Friday, May 10, 2024
HomeStatesDelhiE-Shram Card में नहीं कराया रजिस्ट्रेशन तो जल्दी कराएं, खाते में आएंगे...

E-Shram Card में नहीं कराया रजिस्ट्रेशन तो जल्दी कराएं, खाते में आएंगे हर महीने आएंगे 1000 रुपये

E-Shram Card: ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) पर अगर अभी तक आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो फटाफट करा लें. बता दें जिस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 27 करोड़ के पार पहुंच गई है. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों ने इस पर तेजी से रजिस्ट्रेशन कराया है. अब तक इस योजना में ई-श्रम पोर्टल पर अब तक 27 करोड़ 09 लाख 39 हजार 540 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और इन लोगों को ई-श्रमिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं.

यूपी सरकार दे रहे 1000 रुपये प्रति माह
केंद्र सरकार ने देश के मजदूरों के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है. यूपी सरकार ने इस योजना के तहत गरीब मजदूरों को 1000 रुपये प्रति माह भत्ते के रूप में भी दिए हैं. इसके अलावा सरकार मजदूरों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दे रही है. अगर आपने अभी तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो फटाफट करा लें आइए आपको बताते हैं कैसे आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं-

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
बैंक खाता विवरण
किस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको अपने फोन में ई-श्रम मोबाइल एप्लीकेशन पर जाना होगा या फिर आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर, स्टेट सेवा केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं.

चेक कर सकते हैं स्टटेस
इसके अलावा इस योजना में आपको 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा. इस स्कीम के जरिए खाताधारकों को पेंशन की सुविधा भी जल्द मिलेगी. इसके लिए फिलहाल तैयारी चल रही है. इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.

किन लोगों को मिलता है फायदा?
इस योजना का फायदा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिलेगा. इसके अलावा इसमें रिक्शाचालक, रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले जैसे कई तरह के लोगों को शामिल किया गया हैं.

योगी सरकार ने लिया था फैसला
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने दिसंबर 2021 में यह फैसला लिया था कि मार्च 2022 तक ई श्रम कार्ड धारकों को (E-Shram Card Holder) 500 रुपये प्रति महीने की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके तहत सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों को 1000 रुपये की आर्थिक मदद जारी कर चुकी है.

योजना के फायदे
ई-श्रमिक को सरकार की तरफ से 1000 रुपये भत्ता मिलता है. इसके अलावा 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलता है. श्रमिकों के लिए आने वाली किसी भी सुविधा का सीधा फायदा मिलेगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments