Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1020

मुख्यमंत्री धामी ने किया भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप-1064 का शुभारम्भ

0

 

भ्रष्टाचारियों पर सख्त कारवाई की जाय- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी

शिकायत का समयबद्धता से निस्तारण किया जाए।

भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप- 1064 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए

सरलीकरण, समाधान निस्तारण एवं संतुष्टि के सिद्धान्त पर कार्य किया जाए

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में विजिलेंस विभाग द्वारा द्वारा निर्मित एप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड- 1064 का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एप का क्रियान्वयन मजबूती से किया जाय। मुख्यमंत्री ने एप पर जो भी शिकायते आती हैं, उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाय। यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत विजिलेंस से संबंधित नहीं है, तो उसे सीएम हेल्पलाईन एवं संबंधित विभाग को भेजा जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई, उसके स्टेटस अपडेट की पूरी जानकारी उन्हें मिले। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सतर्कता विभाग के दो इन्सपेक्टर को विवेचना करने के लिए टेबलेट भी प्रदान किये। सतर्कता विभाग के अन्य कार्मिकों को भी विवेचना के लिए टेबलेट दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर सख्त कारवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने किया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के सिद्धान्त पर कार्य किये जाय। जन समस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने निदेशक सतर्कता को निर्देश दिये कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप- 1064 का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाय। आम जन को इस एप की पूरी जानकारी हो।

निदेशक सतर्कता श्री अमित सिन्हा ने जानकारी दी कि 1064 नम्बर पर एप के माध्यम से एवं फोन से कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है। यह नम्बर भारत सरकार से प्राप्त है। एप के माध्यम से प्रत्येक शिकायत रजिस्टर होगी, जिसका पूरा डाटा सुरक्षित रखा जायेगा। शिकायतकर्ता की पूरी गोपनीयता रखी जायेगी। यह एप हिन्दी एवं अंग्रेजी दानों भाषाओं में है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, सचिव कार्मिक एवं सतर्कता श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, एसपी श्रीमती रेनू लोहानी, सीओ श्री सुरेन्द्र सिंह सामन्त, श्रीमती अनुषा बडोला, निरीक्षक श्री मारूत शाह, सुश्री विभा वर्मा आदि मौजूद थे।

गोरखनाथ मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, महराजगंज से दो संदिग्ध गिरफ्तार

0

लखनऊ: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए नेपाल- भारत बॉर्डर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

इसी बीच इसी बीच महराजगंज जिले के नौतनवा में पुलिस ने बुधवार की देर रात एक होटल में छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से फर्जी रॉ की आईडी कार्ड, एक एयर गन और एक एक्सयूवी गाड़ी बरामद की है। कई सुरक्षा एजेंसियों ने भी पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले हैं। लेकिन नौतनवा में बनारस से पहुंचे थे। वो नेपाल जाने के दौरान नौतनवा में रुके हुए थे। युवकों का नाम साहिल परवेज (35) और अंकित(26) के रुप में हुई है। इस दौरान गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। मंदिर के आस-पास आने वालों की संघन चेकिंग की जा रही है।

बता दें कि मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के बाद गोरखपुर सहित आस- पास के जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई। एडीजी अखिल कुमार और एसएसपी विपिन ताडा की मानें तो मंदिर की सुरक्षा का फूल प्रूफ प्लान तैयार किया गया है। हर आने-जाने वाले की चेकिंग जा रही है। मंदिर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात है।

Maruti की नई सस्ती फैमिली कार की बुकिंग शुरू, मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

0

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने गुरुवार को नेक्स्ट-जेन एर्टिगा एमपीवी (Ertiga MPV) के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी इसे जल्द ही एक नए अवतार में लॉन्च कर सकती है.

ग्राहक फेसलिफ्ट मॉडल को 11,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुक कर सकते हैं. नई Ertiga में बाहर और साथ ही केबिन के कई अपडेटेड डिज़ाइन मिलने की उम्मीद है. साथ ही एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और बेहतर सीट्स मिलने की उम्मीद है.

2022 Ertiga के इंजन की बात करें तो इसमें नेक्स्ट-जेन K-सीरीज़ 1.5-लीटर डुअल जेट, ड्यूल VVT इंजन प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा कार में ट्रांसमिशन ड्यूटी पैडल शिफ्टर्स के साथ एक एडवांस 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स अपडेट किया जाएगा. सबसे अच्छी बात यह है कि नई एर्टिगा S-CNG अब ZXI वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी.

एडवांस टेक्नोलॉजी से होगी लैस

नए मॉडल में एक नया डिजाइन और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ-साथ नए जमाने की टेक्नोलॉजी समेत कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं इसके फ्रंट ग्रिल डिज़ाइन में बदलाव, हेड लाइट और टेल लाइट डिज़ाइन पर मामूली स्टाइल परिवर्तन और मिश्रित धातुओं के लिए एक ताज़ा डिज़ाइन की उम्मीद की जा सकती है.

ऐसा होगा इंटीरियर

नई एर्टिगा के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एडवांस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे सुजुकी कनेक्ट और 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “हमें विश्वास है कि नई एर्टिगा ग्राहकों को और ज्यादा पसंद आएगी. नई कार फ्यूल एफिशिएंसी, पावर, एडवांस टेक्नोलॉजी और स्टाइल से भरपूर होगी.”

फैमिली कार में सबसे पॉपुलर है एर्टिगा

मारुति सुजुकी एर्टिगा कंपनी की काफी पॉपुलर कार है. इसे शहरी परिवारों के बीच पसंद किया गया है. नेक्स्ट-जेन एर्टिगा एमपीवी सेगमेंट में इसकी लोकप्रियता को और मजबूत करेगी. मारुति सुजुकी ने कहा कि बाजार में एर्टिगा की निरंतर सफलता भारत की सबसे पसंदीदा एमपीवी में से एक के रूप में इसके निर्विवाद दबदबे का एक प्रमाण है. हमें यकीन है कि नई एर्टिगा ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी.

चारधाम यात्रा के चलते मुख्य सचिव ने किया केदारनाथ का निरीक्षण

0

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निमाण कार्यों का जायजा एवं निरीक्षण के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु गुरुवार को केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धाम में हो रहे कार्यों से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी संबंधित अफसरों और कार्यदायी संस्थाओं को दिए। आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए मुख्य सचिव ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी मनुज गोयल सहित यहां मौजूद अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी मनुज गोयल को निर्देश देते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण से संबंधित कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने, विद्युत व्यवस्था को सुचारु रखे जाने तथा कार्य कर रहे मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधा सहित रहने व खाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। केदारनाथ धाम को जोड़ने वाले समस्त यात्रा मार्ग में नेटवर्क की उचित व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के अफसरों को निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि धाम में चल रहे कार्यों को देखते हुए पर्याप्त संख्या में जेई की तैनाती भी की जाए। यदि किसी जेई को पूर्व में तैनाती के निर्देश दिए गए हैं और उनके द्वारा अपनी तैनाती नहीं दी गई है तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए। मुख्य सचिव द्वारा यात्रा के दौरान बेहतर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर भी जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया। इस मौके पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, मुख्य अभियंता लोनिवि अहमद, जिलाधिकारी मनुज गोयल, संयुक्त सचिव केदारनाथ उत्थान ट्रस्ट, अधीक्षण अभियंता लोनिवि राजेश चंद्र शर्मा, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रवीण कर्णवाल, अधिशासी अभियंता विद्युत डीएस चौधरी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित कई विभागीय अफसर एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

 

 

डीजी हेल्थ ने लिया चारधाम यात्रा तैयारियों का जायजा

DG Health takes stock of Chardham Yatra preparations - डीजी हेल्थ ने चारधाम  यात्रा तैयारियों का जायजा लिया
चमोली। स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। स्वास्थ्य महानिदेशक के चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। कहा कि तीर्थस्थलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ‌इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सकों को पूरे मनोयोग के साथ तैयार रहना है। स्वास्थ्य महानिदेशक गोपेश्वर जिला चिकित्सालय पहुंची। सबसे पहले उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों, चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि ‌यात्रा पड़ाव व तीर्थस्थलों के चिकित्सालयों में दवाईयों व उपकरणों की कमी है तो उस कमी को यात्रा से पहले ही पूरा कर लिया जाए। चिकित्सालयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि चारधामों व प्रमुख यात्रा पड़ावों में रोटेशन पर तैनात किए जाने वाले फीजिशियन को कॉर्डियोलॉजिस्ट का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिससे किसी भी तीर्थयात्री को कोई परेशानी न हो। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. जीएस राणा, डिप्टी सीएमओ डा. उमा रावत, डा. बीपी सिंह, चीफ फार्मेसिस्ट रमेश नेगी, प्रशासनिक अधिकारी राकेश कपरुवाण, वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक लक्ष्मण सिंह पंवार के साथ ही समस्त चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।

सस्ता हॉलिडे टूर पैकेज का झांसा देकर महिला से 87 हजार की ठगी

0

देहरादून। ऑनलाइन साइट से होलिड पैकेज बुक कराना महिला को भारी पड़ गया। महिला ने जिस वेबसाइट पर विजिट किया वह साइबर ठगों की थी। उन्होंने अच्छी डील देने का झांसा देकर महिला को 87,500 रुपये का चूना लगा दिया। तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
साइबर धोखाधड़ी को लेकर बीमा विहार धोरण निवासी देवकी नंदन जोशी ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि बीती फरवरी के तीसरे सप्ताह में वह इंटरनेट पर होलिडे पैकेट खोज रही थी। तभी उन्हें www.tourwithease.com साइट मिली। महिला ने साइट पर पंजीकरण किया तो दो दिन बाद आशीष सिंह नाम के व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। आरोपी ने खुद को कंपनी का सीनियर सेल्स रिप्रेजेंटेटिव बताया। उसने महिला को होलिडे पैकेज के कुछ बाउचर भेजे। महिला ने होटल फाइनल किया तो बुकिंग करा दी गई। इसके बाद उन्होंने होटल में संपर्क किया तो बुकिंग कराए जाने की जानकारी दी गई। इसके बाद उन्होंने एयर टिकट के लिए आरोपी के दिए बैंक खाते में 87,500 रुपये भेज दिए। इसके बाद भी टिकट बुक नहीं हुआ। महिला ने रकम वापस मांगी तो नहीं मिली। महिला की तहरीर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से राजपुर थाने भेजी गई। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

केवाईसी का मैसेज भेजकर लगाया 50 हजार का चूना

देहरादून। एसबीआई बैंक की केवाईसी का मैसेज भेजकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये का चूना लगा दिया। धोखाधड़ी को लेकर संजय कुमार निवासी अश्विनी एंक्लेव, सेवलाकलां ने तहरीर दी। कहा कि उनके मोबाइल पर बीते 11 मार्च को एसबीआई की केवाईसी अपडेट नहीं होने का मैसेज आया। मैसेज में एक लिंक दिया गया था। लिंक पर क्लिक किया तो एसबीआई की योनो एप की तरह बनाई गई साइट खुली। जिसमें उन्होंने अपना आईडी और पासवार्ड डाल दिया। इसके बाद उनके बैंक खाते से रकम कट गई। रकम खाते से पीटीएम वॉलेट में गया। ठगी होने पर पीड़ित को पता लगा कि योनो की तरह फर्जी साइट साइबर ठगों ने बनाई थी। पटेलनगर थानाध्यक्ष रविंद्र यादव ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

3 मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट

0

उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की शुभ मुहूर्त निकालने के बाद अब यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय भी निर्धारित हो गया है। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट आगामी 3 मई को दोपहर 12:15 बजे विधिवत पूजा अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुल जाएंगे। कपाट खुलने के साथ ही देश विदेश के श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर सकेंगे। यमुना जयंती के अवसर पर गुरुवार को मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खुशीमठ (खरसाली) में यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों द्वारा विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला गया। यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने बताया कि आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 12:15 बजे अपरान्ह अभिजीत मुहूर्त अमृत योग पर यमुनोत्री धाम में मां यमुना के कपाट दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसी दिन 8.30 बजे प्रातः मां यमुना की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास खुसीमठ से पारंपरिक बाध्य यंत्रों की थाप पर शनिदेव की डोली की अगुवाई में यमुनोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी। जहां विधिवत हवन पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यमुनोत्री धाम के कपाट दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। वहीं गुरुवार को यमुना जयंती के अवसर पर मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खुशीमठ में यमुना जयंती महोत्सव को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल, उपाध्यक्ष राजस्वरूप उनियाल, गजेंद्र उनियाल, बागेश्वर उनियाल, कृतेश्वर उनियाल, सच्चिदानंद उनियाल, पवन उनियाल, प्रकाश उनियाल, सोबन राणा, अनिल चौहान आदि उपस्थित रहे।

नागरिकों का उत्तम स्वास्थ्य देश की समृद्धि का बैरोमीटर : श्री महन्त रविन्द्र पुरी

0

हरिद्वार 7 अप्रैल (कुलभूषण) एस.एस.एम.जे.एन.(पी.जी.) काॅलेज में आज आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई.क्यू.ए.सी.) द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पोषक तत्वों एवं खान पान को लेकर आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डाॅ. प्रदीप त्यागी द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनायें देते हुए अपने संदेश में कहा कि नागरिकों का उत्तम स्वास्थ्य देश की समृद्धि का बैरोमीटर होता है उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रुप से पूर्ण स्वस्थ होना ही मानव स्वास्थ्य की परिभाषा है। श्री महन्त ने कहा कि काॅलेज द्वारा छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों व कर्मचारियों के लिए शीघ्र ही एक योग की कक्षा भी प्रारम्भ की जायेगी तथा आगामी 20 अप्रैल, 2022 को वृहद स्तर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी कालेज में किया जायेगा जिसमें हीमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप की जाँच भी निशुल्क की जायेगी।

सीनियर चिकित्सक डाॅ. प्रदीप त्यागी ने बताया कि हमें अपने उत्तम स्वास्थ्य के लिए अपने आहार में प्रोटीन, कार्बोहाइट्रेड, वसा, खनिज, लवण, फाईबर व जल को उचित मात्रा में सम्मिलित करना आवश्यक है जिनमें से जल सबसे महत्वपूर्ण है। मनुष्य को प्रतिदिन चार लीटर पानी का अवश्य सेवन करना चाहिए। डाॅ. त्यागी ने बताया कि अपने भोजन को सन्तुलित आहार बनाने के लिए हमें पीला, हरा, सफेद तथा लाल इन चार रंगों के भोज्य पदार्थों को अवश्य सम्मिलित करना चाहिए।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि मनुष्य को उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग का अभ्यास अवश्य करना चाहिए। योग एक ऐसी चिकित्सीय प्रणाली है जिससे गम्भीर से गम्भीर बीमारियों को भी जड़ से समाप्त किया जा सकता है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं आईक्यू एसी के संयोजक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विश्व स्वास्थ्य दिवस का इतिहास भी बताया। उन्होंने इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘हमारा ग्रह-हमारा स्वास्थ्य’ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक स्वस्थ पर्यावरण अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. विजय शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. निविन्धया शर्मा, श्रीमती रिचा मिनोचा, डॉ आशा शर्मा, आस्था आनंद,वैभव बत्रा, एम सी पांडे,मोना शर्मा, कविता छाबड़ा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरिया, डाॅ. रेणु सिंह, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, नेहा गुप्ता, प्रीति लखेड़ा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, दिव्यांश शर्मा, विवेक मित्तल, डाॅ. सरोज शर्मा आदि सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा गुंजन, रीतिका तोमर, आयुषी चौहान सहित अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

 

लीवाइस और दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया अपनी साझेदारी का दूसरा सीज़न

0

देहरादून,  पहले सीज़न की सफलता के बाद लीवाइस और दीपिका पादुकोण ने अपने दूसरे सीज़न का लॉन्च किया है। गर्मियों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया यह कलेक्शन अपने आप में बेहतरीन है जो इन गर्मियों में आपको मस्ती से भरपूर अहसास देगा। तो इन गर्मियों में अनूठी ताज़गी, आराम और खूबसूरत रंगों के साथ भरपूर मस्ती के लिए तैयार हो जाइए!

पादुकोण के सिगनेचर, कूल और सेक्सी स्टाइल से प्रेरित यह कलेक्शन डाइंग की अनूठी तकनीकों, हाइब्रिड सिलहूट और आकर्षक-न्यूट्रल कलर्स का बेहतरीन संयोजन है। 1970 के प्रभावी स्टाइल से प्रेरित लीवाइस के इस कलेक्शन थोड़ी ढीली फिटिंग के आकर्षक परिधान पेश किए गए हैं।

‘मेरे लिए, लीवाइस के साथ साझेदारी का दूसरा सीज़न बिल्कुल गर्मियों की तरह है; चमकदार, खुशनुमा और मस्ती से भरपूर। यह मेरे अपने स्टाइल की अभिव्यक्ति करता है।’ दीपिका पादुकोण ने कहा।

इस कलेक्शन का हर पीस गर्मी का खूबसूरत अहसास कराता है। इसमें 90 के दशक से प्रेरित ट्रकर और हाई-वेस्ट टेपर फिट, हाइड्रो-डिप्ड इंडिगो से बने एक्स्ट्रा वाईड लैग फिट और ऑल-ओवर रेनबो मार्बलिंग पीस शामिल हैं।

‘भारत की सबसे बड़ी फैशन आइकन के साथ साझेदारी में हम ऐसा कलेक्शन लेकर आए हैं, जो हमारे एक समान मूल्यों की अभिव्यक्ति करता है। आइकोनिक साझेदारी के इस सीज़न को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं। यह सीज़न दीपिका और लीवाइस की तरह ताज़गी, यौवन और एनर्जी से भरपूर होगा।’ अरूण कुमार नाथ, एक्टिव मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीनियर डायरेक्टर फाइनैंस- दक्षिण एशिया, मध्यपूर्व और अफ्रीका, लिवाई स्ट्रॉस एण्ड कंपनी ने कहा।

लीवाइस और दीपिका पादुकोण की यह साझेदारी बेहद ज़िम्मेदारी के साथ की गई है, जो स्थायित्व के लिए लीवाइस की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। हमारी साझेदारी के तहत 60 फीसदी उत्पादन 100 फीसदी एथिकल स्रोतों से प्राप्त सामग्री से किया जाता है। इस कलेक्शन को ओर्गेनिक कॉटन, लकड़ी के पल्प से बने बेहद मुलायम टेंसल, कॉटन हैम्प से बनाया जाता है, डेनिम के उत्पादन में ब्राण्ड की वॉटरढलैसो टेक्नोलॉजी काम में ली जाती है। स्थायित्व से युक्त ब्राण्ड का यह कलेक्शन उपभोक्ताओं का स्टाइल स्टेटमेन्ट बन जाता है।

लीवाइस और दीपिका पादुकोण की साझेदारी के दूसरे सीज़न का कलेक्शन आज से लीवाइस के रीटेल आउटलेट्स, Levi.in और चुनिंदा पार्टनर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।

ब्रैकिंग न्यूज : बैंक में कर्मचारियों को बंधक बनाकरन काबपोश बदमाशों ने की लूट, पांच लाख नकदी लेकर फरार

0

खटीमा, उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में दो नकाबपोश बदमाशों ने झनकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में घुसकर तमंचे व चाकू की नोक पर बैंक मैनेजर समेत चार कर्मियों को बंधक बनाकर करीब पांच लाख की नगदी लूट ली। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बैंक का निरीक्षण कर कर्मियों से जानकारी ली। वहीं खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही एसओजी ने क्षेत्र में डेरा डाल दिया है। झनकट कस्बे में सितारगंज रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा है। बुधवार को दिन में करीब 4.30 बजे के बीच दो बदमाश बैंक में दाखिल हुए। पहले अंदर दाखिल होने वाले ने हेलमेट पहना था ओर हाथ में गन थी, जबकि दूसरे से हाथ में चाकू ओर मास्क पहना थाबदमाशों ने सबसे पहले बैंक मैनेजर कुसुमलता को तमंचे व चाकू की नोक पर ले लिया। इसके बाद बैंक कैशियर गोविंद पाल, रवींद्र सिंह व ननिता गब्र्याल को भी तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया। जिसके बाद सभी को कैश रूम में ले जाकर बंद कर बाहर से कुंडा बंद कर दिया।

 

वहीं कर्मियों ने भी बदमाशों के भय से स्वयं को सुरक्षित करने के उद्देश्य से अंदर से बंद कर लिया। इस दौरान बदमाशों ने बैंक से 4 लाख 83 हज़ार 10 रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए। इस बीच कैशरूम में बंद बैंक कमी रविंद्र सिंह ने अपने मोबाइल से बैंक के भवन स्वामी को इस घटना की सूचना दी। जिस पर भवन स्वामी ने पुलिस के 100 नंबर पर जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने तक बदमाश मौके से भाग चुके थे। भारी संख्या में पहुंचे अधिकारी

इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राइम हरीश वर्मा, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा, कोतवाल नरेश चौहान, झनकईया एसओ दिनेश फत्र्याल, नानकमत्ता केसी आर्या, एसएसआई देवेंद्र गौरव समेत आसपास के थानों के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए।

एसएसपी ने बताया कि दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा बैंक कर्मियेां को बंधकर बनाकर लूट की गई। जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं खुलासे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अलार्म व सीसीटीवी कैमरा नहीं कर रहा काम

पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में बैंक का सीसीटीवी कैमरा व अलार्म काम नहीं कर रहा था। जिसको लेकर एसएसपी ने कड़ी नाराजगी भी जतायी।

घटना के बाद से घबराए हुए हैं कर्मी

बैंक में लूट की घटना के बाद से कर्मी सहमे हुए है। पुलिस के पहुंचने पर भी बदहवासी में उनके मुंह से अावाज नहीं निकल रही थी। महिला कर्मियों का रोककर बुरा हाल था।

सैनिक बाहुल्य राज्य उत्तराखंड में सैनिक तथा उनके आश्रितों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलनी चाहिए : राज्यपाल

0

देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि सैनिक बाहुल्य राज्य उत्तराखंड में सैनिक तथा उनके आश्रितों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलनी चाहिए। राज्यपाल ने गुरुवार को राजभवन में उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सैनिक पुनर्वास संस्था को राज्य मे एक प्रभावी विजन, मिशन और सोच के साथ कार्य करना होगा। संस्था को स्व-उत्तरदायित्व के अगले स्तर पर पहुंचना होगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण श्री एल फैनई तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था के लाभार्थियों जिनमें पूर्व सैनिक, वीर नारियां, सैनिक आश्रित तथा दिव्यांग सैनिक सम्मिलित है, के पर्याप्त आंकड़े डिजिटल रूप से उपलब्ध करवाए जाए। राज्यपाल ने कहा कि सैनिक पुनर्वास संस्था की एआई इनेबल्ड एंड्राइड मोबाइल बेस्ड पोर्टल तथा वेबसाइट विकसित की जाए, ताकि पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों का संपर्क सरलता से संस्था से हो सके। उन्होंने कहा कि वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके साथ ही राज्यपाल ने शहीदों की विधवाओं के कल्याण तथा पुनर्वास पर विशेष बल देने की बात कही। राज्यपाल ने राज्य के समस्त दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को राजभवन की ओर से प्रति सैनिक 5001 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने हेतु सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा को निर्देश दिए।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था का पूर्णतः आधुनिकीकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने संस्था को निर्देश दिए कि राज्य के प्रत्येक जनपद में सेना में भर्ती हेतु प्रशिक्षण केंद्र खोलने के प्रयास किए जाए। इसके लिए तात्कालिक रूप से विद्यालयों के खेल मैदानों का प्रयोग किया जा सकता है। राज्यपाल ने कहा कि सैनिक पुनर्वास संस्था को प्रयास करने होंगे कि राज्य के बहुसंख्यक भूतपूर्व सैनिकों की राज्य में जैविक खेती, नेचुरल फार्मिंग, फॉरेस्टेशन, सीमांत क्षेत्रों में रिवर्स पलायन मे किस प्रकार गेमचेंजर की भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की बेटियों की एनडीए, सैनिक सेवाओं तथा अन्य प्रतिष्ठित केंद्रीय व राज्य सरकार की सेवाओं में किस प्रकार भागीदारी बढ़े इसके लिए सैनिक पुनर्वास संस्था को भी प्रयास करने होंगे। राज्यपाल ने सैनिकों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा सैनिक पुनर्वास संस्था द्वारा संचालित योजनाओं के समन्वय की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आरंभ की जा रही हिम प्रहरी योजना में सैनिक पुनर्वास संस्था क्या योगदान दे सकती है इस पर विचार किया जाए। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) शीघ्र ही उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था की कृषि भूमियों का निरीक्षण करेंगे। राज्यपाल ने कहा कि संस्था की 1423 एकड़ भूमि का अधिकतम सदुपयोग किया जाना चाहिए तथा इन पर एरोमेटिक, मेडिसिनल हर्बस तथा ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। राज्यपाल ने इस पर एक ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री एल फैनई, राज्यपाल के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा, अपर सचिव श्रीमती स्वाति एस भदौरिया, वित्त नियंत्रक राजभवन डॉ तृप्ति श्रीवास्तव तथा उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।