Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 1039

प्रदेश की 5वीं विधान सभा अध्यक्ष के लिये विधायक रितु खंडूरी ने किया नामांकन

0

देहरादून, प्रदेश की 5वीं विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये आज बीजेपी से कोटद्वार विधायक रितु खंडूरी भूषण ने नामांकन किया, कोटद्वार विधानसभा से विधायक रितु खंडूरी भूषण ने उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में पहली महिला प्रत्याशी के रूप में विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन भरा। विधानसभा सचिव के कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की गई।बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए 24 एवं 25 मार्च नामांकन की तिथि रखी गई है जबकि 26 मार्च को सदन में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन किया जाएगा |

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मंत्रियों और विधायकों द्वारा रितु खंडूरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। नामांकन के दौरान प्रस्तावक में खजान दास, मुन्ना सिंह चौहान, सरिता आर्या, दुर्गेश लाल, चंदन राम दास, प्रमोद नैनवाल, सविता कपूर, उमेश शर्मा, विनोद कंडारी, महेश जीना, भरत चौधरी, भोपाल राम टम्टा, बिशन सिंह चुफाल, सतपाल महाराज, मदन कौशिक, कैलाश चंद्र गहतोडी मौजूद रहे। वहीं समर्थक में सुरेश गढ़िया, बृज भूषण गैरोला, राम सिंह केड़ा, शैला रानी, सुरेश चौहान, मोहन सिंह बिष्ट, शक्ति लाल, रेणु बिष्ट, शिव अरोड़ा, अनिल नौटियाल, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, दीवान सिंह बिष्ट शामिल रहे।

 

राज्यपाल से की कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिष्टाचार भेंटकैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद राज्यआंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि  | Jai Bharat

देहरादून, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) शिष्टाचार भेंट की| इस दौरान राज्यपाल ने प्रेमचंद अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री बनने पर अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी|
बुधवार को उत्तराखंड राज्य की पांचवी विधानसभा के मंत्रिमंडल में बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ लेने के पश्चात आज प्रेमचंद अग्रवाल राज्यपाल से मिले एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया| इस दौरान राज्यपाल एवं कैबिनेट मंत्री के बीच उत्तराखंड राज्य के परिदृश्य में विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई|

 

शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलन के शहीदों को कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलिकैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद राज्यआंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि  | Jai Bharat

देहरादून, उत्तराखंड राज्य की नव निर्वाचित सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज प्रेमचंद अग्रवाल ने कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन् करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की|
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप कार्य कर प्रदेश का विकास करेगी| श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है| श्री अग्रवाल ने कहा कि जो भी वायदे सरकार ने किए हैं उन पर तुरंत अमल कर पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा|

पहली केबिनेट में संगठन ने सीएम को सौंपा दृष्टि पत्र

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की पहली केबिनेट के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सरकार का दृष्टि पत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तथा प्रदेश महामन्त्री संगठन अजेय कुमार ने सीएम को दृष्टि पत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जनता ने भाजपा और भाजपा के दृष्टि पत्र पर भरोसा किया है और सरकार उस पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। उन्होंने कहा कि युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे मंत्रिमंडल के सदस्य राज्य को तरक्की की दिशा मे ले जाने के लिए अधिक ऊर्जा से कार्य करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो संकल्प प्रदेश की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे थे, उन पर जनता ने सहमति देते हुए अपना आशीर्वाद दिया। राज्य सरकार जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प बद्ध है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री सुरेश भट्ट व सभी कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे।

छात्रों ने किया वार मेमोरियल का शैक्षिक भ्रमण

0

हरिद्वार 24 मार्च ( कुलभूषण) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के कला वर्ग के छात्रों ने गुरूवार को खालंगा वार मेमोरियल देहरादून एवं कालसी शिलालेख का भ्रमण किया। बीए प्रथम द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण में भाग लिया। वाॅर मेमोरियल में ब्रिटिश गोरखा युद्ध के बारे में जाना एवं कालसी शिलालेख पर अशोक द्वारा लिखे गये सन्देश पढे। छात्रों को इस शैक्षिक भ्रमण से इतिहास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी मिली । इस अवसर पर अनु सिहं, सुनीति त्यागी गौरव भूषण हटवाल शिक्षक एवं अदिती सैनी शुभम, विका आकाश दीक्षंात मो0 आलम वंशिका आदि छात्र छात्रांए उपस्थित थे।

एसोसिएशन आफ एलायंस क्लब इटरनेशनल का वार्षिक सम्मेलन 26 से

हरिद्वार 24 मार्च (कुलभूषण) एसोसिएशन आफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल का वार्षिक अंतराष्ट्रीय सम्मेलन 26 से 28 मार्च को हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारत फ्रांस मलेशिया भूटान बंगलादेश चीन नेपाल अमेरिका तथा अन्य युरोपियन देशो के सदस्य प्रतिभाग करेगें। आयोजन को लेकर तैयारिया पूर्ण की जा चुकी है आयोजन के बारे जानकारी संस्था के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कुमार दादू ने दी उन्होने बताया कि संस्था द्वारा जनसेवा के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य किये जाते है। बैठक में देश दुनिया से लगभग चार सौ सदस्यो के शामिल होने की संभावना है। क्लब के अन्तराष्ट्रीय सचिव राजकुमार चैहान एडवोकेट डिसट्रीक गर्वनर मनोज गोयल सहित विभिन्न सदस्यो की टीम आयोजन को सफल बनाने की तैयारियो में लगी है।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो ने दी मुख्यमंत्री को बधाई

हरिद्वार 24 मार्च (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री एवं पूरे मंत्रिमंडल को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की मांगों का संज्ञान जरूर लेंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश महामंत्री सुनील अधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा ने कहा कि दिनाँक 26 मार्चको प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्ष जिला मंत्री की प्रदेश स्तरीय बैठक देहरादून में बुलाई गई है जिसमे सभी से अपनी मांगों के निस्तारण हेतु जिसमे पोष्टिक आहार भत्ता जो वर्तमान में नर्सेस संवर्ग को मिल रहा हैए एक माह का मानदेय पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को द्वितीय शनिवार रविवार के बदले दिया जा रहा है जबकि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारी होलीए दिवालीए राष्ट्रीय अवकाशों में भी ड्यूटी पर रहते हैं इसलिये एक माह का मानदेय स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को दिया जाए।

अखिल भारतीय वैश्य महासभा ने जताया भाजपा हाई कमान का आभार

हरिद्वार 24 मार्च (कुलभूषण) अखिल भारतीय वैश्य महासभा मुख्यालय हरिद्वार की एक वर्चुअल मीटिंग अखिल भारतीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई0 मधुसूदन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुये ऋषिकेश से निर्वाचित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल को धामी सरकार में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी किए जाने की मांग कीद्य उन्होने कहा की विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्व का कुशलतापूर्वक संचालन कर अपनी प्रतिभा को प्रदशित किया हैए उनके अनुभवों का लाभ धामी सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर लाभ लेना चाहिए जिससे कि प्रदेश में विकास की गति को नया आयाम मिलने का मार्ग प्रशस्त होद्य बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा प्रेम चन्द्र अग्रवाल को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया द्य
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विमल गर्ग राष्ट्रीय महामंत्री शांति स्वरूप गुप्ता विजय अग्रवाल आर के गर्ग सुरेश चंद गुप्ता रविकांत गुप्ताए सतीश अग्रवाल अरविंद मंगल प्रवीण अग्रवाल नीरज मित्तल सुबोध गुप्ता लतिका आर्य ने भी विचार व्यक्त किए।

जल है तो कल है डा संदीप शर्मा

हरिद्वार 24 मार्च (कुलभूषण) जल हमारे जीवन का आधार स्तम्भ है। अगर हमें अपना और आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुनहरा बनाना है तो जल संरक्षण अपनाना पड़ेगा और लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ानी पड़ेगी क्योंकि जल है तो कल है। उक्त विचार निदेशकए उच्च शिक्षाए उत्तराखण्ड डाॅण् संदीप शर्मा ने एस एमण्जे एन पीण्जी कालेज में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं शोध केन्द्रए देहरादून तथा एस एम जे एन कालेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन अवसर पर उपस्थित प्राध्यापकों व छात्र.छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। डा शर्मा ने महानगरों में फैले प्रदूषण पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि देहरादून में रिस्पना नदी को पुनः जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में अन्य सूखती नदियाे के संरक्षण की भी आवश्यकता है।
डा शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक जल स्त्रोतों के में आयी कमी गहन चिन्ता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य की पीढ़ी को शुद्व जल मिल सके।
पर्यावरणविद डा विपिन यादव ने कहा कि आप केवल पर्यावरण को दूषित करना बंद करें वह स्वयं स्वच्छ हो जायेगा। उत्तराखण्ड जल संस्थान की रुचि गौदियाल ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ किये गये जल.जीवन मिशन की बारे में जानकारी दी चिन्मय काॅलेज के प्राचार्य आलोक अग्रवाल ने टिहरी झील के घटते जल स्तर पर चिंता व्यक्त की।
काॅलेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों विशेष रुप से डा संदीप शर्माए निदेशक उच्च शिक्षा का स्वागत करते हुए कहा कि पानी की हर एक बूंद में हमारा अस्तित्व है। पृथ्वी के सभी छोटेए बड़े जीवों और पेड़ पौधों को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता है। फसलाे के उत्पादन व बिजली उत्पन्न करने की क्रिया में भी पानी मुख्य घटक है। इसलिए पानी को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। डाॅण् बत्रा ने कहा कि जल की कमी का सीधा असर कुदरत के सन्तुलन पर पड़ता हैए बिगड़ा हुआ कुदरत का सन्तुलन पृथ्वी के प्रत्येक जीव को संकट की ओर ले जाता है। ।
इस अवसर पर डा संदीप शर्माए निदेशक उच्च शिक्षा व प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा द्वारा डा सरस्वती पाठक डा जेण्सीण् आर्य व डा दीपा अग्रवाल केा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। समाज सेवी रवीश भटीजा को उनके मिशन सेव वाटर के लिए विशेष पुरस्कार मेहताब आलम को भी सम्मानित किया गया। छात्र.छात्राओं को उनके द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट हेतु पुस्कृत किया गया जिसमें विशाल व गौरव ने प्रथम आयुष ने द्वितीय व उपासना आईना व ज्योति ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। अर्शिका मयंक अर्चनाए माधुरीए कलावतीए अंजली व हर्षित ने सात्वंना पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम में डा मन मोहन गुप्ता डा तेजवीर सिंह तोमर डा जगदीश चन्द्र आर्य डा नलिनी जैन डाण् सुषमा नयाल डा लता शर्मा डा आशा शर्मा डा मोना शर्मा डा रेनू सिंह वैभव बत्रा साहित कालेज के अनेक शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅण् संजय कुमार माहेश्वरी व डा प्रज्ञा जोशी ने संयुक्त रुप से किया गया। आयोजक सचिव डा विजय शर्मा तथा डा प्रज्ञा जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

 

नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर ने दिये एमएनए को निर्देश

हरिद्वार 24 मार्च (कुलभूषण) नगर निगम मेयर अनिता शर्मा ने नगर का भ्रमण कर विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त नही होने के चलते रोष व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त को सफाई व्यवस्था के लिए कार्यरत्त कम्पनीयो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । मेयर ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुचारू नही होने के चलते नगर में आने वाले यात्रियो पर तथा स्थानीय जनता पर प्रतिकुल असर पडा है ऐसे में जिम्मेदार कम्पनीयो की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही की जाये साथ ही नगर में विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन किट नाशक दवाईयो का छिडकाव कराना सुनिश्चित किया जाये।

वैश्य बन्धु समाज का वार्षिकोत्सव 26 को

हरिद्वार 24 मार्च (कुलभूषण) वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार महाराज अग्रसेन वार्षिकोत्व व पारिवारिक मिलन समारोह 26 मार्च को गीत गोविंद बेंकट हाल में मनाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष डा विशाल गर्ग के मध्य हरिद्वार कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी पदाधिकारियों को वार्षिकोत्व को सफल बनाने की जिम्मेदारियां सौंपी गयी। डाण्विशाल गर्ग ने कहा कि वार्षिकोत्सव में हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। हास्य कवि दीपक गुप्ता द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों के लिए कला सामान्य ज्ञान चम्मच दौड म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाएगा। महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के हितों को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है। संगठित होकर ही संगठन की कार्यप्रणाली को सुधारा जा सकता है। मिलजुल कर किए गए प्रयास अवश्य ही सफल होते हैं। इस अवसर पर कमल अग्रवाल आदित्य बंसल डाण्सुधीर अग्रवाल वरूण अग्रवाल विवेक गर्ग विक्रम सिंह नाचीज आदि मौजूद रहे।

श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के नेतृत्व में निकाली गई नगर परिक्रमा, जगह जगह पर हुआ स्वागत

0

देहरादून, श्री दबार साहिब परिसर से श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के नेतृत्व नगर परिक्रमा निकली गई। इस दौरान संगतों के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा। गुरुवार को साढ़े सात बजे दरबार साहिब से नगर परिक्रमा निकलने से पहले बड़ी तादाद में संगत श्रद्धालु परिसर में एकत्रित हुए। यहां से जयकारे के साथ संगत शहर के लिए निकली।

संगतों ने श्रद्धालुओं को चना, मुरमुरे, गुड़ का प्रसाद वितरण किया गया। यहां से श्रीमहंत के साथ संगत घंटाघर पहुंची। यहां विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने श्रीमहंत का फूल माला से स्वागत किया। जिसके बाद संगत नगर परिक्रमा के लिए आगे बढ़ी। जगह जगह पर नगर फरिक्रमा का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया | नगर परिक्रमा सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुंची। यहां से तिलक रोड, टैगोर-विला, घंटाघर से पलटन बाजार होते हुए लक्खीबाग पुलिस चौकी से रीठा मण्डी, एसजीआरआर, बॉम्बे बाग पहुंची। इसके बाद ब्रहमलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेकेने के बाद सहारनपुर चौक होते हुए नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब में पहुंचकर संपन्न हुई।

ऐतिहासिक झंडा मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं एवं संगत ने श्री दरबार साहिब परिसर में बुधवार को मेले की रौनक बढ़ाई। श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने संगतों को गुरु मंत्र दिया, श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने संगत को दर्शन और आशीर्वाद दिया। उन्होंने आदर्श जीवन जीने, पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने, नशा मुक्ति में सहभागी बनने, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होने, जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्ति व मोक्ष के रहस्य का ज्ञान दिया, बुधवार सुबह से ही श्री दरबार साहिब परिसर में गुरु की महिमा एवं भजनों की धूम रही। सतगुरु तेरे, हर इक दो हो सुणदा ऐसी दाता मेहर लगाई ए जिन्नी करईए होनी थोड़ी.., नीत खैर मंगा बाबा जी मैं तेरी दुआ न कोई होर मंगदी.. आदि भजन-कीर्तन पर श्रद्धालु जमकर झूमे।

श्री दरबार साहिब के चाय बागानों की ग्रीन टी श्रद्धालुओं को खूब भा रही है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कृषि विभाग की ओर से तैयार किए गए विशेष आर्गेनिक उत्पाद दाल, चावल, सब्जियां लोग को पसंद आईं। इसकेमसाथ ही विभिन्न सामानों की दुकानों से मेले में पहुँच रहे श्रद्धालु खरीददारी कर रहे हैं,
श्री दरबार साहिब के अंदर व बाहर संगत की सेवा में लंगर लगाए गए हैं। यहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जा रहा है। वहीं श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के चिकित्सकों, नसिर्ंग व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम स्वास्थ्य सेवा के लिए तैनात है।

 

दरबार साहिब परिसर को किया सैनिटाइज

दरबार साहिब में संगत और श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था ने परिसर को सैनिटाइज किया। संस्था के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया सामाजिक संस्था की ओर से झंडा मेला में आए श्रद्धालुओं और संगत संक्रमित न हों, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है |

सफलता: नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

0

रुड़की (आरएनएस) । खानपुर थाना पुलिस ने एक बहुत ही प्रशंसनीय कार्य करते हुए सफलता हासिल की है। थाना पुलिस ने नकली नोट बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने वाले दो शातिरो को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम को इनके पास से हजारों रुपए के नकली नोट समेत उपकरण भी बरामद किए हैं। पकड़े गए शातिर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हरिद्वार आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नकली नोटों को चलाया करते थे।
एसपी देहात कार्यालय पर उक्त मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि खानपुर थाना पुलिस ने नकली नोट बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने वाले दो शातिरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि खानपुर थाना पुलिस मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस टीम को एक क्विड कार सामने से आती हुई दिखाई दी जिस पर पुलिस ने कार में बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ की। इस दौरान दोनों व्यक्ति पुलिस को देख घबरा गए जिस पर पुलिस टीम को उन पर शक हुआ और पुलिस ने जब उनकी चेकिंग की तो उनके पास से सो सो के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस पूछताछ उन्होंने ने अपना नाम कुर्बान उर्फ लालू निवासी सलेमपुर बताया है और दूसरे ने अपना नाम मनोज निवासी झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश बताया है। कुर्बान ने बताया कि उसने अपने घर में स्कैनर और प्रिंटर रख रखा है और इन्हीं के माध्यम से वह सो सो के नकली नोट बनाता है और मनोज के साथ मिलकर बिजनौर, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के ग्रामीण इलाकों में जाकर इन्हें चलाता है। उन्होंने बताया ग्रामीण इलाकों में इतनी आसानी से नोट चल जाते हैं और किसी को कोई शक भी नहीं होता। पुलिस टीम को उनके पास नकली नोट बरामद हुए। पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले उपकरण भी बरामद कर लिए हैं। दोनों साथियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, एसआई/चौकी इंचार्ज गोवर्धनपुर नवीन चौहान, एसआई विकास रावत, जोहर सिंह, कॉन्स्टेबल अरविंद रावत, सुधीर कुमार, कुलदीप व होमगार्ड आनंदपाल आदि शामिल।

नैनीताल जिले में 47 केंद्र संवेदनशील, 21 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

0

नैनीताल जिले में इस बार 21,089 छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा देंगे। 11685 हाईस्कूल, जबकि 9404 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठेंगे। जिले के 114 केंद्रों पर 28 मार्च से दो पालियों में परीक्षा होगी। जीआइसी मौना व जीआइसी दोगड़ा नए परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा पांच केंद्र कम हुए हैं। 47 केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर बुधवार को ललित आर्य महिला इंटर कालेज में जिलेभर के केंद्र व्यवस्थापकों व कस्टोडियन की बैठक हुई। सभी को परीक्षा संचालन, परीक्षा केंद्र व्यवस्था, प्रश्नपत्र की सुरक्षा की जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीडीओ डा. संदीप तिवारी ने कहा कि परीक्षा को गंभीरता से लें। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। परीक्षा को लेकर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए जाएंगे। जिला शिक्षाधिकारी एचबी चंद ने कहा कि जिस परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं हैं, केंद्र व्यवस्थापक इसकी जानकारी उप शिक्षाधिकारी को देंगे। सीईओ केएस रावत ने कहा कि 75 या उससे अधिक संस्थागत छात्र संख्या वाले स्कूल स्व केंद्र रहेंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए आठ ब्लाक स्तरीय व जिला स्तर पर तीन सचल दल बनाए गए हैं। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं एलपी जीआइसी भीमताल व जीजीआइसी हल्द्वानी में जमा होंगे। यहां एसपी सिटी हरबंश सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, बीईओ हल्द्वानी हरेंद्र मिश्र, उप शिक्षाधिकारी ओखलकांडा कमलेश्वरी मेहता मौजूद रहे।(साभार -जागरण )

खास खबर : उत्तराखण्ड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनी ऋतु खण्डूरी

0

देहरादून, राज्य में पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद का शपथ ले ली, उनके साथ आठ कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। सरकार गठन तक कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूरी को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की चर्चा जोरो पर थी। लेकिन पार्टी हाईकमान ने उनकी योग्यता को देखते हुए कोटद्वार से बीजेपी विधायक ऋतु खण्डूरी को उत्तराखण्ड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाया है।

उत्तराखण्ड में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने का गौरव ऋतु खण्डूरी भाजपा सरकार ने दिया । बता दें कि ऋतु खंडूरी वर्तमान में बीजेपी महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष हैं,। कोटद्वार सीट से विधायक बनने के बाद उनका कद बढ गया साथ ही महिलाओं में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को महिलाओं तक पहुंचाया जिसके फलरूवरूप उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार दोबारा लाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ऋतु खण्डूरी की योग्यता को देखते हुए उन्हें उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष की महत्वपूर्ण पद से नवाजा जा रहा है।

विधायक ऋतु खण्डूरी :

ऋतु खंडूरी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी हैं। प्रदेश के नैनीताल में 29 जनवरी 1965 को उनका जन्म एक फौजी परिवार में हुआ था। खंडूरी के फौज में होने के कारण उनकी पढ़ाई भी पिता की पोस्टिंग के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर हुई। उन्होंने मेरठ के रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। उन्होंने पत्रकारिता में डिप्लोमा भी हासिल किया है। साल 2006 से लेकर 2017 तक उन्होंने नोएडा की ऐमिटी यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के रूप में भी काम किया है, ऋतु खंडूरी के पति राजेश भूषण बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। ऋतु लंबे समय से समाजसेवा में भी ऐक्टिव रही हैं। साल 2017 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर यमकेश्वर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। साल 2022 के चुनाव में उनकी सीट बदल दी गई थी। उन्हें कोटद्वार से पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ उतारा गया था। नेगी ने साल 2012 में तत्कालीन सीएम बीसी खंडूरी को कोटद्वार सीट से ही चुनाव हरा दिया था। ऐसे में ऋतु पर अपने पिता की हार का बदला लेने का भी मौका था।

पिछले 2017 सक 2022 तक के भाजपा के कार्यकाल में वह यमकेश्वर क्षेत्र की विधायक रही, यमकेश्वर जैसी पिछड़ी विधानसभा में अपने कार्यकाल में गॉवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया जिसके फलस्वरूप उन्होंने लगभग 380 किलोमीटर ब्रांच रोड़ विधायक निधि से लेकर लोकनिर्माण विभाग व प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनायी। वहीं इस बार यमकेश्वर से सीट परिवर्तन करते हुए उनको कठिन परीक्षा के लिए कोटद्वार सीट दे दे गयी जिसमें वह सफल ही नहीं रही बल्कि बहुत अच्छे मतो ंके अंतर से कोटद्वार के कदावर नेता सुरेन्द्र सिंह नेगी को शिकस्त देने में कामयाब रही। पार्टी एवं संगठन के प्रति उनकी ईमानदारी का फल उन्हें भाजपा हाईकमान ने बतौर विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत करने पर दिया है। बीती 10 मार्च को घोषित हुए नतीजों में ऋतु खंडूरी ने नेगी को 3 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया। उनकी जीत के बाद बीजेपी कार्यालय के बाहर जश्न मना रही महिला कार्यकर्ताओं ने ऋतु को सीएम बनाने की भी मांग की। बीजेपी की नई सरकार ने उन्हें विधानसभा का स्पीकर बनाया है। वह प्रदेश की पहली महिला स्पीकर होंगी।

कौलिब्री फाउंडेशन की सुश्री अलीज़ी दुबस ने शुरू की ये पहल

0

(चन्दन सिंह बिष्ट/पवन सिंह कुंवर)

नैनीताल (हल्द्वानी), “स्किल टू स्केल”, तेजी से बढ़ते प्रव्रजन की चुनौतियों और ग्राम स्तर पर रोजगार की कमी का सामना करने, एक सकारात्मक और कार्य उन्मुख परियोजना है | यह परियोजना स्थानीय युवाओं की क्षमता विकास कर उन्हें उद्यमिता विकसित करने की प्रेरणा देगा और साथ ही लोगों और प्रकृति के बीच एक सकारात्मक सम्बन्ध स्थापित करेगा | पार्टनर्स इन प्रोस्पेरीटी, आने वाले दिनों में एक ऐसी पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की दृष्टी रखता हैं, जहाँ आगामी पीढ़ी स्वेक्षा से कृषि को व्यवसाय के रूप में चुने और लम्बे समय से उत्तराखंड के वीरान और परित्यक्त गाँवों को लौट सकें |
उत्तराखंड की “स्किल टू स्केल”, कौलिब्री फाउंडेशन द्वारा पोषित, पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जो युवाओं को, कृषि सम्बंधित सार्थक व्यवसायों और दक्षताओं में पारंगत कर, स्थानीय स्तर पर रोज़गार प्राप्त करने, उद्यमी बनने में उचित सहयोग करेगी |
प्रव्रजन के अधिकाँश मामलों में , बेहतर रोज़गार के अवसर की खोज, युवाओं को बड़े शहरों की ओर ले जा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास थम सा गया है क्योंकि युवा अपने गावों में रहते हुए अपने बेहतर भविष्य की परिकल्पना कर पाने में अपने आप को असमर्थ पाते हैं | वैज्ञानिक और आधुनिक तकनीकों की जानकारी ग्रामीणों को अपनी क्षमताओं को पहचानने, स्वयं को आत्म स्थाई इकाई के रूप में विकसित करने और जिम्मेदारी के बोध के साथ विकास की राह पर अग्रसर होने में मदद करेंगे |
पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी ने गत वर्ष (ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से) 1250 युवाओं को जिसमे 812 महिलाएं शामिल है, जैविक कृषि, ट्रेक्टर चालन, वेल्डिंग, प्लंबिंग, एवं अन्य विधाओं में व्यायसायिक प्रशिक्षण दिया हैं | संस्था का ध्यान कृषि क्षेत्र संबंधित व्यवसायों जैसे नर्सरी प्रबंधन, वृक्षारोपण, बीज संरक्षण, कृमि खाद निर्माण इत्यादि पर केन्द्रित करना है जिससे वर्तमान की आवश्यकताओं की पूर्ती की जा सके |
स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें उचित शासकीय योजनाओं से जोड़ अनुवृत्ति और बाज़ार उन्मुखीकरण के माध्यम से उद्यमी बनाना प्रमुख उद्देश्य है | 2022 के अंत तक पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी 600 से अधिक स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर 50 युवाओं को सफल उद्यमी बनाने में, कौलिब्री फाउंडेशन, बेल्जियम के सहयोग से, मदद करेगा| इस मुहीम में हम कॉर्पोरेट सेक्टर से अपील करते हैं की वे भी आगे आयें और इस पहल में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं |
कौलिब्री फाउंडेशन की सुश्री अलीज़ी दुबस के अनुसार. “ उचित लक्षित पहल, निवेश और सहयोग उपलब्ध कराकर हम युवाओं को अपने जीवन के निर्णयों को स्वयं लेने में मदद करेंगे | यह स्थिति उन युवाओं, उनके परिवारों, क्षेत्र के आर्थिक उन्नति और टिकाऊ विकास को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेंगी | पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी के सहयोग से आरम्भ की गयी यह परियोजना ग्रामीण युवाओं में, कृषि एवं ग्रामीण सेवाओं के क्षेत्र में कौशल विकास के माध्यम से नयी संभावनाओं का संचार करेगा | इस साझेदारी में हम अपने साथी पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी की विशेषज्ञता और व्यवसायिक दृष्टिकोण की क़द्र करते हैं|
इस अवसर पर बोलते हुए GBPUAT के माननीय कुलपति ने बताया की उन्होंने आज के युवाओं की मदद करने को विभिन्न तकनीकें और प्रशिक्षण माड्यूल विकसित किये हैं जिससे आज का युवा खेती में अपने सार्थक जुड़ाव को तलाश सके |
पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी CEO श्री नरेश चौधरी ने जाहिर किया की आज का युवा वर्ग खेती के व्यवसाय को आकर्षक नहीं मानता और शहर जाकर कमाई करना चाहता है | स्किल टू स्केल अभियान से हम इसका मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं | खेती में अपार संभावनाएं हैं और उभरती तकनीकों के सहयोग से इसे उद्यमिता के तौर पर स्थापित किया जा सकता है | देश भर के युवा पीढ़ी में हम इस सन्देश को बढ़ावा देना चाहेंगे |
यदि आप हमारी परियोजना से जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें संजय शाह के साथ
पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी:
पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी (PnP) एक अलाभकारी संस्था से रूप में पंजीकृत है जिनका मुख्यालय नयी दिल्ली में, एवं इसके कैंप ऑफिस तेलंगाना, विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश एवं जिला नैनीताल, उत्तराखंड में स्थित हैं | इनके आपूर्ति श्रंखला, सामाजिक एवं वातावरण विशेषज्ञ 14 से अधिक राज्यों में सुनिश्चित करते हैं की व्यापार की वस्तुएं जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से ग्रहण की जाएँ जिसमे वातावरण और लोगों का पूरा ध्यान रखा जाये |

इस दौरान श्री धीरेंद्र तिवारी, संजय शाह, सावन नेगी, खुर्रम परवेश और पीएनपी कर्मचारी शामिल रहे| इवेंट को सफल बनाने मे ब्रदर्स एसोसिएट ने अहम भूमिका निभाई।

योगी के शपथ ग्रहण में आएंगे 12 राज्यों के CM, इन दिग्गजों को भी मिला है न्योता

0

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की यूपी (UP) में दूसरी बार जीत के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. 25 मार्च 2022 को शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Stadium) में योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. कार्यक्रम में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 5 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री, योग गुरु बाबा रामदेव, सभी प्रमुख मठों और मंदिरों के महंत मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में नामचीन उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है.

इन 12 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इन सभी को निमंत्रण भेजा गया है.

बैठक में विधायक दल के नेता का आधिकारिक चुनाव

बता दें कि 24 मार्च को बीजेपी विधान मंडल दल की बैठक होगी. इस दिन ही शाम 4 बजे लोक भवन में बैठक होगी. बैठक में विधायक दल का नेता निर्वाचित किया जाएगा. हालांकि, माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ही यूपी के सीएम बनेंगे.

अमित शाह करेंगे बैठक की अध्यक्षता

भाजपा ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बैठक में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

विधान परिषद से योगी ने दिया था इस्तीफा

शपथ ग्रहण से पहले सीएम योगी ने विधान परिषद (MLC) से इस्तीफा दिया था. वे इस बार गोरखपुर शहरी सीट से विधायक चुने गए हैं. दरअसल, 2017 विधानसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया था. वे तब गोरखपुर से सांसद थे. ऐसे में उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था और 8 सिंतबर 2017 को निर्विरोध विधान परिषद चुनाव जीत गए थे. उन्होंने एमएलसी रहते हुए ही सीएम पद का कार्यकाल पूरा किया.

अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को जनता कभी माफ न करे : पीएम मोदी

0

नई दिल्ली ,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त किया है। घटना को लेकर पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि उम्मीद करता हूं कि राज्य सरकार दोषियों को सजा देगी। दोषियों को सजा दिलाने में क्रेंद्र सरकार मदद करेगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें। कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल में नए बने विप्लवी भारत गैलरी का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राज्य सरकार को आश्वस्त किया कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वह चाहेगी, केंद्र सरकार उसे मुहैया कराएगी।
बीरभूम जिले में मंगलवार को हुई हिंसा की घटना का उल्लेख करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा, मैं इस हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं… अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा, मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी।
प्रधानमंत्री ने बंगाल की जनता से आग्रह किया कि वह ऐसी वारदात को अंजाम देने वाले लोगों और ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करे।

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसे मुहैया कराई जाएगी। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय संस्कृमति मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे। बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बोगतुई गांव में मंगलवार तडक़े करीब एक दर्जन मकानों में कथित तौर पर आग लगा दिए जाने से दो बच्चों समेत कुल आठ लोगों की जल कर मौत हो गई। यह घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पंचायत स्तर के नेता भादू शेख की कथित हत्या के कुछ घंटों के भीतर हुई।
भारतीय जनता पार्टी ने इस हिंसा के लिए राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों को जिम्मेदार ठहराया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बीरभूम जिले में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध हों। इस हिंसा की घटना के सिलसिले में अब तक कम से कम 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।