Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1023

चमियाला-बूढ़ा केदार मोटर मार्ग पर वाहन खाई में गिरा, 14 लोग थे सवार

0

टिहरी, जनपद के चमियाला – बूढ़ा केदार मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार थे।
मिली जानकारी के मुताबिक पिलवा के पास बिनक्खाल से ऋषिकेश जा रहे बोलेरो वाहन (गाड़ी न0 यूके 14टीए 1379) अनियंत्रित होकर करीब 80 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार थे, जिसमें चार बच्चे, सात महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। सभी को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलेस्वर में लाया गया है। सभी लोग खतरे से बाहर बताएं जा रहे हैं।

जबकि घटना के बाद से चालक प्रकाश लाल फरार चल रहा है। थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि सभी बच्चों और चार अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि पांच अन्य का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ट्रक खाई में गिरा, तीन की मौत, दो शव निकलाने में एसडीआरएफ मौके पर लगी

0

पौड़ी, उत्तराखंड़ के पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होने खबर आयी है, हादसे में एक ट्रक के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक में तीन लोग सवार थे। जिनमें से एक का शव मिल चुका हैं, लेकिन दो शवों को निकालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है।

पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। सुबह दुर्घटना का पता चलने पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। देर तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद पुलिस को एक शव मिले है। ट्रक देवप्रयाग से पौड़ी जा रहा था। तभी देवप्रयाग सौड में ढाबे के पास दुर्घटना हो गयी, पुलिस थाना प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि खाई में नदी के दूसरी ओर से दो शव दिखाई दिए। जहां शव गिरे हैं, वहां उतरना भी काफी मुश्किल है। एक शव को तो निकाला जा चुका है, लेकिन बाकी दो शव निकालने में एसडीआरएफ की टीम को मश्कत करनी पड़ रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने की प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट, केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग पर व्यक्त किया आभार

0

नई दिल्ली, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। उत्तराखण्ड के विकास में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से उत्तराखण्ड राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए    जी.एस.टी. प्रतिकर अवधि को बढ़ाए जाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने उत्तराखण्ड में नवीनतम तकनीक व वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने के लिये भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आई.आई.एस.ई.आर.) की स्थापना और फार्मास्यूटिकल उद्योग के विकास के लिये नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च (एन.आई.पी.ई.आर.) की स्थापना का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में बागवानी की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री से कश्मीर तर्ज पर रूपये 2000 करोड़ का बागवानी पैकेज दिये जाने का अनुरोध किया। टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड की अंशधारिता में उत्तर प्रदेश के अंश का उत्तराखण्ड को हस्तांतरित करने के लिये माननीय न्यायालय से बाहर सौहार्दपूर्ण समाधान के लिये केंद्र सरकार की विशेष पहल का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने चारधाम की तर्ज पर कुमाऊं मण्डल के पौराणिक स्थलों व मंदिरों को तीर्थाटन से जोड़ने के लिये ‘मानसखण्ड मंदिर माला मिशन’ की स्वीकृति दिये जाने और पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के संचालन की अनुमति का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाईन के निर्माण के लिये फाईनल लोकेशन सर्वे के उपरांत डी.पी.आर तैयार कर ली गई है। उन्होंने ऋषिकेश-डोईवाला रेलवे ट्रेक के निर्माण और देहरादून रेलवे स्टेशन को हर्रावाला स्थानांतरित किये जाने की अनुमति दिये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, योग व आयुर्वेदिक चिकित्सा में प्रसिद्ध है। यहां अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना से आयुष पद्धति को बढ़ावा मिलेगा और यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलिंगकांग के मध्य 05 किमी टनल और वेदांग से गो व सिपु तक 20 किमी सड़क मार्ग का निर्माण किये जाने तवाघाट से बेदांग तक का मार्ग कनेक्ट हो जाएगा। यह जौलींगकांग एवं बेदांग की दूरी 161 किमी कम कर देगा। इसी प्रकार सिपु से तोला के मध्य लगभग 22 किमी लम्बाई की टनल के निर्माण से दारमा वैली और जोहर वैली एक दूसरे से जुड़ जाएंगी। मिलम से लप्थल तक 30 किमी टनल के निर्माण से जनपद पिथौरागढ़ की जोहार घाटभ् व जनपद चमोली का लप्थल सड़क मार्ग से जोड़ा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने उक्त तीनों टनलों के निर्माण को स्वीकृति दिये जाने का भी अनुरोध किया।

 

दिल्ली में पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

नई दिल्ली, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से पार्लियामेंट हाउस, नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के जनपदों में हिम प्रहरी योजना लागू किये जाने में केंद्र से सहयोग का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के जनपदों (उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, चम्पावत और ऊधमसिंहनगर के खटीमा) के ग्रामों से हो रहे पलायन को रोकने, दैवीय आपदा में राहत व बचाव कार्यों के लिये पुलिस, आईटीबीपी व एसएसबी के सहयोग से सीमा रक्षक दल/ हिम प्रहरी दलों का गठन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त दल में सम्मिलित व्यक्तियों को प्रोत्साहन भत्ते के रूप में मानदेय प्रस्तावित है। इस पर लगभग 5 करोड़ 45 लाख रूपए का व्यय भार अनुमानित है। इसमें केंद्र का सहयोग निवेदित है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से  शिष्टाचार भेंट की - Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस को और अधिक प्रभावी व आधुनिक बनाए जाने के लिये राज्य पुलिस बल आधुनिकीकरण योजना में प्रति वर्ष 20 से 25 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत किये जाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध से पीड़ित महिलाओं के राहत व पुनर्वास के लिये निर्भया फंड बहुत महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार द्वारा निर्भया फंड के लिये केंद्र से 25 करोड़ रूपए का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने उक्त प्रस्ताव को जल्द स्वीकृत किये जाने का भी अनुरोध किया।

E-Shram Card में नहीं कराया रजिस्ट्रेशन तो जल्दी कराएं, खाते में आएंगे हर महीने आएंगे 1000 रुपये

0

E-Shram Card: ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) पर अगर अभी तक आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो फटाफट करा लें. बता दें जिस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 27 करोड़ के पार पहुंच गई है. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों ने इस पर तेजी से रजिस्ट्रेशन कराया है. अब तक इस योजना में ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 27 करोड़ 09 लाख 39 हजार 540 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और इन लोगों को ई-श्रमिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं.

यूपी सरकार दे रहे 1000 रुपये प्रति माह
केंद्र सरकार ने देश के मजदूरों के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है. यूपी सरकार ने इस योजना के तहत गरीब मजदूरों को 1000 रुपये प्रति माह भत्ते के रूप में भी दिए हैं. इसके अलावा सरकार मजदूरों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दे रही है. अगर आपने अभी तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो फटाफट करा लें आइए आपको बताते हैं कैसे आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं-

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
बैंक खाता विवरण
किस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको अपने फोन में ई-श्रम मोबाइल एप्लीकेशन पर जाना होगा या फिर आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर, स्टेट सेवा केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं.

चेक कर सकते हैं स्टटेस
इसके अलावा इस योजना में आपको 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा. इस स्कीम के जरिए खाताधारकों को पेंशन की सुविधा भी जल्द मिलेगी. इसके लिए फिलहाल तैयारी चल रही है. इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.

किन लोगों को मिलता है फायदा?
इस योजना का फायदा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिलेगा. इसके अलावा इसमें रिक्शाचालक, रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले जैसे कई तरह के लोगों को शामिल किया गया हैं.

योगी सरकार ने लिया था फैसला
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने दिसंबर 2021 में यह फैसला लिया था कि मार्च 2022 तक ई श्रम कार्ड धारकों को (E-Shram Card Holder) 500 रुपये प्रति महीने की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके तहत सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों को 1000 रुपये की आर्थिक मदद जारी कर चुकी है.

योजना के फायदे
ई-श्रमिक को सरकार की तरफ से 1000 रुपये भत्ता मिलता है. इसके अलावा 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलता है. श्रमिकों के लिए आने वाली किसी भी सुविधा का सीधा फायदा मिलेगा.

श्रीलंका में लगाया गया 36 घंटे का कर्फ्यू हटा

0

कोलंबो , । श्रीलंका में राजनीतिक अशांति के मद्देनजर लगाया गया 36 घंटे का कर्फ्यू सोमवार को हटा लिया गया है और सार्वजनिक परिवहन सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू को हटाए जाने के बाद ट्रेनों, श्रीलंका परिवहन बोर्ड (एसएलटीबी) और निजी बसों सहित सभी सार्वजनिक परिवहन ने सुबह 6 बजे से अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दीं।
रेलवे के उप महाप्रबंधक गामिनी सेनेविरत्ने ने कहा कि सभी कार्यालय, ट्रेनें हमेशा की तरह पटरी पर आ गई, लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनें एक घंटे की देरी से चल रही हैं।
जबकि एसएलटीबी ने कहा कि उनकी बसें निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं, निजी बस मालिकों ने कहा कि मौजूदा केवल 15 प्रतिशत ने ही सेवाएं फिर से शुरू की हैं।
विकास द्वीप राष्ट्र में एक राजनीतिक उथल-पुथल के मद्देनजर आया है।
आर्थिक संकट के खिलाफ सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद श्रीलंकाई मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को छोडक़र, रविवार रात को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया।
राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री सोमवार सुबह बैठक करेंगे और सरकार के भविष्य के बारे में फैसला करेंगे।
हालांकि, राज्य के मंत्रियों के इस्तीफे पर फैसलों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।
बढ़ते जन विरोध के बीच कई सत्तारूढ़ गठबंधन दलों ने कैबिनेट को भंग करने और विपक्ष सहित सभी दलों की सहमति से एक अंतरिम सरकार बनाने पर जोर दिया था।
डॉलर की कमी, मुख्य रूप से विदेशी उधारी के कारण, श्रीलंका के बड़े पैमाने पर आर्थिक पतन का कारण बना है।
देश को मुख्य रूप से ईंधन, बिजली, एलपीजी और भोजन जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए पड़ोसी देशों से वित्तीय सहायता मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा।
महीनों से लोग ईधन और एलपीजी के लिए कतार में खड़े हो रहे हैं, वहीं 13 घंटे बिजली कटौती भी झेल रहे हैं।

राज्यसभा में आज 6 नए राज्यसभा सांसदों ने ली शपथ

0

नई दिल्ली: राज्यसभा में आज 6 नए राज्यसभा सांसदों ने शपथ ली इनमें से असम, केरल और नगालैंड से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित 6 सदस्य शामिल थे। सभी ने सोमवार को उच्च सदन के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। सुबह उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही तीनों राज्यों के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण वालों में असम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पवित्र मार्गरिटा, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के रवंगवरा नारजारी, केरल से कांग्रेस की जेबी माथेर हीशम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संदोष कुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के ए ए रहीम शामिल थे।
इनके अलावा नगालैंड से भाजपा की एस फान्गनॉन कोन्यक ने भी उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण की। नगालैंड से राज्यसभा पहुंचने वाली कोन्यक पहली महिला हैं। वह निर्विरोध चुनी गईं। असम में दो सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को जीत हासिल हुई थी जबकि केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) ने तीन में से दो सीटें जीती और कांग्रेस को शेष एक सीट मिली।

‘मरीजों व उनके अटेंडेंट्स के लिए वरदान साबित होगा गुरु का लंगर : एम्स डीन’

0

ॠषिकेश, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों की सुविधा के लिए दैनिक लंगर सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। कोविडकाल के चलते 2020 में स्थगित किए गए गुरु के लंगर को करीब दो साल बाद फिर से सुचारू होने से खासकर गरीब तबके से जुड़े मरीजों व उनके तीमारदारों को दैनिक भोजन सेवा उपलब्ध हो सकेगी।

सोमवार को एम्स परिसर में अरदास के बाद श्रीहेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से गुरु का लंगर विधिवत शुरू कर दिया गया। इस दौरान गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टी सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा की अगुवाई में ट्रस्ट प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों व सेवादारों ने एम्स में उपचार कराने आए मरीजों, उनके तीमारदारों व अन्य लोगों को गुरु का लंगर वितरित किया।
इस अवसर पर एम्स संस्थान के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने बताया कि गुरुद्वारा श्रीहेमकुंड साहिब ट्रस्ट की ओर से एम्स हॉस्पिटल में फिर से गुरु का लंगर शुरू किए जाने से यहां उपचार कराने के लिए आने वाले रोगियों एवं उनके तीमारदारों को नियमितरूप से भोजन उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने एम्स परिवार की ओर से मरीजों की सुविधा के मद्देनजर अस्पताल परिसर में गुरु का लंगर शुरू करने पर गुरुद्वारा प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया। गुरुद्वारा के मुख्य ट्रस्टी सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि संतों व एम्स के चिकित्सकों की प्रेरणा से गुरुद्वारा ट्रस्ट ने अस्पताल में लंगर सेवा पुनः प्रारंभ की है,जिसे लगभग दो साल पहले कोविड संक्रमण को देखते हुए एम्स प्रशासन की सलाह पर स्थगित कर दिया गया था।
इस अवसर पर निर्मल आश्रम के संत राम सिंह महाराज, संत जोध सिंह महाराज, एम्स के उपनिदेशक अच्युत रंजन मुखर्जी, अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. अश्वनी कुमार दलाल, डा. अनुभा अग्रवाल, वरिष्ठ प्रशसनिक अधिकारी शशिकांत, गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह, एमएम शर्मा, दीप शर्मा, जगमोहन सकलानी, जयेंद्र रमोला, विनोद शर्मा,जितेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे।

राज्य में प्रथम दो बच्चों के जन्म पर प्रसवोपरांत जच्चा-बच्चा को सरकार की ओर से मिलेगी किट : रेखा आर्य

0

देहरादून, प्रदेश में अब प्रथम दो बच्चों के जन्म पर प्रसवोपरांत जच्चा-बच्चा को सरकार की ओर से किट दी जाएगी। इसके लिए महालक्ष्मी किट योजना में संशोधन करने के साथ ही इसका नाम भी परिवर्तित किया जाएगा। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों को इस सिलसिले में ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक प्रसवोपरांत महिला को प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर महालक्ष्मी किट दी जाती है। आने वाले दिनों में बालक अथवा बालिका, दोनों के जन्म पर इस तरह की किट दी जाएगी।

प्रसवोपरांत माता और नवजात कन्या के पोषण, अतिरिक्त देखभाल और लैंगिक असमानता दूर करने के उद्देश्य से पिछले वर्ष 17 जुलाई को धामी सरकार ने महालक्ष्मी किट योजना की शुरुआत की थी। तब प्रदेशभर में लगभग 17 हजार लाभार्थियों को इससे लाभान्वित किया गया था। योजना के अंतर्गत प्रसवोपरांत महिला को प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर एक- एक किट और जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर महिला को एक व बच्चियों के लिए पृथक-पृथक दो किट दी जाती हैं, प्रदेश की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के अनुसार अब इस योजना का दायरा बढ़ाने की तैयारी है। प्रथम दो बालक अथवा बालिकाओं के जन्म पर उसी तरह की किट दी जाएगी, जैसी वर्तमान में महालक्ष्मी किट योजनांतर्गत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए महालक्ष्मी किट योजना में आवश्यक संशोधन करने के साथ ही इसका नाम भी बदला जाएगा। विभागीय अधिकारियों से ड्राफ्ट मिलने के बाद इसे कैबिनेट में रखा जाएगा।

महालक्ष्मी किट में उपलब्ध सामग्री :

माताओं के लिए किट में 250 ग्राम बादाम गिरी, अखरोट, सूखे खुमानी, 500 ग्राम छुआरा, दो जोड़ी जुराब, स्कार्फ, दो तौलिये, शाल, कंबल, बेडशीट, दो पैकेट सैनेटरी नेपकिन, 500 ग्राम सरसों तेल, साबुन, नेलकटर आदि। बालिकाओं की किट में दो जोड़ी सूती व गर्म कपड़े, टोपी, मौजे, 12 लंगोट, तौलिया, बेबी सोप, रबर शीट, गर्म कंबल, टीकाकरण कार्ड व पोषाहार कार्ड।

बढ़ती महंगाई ने तोड़ी गरीब की कमर : पालीवाल

0

हरिद्वार 4 अप्रैल (कुलभूषण) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटीएहरिद्वार ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल. डीजल व गैस पर बढ़ाई जा रही कीमतों के कारण देश में बेलगाम बढ़ रही महंगाई के खिलाफ शहीद भगत सिंह चौक से पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद केंद्र सरकार जो कि धन बल के द्वारा चुनाव जीतने पर बेलगाम हो गई है।चुनाव के नतीजों के अगले दिन से ही गैस पर ₹50 तथा पेट्रोल डीजल पर अब तक ₹10 प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दी है जो अब भी लगातार जारी है।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि केंद्र ने महंगाई बढ़ाकर आम जनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है भाजपा के प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा मंत्री विधायक गण सब गूंगे बहरे हो गए हैं। किसी गरीब की कोई सुनवाई नहीं हो रही है प्रतिदिन मूल्य बढ़ाने का कार्य करके गरीब की कमर तोड़ने का कार्य इस केंद्र सरकार ने किया है।पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व प्रदेश महामंत्री महेश प्रताप राणा ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को वोट दिया था परंतु धनबल से यह लोग सत्ता पर काबिज हो गए हैं। हरिद्वार जनपद में 5 सीटों ने साबित कर दिया है कि भाजपा का अस्तित्व समाप्त होने जा रहा है।ब्लॉक अध्यक्ष गण यशवंत सैनीएशैलेन्द्र एडवोकेटएशुभम अग्रवाल कैलाश प्रधान चौ गुलवीर सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बाद बहुतों की नौकरी चली गई अनेक बेघर हो गए जिन्हें आज तक सहारा नहीं मिला ऐसे में सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए थी परंतु केंद्र की गूंगी बहरी सरकार ने दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ाकर उनका जीना दूभर कर दिया है। कार्यक्रम में डॉ दिनेश पुंडीरएबादल गोस्वामी राजेंद्र श्रीवास्तव शुभम जोशी सुनील कुमार सिंह जितेंद्र सिंहएमनोज जाटवएराजेंद्र बालियानएअशोक उपाध्यायएबीके सिन्हाएलक्ष्मण सिंह ब्रजमोहन बड़थ्वाल अरविंद चंचल रजत कुमारएसोनू कुमारएरणवीर शर्मा आदि ने पैदल मार्च प्रदर्शन में भाग लिया।

ब्रैकिंग : बाघ से हल्द्वानी शहर में फैली दहशत, रेस्क्यू टीम ने बाघ पकड़ने का किया प्रयास, वन दरोगा घायल

0

(मुन्ना अंसारी)

नैनीताल, हल्द्वानी शहर में बाघ का आतंक जारी है ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ अब शहरी क्षेत्र में बाघ की दहशत से पूरा हल्द्वानी शहर डरा हुआ है जहां दमुवाढुंगा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाघ ने दहशत फैला रखी थी और कई लोगों को घायल कर दिया, वहीं बाघ की दहशत अब हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड स्थित धनपुरी गांव में पहुंच गई है जहां धनपुरी गांव के लोगों ने बाघ को धान के खेतों में घूमते देखा, उसके बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गई | जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया गया, मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए जुट गई | जिसमें कई बार बाघ को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नही मिली इस दौरान बाघ पकड़ने में एक वन दरोगा मामूली रूप से घायल हो गया, गांव वालों के खेतों में बाघ घूमता दिखाई दे रहा है, वहीं वन विभाग की टीम किस भीय तरह से बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है । आपको बता दें कि इन दिनों हल्द्वानी शहर के अंदर बाघ ने अपनी दहशत मचा रखी है और वह अब आदमखोर हो गया है जिसको लेकर हल्द्वानी शहर के दमुवाढुंगा और फतेहपुर धनपुरी क्षेत्र के लोग भयभीत होकर घरों में कैद हो गये है ।