Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1076

कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

0

दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में कई स्थानों पर, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके और सिक्किम में शुक्रवार को 08.30 बजे से शनिवार को 08.30 बजे के बीच आंधी तूफान का असर रहा जबकि पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर, हरियाणा और दिल्ली में कुछ स्थानों पर इस दौरान ओलावृष्टि हुई। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कुछ स्थानों पर रात का तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच PM मोदी का जलवा! इटली से ले आए ये नायाब चीज
पूर्वी मध्य प्रदेश में ठंड का असर रहा और खजुराहो में न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात का तापमान पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग स्थानों पर सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और झारखंड में कई स्थानों पर, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा।

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच 500 रूपये के नोट ने मचाया तहलका, जानकर आपको भी लगेगा झटका
पिछले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अधिकांश स्थानों पर, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम राजस्थान, तमिलनाडु, केरल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुयी या फिर गरज के साथ छींटे पड़े।

पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में मौसम शुष्क रहा।

10-15 साल पुरानी कार मालिकों को मिली बड़ी राहत, सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश

0

दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) ने 10 से 15 साल पुरानी कारों के लिए नया दिशानिर्देश जारी किया है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( NGT ) के निर्देश के अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य राज्यों के लिए सभी डी-रजिस्टर्ड 10-15 साल पुराने डीजल वाहनों ( Diesel Vehicles ) के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने का निर्देश दिया है.

नए दिशानिर्देशों में पेट्रोल वाहन (Petrol Vehicles) भी शामिल हैं जो 15 साल से अधिक पुराने हैं. हालांकि, 15 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों के लिए उनके पहले रजिस्ट्रेशन से कोई एनओसी जारी नहीं की जाएगी और ऐसे वाहनों को सिर्फ स्कैप किया जाएगा.

दिल्ली सरकार ने अपने पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों को बंद कर इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद शुरू कर दी है. GDA ने हाल ही में दिल्ली सरकार के मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले 12 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद की है. आपको बता दें कि एनजीटी ने दिल्ली में 10 साल से अधिक डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को बैन कर दिया है. इन वाहनों को कबाड़ बनने से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने रेट्रो फिटमेंट और देश के दूसरे शहरों में वाहनों के पंजीकरण के लिए NOC हासिल करने का विकल्प दिया. इन शहरों में प्रतिबंध नहीं हैं, वहां पुराने वाहनों को दोबारा पंजीकृत किया जा सकेगा.

पुराने वाहनों के लिए जारी होगी NOC

परिवहन विभाग के सभी पंजीकरण प्राधिकरण या क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय डीजल (Diesel), पेट्रोल (Petrol) और सीएनजी (CNG) वाहनों के लिए अन्य राज्यों में वाहनों के ट्रांसफर के लिए एनओसी जारी कर सकते हैं. आदेश में कहा गया है कि एनओसी उन जिलों या राज्यों के लिए भी जारी किया जाएगा, जहां से न तो परिवहन विभाग को सूचना मिली है और न ही इसे संबंधित वेबसाइटों पर अपलोड किया गया है.

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी एनओसी अन्य राज्यों के लिए वापस ले लिया जाएगा अगर संबंधित आरटीओ/पंजीकरण अधिकारी आदेश के अनुसार वाहन को रजिस्ट्रेशन करने से इनकार करते हैं.

नई कार खरीदने पर 5 फीसदी की छूट

अगर वाहन का मालिक 10 और 15 साल की अवधि के बाद भी वाहन का इस्तेमाल करना चाहता है, तो उसे वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा. अगर वाहन इस फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाता है तो उसे स्कैप कर दिया जाएगा. अगर आप किसी पुराने वाहन को स्क्रैप कर रहे हैं तो ग्राहकों को नई कार खरीदने पर उसका सर्टिफिकेट दिखाने पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा नए वाहन का रजिस्ट्रेशन भी माफ किया जाएगा, जो करीब 50,000 रुपये है. अगर आप 5 लाख रुपये की कार खरीद रहे हैं तो आपको 25000 रुपये की छूट 5 फीसदी पर मिलेगी और स्क्रैप सर्टिफिकेट होने पर नई कार से कुल 75,000 रुपये मिल सकते हैं.

बाइक को टक्कर मारते हुए 8 बार पलटी बोलेरो, दबने से दो लोगों की मौत, चार घायल

0

धार : मध्य प्रदेश के धार जिले से एक भयानक सड़क दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बोलेरो वाहन ने पल्सर बाइक को बचाने में टक्कर मारते हुए 8 बार पलटते हुए पलटी खाया। यह दर्दनाक हादसा कुक्षी तहसील के ग्राम अंबाड़ा में रविवार सुबह करीबन 10:00 बजे हुआ। वहीं स्पॉट के पास ही, पैट्रोल पंप था, जिससे दर्दनाक हुई दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

इस दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत व 5 गंभीर घायल हुए थे। ग्राम अंबाड़ा में आज सुबह हुए दर्दनाक ऐक्सिडेंट का लाइव वीडियो जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं थी । लेकिन जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत उस वक्त सिद्ध हो गई जब बाइक सवार हादसे का शिकार होते होते बच गए।

 

 

BSNL के 197 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी है 150 दिन, 2GB डेटा समेत जानिए ढेर सारे फायदे

0

देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL निजी कपंनियों जैसे Airtel, Vi को टक्कर देने के लिए कई तरह के प्लान्स मुहैया करा रही है। एक ओर जहां दूसरी कंपनियां अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही हैं वहीं, BSNL पिछले कुछ महीनों में बेहतर प्लान लेकर आई है।

ऐसे ही BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च किया है। इसकी कीमत 197 रुपये है। इसमें आपको हर दिन 2GB डेटा समेत 150 दिन की वैलिडिटी दी जी रही है।

इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और फ्री SMS के फायदे दिए जा रहे हैं 197 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। 2GB डेटा पहले 18 दिन के लिए मुहैया कराया जा रहा है। उसके बाद 40kbps इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकमिंग कॉल्स पूरे प्लान की वैलिडिटी 150 दिन के दौरान फ्री में जारी रहेगी। लेकिन अगर आप पहले 18 दिन के बाद फोन कॉल्स करना चाहते हैं तो अपने प्लान को टॉप-अप करना होगा। इस प्लान में आपको Zing ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। जब ये बेनिफिट्स एक बार खत्म हो जाएंगे तो आपको सभी बेनिफिट्स के लिए दोबारा से रिचार्ज कराना होगा।

उत्तराखंड में कोरोना के 66 नए केस ,एक की मौत

0

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के 66 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। रविवार को 25 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 982 रह गई है। कोरोना केस कम होने के बावजूद भी विभाग की सख्ती जारी है। लोगों से अपील है कि वे कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें ताकि संक्रमण को दोबारा फैलने से रोका जा सके।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को चमोली में नौ, चम्पावत में चार, देहरादून में 31, हरिद्वार में आठ, नैनीताल में एक, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ दो, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में एक, उत्तरकाशी में पांच नए मरीज मिले हैं। दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की रविवार को मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में तीसरी लहर के दौरान मरने वालों की संख्या 262 हो गई है। रविवार को 5436 मरीजों के सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई जबकि 3262 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में संक्रमण की दर 1.20 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है। रविवार को चार हजार के करीब लोगों को कोरोना रोधी टीके की डोज लगाई गई है।

आत्मिक शांति चाहिए तो करें पीड़ितों की सेवा शैलदीदी

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) आचार्य श्रीराम शर्मा जन्मशताब्दी चिकित्सालय शांतिकुंज द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चार सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयाँ दी गयी। वहीं मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर के डीन डॉण् मनीष अग्रवाल ने बेसिक लाइफ सपोर्ट पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर इलाज मिलने से कइयों की जान बचाई जा सकती है।
कैम्प से पूर्व चिकित्सकों की टीम ने संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी से भेंट की। इस अवसर पर संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि पीड़ितों की सेवा करने से आत्मिक शांति मिलती है। चिकित्सा एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ केवल मरीज व जरूरत मंद ही आते हैं। व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय में आगे भी समय.समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे।
कैम्प में डॉण् युवराज शर्मा ;अस्थिरोगद्ध डॉण् अजय गोयल , त्वचा रोगद्ध डॉण् शिखा गोयल डॉण् आशीष अग्रवाल हृदय रोगद्ध डॉण् विदुषी शर्मा ;स्त्रीरोगद्ध डॉण् वीबी जिन्दल, हृदय रोगद्ध डॉण् आंसूतोष रावत डॉण् छवि अरोरा स्त्रीरोगद्ध डॉण् महेश सिसोदिया ;मेडीसिनद्ध डॉण् सूर्यांशु ओझा, मेडीसिनद्ध डॉण् आरसी गुप्ता, हृदय रोगद्ध डॉण् बिन्दु अग्रवाल रेडियोलॉजिस्टद्ध डॉण् सौरभ सिंह, नेत्र रोगद्ध डॉण् मनीष अग्रवाल बाल रोगद्ध डॉण् अंकित रंजन डॉण् प्रीति शर्मा आदि चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

रक्षा के क्षेत्र में हम निरन्तर मजबूत हो रहे है : डा राजेन्द्र सिंहMay be an image of 2 people, beard, people sitting and people standing

हरिद्वार  (कुलभूषण) गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय में भारत सरकार के साप्ताहित विज्ञान महोत्सव विज्ञान सर्वत्र पूज्यते के सप्तम दिवस में मुख्य वक्ता डी0आर0डी0ओ0 ;डीलद्ध देहरादून के वैज्ञानिक डॉ0 राजेन्द्र सिंह ने देश की रक्षा तकनीकों पर पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से व्याख्यान दिया। डॉ0 सिंह ने कहा कि आज रक्षा के क्षेत्र में हम निरन्तर मजबूत हो रहे हैं। उनकी प्रजेन्टेंशन में अर्जुन टैंक टी.72 टैंक ब्रिजलेइंग टैंक और अन्य शास्त्रों के दृश्यों को देखकर सभागार का माहौल देश.भक्ति से भर गया तथा प्रतिभागी भारत माता की जय का उद्घोष करने लगे। डॉ0 सिंह ने डी0आर0डी0ओ0 द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं पाठ्यक्रमों के विषय में भी चर्चा की तथा विद्यार्थियों से अपील की कि वे रक्षा तंत्र की तकनीकों में अपनी रूचि विकसित करें।
अन्तर्राष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक प्रो0 दिनेश भट्ट ने बतौर चैयरमेन बोलते हुये कहा कि विज्ञान के आविष्कार जब मानव हित और विकास पर केन्द्रित होता है तो उनका स्वरूप पूजनीय हो जाता है। प्रो0 भट्ट ने कहा कि विज्ञान के आविष्कार अपनी मूल प्रवृत्ति में उदासीन होते हैं। अब यह मानव प्रवृत्ति पर निर्भर करता है कि वह उनका प्रयोग विकास व उत्थान के लिये करता है या विनाश के लिये। उन्होंने प्रतिभागियों को जानकारी दी कि विज्ञान के आविष्कारों की गति इस बात से स्पष्ट हो जाती है कि हमारे समाज में ऐसी पीढ़ी भी मौजूद है जिसने रेडियो का भी प्रयोग किया है और एन्ड्राइड फोन से भी संवाद कर रही है।
कार्यक्रम में टी0वी0 18 के स्टेट एडिटर अनुपम त्रिवेदी ने विज्ञान के प्रसार में पत्रकारिता के योगदान विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि विज्ञान कोई डरावना विषय नहीं है और आज यह आवश्यक हो गया है कि हम विज्ञान की बारीकियों को समझने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय विज्ञान और तकनीकी का ही है और जीवन का कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं रहेगा।
कार्यक्रम में शैल रचना सोसायटी की अध्यक्षा कृति रावत ने एपण कला पर अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी क्षेत्रीय कला तथा संस्कृति का वैज्ञानिक संरक्षण किया जाना नितान्त आवश्यक है और इसके लिये आम जन को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिये।
ओहो रेडियो के वक्ता आर० जे० काव्य ने प्रतिभागियों को विज्ञान धाम की उपयोगिता से अवगत कराया और सभी को देहरादून के विज्ञान धाम यात्रा करने के लिये प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र की अध्यक्षता प्रो0 एल0पी0 पुरोहित द्वारा की गई। प्रो0 पुरोहित ने विज्ञान एवं तकनीक के नवीन आविष्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालयए दिल्ली के प्रो0 सचिन माहेश्वरी ने कहा कि हमारा देश प्रतिवर्ष एक बड़ी संख्या में इंजीनियर पैदा कर रहा है परन्तु दुःख का विषय है कि हमारा देश बहुत सी तकनीकों के लिए विदेशी संस्थाओं पर निर्भर हैए उन्होंने विद्याथियों को नवाचार के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ0 अश्विनी रानाडे ने मौसम विज्ञान से विभिन्न पक्षों को प्रतिभागियों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हमारा देश मौसम विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा निकट भविष्य में मौसम से जुड़ी विभिन्न घटनाओं की भविष्यवाणी करना और अधिक सरल हो जायेगा।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 हेमवती नन्दन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा समस्त विद्यार्थियों को विज्ञान एवम् तकनीकी के माध्यम से विशिष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अध्यापकए शोधार्थी एवम् विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 विनय सेठी एवं डॉ0 हिमांशु पंडित ने संयुक्त रूप से किया।

भेल सेक्टर वन आर्य समाज मन्दिर में यज्ञ का आयोजनMay be an image of 16 people, people sitting, people standing and outdoors

हरिद्वार 27 फरवरी (कुलभूषण) भेल रानीपुर सेक्टर वन स्थित आर्य समाज मन्दिर में रविवार को स्वामी दयांनद सरस्वती के जन्मदिवस एवं ऋशि बोध उत्सव के उपलक्ष में विषेश साप्ताहिक यज्ञ का आयोजन किया गया इस मौके पर यज्ञ ब्रह्मा आचार्य ज्ञानेंद्र एवं वैदिक विद्वान आचार्य योगेश शास्त्री ने विस्तार से अपने विचार रखे तथा लोगो से समाज की कुरितियो को दूर कर समाज में लोगो की सेवा के लिए आगे आने का आहावान किया इस मौके पर भेल सेक्टर वन आर्य समाज के प्रधान डा महेन्द्र आहुजा ने कहा कि आर्य समाज भेल द्वारा लगातार षिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है षिक्षा के क्षेत्र में वि़धाथियो के अध्ययन के लिए पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है जहा पर आकर वह पुस्तको का अध्ययन कर सकते है इस मौके पर शिखा चौहान सूर्यप्रकाश एवं सयुंकत आर्य ने ऋषि दयानंद के गुणगान भजन और ऋषि गाथा का गुणगान किया । कार्यक्रम में आर्य जनो ने सपरिवार अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम का संचालन ओण् पीण्बतरा ने किया ।

सुभाष अध्यक्ष व इन्दर रावत बने पहाड़ी महासभा के महामंत्रीMay be an image of 14 people and people standing

हरिद्वार 27 फरवरी (कुलभूषण) पहाड़ी महासभा के वार्षिक चुनाव आज रविवार को चुनाव अधिकारी सतीश जोशी व डीण्एनण् जुयाल के निर्देशन में सम्पन्न हुए चुनावों में सुभाष पुरोहित अध्यक्ष इंदर सिंह रावत महासचिव व भगवती प्रसाद पंत को कोष सचिव निर्वाचित किया गया महिला विंग की अध्यक्ष सरिता पुरोहित व महासचिव मीरा रतूड़ी को बनाया गया।
कनखल स्थित दादू बाग आश्रम में पहाड़ी महासभा की आम सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन करते हुए चुनाव अधिकारी सतीश जोशी व डीण्एनण् जुयाल ने वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करायी । बैठक में उपस्थिति पूर्व महासचिव दीपक पाण्डे ने अध्यक्ष के लिए सुभाष पुरोहित के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका भगवती प्रसाद पंत व सरिता पुरोहित ने अनुमोदन किया। महासचिव पद पर अध्यक्ष दिनेश जोशी ने इंदर सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव किया जिसका अनुमोदन एसण्पीण् चमोली व पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह नेगी ने किया। कोष सचिव पद पर भगवती प्रसाद पंत के नाम का प्रस्ताव पूर्व महासचिव मनोज रावत ने किया जिसका अनुमोदन ललितेन्द्र नाथ व पवन भट्ट ने किया। तीनों पदों पर कोई अन्य नाम न आने के कारण चुनाव अधिकारी सतीश जोशी ने अध्यक्ष पद पर सुभाष पुरोहित महासचिव पद पर इंदर सिंह रावत व कोष सचिव पद पर भगवती प्रसाद पंत को निर्वाचित घोषित कर दिया। बैठक में महिला विंग की अध्यक्ष के लिए अध्यक्ष दिनेश जोशी ने सरिता पुरोहित के नाम का प्रस्ताव किया जिसका अनुमोदन पुष्पा चौहान ने किया महासचिव पद पर मीरा रतूड़ी के नाम का प्रस्ताव सोम प्रकाश शर्मा ने किया। कोई अन्य नाम आने के कारण चुनाव अधिकारी सतीश जोशी ने महिला अध्यक्ष पद पर सरिता पुरोहित व महासविच पद पर मीरा रतूड़ी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
इस अवसर पर नवनिर्चाचित पदाधिकारियों ने महासभा को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। बैठक में राकेश बहुखण्डी मनोज गहतोड़ी टीण्एसण् भट्ट विष्णु दत्त सेमवाल आशीष रावत तरुण व्यास भुवनेश पाठक रमेश चंद्र पंत डाण् हरिनाराण जोशी, आनंद भट्ट शैलेन्द्र रावत, शैलेन्द्र बहुखण्डी सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे।

 

 

चन्द्रशेखर आजाद को किया नमन

हरिद्वार 27 फरवरी (कुलभूषण) इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चेप्टर के अध्यक्ष ई मधुसूदन आर्य ने महान क्रांतिकारी स्वतन्त्रता सेनानी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद की पूरी जिंदगी ही देश को समर्पित थीद्य शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद स्वतंत्रता सेनानी थे। वे शहीद राम प्रसाद बिस्मिल और शहीद भगत सिंह के क्रान्तिकारी साथियों में से एक थे। मैं आज़ाद हूँए आज़ाद रहूँगा और आज़ाद ही मरूंगा यह नारा भारत की आज़ादी के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले देश के महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद का दिया हुआ है। मात्र 24 साल की उम्र चन्द्रशेखर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए थे।
प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का जीवन ही नहीं उनकी मौत भी प्रेरणा देने वाली हैद्य आजाद ने अंग्रेजों के पकड़ में ना आने की शपथ के चलते खुद को गोली मार ली थीद्य राजीव राय ने कहा कि आजाद अपने साथियों से कहा करते थे कि वो कभी पकड़े नही जाएंगे और हमेशा आजाद ही रहेगें। वास्तव मे वह गिरफ्तार होने की स्थिति मे एक अतिरिक्त गोली अपने साथ रखते थेए ताकि वह खुद को मार सकें। आजाद को आज भी सम्मान दिया जाता है।
विमल कुमार गर्ग ने कहा कि आजाद जैसे कई पुरुषो के चलते आज हम एक स्वतंत्र देश मे जी रहे है। आजाद हमारे लिए किसी हीरो से कम नहीं थे।चंद्रशेखर जैसे वीरो का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आर के गर्ग ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी थेए भले ही वे अपनी जान देकर भारत से अंग्रेजों को भगा न सकेए मगर उनकी मृत्यु के बाद भारतीय जनमानस में पनपे क्रोध ने स्वतंत्रता संग्राम को तीव्र कर दियाद्य लाखों नवयुवक आजादी के आंदोलन में कूद पड़े और आखिर उनके शहीद होने के 16 वर्ष बाद भारत को स्वतंत्रता मिलीद्य आज़ाद सभी भारतीयों के दिलों में आज भी जिन्दा हैं।
इस अवसर पर डॉ सुनील बत्रा प्रवीण अग्रवाल अंजली माहेश्वरी प्रमोद शर्मा सुरेश चन्द्र गुप्ता यू के गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

देहरादून फुटबॉल संघ द्वारा दिल्ली एवं देहरादून के बीच आयोजित मैत्री सीरीज ड्रा

0

देहरादून ,देहरादून फुटबॉल संघ के तत्वावधान में देहरादून संडे क्लब द्वारा देहरादून एवं दिल्ली के वेटरन खिलाड़ियों के बीच आयोजित दो दिवसीय मैत्री मैच सीरीज का आज अंतिम मुकाबला हुआ जिसमें देहरादून ने विजय प्राप्त कर सीरीज को 1-1से ड्रा पर समाप्त किया।
पवेलियन मैदान में खेले गये आज दूसरे दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली के खिलाड़ियों ने पहले हाफ में महेश बिष्ट एवं रूपेश देव के गोल के सहारे दो गोल की बढ़त लेकर मेजबानों की चिंता बढ़ा दी परन्तु खेल के 15 वे मिंट में दिल्ली रक्षा पंक्ति की लापरवाही का फायदा उठाकर देहरादून के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष मैठाणी ने गोल कर अंतर 2-1 कर दिया!
मध्यांतर के बाद खेले गये। मैच में देहरादून के वेटरन खिलाड़ियों ने दिल्ली की टीम पर दबदबा बनाया और 38 वे मिनट में सुशील रावत ने गोल कीपर को चकमा देकर स्कोर 2-2 कर दिया , खेल के अंतिम क्षणों में देहरादून के भानू ने गोल कर दो मैचों की सीरीज को बराबरी पर ला दिया , इससे पूर्व शनिवार को खेले गये पहले मैत्री मैच में दिल्ली सनडे क्लब, दिल्ली 1- 0 से जीता था!
मुख्य अथिति अखिल भारतीय मास्टर्स गेम्स फैडरेशन के अध्यक्ष श्री सुनील डंग ने दोंनो ही टीमों को पुरस्कार वितरित करते हुए इस प्रकार मैत्री मैच सीरीज़ के आयोजन के लिये आयोजकों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आयोजक सचिव उस्मान खान, स्पोर्ट्स कालेज के प्राचार्य राजेश ममगाईं, राष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मेंद्र खरोला, पी सी खंतवाल, मोहसिन खान, कुमार थापा, नवनीत सेठी, संजीव डोभाल, बी एस रावत , वीरेंद्र बोरा, देवेंद्र गुसाईं, गोपाल भारद्वाज, कैलाश जोशी, बिंदर सिंह, दया मोहन लखेडा, लक्षमण सिंह ठाकुर, बी सी राना, संजय चंदोला, महेन्द्र रावत, अरुण थापा, अजीत नेगी आदि लोग उपस्थित थे।May be an image of 7 people, people standing and outdoors

पैसिफिक मॉल के ‘स्प्रिट ऑफ देहरादून’ का जश्न मनाने के लिये लगभग 200 साइकिल चालकों ने भाग लिया

0

देहरादून। पैसिफिक मॉल ने ‘राइडिंग फॉर दून’ साइकिल रैली का आयोजन किया। राइड के दूसरे सीजन को पैसिफिक मॉल्स ने राइजिंग राइडर्स साइक्लिंग क्लब और इवेंट पार्टनर्स वोक्सवैगन कार्स, अर्बन बाय, एसआरईडी, कैफे चेन्नई, थ्रिल जोन, अमृतसरी एक्सप्रेस और फंकी आइलैंड के सहयोग से आयोजित किया।

इस आयोजन में देहरादून के कई साइकिल सवार समूहों ने बडे उत्साह के साथ भाग लिया। हाई स्पेंडर ने विशेष अतिथि के रूप में सुबह करीब साढ़े सात बजे साइकल सवारों को झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी साइकल सवारों ने ब्रांडेड जर्सी पहनी हुई थी जिसपर लिखा हुआ था ‘राइडिंग फॉर दून’।

पैसिफिक ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अभिषेक बंसल ने कहा, हमें देहरादून शहर के लिए इस तरह का आयोजन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह हमें बहुत प्रोत्साहित करता है कि हम इतनी बडी संख्या में मौजूद लोगों के बीच इस कार्यक्रम की मेजबानी करने में सफल हुए। हमने आज इस दिन को ’स्प्रिट ऑफ देहरादून’ का जश्न मनाने के लिए चुना था और हम इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए सभी भागीदारों को धन्यवाद देते हैं।

राइजिंग राइडर्स के सह-संस्थापक हर्षप्रीत अरोड़ा और श्रीराम पीएम मोंगा ने कहा की इस आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना और हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में सहयोग करना है। राइजिंग राइडर्स का मानना है कि साइकिलिंग परिवहन का एक स्वच्छ और हरित साधन है जो आपको शारीरिक और मानसिक रूप से से फिट रखने में भी मदद करता है।

नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाकर बनाएं सुरक्षित: डॉ सोनी

0

देहरादून, खुशहाल जीवन स्वस्थ मानव की पहिचान हैं लेकिन पोलियो बीमारी से कई जीवन कष्टों जी रहे थे इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए टीका का अविष्कार हुआ और शून्य से पांच साल के बच्चों को यह खुराक पिलाना सुरु किया और आज पोलियो बीमारी धीरे धीरे समाप्ति की ओर हैं। सकलाना पट्टी के ए 34 राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोडा बूथ पर 40 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई। पोलियो बूथ तक बच्चों को पहुंचाने में वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने ग्रामीणों का सहयोग किया।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा हम लोगो का जीवन ग्रामीण परिवेश का हैं कई सुविधाओं से वंचित रहते हुए हमारे माता पिता ने हमें कई बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए टीके लगवाये। आज हम पढ़ेलिखे हैं पोलियो जैसे बीमारी से निपटने के लिए समय समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो की खुराक पिलाई जाती है सभी को अपने आस पास, घर गांव व मौहल्ले में शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर आनेवाली पीढ़ी का जीवन पोलियो मुक्त बनाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
राकेश पंवार ने कहा मेरी बेटी कविता एक साल की हैं मैने अपनी बेटी को पोलियो खुराक पिलाया हैं गांव के सभी लोगो को अपने पांच साल तक के बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर पोलियो बीमारी से सुरक्षित बनाना चाहिए। पोलियो बूथ पर आंगनबाड़ी कविता देवी, शर्मीला देवी, रोशनी देवी, प्रियंका, साक्षी, मनीषा, मीनाक्षी, विपिन आदि मौजूद थे।

यूक्रेन से रात 2.45 बजे एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट 250 भारतीय नागरिकों को लेकर पहुंची दिल्ली, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फूलों से किया स्वागत

0

मुम्बई/नई दिल्ली, भारत ने शनिवार को यूक्रेन में रूसी सैन्य हमले के बीच अपने फंसे हुए नागरिकों को निकालना शुरू किया, पहली निकासी उड़ान के साथ शाम को बुखारेस्ट से 219 लोगों को मुंबई वापस लाया गया। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि 250 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी निकासी उड़ान रविवार सुबह करीब 2:45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को उन 250 भारतीय नागरिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया, जो यूक्रेन से स्वदेश लौटे है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से एयर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान रविवार तड़के दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा कि, घर वापसी की खुशी! दिल्ली हवाईअड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट से 250 भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लौटते देखकर राहत और खुशी हुई। मेरे सहयोगी श्री वी मुरलीधरन जी के साथ उनका स्वागत और बातचीत की | जानकारी के लिए बता दें कि, भारत ने शनिवार को यूक्रेन में रूसी सैन्य हमले के बीच अपने फंसे हुए नागरिकों को निकालना शुरू किया, पहली निकासी उड़ान के साथ शाम को बुखारेस्ट से 219 लोगों को मुंबई वापस लाया गया।सरकारी अधिकारियों ने कहा कि 250 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी निकासी उड़ान रविवार सुबह करीब 2:45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। इस बीच सिंधिया और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन को यूक्रेन से आने पर भारतीय नागरिकों का फूलों से स्वागत किया।

एयर इंडिया की तीसरी निकासी उड़ान, जो हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से रवाना होगी, रविवार को दिल्ली लौटने वाली है। एयर इंडिया ने ट्विटर पर सिंधिया की हवाई अड्डे की तस्वीरें भी शेयर की है। शुक्रवार को, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा था कि लगभग 16,000 भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए है। रूसी सैन्य आक्रमण के कारण यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को 24 फरवरी की सुबह से नागरिक विमान संचालन के लिए बंद कर दिया गया है जिसके कारण भारतीय निकासी उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से बाहर चल रही हैं।

अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन-रोमानिया सीमा और यूक्रेन-हंगरी सीमा पर पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों को भारत सरकार के अधिकारियों की सहायता से सड़क मार्ग से बुखारेस्ट और बुडापेस्ट ले जाया गया, ताकि उन्हें एयर इंडिया की उड़ानों से निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार बचाए गए नागरिकों से निकासी उड़ानों के लिए शुल्क नहीं ले रही है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की और यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत की गहरी चिंता से अवगत कराया।

 

यूक्रेन से भारतीयों की वापिसी शुरू : दिल्ली पहुंचे उत्तराखण्ड़ के छात्रMay be an image of 6 people, people standing and text that says 'UTTARAKHAND HELP DESK'

नई दिल्ली, रूस का यूक्रेन पर हमले के चौथे दिन खारकीव और कीव में भयंकर गोलाबारी जारी है, इस बीच यूक्रेन से भारतीयों की वापिसी शुरू हो गयी, दिल्ली पहुंचे उत्तराखंड के तीन छात्र आशुतोष पाल, अदनान और खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अधिकारी अजय मिश्रा ने स्वागत किया, छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे। प्रदेश सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार संपर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना होती श्रीनगर की आकांक्षा और उसकी साथी ने वीडियो साझा किया। दोनों ने कहा कि वे अपने वतन लौटकर बहुत खुश हैं। दूसरी ओर यूक्रेन में फंसे टिहरी जिले के युवाओं ने अपने परिजनों को चिंता नहीं करने की बात कही है। उनका कहना है कि वहां हालात जरूर खराब हैं, लेकिन वह सभी होटल की बेसमेंट में सुरक्षित हैं। होटल में कार्यरत युवाओं ने बताया कि फिलहाल उनके पास खाने-पीने की कोई समस्या नहीं है। भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है।

टिहरी के प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने विदेश मंत्री केंद्र सरकार को पत्र भेजकर यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को जल्द सकुशल वापस लाने की मांग की है। प्रतापनगर ब्लॉक के स्यालगी गांव निवासी नरेश कलूड़ा ने बताया कि वह अपने चार अन्य साथियों के साथ यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसे हुए हैं। वे वहां होटल में कार्यरत हैं।

बताया कि यहां के हालात खराब जरूर हैं, लेकिन वह अपने उत्तराखंड के साथियों के साथ सुरक्षित हैं। नरेश ने बताया कि रूसी सेना कीव के निकट पहुंच गई है। स्थानीय प्रशासन से उन्हें बाहर न निकलने का सुझाव दिया है। वह बीते तीन दिनों से होटल के बेसमेंट में छिपे हुए हैं। नरेश के साथ नई टिहरी सुरसिंगधार कांडा गांव के प्रवीन पुंडीर पुत्र पूरण सिंह पुंडीर, हरीश पुंडीर, नरेंद्रनगर आर्स गांव के सुरेंद्र रावत पुत्र ज्ञान सिंह रावत, श्यामपुर ऋषिकेश के मनोज सिंह पुत्र वीर सिंह भी कीव स्थित होटल में ही हैं। उत्तराखंड़ के पांच युवाओं ने बताया कि वह करीब एक साल पूर्व यूक्रेन आए थे। एक होटल किराए पर लेकर व्यवसाय चला रहे हैं। होटल भी अच्छा चल रहा था, लेकिन अब अचानक युद्ध ने सब कुछ बदलकर रख दिया है। नरेश कलूड़ा ने अपने पिता राकेश सिंह सहित परिजनों से अपील की है वह घबराएं नहीं है। पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

भारतीय दूतावास से बातचीत चल रही है। अन्य युवाओं ने भी अपने परिजनों को संयम रखने की अपील की है। कहा कि धमाकों की गूंज तो सुनाई दे रही है, लेकिन होटल के बेसमेंट में सभी सुरक्षित हैं। खाना और पानी पर्याप्त मात्रा में है। नरेश ने बताया कि उत्तराखंड के कई अन्य युवा कीव सिटी के होटलों, रेस्त्रां में काम करते हैं। वह सभी लोग आपस में ग्रुप चैट, कॉल के माध्यम से जुड़े हुए हैं।

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए टिहरी के पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने राज-राजेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूर्व विधायक उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने बताया कि टिहरी विधानसभा के गौंसारी गांव के करीब 40 लोग यूक्रेन के बॉर्डर वाले देश पोलैंड में होटल और अन्य इंडस्ट्री में नौकरी करते हैं।

 

मुश्किल में फंसे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बेटे नितेश राणे, दिशा सालियान मामले में FIR दर्जMay be an image of 2 people and text

मुंबई, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे व बीजेपी विधायक नितेश राणे दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महिला आयोग द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मालवणी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा गया है।

जानकारी के अनुसार दिशा सालियान के माता-पिता की शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नितेश राणे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नारायण राणे ने अपने आरोपों को दोहराया था कि सालियान के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की गई थी, लेकिन सालियान के माता-पिता ने इससे इनकार किया था।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, दिशा के साथ दुष्कर्म नहीं किया गया था और वह गर्भवती भी नहीं थी। चाकणकर ने कहा कि दिशा सलियन के माता-पिता को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, विधायक नितेश राणे और इस संबंध में दिशा की मौत के बारे में झूठी और मानहानिकारक जानकारी देने के लिए सभी संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। चाकणकर ने ट्विटर के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि सालियान की मौत के मामले में सोशल मीडिया पर बनाए गए लाखों फर्जी खातों को बंद किया जाना चाहिए और उसके बारे में गलत जानकारी को तुरंत हटाया जाना चाहिए। रूपाली चाकणकर ने एक और मांग करते हुए कहा कि दिशा के माता-पिता को सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि उनकी जान को खतरा है।

बता दें कि दिशा सालियान के माता-पिता ने बीते बुधवार को मुंबई में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (MSCW) प्रमुख से मुलाकात की और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, उनके बेटे नीतीश और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। एक अधिकारी ने कहा कि दिशा के माता-पिता वसंती और सतीश सालियन ने उपनगरीय बांद्रा में आयोग के कार्यालय में महिला आयोग प्रमुख रूपाली चाकणकर से मुलाकात की और अपनी दिवंगत बेटी के बारे में चल रही मानहानि की खबरों पर अपना दुख जताया। दिशा के माता-पिता का कहना है कि दिशा काम के दवाब मे थी इसलिए आत्महत्या कर ली।

28 वर्षीय दिशा सालियान ने आठ जून, 2020 को उपनगरीय मलाड में एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, इससे छह दिन पहले 34 वर्षीय सुशांत राजपूत उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में लटके पाए गए थे।

 

 

यूक्रेन में भारतीयों की ‘ढाल’ बन रहा तिरंगा, रूसी सेना कर रही सम्मानMay be an image of text that says 'INDIAN STUDENTS ON BOARD'

नई दिल्ली, भारत की आन-बान और शान तिरंगा युद्धग्रस्त यूक्रेन में भारतीय छात्रों की ढाल बन रहा है। यूक्रेन में जहां हर ओर भयावह माहौल है, वहीं बड़ी संख्या में भारतीय छात्र भी वहां फंसे हैं। अब तिरंगे के साये में वह अपने वतन महफूज लौट रहे हैं। यूक्रेन में तिरंगा भारतीयों का सुरक्षा कवच बना है। दूसरे देशों की सीमाओं पर पहुंच रहे छात्रों की बसों और अन्य वाहनों में तिरंगा लगाया गया है, साथ ही भारत सरकार के आदेश की प्रति भी चस्पा दी गई है। तिरंगे को देखकर रूसी सेना के जवान सम्मान कर रहे हैं और छात्रों को हिफाजत के साथ उनकी मंजिल की ओर रवाना कर रहे हैं। भारतीय झंडे वालों को सुरक्षित निकालने में रूसी सेना भी मदद कर रही है। छात्र आशीष नौटियाल ने बताया कि भारतीय झंडा लगा देख बसों को सम्मान और बेरोकटोक जाने दिया जा रहा है।

आशीष ने बताया कि यूक्रेन से रोमानिया पहुंचने के बाद वहां भारतीय दूतावास सपोर्ट कर रहा है। वहां रुकने की भी व्यवस्था है। कोई तत्काल जाना चाहता है तो उसे भेजा भी जा रहा है। रोमानिया में दो दिन तक रुकने की व्यवस्था की गई है। खाने की भी व्यवस्था की गई है।