Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1075

उत्तराखंड़ बोर्ड परीक्षाएं अब 28 मार्च से प्रारंभ होंगी, 18 अप्रैल तक चलेगी

0

देहरादून, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। कल ही उत्तराखंड बोर्ड रामनगर ने अपने 10वीं व 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया। जिसके बाद अब हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा 28 मार्च से प्रारंभ होगी और 18 अप्रैल तक चलेगी।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया। अब 19 अप्रैल को परीक्षा खत्म होगी। इससे पहले 11 फरवरी को जारी कार्यक्रम में यह 18 अप्रैल को खत्म हो रही थी।

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं की परीक्षा के लिए 1,29,785 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें रेगुलर छात्रों की संख्या 1,27,414 और प्राइवेट की 2371 है |

12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 1,13,170 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा है. इसमें 1,10,204 छात्र रेगुलर और 2966 प्राइवेट हैं, उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं | इसमें 191 संवेदनशील और 18 अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं |

 

स्मार्ट सिटी के नाम पर किया जा रहा उत्पीड़न, व्यापरियों में भारी रोष व्याप्त

देहरादून, दून उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने पलटन बाजार के सभी व्यापारियों के साथ जंगम शिवालय, पलटन बाजार में बैठक की ।
बैठक में स्मार्ट सिटी के कार्यौं को सही प्रकार से करवाने हेतु, आपसी विचार विमर्श किया गया, बैठक में यह बात भी सामने आयी कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा कार्यो में अनिमियत्तायें बरती जा रही हैं, हल्की क्वालिटी का माल लगाया जा रहा है, क़्वालिटी कंस्ट्रक्शन नहीं हो रहा है और व्यापारियों की दुकानों के आगे बिजली विभाग द्वारा बिना व्यापारियों की सहमति के 5 फुट X 6 फुट के बड़े बड़े बस-वार लगा कर व्यापारियों की दुकानें छुपाई जा रही है और कम्पनियों द्वारा सरकारी पैसे को हल्की क्वालिटी का माल लगा कर हड़पा जा रहा है, उस पर व्यापारियों द्वारा भारी रोष व्यक्त किया गया | बैठक में प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा प्रस्ताव पास किया गया।

ड्रेनेज : फुटपाथ और सड़क 1 फुट नीचे किये जायें ताकि ड्रेनेज सिस्टम में किसी भी अपरिहार्य स्तिथि उतपन्न होने पर बारिश और नाली का पानी किसी स्तिथि दुकानों में ना घुसे और व्यापारियों का माल खराब ना हो और नालियों का निर्माण दुरुस्त तरीके से किया जाए के बारिश का पानी सड़क पर नहर की तरह बहने के स्थान पर सीधा नालियों में जाये ।

सीवर : बीच वाली डक्ट में सीवर बह रहा है ऐसी जानकारी स्थानीय व्यापारियों द्वारा मिली है, अतः उसे तुरंत साफ किया जाना और सीवर की सही प्रकार से मैनेजमेंट की जानी अति आवश्यक है इसे तत्काल प्रभाव से किया जाए ।
जल पूर्ति : मौके पर उपस्थित स्थानीय पूर्व पार्षद श्री संतोख नागपाल जी ने कहा कि
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जो पानी के पाइप डाले गए हैं वह अभी तक चालू नहीं किये गए हैं जिससे इस क्षेत्र में पीने योग्य पानी का जल संकट हो रहा है । आगे गर्मियां आ रहीं है तो जल आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से चालु किए जाएं, टाइल्स और फुटपाथ 1 फुट नीचे किए जाएं और टाइल्स की जो घटिया क्वालिटी स्मार्ट सिटी द्वारा लगा कर जनता और व्यापारियों के साथ छल किया गया है उसे तत्काल प्रभाव से बदल कर उच्च कोटि की सुन्दर टाइल्स लगाई जाएं या वही पुरानी सड़क बना दी जाए। श्री अजय डोरा जी ने कहा कि यह बस-वार तुरंत हटने चाहिए।

इनसे एक ओर जहां पलटन बाजार में आने वाले ग्राहकों और उनके बच्चों की जान को खतरा है वहीं दूसरी ओर यह दुकानदारों की दुकानें छुपाने औऱ पलटन बाजार के व्यापारियों का व्यापार चौपट करने के उद्देश्य से लगाये गए लगते हैं, नाकि बाजार को स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से। इससे अच्छा तो पुराने खम्बे थे जिनसे व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं पड़ता था, ना ही जनमानस की जान को खतरा उतपन्न होता था। बिजली विभाग द्वारा व्यापारियों को साथ लेकर कार्य नहीं किया जा रहा है और अपने मनमाने तरीके से व्यापारियों और जनमानस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से और सरकारी पैसे को नाश करने के उद्देश्य से किया जा रहा प्रतीत होता है । यह बस-वार तत्काल हटने चाहिए और कोई भी निर्णय करने से पहले व्यापारियों को बुला कर आपसी तालमेल बैठा कर ही कार्य करना चाहिए और व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं करना चाहिए ।
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बाजारों में जो कुर्सियां लगाने का प्रावधान है वह जिसकी दुकान के आगे सड़क पर लगेगी उसी को ऐतराज होगा। अत: यह निवेदन है कि बाजार में ऐसी कुर्सियां लगाने का कोई प्रावधान नही होना चाहिए, यदि ऐसा प्रावधान है वह है तो उसे हटा दिया जाए क्योंकि यही कुर्सियां कल अतिक्रमण को उत्पन्न करने का साधन बनेंगी ।

बाजारों में जो लोगों के ही दुकानों के छज्जे तोड़े गए हैं उस पर यह तय हुआ था कि सरकार द्वारा यहां पर साइन बोर्ड बनाए जाएंगे ताकि पूरे बाजार में एकरूपता आए और बाजार सुंदर लगे । 2 वर्ष बीत चुके हैं वायदा किये हुए और बरसात का मौसम फिर आने वाला है और लोगों की दुकानों में बारिश की बौछार का पानी जाता है । अतः यह साइन बोर्ड तत्काल प्रभाव से बनवाये जाए ।
समयबद्ध कार्य हो और पहले घण्टाघर से कोतवाली तक का काम पहले खत्म किया जाए और इस क्षेत्र को पहले रोल मॉडल की तरह व्यापारियों को दिखाया जाए, तदुपरांत ही कोतवाली से नीचे किसी भी स्मार्ट सिटी के कार्य को आरंभ किया जाए तब तक कोतवाली के नीचे कोई कार्य न किया जाए जब तक पलटन बाजार का रोल मॉडल दिखा कर व्यापारियों को संतुष्ट नहीं किया जाता है । अभी तक स्मार्ट सिटी के नाम पर घंटाघर से कोतवाली तक के क्षेत्र का जो रोल मॉडल दिखाया गया है उसे देखकर व्यापारियों में बहुत रोष व्याप्त है व्यापारियों में भय है और व्यापारियों का यह कहना है कि इससे बेहतर तो हमारा पुराना पलटन बाजार ही था जिसे स्मार्ट सिटी के नाम पर तबाह कर दिया गया है । ना तो दुकानदारों को और ना ही बाजार में आने वाले ग्राहकों व आम जनमानस को इस स्मार्ट सिटी का कोई लाभ हो रहा है अपितु बाजार में आने वाले ग्राहक और टूरिस्ट सभी हैरान परेशान है कि पलटन बाजार का क्या हाल कर दिया गया और पूरा बाजार तहस-नहस कर दिया गया है ।
कोतवाली से नीचे के क्षेत्र में सड़क को एक फुट खोद कर बनाकर फिलहाल सड़क का काम कंप्लीट करा जाए ताकि बाजार के लोगों को धूल मिट्टी से राहत मिल सके । आए दिन बाजार में लोग धूल मिट्टी खा रहे हैं सड़कों पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं और यह जो अंडर ग्राउंड डक्ट के नाम पर सड़क के बीचो बीच तंदूर नुमा ढक्कन मैनहाल लगा दिया गए हैं इनकी ऊंचाई से कई लोगों की टांग में फ्रैक्चर हो चुकी हैं और दूसरी ओर सरकार यह तंदूर नुमा चैम्बर के आसपास की जगह को खोल कर देख ले कि किस घटिया क्वालिटी के मेटेरियल का उपयोग इस डक्ट के आसपास तंदूर नुमा चैम्बर बनाने में किया गया है ।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक अनिल गोयल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिकारी कृपया स्मार्ट सिटी का कार्य संबंधित बाजार के व्यापारी प्रतिनिधियौं से तालमेल बनाकर करें ताके सही प्रकार से बिना व्यवधान के कार्य सही व व्यवस्थित हो।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में पल्टन बाजार हो या अन्य बाजार स्मार्ट सिटि के द्वारा हो रहै कार्यौं से व्यापारी वर्ग व बाजारों में आ रहे खरीददारों को भी समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है जोकि अनुचित है।

मानवता हुई शर्मसार : हरकी पैड़ी में दिव्यांग बालिका को लावारिस अवस्था में मिली

0

हरिद्वार, धर्मनगरी में फाल्गुन कांवड़ मेला चल रहा है और हरकी पैड़ी क्षेत्र में कांवड़ियों का हुजूम उमड़ा है। कांवड़ियों के इसी हुजूम के बीच मानवता और ममता दोनों शर्मसार हुई है। जहां किसी ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक दिव्यांग बालिका को लावारिस अवस्था में छोड़ दिया।

रविवार सुबह हर की पैड़ी हाथी पुल के पास एक दिव्यांग बालिका राहगीरों को रोते बिलखते हुए मिली। दिव्यांग को रोता बिलखता देख लोगों ने इसकी सूचना हरकी पैड़ी चौकी पुलिस को दी। चौकी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल मुकेश डिमरी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी ने यह सोचकर कि परिजन से संभवत मासूम बिछुड़ गई होगी, वह उसे गोद में लेकर पूरे क्षेत्र में धूमता रहा। कई घंटे गुजरने के बाद भी परिजन नहीं मिले, न ही किसी ने स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा।

थक हारकर पुलिसकर्मी मुकेश डिमरी मासूम को कोतवाली ले आए, जहां महिला पुलिस कर्मियों ने उसे संभाल लिया। परिजनों की जानकारी पूछने पर भी वह अपना नाम तक नहीं बता सकी। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मासूम दिव्यांग है।

संभावना जताई जा रही है कि उसके परिजन उसे दिव्यांग होने के कारण लावारिस छोड़ गए हैं। इधर पुलिस ने दिव्यांग बालिका को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द करने की तैयारी कर ली गई है। फिलहाल महिला पुलिसकर्मी दिव्यांग बालिका का ख्याल रख रही है। वहीं दिव्यांग बालिका के परिजनों को ढूंढने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने का प्लान बना रही है।

 

शॉर्ट फिल्म ‘दो डस्टबीन क्यों है जरुरी’ से दिया आम लोगों को स्वच्छता का संदेशहरिद्वार के कलाकारों ने लघु फिल्म के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश -  KHATANABULLETIN

हरिद्वार, स्वच्छता को लेकर जनपद के समाजसेवियों ने शहर को साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए शॉर्ट फिल्म बनाकर लोगों को दो डस्टबीन का प्रयोग कर साफ-सफाई में सहयोग के लिए जागरुक किया।

आम लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए बाबा दीप सिंह इनफोटेक के बैनर तले बनायी गयी लघु फिल्म में मुख्य भूमिका वरिष्ठ समाज सेवी डा.विशाल गर्ग ने निभाई है। डा.विशाल गर्ग ने ही फिल्म का निर्देशन भी किया। जबकि फिल्म का कांस्पेट सुयोग्य एकेडमी के संचालक शिक्षाविद भावेश पाठक ने तैयार किया। फिल्म की पटकथा वरिष्ठ समाजसेवी और पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने लिखी। फिल्म का उद्धाटन होटल जगत इन में एडीएम पीएल शाह ने किया।

पत्रकारों से बात करते हुए एडीएम पीएल शाह ने कहा कि कचरा आज वैश्विक समस्या बन गया है। हरिद्वार तीर्थ नगरी है। जहां प्रतिवर्ष लाखों लोग आते हैं। ऐसे में हरिद्वार की सफाई व्यवस्था के लिए सभी को पहल करना जरुरी है। फिल्म के जरिए दो डस्टबीन क्यों है जरुरी का संदेश बहुत ही अच्छे तरीके से दिया गया है। इससे लोगों को घरों में दो डस्टबीन रखने की प्रेरणा मिलेगी।
फिल्म के निर्देशक डा.विशाल गर्ग ने बताया कि हरिद्वार नगर निगम शहर को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हम शहरवासियों की जिम्मेदारी है कि हम खुद ही पहल करे। शॉर्ट फिल्म लोगों को जागरुक करने का सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए ये फिल्म बनाई गयी है, ताकि शहर को स्वच्छ बनाया जा सके।
फिल्म की पटकथा और डायलॉग लिखने वाले समाजसेवी सुनील अरोड़ा ने बताया कि हरिद्वार हमारा अपना शहर है और इसको साफ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है। इसलिए सभी को इसमें भागीदारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि दो डस्टबीन घर में रखकर गीला और सूखा कूडा अलग-अलग रखना बहुत जरुरी है।

वहीं फिल्म का कांस्पेट तैयार करने वाले शिक्षाविद भावेश पाठक ने बताया कि डोमेस्टिक वेस्ट की समस्या से तभी निपटा जा सकता है जब इसकी शुरुआत घर से हो। अगर हम अभी तैयार नहीं होंगे तो कल सराय में दिल्ली से भी बडा कचरे का पहाड खडा हो जाएगा, जो स्वास्थ्य के लिए भी बडी मुसीबत होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें वैज्ञानिक तरीके से कचरे का निस्तारण करना होगा और इसके लिए सोर्स सेगरीगेशन जरुरी है। इसमें घरों से निकलने वाले कचरे को सूखा और गीला अलग-अलग डस्टबीन में डालना होगा। तभी हम कचरे की महासमस्या से निपटकर अपने हरिद्वार को साफ स्वच्छ बना सकते हैं।
फिल्म में विवेक शर्मा, श्रद्धा शर्मा, गुंजन दुबे, निशा वर्मा, पूजा, योगिता शुक्ला, मनोज गौतम, उमरहयात, विक्रम सिंह, नंदू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

प्रकृति से हस्तक्षेप का परिणाम मनुष्य के हित में नहीं : अनिल जोशी

0

हरिद्वार 28 फरवरी (कुलभूषण) आज महती आवश्यकता है कि गुरुकुल विश्वविद्यालय के आचार्य वेद की रचनाओं का वैज्ञानिक दृष्टिकोण समाज के सामने प्रस्तुत कर उसका मार्गदर्शन करें। पद्मभूषण एवं पद्मश्री डॉ अनिल जोशी ने यह बात गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। डॉ जोशी ने कहा कि कोरोना महामारी ने मनुष्य को उसकी हैसियत अच्छी तरह से समझा दी है। कोरोना जैसे दिखाई ना देने वाले वायरस ने पूरे विश्व की मेडिकल एवं तकनीकी व्यवस्था को यह बता दिया है कि प्रकृति से हस्तक्षेप का परिणाम मानव के हित में न कभी रहा है और ना कभी रहेगा। डॉक्टर जोशी ने कहा कि हमें अविलंब प्रकृति और उसके घटकों के महत्व को समझते हुए प्रकृति के साथ समन्वय स्थापित करना होगा।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने बताया कि प्रकृति का दोहन बुरा नहीं होता अपितु उसका शोषण अनुचित एवं अक्षम में होता है। इसलिए हमें सतत विकास की मूल अवधारणा को मस्तिष्क में रखकर विकास की योजनाएं बनानी चाहिए।

कार्यक्रम के संयोजक एवं अंतर्राष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक प्रोफेसर दिनेश भट्ट ने कहा कि आज देश को सच्चे वैज्ञानिकों की बहुत आवश्यकता है। ऐसे वैज्ञानिक जो मानवता एवं प्रकृति के हित में शोध करें।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के पक्षी वैज्ञानिक डॉ विनय सेठी ने विज्ञान से संवाद विषय पर अपना पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया। डॉक्टर सेठी ने बताया कि विज्ञान की यात्रा के लिए हमारे भीतर धैर्यए तटस्थताए सत्यता एवं निरंतरता का होना अत्यंत आवश्यक है।

उत्तराखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉक्टर गजेंद्र रावत ने रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस प्रवृत्तियों पर प्रकाश डाला।

जंतु एवं पर्यावरण विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर देवेंद्र मलिक ने प्रतिभागियों एवं अतिथियों का स्वागत किया। प्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद उपाध्याय ने संजीवनी बूटी के रहस्यों पर प्रकाश डाला। डॉ नितिन कांबोज ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर पुरुषोत्तम कौशिक प्रोफेसर नमिता जोशी डॉक्टर संगीता मदान डॉक्टर गगन माटा डॉक्टर संदीपए राजीव त्यागी विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक षिक्षक छात्र विद्यार्थी उनके प्रधानाचार्य उनके उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राकेश भटियानी ने किया।

 

सतत विकास के लिए धारा का भूगोल रहे सुरक्षित रविंद्र पुरीMay be an image of 7 people, people sitting, people standing and text that says 'HANDS NATIONAL SCIENCE DAY 8FEBRUARY, TRAINING SPEECH COMPETITION (वी.र्री કમ Internal Quality Assurance & Faculty Science, S.M.J.N. College Haridwar (IQAC) Associgtion With Uttarakhand Science Education Research Center (USERC) Dehrody Internal Quality Assurance Cell (IQAC) S.M.J.N. (PG) College Haridwar (U.K.) Welcomes'

हरिद्वार 28 फरवरी (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में आई क्यू ए सी के तहत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रशिक्षण तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में विशाल बंसल ने प्रथम अर्शिका ने द्वितीय व कृतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्षता करते हुए कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने विजयी प्रतिभागियों को ग्लोब का माडल देकर पुरस्कृत किया गया ।
श्री महन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि जिस प्रकार आज यूक्रेन व रुस के बीच युद्ध के कारण जो हालात उत्पन्न हो रहे हैं उससे न केवल प्राकृतिक संसाधनों पर एक संकट मंडरा रहा है अपितु मानवीय संसाधन भी खतरे की कगार पर है। उन्होंने कहा कि सभी को मिल.जुलकर सतत् विकास के लिए धरा के भूगोल को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है।
कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागी छात्र.छात्राओं को शुभकमनायें देते हुए कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा देश.विदेश में किये जा रहे अनुसंधान के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड साईंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च सैंटरए देहरादून का आभार व्यक्त किया। डा बत्रा ने आह्वान किया कि विज्ञान का समुचित प्रयोग करके संसाधनों को आने वाली पीढ़ीयों के लिए संजोकर रखना होगा जिससे कि सतत् भविष्य व विकास की प्रक्रिया सुचारु रुप से चल सके।
कार्यक्रम में विज्ञान विभाग के विनीत सक्सेनाए डा विजय शर्मा डा प्रज्ञा जोशी डा पूर्णिमा सुन्दरियाल ने छात्र.छात्राओं को जल की गुणवत्ता पीण्एचण् मीटर टरबीडिटी मीटर सैन्ट्रीफ्यूज डी ओ मीटर की कार्यविधि का भी प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर मदरहुड विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञान संकाय के डा विजय शर्मा को एनवायरमेंटिलिस्ट आफ द ईयर अवार्ड मिलने पर कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज व प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा द्वारा सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विवेक भट्ट विशाल बंसल कृतिका तोमर कलावती प्रियांशी रावत आयुष हर्षित झलक खुशी सोनाली साक्षी जैन दीपा अर्शिका मयंक प्रेरणा मदान सहित अनेक छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डा पदमावती तनेजा द्वारा किया गया।

भारत ज्ञान विज्ञान की भूमि रही है नरेश बंसलMay be an image of 2 people

हरिद्वार 28 फरवरी (कुलभूषण) गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालयए हरिद्वार में विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विज्ञान की भूमिका मानव कल्याण की है परन्तु विज्ञान के प्रयोग में यदि संवेदना शामिल न हो तो इसकी भूमिका नकारात्मक भी प्रकाश में आती है। नरेश बंसल ने कहा कि भारत ज्ञान विज्ञान की भूमि रही है और भारत में विज्ञान की परम्परा प्राचीन काल से हैं प्राचीन काल में ऋषि मुनि शास्त्र के साथ विज्ञान के भी जानकार थेद्य उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक शोध मनुष्य के कल्याण के लिए होना चाहिएद्य नरेश बंसल ने कहा कि विकास और विज्ञान के माध्यम एक समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए यदि हम विकास के लिए प्रकृति से कुछ लेते हैं तो उसे हमें कई गुणा करके लौटाना भी चाहिएद्य उन्होंने कहा कि गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय ज्ञान और विज्ञान का बड़ा केंद्र रहा है उन्होंने कहा कि प्राचीन और आधुनिक ज्ञान के उन्नत शोध केंद्र की स्थापना के लिए उनके द्वारा यथासंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा विज्ञान को विध्वंसकारी ताकतों से बचाया जाना चाहिए विज्ञान की भूमिका मानवता के कल्याण में बहुत बड़ी हैद्य उन्होंने कहा कि भारत वैज्ञानिक चिन्तन की परम्परा का देश है महाकाव्यों में वैज्ञानिक उन्नति के प्रमाण मिलते हैं साथ ही बिना किसी भौतिक उपकरणों के खगोलीय पिंडो की गणना करने का उल्लेखनीय कार्य भी भारतीय वैज्ञानिक ऋषियों ने किया है। उन्होंने हिमालय में जलवायु परिवर्तन के कारण पिघलते हुए हिमखंडो पर चिंता व्यक्त्त करते हुए कहा कि यदि हम समय रहते नहीं सजग हुए तो भविष्य में इसके कारण प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं।
सारस्वत अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव ने कहा कि मनुष्य के लिए विज्ञान की शिक्षा अनिवार्य है विज्ञान हमें सत्य की खोज के लिए उद्यम करने के प्रेरित करता हैद्य उन्होंने कहा कि विज्ञान हमें वास्तविक तथ्यों से मिलवाता है विज्ञान के माध्यम से आध्यात्म के रहस्यों को भी जाना जा सकता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोण् सुनील जोशीए कुलपतिए उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने कहा कि वैदिक विज्ञान एक शाश्वत विज्ञान हैद्य प्रोण् जोशी ने कहा कि वैदिक विज्ञान को प्राण प्रतिष्ठत करने के लिए हमें पारम्परिक सीमाओं का अतिक्रमण करना होगा तथा अंतर.अनुशासनीय अनुसंधान के माध्यम से सबके आरोग्य के लिए वैदिक विज्ञान के ज्ञान को आमजनमानस के लिए प्रस्तुत करना होगा।
अध्यक्षीय सम्बोधन में गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोण् रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि विज्ञान सवर्त्र पूज्यते कार्यक्रम का गुरुकुल काँगड़ी में सफल आयोजन उनके लिए गर्व का विषय हैद्य प्रोण् शास्त्री ने कहा कि भारत के पास एक समृद्ध वैज्ञानिक चिन्तन की ऋषि परम्परा रही है भारतीय संस्कृति पर आधारित संस्थान में प्रतिभाओं को उन्नयन एवं विकास के लिए समुचित परिवेश मिलता है गुरुकुल काँगड़ी इसका जीवंत उदाहरण है
समापन समारोह में स्वागत वक्तव्य प्रोण् एलण्पीण् पुरोहित ने दियाद्य विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम के स्थानीय समन्वयक डॉण् हेमवती नन्दन ने सात दिवसीय विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रतिभागियों के साथ साझा कीद्य विश्वविद्यालय कुल सचिव डॉण् सुनील कुमार धन्यवाद ज्ञापन प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ अजय मलिक डॉ सुयश भारद्वाज डॉ लोकेश जोशी डॉ शिव कुमारएचौहान प्रो सत्येन्द्र राजपूत डॉ हरेन्द्र डॉ अजेन्द्र डॉ दीनदयाल आदि उपस्थित रहें।

ब्रैकिंग : नवविवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत, बहुमत घबराई हुई देर रात मृतका ने मायके किया था फोन

0

देहरादून (रानीपोखरी)ऋषिकेश तहसील के तहत आने वाले रानीपोखरी के भोगपुर गांव में एक नवविवाहिता की विवाह के ढाई महीेने पूरे होते—होते ही संदिग्ध हालातों में मौत हो गई।
मृतका के पिता ने रानीपेखरी पुलिस थाने में अपने दामाद और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर अपनी मृतक बेटी को न्याय दिलाने की अर्जी दाखिल की है।
नवविवाहिता आरती की मौत के मामले में उत्तराखंड महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मामले में कठोर कार्रवाई के लिए लिखा है।

पिता का कहना है कि विवाह के कुछ दिन बाद ही उसकी बेटी के ससुराली उसे दहेज के लिए तंग करने लगे थे। यही नहीं उन्हें पता चला था कि उनके दामाद के किसी लड़की से अवैध संबंध भी हैं। सुबह दामाद ने ही उहें उनकी बेटी की मौत की जानकारी दी। जबकि कल देर रात मृतका ने अपने अपने मायके फोन किया था वह फोन पर रो रही थी और बहुमत घबराई हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है |
तहरीर के मुताबिक चक सिंधवाल पंचायत के ककनाई गांव निवासी विजेंद्र सिंह की पुत्री आरती का विवाह भोगपुर निवासी पवन रावत से गत 12 दिसंबर को हुआ था। यह विवाह मौसा चंद्रशेखर रावत की मध्यस्थता में हुआ था। तहरीर में बताया कि विवाह के पहले दिन से ही आरती को कम दहेज देने के चलते ससुराल में परेशान किया जाता था। उन्होंने पवन पर पर किसी अन्य लड़की के साथ अवैध संबंधों के आरोप भी लगाए हैं। मृतका आरती के पिता विजेंद्र सिंह के अनुसार शनिवार की शाम सात बजे आरती ने अपनी बड़ी बहन पूजा को भी फोन किया था, जिसमें वह अपनी बड़ी बहन से बात करते हुए बहुत घबराई हुई थी और रो रही थी। इसके बाद उन्होंने आरती से बात करने का काफी प्रयास किया लेकिन उससे उनका कोई संपर्क नहीं हो सका।
रविवार की सुबह आरती का पति पवन रावत उसके मायके आया और आरती को बाथरूम में फिसलने से चोट लगने की बात कही। साथ ही बताया कि वह हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती है, इसके बाद वे सब हिमालयन हास्पिटल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उन्हें बताया गया कि उनकी पुत्री की दस घंटे पहले ही मौत हो चुकी थी। जिसके बाद लड़की के पति पवन रावत ने अपना बयान बदलते हुए बताया कि आरती ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। लड़की के पिता ने पुलिस को अपनी तहरीर सौंप दी है |
जिसके आधार पर पुलिस ने पति पवन, देवर नितिन, सास राजेश्वरी देवी व मौसा चंद्रशेखर रावत के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपेार्ट का इंतजार है।

जनजाति समाज हमेशा से ही प्रकृति के सबसे करीब रहा है और इस राष्ट्रव्यापी मुहिम में एक आवश्यक भूमिका निभा सकता है : टोलिया

0

देहरादून, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जनजाति कल्याण विभाग, उत्तराखंड के अंतर्गत जनजाति शोध संस्थान, देहरादून, उत्तराखंड के द्वारा उतराखंड के सभी जनजाति छात्र छात्राओं हेतु चित्रकला एवं रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध सभी छात्र-छात्राओं ने समाज को इसके दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराते हुए अपने वातावरण से सिंगल यूज प्लास्टिक को समाप्त करने का प्रण लिया।

जनजाति कल्याण विभाग के निदेशक श्री संजय सिंह टोलिया ने छात्र छात्राओं को अपने संदेश में कहा की जनजाति समाज हमेशा से ही प्रकृति के सबसे करीब रहा है और इस राष्ट्रव्यापी मुहिम में एक आवश्यक भूमिका निभा सकता है। हमारे प्रयास से समाज में इस विषय पर जागरूकता बढ़ेगी और भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को एक जनभागीदारी मुहिम के रूप में विकसित किया जा सकेगा।

जनजाति कल्याण विभाग के अपर निदेशक श्री योगेंद्र रावत ने कहा की राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता का यह उद्देश्य है की छात्र छात्राओं को वैज्ञानिक रूप से इस समस्या का निदान खोजने हेतु प्रेरित किया जाए। विभाग द्वारा आने वाले निकट भविष्य में इस संबंध में एक विस्तृत कार्यक्रम भी चलाया जाएगा जिसमे समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

उक्त कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जनजाति शोध संस्थान के शोध अधिकारी श्री राजीव सोलंकी ने बताया की इस कार्यक्रम में विभागान्तर्गत सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं राजकीय जनजाति छात्रावास के सभी छात्र छात्राओं ने हजारों की संख्या में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले सभी छात्र छात्राओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

रंगारंग कार्यक्रम के साथ राप्रावि सोगना में राइका मणिपुर के सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ

0

रुद्रप्रयाग, रा प्रा वि सोगना में रा इ का मणिपुर का सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरुआत हुई। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य  एम एस रावत  ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में सद्भावना का भाव एवम राष्ट्रीय सेवा के भाव का संचार होता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना मणिपुर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेश प्रसाद वशिष्ठ ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि शिविरों में प्रतिभाग करने से बच्चों में समानता, सहिष्णुता, सहयोग एवम अनुशासन की भावना का विकास होता है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य ने बच्चों को सामाजिक समरसता का संदेश दिया कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में  धीर सिंह नेगी व दरवान सिंह नेगी मौजूद थे। इस अवसर पर  विनय करासी ने कार्यक्रम का संचालन किया। तथा इस दौरान अंग्रेजी प्रवक्ता  अंजेश कुमार कंबोज का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

वन विभाग ने 4 लाख की बल्लियां पकड़ी

0

पिथौरागढ़। सेल गांव में लकड़ी की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने चीड़ की 4 लाख कीमत की बल्लियां पकड़ी हैं। फिलहाल आरोपी अभी भी अज्ञात है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।
मूनाकोट विकासखंड के सेल गांव में कुछ दिनों पूर्व हरे पेड़ काटे जाने की जानकारी वन विभाग को मिली। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी के नेतृत्व में टीम ने गांव में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्हें एक घर से 100 मीटर की दूरी पर चीड़ की बल्लियों का जखीरा मिला, जिसकी कीमत चार लाख आंकी गई है। वन विभाग ने बल्लियों को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी घटनास्थल के करीब लगे घरों में से ही कोई हो सकता है। वन विभाग की छापेमारी के बाद कई लोग गांव से गायब भी हो गए हैं। टीम ऐसे लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है।

बैंकिंग उद्योग में पहली बार – बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने टैबलेट बैंकिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए तत्काल बचत खाता खोलने की सेवा शुरू की

0

इससे एसएचजी के लिए बैंकिंग सेवाएं बहुत सरल हो जाएंगी तथा उनके लिए ऋण प्राप्त करना बेहद सुविधाजनक होगा.

 

देहरादून,  बैंकिंग उद्योग में एक नई पहल करते हुए, भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बैंक) ने आज टैबलेट (बॉब वर्ल्ड – टैबइट) के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के लिए डिजिटल तरीके से तत्काल बचत खाता खोलने की सेवा के शुभारंभ की घोषणा की है।

बॉब वर्ल्ड – टैबइट के माध्यम से एसएचजी के लिए खाता खोलने की शुरुआत करते हुए, बैंक ने एसएचजी को अपने साथ जोड़ने की प्रक्रिया का डिजिटलीकरण कर दिया है, जिससे तुरंत खाता खोलना संभव होगा तथा स्वयं सहायता समूहों को बैंकिंग का बेहतर एवं अधिक सुविधाजनक अनुभव प्रदान किया जा सकेगा। इस पहल से स्वयं सहायता समूहों को तेजी से क्रेडिट लिंकेज की सुविधा भी मिल सकेगी, जिससे भारत सरकार के मिशन ख्दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को समर्थन मिलेगा और इसके परिणामस्वरूप बैंकिंग की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

 

बॉब वर्ल्ड- टैबइट के माध्यम से खोले जाने वाले एसएचजी के तत्काल बचत खाते की मुख्य विशेषताएँ

 

– तत्काल खाता खोलने और ग्राहकों को बैंक से जोड़ने के उद्देश्य से एसएचजी के खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया का डिजिटलीकरण

– खाता खोलने की प्रक्रिया के दौरान एकीकृत सेवाओं के अनुरोध, जैसे कि व्यक्तिगत चेक बुक, ैडै अलर्ट आदि के लिए पंजीकरण

– ग्राहकों के लिए उपयोगकर्ता के तौर पर बेहतर अनुभव

– आधार इकोसिस्टम पर निर्मित

 

इस मौके पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य डिजिटल अधिकारी श्री अखिल हांडा ने कहा कि “बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने और बैंकिंग सेवाओं को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए नए-नए डिजिटल उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है। श्बॉब वर्ल्ड- टैबइटश् के माध्यम से एसएचजी के तत्काल बचत खाते खोलने की शुरुआत भी इस दृष्टिकोण पर आधारित है, और सही मायने में यह एसएचजी के लिए बैंकिंग सेवाओं को सरल बनाने की दिशा में पूरी निष्ठा से किया गया एक और प्रयास है, जिससे क्रेडिट लिंकेज को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण ग्राहकों के उत्थान में सहायता मिलेगी । आने वाले दिनों में, हम कुल एसएचजी खातों में से लगभग 75 प्रतिशत खाते डिजिटल तरीके से खोलने की उम्मीद करते हैं।

डंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, भीड़ ने चालक को पीटा

0

रुड़की।  लक्सर में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक चला रहा युवक उछलकर डंपर के नीचे आ गया और कुचलने से उसकी मौत हो गई। इस पर लोगों ने डंपर चालक की पिटाई कर दी। बाद में उसे छुड़ाने के लिए भीड़ ने सिपाहियों से हाथापाई की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्सर के हरसीवाला गांव निवासी कुंवरपाल की ससुराल खानपुर थाने के दल्लावाला गांव में है। सोमवार दोपहर बाद कुंवरपाल का बेटा विवेक (18 साल) अपनी मां ओमवती को बाइक पर बैठाकर अपने ननिहाल दल्लावाला जा रहा था। लक्सर में फ्लाईओवर पर ठीक बीच में पीछे से आ रहे डंपर ने विवेक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक गिर गई साथ ही विवेक उछलकर डंपर के अगले पहिए के सामने गिर गया। डंपर चालक ने ब्रेक भी लगाए पर रुकने से पहले ही डंपर ने विवेक को बुरी तरह से कुचल दिया और उसकी वहीं मौत हो गई।

इसके बाद गुस्साई भीड़ ने डंपर के चालक भीम सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम धीमरपुरा जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को नीचे उतार लिया और पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही चेतक पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और चालक को भीड़ से छुड़ाकर ले जाने लगे। लेकिन भीड़ ने कई बार सिपाहियों से हाथापाई कर चालक को उतार लिया। पर बाद में पुलिसकर्मी किसी तरह उसे छुड़ाकर उसे कोतवाली ले गए। डंपर चालक को ले जाने के बाद पुलिस ने शव को उठाने की प्रक्रिया शुरू की तो वहां मौजूद भीड़ भड़क गई।

उन्होंने शव को पुलिसकर्मियों से छीनकर हाईवे पर रख दिया। इसके बाद सीओ बहादुर सिंह चौहान व एसएसआई मनोज सिरोला भारी पुलिसबल लेकर वहां पहुंचे और भीड़ को समझाया। पर लोग नहीं माने। बाद में पुलिस ने मजबूरन लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर, बितर किया और फिर शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि परिजनों ने अभी घटना की तहरीर नहीं दी है। वे संभवत: पोस्टमार्टम के बाद तहरीर देंगे। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

खनन पट्टे पर मारपीट, गाड़ियों में की गई तोड़फोड़

रुड़की।  धारीवाला के लोगों ने भोगपुर में खनन के पट्टेदार से सुविधा शुल्क की मांग की। पट्टेदार ने देने से मना किया तो दूसरे पक्ष के 20-25 लोगों ने पट्टे पर पहुंचकर न केवल मारपीट की, बल्कि उनकी तीन गाड़ियां भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने आठ को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्सर के भोगपुर गांव निवासी ऋषिपाल पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने गांव के रकबे में स्थित जमीन पर मत्स्य पालन का पट्टा स्वीकृत कराया है। रविवार को खुदाई का काम शुरू होते ही पास में पथरी थाने के धारीवाला गांव निवासी वेदपाल राधा पुत्र जसपाल पट्टे पर आया और ऋषिपाल से सुविधा शुल्क के तौर पर खनन सामग्री पर पांच रुपये प्रति कुंतल देने की मांग की। कहा कि न देने पर वह उन्हें खनन नहीं कर देगा। पर ऋषिपाल ने उसे रकम देने से मना कर दिया। आरोप है कि इस पर वेदपाल ने गांव से लाठी, डंडे, तबल, कुल्हाड़ी आदि लेकर बीस-पच्चीस लोगों को बुला लिया। उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी। पट्टे पर मौजूद लोग जान बचाने को इधर-उधर भाग गए। इसके बाद हमलावरों ने पट्टे पर खड़ी दो स्कॉर्पियो और एक बुलेरो गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में हमलावरों के जाने के बाद ऋषिपाल व अन्य लोग लक्सर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि तहरीर पर धारीवाला के वेदपाल, उसके बेटे बिट्टू व अंकुश, चंद्रपाल पुत्र सुक्का, अशोक पुत्र मोहन, महीपाल पुत्र चंदन, सुखन पुत्र शौकीन व टांडा मझादा के मनोज पुत्र जलसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

सुख शांति और समृद्धि की कामना के साथ टपकेश्वर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण प्रारंभ

0

देहरादून, सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना के साथ दून स्थित माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण प्रारंभ हो गया है। एक मार्च को शिवरात्रि पर्व है और तब तक पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण पूर्ण हो जायेगा | श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोंलास से लाई गई पवित्र मिट्टी में हरिद्वार महाकुम्भ का पवित्र गंगाजल मिलाकर 25वां 1.25 लाख पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण का कार्य शनिवार से किया जा रहा है।

मन्दिर संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया शिव का अर्थ है कल्याणकारी, देवाधिदेव महादेव सबको खजाने बांटते हैं और खुद सादगी से रहते हैं। उन्होने कहा कि बाजारवाद और उपभोक्तावाद के इस दौर में मनुष्य कमाना तो सीख गया है, किन्तु जीवन जीना भूल गया है, ऐसे में भगवान भोलेनाथ की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। वेद विद्यालय शांति मंदिर कनखल से आए पंडित शुभम शुक्ला ने वेद मंत्रों का पाठ किया। इस अवसर पिथौरागढ़ से आई चंद्रा पंत, सुरेंद्र रावत, ममता रावत, हर्षपति रयाल, दीपेन्द्र नौटियाल, गणेश बिजल्वान, राजू आदि का विशेष सहयोग रहा।