Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1033

(बड़ी खबर) सीएम धामी ने बांटे विभाग, मंत्रियों को मिल गए विभाग,देखें लिस्ट।।

0

देहरादून. उत्तराखंड में पुष्कर धामी और उनके 8 मंत्रियों (Dhami Cabinet Ministers) में से जो चेहरे लगातार दोबारा मंत्री बने हैं,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास रखे है 23 विभाग।

सतपाल महाराज को दोबारा मिली लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी

सुबोध उनियाल को मिला वन विभाग। प्रेमचंद अग्रवाल बने वित्त मंत्री।

धन सिंह रावत को स्वास्थ्य के साथ विद्यालय शिक्षा की भी जिम्मेदारी।

गणेश जोशी को मिला कृषि विभाग। रेखा आर्या बनी प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री।

चंदनराम दास को परिवहन विभाग। सौरभ बहुगुणा को गन्ना विकास

देहरादून। आखिर वो घड़ी आ ही गयी जब सूबे के बजीरों को उनकी जिम्‍मेदारियां दे दी गयी। विधानसभा में किरकिरी के बोद आखिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंत्रियों को विभागों बांट ही दिए। इसमें पुराने मंत्रियों को उनके पुराने विभाग ही दिए गये साथ में कुछ नये विभाग भी दिए लेकिन सभी का पूरा पूरा खयाल रखा गया है।
इस नये बंटवारे के अनुसार  सतपाल महाराज को लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्‍कृति, धर्मस्‍व, पर्यटन, जलागम प्रबंधन और सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग दिया गया है। प्रेमचंद अग्रवाल को वित्‍त, शहरी विकास आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन और जनगणना विभाग दिया गया है। मुख्‍यमंत्री धामी ने मंत्रिपरिषद, कार्मिक एवं सतर्कता, सचिवालय प्रशाशन, सामान्‍य प्रशासन, नियोजन, राज्‍य संपत्ति, सूचना, गृह, राजस्‍व जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।
गणेश जोशी को कृषि एवं कृषक कल्‍याण, सैनिक कल्‍याण और ग्राम्‍य विकास विभाग, डा धन सिंह रावत को विद्यालयी शिक्षा (बेसिक), विद्यालयी शिक्षा (माध्‍यमिक), संस्‍कृत शिक्षा, सहकारिता, उच्‍च शिक्षा और चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा विभाग दिए गए हैं।
सुबोध उनियाल को वन, भाषा, निर्वाचन, तकनीकि शिक्षा विभाग दिए गए हैं। वहीं, रेखा आर्य को महिला सशक्‍तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता मामले और खेले एवं युवा कल्‍याण विभाग दिए गए हैं। चंदन रामदस को समाज कल्‍याण, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण, परिवहन, लघु एवं सूक्ष्‍म मध्‍यम उद्यम विभाग दिए गए हैं। वहीं, सौरभ बहुगुणा को पशुपालन, दुग्‍ध विकास एवं मत्‍स्‍य पालन, गन्‍ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकाल और कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग दिए गए हैं।
मुख्‍यमंत्री धामी के पास है ये विभाग
मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने अपने पास मंत्रिपरिषद, कार्मिक एवं सतर्कता, सचिवालय प्रशासन, सामान्‍य प्रशासन, नियोजन, राज्‍य संपत्ति, सूचना , गृह, राजस्‍व, औद्यो‍गिक विकास खनन, औद्यो‍गिक विकास, श्रम, सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, पेयजल, ऊर्जा, आयुष एवं आयुष शिक्षा, आबकारी, न्‍याय, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास और नागरिक उडड्यन विभाग रखे हैं।

 

शादी डॉट कॉम के जरिए युवती से दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0

ऋषिकेश, आजकल युवा युवतियां को शादी डॉट कॉम के जरिए अपने जीवन साथी को चुनते हैं और फिर अपना घर बसा लेते हैं, शादी डाॕट काॕम पर युवती से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक जनपद नैनीताल के लालकुंआ से एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें युवती ने बताया कि प्रकाश बिष्ट पुत्र रघुवीर सिंह बिष्ट निवासी लाटू धार रमारा तल्ला, गैरसैंण, जिला चमोली से शादी डॉट कॉम ऑनलाइन साइट के माध्यम से जान पहचान हुई।

युवती ने बताया कि 29 अक्तूबर 2021 को वह अपने चाचा को इलाज के लिए ऋषिकेश लेकर आई थी। रायवाला में अपनी बहन के घर पर रुकी थी। यहां पर प्रकाश बिष्ट उससे मिलने आया था और रात को वहीं रुका।

आरोप है कि आरोपी ने युवती के साथ शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती ने आरोपी पर शादी का दवाब बनाया, मगर वह मुकर गया। लिहाजा युवती ने जनपद नैनीताल के थाना लालकुआं में मामले में मुकदमा दर्ज कराया।

इसके बाद पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर रायवाला थाना पुलिस को मामले की जांच स्थानांतरित कर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को सिडकुल हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी हरिद्वार स्थित सिडकुल की एक फैक्ट्री के काम करता है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

प्रदेश की जनता से किये गये वायदो एवं संकल्पों को पूर्ण करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में प्रेस प्रतिनिधियों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनादेश के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चुनाव संपन्न होने के पश्चात निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार राज्य के विकास से संबंधित कार्यक्रमों आदि के संचालन के लिए विधानसभा में पूर्ण बजट पर विस्तृत चर्चा के बाद विधेयक पारित कराने व इसके अधिनियम बनने में समय लग सकता है। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य की समेकित निधि से धनराशि आहरण की आवश्यकता होगी इसके तहत संविधान के अनुच्छेद 206 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार मुख्यतः वचनबद्ध मदों के आहरण हेतु चार माह का लेखानुदान सदन में प्रस्तुत किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्यपाल के अभिभाषण के संकल्पों के साथ ही प्रदेश की जनता से किये गये वायदो एवं संकल्पों को पूर्ण करने के लिये प्रतिबद्ध है। राज्य में समान नागरिक संहिता के सम्बन्ध में राज्य की केबिनेट द्वारा निर्णय लिया गया है। हमने राज्य की गरीब माता व बहनों को साल में निशुल्क तीन गैस सिलेण्डर देने का वायदा किया है, उसे भी पूरा करने के साथ ही रोजगार सृजन आदि के सम्बन्ध में जो भी वायदे हमने जनता से किये हैं। उन्हे विकल्प रहित संकल्प के साथ पूर्ण किया जायेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रस्तुत लेखानुदान राज्य के विकास को गति प्रदान करेगा। निकट भविष्य में हम पूर्ण बजट लेकर आएंगे जिसमें जनता की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप एवं जनता जनार्दन के सुझाव को भी यथोचित स्थान मिल सकेगा। प्रदेश की देव तुल्य जनता ने जो भरोसा हम पर किया है हम उस भरोसे पर खरा उतर सके ऐसा हमारा प्रयास रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2025 में जब उत्तराखंड 25 वर्ष का हो जाएगा राज्य को देश का नंबर एक राज्य बनाने का लक्ष्य दिया है इस हेतु आप सभी का मार्गदर्शन और सहयोग चाहिए। उन्होंने समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण में सभी से सहयोगी बनने की भी अपेक्षा की।

घास काटने गई महिला को गुलदार ने मार डाला

0

हल्द्वानी। काठगोदाम से लगे भड्यूनी गांव के जंगल में चारा लेने गई 62 वर्षीय महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश भी है। वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को आदमखोर घोषित करने और पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक भड्यूनी गांव निवासी धनुली देवी (62) पत्नी स्व. प्रेम बल्लभ मंगलवार सुबह अपनी बहू के साथ घर के पास ही जंगल में पशुओं के लिए घास लेने गई थीं। बहू पेड़ पर चढ़कर पत्ते काट रही थी, जबकि धनुली देवी नीचे पत्ते जमा कर रही थीं। तभी घात लगाए गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया और कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया। बहू की चीख पुकार के बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर गुलदार बुजुर्ग महिला को वहीं छोड़कर भाग निकला।

स्वतंत्रता संग्राम की अल्ख जगाने वाले नायक थे मंगल पांडे: बत्रा

0

हरिद्वार 29 मार्च ( कुलभूषण ) स्वामी दर्शनानन्द इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नॉलोजी के एमबीए बीबीए बीसीए एवं पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राओं को पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेडए पुहाना रूड़की एवं धनश्री एग्रो प्रोडक्ट् प्रा0लि0 इकबालपुरए रूड़की में ऐजुकेशनल भ्रमण किया। इस अवसर पर एजुकेशन भ्रमण के कोर्डिनेटर के रूप मे दीप्ति चौहान आशीष कुमार अभिलाषा वर्षा वर्मा गौरव भाटिया एवं अजुंम सिद्दकी ने छात्र.छात्राओं का मार्ग दर्शन किया ।
इससे पूर्व संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम डीन एकेडमिक डॉ0 राहुल पूजा विश्वकर्मा दिव्या राजपूत अनुराग गुप्ता प्रज्ञा शर्मा आदि द्वारा बस को हरि झण्डी दिखा कर रवाना किया।
कोर्डिनेटर गौरव भाटिया ने बताया कि सर्व प्रथम पावरग्रिड कॉरपोरेशन में जाकर छात्र.छात्राओं ने जानकरी ली। वहां के इंजिनियर ने बताया कि ट्रांसफॉरमरए ग्रिडए सबस्टेशन से आगे बिजली ट्रासंफर किस तरह की जाती है इसके प्रोसेस और प्रोडक्टशन को विस्तार से समझाया है तथा छात्रों द्वारा पूछे गये प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं को दूर किया गया । उसके पश्चात धनश्री एग्रो कम्पनी में जाकर विद्यार्थियों ने गन्ने से चीनी को बनने तक की प्रक्रिया को विस्तार से समझाा। संस्थान के कोर्डिनेटर दीप्ति चौहान ने बताया कि विद्यार्थियों ने दोनों ही कम्पनी में जाकर प्रोडक्शन की वास्तविक स्थिति को जाना तथ उन्होंने बताया कि एसडीआईएमटी संस्थान छात्र.छात्राओं को समय.समय पर ऐजुकेशनल टूर पर ले जाता रहता है। जिससे इस तरह के भ्रमण से बच्चों को भविष्य निखारने में तथा जॉब प्लेसमेंट में सहयाता मिलती है।
भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थियों में साक्षी नीरज अमित निखिल राम खुशी त्यागी आशीष श्रेया सूर्यकांत सिमरन रिया अन्नया जोशी कविता शालू प्रभात वीशू भरत राव अफ़जल अर्पित सचिन कपिल राहित निकिताए त्यूबा खान लखविन्दर मनीष महिमा गायत्री जानकी सहित कुल 55 छात्र. छात्राओ ने भाग लिया ।

सीएम धामी ने किया सदन में 21 हजार 116 करोड़ का लेखानुदान पेश

0

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा के पटल पर 21 हजार 116 करोड़ 81 लाख का लेखानुदान पेश किया। इस लेखानुदान में सरकार के चार महीने के खर्च की व्यवस्था की गई है। 16 हजार सात करोड़ राजस्व मद जबकि पांच हजार 109 करोड़ पूंजीगत मद में रखे गए हैं। विधानसभा सत्र के पहले दिन मंगलवार को राज्यपाल के बजट अभिभाषण के बाद शाम चार बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन के पटल पर लेखानुदान पेश किया। लेखानुदान में राज्य के जरूरी खर्चों के साथ ही कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का भी प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही राज्य में चल रही प्रमुख योजनाओं के लिए भी बजट की व्यवस्था की गई है। सदन में लेखानुदान पेश होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वित्त विभाग ने वर्ष 2022 -23 के लिए कुल 62 हजार 468 करोड़ 50 लाख का बजट प्रस्ताव तैयार किया था।
जिसके पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई तक के लिए 21 हजार 116 करोड़ 81 लाख का लेखानुदान सदन के पटल पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि लेखानुदान सरकार के जरूरी खर्चों का बजट है और आगे के महीनों के लिए बजट अगले सत्र में पेश किया जाएगा।
बुधवार(आज) को पास होगा लेखानुदान:  विधानसभा में मंगलवार को लेखानुदान रखे जाने के बाद बुधवार को इसे पारित किया जाएगा। इससे एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के पास खर्च के लिए बजट की व्यवस्था हो जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इस बात के संकेत दिए कि बुधवार को ही सदन में लेखानुदान पास किया जाएगा। इससे बुधवार को ही सदन की कार्यवाही समाप्त होने की उम्मीद है।
कर्मचारियों के वेतन, भत्तों के लिए 8025 करोड़
लेखानुदान में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों के लिए 5796 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जबकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन और अन्य लाभ के लिए 2229 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार द्वारा लिए गए ऋणों के भुगतान के लिए 1563 करोड़ जबकि ब्याज भुगतान के लिए 2256 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
बजट में केंद्र पोषित योजनाओं के लिए 3715 करोड़ जबकि बाह्य सहायतित योजनाओं के लिए 593 करोड़ की व्यवस्था की गई है। नाबार्ड के तहत राज्य में चल रही योजनाओं के लिए लेखानुदान में 270 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

राज्‍यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का सत्र शुरू

0

देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय प्रथम सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। बजट अभिभाषण के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) विधानसभा पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान गार्ड तो आफ आनर दिया गया।
सुबह 11 बजे से राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ। अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में महंगाई के विरोध में बैनर दिखाए। उत्तराखंड का राज्यपाल बनने के बाद यह उनका पहला अभिभाषण है। राज्‍यपाल ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग कर रही है। संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। मातृ शिशु सेवा में सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत तीन हज़ार रुपये दिए जा रहे हैं। बुजुर्गों व दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही है।
वहीं हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत विधानसभा सदन के बाहर महंगाई के विरोध में धरने में बैठ गईं। मंगलवार को पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार नए वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह के लिए लगभग 21 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश करेगी।
तिलकराज बेहड़ ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ
किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली। पूर्व में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण वह शपथ। आज सुबह 10 बजे विधानसभा सचिव ने अपने कक्ष में उन्‍हें शपथ दिलवाई।

Big breaking :-विधानसभा सत्र शुरू, राज्यपाल का हुआ अभिभाषण, जानिए राज्यपाल अभिभाषण की मुख्य बातें - News Height

बिजली काटने के नाम पर अस्पताल बन्द कर कर्मचारियों को बेरोजगार करना चाहता है एम्स प्रशासन : जयेन्द्र रमोला

0

ऋषिकेश, कोरोना काल में डीआरडीओ की ओर से IDPL में स्थापित शहीद जसवंत सिंह रावत कोविड अस्पताल बनाया गया था। जिसको संचालित एम्स ऋषिकेश द्वारा किया जा रहा था। 2.20 करोड़ रुपये की बिजली उपयोग का भुगतान ना होने के कारण अस्पताल की बिजली काट दी है।
बिजली काटने से वँहा कार्यरत नर्सिंग ओर अन्य स्टाफ को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी घटनाक्रम को देखते हुए ऋषिकेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयेंद्र रमोला ने एम्स ऋषिकेश ओर ऊर्जा निगम के खिलाफ बड़ी साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि एम्स ऋषिकेश और ऊर्जा निगम की सांठगांठ के कारण अस्पताल की बिजली काटी गई है, देश व उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण काफी कम हो गया है जिसको देखते हुए एम्स प्रशासन द्वारा संविदा और आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत स्टाफ ओर कर्मचारियों को बाहर निकालने की साजिश कर रही है, पूर्व में भी एम्स द्वारा ऐसे कृत्य किये गए है। कोरोना अस्पताल को बंद करने के बाद कर्मचारियों को निकालने की बात कहेंगे। जिसका कांग्रेस विरोध करेगी। उन्हें कहा कि जब अस्पताल सरकार ओर एम्स द्वारा संचालित हो था था तो ऊर्जा निगम को उपयोग राशि का भुगतान क्यों नही किया गया। एम्स ओर सरकार के पास पैसों की कोई कमी नही है। एम्स प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगते रहे हैं, जहॉं एक ओर आमदनी बेरोज़गारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार पेट्रोल डीजल ओर महंगाई के नाम अपना खजाना भरने में लगी है ।
रमोला ने कहा कि इस प्रकरण की जॉंच की होनी चाहिये और दोषियों को दंडित करना चाहिये । करोड़ों रूपये सरकार ने अस्थायी अस्पताल में लगाये जबकि ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल फंड के लिये बाट
जोह रही है जहॉं की स्थिति दयनीय है, सरकार को उस ओर भी ध्यान देना चाहिये ।

तेल की बढ़ती कीमतों पर नहीं लग रही लगाम, सांतवे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल

0
Petrol-diesel-prices

नई दिल्ली ,। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीजल में क्रमश: 30 और 35 पैसे प्रति लीटर की बढोत्तरी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99.41 रूपये और डीजल 90.77 रूपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि रविवार को पेट्रोल 99.11 रूपये और डीजल 90.42 रूपये प्रति लीटर था।तेल कंपनियों ने 137 दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। जिससे अब तक बीते सात दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत छह बार बढ़ चुकी है। मुंबई में 31 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रोल का दाम 114.19 रुपए प्रति लीटर हो गया और डीजल के दाम 37 पैसे से बढक़र 98.50 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।
रूस के यूक्रेन पर हमला करने के कारण वैश्विक स्तर पर तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में इनकी कीमतों में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल इसके कारण 13 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। लंदन ब्रेंट क्रूड आज 2.45 प्रतिशत गिरकर 117.70 डालर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 2.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 110.78 डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे :
महानगर…………पेट्रोल……डीजल (रूपए प्रति लीटर)
दिल्ली…………..99.41……..90.77
कोलकाता ……108.85……..93.92
मुंबई …………..114.19………98.50
चेन्नई……………105.18……….95.33

अब भूल जाइए 28 दिन या 24 दिन के रिचार्ज का झंझट, Jio लाया ये शानदार कैलेंडर प्लान

0

नयी दिल्ली। यदि आप भी मोबाइल कंपनियों के 28 या 24 दिन के प्लान को लेकर परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए एक कैलेंडर महीने की वैधता वाले प्लान को पेश किया है।

अब महीने में चाहें 30 दिन हों या 31, आपको पूरे महीने की वैधता वाला प्लान मिलेगा।

जियो का यह प्लान 259 रुपये का है। जियो कैलेंडर महीने की वैधता वाली प्रीपेड योजना लेकर आने वाली पहली दूरसंचार कंपनी है। जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 259 रुपये की यह रिचार्ज योजना 1.5 जीबी दैनिक डेटा और असीमित कॉलिंग सुविधाओं के साथ आती है। इसकी वैधता पूरे एक कैलेंडर महीने की है, फिर चाहे महीने में 30 दिन हों या 31 दिन।

कंपनी ने कहा कि इस तरह एक वर्ष में रिचार्ज की संख्या केवल 12 होगी और योजना हर महीने की उसी तारीख को दोहराई जाती है जिस तारीख पर पहली बार रिचार्ज किया गया हो। साल की शुरुआत में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार कंपनियों को 30 दिन की वैधता के साथ प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज योजना देने को कहा था।