Sunday, April 28, 2024
HomeTrending Nowआत्मिक शांति चाहिए तो करें पीड़ितों की सेवा शैलदीदी

आत्मिक शांति चाहिए तो करें पीड़ितों की सेवा शैलदीदी

हरिद्वार  (कुलभूषण) आचार्य श्रीराम शर्मा जन्मशताब्दी चिकित्सालय शांतिकुंज द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चार सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयाँ दी गयी। वहीं मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर के डीन डॉण् मनीष अग्रवाल ने बेसिक लाइफ सपोर्ट पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर इलाज मिलने से कइयों की जान बचाई जा सकती है।
कैम्प से पूर्व चिकित्सकों की टीम ने संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी से भेंट की। इस अवसर पर संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि पीड़ितों की सेवा करने से आत्मिक शांति मिलती है। चिकित्सा एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ केवल मरीज व जरूरत मंद ही आते हैं। व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय में आगे भी समय.समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे।
कैम्प में डॉण् युवराज शर्मा ;अस्थिरोगद्ध डॉण् अजय गोयल , त्वचा रोगद्ध डॉण् शिखा गोयल डॉण् आशीष अग्रवाल हृदय रोगद्ध डॉण् विदुषी शर्मा ;स्त्रीरोगद्ध डॉण् वीबी जिन्दल, हृदय रोगद्ध डॉण् आंसूतोष रावत डॉण् छवि अरोरा स्त्रीरोगद्ध डॉण् महेश सिसोदिया ;मेडीसिनद्ध डॉण् सूर्यांशु ओझा, मेडीसिनद्ध डॉण् आरसी गुप्ता, हृदय रोगद्ध डॉण् बिन्दु अग्रवाल रेडियोलॉजिस्टद्ध डॉण् सौरभ सिंह, नेत्र रोगद्ध डॉण् मनीष अग्रवाल बाल रोगद्ध डॉण् अंकित रंजन डॉण् प्रीति शर्मा आदि चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

रक्षा के क्षेत्र में हम निरन्तर मजबूत हो रहे है : डा राजेन्द्र सिंहMay be an image of 2 people, beard, people sitting and people standing

हरिद्वार  (कुलभूषण) गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय में भारत सरकार के साप्ताहित विज्ञान महोत्सव विज्ञान सर्वत्र पूज्यते के सप्तम दिवस में मुख्य वक्ता डी0आर0डी0ओ0 ;डीलद्ध देहरादून के वैज्ञानिक डॉ0 राजेन्द्र सिंह ने देश की रक्षा तकनीकों पर पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से व्याख्यान दिया। डॉ0 सिंह ने कहा कि आज रक्षा के क्षेत्र में हम निरन्तर मजबूत हो रहे हैं। उनकी प्रजेन्टेंशन में अर्जुन टैंक टी.72 टैंक ब्रिजलेइंग टैंक और अन्य शास्त्रों के दृश्यों को देखकर सभागार का माहौल देश.भक्ति से भर गया तथा प्रतिभागी भारत माता की जय का उद्घोष करने लगे। डॉ0 सिंह ने डी0आर0डी0ओ0 द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं पाठ्यक्रमों के विषय में भी चर्चा की तथा विद्यार्थियों से अपील की कि वे रक्षा तंत्र की तकनीकों में अपनी रूचि विकसित करें।
अन्तर्राष्ट्रीय पक्षी वैज्ञानिक प्रो0 दिनेश भट्ट ने बतौर चैयरमेन बोलते हुये कहा कि विज्ञान के आविष्कार जब मानव हित और विकास पर केन्द्रित होता है तो उनका स्वरूप पूजनीय हो जाता है। प्रो0 भट्ट ने कहा कि विज्ञान के आविष्कार अपनी मूल प्रवृत्ति में उदासीन होते हैं। अब यह मानव प्रवृत्ति पर निर्भर करता है कि वह उनका प्रयोग विकास व उत्थान के लिये करता है या विनाश के लिये। उन्होंने प्रतिभागियों को जानकारी दी कि विज्ञान के आविष्कारों की गति इस बात से स्पष्ट हो जाती है कि हमारे समाज में ऐसी पीढ़ी भी मौजूद है जिसने रेडियो का भी प्रयोग किया है और एन्ड्राइड फोन से भी संवाद कर रही है।
कार्यक्रम में टी0वी0 18 के स्टेट एडिटर अनुपम त्रिवेदी ने विज्ञान के प्रसार में पत्रकारिता के योगदान विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि विज्ञान कोई डरावना विषय नहीं है और आज यह आवश्यक हो गया है कि हम विज्ञान की बारीकियों को समझने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय विज्ञान और तकनीकी का ही है और जीवन का कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं रहेगा।
कार्यक्रम में शैल रचना सोसायटी की अध्यक्षा कृति रावत ने एपण कला पर अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी क्षेत्रीय कला तथा संस्कृति का वैज्ञानिक संरक्षण किया जाना नितान्त आवश्यक है और इसके लिये आम जन को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिये।
ओहो रेडियो के वक्ता आर० जे० काव्य ने प्रतिभागियों को विज्ञान धाम की उपयोगिता से अवगत कराया और सभी को देहरादून के विज्ञान धाम यात्रा करने के लिये प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र की अध्यक्षता प्रो0 एल0पी0 पुरोहित द्वारा की गई। प्रो0 पुरोहित ने विज्ञान एवं तकनीक के नवीन आविष्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालयए दिल्ली के प्रो0 सचिन माहेश्वरी ने कहा कि हमारा देश प्रतिवर्ष एक बड़ी संख्या में इंजीनियर पैदा कर रहा है परन्तु दुःख का विषय है कि हमारा देश बहुत सी तकनीकों के लिए विदेशी संस्थाओं पर निर्भर हैए उन्होंने विद्याथियों को नवाचार के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ0 अश्विनी रानाडे ने मौसम विज्ञान से विभिन्न पक्षों को प्रतिभागियों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हमारा देश मौसम विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा निकट भविष्य में मौसम से जुड़ी विभिन्न घटनाओं की भविष्यवाणी करना और अधिक सरल हो जायेगा।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 हेमवती नन्दन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा समस्त विद्यार्थियों को विज्ञान एवम् तकनीकी के माध्यम से विशिष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अध्यापकए शोधार्थी एवम् विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 विनय सेठी एवं डॉ0 हिमांशु पंडित ने संयुक्त रूप से किया।

भेल सेक्टर वन आर्य समाज मन्दिर में यज्ञ का आयोजनMay be an image of 16 people, people sitting, people standing and outdoors

हरिद्वार 27 फरवरी (कुलभूषण) भेल रानीपुर सेक्टर वन स्थित आर्य समाज मन्दिर में रविवार को स्वामी दयांनद सरस्वती के जन्मदिवस एवं ऋशि बोध उत्सव के उपलक्ष में विषेश साप्ताहिक यज्ञ का आयोजन किया गया इस मौके पर यज्ञ ब्रह्मा आचार्य ज्ञानेंद्र एवं वैदिक विद्वान आचार्य योगेश शास्त्री ने विस्तार से अपने विचार रखे तथा लोगो से समाज की कुरितियो को दूर कर समाज में लोगो की सेवा के लिए आगे आने का आहावान किया इस मौके पर भेल सेक्टर वन आर्य समाज के प्रधान डा महेन्द्र आहुजा ने कहा कि आर्य समाज भेल द्वारा लगातार षिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है षिक्षा के क्षेत्र में वि़धाथियो के अध्ययन के लिए पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है जहा पर आकर वह पुस्तको का अध्ययन कर सकते है इस मौके पर शिखा चौहान सूर्यप्रकाश एवं सयुंकत आर्य ने ऋषि दयानंद के गुणगान भजन और ऋषि गाथा का गुणगान किया । कार्यक्रम में आर्य जनो ने सपरिवार अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम का संचालन ओण् पीण्बतरा ने किया ।

सुभाष अध्यक्ष व इन्दर रावत बने पहाड़ी महासभा के महामंत्रीMay be an image of 14 people and people standing

हरिद्वार 27 फरवरी (कुलभूषण) पहाड़ी महासभा के वार्षिक चुनाव आज रविवार को चुनाव अधिकारी सतीश जोशी व डीण्एनण् जुयाल के निर्देशन में सम्पन्न हुए चुनावों में सुभाष पुरोहित अध्यक्ष इंदर सिंह रावत महासचिव व भगवती प्रसाद पंत को कोष सचिव निर्वाचित किया गया महिला विंग की अध्यक्ष सरिता पुरोहित व महासचिव मीरा रतूड़ी को बनाया गया।
कनखल स्थित दादू बाग आश्रम में पहाड़ी महासभा की आम सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन करते हुए चुनाव अधिकारी सतीश जोशी व डीण्एनण् जुयाल ने वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करायी । बैठक में उपस्थिति पूर्व महासचिव दीपक पाण्डे ने अध्यक्ष के लिए सुभाष पुरोहित के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका भगवती प्रसाद पंत व सरिता पुरोहित ने अनुमोदन किया। महासचिव पद पर अध्यक्ष दिनेश जोशी ने इंदर सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव किया जिसका अनुमोदन एसण्पीण् चमोली व पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह नेगी ने किया। कोष सचिव पद पर भगवती प्रसाद पंत के नाम का प्रस्ताव पूर्व महासचिव मनोज रावत ने किया जिसका अनुमोदन ललितेन्द्र नाथ व पवन भट्ट ने किया। तीनों पदों पर कोई अन्य नाम न आने के कारण चुनाव अधिकारी सतीश जोशी ने अध्यक्ष पद पर सुभाष पुरोहित महासचिव पद पर इंदर सिंह रावत व कोष सचिव पद पर भगवती प्रसाद पंत को निर्वाचित घोषित कर दिया। बैठक में महिला विंग की अध्यक्ष के लिए अध्यक्ष दिनेश जोशी ने सरिता पुरोहित के नाम का प्रस्ताव किया जिसका अनुमोदन पुष्पा चौहान ने किया महासचिव पद पर मीरा रतूड़ी के नाम का प्रस्ताव सोम प्रकाश शर्मा ने किया। कोई अन्य नाम आने के कारण चुनाव अधिकारी सतीश जोशी ने महिला अध्यक्ष पद पर सरिता पुरोहित व महासविच पद पर मीरा रतूड़ी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
इस अवसर पर नवनिर्चाचित पदाधिकारियों ने महासभा को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। बैठक में राकेश बहुखण्डी मनोज गहतोड़ी टीण्एसण् भट्ट विष्णु दत्त सेमवाल आशीष रावत तरुण व्यास भुवनेश पाठक रमेश चंद्र पंत डाण् हरिनाराण जोशी, आनंद भट्ट शैलेन्द्र रावत, शैलेन्द्र बहुखण्डी सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे।

 

 

चन्द्रशेखर आजाद को किया नमन

हरिद्वार 27 फरवरी (कुलभूषण) इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चेप्टर के अध्यक्ष ई मधुसूदन आर्य ने महान क्रांतिकारी स्वतन्त्रता सेनानी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद की पूरी जिंदगी ही देश को समर्पित थीद्य शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद स्वतंत्रता सेनानी थे। वे शहीद राम प्रसाद बिस्मिल और शहीद भगत सिंह के क्रान्तिकारी साथियों में से एक थे। मैं आज़ाद हूँए आज़ाद रहूँगा और आज़ाद ही मरूंगा यह नारा भारत की आज़ादी के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले देश के महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद का दिया हुआ है। मात्र 24 साल की उम्र चन्द्रशेखर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए थे।
प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का जीवन ही नहीं उनकी मौत भी प्रेरणा देने वाली हैद्य आजाद ने अंग्रेजों के पकड़ में ना आने की शपथ के चलते खुद को गोली मार ली थीद्य राजीव राय ने कहा कि आजाद अपने साथियों से कहा करते थे कि वो कभी पकड़े नही जाएंगे और हमेशा आजाद ही रहेगें। वास्तव मे वह गिरफ्तार होने की स्थिति मे एक अतिरिक्त गोली अपने साथ रखते थेए ताकि वह खुद को मार सकें। आजाद को आज भी सम्मान दिया जाता है।
विमल कुमार गर्ग ने कहा कि आजाद जैसे कई पुरुषो के चलते आज हम एक स्वतंत्र देश मे जी रहे है। आजाद हमारे लिए किसी हीरो से कम नहीं थे।चंद्रशेखर जैसे वीरो का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आर के गर्ग ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी थेए भले ही वे अपनी जान देकर भारत से अंग्रेजों को भगा न सकेए मगर उनकी मृत्यु के बाद भारतीय जनमानस में पनपे क्रोध ने स्वतंत्रता संग्राम को तीव्र कर दियाद्य लाखों नवयुवक आजादी के आंदोलन में कूद पड़े और आखिर उनके शहीद होने के 16 वर्ष बाद भारत को स्वतंत्रता मिलीद्य आज़ाद सभी भारतीयों के दिलों में आज भी जिन्दा हैं।
इस अवसर पर डॉ सुनील बत्रा प्रवीण अग्रवाल अंजली माहेश्वरी प्रमोद शर्मा सुरेश चन्द्र गुप्ता यू के गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments