Sunday, April 27, 2025
Home Blog Page 1040

उत्तराखंड़ : पुष्कर सिंह धामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, आठ कैबिनेट मंत्रियों ने भी ली शपथ

0

देहरादून, राजधानी के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पुष्कर धामी ने सूबे के 12 वे मुख्यमंत्री के रूप में अपने समूचे मंत्रिमंडल समेत संवैधानिक शपथ ली | सीएम धामी के साथ शपथ लेने वालों में कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रेमचंद्र अग्रवाल, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, चंदन दास, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा के नाम शामिल थे |
इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा, एमपी सीएम शिवराज चौहान, यूपी योगी आदित्यनाथ, हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, गुजरात सीएम समेत अनेक केंद्रीय मंत्री व बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे
पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इससे पहले रितु खंडूरी रूप में पहली महिला स्पीकर रूप में जगह मिली |Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami And Ministers Oath Taking Ceremony | Live: कुछ देर में सीएम पद की शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी, मंच पर पहुंचे बीजेपी शासित राज्यों के ...

प्रेम चंद अग्रवाल ने संस्कृत में ली शपथ :
प्रेम चंद अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली। इस दौरान संतों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया | मंत्री बनने के लिए रेखा आर्य आज फिर परंपरागत परिधान में पहुंची हैं। सतपाल महाराज पगड़ी पहनकर आए हैं।

मंच पर लगे योगी-योगी के नारे :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंच गए हैं। जैसे ही योगी के मंच पर पहुंचते ही पूरे परेड ग्राउंड में योगी-योगी के नारे लगने लगे। चिदानंद मुनि, आचार्य बालकृष्ण, शंकराचार्य सहित तमाम संत भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद हैं।

लंबे जाम में फंसी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फ्लीट :

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की फ्लीट लंबे जाम में फंस गई। जिस रूट से राजनाथ सिंह निकले उस पर लंबा जाम लगा है। पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक ले सकते हैं। इसमें समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर हाई पावर कमेटी बनाए जाने का फैसला लिया जा सकता है।

 

 

धामी टीम : सतपाल महाराज सबसे अमीर और बुजुर्ग, सबसे युवा सौरभ बहुगुणा के पिता और दादा रहे हैं मुख्यमंत्री
भाजपा ने उत्तराखंड के राजनैतिक इतिहास में जोड़ा नया अध्याय, कोटद्वार से विधायक रितु खंडूरी पहली महिला स्पीकर बनाया |BJP will field former CM BC Khanduri daughter Ritu Khanduri from Doiwala vidhan sabha seat - पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूड़ी को डोईवाला से उतारेगी भाजपा!

एक नजर : अब तक किस मुख्यमंत्री का कितने दिन रहा कार्यकाल :

नित्यानंद स्वामी- 354 दिन(9 नवंबर 2000-29 अक्तूबर 2001)
भगत सिंह कोश्यारी- 122 दिन(30 अक्तूबर 2001-01 मार्च 2002)
एनडी तिवारी- पांच साल पांच दिन(02 मार्च 2002-07 मार्च 2007)
जनरल बीसी खंडूड़ी- दो साल 111 दिन(07 मार्च 2007-26 जून 2009)
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक- दो साल 75 दिन(27 जून 2009-10 सितंबर 2011)
मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी(सेनि)- 184 दिन(11 सितंबर 2011-13 मार्च 2012)
विजय बहुगुणा- एक साल 324 दिन(13 मार्च 2012-31 जनवरी 2014)
हरीश रावत- दो साल 55 दिन(01 फरवरी 2014-27 मार्च 2016)
राष्ट्रपति शासन- 25 दिन(27 मार्च 2016-21 अप्रैल 2016)
हरीश रावत- एक दिन(21 अप्रैल 2016-22 अप्रैल 2016)
राष्ट्रपति शासन- 19 दिन(22 अप्रैल 2016-11 मई 2016)
हरीश रावत – 311 दिन(11 मई 2016-18 मार्च 2017)
त्रिवेंद्र सिंह रावत- तीन साल 357 दिन(18 मार्च 2017-10 मार्च 2021)
तीरथ सिंह रावत- 116 दिन(10 मार्च 2021-04 जुलाई 2021)
पुष्कर सिंह धामी- 260 दिन(04 जुलाई 2021-23 मार्च 2022)

https://fb.watch/bWCEgjAEcB/

 

 

श्री टपकेश्वर महादेव मन्दिर और रेसकोर्स गुरुद्वारा में सीएम ने मत्था टेका

0

देहरादून, मनोनीत मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को श्री टपकेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की, शपथ ग्रहण से पहले सीएम धामी ने रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेका एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास की।

 

नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

देहरादून, उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर पद की शपथ लेंगे, राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सरकार, शासन और जिला प्रशासन की अपनी पूरी तैयारियां हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्रियों, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने के चलते जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की अगुवाई में जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम दो दिनों से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है,
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसके लिए जिलाधिकारी व एसएसपी ने खुद ही मोर्चा संभाला। जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में आगंतुकों की भारी भीड़ को देखते हुए फिलहाल 25,000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में साधु संतों के शामिल होने के चलते उनके लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।

 

वहीं सांसदों, पार्टी के आला पदाधिकारियों, विधायकों के लिए भी अलग से बैठने का इंतजाम किया गया है, जबकि मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री विराजमान होंगे। जिला अधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है कहीं भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है।
शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी प्रकार की कमी ना रह जाए इसके लिए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य समेत तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी स्तर पर कोई कमी ना रह जाए ।

यदि कहीं पर भी कोई कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने के मद्देनजर सरकार, शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून परेड मैदान तक मॉक ड्रिल की गई इस दौरान प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तमाम तैयारियों को बारीकी से जांचा परखा गया।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के शामिल होने के मद्देनजर जहां सरकार ,शासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार के अधिकारियों और वायु सेना की टीम भी सुरक्षा का जायजा ले रही है,
वहीं एसपीजी अधिकारियों ने जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार व एसएसपी डॉ जन्मेजय खंडूरी के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने एसपीजी अधिकारियों को पुलिस प्रशासन की ओर से पीएम की सुरक्षा को लेकर उठाए गए तमाम कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022-23 सीजन के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दी

0

नई दिल्ली ,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज 2022-23 सीजन के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी। यह मंजूरी कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।
2022-23 सीजन के लिए कच्चे जूट (टीडीएन3 के समतुल्य से टीडी5 ग्रेड) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4750/- रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। यह उत्पादन की अखिल भारतीय भारित औसत लागत पर 60.53 प्रतिशत का फायदा सुनिश्चित करेगा। 2022-23 सीजन के लिए कच्चे जूट का घोषित एमएसपी बजट 2018-19 में सरकार द्वारा घोषित उत्पादन की अखिल भारतीय भारित औसत लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर एमएसपी तय करने के सिद्धांत के अनुरूप है।
यह लाभ के रूप में न्यूनतम 50 प्रतिशत का आश्वासन देता है। यह जूट उत्पादकों को बेहतर पारिश्रमिक का लाभ सुनिश्चित करने और गुणवत्ता वाले जूट फाइबर को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण और प्रगतिशील कदमों में से एक है।
भारतीय जूट निगम (जेसीआई) मूल्य समर्थन को लेकर केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी के रूप में अपना काम जारी रखेगा और इस तरह के संचालन में किसी प्रकार का नुकसान होने पर केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह उसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी।

महंगा हुआ खाना पकाना, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी

0

नई दिल्ली, पीटीआइ/बिजनेस डेस्क। मंगलवार को सरकार ने लोगों को दोहरा झटका दिया। एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए तो वहीं दूसरी ओर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) को 50 रुपये महंगा कर दिया। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, सूत्रों ने जानकारी दी कि घरेलू रसोई गैस रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर अब 949.50 रुपये का हो गया है। दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में मंगलवार से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी होने से अब नई कीमतें लागू हो गई हैं। दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलोग्राम के LGP सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई है। वहीं, कोलकाता में LGP सिलेंडर 976 रुपये का हो गया है। इसके अलावा चेन्नई में 965.50 रुपये और लखनऊ में 987.50 रुपये का हो गया है।

सूत्रों ने कहा कि 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 349 रुपये होगी जबकि 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 669 रुपये होगी। वहीं, 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2003.50 रुपये है। गौरतलब है कि 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बढ़ीं

सूत्रों ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिसके साथ ही दरों में संशोधन का साढ़े चार महीने का अंतराल समाप्त हो गया। सरकार ने बीते नवंबर से कीमतें नहीं बढ़ाई थीं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 96.21 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 95.41 रुपये थी जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.47 रुपये हो गई है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन 137 दिनों के अंतराल के बाद हुआ और दाम बढ़ाए गए। उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 4 नवंबर से कीमतें स्थिर थीं।

https://www.kooapp.com/profile/ChitraSarwara

 

 

कार्ड धारकों के खाते में फिर आने जा रही अगली किस्त, जानिए डिटेल

0

नई दिल्लीः अगर आपका ई-श्रम कार्ड बना हुआ है तो फिर मौज आने वाली है, क्योंकि इन दिनों सरकार इस योजना से जुड़े लोगों पर मेहरबान होने जा रही है। सरकार ई-श्रम पोर्टल योजना के तहत हर महीना 500 रुपये देकर लोगों की मदद कर रही है।

बता दें योगी सरकार ने ई-श्रम पोर्टल के तहत श्रमिकों को 500 रुपये महीना देने की घोषणा की थी। सरकार ने इस स्कीम के तहत 1000 रुपये की राशि करीब 2 करोड़ श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर की थी।

वहीं, ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 22 करोड़ से ज्‍यादा कामगरों ने रज‍िस्‍ट्रेशन कराया है। यूपी में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या करीब 8 करोड़ हो गई है। यूपी की योगी सरकार ने चुनाव से पहले श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की थी।

बता दें इस पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वालों को कुल 2000 रुपये भत्ता दिया जाना था, लेकिन अभी तक 1000 रुपये ही ट्रांसफर किए गए हैं। जल्द ही सरकार इसके बकाया 1000 रुपये भी लोगों के खाते में ट्रांसफर कर देगी। इस समय सभी लोग अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

सीएम धामी-मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा खास

0

देहरादून।  उत्तराखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार 23 मार्च को शपथ लेंगे। राज्यपाल गुरमीत सिंह सीएम और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में मौजूद रहेंगे।
भाजपा परेड मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थल पर दोपहर ढ़ाई बजे पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा शासित राज्यों के कई मंत्री भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
प्रधानमंत्री के समारोह में गरिमामय उपस्थिति होने से जिला प्रशासन ने सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए हैं। उधर, मंगलवार को धामी ने मुख्य सचिव डा. एसएस संधु से शपथ ग्रहण की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अफसरों को कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।
राज्यपाल ने शपथ का दिया न्योता:  राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नई सरकार को शपथ का निमंत्रण भेज दिया है। गोपन विभाग की तरफ से नेता सदन पुष्कर धामी को पत्र भेज दिया है। धामी और मंत्रिमंडल के 11 अन्य सदस्य शपथ लेंगे। राज्यपाल की तरफ से शपथ का समय दोपहर 2:40 बजे तय किया है। चूंकि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे, लिहाजा राज्यपाल दोपहर ढ़ाई बजे तक समारोह स्थल पर पहुंच सकते हैं।
मंडलस्तर के कार्यकर्ताओं को न्योता:   भाजपा शपथ ग्रहण समारोह को तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने इस बाबत पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि सभी जिलों से कार्यकर्ता शपथ ग्रहण में शरीक होंगे। मंडल स्तर से लेकर शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेजा गया है। सभी जिलाध्यक्षों को आने वाले कार्यकर्ताओं की सूची मांगी गई है, ताकि उसी हिसाब से उनके लिए व्यवस्था की जा सके। विधानसभाओं के सभी 70 विस्तारकों को भी अलग से न्योता भेजा गया है।
शपथ से पहले मंदिरों में करेंगे पूजा:   धामी और मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण से पहले भाजपा के शक्ति केंद्र स्तर तक के कार्यकर्ता स्थानीय मंदिरों में सुबह लोककल्याण के लिए पूजन करेंगे। पार्टी ने सभी जिलाध्यक्षों को यह निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शपथ ग्रहण में प्रमुख समाज सेवी,साहित्यकार, लेखक,प्रबुद्ध वर्ग, धार्मिक मठ मंदिरों के साधु-संतों को भी बुलाया है।

प्रापर्टी डीलर को घायल करने के दो आरोपी गिरफ्तार

0

रुद्रपुर। प्रॉपर्टी डीलर्स पर हमलाकर गंभीर रूप से घायल करने के दो आरोपियों को पंतनगर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। शांति विहार कॉलोनी निवासी संतोष नेगी ने तहरीर देकर बताया था कि 20 मार्च को बड़ा भाई प्रवीण नेगी अपनी कार से छतरपुर स्थित कार्यालय जा रहा था कि रेलवे क्रॉसिंग के समीप कुछ युवक एक ट्रक चालक को पीट रहे थे। बीच-बचाव करने पर युवकों ने बड़े भाई पर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेटर भी रेफर किया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार की रात पुलिस को मिली सूचना के आधार पर रजीत कुमार और प्रकाश प्रसार निवासी छतरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग से गिरफ्तार कर लिया है।

नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

0

देहरादून, नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार एवं डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने देर शाम शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन स्थल परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अनुकूलतम उपयोग एवं आदतों में परिवर्तन से जल संरक्षण सम्भव: डॉ बत्रा

0

हरिद्वार 22 मार्च (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में विश्व जल दिवस पर पेयजल के संरक्षण विषय पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने विश्व जल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विश्व में पेयजल संसाधन बहुत ही सीमित मात्रा में उपलब्ध हैं। इन संसाधनों का उपयोग सुनियोजित ढंग से किया जाना चाहिए। जल संरक्षण का आह्वान करते हुए डा बत्रा ने कहा कि पृथ्वी पर जल की मात्रा दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है और विश्व के कई शहरों में भूमिगत जल संसाधन समाप्ति की ओर है। उन्होंने बताया कि इस बात की आशंका की जा रही है कि 2025 तक लगभग एक.तिहाई देशों में रहने वाली विश्व की दो.तिहाई जनसंख्या पेयजल के गम्भीर संकट से जूझती हुई नजर आयेगी। जल अमूल्य संसाधन है जिसके बिना जीवमण्डल का अस्तित्व एवं पर्यावरण की अनेक क्रियायें सम्भव नहीं है।
डा बत्रा ने बताया कि कालेज में जल संरक्षण के दृष्टिगत 23 मार्च व 24 मार्च को उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र ;यूसर्कद्धए देहरादून के सहयोग से जल संरक्षण एवं नदियों के पुनर्जीवित विषय पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है कार्यशाला का उद्घाटन 23 मार्च को अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषदए अध्यक्ष माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट व अध्यक्ष कालेज प्रबन्ध समिति श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज द्वारा किया जायेगा तथा मुख्य अतिथि के रुप में मैती आन्दोलन के प्रणेता पदम् डॉ कल्याण सिंह रावत जानेमाने पर्यावरणविद डॉ बी डी जोशी वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा उपस्थित रहेंगे।
छात्र कल्याण अध्ष्ठिाता डा संजय माहेश्वरी ने कहा कि अगर जल का सही संचय नहीं किया गया तो सृष्टि विनाश का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि वर्तमान में जल प्राप्ति की समस्या किसी एक क्षेत्र विशेष में नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में है।
इस अवसर पर मुख्य रुप से डा नलिनी जैन डा पदमावती तनेजा विनीत सक्सेना डा आशा शर्मा डा मोना शर्मा डा सरोज शर्मा डा लता शर्मा अन्तिम त्यागी पूजा योगेश्वरी आदि ने जंल संरक्षण करने का आह्वान एवं अपने विचार व्यक्त किये ।

ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी स्क्वैश रैकेट चैम्पियनशिप का आयोजन

हरिद्वार 22 मार्च (कुलभूषण) गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालयए हरिद्वार द्वारा तीन दिवसीय ऑल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी स्क्वैश रैकेट चैम्पियनशिप का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के दयानंद स्टेडियम परिसर मे 23.25 मार्च तक किया जा रहा है। आयोजन सचिव डॉ0 शिवकुमार चौहान ने बताया कि भारतीय विश्वविद्यालय संघए नई दिल्ली के तत्वावधान मे आयोजित इस टूर्नामेंट मे विभिन्न विश्वविद्यालय की ऑल इण्डिया टीमें भाग ले रही है। आयोजन की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुये क्रीडा परिषद के सचिव डॉ0 अजय मलिक ने बताया कि प्रतिभाग करने वाली टीमें विश्वविद्यालय मे पहुच गई है। प्रतिभाग करने वाली टीमों के कोच मैनेजर की बैठक में मैच संचालन के मापदण्डों की जानकारी प्रदान की। संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने कहॉ कि खिलाडियों की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थायें तथा कोर्ट सम्बधी सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। मैच का शुभारम्भ विधायक आदेश चौहान के मुख्य अतिथि तथा अध्यक्षता वि0वि0 कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री के सानिध्य मे सम्पन्न होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में वन्डर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत बहलोटियॉ तथा पदमश्री डॉ0 संतोष यादव एवं उत्तराखंड स्क्वैश रैकेट एसोशियेसन के संरक्षक प्रो आरकेएस डागर होगे।

इस चैम्पियनशिप मे मुम्बई वि0वि0ए अन्ना यूनिवर्सिटीए चेन्नईए राजस्थान यूनिवर्सिटीए दिल्ली वि0वि0ए शिव नादरए नोयडाए डी0ए0वी0ए इन्दौर सावित्रीबाई फुले, पूना, एम0जे0पी0 बरेलीए गु0कां0 समवि0वि0ए एम0एल0 सुखाडियाए उदयपुर, यूनिवर्सिटीए ऑफ केरला, कर्नाटका आदि वि0वि0 भाग ले रही है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गंगा पूजनMay be an image of 6 people and people standing

हरिद्वार 22 मार्च (कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पुष्कर सिंह धामी के एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए जाने के अवसर पर अग्रसेन घाट में एकत्र होकर मां गंगा का दुग्धअभिषेक एवं पूजन किया मां गंगा से प्रार्थना की कि पुष्कर सिंह धामी एक युवा ऊर्जावान एवं कर्मठ मुख्यमंत्री के रूप में उत्तराखंड प्रदेश एवं आम जनमानस के लिए निर्बाध रूप से काम करें जिससे कि आने वाले समय में उत्तराखंड प्रत्येक दृष्टि से भारत का अग्रणी राज्य बने पूर्व में अपने कार्यकाल में जिस तरह से उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करने का काम किया है यह सर्वविदित है साथ ही साथ आम आदमी के हित में लोक कल्याणकारी योजनाओं को निचले पायदान तक पहुंचा करके भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया है उत्तराखंड का भविष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हाथों में सुरक्षित होगा प्रदेश एवं केन्द्र की दोनों सरकारें डबल इंजन के रूप में काम करते हुए प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगी ।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि अनिल अरोड़ा संदीप गोयल आशु चौधरी लव शर्मा राजीव भट्ट आशुतोष शर्मा नागेंद्र राणा सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

छात्रों ने किया रीजनल साइंस सेंटर का भ्रमणMay be an image of 5 people, people standing and text that says 'REGIONAL SCIENCE CENTRE'

हरिद्वार 22 मार्च (कुलभूषण) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स जगजीतपुर, हरिद्वार के विज्ञान वर्ग के छात्रों ने रिजनल साईंस सैण्टर, देहरादून का भ्रमण किया। बीएससी बीएससी (माईक्रोबायोलोजी) बीएससी (बायोटैक्नोलोजी) के छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण में भाग लिया। वहाॅ पर छात्रों ने तारा मण्डल शो थ्रीडी फिल्म एवं विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक प्रयोगों को देखा और इसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर डा0 निधि जोशी शुभम जोशी समीक्षा बहुखण्डी एवं आकाश पृथ्वी निश्चल पाठक तमन्ना जागृति दृष्टि तुषार एवं अमित आदि छात्रछात्राएं उपस्थित थे।

धामी के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा आर्य

हरिद्वार 22 मार्च (कुलभूषण) राष्ट्रिय मानव अधिकार संरक्षण समिति की बैठक सीएम पुष्कर सिंह धामी को दोबारा पदभार मिलने पर वर्चुअल माध्यम से बधाई देने हेतु आहूत की गईद्य बैठक में राष्ट्रिय अध्यक्ष ई मधुसूदन आर्य ने सीएम का पद ग्रहण करने के बाद पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि लोकप्रिय जननेता पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि धामी ने जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया हैद्य मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने एक बार फिर उत्तराखंड की कमान युवा हाथों में सौंपने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया।
विशाल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीए गृहमंत्री अमित शाहए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है। वैसे तो उत्तराखंड की यह जीत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़े परिश्रम का फल हैद्य
इस अवसर पर विमल कुमार गर्ग राजीव राय प्रवीण वैदिक डॉ पवन सिंह डा0 पंकज कौशिक हेमंत सिंह नेगी रेखा नेगी नीलम रावत साधना रावत कंडारी नुपूर पाल अनिल कंसल अरविन्द मंगल शोभा शर्मा भारती सिंह अंकुर गोयल जगदीश बावला आदि उपस्थित रहे।

12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए चलाया जा रहा है वैक्सीनेशन अभियानMay be an image of 4 people and people standing

हरिद्वार 22 मार्च (कुलभूषण) हरिद्वार के ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट के नोडल अधिकारीध्रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार के ऋषिकुल जम्बो साइट पर 15 से अधिक आयु वर्गए प्रीकॉशन डोज के पात्र लाभार्थियों के साथ.साथ 12 से 14 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिये भी कोविड.19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ऋषिकुल जम्बो साइट पर 15 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों को को.वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई जा रही है तथा 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज को.वैक्सीन अथवा कोविशील्ड भी लगाई जा रही है साथ ही साथ प्रीकोशन डोज ;बूस्टर डोजद्ध के पात्र लाभार्थियों को भी को.वैक्सीन अथवा कोविशील्ड लगाई जा रही है एवं 12 से 14 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोरबीवैक्स की प्रथम डोज लगाई जा रही है। अस्वस्थय चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग अथवा अति वरिष्ठ नागरिक पात्र लाभार्थियों को रेड क्रॉस की तरफ से मोबाइल काल पर घर जाकर ही वैक्सीन लगाने का अभियान भी लगातार जारी है उक्त श्रेणी के किसी भी पात्र लाभार्थी को कोविड.19 वैक्सीन लगवानी है तो वह मो0 न0 9837352202ध्9412999707 पर सम्पर्क कर सकता है जिसके उपरांत लाभार्थी को उनकी सुविधानुसार वैक्सीन लगवाकर रजिस्ट्रेशन करने के उपरान्त वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी घर पर ही उपलब्ध करा दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में ही ऋषिकुल जम्बो साइट के अन्तर्गत 4 लाख से भी अधिक वैक्सीन लाभार्थियों को लगवाई जा चुकी है जो कि सम्पूर्ण भारत में एक विशेष रिकार्ड है ।

गंगा में बह रहे युवक को जल पुलिस ने बचाया

0

ऋषिकेश। लोहाघाट का एक युवक मां का श्राद्ध करने के दौरान त्रिवेणाीघाट पर गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर बहने लगा। गनीमत रही जल पुलिस ने युवक को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि सोमवार को स्थानीय व्यक्ति ने चौकी पुलिस को एक युवक के बहने की सूचना दी। इस पर पुलिस और जल पुलिस के सिपाहियों ने गंगा में छलांग लगा दी और युवक को गंगा नदी से सकुशल बाहर निकाला। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम गणेश सिंह (38) पुत्र डूबर सिंह निवासी लोहाघाट जिला चंपावत बताया है। बताया कि वह अपनी मां का श्राद्ध करने त्रिवेणी घाट पर आया था। इस बीच श्राद्ध करते समय पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में बहने लगा। युवक को सकुशल गंगा से बाहर निकालने वालों में कांस्टेबल राधेश्याम, तेज सिंह, अनिल, गोताखोर विनोद सेमवाल आदि शामिल रहे।