लूट का शिकार बनाया है। बाइक सवार तीन बदमाश एक संचालक से 55 हजार रुपये की नगदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

कुलदीप निवासी ग्राम सलेमपुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह 10 फरवरी की रात 10 बजे अपने मनी ट्रांसफर की दुकान को बंदकर घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जब वह डेंसो चौक पर पहुंचे तो वहां तीन अज्ञात बाइक सवार आए और बैग लूटकर ले गए। कुलदीप का कहना है कि बैग में 55 हजार रुपये की नकदी व कुछ जरूरी कागजात थे।

कुलदीप ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा भी किया मगर बदमाश पकड़ में नहीं आए। इसके बाद कुलदीप ने पुलिस को इस मामले में शिकायत दी। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल का कहना है कि मुकदमा दर्जकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

आखिर क्यों…? नहीं कांपे उस पिता के हाथ, क्यों कर डाली तीन साल के मासूम की गला दबाकर हत्या

0

किच्छा, उस पिता के हाथ क्यों नहीं कांपे उस मासूम की हत्या करते वक्त यह सवाल कौंध कौंध कर इंसानियत और मानसिकता पर सवाल खड़े कर रहा है जब उसने साढ़े तीन साल के अपने ही जिगर के टुकड़े की गला दबाकर जान ले ली और न पिता होने का दर्द ही जागा। क्या महज महंगे इलाज को आधार मानकर परिवार के मुखिया ने यह घटना कर दी और फिर उस निर्भयी पिता के आंखों में मासूम का स्वरवंदन भी उसकी इस काल भंगिमा को तोड़ न सकी |

क्षेत्र के ग्रामीण लोग इस घटना के बाद से स्तब्ध हैं | घटना बरेली के बहेड़ी क्षेत्र की सीमा से सटे सिरौलीकलां गांव की है, जहां एक ट्रक ड्राइवर पिता ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे को पहले अगवा किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसका शव बहेड़ी में एक खेत में फेंक आया। इसके बाद थाने पहुंचकर गुमशुदगी भी दर्ज करा दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का खुलासा कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

सिरौलीकलां में शाबान ही हत्या की खबर जिसने भी सुनी वह सन्न रह गया। लोग इसे एक पिता की ओर से जल्दबाजी और बिना सोचे समझे उठाया गया कदम बता रहे हैं। उनका कहना था कि स्वास्थ्य संबंधित कई योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाने के बजाय एक पिता ने अपने ही बेटे को मौत दे दी। उनका यह भी कहना है कि गांव में कभी किसी गरीब परिवार को बीमारी या अन्य जरूरत के लिए पैसे की जरूरत होती है तो वे चंदा करके उसकी मदद करते रहे हैं। मो. तारिक ने किसी से अपना दुख साझा नहीं किया।

शाबान की मां आयशा बी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि पति तारिक का बच्चों के प्रति सामान्य व्यवहार था। ऐसा हो जाएगा सोचा भी नहीं था। बेटे की मौत पर वह सदमे में है। शाबान का साढ़े तीन साल के बेटे की हीमोफीलिया बीमारी का इलाज चल रहा था।

प्रगतिशील क्लब ने इंदु भूषण कोचगावे को दिया ’28वां बसंत श्री’ सम्मान

0

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था प्रगतिशील क्लब ने प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी 28वां बसंत श्री सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस बार का
28वां बसंत श्री सम्मान 83 वर्षीय सेवानिर्वित रेलवे विद्यालय के प्राचार्य इंदु भूषण कोचगावे को प्रदान किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार ज्ञानेंद्र कुमार ने सॉल ओढ़ा कर इंदु भूषण कोचगावे का सम्मान किया। संस्था के महासचिव पीयूष भटनागर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संस्था की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। बंसतश्री सम्मान के इस मौके पर डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, वाणीकांत पंकज, शिव मोहन सिंह, गोपालदत्त चौकियाल, रोहित कोचगवे, रोशन गैरोला, अधिवक्ता नरेंद्र सिंह नेगी, स्वप्निल सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त जनरल (भारतीय सेना) अश्वनी कुमार बक्शी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था सम्मान के सकारात्मक पक्ष के रूप में जिस प्रकार से समाज से जुड़े हुए ऐसे लोगों का चयन करती है वह अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो को लेकर अन्य के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं।

इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, कार्यक्रम में संस्था के साहित्यिक सचिव जगदीश बावला ने मंच का संचालन किया। प्रगतिशील क्लब के अध्यक्ष ए. के. सक्सेना ने अपने संबोधन में बताया की संस्था विगत 47 वर्षों से कई विषयों पर सामाजिक कार्य कर रही है, वही उन्होंने कहा कि संस्था समाज के किसी एक प्रसिद्ध साहित्यकार, रचनाकार, कलाकार, कवि, पत्रकार एवं समाजसेवी को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करती है। ऐसे में इस वर्ष बसंत श्री सम्मान से सम्मानित इंदु भूषण कोचगाव ने कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक गतिविधियों की सराहना की ।

इंदु भूषण कोचगावे :

इंदु भूषण कोचगावे का जन्म वर्ष 30 जून 1939 को मुगलसराय में हुआ। आप रेलवे इंटर के प्रधानाचार्य पद से सेवानिर्वित हुए, उसके बाद 1999 से 2007 तक बीएड स्पेशल एजुकेशन के मुख्य समन्वयक रहें। इस अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने दिव्यांग जनों के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए। साथ ही उनकी तकरीबन 100 से अधिक दोहा संग्रह कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं। वही उन्होंने विज्ञान परिचर्चा, सोच विचार और रत्नाकर जैसी कई प्रेरणादायक पुस्तके लिखें।

बड़कोट में अभाविप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

0

उत्तरकाशी। लावण्या को न्याय की मांग करती अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री को तमिलनाडु पुलिस के गिरफ़्तार करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, यमुना घाटी पुरोला व बड़कोट इकाई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने उच्चतम न्यायालय के लावण्या आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच को जारी रखने के फैसले का स्वागत किया।
अभाविप के प्रांत सह सोशल मीडिया प्रमुख तरवीन राणा ने बताया कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले के सेक्रेड हाईस्कूल में मतांतरण के दबाव के कारण आत्महत्या को मजबूर होने वाली छात्रा को न्याय दिलाने के लिए संगठन कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जायजा था,लेकिन पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार करते हुए अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, राष्ट्रीय मंत्री मुथु रामलिंगम व अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
विभाग सह संयोजक आशीष पंवार ने कहा कि लावण्या को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। तमिलनाडु सरकार ने बर्बरता की हदों को पार किया है। प्रदर्शन करने वालों में जिला सह संयोजक नितिन चौहान, नगर मंत्री अंजली पंवार, सागर राणा, रेखा रावत, गौरव राणा, आशुतोष रावत, अभिषेक रावत आदि थे।

शिक्षा मंत्री के भाई की गिरफ्तारी की मांग

0

काशीपुर। भीम आर्मी ने शिक्षा मंत्री के भाई और उसके साथ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एसएसपी को दिए ज्ञापन में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अजय गौतम ने आरोप लगाया कि 13 फरवरी को शिक्षा मंत्री के भाई अपने तीन चार साथियों के साथ केलाखेड़ा निवासी जितेंद्र सिंह के घर में घुस गए और भाई के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था । कहा कि 3 दिन होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। उन्होंने शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

तीन दिवसीय गंगा क्याक महोत्सव का शुभारंभ : उत्तराखंड साहसिक एवं रोमांचक खेलों के लिए एक बेहतरीन स्थान : कर्नल अश्विनी पुंडीर

0

ऋषिकेश, उत्तराखंड़ पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के सहयोग से द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गंगा क्याक महोत्सव के पहले दिन देश-विदेश के खिलाड़ियों ने गंगा की लहरों में अपना जौहर दिखाया। फूलचट्टी के निकट गंगा गोल्फ कोर्स रैपिड के पास दसवें गंगा क्याक महोत्सव का गुरुवार को मुख्य अतिथि कर्नल अश्विनी पुंडीर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) यूटीडीबी ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में ऋषिकेश, अरूणांचल प्रदेश, नेपाल, लद्दाख समेत ऑस्ट्रेलिया के 62 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं | कर्नल अश्विनी पुंडीर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) यूटीडीबी ने बताया कि उत्तराखंड साहसिक एवं रोमांचक खेलों के लिए एक बेहतरीन स्थान है। ऋषिकेश में हो रहे गंगा क्याक महोत्सव में भाग ले रहे देश-विदेश के खिलाड़ियों ने पहले दिन अपना हुनर दिखा कर साहसिक खेलों की महत्वता और उससे जुड़े रोमांच को दर्शाने का काम किया है। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से लगातार काम किया जा रहा है।

 

द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी अध्यक्ष भीम सिंह चौहान और सचिव हरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बीते वर्षों की तरह इस बार भी आयोजित गंगा क्याक महोत्सव 17 से 19 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता यमकेश्वर के फूलचट्टी के पास आयोजित की जा रही है। इसमें विदेशी प्रतियोगियों में खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में भारत के ऋषिकेश से 45, लद्दाख से एक, अरुणाचल से तीन, नेपाल के 12 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। महोत्सव में इस बार प्रतियोगिता के विजेताओं को सात लाख रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

 

तीन दिवसीय महोत्सव में प्रोफेशनल, बिग्नर्स और महिला वर्गों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। गंगा क्याक महोत्सव में चार प्रतियोगिताएं प्रमुख हैं, जिनमें स्प्रिंट, जाइंट स्लालोम, बोटर क्रॉस व मास बोटर क्रॉस प्रतिस्पर्धा शामिल है। सभी प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया जाएगा, जिसे एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीं एक भारतीय खिलाड़ी को बेस्ट इंडियन पैडलर चुना जाएगा, जिसे पचास हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

छेड़छाड़ की घटना के बाद यूपी के मूंदापांडे गांव में हुई हिंसक झड़प

0

मुरादाबाद, यूपी के मुरादाबाद जिले के मूंदापांडे गांव में कुछ लड़कों द्वारा दूसरे समुदाय की लड़कियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गईं। बुधवार की शाम हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इलाके में शांति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लड़कियां खेतों में गई थीं, तभी करीब आठ से नौ लड़के उनके रास्ते में खड़े होकर कमेंट कर रहे थे। घटना ने तब तूल पकड़ लिया जब युवती के परिजन मौके पर पहुंचे, और एक आरोपी को पकड़कर पीटा दिया गया। चूंकि लड़के और लड़कियां दो अलग-अलग गांवों और अलग-अलग समुदायों के थे, इसलिए दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए, जिससे झड़प हो गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर मामला शांत हुआ। जांच में पता चला कि जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि एक लड़की के छोटे भाई को भी आरोपियों ने पीटा था। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस बल के साथ एसपी बबलू कुमार मौके पर पहुंचे। मुंडापांडे के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) संजय पांचाल ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस समय पर मौके पर पहुंच गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद, गुस्साए ग्रामीण चाहते थे कि हम आरोपियों को उन्हें सौंप दें। हालांकि, जब एसपी (शहर) ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया तो मामला हल हुआ। हमने आईपीसी की धारा 354, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य लड़कों की भी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।