Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1021

राजकीय उप चिकित्सालय मसूरी को डीएलएफ द्वारा प्रदान किए गए चिकित्सा उपकरणों का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर गुरुवार को मसूरी में राजकीय उप चिकित्सालय मसूरी को डी. एल.एफ. द्वारा प्रदान किए गए चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी उप चिकित्सालय के लिए डी.एल.एफ द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उप चिकित्सालय मसूरी में आधुनिक सी.टी स्कैन मशीन,आर्म मशीन, इमरजेंसी वेंटिलटर का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा की मसूरी उप चिकित्सालय में इन आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता से मसूरी एवं आस पास के क्षेत्रों धनोल्टी, नैनबाग एवं जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, मसूरी के नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनुज गुप्ता, पूर्व विधायक श्री जोत सिंह गुनसोला, भाजपा के देहरादून जिलाध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर, भाजपा के मसूरी मंडल अध्यक्ष श्री मोहन पेटवाल आदि उपस्थित थे।

टिहरी के गजा में लगी हवा से पानी बनाने वाली मशीन, जल संरक्षण के लिए टिहरी हाईड्रो डेवलपमेन्ट कारपोरेशन लि. की सार्थक पहल

0

( डी .पी. उनियाल की रिपोर्ट)

नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी के नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में तहसील कार्यालय गजा में टिहरी हाईड्रो डेवलपमेन्ट कारपोरेशन लिमिटेड कोटेश्वर के सौजन्य से हवा से पानी बनाने वाली मशीन लगाई गई है, जिसका शुभारंभ तहसीलदार गजा श्रीमती रेनू सैनी ने किया. तहसील गजा परिसर के मुख्य गेट पर स्थापित इस मशीन से तहसील कर्मचारियों के अलावा तहसील में आने वाले सभी लोगों को शुद्ध जल मिलेगा.

तहसीलदार गजा श्रीमती रेनू सैनी तथा राजस्व निरीक्षक भजन सिंह कैंतुरा ने बताया कि टीएचडीसी कोटेश्वर के सेवा मद से तीन लाख पैंतालीस हजार रुपए में यह मशीन लगाई गई है. मशीन लगाने वाले स्थान पर खिड़कियां होना जरूरी है. श्रीमति सैनी ने कहा कि इससे जहां एक ओर जल संरक्षण होगा तो वहीं दूसरी ओर शुद्ध जल भी मिलेगा. जल है तो कल है के लिए यह बहुत लाभदायक है तथा पानी की बचत होगी. उन्होंने टीएचडीसी कोटेश्वर सेवा प्रशासन का आभार व्यक्त किया |

नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल, समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल, कुंवर सिंह चौहान, राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह राणा ने तहसीलदार गजा तथा अपर महाप्रबंधक सेवा कोटेश्वर का आभार जताया तथा कहा कि हवा से पानी बनाने वाली मशीन लगाने से बटन दबाते ही शुद्ध जल तो मिलेगा ही साथ ही जल संरक्षण भी होगा |

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में भारतीय स्काउट एंड गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

0

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में भारतीय स्काउट एवं गाइड तीन दिवसीय राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षण कार्यशाला का आयोजन आज से प्रारंभ हो गया , 7 से 9 अप्रैल तक आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्राचार्या उमा चंद्रा ने सभी प्रतिभागियों को इस परीक्षण शिविर में कठिन मेहनत करने का संदेश देते हुए कहा कि इस कार्यशाला की सफलता आपके परिणामों से सार्थक होगी |
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य भारत स्काउट्स गाइड्स के विद्यार्थियों को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयार करना है जिसके तहत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन परीक्षण शिविर के दौरान किया जाएगा ! शिविर में उत्तराखंड राज्य के अलग अलग विद्यालयों से 50 स्काउट्स एवम गाइड्स इस शिविर में भाग ले रहे हैं तथा 9 स्काउट्स गाइड्स के अधिकारियों के निरीक्षण में इन्हें तराशा जा रहा है !
आज शिविर का प्रारंभ स्वागत गीत , ध्वजारोहण , स्काउट्स गाइड्स प्रार्थना के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ ! भारत स्काउट्स गाइड्स के संस्थापक वेडन पावेल को माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित की गयी |

शिविर में रविन्द्र मोहन काला राज्य सचिव भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड, श्री बुद्धिसारा पंवार एएलटी मुख्य परीक्षक उत्तराखंड, श्री राजीव कुमार जैन एएटी स्काउट, मनोज कुमार मलिक एलटी, श्रीमती तारा राणा, श्री सुधांशु अग्रवाल , श्री सी.एस पाण्डेय, श्रीमती मंजू वर्मा , श्रीमती पुष्पा असवाल ने भाग लिया
विद्यालय के स्काउट एवं कार्यक्रम प्रभारी उमेश चन्द्र उपाध्याय ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की ,इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका गुंजन श्रीवास्तव,सीमा श्रीवास्तव, शिक्षक विनय कुमार आदि उपस्थिति थे ! कार्यक्रम का संचालन युवा शिक्षक अनुज कुमार ने किया !

Post Office की शानदार योजना, 10 वर्ष से ऊपर बच्चों का खाता खोलें, हर महीने मिलेंगे पूरे 2500 रुपए, जानिए

0

पोस्ट ऑफिस (Post Office) अपने ग्राहकों के लिए लाभदायक स्कीम समय-समय पर ले कर आती रहती है। डाकघर की एमआईएस (MIS) एक ऐसी बचत योजना है, जिसमें आप हर महीने एक बार निवेश करके ब्याज के रूप में इसका लाभ उठा सकेंगे।

इस डाकघर बचत योजना (Post Office Saving Scheme) काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। इस योजना के तहत यदि अपने 10 साल के बच्चें के नाम पर 2 लाख तक जामा करने पर प्रत्येक महीने 6.6 फीसदी ब्याज के हिसाब से 1100 रुपए मिलेंगे । वहीं 5 साल में इसका ब्याज 66 हजार रुपये तक पहुँच जाएगा। इस प्रकार आपको हर महीने 1100 रुपये ब्याज में मिलेंगे इस राशि से आप अपने बच्चों के पढ़ाई में उपयोग कर सकेंगे। इस के तहत 10 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के बच्चों का भी खाता खुलवा सकतें हैं। तो चलिए आपको आगे बताते हैं इस योजना के बारे में. प्रत्येक माह होगा 1925 रुपये का लाभ: वहीं इस पोस्ट ऑफिस के योजना में यह खासियत है कि अकेले या जॉइंट खाता भी खोल सकेंगे। यदि आप इस योजना के तहत 3.50 लाख रुपये जमा करेंगे तो वर्तमान दर के हिसाब से प्रत्येक महीने 1925 रुपये आपको प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए यह रकम खाफी मदद कगार साबित होगी। वहीं इस योजना में अधिकतम 4.4 लाख रुपये जमा कर सकते हैं, जिसका प्रत्येक माह 2475 रुपये ब्याज मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क करें।

महंगाई का एक और झटका! फिर बढ़ेंगे दूध के दाम, Amul के एमडी ने बताई वजह

0

नई दिल्ली: Milk Price Hike: आम जनता को एक बार फिर तगड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, Amul दूध के दाम फिर से बढ़ने के आसार हैं. अमूल कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एनर्जी, रसद और पैकेजिंग लागत बढ़ने की वजह से अमूल दूध की कीमतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं.

हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि इस बार कितना रेट बढ़ेगा. आपको बता दें कि इससे पहले 1 मार्च 2022 को भी अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

फिर बढ़ेंगी दूध की कीमतें

अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी (RS Sodhi) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यहां से कीमतें कम नहीं हो सकती हैं बल्कि ऊपर ही जाएंगी. सोढ़ी ने कहा कि सहकारी संघ ने पिछले दो वर्षों में अमूल मिल्क की कीमतों में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इसमें पिछले महीने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी भी शामिल है. सोढ़ी की बात से यह साफ है कि आने वाले समय में अमूल दूध की कीमत बढ़ सकती है.

किसानों के लिए फायदा

सोढ़ी ने आगे कहा कि उनके उद्योग में मुद्रास्फीति चिंता का कारण नहीं है क्योंकि इससे किसानों को उपज के लिए अधिक कीमतों से लाभ हो रहा है. सोढ़ी ने कहा, ‘अमूल और डेयरी क्षेत्र द्वारा की गई बढ़ोतरी दूसरों की तुलना में या इनपुट लागत में वृद्धि की तुलना में बहुत सीमित है. दूसरी तरफ एनर्जी की कीमतें एक तिहाई से अधिक बढ़ गई हैं जो कोल्ड स्टोरेज खर्च को प्रभावित करती हैं. रसद लागत भी इसी तरह लगातार बढ़ी है और पैकेजिंग के मामले में भी ऐसा ही है. इन दबावों के कारण मार्च में दूध की कीमत में 1 से 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

मुनाफावसूली सहकारिता का मुख्य उद्देश्य नहीं

सोढ़ी ने बताया कि महामारी के दौरान किसानों की दूध से आय 4 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है. वहीं, कई तरह की दिक्कतों की वजह से कंपनी के लाभ में कमी आई है. लेकिन अमूल इस तरह के दबावों से बेफिक्र है क्योंकि मुनाफावसूली सहकारी संघ का मुख्य उद्देश्य नहीं है. Amul द्वारा कमाए गए एक रुपये में से 85 पैसा किसानों को जाता है. यानी अमूल के प्रॉफिट में सबसे ज्यादा किसानों को तवज्जो दिया गया है.

107 रु में 1 महीने की वैलिडिटी, पाएं डाटा और कॉलिंग की सुविधा, चेक करें डिटेल

0

नई दिल्ली,। आज के समय में रिचार्ज प्लान काफी महंगे हो गए हैं। एक और झटका यह है कि कंपनियां 30 दिन के बजाय 28 दिनों के प्लान महीने वाला रिचार्ज प्लान बता कर पेश करती हैं।

मगर अब सभी टेलीकॉम ऑपरेटर पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड प्लान लॉन्च कर रहे हैं। कुछ दिन पहले वीआई (वोडाफोन आइडिया) ने पहले 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया 337 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। लेकिन जो लोग सोचते हैं कि यह महंगा है और सिम को एक महीने तक एक्टिव रखने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, वे वीआई के नए वैलिडिटी वाउचर को चुन सकते हैं। इनकी कीमत 107 रुपये और 111 रुपये है।

कितनी है वैलिडिटी
107 रुपये और 111 रुपये के वाउचर क्रमशः 30 दिनों और 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स से यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिलेंगे।

107 रु वाला प्लान
वीआई 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 107 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश करता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 200 एमबी डेटा और 107 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। लेकिन इस प्लान के साथ यूजर्स को एसएमएस भेजने की सुविधा नहीं मिलती है। कॉल के लिए 1 पैसे/सेकंड की दर से शुल्क लिया जाएगा।

111 रु वाला प्लान
वीआई का 111 रुपये का प्रीपेड प्लान 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यूजर्स को इस प्लान के साथ कोई आउटगोइंग एसएमएस भी नहीं मिलता है। 111 रुपये का प्लान 200 एमबी डेटा और 111 रुपये के टॉकटाइम के साथ आता है। इस प्लान के साथ भी कॉल 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाता है।

सस्ते प्लान हैं दोनों
वीआई के ये दो प्लान हैं जिनके जरिए उपयोगकर्ता अपने सिम को बहुत कम कीमत पर एक्टिव रख सकते हैं। जैसा कि ऊपर बताया गया है, कंपनी ने उपयोगकर्ताओं के लिए 337 रुपये का प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया। यह प्लान 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्लान में असीमित वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन के साथ 28 जीबी डेटा मिलता है।

ये हैं बाकी फायदे
यूजर्स को 337 रुपये के प्लान के साथ वीआई मूवीज एंड टीवी क्लासिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। अगर आप 30 दिनों के प्लान को चुनना चाहते हैं, तो आप इसके बजाय 327 रुपये के प्लान को चुन सकते हैं और इसके साथ 25 जीबी डेटा मिलता। ये सभी प्लान उन लोगों के लिए अच्छे हैं जो मंथली रीचार्ज करना चाहते हैं।

जियो और एयरटेल
एयरटेल और जियो के 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान 296 रुपये में उपलब्ध हैं। इनके प्लान्स वीआई के 327 रु वाले के जैसे ही वॉयस कॉल, डेटा (जो 25 जीबी है), और एसएमएस लाभ के साथ आते हैं। आपको जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा, जियो के 296 रुपये वाले प्लान के साथ। जबकि 296 रुपये के एयरटेल रिचार्ज प्लान में विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन ट्रायल पैक एक्सेस, फास्टैड पर 100 रुपये कैशबैक, और बहुत कुछ मिलता है।

source:goodreturns.in

शंटी से प्रेस क्लब में संवाद : कोविडकाल में मर गई थी अनेक लोगों की इंसानियत : जितेंद्र सिंह शंटी

0

“महामारी काल में साढ़े चार हजार से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार करने वाले जितेंद्र सिंह शंटी ने प्रेस क्लब में आयोजित ‘शंटी से संवाद’ में साझा किए अनुभव”

देहरादून, कोविडकाल में जब मरीजों से उनके स्वजन भी दूर भाग रहे थे, जब ऐसे वक्त दिल्ली-एनसीआर में साढ़े चार हजार से ज्यादा शवों को श्मशान ले जाकर उनका अंतिम संस्कार करने वाले पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी का कहना है कि कोविड जैसी आपदा के वक्त कई लोगों ने जहां अपनी क्षमतानुसार अच्छा काम किया, वहीं अनेक लोगों की इंसानियत भी इस दौरान मर गई। खासकर, हॉस्पिटल इंडस्ट्री ने जमकर लूट मचाई, लेकिन सरकारें कुछ नहीं कर पाईं।
कोविडकाल में ‘एंबुलेंस वाले सरदारजी’ और ‘पीली पगड़ी वाले सरदारजी’ जैसे नामों से ख्याति अर्जित करने वाले जितेंद्र सिंह शंटी आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में थे। क्लब की ओर से अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल की अध्यक्षता व महामंत्री ओपी बेंजवाल के संचालन में मीडिया और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुख लोगों के लिए ‘शंटी से संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। साल-1996 से सरदार भगत सिंह सेवादल के नाम से मानवता की सेवा में समर्पित शंटी ने अपने अनुभव साझा करते हुए खासतौर से कोविडकाल की त्रासदी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में एक-एक दिन में एक-एक श्मशान में 200 से भी ज्यादा शव आ रहे थे। लोग अपने कोविड से मृत परिजन के शवों को छूने तक को तैयार नहीं थे। अनेक शवों को कंधा तक नसीब नहीं हुआ। अनेक ऐसे लोगों की कॉल भी उन्हें शव उठाने के लिए आती थी, जो काफी संपन्न थे। ऐसे कई मृतकों के परिजन शवों को अस्पताल में ही छोड़ जाते थे। कई ऐसे भी मौके आए, जब परिजनों ने मृतकों के शव उठने से पहले उसके जेवरात उतरवा कर रख लिए, लेकिन जब हमने दाह संस्कार कर दिया, तो उनकी अस्थियां तक लेने परिजन नहीं आए।
शंटी कहते हैं कि जहां पूरे कोविडकाल में कुछ लोगों ने अच्छा काम किया। अस्पतालों के डॉक्टर्स व स्टाफ भी लोगों की सेवा कर रहे थे, वहीं हॉस्पिटल इंडस्ट्री के संचालकों ने जमकर लूट मचाई। लाखों रुपये तक लोगों से लिए गए। लाशें नहीं दी गईं। दो-ढाई हजार का इंजेक्शन 20 हजार-50 हजार और ज्यादा में बेचे गए। ऑक्सीजन सिलेंडर एक-एक लाख रुपये तक में दिए गए। एंबुलेंस वाले जहां 2 हजार लेने थे, वहां एक-एक लाख तक वसूल रहे थे। सरकारें कुछ नहीं कर पा रही थीं। लग रहा था जैसे इंसानियत मर चुकी है। यह इस आपदाकाल की सबसे बड़ी त्रासदी थी। शंटी के अनुसार, उन्हें अकेले जुटे देख उनका बेटा डॉ. ज्योत जीत भी शवों के अंतिम संस्कार में जुट गया। पत्नी मंजीत ने मेरा व दोनों बेटों को इस सेवाकार्य में प्रोत्साहित किया। इसके चलते ही वे मृतकों को ‘मोक्ष’ दिलाने की कोशिश में सफल रह पाए। आगे भी जब तक जीवन है, वे लोगों की सेवा में समर्पित रहेंगे।
उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन में करेंगे मदद
जितेंद्र सिंह शंटी और आपदा प्रबंधन में विशेषज्ञता रखने वाले उनके पुत्र डॉ. ज्योत जीत ने बताया कि उत्तराखंड आपदा प्रभावित राज्य है। इसलिए, वे यहां ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों, खासकर स्कूली छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन का नि:शुल्क प्रशिक्षण देंगे। साथ ही एंबुलेंसों समेत जो जरूरी संसाधन होंगे, वे भगत सिंह सेवा दल के माध्यम से नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे। इसमें यहीं के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और वे आपदा प्रभावितों तक त्वरित मदद भी पहुंचा पाएंगे। दिल्ली में उन्होंने महिलाओं के लिए अगल से एंबुलेंस सेवा शुरू की है, जिसमें उन्नति एंबुलेंस पायलट के तौर पर सक्रिय है।
अभिशौर्य ने भेंट किया स्केच, संस्थाओं ने सम्मान
उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने पुष्पकली भेंटकर शंटी का स्वागत किया, जबकि संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती ने जितेंद्र सिंह शंटी का परिचय दिया। पूर्व अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत, नवीन थलेड़ी, पूर्व महामंत्री संजीव कंडवाल, वरिष्ठ पत्रकार कुमार अतुल, आईपी उनियाल व रामगोपाल शर्मा ने स्मृति चिह्न भेंट किया। पत्रकार अनुपम सकलानी के पुत्र अभिशौर्य सकलानी ने शंटी का स्कैच तैयार किया, जिसे अभिशौर्य ने शंटी को भेंट किया। दून संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी, प्रदीप कुकरेती, सेवा सिंह मठारू व सत्यप्रकाश ने शंटी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। श्रीगुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के अध्यक्ष गुरुबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलजार सिंह, नन्हीं दुनिया की संचालक किरण उल्फत, सामाजिक कार्यकर्ता गुरदीप कौर, आशा टम्टा, शूटर दिलराज कौर, पार्षद देवेंद्र पाल मोंटी, भाजपा नेता बलजीत सिंह सोनी, खालसा कोविड क्रिमेशन टीम के सदस्य रविंद्र सिंह आनंद, गुरविंद्र सिंह आनंद, अमरजीत सिंह आनंद, नीरज ढींगरा, हरदीप सिंह, मिथुन रौथाण के साथ ही काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, नलिनी गोसाईं आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री का आगन्तुकों से भेंट एवं मुलाकात हेतु समय सारणी का निर्धारण

0

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का जनहित में आगन्तुकों की सुविधा हेतु समय सारणी का निर्धारण किया गया है। मुख्यमंत्री सोमवार एवं मंगलवार को पूर्वाहन 9 से 09ः30 तथा सांय 06 बजे से 07 बजे तक मां सांसद एवं मन्त्रिगणों से भेंट करेंगे।
मुख्यमंत्री बुधवार एवं गुरुवार को पूर्वाहन 9ः00 से 10ः00 तक तथा सांय 6ः00 से 7ः00 तक मा0 विधायक गणों एवं पूर्व विधायक गणों से भेंट करेंगे। मंगलवार एवं शुक्रवार को मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराहन 2ः00 बजे तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों संगठनों के पदाधिकारियों से सचिवालय में बैठक शासकीय कार्य के उपरांत भेंट कर सकेंगे। शनिवार एवं रविवार को मुख्यमंत्री आवास एवं मुख्यालय में मा0 मुख्यमंत्री की उपलब्धता पर पूर्वाहन 9ः00 से 10ः00 तक 6ः00 से 7ः00 तक पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं जनता मिलन कार्यक्रम प्रतिदिन मुख्यमंत्री की उपलब्धता के आधार पर पूर्वान्ह अथवा अपराहन में आयोजित होंगे इसके लिए दूरभाष नंबर 0135-2750033 पर प्रतिदिन अनुरोध नोट किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निर्धारित समय एवं स्थान से अनुरोधकर्ता को यथा समय अवगत कराया जाएगा।
यह जानकारी मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव श्री भूपेंद्र सिंह बसेड़ा द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त समय-सारणी के इतर मा० मुख्यमंत्री जी से मिलने हेतु अनुरोध करने वाले महानुभावों की निर्धारित प्रक्रियानुसार Appointment लेकर ही भेटवार्ता सुनिश्चित करायी जायेगी। मा० मुख्यमंत्री जी से भेंट/वार्ता हेतु आने वाले महानुभावों से अनुरोध रहेगा कि वे उपहार और पुष्पगुच्छ लेकर न आये, बहुत आवश्यक हो तो पुष्पगुच्छ के स्थान पर एक पुष्प“ अथवा “पौधा“ लेकर आ सकते हैं। उक्त व्यवस्था प्रदेशहित/जनहित/ आगन्तुकों की सुविधा हेतु बनायी गयी है, अतः निर्धारित की गयी व्यवस्थानुसार भेटवार्ता कर सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

पोते-भतीजी के साथ घर लौट रही महिला पर भालू ने किया का हमला

0

पौड़ी। जिले के थलीसैंण के एक गांव में पोते व भतीजी के साथ मायके से घर लौट रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। इस दौरान बचाव में भतीजी ने भालू पर दरांती से वार कर दिया। घटना में दोनों घायल हो गई। हालांकि इसमें पोता पूरी तरह सुरक्षित है। हमले में दोनों घायलों का उपचार मेडिकल कालेज श्रीनगर के बेस अस्पताल में चल रहा है। थलीसैंण के चौथान पट्टी स्थित दैड़ा गांव निवासी 42 वर्षीय हीरा देवी पत्नी हयात सिंह अपने 1 वर्षीय पोते व 20 वर्षीय भतीजी रेखा के साथ मातोली गांव (मायका) से घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में भालू ने हीरा देवी पर अचानक हमला कर दिया। ताई के बचाव में रेखा ने भालू पर दरांती से वार कर दिया। शोर बचाने पर भालू भाग खड़ा हुआ। लेकिन भालू के हमले में हीरा देवी व रेखा घायल हो गए। हालांक‌ि इस दौरान पोता पूरी तरह सुरक्षित रहा। घायलों को उपचार के लिए पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूंगीधार में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को म‌ेडिकल कालेज श्रीनगर के बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। नायब तहसीलदार थलीसैंण आनंदपाल ने बताया कि दैड़ा गांव निवासी हीरा देवी व रेखा भालू के हमले में घायल हो गए हैं। घटना में पोता पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि राजस्व पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को वन्यजीवों से सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी थलीसैंण अनिल रावत ने बताया कि भालू के हमले में घायलों को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।

सहकारी बैंक भर्ती में गड़बड़ी के मामले में जांच को पहुंची टीम

0

देहरादून। जिला सहकारी बैंक में हुई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में गड़बड़ी के मामले में बुधवार को जांच टीम डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक पहुंच गई है। जहां पर टीम ने अभ्यर्थियों के दस्तावेज लिए है। टीम एक कमरे में बैठकर जांच कर रही है। सचिव/महाप्रबंधक वंदना श्रीवास्तव ने दस्तावेज उपलब्ध कराये है। उप निबंधक कुमाऊं नीरज बेलवाल और उप निबंधक गढ़वाल मान सिंह सैनी ने भर्ती हुए लोगों के दस्तावेज को कब्जे में लिया है। बुधवार दोपहर तक को 30 से अधिक दस्तावेजों की जांच हो चुकी है।
राज्य के सहकारी बैंकों में भर्ती की गंभीर शिकायत मिलने पर विभागीय मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने निर्देश पर हुई जांच में कुछ बड़े खेल सामने आए हैं। खेल ऐसे जिनमे बैंक के अध्यक्ष व प्रबंधक शामिल हैं। सूत्रों की जानकारी है कि सहकारी संघ के एक चेयरमैन का भतीजा, उत्तरकाशी जिले के दूसरे अधिकारी का बेटा , पिथौरागढ़ के एक चेयरमैन के छोटे भाई की पत्नी , देहरादून में तैनात एक संविदा कर्मी की पत्नी सहित कई अधिकारियों और नेताओं का नाम सामने आ रहा है जिनकी सिफारिश पर कई अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।