नई दिल्ली ,। पर्यटन मंत्रालय अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिये सीमावर्ती क्षेत्रों सहित देश में पर्यटन को प्रोत्साहन देता है। यह स्वदेश दर्शन और राष्ट्रीय तीर्थयात्रा कायाकल्प तथा आध्यात्मिक मिशन, विरासत संवर्धन अभियान (पीआरएएसएचएडी) की प्रमुख योजनाओं के तहत सीमावर्ती राज्यों सहित देश में पर्यटन के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेश प्रशासनों/केंद्रीय एजेंसियों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। वित्तीय सहायता विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत करने, धन की उपलब्धता और योजना के दिशा-निर्देशों के पालन के आधार पर दी जाती है। इसके अलावा, मंत्रालय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से आरसीएस उड़ान-3 के तहत चिन्हित पर्यटन मार्गों के विकास के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है।
इसके अलावा, पर्यटन मंत्रालय ने राज्य पर्यटन विभागों और अन्य हितधारकों के साथ निकट समन्वय में सीमावर्ती जिलों, पर्यटन विकास, संस्थागत पर्यावरण और सुरक्षा बाधाओं की चुनौतियों का समाधान करने के लिए पहल की है। वहीं, मंत्रालय सीमावर्ती राज्यों सहित ’देशीय प्रोत्साहन और प्रचार सहित आतिथ्य’ (डीपीपीएच) तथा ’विदेशी प्रोत्साहन और प्रचार सहित बाजार विकास सहायता (ओपीएमडी)’ की अपनी योजनाओं के तहत विभिन्न पहलों के माध्यम से समग्र रूप से भारत का संवर्धन करता है। अपनी चालू गतिविधियों के तहत मंत्रालय देश में विदेशी पर्यटकों के आगमन को बढ़ाने के उद्देश्य से भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों और उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ’अतुल्य भारत’ ब्रांड-लाइन के तहत अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, ऑनलाइन और आउटडोर मीडिया अभियान नियमित रूप से चला रहा है। पर्यटन मंत्रालय नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्रचार के माध्यम से विभिन्न पर्यटन स्थलों और उत्पादों को बढ़ावा देता है।
इसके अलावा, भारत की पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करने और देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से विदेशों में भारत पर्यटन कार्यालयों के माध्यम से महत्वपूर्ण और संभावित पर्यटक उत्पादक बाजारों में श्रृंखलाबद्ध तरीके से प्रचार गतिविधियों चलाई जा रही हैं। इन प्रचार गतिविधियों में यात्रा मेले और प्रदर्शनियां, रोड शो, भारत को जानो’ संगोष्ठियों और कार्यशालाओं का आयोजन, भारतीय खाद्य उत्सवों का आयोजन और प्रोत्साहन, मंत्रालय के आतिथ्य कार्यक्रम के तहत विज्ञापन-पत्र का प्रकाशन, संयुक्त विज्ञापन और विज्ञापन-पत्र के प्रोत्साहन की पेशकश तथा मीडिया की हस्तियों, टूर ऑपरेटरों और अभिमत निर्माताओं को देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित करना, शामिल है। सीमावर्ती राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय की कुछ प्रमुख पहलें और प्रयासों का उल्लेख नीचे किए गए हैं:
पंजाब के अटारी स्थित संयुक्त चेक पोस्ट पर पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सीमा सुरक्षा बल को 1312 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई।
असम (नेमाती, पांडु, जोगीघोपा और विश्वनाथ घाट) सहित राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 और 2 पर नदी क्रूज के 9 मुख्य स्थलों पर जेटी निर्माण के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) को 2803.05 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई।
पीएचडीसीसीआई के समन्वय से की गई एक अलग पहल में देश के संबंधित सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के साथ-साथ संबंधित हितधारकों के बीच पर्यटन शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए वेबिनार का आयोजन किया गया है।
पर्यटन मंत्रालय के तहत भारतीय स्कीइंग एंड माउंटेनीरिंग इंस्टीट्यूट (आईआईएसएस), गुलमर्ग ने जनवरी 2021 में द्रास, कारगिल में आइस-स्केटिंग कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय स्तर की आइस हॉकी चैम्पियनशिप का आयोजन किया है।
सडक़ संपर्क और रास्ते के किनारे की सुविधाएं – पर्यटन मंत्रालय ने पहले चरण में सडक़ संपर्क में सुधार के लिए सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ प्रतिष्ठित स्थलों और यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों सहित 50 पर्यटन स्थलों की एक सूची साझा की थी। जहां अच्छा सडक़ संपर्क पहले से मौजूद है, सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध किया गया था कि वह पर्यटन स्थल की सडक़ों के दोनों ओर 15-20 किलोमीटर की दूरी पर सुविधाएं, प्रमुख संकेत और क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर विचार करें। सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पर्यटन मंत्रालय द्वारा चिन्हित 50 गंतव्य स्थलों में से 23 सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय/भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दायरे में आते हैं, जहां काम प्रगति पर है, तीन सीमा सडक़ संगठन (बीआरओ) के तहत आते हैं।
1. पैंगोंग झील, लद्दाख
2. कारगिल, लद्दाख
3. ऋषिकेश, उत्तराखंड
पर्यटन मंत्रालय अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिये सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को प्रोत्साहन देता है : जी. किशन रेड्डी
ई-श्रमिक पोर्टल में छह माह में 27 करोड़ पंजीकरण : यादव
नई दिल्ली । सरकार ने कहा है कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितों को महत्व देते हुए ई-पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें श्रमिकों को मिलने वाले रोजगार के साथ ही उनको दी जाने वाली सारी सुविधाओं का विवरण दिया गया है।
श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि श्रमिकों को विशेष महत्व देते हुए उनके हित के लिए कई कदम उठाये गये हैं। केंद्र सरकार की तरफ से असगंठित क्षेत्र के मजूदूरों को आत्मनिर्भर योजना के तहत रोजगार दिया जा रहा है और उन्हें किस क्षेत्र में कितना रोजगार मिला है इसका पूरा हिसाब किताब केंद्र सरकार के पास उपलब्ध हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हित के लिए ई-श्रमिक पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें 27 करोड़ श्रमिकों ने पंजीकरण कराया है। सरकार ने यह उपलब्धि महज छह माह में हासिल की है। इस काम में कामन सर्विस सेंटरों से बहुत बड़ा सहयोग मिल रहा है। असंगठित क्षेत्र के लिए मजदूरों के लिए पेंशन, स्वास्थ्य आदि सुविधा के लिए कदम उठाए गये हैं।
उन्होंने कहा कि ई-श्रमिक पोर्टल में सारे देश के श्रमिकों पंजीकरण करना चाहिए। सरकार की तरफ से इसमें पंजीकृत श्रमिकों को दो लाख रुपए का बीमा कवर भी दिया जाता है। सरकार ने ई-पोर्टल बनाकर श्रमिकों को सम्मानित जीवन जीने का अधिकार दिया गया है। इसके तहत न सिर्फ श्रमिकों को मिलने वाले रोजगार के आंकड़े होते हैं बल्कि उनमें से कितने लोगों ने सरकारी सुविधा का लाभ उठाया है,इसका भी पूरा आंकड़ा होता है। इसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी विवरण होता है।
नफरत में युवती ने पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाया, हत्या के बाद शव को गड्ढे में दफना दिया
देहरादून, पहले प्रेमी को अपने रास्ते हटाने का गंदा खेल खेलने की खबर से हड़कंप मच गया था, मामला रायपुर क्षेत्र से है जहां एक किशोरी ने अपने पुराने प्रेमी को छोड़कर उसके पड़ोस में रहने वाले लड़के से नजदीकियां बढ़ा लीं। जिसकी खबर प्रेमी को लगी तो उसने किशोरी को बदनाम करना शुरू कर दिया। वहीं किशोरी ने उसे रास्ते से हटाने के लिए अपने हाथ खून से रंग लिए।
किशोरी के साथ नरेंद्र के रिश्ते वर्ष 2017 से थे। पुताई करने वाले नरेंद्र के पास इतने रुपये नहीं होते थे कि वह की हर ख्वाहिश पूरी कर सके। इस बीच 2021 में किशोरी की फेसबुक पर आकाश से मुलाकात हो गई।
वह किशोरी को अक्सर घुमाने ले जाता था। ऐसे में किशोरी नरेंद्र से दूर होने लगी। नरेंद्र को जब इस बारे में पता चला तो उसने किशोरी और आकाश के बारे में अपनी गली में तरह-तरह की बातें फैलाना शुरू कर दिया।
किशोरी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के एक गांव की रहने वाली है। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। मां गांव में रहती है, जबकि किशोरी अपनी बहन के साथ रायपुर क्षेत्र में रहती है। किशोरी की बहन मसूरी में नौकरी करती है। उसके ड्यूटी पर जाने के बाद किशोरी भी आकाश के साथ घूमने चली जाती हैं
एक साल में आकाश और किशोरी इतने नजदीक आ गए कि शादी करने का मन बना लिया। इससे पहले किशोरी ने आकाश के सामने शर्त रख दी कि नरेंद्र को रास्ते से हटाने पर ही उसके साथ शादी करेगी। किशोरी के इस नफरत की वजह नरेंद्र का उसको बदनाम करना था, जिसकी जानकारी खुद आकाश किशोरी को देता था।
नरेंद्र को मौत के घाट उतारने के बाद आकाश उसके शव को स्कूटी से तीन किलोमीटर दूर ले गया। इसके बाद वह शव को कंधे पर रखकर 100 मीटर जंगल के अंदर ले गया। वहां तकरीबन तीन फीट गहरा गड्ढा खोदकर शव को दफना लिया
किशोरी और नरेंद्र के बीच काफी समय से बातचीत नहीं हो रही थी। 16 मार्च की रात किशोरी ने नरेंद्र को मैसेंजर से फोन किया, ताकि काल रिकार्ड न हो। पुलिस ने नरेंद्र और किशोरी का मोबाइल खंगाला, लेकिन उससे ज्यादा जानकारी नहीं मिली।
चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक
देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा – 2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड के कारण पिछले दो वर्षों में यात्रियों की संख्या सीमित रही है, परन्तु इस वर्ष चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक बढ़ने की संभावना है। सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए सभी विभागों को अपने अपने क्षेत्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी होंगी।
मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा मार्गों के यात्रा शुरू होने से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों में क्रैश बैरियर और साइनेज की व्यवस्था ससमय कर ली जाए। उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल और पार्किंग पर भी अधिक फोकस किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि नए पार्किंग स्थल भी विकसित किए जाएं।
मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपयुक्त व्यवस्था करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कार्डियोलॉजिस्ट की कमी होने के कारण फर्स्ट एड के लिए फिजिशियन को ट्रेनिंग करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन के दौरान एडल्ट्रेशन को रोकने हेतु स्पेशल ड्राइव चलाई जाए।
मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए। इसके लिए वेबसाइट और ऐप सिस्टम विकसित किया जाए ताकि यात्रियों को रजिस्ट्रेशन में अधिक समय न लगे। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के कारण डिफंक्शनल हुए हैंड पंप को शीघ्र रिलोकेट करते हुए फंक्शनल किए जाने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा ऐप में चारधाम यात्रा के साथ ही मौसम एवं अन्य सम्बन्धित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाए, एवं इसका प्रचार प्रसार किया जाए।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्धन, डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव श्री दिलीप जावलकर, श्री पंकज कुमार पांडेय, श्री रंजीत कुमार सिन्हा सहित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी एवं अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड़ विधानसभा सत्र : पुलिस ने यातायात प्लान किया जारी
देहरादून, उत्तराखंड़ में मंगलवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन व रैली को देखते हुए प्रगति विहार, शास्त्रीनगर बाइपास बैरियर, डिफेंस कालोनी और विधान सभा तिराहा पर बैरियर प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं।
– आइएसबीटी से आने वाले सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दुधली रोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यातायात दबाव की स्थिति में जोगीवाला से आने वाले यातायात को रिस्पना पुल से बाइपास की ओर डायवर्ट करते हुए सभी वाहनों को माता मंदिर रोड से धर्मपुर की ओर भेजा जाएगा |
– प्रगति विहार बैरियर बंद होने के दौरान देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालोनी मोड़ फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किये जाएंगे।
– धर्मपुर चौक से आइएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाइपास चौकी से आइएसबीटी की ओर भेजा जाएगा। मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क व मसूरी मार्ग की ओर भेजा जाएगा |
– शास्त्री नगर बैरियर बंद होने के दौरान मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से छह नंबर पुलिया से फव्वारा चौक, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजा जाएगा।
– जुलुस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाइपास से पुरानी बाइपास चौकी की ओर भेजा जाएगा।
– प्रत्येक संभावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किए जाएंगे |
– यातायात दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने यातायात को डोईवाला से दूधली रोड से बाइपास रोड पर लाया जाएगा।
– डिफेंस कालोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कालोनी थाना कट से पुरानी बाइपास चौकी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों मे ही डायवर्ट किया जाएगा।
– सामान्य स्थिति में व्यक्गित वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जाएगा, लेकिन व्यवसायिक वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जाएगा। वह किसी भी दशा में विधानसभा की ओर नही जाएंगे |
– आपातकालीन सेवा जिसमें एंबुलेंस, फायर सर्विस, नगर निगम व अन्य सरकारी व अनुमति वाले वाहनों को प्रतिबंधों से मुक्त रखा जाएगा।
एस0डी0आई0एम0 के छात्र-छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण
हरिद्वार 28 मार्च (कुलभूषण)। स्वामी दर्शनानन्द इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नॉलोजी के एमबीए, बीबीए. बीसीए एवं पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं को पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पुहाना रूड़की एवं धनश्री एग्रो प्रोडक्ट् प्रा0लि0 इकबालपुर, रूड़की में ऐजुकेशनल भ्रमण किया। इस अवसर पर एजुकेशन भ्रमण के कोर्डिनेटर के रूप मेे दीप्ति चौहान, आशीष कुमार, अभिलाषा, वर्षा वर्मा, गौरव भाटिया एवं अजुंम सिद्दकी ने छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन किया ।
इससे पूर्व संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम, डीन एकेडमिक डॉ0 राहुल , पूजा विश्वकर्मा, दिव्या राजपूत, अनुराग गुप्ता, प्रज्ञा शर्मा आदि द्वारा बस को हरि झण्डी दिखा कर रवाना किया।
कोर्डिनेटर गौरव भाटिया ने बताया कि सर्व प्रथम पावरग्रिड कॉरपोरेशन में जाकर छात्र-छात्राओं ने जानकरी ली। वहां के इंजिनियर ने बताया कि ट्रांसफॉरमर, ग्रिड, सबस्टेशन से आगे बिजली ट्रासंफर किस तरह की जाती है इसके प्रोसेस और प्रोडक्टशन को विस्तार से समझाया है तथा छात्रों द्वारा पूछे गये प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं को दूर किया गया । उसके पश्चात धनश्री एग्रो कम्पनी में जाकर विद्यार्थियों ने गन्ने से चीनी को बनने तक की प्रक्रिया को विस्तार से समझाा। संस्थान के कोर्डिनेटर दीप्ति चौहान ने बताया कि विद्यार्थियों ने दोनों ही कम्पनी में जाकर प्रोडक्शन की वास्तविक स्थिति को जाना तथ उन्होंने बताया कि एसडीआईएमटी संस्थान छात्र-छात्राओं को समय-समय पर ऐजुकेशनल टूर पर ले जाता रहता है। जिससे इस तरह के भ्रमण से बच्चों को भविष्य निखारने में तथा जॉब प्लेसमेंट में सहयाता मिलती है।
भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थियों में साक्षी, नीरज, अमित, निखिल, राम, खुशी त्यागी, आशीष, श्रेया, सूर्यकांत, सिमरन, रिया, अन्नया जोशी, कविता , शालू , प्रभात, वीशू, भरत, राव अफ़जल, अर्पित, सचिन, कपिल राहित, निकिता, त्यूबा खान, लखविन्दर, मनीष, महिमा, गायत्री, जानकी, सहित कुल 55 छात्र-छात्राआंे ने भाग लिया।
हरिद्वार जनपद की 8 विधानसभाओं में समीक्षा बैठकों का आयोजन
हरिद्वार 28 मार्च (कुलभूषण)। भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला भाजपा कार्यालय जगजीतपुर में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने की और संचालन भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी और विकास तिवारी द्वारा किया गया भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा की पार्टी आगामी 6 अप्रैल को स्थापना दिवस बूथ स्तर तक मनाएगी जिसमें मंडल स्तर पर विचार गोष्ठियों अस्पतालों में फल वितरण और सेवा के कार्य किए जाएंगे जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि आगामी 2 अप्रैल को नव वर्ष प्रतिपदा का भी कार्यक्रम है जिसे हिंदू नव वर्ष भी कहा जाता है इसको भी पार्टी ने मंडल स्तर पर बनाने का निर्णय लिया है आगामी माह में होने वाली मन की बात के कार्यक्रम को भी बूथ स्तर पर संपन्न किया जाएगा जिसमें एक मंडल पदाधिकारी बतौर मुख्य वक्ता भेजा जाएगा भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी ने बताया कि आगामी 2930 31 मार्च को हरिद्वार जनपद की 8 विधानसभाओं में समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया है जो विधानसभा में हरिद्वार जनपद में पार्टी नहीं जीत पाई है उनकी समीक्षा की जाएगी उन्होंने बताया कि इन बैठकों में सामूहिक बैठक टोली बैठक और व्यक्तिगत चर्चा वार्ता होगी जिनमें अपेक्षित श्रेणी विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी विधानसभा संयोजक विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति मंडल अध्यक्ष व महामंत्री एवं शक्ति केंद्र के संयोजक एवं प्रभारी अधिकृत रूप से उपस्थित रहेंगे उन्होंने बताया कि हरिद्वार ग्रामीण और लक्सर विधानसभा के लिए प्रदेश महामंत्री सुरेश भट मंगलौर और ज्वालापुर विधानसभा के लिए प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार पिरान कलियर और झबरेड़ा विधानसभा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री विरेंद्र बिष्ट एवं भगवानपुर एवं खानपुर विधानसभा के लिए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल गोयल प्रदेश की ओर से बैठक लेने के लिए उपस्थित रहेंगे आज आज की बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्री देशपाल रोड अनिल अरोड़ा अमन त्यागी जिला मंत्री अनामिका शर्मा आशु चौधरी योगेश चौधरी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष तेलूराम प्रधान अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष बहरोज आलम ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल मोहित वर्मा आदि उपस्थित रहे
कल को नामांकन पत्रों की जांच के बाद हो सकेगी नाम वापसी
हरिद्वार (कुलभूषण)। पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया में सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल और सहायक चुनाव अधिकारी विकास कुमार झा व संजीव शर्मा की मौजूदगी में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र हासिल किया। जिसमें अध्यक्ष और महासचिव पद पर एक एक प्रत्याशी ने पर्चा लिया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 19 सदस्यों ने नामांकन पत्र हासिल किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार, 29 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल होने के उपरांत मंगलवार को ही नामांकन पत्रों की जांच के साथ ही नाम वापसी होगी।
इसके बाद 31 मार्च को (जरूरत पड़ने पर) मतदान और मतगणना होगी।
प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी सुभाष कपिल, मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ विकास कुमार झा और संजीव शर्मा सहायक चुनाव अधिकारी को सौंपी गई है। निगरानी समिति के सदस्य ठाकुर शैलेंद्र सिंह मौजूद रहें।
जीवन स्वाभिमान एवं आत्म-निर्भर बनता है: पंडित रविशंकर
हरिद्वार- (कुलभूषण) 28 मार्च जनसामान्य की जरूरतों को सरल एवं प्रभावी बनाने के लिए शोध आवश्यक है। शोध-कार्यो के द्वारा ही जीवन स्वाभिमान एवं आत्म-निर्भर बनता है। पंडित रविशंकर वि0वि0, छतीसगढ के डीन एवं प्रोफेसर राजीव चौधरी ने शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग, गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार मे शोध-छात्रों से चर्चा करते हुये व्यक्त किये। उन्हाने कहॉ कि वर्तमान संसाधनों का उपयोग करके शोध को अधिक मूल्यपरक एवं आम व्यक्ति के दायरे मे लाने का प्रयास करने से शोध की सार्थकता सिद्व होती है। विभाग मे पहुॅचने पर प्रभारी डॉ0 अजय मलिक एवं एसोशियेट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने बुके एवं शॉल से प्रो0 राजीव चौधरी का स्वागत किया। डॉ0 अजय मलिक ने कहॉ कि शोध जीवन मे परिवर्तन के साथ नये अवसर पैदा करता है।
डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि शोध मानव जीवन का आधार स्तम्भ है जीवन की रंचनात्मकता शोध से ही संभव ळें
इस अवसर पर डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, कनिक कौशल, संतोष रॉय, अश्वनी कुमार, शोध-छात्र दीपक प्रकाश, अंकुर, विनीत वर्मा, यशवन्त सिंह, सिकन्दर रावत, अरूण कुमार नागर आदि उपस्थित रहे।
बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, हड़ताल का आंशिक असर
रुड़की। ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में शामिल बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। हड़ताल का असर आंशिक रहा। एसबीआई और प्राइवेट बैंकों में काम होता रहा। बैंकों में मैनेजर स्तर के अधिकारी काम करते रहे। बैंकों के निजीकरण, आउटसोर्सिंग बंद किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों ने दो दिन की हड़ताल की घोषणा की थी। ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन इसमें मुख्य तौर पर शामिल रही। मकतुलपुरी में कैनरा बैंक के बाहर हड़ताली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। बैंक कर्मचारी नेता मन्नू माकिन ने बताया कि हड़ताल बैंकों के निजीकरण के विरोध, आउटसोर्सिंग रोके जाने, खराब ऋणों की वसूली शुरू करने, नेशनल पेंशन स्कीम समाप्त करने, महंगाई भत्ता से संबंध पेंशन योजना बहाल करने आदि की मांग शामिल है। उधर, सिविल लाइंस डाकघर के बाहर नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल एम्पलाइज डाक कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर डाक कर्मचारी हड़ताल में शामिल होकर धरने बैठे। प्रदर्शनकारियों में वीके गुप्ता, अनिल बजाज, विपिन मलिक, निधि अग्रवाल, अविनाश विश्नोई, विनोद गुप्ता, विपिन थपलियाल, अर्जुन, विजय गुप्ता, विपिन मलिक, तरुण, कुलवंत सिंह, पवन, कुलदीप सिंह, प्रमोद, अनिल बजाज, प्रेम सिंह, अजय पाराशर, दीपक कुमार, निधि अग्रवाल, नीना अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
प्रमोद सावंत ने ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ,
नई दिल्ली: गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनाव में अपने नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 20 सीटें जिताने वाले तीन बार के विधायक प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ ग्रहण की.
गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने राज्य की राजधानी पणजी के निकट डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित समारोह में सावंत (48) को शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेता शामिल हुए.
किन-किन मंत्रियों ने ली शपथ?
प्रमोद सावंत के अलावा रवि नाईक, नीलेश कब्रल, विश्वजीत राणे, माविन गुदिन्हो, सुभाष शिरोडकर को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. सावंत ने कोंकणी भाषा में शपथ ग्रहण की. यह राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल है.
PM Shri Narendra Modi attends Swearing-in Ceremony of Goa CM & Council of Ministers https://t.co/jhEgCXv2eC
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) March 28, 2022
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल।*

नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो रहा, होने जा रहे हैं आपके पैसों से जुड़े कई तरह के बदलाव
देहरादून, एकअप्रैल 2022 से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो रहा है. ऐसे में आपके पैसों से जुड़े कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं तो आप 1 तारीख आने से पहले इन सभी बदलावों के बारे में जान लें, जिससे आपको किसी भी तरह का नुकसान न हो. इसमें पोस्ट ऑफिस से लेकर बैंकिंग और इंवेस्टमेंट के कई नियम शामिल हैं. आइए आपको इनको बारे में डिटेल में बताते हैं-
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में हो रहा बदलाव
1 अप्रैल से पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीमों के नियमों में बदलाव हो रहा है. 1 अप्रैल से लागू होने वाले नियमों में अब ग्राहकों को टाइम डिपॉजिट अकाउंट, सीनियर सीटिजन सेविंग्स स्कीम और मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए आपको सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट ओपन करना होगा. इसके साथ ही स्मॉल सेविंग में जो पहले जमा राशि पर ब्याज मिलता था अब वह पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट में ही जमा होगा. इसके साथ ही यह भी अनिवार्य किया गया है कि पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग अकाउंट से पहले से बैंक में मौजूद खाते या पोस्ट ऑफिस के खाते को लिंक कर लें.
Axis Bank ने बदल दिया ये नियम
एक्सिस बैंक ने बैंक ने सेविंग्स अकाउंट के लिए एव रेज मंथली बैलेंस की लिमिट को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया है. बैंक के ये नियम 1 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएंगे.
PNB का भी बदल गया ये नियम
पीएनबी ने ऐलान किया है कि 4 अप्रैल से बैंक पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) लागू करने जा रहा है. पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत बिना वेरिफिकेशन के चेक पेमेंट नहीं हो पाएगा और ये नियम 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा के चेक के लिए अनिवार्य है. पीएनबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस नियम की जानकारी दी है.
1 अप्रैल से क्रिप्टोकरेंसी पर लगेगा टैक्स
केंद्र सरकार ने बजट में क्रिप्टो टैक्स के बारे में जानकारी दी थी. 1 अप्रैल से सरकार भी वर्चुअल डिजिटल एसेट (VDA) या क्रिप्टो करेंगी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा. इसके अलावा, जब-जब कोई क्रिप्टो एसेट बेचा जाएगा, तब-तब उसकी बिक्री का 1 परसेंट टीडीएस भी कटेगा.
घर खरीदारों को लगेगा झटका
आपको बता दें 1 अप्रैल से घर खरीदना महंगा हो जाएगा. केंद्र सरकार पहली बार घर खरीदने वालों को धारा 80EEA के तहत टैक्स छूट का फायदा देना बंद करने जा रही है.
दवाइयां हो जाएंगी महंगी
इसके अलावा पेन किलर, एंटीबायोटिक्स, एंटी-वायरस जैसी कई दवाइयों की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो जाएगी. सरकार के इस फैसले के बाद करीब 800 से ज्यादा दवाइयों की कीमतों में इजाफा हो जाएगा.
गैस सिलेंडर हो सकता है महंगा
आपको बता दें सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती है. माना जा रहा है कि 1 अप्रैल को सरकार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर सकती है.