Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1032

श्रवण झा अध्यक्ष व अश्विनी अरोड़ा प्रेस क्लब के महासचिव निर्वाचित

0

हरिद्वार 30 मार्च (कुलभूषण) प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव में श्रवण कुमार झा अध्यक्ष और अश्वनी अरोड़ा महासचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष महासचिव के साथ 18 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्वाचित हुए। इसके 5 सदस्य मनोनीत किए गए।

मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल सहायक चुनाव अधिकारी विकास कुमार झा संजीव शर्मा की मौजूदगी में अध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार झाए महासचिव अश्विनी अरोड़ा के साथ 18 कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर 19 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें सभी सदस्यों का नामांकन सही पाया गया। लेकिन कार्यकारिणी के एक सदस्य देवेन्द्र शर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके चलते अध्यक्ष महासचिव सहित सभी कार्यकारिणी के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये। मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार झा एवं महासचिव पद पर अश्वनी अरोड़ा निर्वाचित हुए।
त्रिलोक चंद भट्टए नरेश दीवान शैलीए मेहताब आलमए मुदित अग्रवालए विक्रम छाछरए जयपाल सिंहए बृजेन्द्र हर्षए धर्मेंद्र चौधरीए प्रो पीएस चौहानएडा मनोज कुमारए सुनील पालए मनोज कुमार खन्नाए संदीप शर्माएदीपक मिश्राए संजय रावलए अमित कुमार गुप्ताए अमित कुमार शर्माए गोपाल कृष्ण पटुवर और चुने गए। इनके साथ रामचंद्र कनौजियाए आदेश त्यागीए संजय आर्यए डॉ रजनीकांत शुक्ला एवं सुदेश आर्य नामित सदस्य के तौर पर कार्यकारिणी में शामिल हुए।उन्होंने से चुनाव अधिकारी विकास कुमार झा संजीव शर्मा और निगरानी समिति के सदस्य ठाकुर शैलेंद्र सिंह का भी आभार जताया। इस मोके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष महासचिव सहित समस्त कार्यकारिणी को बधाई देने वालों में निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी महासचिव राजकुमार दीपक नौटियाल डॉक्टर शिव शंकर जसवाल तनवीर अली राजकुमार पाल जहांगीर अली कुलभूषण शर्मा सही अन्य लोग शामिल रहे।

 

शोध सामुहिक विकास के काम आता है  : पांडेMay be an image of 8 people, people standing, people sitting and text that says 'प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग'

हरिद्वार 30 मार्च (कुलभूषण)    गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय में भौतिकी विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में शोध प्रविधि एवं प्रकाशन नैतिकता पर छह दिवसीय कार्यशाला आज सम्पन्न हो गयीद्य
कार्यशाला के समापन समारोह  में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति प्रोण् हेम चन्द्र पांडे ने कहा कि गुणवत्तापरक शोध को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध जगत में रेखांकित किया जाता है और इससे शोधकर्ता को गहरा आत्मसंतोष मिलता हैद्य प्रोण् पांडे ने कहा शोध सामुदायिक विकास के काम आता है तथा शोध के कारण हमारी दैनिक जीवन की दिक्कतें आसान होती हैंद्य प्रोण् पांडे ने कहा शोधकर्ताओं को उत्तराखंड को ध्यान में रखकर अपनी शोध समस्या का चुनाव करना चाहिए इससे उत्तराखंड के विकास में उनका योगदान रहेगा।
कार्यशाला के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए लाल कुआं विधायक डॉण् मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि शोध समसामयिक एवं यथार्थपरक होना चाहिए तथा शोध आम आदमी के जीवन में बदलाव का साधन बने और समाज में बदलाव में सहयोग करे यह शोध की उपयोगिता हैद्य डॉण् बिष्ट ने कहा शोध अध्येताओं से आह्वाहन किया कि वे उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों की समस्याओं को ध्यान में रखना नूतन शोध करें ताकि उनके शोध से उत्तराखंड के पर्वतीय जनपद लाभान्वित हो सकेद्यडॉण् मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन की समस्या को रोकने के लिए शोध किए जाने चाहिए।
कार्यशाला में सारस्वत अतिथि के रूप में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल  ने कहा कि शोध समाज को जोड़ने की दिशा  में महत्वपूर्ण  भूमिका का निर्वहन कर सकता हैद्य उन्होंने कहा कि बौद्धिकजनों को समाजोन्न्मुखी होना चाहिए था समाज को दिशा दिखाने के लिए तत्पर रहना चाहिएद्य कुसुम कंडवाल ने कहा शोध का उपयोग स्त्री सशक्तिकरण के लिए किया जाना चाहिएद्यउन्होंने घरेलू हिंसाए टूटते परिवार की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बौद्दिक जगत को इसमें परामर्शन के माध्यम से सुधार के प्रयास करने चाहिए।
छह दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह  के अध्यक्ष प्रोण् आरण्सीण्दुबे निदेशक आईक्यूएसी ने कहा कि शोध सदैव मानव मस्तिष्क में प्रारम्भ होता है प्रयोगशालाए पुस्तकालय इसके साधन हैंद्यप्रोण् दुबे ने भारत की गौरवशाली वैदिक शोध परम्परा को अनेक उद्धरणों के माध्यम से समझाते हुए कहा कि भारतीय वांग्मय में प्रभावशाली शोध के अनेक प्रसंग मिलते हैं आधुनिक शोधों ने जिन तथ्यों की पुष्टि अब की है उनके बारे में स्पष्ट उल्लेख वेदों में मिलता हैद्य प्रोण् दुबे ने गुरुकुल काँगड़ी विवि के हिमालय पर किए शोध कार्यों के बारें में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी प्रदान कीद्य
कार्यशाल के समन्यवक डॉण् हेमवती नंदन ने छह दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण के विषयों और कार्यशाला प्रतिभागियों के ज्ञान उन्नयन के लिए विशेषज्ञ संवाद के की एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यशाल में स्वागत वक्तव्य प्रोण् एलण्पीण्पुरोहित एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉण् सुनील कुमार कुलसचिव गुरुकुल काँगड़ी समविश्वविद्यालय ने प्रदान कियाद्य उद्घाटन सत्र का संचालन डॉण् हिमांशु पण्डित ने किया।
कार्यशाला के समापन समारोह प्रो चंदरम शिवा डॉ अजय मलिक डॉ गगन माटा डॉ प्रिंस  डॉ मनीला आदि शिक्षक एवं शोध छात्र उपस्थित रहें।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिला प्रतिनिधि मण्डलMay be an image of 2 people, people standing, flower and indoor

हरिद्वार 30 मार्च कुलभूषण पहाड़ी महासभा हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं शिव प्रसाद सेमवाल जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार से मिला । जिसमें प्रतिनिधि मण्डल ने पहाड़ी महासभा द्वारा किए जा रहे कार्य पर विचार विमर्श किया गया। प्रतिनिधि मण्डल में पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित महामंत्री इंद्र सिंह रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश लखेडा महामंत्री राकेश नौडियाल उपस्थित रहे।

 

साइबर ठगों का अचूक औजार है असामान्य रिटर्न वाली स्कीम : डॉ बत्राMay be an image of 3 people, people standing and text that says 'IN RECENT TECHINQUES OF WATER EFERENCET ER REVIVAL March, 2022 anised by: Colle'

हरिद्वार 30 मार्च कुलभूषण एस एम जे एन ;पीण्जीण्द्ध कालेज के व्याख्यान कक्ष में आज महाविद्यालय एवं यूको बैंकए गोविन्दपुरी के संयुक्त तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता एवं साईबर क्राईम विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि यूको बैंक के प्रबन्धक नीरज सजवान व एसबीआई लाईफ इंशोरेंस के अक्षय ने साईबर क्राईम एवं वित्तीय साक्षरता पर कालेज के सभागार में प्राध्यापकों को विशद जानकारी दी व उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये।
इस अवसर पर कालेज के प्राध्यापक साथियों को यूको बैंक के प्रबन्धक नीरज सजवान ने साईबर काईम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साईबर ठग इंटरनेट व फोन के माध्यम से उनके दिमाग को भ्रमित कर उनकी गाढ़ी कमाई में सेंध लगाकर ठगी को अंजाम देते हैं। कभी पैसे कभी खाता नम्बर मांगकर कभी नौकरी का प्रलोभन देकर कभी फ्री मूवी या डाटा देने का लालच देकर युवाओं को गलत कार्य करने के लिए उकसाते हैं इसलिए युवाओं का सचेत रहना आवश्यक है। ऐसे अन्जान ई.मेल अथवा वाट्स ऐप पर आये सन्देशों को अपने पासवर्ड या ओटीपी की जानकारी कभी भी किसी अपरिचित को न दें।
कालेज के प्राचार्य ने डा सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभागियों में जन.जागरूकता उत्पन्न होती है तथा वित्तीय साक्षरता एवं विनियोग की जानकारी प्राप्त होने पर वे सही दिशा में अपने विनियोग के लिए अग्रसर होते हैं व दूसरों का भी उचित मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी वेबसाईट को खोलने से पहले वो वेबसाईट सिक्योर है अथवा नहीं इसकी जानकारी होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन वेबसाईट पर एचटीटीपी है उस वेबसाईट को भूलकर भी न खोलें केवल एचटीटीपीएस वाली वेबसाईट ही सुरक्षित हैं।
कार्यक्रम का संचालन डा संजय कुमार माहेश्वरी ने किया । इस अवसर पर कालेज डा सरस्वती पाठक डा जेण्सीण् आर्य डा लता शर्मा डा रेणु सिंह वैभव बत्रा डा मोना शर्मा दिव्यांश शर्मा डा विनीता चौहान रिंकल गोयल डा आशा शर्मा साहित कालेज के अनेक प्राध्यापक साथी उपस्थित थे।

 

पर्वतीय जिलों के लिए बने कार्य योजना :मोहन सिंह बिष्टMay be an image of 1 person

हरिद्वार 30 मार्च (कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी का व्यापक नेटवर्क व भाजपा की प्रदेश की पिछली सरकार के कार्यो तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये जनकल्याण कार्यो के चलते प्रदेश मंें हुए चुनावों में भाजपा को बडी जीत मिली है। यह कहना है लालकुआ सीट से भाजपा विद्यायक मोहन सिंह बिष्ट का उन्होने कहा की वह प्रदेश के मुूख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट खाली करने की घोषणा कर चुका हू उन्होने कहा कि यदि मुख्यमंत्री लालकुआं सीट से चुनाव लडते है तो वह अपनी सीट खाली करने को तैयार हू मैं क्षेत्र में रहकर पूर्व की भाति क्षेत्र की जनता की सेवा करूगा क्षेत्र की जनता उन्हे रिकार्ड मतो से जीता कर विद्यान सभा में भेजेगी।
वह गुूरूकुल कंागडी समविश्वविद्यालय में आायोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हरिद्वार पहुचे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश स्तर पर उन्होने कहा कि जिस उददेशय के लिए राज्य का गठन हुआ था अभी उस उददेशय को हम नही पा सके है मैदानी जिलो को छोड दिया जाये तो नौ पर्वतीय जिले में लोगो के जीवन में बहुत बदलाव नही आया है। मुझे लगता है इसके लिए कार्य योजना बनाकर पर्वतीय जिलों का ज्यादा विकास हो वहा के लोगो को रोजगार के लिए प्रेरित कर सके वहा से पलायन रोक सके एक बडा काम है। गुरूकुल छ सात दिनों में व्यख्यान हुए है इनसे शोध छात्रों को बहुत लाभ मिलेगा। इसके लिए मैं आयोजको को बधाई देता हू।

महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना प्राथमिकता : कुसुम

0

हरिद्वार 30 मार्च (कुलभूषण) प्रदेश में टूटते पारिवारिक रिश्ते एक गंभीर समस्या है जिस पर नियंत्रण पाये जाने की दिशा में कार्य किये जाने की आवश्यकता है जिससे की समृद्व परिवार समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान कर सके यह कहना है उत्तराखण्डं महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल का वह गुरूकुल कंागडी समविश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आयी थी। उन्होंने कहा कि टूटते परिवारों को बचाने के लिए शादी से पूर्व लडके व लडकियो तथा उनके परिवारों के बीच आपस में विचार विमर्श कराया जाना आवश्यक है जिससे की दोनो परिवार एक दूसरे को अच्छी तरह से समझ सके। इससे परिवारो को टूूटने से बचाया जा सकता है। इस दिशा में हम पोस्टरो के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाने का हमने सोचा है।
राज्य में महिलाओ की स्थिति पर बोलते हुए उन्होने कहा कि आज राज्य गठन में महिलाओ का महत्वपूर्ण योगदान है राज्य में महिलाए जागरूक हो रही है प्र्रदेश में उनका मतदान प्रतिशत भी बढा है महिलाए जागरूक हुयी है हम चाहते है महिलाए आत्म निर्भर हो सुदूर क्षेत्रों में महिलाओ के लिए समस्याए है हम उनके बीच जाकर तथा उनकी समस्याओ को दूर करने की दिशा में जनजागरण अभियान चला उन समस्याओ को दूर कर महिलाओ को आत्म निर्भर बनानें की दिशा में कार्य कर रहे है महिला सशाक्त तभी होगी जब वह स्वयं समुह संगठन के माध्यम से उन्हे रोजगार से जोडा जाये हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओ को रोजगार के अवसरो से जोडे। उन्होने कहा कि गुरूकुल कांगडी समविश्विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। गुरूकुल विश्वविद्यालय भारतीय शिक्षा परम्परा को आगे बढा रहा है यह सब मुझे नजदीक से देखने का अवसर मिला में गुरूकुल कंागडी का आभार व्यक्त करती हू।

12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, इन 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा

0

यूपी बोर्ड परीक्षा में 12 वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इसके चलते दोपहर दो बजे से होने वाली ये परीक्षा 24 जिलों में रद्द कर दी गई। माध्‍यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि बाकी 51 जिलों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार पर्चा लीक बलिया में हुआ है। इसके बाद बुधवार को 2 से 5.15 बजे की पाली में प्रस्तावित परीक्षा 24 जिलों में निरस्त कर दी गई। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय के अनुसार इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ईडी व 316 ईआई का पर्चा लीक हुआ है। इसके मद्देनज़र उन 24 जिलों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है जहां इस सीरीज के पेपर भेजे गए थे। निरस्त परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। बाकी 51 जिलों में परीक्षा कराई जा रही है। जिन जिलों की परीक्षा निरस्त की गई है उनमें बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर शामिल हैं।

पेपर लीक से 24 जिलों में छात्रों के बीच अफरातफरी
12 वीं अंग्रेजी का पर्चा लीक होने के बाद जिन 24 जिलों में दोपहर की पाली की परीक्षा रद्द की गई है वहां छात्रों के बीच अफरातफरी मच गई। परीक्षा रद्द होने के बाद कई छात्रों ने कहा कि वे काफी तैयारी करके परीक्षा देने आए थे। गोरखपुर सहित कुछ स्‍थानों पर छात्रों ने परीक्षा रद्द किए जाने के खिलाफ नारेबाजी भी की। केंद्रों पर परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को जब परीक्षा केंद्रों पर एंट्री नहीं दी गई और यह पता चला कि पेपर रद्द हो गया है तो वे निराश हो गए। उन्‍होंने कहा कि ऐसे पेपर लीक करने वाले छात्रों के दुश्‍मन हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

राजभवन में लगे मधुमक्खी के बक्सों से 30 किलोग्राम शहद निकाला

0

देहरादून , राजभवन में लगे मधुमक्खी के बक्सों से बुधवार को 30 किलोग्राम शहद निकाला गया। उल्लेखनीय है कि 20 दिन पूर्व भी वसंतोत्सव के अवसर पर राजभवन में रखे मधुमक्खी के इन बक्सों से 40 किलोग्राम शहद निकाला गया था। राजभवन में मेलीफेरा प्रजाति की मधुमक्खियां रखी गई हैं। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में मधुमक्खी पालन में लगे उद्यान अधिकारी श्री दीपक पुरोहित तथा कार्मिकों की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड में शहद उत्पादन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की पहल पर जनपद चमोली की विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में भी मधुमक्खी के बक्से लगाए जा रहे हैं। शीघ्र ही उद्यान विभाग की एक टीम राजभवन से इस कार्य के लिए फूलों की घाटी के लिए राज्यपाल द्वारा विधिवत रवाना की जाएगी। राज्यपाल ने कहा कि फूलों की घाटी उत्तराखंड के लिए एक वरदान है। पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र होने के साथ-साथ यहां पर मधुमक्खी पालन को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। यह तरह-तरह के फूलों तथा जैव विविधता से भरपूर क्षेत्र है। निश्चित ही यहां उत्पादित शहद का स्वाद तथा गुणवत्ता पूरे विश्व में सबसे अलग तथा उच्च श्रेणी की होगी है। वैली ऑफ फ्लावर ब्रांड के शहद को अंतरराष्ट्रीय बाजार में श्रेष्ठ ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयास करने होंगे। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में सेवानिवृत्त सैनिकों को भी मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। राज्य के पर्वतीय जिलों विशेषकर सीमांत क्षेत्रों में मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। राज्य के महिला स्वयं सहायता समूहो को भी इस कार्य से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौन पालन राज्य में किसानों की आमदनी दोगुना करने में सहायक सिद्ध होगा। कम कृषि भूमि तथा छोटी जोतो वाले पर्वतीय राज्य उत्तराखंड मे मधुमक्खी पालन आर्थिक समृद्धि का सबसे बड़ा माध्यम हो सकता है। छोटे किसानों तथा भूमिहीन लोगों के लिए मधुमक्खी पालन आमदनी का बेहतर जरिया हो सकता है। उद्यान विभाग द्वारा आम जनमानस विशेषकर युवाओं को मधुमक्खी पालन हेतु जागरूक तथा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

उत्तराखंड में वृद्घावस्था पेंशन में पति- पत्नी को मिलेगा लाभ

0

*पात्र परिवार को ₹14400 के बजाए मिलेगी ₹33600 की सालाना पेंशन*

उत्तराखंड में वृद्घावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब पति और पत्नी दोनों को लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश पर शासन ने उत्तराखंड में वृद्घवस्था पेंशन के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को अब पात्र पति और पत्नी दोनों को देने का शासनादेश जारी कर दिया है। इतना ही नहीं अब ₹1200 प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन ₹1400 प्रतिमाह मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि *”हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प” के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जो घोषणा पूर्व में की गई हैं उनका शासनादेश भी समय से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के वृद्घजनों के हित में यह निर्णय लिया और अब अप्रैल माह से प्रदेश के हज़ारों परिवार के पात्र वृद्घ दम्पतियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।*

ज्ञात हो कि बीते दिसंबर माह में ही उत्तराखंड में दी जाने वाली वृद्घवस्था पेंशन की बढ़ोतरी के साथ ही पात्र परिवार में से पति-पत्नी दोनों को धामी सरकार ने पेंशन देने की घोषणा की थी, जिसके बाद दिसंबर में ही कैबिनेट बैठक में इस फ़ैसले पर मुहर लग गई। इतना ही नहीं अचार संहिता लगने से पूर्व इसकी सभी ज़रूरी कारवाई पूरी कर दी गई। अब मार्च महीने में नई सरकार के गठन होने के साथ ही इस सम्बंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया।

1 अप्रैल से गलत लेन में चलाई बस तो कटेगा चालान, नियम तोड़ने पर DL भी होगा रद्द

0

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 1 अप्रैल से राजधानी की सड़कों पर गाड़ियों के चलने का नियम बदल जाएगा. वहीं, दिल्ली सरकार (Delhi Government) के परिवहन विभाग (Transport Department) ने आगामी 1 अप्रैल से शहर की 15 चुनिंदा सड़कों पर बसों और माल ढोने वाले वाहनों के लिए लेन संबंधी नियम को सख्ती से लागू करेगा. बता दें कि दिल्ली में 1 अप्रैल से गलत लेन में बस चलाने वाले बस चालकों का चालान कटेगा और बार-बार नियम तोड़ने (Traffic Rule) पर केस दर्ज करने और DL रद्द करने का भी प्रावधान है. बताया जा रहा है कि लेन का उल्लंघन करने वाले ड्राइवर को 10,000 रुपए तक का जुर्माना और 6 महीने की कैद की सजा का प्रावधान रखा गया है.

दरअसल, दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gehlot) ने यह जानकारी दी. उन्होंने आदेश जारी किया कि 1 अप्रैल से जो परिवहन विभाग एनफोर्समेंट ड्राइव चला रही है, इसमें हमने एक आर्डर जारी किया है जो ड्राइवर बस लेन में नहीं चलेगा तो पहली बार नियम तोड़ने में 10 हज़ार का फाइन देना होगा. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 1 अप्रैल से गलत लेन में बस चलाने वाले बस चालकों का चालान कटेगा और बार-बार नियम तोड़ने पर केस दर्ज करने और DL रद्द करने का भी प्रावधान रखा गया है.

खराब ड्राइविंग करने पर 184 के तहत होगा केस दर्ज

वहीं, दिल्ली सरकार के नए आदेशों के मुताबिक, यदि दूसरी बार मे खऱाब ड्राइविंग मामले में 184 के तहत केस दर्ज होगा. साथ ही यदि तीसरी बार ये नियम तोड़ने पर DL रद्द कर दिया जाएगा. वहीं, चौथी बार तोड़ने पर प्राइवेट बसों का परमिट कैंसिल किया जाएगा. इस दौरान परिवाहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि हम जल्द ही व्हाट्सप्प नंबर शुरू करेंगे अगर कोई बस चालक नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो वीडियो बनाकर हमें डाल दें हम उसे सबूत मानकर कार्यवाही करेंगे.

1 अप्रैल से दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों के चलने का नियम जाएंगे बदल

बता दें कि इससे पहले परिवाहन विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस के साथ, परिवहन विभाग केवल बसों और माल ढोने वाले वाहनों द्वारा उपयोग किए जाने वाले स्पेशल लेन को तय करेगा, जहां पर ऐसे वाहन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चल सकेंगे. इसके मुताबिक, बचे हुए समय के दौरान अन्य वाहनों को इन विशेष लेन पर चलने की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि, बसें और माल ढोने वाले वाहनों को अपनी विशेष लेन पर ही चलना होगा. चूंकि, राजधानी की सड़कों में बस या भारी वाहन कई बार अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में चलने लगते हैं. इससे निजी वाहनों को परेशानी उठानी पड़ती है.

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति देगी यात्रियों को बेहतर सुविधा, बजट पास

0

देहरादून। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 67.22 करोड़ का बजट पारित किया है। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में हुई बैठक में बजट पास करने के साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समिति के स्थायी कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड पर कैशलेस इलाज की सुविधा देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
बीकेटीसी कार्यालय में हुई बैठक में कुल 67.22 करोड़ का बजट पारित किया गया, जिसमें से बदरीनाथ मंदिर से 34.44 करोड़ और केदारनाथ मंदिर से 32.78 करोड़ की आय प्रस्तावित है। मंदिरों से होने वाली आय के सापेक्ष व्यय को समान रूप से प्रस्तावित किया गया। बैठक में आगामी बदरीनाथ व केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से इलाज की सुविधा देने पर विचार
मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि मंदिर समिति के प्रस्तावित बजट में तीर्थ यात्रियों को सुविधाएं के साथ ही बदरीनाथ व केदारनाथ धाम समेत अधीनस्थ मंदिरों की व्यवस्थाओं, पूजा व्यवस्था, संस्कृत विद्यालयों, विद्यापीठ फार्मेसी, विश्राम गृहों का रखरखाव, तीर्थयात्रियों को पेयजल, आवास व्यवस्था, प्रचार प्रसार, भोग व्यवस्था और यात्रा सुविधाओं का प्रावधान किया गया।
उन्होंने कहा कि बीकेटीसी का जल्द ही नया लोगो लांच किया जाएगा। बैठक में समिति ने स्थायी कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड पर कैशलेस इलाज की सुविधा देने का प्रस्ताव पारित किया है। इसके अलावा अस्थायी कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से इलाज की सुविधा देने पर विचार किया जाएगा।
80 लाख से होगा लक्ष्मीनारायण सिंहासन का पुनर्निर्माण
बैठक में मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, आशुतोष डिमरी, जय प्रकाश उनियाल, भाष्कर डिमरी, वीरेंद्र असवाल, रणजीत सिंह राणा, पुष्कर जोशी, नंदा देवी, कृपा राम सेमवाल, राजपाल जड़धारी, प्रभारी मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, गिरीश देवली, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, लेखाकार आरसी तिवारी, भूपेंद्र रावत, मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़, अतुल डिमरी, विश्वनाथ, कुलदीप नेगी आदि मौजूद रहे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के पश्चिमी द्वार पर लक्ष्मी नारायण का सिंहासन है। जो 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था। मंदिर समिति की ओर से इसे ठीक भी कराया गया था। एक दान दाता के सहयोग से चांदी का सिंहासन तैयार किया जाएगा। इस पर लगभग 80 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।

देशव्यापी अभियान के साथ भाजपा का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को

0

नई दिल्ली, । बीजेपी 6 अप्रैल को अपना 42वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। पार्टी ने इसके लिए देशव्यापी अभियान चलाने की योजना तैयार की है। भाजपा 6 अप्रैल 1980 को अस्तित्व में आयी थी। इतना ही नहीं बीजेपी 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल , बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती तक देश भर में मंडल स्तर तक सेवा कार्य करेगी। इसके तहत तालाबों की सफाई, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, व्यापक स्तर पर टीकाकरण शिविर, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर , पोषण अभियान आदि को करने का निर्देश अपने कार्यकर्ताओं को दिया है। बीजेपी के अध्यक्ष नड्डा द्वारा सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों , सभी प्रदेश प्रभारियों, सभी प्रदेश अध्यक्षों, सभी प्रदेश संगठन महासचिवों को लिखे पत्र में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का जिक्र करते हुए 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक चलाने वाले अभियान और कार्यक्रम की जानकारी दी है।
6 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ इस 9 दिवसीय अभियान की शुरुआत हो जाएगी। पार्टी के सभी नेताओं को मंडल और जिला स्तरों पर एकत्र होकर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से ऑनलाइन जुडऩे को कहा गया है। पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख मोबाइल, लैपटॉप, टीवी या अन्य ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री का भाषण सुनेंगे। देश भर में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री के भाषण को लाइव दिखाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है। इससे पहले सुबह 9 बजे सभी को देशभर में पार्टी का झंडा फहराने और पार्टी की टोपी पहनने का निर्देश भी दिया गया है। झंडा फहराने के बाद पार्टी कार्यकर्ता और नेता शोभा यात्रा भी निकालेंगे। 9 दिवसीय अभियान के आखिरी दिन यानि 14 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ता देश के सभी बूथों पर बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, सार्वजनिक स्थलों पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। बाबा साहेब से जुड़े पंचतीर्थों के विकास को लेकर मोदी सरकार ने जो काम किया है, उससे जुड़ी पुस्तिकाओं का वितरण बूथ स्तर तक किया जाएगा। दलितों की बस्तियों में जाकर जनसेवा और मेधावी छात्रों का सम्मान करने सहित अन्य कई कार्य करते भाजपा कार्यकर्ता नजर आएंगे।

31 मार्च को खत्म हो रही है इन 10 वित्तीय काम के लिए आखिरी तारीख, नहीं किए तो होगा बड़ा नुकसान

0

31 March Deadline: वित्त वर्ष 2021-22 खत्म होने में केवल 2 दिन बाकी रह गए हैं और आपको इन 10 कामों को 2 दिनों में निपटा लेना चाहिए. 31 मार्च को खत्म हो रहे फाइनेंशियल ईयर से पहले आपने इन दस जरूरी कामों को निपटा लें नहीं तो आपको आर्थिक मोर्चे पर भारी दिक्कत हो सकती है. इन 10 कामों में आधार-पैन को लिंक कराने से लेकर टैक्स बचत के लिए निवेश करना जैसे काम भी हैं.

1. पैन-आधार लिंक कराना
अगर आप 31 मार्च तक अपना आधार और पैन लिंक नहीं कराते हैं तो आपका पैन कार्ड अवैध घोषित हो सकता है. पैन को आधार से लिंक कराना इसलिए भी जरूरी है कि इनएक्टिव पैन कार्ड होने पर आयकर विभाग द्वारा आपकी आय पर 20 फीसदी की दर से TDS काटा जाएगा.

2. टैक्स बचत के लिए निवेश करना
टैक्स बचत हेतु निवेश करने के लिए 31 मार्च तक का समय आपके पास है और अगर आप वित्त वर्ष 2021-22 में निवेश के आधार पर टैक्स छूट लेने के लिए इंवेस्ट करना चाहते हैं तो आपके पास अब दो दिन बचे हैं. टैक्स बचत के लिए आप 80Cऔर 80D के तहत कुछ इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर सकते हैं और एक साल में इन मोड पर 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं.

3. रिवाइज या लेट रिटर्न भरने की भी आखिरी तारीख
वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रिवाइज्ड या लेट रिटर्न भरने के लिए 31 मार्च की आखिरी तारीख है और अगर आप इससे चूक जाते हैं तो 10,000 रुपये तक की पेनल्टी लग सकती है. आपके पास आज का दिन मिलाकर 3 दिन हैं और इन दिनों में आप ये काम जरूर पूरा कर लें. हालांकि जो टैक्सपेयर्स पहले से ही रिटर्न भर चुके हैं या जिनका रिफंड आ चुका है. रिवाइज्ड रिटर्न फाइल करने की जरूरत उन लोगों को पड़ती है जिनके ओरिजनिल रिटर्न भरने में कोई गलती हो जाती है.

4. बैंक-Demat खाते की केवाईसी
31 मार्च तक बैंक और डीमैट खातों की केवाईसी पूरी करनी जरूरी है और इसके साथ डीमैट खातों के लिए भी केवाईसी पूरी करनी जरूरी है. डीमैट खातों में केवाईसी पूरी ना होने पर आपके खाते में ट्रेडिंग बंद हो सकती है.

5. स्मॉल सेविंग स्कीम्स से बैंक अकाउंट लिंक कराएं
पोस्ट ऑफिस में छोटी बचत स्कीम्स जैसे सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम या टाइम डिपॉजिट के खातों को बैंक अकाउंट से लिंक कराना जरूरी है वर्ना इनके ब्याज का पैसा मिलना रुक सकता है. 1 अप्रैल यानी वित्त वर्ष 2022 से इन छोटी बचत योजनाओं का पैसा आपके बैंक खाते में ही आएगा.

6. PM किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए ई-केवाईसी
PM किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए ई-केवाईसी कराने के लिए भी आखिरी तारीख 31 मार्च ही है. अगर लाभार्थी किसान 31 मार्च तक ये ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनके खातों में स्कीम के 2000 रुपये नहीं आएंगे.

7. स्टॉक और इक्विटी फंड्स में टैक्स प्रॉफिट बुकिंग का आखिरी मौका
अगर आपको स्टॉक या इक्विटी फंड में 1 लाख रुपये तक का कैपिटल गेन मिला है तो इसको बुक करने का आपके पास आखिरी मौका है, 31 मार्च के बाद 1 लाख रुपये तक के कैपिटल गेन पर आपको टैक्स देना होगा.

8. PPF, NPS, सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम राशि जमा करने की आखिरी तारीख
अगर आपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड, एनपीएस या सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोल रखे हैं लेकिन इस वित्त वर्ष में आप जरूरत की न्यूनतम राशि नहीं डाल पाए हैं तो ये काम 31 मार्च तक अवश्य कर लें. 31 मार्च के बाद ऐसे खाते इनएक्टिव हो जाएंगे और इन्हें दोबारा चालू करवाने के लिए आपके पेनल्टी देनी पड़ेगी.

9. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन करें
प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 लाख रुपये से ज्यादा सब्सिडी मिलने के लिए पहली बार घर खीरदने वाले खरीदारों को 31 मार्च से पहले इस स्कीम के तहत आवेदन कर देना चाहिए. इससे वो आवास योजना के तहत 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी हासिल कर सकते हैं.

10. फॉर्म 12B जमा कराएं
जिन लोगों ने 1 अप्रैल 2021 के बाद जॉब चेंज किया है वो फॉर्म 12B के जरिए अपने काटे गए टीडीएस की जानकारी एंप्लॉयर को दे दें जिससे उनका नई कंपनी में ज्यादा टीडीएस ना काटा जाए. इसको जमा करने की आखिरी तारीख भी 31 मार्च है.

प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का पांचवां संस्करण एक अप्रैल को

0

भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावक वर्चुअल तौर पर भागीदारी करेंगे

रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए लगभग 15.7 लाख प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक पंजीकरण कराया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल, 2022 को परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक बहु-प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए गए सवालों के जवाब देते हैं।

परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) को एक जन आंदोलन बताते हुए, श्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के कोविड-19 महामारी से उबरने और परीक्षाओं के ऑफलाइन मोड में जाने के मद्देनजर इस वर्ष के पीपीसी के महत्व पर जोर दिया। 21वीं सदी की ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में पीपीसी जैसी पहलों के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा कि पीपीसी एक औपचारिक संस्था बन रही है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे छात्रों से बातचीत करते हैं। उन्होंने बताया कि देश भर के चुनिंदा छात्र राज्य के राज्यपालों की मौजूदगी में कार्यक्रम देखने के लिए राजभवनों को भी जाकर देखेंगे। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि देश भर की राज्य सरकारें भी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगी। श्री प्रधान ने कहा कि पीपीसी को न केवल पूरे भारत में, बल्कि अन्य देशों में भी भारतीय प्रवासियों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने और छात्रों के लिए तनावमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए मीडिया से समर्थन का भी आह्वान किया।

श्री प्रधान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि परीक्षा पे चर्चा युवाओं के लिए तनावमुक्त माहौल बनाने को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बड़े आंदोलन – ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का हिस्सा है। यह एक ऐसा आंदोलन है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक ऐसे माहौल को बढ़ावा देने के प्रयासों से प्रेरित है, जहां प्रत्येक बच्चे के अद्वितीय व्यक्तित्व का उत्सव मनाया जाता है, प्रोत्साहित किया जाता है और खुद को पूरी तरह अभिव्यक्त करने की सुविधा प्रदान की जाती है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 5वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से टाउन-हॉल इंटरएक्टिव फॉर्मेट में होगा। उन्होंने कहा कि इसमें भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावक भाग लेंगे।

श्री प्रधान ने यह भी बताया कि जिन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा, उन्हें विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर शॉर्ट-लिस्ट किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर, 2021 से 3 फरवरी, 2022 तक मायगॉव प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया था। उन्होंने रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष 15.7 लाख से अधिक प्रतिभागियों के पंजीकरण पर संतोष व्यक्त किया।

मायगॉव पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए प्रतिभागियों को प्रशंसा-पत्र और प्रधानमंत्री द्वारा लिखित एग्जाम वॉरियर्स पुस्तक सहित एक विशेष परीक्षा पे चर्चा किट प्रदान की जाएगी।

यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। पीपीसी के पहले तीन संस्करण नई दिल्ली में टाउन-हॉल इंटरएक्टिव प्रारूप में आयोजित किए गए थे। प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण “परीक्षा पे चर्चा 1.0” 16 फरवरी, 2018 को आयोजित किया गया था। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ उक्त विचार-विमर्श कार्यक्रम का दूसरा संस्करण “परीक्षा पे चर्चा 2.0” 29 जनवरी, 2019 को और तीसरा संस्करण 20 जनवरी, 2020 को आयोजित किया गया था। कोविड 19 महामारी के कारण, चौथा संस्करण 7 अप्रैल, 2021 को ऑनलाइन आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम का दूरदर्शन (डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया), रेडियो चैनलों, टीवी चैनलों, एडुमिनोफइंडिया, नरेन्द्रमोदी, पीएमओइंडिया, पीआईबीइंडिया के यूट्यूब चैनलों सहित डिजिटल मीडिया, दूरदर्शन नेशनल, मायगॉवइंडिया, डीडीन्यूज, राज्यसभा टीवी, स्वयं प्रभा पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।