Saturday, May 4, 2024
HomeNationalयोगी के शपथ ग्रहण में आएंगे 12 राज्यों के CM, इन दिग्गजों...

योगी के शपथ ग्रहण में आएंगे 12 राज्यों के CM, इन दिग्गजों को भी मिला है न्योता

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की यूपी (UP) में दूसरी बार जीत के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. 25 मार्च 2022 को शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Stadium) में योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. कार्यक्रम में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 5 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री, योग गुरु बाबा रामदेव, सभी प्रमुख मठों और मंदिरों के महंत मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में नामचीन उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है.

इन 12 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इन सभी को निमंत्रण भेजा गया है.

बैठक में विधायक दल के नेता का आधिकारिक चुनाव

बता दें कि 24 मार्च को बीजेपी विधान मंडल दल की बैठक होगी. इस दिन ही शाम 4 बजे लोक भवन में बैठक होगी. बैठक में विधायक दल का नेता निर्वाचित किया जाएगा. हालांकि, माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ही यूपी के सीएम बनेंगे.

अमित शाह करेंगे बैठक की अध्यक्षता

भाजपा ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बैठक में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

विधान परिषद से योगी ने दिया था इस्तीफा

शपथ ग्रहण से पहले सीएम योगी ने विधान परिषद (MLC) से इस्तीफा दिया था. वे इस बार गोरखपुर शहरी सीट से विधायक चुने गए हैं. दरअसल, 2017 विधानसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया था. वे तब गोरखपुर से सांसद थे. ऐसे में उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था और 8 सिंतबर 2017 को निर्विरोध विधान परिषद चुनाव जीत गए थे. उन्होंने एमएलसी रहते हुए ही सीएम पद का कार्यकाल पूरा किया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments