Friday, March 29, 2024
HomeStatesUttarakhandएस0डी0आई0एम0 के छात्र-छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण

एस0डी0आई0एम0 के छात्र-छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण

हरिद्वार 28 मार्च (कुलभूषण)। स्वामी दर्शनानन्द इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नॉलोजी के एमबीए, बीबीए. बीसीए एवं पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं को पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पुहाना रूड़की एवं धनश्री एग्रो प्रोडक्ट् प्रा0लि0 इकबालपुर, रूड़की में ऐजुकेशनल भ्रमण किया। इस अवसर पर एजुकेशन भ्रमण के कोर्डिनेटर के रूप मेे दीप्ति चौहान, आशीष कुमार, अभिलाषा, वर्षा वर्मा, गौरव भाटिया एवं अजुंम सिद्दकी ने छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन किया ।
इससे पूर्व संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम, डीन एकेडमिक डॉ0 राहुल , पूजा विश्वकर्मा, दिव्या राजपूत, अनुराग गुप्ता, प्रज्ञा शर्मा आदि द्वारा बस को हरि झण्डी दिखा कर रवाना किया।
कोर्डिनेटर गौरव भाटिया ने बताया कि सर्व प्रथम पावरग्रिड कॉरपोरेशन में जाकर छात्र-छात्राओं ने जानकरी ली। वहां के इंजिनियर ने बताया कि ट्रांसफॉरमर, ग्रिड, सबस्टेशन से आगे बिजली ट्रासंफर किस तरह की जाती है इसके प्रोसेस और प्रोडक्टशन को विस्तार से समझाया है तथा छात्रों द्वारा पूछे गये प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं को दूर किया गया । उसके पश्चात धनश्री एग्रो कम्पनी में जाकर विद्यार्थियों ने गन्ने से चीनी को बनने तक की प्रक्रिया को विस्तार से समझाा। संस्थान के कोर्डिनेटर दीप्ति चौहान ने बताया कि विद्यार्थियों ने दोनों ही कम्पनी में जाकर प्रोडक्शन की वास्तविक स्थिति को जाना तथ उन्होंने बताया कि एसडीआईएमटी संस्थान छात्र-छात्राओं को समय-समय पर ऐजुकेशनल टूर पर ले जाता रहता है। जिससे इस तरह के भ्रमण से बच्चों को भविष्य निखारने में तथा जॉब प्लेसमेंट में सहयाता मिलती है।
भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थियों में साक्षी, नीरज, अमित, निखिल, राम, खुशी त्यागी, आशीष, श्रेया, सूर्यकांत, सिमरन, रिया, अन्नया जोशी, कविता , शालू , प्रभात, वीशू, भरत, राव अफ़जल, अर्पित, सचिन, कपिल राहित, निकिता, त्यूबा खान, लखविन्दर, मनीष, महिमा, गायत्री, जानकी, सहित कुल 55 छात्र-छात्राआंे ने भाग लिया।

 

हरिद्वार जनपद की 8 विधानसभाओं में समीक्षा बैठकों का आयोजन

हरिद्वार 28 मार्च (कुलभूषण)। भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला भाजपा कार्यालय जगजीतपुर में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने की और संचालन भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी और विकास तिवारी द्वारा किया गया भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा की पार्टी आगामी 6 अप्रैल को स्थापना दिवस बूथ स्तर तक मनाएगी जिसमें मंडल स्तर पर विचार गोष्ठियों अस्पतालों में फल वितरण और सेवा के कार्य किए जाएंगे जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि आगामी 2 अप्रैल को नव वर्ष प्रतिपदा का भी कार्यक्रम है जिसे हिंदू नव वर्ष भी कहा जाता है इसको भी पार्टी ने मंडल स्तर पर बनाने का निर्णय लिया है आगामी माह में होने वाली मन की बात के कार्यक्रम को भी बूथ स्तर पर संपन्न किया जाएगा जिसमें एक मंडल पदाधिकारी बतौर मुख्य वक्ता भेजा जाएगा भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी ने बताया कि आगामी 2930 31 मार्च को हरिद्वार जनपद की 8 विधानसभाओं में समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया है जो विधानसभा में हरिद्वार जनपद में पार्टी नहीं जीत पाई है उनकी समीक्षा की जाएगी उन्होंने बताया कि इन बैठकों में सामूहिक बैठक टोली बैठक और व्यक्तिगत चर्चा वार्ता होगी जिनमें अपेक्षित श्रेणी विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी विधानसभा संयोजक विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति मंडल अध्यक्ष व महामंत्री एवं शक्ति केंद्र के संयोजक एवं प्रभारी अधिकृत रूप से उपस्थित रहेंगे उन्होंने बताया कि हरिद्वार ग्रामीण और लक्सर विधानसभा के लिए प्रदेश महामंत्री सुरेश भट मंगलौर और ज्वालापुर विधानसभा के लिए प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार पिरान कलियर और झबरेड़ा विधानसभा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री विरेंद्र बिष्ट एवं भगवानपुर एवं खानपुर विधानसभा के लिए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल गोयल प्रदेश की ओर से बैठक लेने के लिए उपस्थित रहेंगे आज आज की बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्री देशपाल रोड अनिल अरोड़ा अमन त्यागी जिला मंत्री अनामिका शर्मा आशु चौधरी योगेश चौधरी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष तेलूराम प्रधान अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष बहरोज आलम ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप पाल मोहित वर्मा आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments