Saturday, April 20, 2024
HomeNationalअब भूल जाइए 28 दिन या 24 दिन के रिचार्ज का झंझट,...

अब भूल जाइए 28 दिन या 24 दिन के रिचार्ज का झंझट, Jio लाया ये शानदार कैलेंडर प्लान

नयी दिल्ली। यदि आप भी मोबाइल कंपनियों के 28 या 24 दिन के प्लान को लेकर परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए एक कैलेंडर महीने की वैधता वाले प्लान को पेश किया है।

अब महीने में चाहें 30 दिन हों या 31, आपको पूरे महीने की वैधता वाला प्लान मिलेगा।

जियो का यह प्लान 259 रुपये का है। जियो कैलेंडर महीने की वैधता वाली प्रीपेड योजना लेकर आने वाली पहली दूरसंचार कंपनी है। जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 259 रुपये की यह रिचार्ज योजना 1.5 जीबी दैनिक डेटा और असीमित कॉलिंग सुविधाओं के साथ आती है। इसकी वैधता पूरे एक कैलेंडर महीने की है, फिर चाहे महीने में 30 दिन हों या 31 दिन।

कंपनी ने कहा कि इस तरह एक वर्ष में रिचार्ज की संख्या केवल 12 होगी और योजना हर महीने की उसी तारीख को दोहराई जाती है जिस तारीख पर पहली बार रिचार्ज किया गया हो। साल की शुरुआत में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार कंपनियों को 30 दिन की वैधता के साथ प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज योजना देने को कहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments