Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1022

भाजपा स्थापना दिवस : पीएम मोदी ने कहा, तीन दशकों में पहली बार राज्यसभा में 100 के पार पहुंची कोई पार्टी

0

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहां मोदी ने कहा कि BJP एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मंत्र पर चल रही है। पीएम ने वो तीन बातें भी बताई जिनकी वजह से बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस और ज्यादा खास हो गया है। इससे पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।

उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि का 5वां दिन है और इस दिन मां स्कंधमाता की पूजा की जाती है। उनका आसन कमल है और दोनों हाथों में भी वह कमल ही रखती हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि मां का आशीर्वाद देश के हर नागरिक और भाजपा के कार्यकर्ता को मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के लोगों ने देश के लिए खुद को खपाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब लोगों ने मान लिया था कि सरकार कोई भी आए, देश का कुछ नहीं होगा। लेकिन आज बदलाव है और लोग मानते हैं कि देश बदल रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया में अपने हितों के लिए अडिग होकर खड़ा है।

ऐसे वक्त में जब दुनिया दो गुटों में बंटी है, तब भारत को ऐसे देश के तौर पर देखा जा रहा है जो तटस्थ होकर बात कर सकता है। आज देश के पास नीतियां भी हैं और नीयत भी है। देश के पास आज निर्णय शक्ति भी है और निश्चिय शक्ति भी है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आज हम लक्ष्य तय कर रहे हैं और उन्हें पूरा भी कर रहे हैं। पीएम मोदी ने भाजपा की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी राज्यसभा में 100 के पार पहुंच गई है। बीते तीन दशकों में यह पहला मौका है, जब किसी दल की संख्या राज्यसभा में 100 के पार पहुंच गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए यह स्थापना दिवस तीन वजहों से बेहद अहम है। पहला यह कि इस साल देश अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। दूसरा यह कि तेजी से बदलती दुनिया में भारत ने अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई और तीसरा यह कि भाजपा की सरकारें 4 राज्यों में वापस लौटी हैं और तीन दशकों के बाद किसी दल को राज्यसभा में 100 से ज्यादा सीटें मिल पाई हैं। भाजपा परिवारवाद के खिलाफ है। पहली बार भाजपा ने ही इसके खिलाफ बोलना शुरू किया और इसे चुनावी मुद्दा बनाया। अब देश के युवा यह समझने लगे हैं कि परिवारवादी पार्टियां कैसे लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने वाले ये दल संविधान और उसकी व्यवस्थाओं को कुछ नहीं समझते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान खुद को भी भाजपा का एक कार्यकर्ता बताया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में ज्योतिबा फुले और बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती है। उनके स्मरण में हम अगले 15 दिन सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाने जा रहे हैं, इसके दौरान पार्टी मुझे भी जो आदेश देगी, वह काम मैं करूंगा।

भाजपा जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाली राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है : मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने चौधरी फार्म हाउस, जी.एम.एस रोड में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जीएमएस रोड से घंटाघर तक भाजपा की शोभा यात्रा में भी प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा हमारा संगठन राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम के सिद्धांत पर चलता है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की भावना पूरे देश में जगाई। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई के सपनों को आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भाजपा जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाली राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा हमारी पार्टी ने हमेशा प्रत्येक कार्य को अनुशासन के साथ पूर्ण करने का सिद्धांत दिया हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी की वजह से उत्तराखंड अलग राज्य बना। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है। पूरे मनोयोग से काम करना जनहित की सेवा करना ही हमारी प्राथमिकता रही है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए राज्य में नई सरकार के गठन के साथ ही कई संकल्प लिए गए हैं । राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य करेगी। सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी प्राथमिकता हमेशा ही अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार एवं प्रशासन की सेवा पहुंचाना होगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता से किए वायदे के अनुसार यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द ही उत्तराखंड में लागू करेंगे। सरकार ने पर्यावरण मित्रों का एक दिन का मानदेय बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है। नए बजट में सरकार ने गरीब परिवारो हेतु एक साल में तीन सिलेंडर मुफ़्त देने का वादा किया है, जो पूरा किया जाएगा। उत्तराखंड देव भूमि, योग भूमि के साथ ही वीर सैनिकों की भूमि भी है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड में वृद्घावस्था पेशन योजना पर बड़ा फैसला लेते हुए अब पति-पत्नी दोनों को वृद्घावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है, उन्हें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाएगा । अन्त्योदय के आदर्श वाक्य पर काम करते हुए हम समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से ऊपर उठाने का काम करेंगे।

 

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी , पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , भाजपा महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार , विधायक श्रीमती सविता कपूर, श्री खजाना दास , श्री विनोद चमोली , मेयर श्री सुनील उनियाल गामा , भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री सीताराम भट्ट एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

100 करोड़ की वसूली मामले में अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ी, CBI ने हिरासत में लिया

0

मुंबई, 100 करोड़ की वसूली मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को सीबीआई (CBI) ने हिरासत में ले लिया है। सीबीआई की टीम रिमांड के लिए उन्हें स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश करेगी। उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल से हिरासत में लिया गया। इससे पहले अनिल देशमुख ने इससे बचने के लिए विशेष अदालत की अनुमति को बंबई हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसकी सुनवाई होनी बाकी है।

विशेष अदालत के फैसले में सीबीआई को भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के सिलसिले में देशमुख को हिरासत में लेने की अनुमति दी गई थी। देशमुख ने सोमवार को अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से दाखिल अपनी याचिका में सीबीआई हिरासत की मांग करने वाली याचिका को भी चुनौती दी थी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता की याचिका बुधवार को न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे की एकल पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 31 मार्च को सीबीआई द्वारा दायर एक आवेदन को अनुमति दी थी तथा एजेंसी को देशमुख और तीन अन्य -संजीव पलांदे, कुंदन शिंदे (देशमुख के पूर्व सहयोगी) और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को हिरासत में लेने की अनुमति दी थी।

भयावह घटना : एड्स संक्रमित चाची ने नाबालिग भतीजे से बनाये संबंध : मुकदमा दर्ज, महिला हुई गिरफ्तार

0

रुद्रपुर, उत्तराखंड़ के यूएसनगर से एक ऐसी खबर आ रही है जिसने मानवता को तार तार कर दिया, महिला ने अपने जेठ के 15 वर्षीय लड़के के साथ यौन संबंध बनाए। यह खबर रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है जहां एक महिला पहले से ही एड्स संक्रमित थी। महिला के पति की मौत भी एड्स के संक्रमण के चलते हुई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय महिला ने अपने भतीजे के साथ संबंध बनाए। जानकारी के अनुसार महिला भतीजे को एड्स संक्रमित करना चाहती थी। इस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया। वहीं लड़के व उसके परिजनों को महिला के एड्स संक्रमित होने का पता चला तो हड़कंप मच गया। लड़के के घरवालों ने बताया कि महिला अपने गांव पूरनपुर पीलीभीत गई थी। जहां महिला के जेठ का बेटा पहले से मौजूद था। महिला ने लड़के को झांसे में लेकर उसके साथ यौन संबंध बनाए थे।
कुछ दिन बाद जब लड़का परिजनों के साथ ट्रांजिट कैंप स्थित आवास में आया तो महिला ने फिर उसके साथ संबंध बनाए। लड़के के पिता की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने लड़के का मेडिकल कराया। वहीं महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ, लोग दबे पांव से महिला के इस कुकृत्य पर अचंभे से हैं |

Petrol-Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी हैं

0

नई दिल्ली , । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दिन प्रति दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार इजाफा किया है। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 5 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल दोनों ही फ्यूल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इजाफे के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं डीजल का दाम 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गया। आपको बता दें कि 15 दिन में पेट्रोल का भाव 9.20 रुपये बढ़ चुका है।
अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम में तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 1.77 फीसदी बढक़र 109.3 डॉलर प्रति बैरल हो गया। जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 1.67 फीसदी उछलकर 105 डॉलर प्रति बैरल हो गई। 22 मार्च को दर संशोधन में साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल के बाद से कीमतों में यह 13वीं बढ़ोतरी है। कुल मिलाकर, पेट्रोल की कीमतों में 9.20 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 104.61 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की दरें 95.07 रुपये प्रति लीटर से बढक़र 95.87 रुपये हो गई हैं। गुरुग्राम में एक लीटर डीजल के लिए एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.60 रुपए और 93.30 रुपये होगी।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 84 पैसे बढक़र 119.67 रुपये और डीजल की कीमत 85 पैसे बढक़र 103.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.09 रुपये और 100.18 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 83 पैसे बढक़र 114.28 रुपये और डीजल की कीमत 80 पैसे चढक़र 99.02 रुपये हो गई। बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.25 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 94.01 रुपये होगी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल को देखते हुए कीमतों में और इजाफा होना तय है। इसका अन्य वस्तुओं की कीमतों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा और इससे मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ेगा और ग्रोथ घटेगा जबकि अन्य वस्तुओं की कीमतों पर भी असर पड़ेगा।
इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से क्रस्क्क के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार क्चक्कष्टरु के ग्राहक अपने मोबाइल से क्रस्क्क टाइप कर 9223112222 स्रूस् भेज सकते हैं।

13 वर्षीय लड़के ने 8 साल के बच्चे को किया किडनैप, पीट-पीटकर मार डाला

0

नई दिल्ली , देश की राजधानी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 13 वर्षीय लडक़े ने 8 साल के बच्चे को किडनैप करने के बाद मौत के घाट उतार दिया। मामला रोहिणी का है जहां किसी बात को लेकर एक मामूली झगड़े के बाद 13 साल के बच्चे ने पहले तो आठ साल के बच्चे का अपहरण किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले मृतक बच्चे के परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनका बच्चा शनिवार दोपहर से ही लापता है। आखिरी बार उसे पड़ोस में रहने वाले 13 साल वर्षीय दोस्त के साथ खेलते देखा गया था। खबर के अनुसार पुलिस ने इस मामले में जब 13 साल के नाबालिग से पूछताछ की तो वह थोड़ा घबराया हुआ नजर आया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा राज खोल दिया।
रोहिणी के डिप्टी कमीश्नर प्रणव तयाल के अनुसार नाबालिग आरोपी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसका आठ साल के बच्चे के साथ झगड़ा हो गया था। इसके बाद से ही वह उससे बदला लेना चाहता था। ऐसे में उसने पहले बच्चे को किडनैप किया और उसे सोहती गांव के जंगर एरिया में ले गया। पुलिस के अनुसार, नाबालिग ने पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए उसे मारना शुरू कर दिया लेकिन चोट गंभीर होने के कारण बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक और उसकी मां के साथ नाबालिग का झगड़ा हुआ था। मां के कुछ रुपये गायब हो गए थे और इसका इल्जाम उसने नाबालिग पर लगाया था। इसके बाद से ही नाबालिग ने बदला लेने का मन बना लिया था। फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग पर मर्डर का केस लगाया गया है और उसे सुधार गृह में भेज दिया है।
00

रिखणीखाल में आयोजित हुआ तहसील दिवस : जन समस्याओं का लगा अम्बार, समस्याओं के निराकरण को आगे आये अधिकारी

0

कोटद्वार, पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लाक मुख्यालय में जन समस्याओं को लेकर तहसील दिवस आयोजित किया गया, ब्लाक मुख्यालय पर आज हुये तहसील दिवस पर जिलाधिकारी की उपस्थिति न होने से जहां ग्रामीणों में मायूसी छाई रही वहीं लोगों ने समस्याओं के नाम का ज़ख़ीरा खड़ा कर दिया। जिसमें सड़क – विद्युत,वनपंचायत,वन नियमों,ब्राडबैंड सेवा, आधार कार्ड, राशनकार्ड खतौनी, पेयजल आदि के मुद्दे छाये रहे।जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से मुख्य विकास अधिकारी पी के आर्य व जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र चौहान , जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार समेत एसडीएम लैंसडौन / सतपुली संदीप कुमार,,ब्लाक प्रमुख एम एल देवरानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश देवरानी , तहसीलदार हरीश जोशी,,आर के आदि ने समस्याओं के निराकरण की भरसक कोशिश की। लगभग सौ से अधिक समस्याओं पर गहन चर्चा व सम्बन्धित विभागों को निर्गत किए गए।

क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा कार्बेट पार्क से लगे गांवों को झाड़ी मुक्त करने, तैड़ियाखाल से तैड़िया गांव तक विजली व सड़क पहुंचाने, ग्राम पंचायत काण्डा में आधुनिक सुविधाओं से लैस पंचायत भवन निर्माण,क मन्दालघाटी का बड़ा गांव कर्तिया में ढौंटियाल तोक में मन्दाल नदी से नये ट्यूबवेल हेतु अपलिफ्टिंग से पेयजलापूर्ति योजना बनाने,गजरोड़ा में हाथी सुरक्षा दीवार निर्माण, क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलों की मरम्मत करने , ग्राम पंचायत काण्डा व कर्तिया के भूमिधरों को पीएम केएस एन न मिलने,सरकारी सस्ते गल्लों से राशन वितरण में अनियमितता , से रिखणीखाल मुख्यालय में ब्राडबैंड सेवा का स्थाई समाधान की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य चपड़ेत मोहन सिंह नेगी ने वन पंचायत के अधीन लगी पौधों की जांच कैम्पा ,जायका ग्रीन इंडिया योजना के तहत हुये कार्यों की जांच करवाने, मन्दालघाटी में कनेक्टिविटी बहाली, तहसील दिवस को निश्चित अवधि तक कराने,वन विभाग में बनी इको विकास समितियों के अध्यक्ष पच्चीस साल से सांठ – गांठ के चलते किसी भी प्रकार का कार्य न होना । वहीं किल्बोखाल टकोलीखाल सड़क खराबी का सुलझाने अनिल रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य लेकुली ने रखा।

जबकि प्रधान कर्तिया शर्मिला गुसाईं ने पेयजलापूर्ति बहाली,बड़खेत प्रधान उर्मिला देवी ने बिजली के झूलते तार सही कराने ,राजकीय इण्टर कालेज बड़खेत मल्ला में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्तियों की मांग करने के साथ ही, विद्यालय परिसर में छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण की मांग की, उन्होनें कहा कि जब 1990 में क्षेत्र में विद्युत लाइने स्थापित हुई तब से विघुत पोल और तार बदले नही गये हैं जो जीर्ण शीर्ण हो चुके हैं अतः सम्बंधित विभाग को पुराने विद्युत पोल और तारों को बदलने को निर्देशित किया जाए।

कोटड़ी प्रधान सविता देवी ने हाईस्कूल कोटड़ी का नाम संशोधित करने , अनिल कुमार द्वारा झर्त रा ऐलौ चिकि. में चिकित्सक नियुक्ति हेतु,खेती सुरक्षा बाड़ आदि मुद्दे छाये रहे। मौके पर तीस समस्याओं का निराकरण किया गया।इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम,जल संस्थान, विद्युत,आर ई एस,पीएमजीएसवाइ,बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन,राजस्व, भूमि संरक्षण आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी समेत सैंतीस विभाग उपस्थित रहे |

Swiggy-Zomato के खिलाफ CCI ने दिए जांच के आदेश, बंपर डिस्काउंट के खेल का होगा पर्दाफाश

0

नई दिल्ली: Zomato के लिए एक बुरी खबर है. CCI ने Zomato के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. दरअसल, 21 फरवरी को हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिज़नेस ने खबर दी थी कि नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने जोमैटो के खिलाफ ज्यादा कमीशन लेने का और ग्राहकों की निजी जानकारी के दुरुपयोग को लेकर कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से शिकायत की थी.

Swiggy और Zomato के खिलाफ जांच के आदेश
इस पर संज्ञान लेते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने फूड डिलीवरी से जुड़ी प्रमुख कंपनियों Swiggy और Zomato के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. CCI ने इन कंपनियों के ऑपरेशन्स और बिजनेस मॉडल को लेकर जांच के आदेश जारी किए हैं. दरअसल, आयोग ने दोनों ही कंपनी पर प्रतिस्पर्धा कानून (कम्पटीशन एक्ट) के सेक्शन 3(1) और 3(4) के कथित उल्लंघन को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

CCI ने आदेश में कही ये बात
सीसीआई ने चार अप्रैल, 2022 को आदेश की कॉपी जारी करते हुए कहा है, ‘प्राथमिक तौर पर Zomato और Swiggy के कुछ कंडक्ट को देखते हुए उनके खिलाफ डायरेक्टर जनरल (DG) द्वारा जांच की जरूरत लगती है. जांच के जरिए इस बात का पता लगाया जा सकता है कि क्या इन कंपनियों का कंडक्ट कम्पटीशन एक्ट के सेक्शन 3(1) और 3(4) का उल्लंघन करता है या नहीं. ‘ आयोग ने DG को आदेश दिया है कि कम्पटीशन एक्ट के सेक्शन 26(1) के संदर्भ में इसकी विस्तृत जांच करें. इतना ही नहीं, आयोग ने DG को यह ऑर्डर प्राप्त होने के 60 दिन के भीतर जांच की रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है.

जानिए पूरा मामला
गौरतलब है कि नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) की शिकायत पर इन दोनों कंपनियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए हैं. NRAI ने इन पर यह आरोप लगाया है कि भारत के फूड डिलीवरी इंडस्ट्री में 90 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर वाले एग्रीगेटर्स भारी छूट, एक्सक्लूसिव टाई-अप और कुछ रेस्टोरेंट पार्टनर को तरजीह देकर भारत के प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. इससे रेस्टोरेंट्स का बिजनेस भी प्रभावित हो रहा है और नए रेस्टोरेंट प्लेयर्स को इंडस्ट्री में आने का मौका कम मिल रहा है.

इसके बाद CCI ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कहा कि NRAI द्वारा कही गई कुछ बातों की जांच होनी चाहिए. इन दोनों कंपनी पर रेस्टोरेंट बॉडी ने विलंबित पेमेंट साइकिल, एग्रीमेंट में लगाए गए एकतरफा क्लॉज, बहुत अधिक कमीशन चार्ज करने जैसे कई आरोप लगाए हैं.

भारत सरकार ने लगाया 22 YouTube चैनल पर Ban, जानें वजह और देखें पूरी लिस्ट

0

भारत सरकार ने गूगल के मालिकाना हक वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) के 22 चैनलों पर बैन लगा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गलत सूचनाएं फैलाने वाले YouTube चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।

पीआईबी की ओर से जारी रिलीज़ में कहा गया है कि यह पहली बार है जब यूट्यूब चैनलों को 2021 के नए आईटी नियमों के तहत ब्लॉक किया जा रहा है। पीआईबी ने यह भी कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तीन ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज़ वेबसाइट को भी ब्लॉक किया है। पीआईबी ने रिलीज़ में बताया है कि उसने कौन-कौन से चैनल्स को ब्लॉक किया है।

18 भारतीय यूट्यूब चैनल और 4 पाकिस्तान यूट्यूब चैनल बैन
पीआईबी ने प्रेस रिलीज़ में बताया कि जिन 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया गया है, उनमें से 18 भारतीय यूट्यूब चैनल हैं जिन्हें 2021 के नए आईटी नियमों के तहत पहली बार ब्लॉक किया जा रहा है और जिसमें चार यूट्यूब चैनल पाकिस्तान के हैं। ये YouTube चैनल दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों के लोगो और झूठे थंबनेल का उपयोग कर रहे थे। ब्लॉक किए गए YouTube चैनलों पर कुल व्यूज 260 करोड़ से अधिक थे।

 

Blocked YouTube Indian Channels की लिस्ट

ARP News (Total Views: 4,40,68,652)
AOP News (Total Views: 74,04,673)
LDC News (4,72,000 subscribers and 6,46,96,730 total views)
SarkariBabu (2,44,000 subscribers and 4,40,14,435 total views)
SS ZONE Hindi (Total Views:5,28,17,274)
Smart News (Total Views: 13,07,34,161)
News23Hindi (Total Views: 18,72,35,234)
Online Khabar (Total Views: 4,16,00,442)
DP news (Total Views: 11,99,224)
PKB News (Total Views: 2,97,71,721)
KisanTak (Total Views: 36,54,327)
Borana News (Total Views: 2,46,53,931)
Sarkari News Update (Total Views: 2,05,05,161)
Bharat Mausam (2,95,000 subscribers and 7,04,14,480 Total Views)
RJ ZONE 6 (Total Views: 12,44,07,625)
Exam Report (Total Views: 3,43,72,553)
Digi Gurukul (Total Views: 10,95,22,595)
दिनभरकीखबरें (Total Views: 23,69,305)
Vodafone Idea ने चोरी-छुपे लॉन्च किए एक महीने चलने वाले 2 सबसे सस्ते Plans

Pakistan YouTube Channels की लिस्ट

DuniyaMeryAagy (4,28,000 subscribers and 11,29,96,047 total views)
Ghulam NabiMadni (Total Views: 37,90,109)
HAQEEQAT TV (40,90,000 subscribers and 1,46,84,10,797 Total Views)
HAQEEQAT TV 2.0 (3,03,000 subscribers and 37,542,059 total views)

कार बेचने के नाम पर 48 हजार रूपए ठगे

0

ऋषिकेश। फौजी बनकर कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 48 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। राजेश गुप्ता पुत्र सतपाल गुप्ता निवासी कृष्णानगर कॉलोनी ऋषिकेश ने पुलिस को तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक फौजी ने कार बेचने की पोस्ट डाली थी। कार खरीदने का मन बनाया तो कथित फौजी से सोशल मीडिया पर ही संपर्क करते हुए मोबाइल पर बात होनी शुरू हो गई। सौदा तय होने पर कार की डिलीवरी करने से पहले ही फौजी बने साइबर अपराधी ने धीरे-धीरे करके अपने खाते में करीब 48 हजार रुपये जमा करा लिए। जब तय समय में कार की डिलीवरी नहीं मिली तो राजेश गुप्ता ने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की। जिसके बाद से संबंधित ने फोन उठाना बंद कर दिया। कुछ दिन तक फोन नहीं उठने के बाद मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया। जिसके बाद राजेश गुप्ता को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपनी रकम वापस दिलाने की मांग की है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।