Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1019

दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने केजरीवाल सरकार का नया प्लान, 60 दिन में भेजे अपने सुझाव

0

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली सरकार नए बेड़े की खरीद के दौरान सभी एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सेवा प्रदाताओं को अपने वाहनों में इलेक्टि्रक वाहन (ईवी) शामिल करने के लिए अनिवार्य करने वाली मसौदा नीति पर जनता से प्राप्त सुझावों और टिप्पणियों की जांच करने के लिए समिति का गठन करेगी।सरकार ने इसी वर्ष आठ फरवरी को दिल्ली गजट में मसौदा नीति जारी की थी, जिसमें 60 दिनों के भीतर जनता से सुझाव और टिप्पणियां आमंत्रित की गई थीं।

नीति के प्रभावी होने के बाद एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सेवा प्रदाताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके नए दोपहिया वाहनों में से 10 प्रतिशत और नए चार पहिया वाहनों में से पांच प्रतिशत पहले तीन महीनों में इलेक्टि्रक हों। साथ ही उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके नए दोपहिया वाहनों में से 50 प्रतिशत और नए चार पहिया वाहनों में से 25 प्रतिशत अगले वर्ष मार्च तक इलेक्टि्रक हों। एक अधिकारी ने कहा कि सुझावों और टिप्पणियों की समीक्षा करने वाली समिति की अध्यक्षता पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव कर सकते हैं। इसमें दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, परिवहन विभाग, बिजली विभाग और बिजली विभाग से भी एक-एक सदस्य होगा।

इसके अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली का एक विशेषज्ञ और सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) का प्रतिनिधि भी होगा। दिल्ली सरकार राजधानी में वायु प्रदूषण कम करने के लिए ईवी की ओर बढ़ने के लिए प्रयास कर रही है। इसी के मद्देनजर अगस्त 2020 में दिल्ली इलेक्टि्रक वाहन नीति पेश की थी, जिसका उद्देश्य वर्ष 2024 तक कुल वाहन बिक्री में ईवी हिस्सेदारी को 25 प्रतिशत तक बढ़ाना है।

वर्ष 2016 में आइआइटी-कानपुर द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि परिवहन क्षेत्र में दिल्ली में पीएम 2.5 प्रदूषण का हिस्सा 28 राजधानी में कुल प्रदूषण भार का 41 प्रतिशत है। दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली की सड़कों पर करीब 1.33 करोड़ पंजीकृत वाहन हैं।

दून में जाम से निबटने के लिए चारों ओर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाय : संयुक्त नागरिक संगठन

0

‘शहर के चारों और बन रहे एक्सप्रेस वे से आमजन को नही मिलेगा लाभ’

देहरादून, संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल को ई मेल व डाक के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया, जिसमें कहा गया कि देहरादून शहर के अन्दर की सडकों पर रोज लगते ट्रैफिक जाम से निबटने और बाहरी राज्यों के पर्यटकों की सुविधा के लिए बनने वाले राजधानी देहरादून शहर के चारों ओर 82 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे का निर्माण 2500 करोड़ की लागत से किया जाना है। इसके अलावा मोहनड से आशा रोड़ी तक दिल्ली एक्सप्रेसवे भी बन रहा है। यहां से बाहरी ट्रैफिक को शहर के बाहर बाहर गुजारने के लिए आशा रोडी से शहर का नया एक्सप्रेसवे शुरू होगा जो पहले चरण में 12 किलोमीटर बड़ों वाला झाझरा तक बनेगा वहां से आगे यह  मसूरी रोड पर मिलेगा और आगे बढ़ते हुए यह सहस्त्रधारा रोड होकर रायपुर, हर्रावाला से हरिद्वार हाईवे पर मिलेगा। फिर इसके बाद यहां से नया रूट डेवलप होगा जो आशा रोडी पर आकर दिल्ली एक्सप्रेसवे पर मिलेगा। मसूरी सहस्त्रधारा के ट्रैफिक को शहर में दाखिल ना होना पड़े इसके लिए ही एक्सप्रेस वे को शहर के चारों ओर बनाने की तैयारी हो रही है। परन्तु इसका लाभ आमजन को नही मिलेगा क्योंकि शहर में हर साल वाहनों का दबाव बढ़ रहा है और दून मे लगभग 15,00,000 से ज्यादा वाहन रजिस्टर हो चुके हैं। अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में वाहन यहां आते हैं और आमजन जो शहर के भीतर मुख्य केंद्रों के आसपास के क्षेत्रों में, कालोनियों में, मलिन बस्तियों में गलियों में भी रहते हैं और अनेक कारणो से शहर के भीतर ही एक स्थान से दूसरे कोने तक अपने निजी या सार्वजनिक वाहनों से जाते है। इनमें आमजन के साथ पर्यटक, भी होते है। इसलिए ट्रैफिक दबाव की समस्या से उपरोक्त नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण से स्थानीय नागरिको को कोई फायदा नहीं होने वाला है। वास्तव में यहां पर जिन सड़कों पर प्रायः उनमें घंटाघर से लेकर प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक होते हुए निरंजनपुर मंडी और घंटाघर से होते हुए प्रिंस चौक, आराघर, मसूरी डायवर्जन तक, दूसरी ओर घंटाघर से सर्वेचौक होते हुए रायपुर तक और घंटाघर से सीधे मसूरी डायवर्जन तक घंटाघर से किशन नगर तक शामिल है।         इसलिए जाम के झाम से निबटने के लिए चारों ओर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाय। इसके लिए जन सर्वेक्षण कराकर पीडब्लूडी,स्मार्ट सिटी,नगरनिगम,पुलिस विभाग के  सुझाव लेकर शीघ्र कदम उठाने की भी मांग की गयी है।

जीवनदीप आश्रम पहुँचे मुख्यमंत्री, महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी जी महाराज लिया आर्शीवादसीएम धामी ने स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी महाराज से भेंट कर आर्शीवाद लिया व  रूड़की विधायक के घर कन्या पूजन कार्यक्रम में पूजन किया - Devbhoomisamvad.com

हरिद्वार, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रूड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी जी महाराज से भेंट कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी विधायक रूड़की श्री प्रदीप बत्रा के सिविल लाइन स्थित निवास पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में विधिपूर्वक कन्याओं का पूजन किया।
इस अवसर पर रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेन्द्र सिंह रावत तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए महाराज ने किया ग्रामीणों का आह्वान, महिला मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों से भी की सहयोग की अपीलजंगलों में आग पर काबू पाने के लिए महाराज ने किया ग्रामीणों का आह्वान |  Voice of Uttarakhand

देहरादून, प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, पंचायत राज, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़वाल एवं कुमाऊं में आरक्षित वन क्षेत्र में दवानल पर नियंत्रण के लिए स्थानीय ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वह भी इस कार्य में सरकार का सहयोग करें।

प्रदेश के पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़वाल में दवानल की सात और कुमाऊं में कुल आठ घटनाओं में 4.75 हेक्टर वन क्षेत्र को हुए नुकसान को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से अनुरोध किया है कि वह आग पर नियंत्रण के लिए सरकार का सहयोग कर इसके फैलाव को रोकने का प्रयास करें।

श्री महाराज ने अपने गढ़वाल भ्रमण के दौरान जगह-जगह जंगलों में लगी भयानक आग पर नियंत्रण के लिए विभागीय अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों और महिला मंगल दलों सहित स्वयं सहायता समूहों से अनुरोध किया है कि वह आग बुझाने में सहयोग करें ताकि वन संपदा के साथ-साथ बहुमूल्य जड़ी बूटियों को आग से बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि जंगलों को आग से बचाए रखने में स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उनकी सहभागिता के बिना जंगलों में लगी आग के फैलाव को रोकना संभव नहीं है। इसलिए उनका अनुरोध है कि वह इस कार्य में आगे आकर सहयोग करें।

प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को समय से पूर्व माफी, 175 कैदियों के रिहाई के आदेश जारी

0

देहरादून, प्रदेश की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री धामी एक के बाद एक जनहित में फैसले ले रहे हैं, उनकी सरकार का एक और फैसले में विभिन्न जेलों में सजा काट रहे कैदियों को समय पूर्व माफी देते हुए प्रदेश सरकार ने रिहा कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गृह विभाग ने कैदियों की रिहाई के आदेश जारी किए। प्रमुख सचिव गृह रमेश कुमार सुधांशु ने आदेश जारी होने की जानकारी दी है।

अपर सचिव गृह अतर सिंह द्वारा जारी आदेश में 175 कैदियों के रिहाई की सूचना है। जिला कारागर देहरादून में ऐसे 23 कैदी हैं, जिन्हें समय से पूर्व रिहा किया जा रहा है। ये सभी कैदी 14 साल से लेकर 21 वर्ष तक की सजा काट चुके हैं। संपूर्णानंद शिविर सितारगंज ऊधमसिंह नगर कारागर के ऐसे 81 कैदियों की रिहाई हुई है।

इनमें भी 14 वर्ष से 23 वर्ष तक की सजा काट चुके बंदी हैं। हरिद्वार जिला कारागार से 63 बंदियों को छोड़ने के आदेश हुए हैं, जबकि पौड़ी और चमोली जिला कारागार से एक-एक सजायाफ्ता कैदी छोड़ा जा रहा है। केंद्रीय कारागार बरेली और केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ से भी दो-दो बंदियोंकी रिहाई के आदेश हुए हैं।

लंबे समय से रिहाई का इंतजार
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सिद्धदोष बंदियों को भविष्य में विधि सम्मत आचरण बनाए रखने के लिए 50 हजार रुपए का निजी मुचलका कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल से रिहा किया जाएगा। यदि कोई ऐसा बंदी रिहा हो जाता है, जिसके लिए न्यायालय की ओर से दी गई सजा पूर्ण रूप से भुगतना चाहिए। ऐसे बंदी को प्रदेश सरकार के आदेश के क्रम में दोबारा से कारागार में भेजा जा सकता है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते कैदियों की रिहाई समय पर नहीं हो पाई। सरकार गठन की प्रक्रिया के चलते भी देरी हुई। अब जबकि हालात सामान्य हो गए तो मुख्यमंत्री ने फाइल पर अनुमोदन कर दिया। बंदियों के परिजनों का लंबे समय से रिहाई का इंतजार खत्म हुआ।

जनता द्वारा मिली जिम्मेदारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण सेवाभाव के साथ पूरी तरह निभाउगा: भरत चौधरी

0

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार बडी जीत दर्ज करने पर विधायक भरत चौधरी का गांव-गांव में लोग स्वागत कर रहे हैं। तल्ला नागपुर व धनपुर-रानीगढ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जनता का आभार जताने पहुंचे विधायक को जनता ने फूल माला के साथ स्वागत किया। इस दौरान विधायक भरत चौधरी ने कहा की वो विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में जाकर जनता का धन्यवाद करेंगे। विधानसभा क्षेत्र की जनता ने प्रचण्ड बहुमत के साथ विधानसभा में दोबारा जीताकार भेजा है। उन्होंने कहा की बीते कार्य काल में जो योजनाएं शुरु की गई थी, उनको पूरा करने के साथ ही जनता की जो भी मूलभूत समस्याएं है, उनका समाधान किया जाएगा। जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका पूरा निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण सेवाभाव के साथ पूरी तरह निभाउगा। इस मौके उन्होने जनता की समस्याओं को भी सुना साथ ही जनता द्वारा जो मांग की जा रही उनको पूरा करने के लिए उन्होने जनता को आश्वस्त किया। इस मौके पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कप्रवाण, जिला पंचायत सदस्य शीला रावत, अजय सेमवाल, सुरेन्द्र विष्ट, भूपेन्द्र विष्ट,मंजू रावत, सैन सिंह रावत, भूपेन्द्र भंडारी, गौरव चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

नौकरी के नाम पर 16 लाख रुपये हड़पने के आरोप में पांच पर केस

0

ऋषिकेश। पेट्रोल पंप लगवाने और नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये की रकम हड़पने के आरोप में पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक खुशाल सिंह पुत्र स्व. मदन सिंह, निवासी रायवाला ने बीते रोज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच लोगों ने अपने आप को क्लास ए अधिकारी बताकर पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी लगवाने के लिए रुपये लिए थे। कुछ समय पेट्रोल पंप नहीं लगा तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन लोगों ने स्टील ऑथोरिटी इंडिया लिमिटेड बोकारों में नौकरी लगवाने के नाम पर फिर से रकम ली। यहीं नहीं उन्होंने नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। इस दौरान उन्होंने उसने कुल 16 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया निकेश पुचपटे पुत्र भाऊनाथ पुचपटे निवासी अपर तल बाबर प्लेस बंगाली मार्केट मंडल हाउस नई दिल्ली, आलोक कुमार महाजन निवासी कोलकत्ता वेस्ट बंगाल, शैलेश नाथ तिवारी निवासी केओ होसला मिश्रा आरवीएम पब्लिक स्कूल खड़कपुर काशाीपुर ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड, दीपक कुमार निवासी फूड कॉरपोरेटर लि. नरेला दिल्ली, मुकेश कांडपाल निवासी कुंडेश्वरी ऊधमसिंह नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया की मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

नौ साल बाद फिर शुरू हुआ प्राथमिक विद्यालय गौरीकुंड

0

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी के प्रावि गौरीकुंड में नौ साल बाद एक बार फिर से पठन पाठन शुरू हो गया। शुक्रवार को विधिवत विद्यालय में कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया गया। विद्यालय में अभी तक 14 छात्र एवं छात्राएं प्रवेश ले चुके हैं। वर्ष 2013 में यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड का आधा हिस्सा आपदा की भेंट चढ़ गया था। वहीं आपदा से डरे सहमे ग्रामीणों ने अपने बच्चों को अन्यत्र विद्यालयों में शिफ्ट कर दिया था। जिससे यहां छात्र संख्या शून्य हो गयी और विद्यालय बंद हो गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र विहीन होने के कारण गौरीकुंड स्थित राप्रावि बंद हो गया था, साथ ही इस दौरान किसी भी शैक्षिक सत्र में विद्यालय में प्रवेश नहीं हो पाए थे। उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में इस विद्यालय को स्थानीय अभिभावकों की पहल पर विद्यालय दोबारा संचालन कर दिया गया है। ग्रामीणों ने इस कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग का आभार जताया है। वहीं 2022 के विधानसभा चुनावों में जब उपजिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा यहां पहुंचे तो उन्होंने विद्यालय के बंद होने की जानकारी ली। जिसके बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर ग्रामीणों से वार्ता की गई और विद्यालय को दुरुस्त किया गया। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से अब यहां 14 छात्र प्रवेश ले चुके हैं और विधिवत कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। नौ वर्षों के बाद विद्यालय शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आपदा के बाद स्थिति सामान्य होने के बाद बच्चे पांच किमी दूर सोनप्रयाग में पढ़ाई करने जा रहे थे। वहीं अब विद्यालय में पुनः पढ़ाई शुरू होने से काफी सहूलियत मिलेगी। उपखंड शिक्षाधिकारी अवतार सिंह राणा ने बताया कि शुक्रवार से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर उपखंड शिक्षाधिकारी अवतार सिंह राणा,प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह,अध्यापक रामदत्त गोस्वामी आदि थे।

मोटोरोला ने नया फीचर-पैक मोटो जी 22 किया लाॅन्च

0

देहरादून, 08 अप्रैल 2022- अपनी जी सीरीज फ्रैंचाइजी के लिए एक असाधारण समावेश के साथ, मोटोरोला ने आज अपने नये फीचर-पैक मोटो जी22 के लॉन्च की घोषणा की। प्रतिस्पर्धी मूल्य बिंदुओं पर मोटो जी फैमिली के लिए प्रीमियम फीचर्स और अनुभवों को प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, मोटोरोला एक नए सिरे से आकर्षक डिजाइन लेकर आया है, जसमे शामिल है 6.5 इंच की 90 हर्ट्ज मैक्स विज़न डिस्प्ले, 16 एमपी का सेल्फी कैमरा, 50एमपी क्वाड-कैमरा सिस्टम तथा अविश्वसनीय बैटरी लाइफ जो कि 20वॉट के टर्बोपावर चार्जर द्वारा समर्थित है। मोटो जी22 एंड्रॉइड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स एक्सपीरियंस के साथ सम्पूर्ण सुविधाओं का एक पूरा सेट प्रदान करता है, जो कि उपभोक्ताओं के विज़न को साकार करने में मदद करेगा।

मोटो जी22 में मौजूद कैमरा सिस्टम इस सेगमेंट में 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड कैमरा पेश करने वाला एकमात्र क्वाड कैमरा सिस्टम है। स्टैंडर्ड 78º लेंस की तुलना में इसका 118º अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस फ्रेम में 4x अधिक संक्षिप्तता को दर्शाता है तथा इसके डेप्थ सेंसर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि अब आपकी रोज़मर्रा की तस्वीरों को प्रोफेशनल दिखने वाले पोर्ट्रेट में आसानी से बदली जा सके। लो लाइट सेंसिटिविटी में भी इसका क्वाड पिक्सेल तकनीक वाला 50एमपी का मुख्य कैमरा सेंसर 4x सुपर शार्प, तथा अधिक वाइब्रेंट तस्वीरें प्रदान करता है। इसके अलावा मोटो जी22 क्वाड पिक्सल तकनीक के साथ उद्योग में अग्रणी 16एमपी के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
मोटो जी22, 90 हर्ट्ज 6.5 इंच “आईपीएस एलसीडी पंच होल डिस्प्ले सेगमेंट में भी लीडिंग हैं जो कि आपको असाधारण रूप से बिना किसी परेशानी के शानदार तरीके से व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
इसके अलावा, 20वॉट के टर्बोपावर चार्जर के साथ इसकी 5000एमएएच की बैटरी अब आपको चलते-फिरते लंबे समय तक और अधिक पावर देती है।
डिवाइस को बड़ी ही बारीक डिटेल्स के साथ डिज़ाइन किया गया है जो कि इसे एक एलिगेंट टच और फील देता है। यह सिर्फ 185 ग्राम हल्का, 8.4 मिमी पतला है, जिसे यूवी टेक्सचर के साथ एक प्रीमियम फिनिश, सुंदर कैमरा मॉड्यूल और एक फ्लैटबेड डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है।
शानदार परफॉरमेंस के लिए यह भारत के पहले मीडियाटेक हीलियो जी37 प्रोसेसर के साथ 4जीबी(एलपीडीडीआर4एक्स) रैम द्वारा संचालित है, जो कि हाइपर इंजन की बेहतर पावर दक्षता द्वारा समर्थित है। इसकी अन्य प्रमुख विशेषताओं में वॉटर-रेपेलेंट डिज़ाइन, एक साइड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक शामिल हैं।

उपलब्धता और मूल्य निर्धारण
मोटो जी22 की बिक्री 13 अप्रैल से दो आकर्षक रंगों में होगी, जिसमें आइसबर्ग ब्लू और कॉस्मिक ब्लैक शामिल हैं, तथा जिनकी कीमत 10,999/- रुपये होगी। ग्राहक अब बैंक ऑफर्स का लाभ उठा कर डिवाइस को केवल रु 9,999/- की कीमत पर 13 से 14 अप्रैल के बीच, केवल सीमित स्टॉक पर फ्लिपकार्ट से प्राप्त कर सकते हैं

लोस अध्यक्ष बिड़ला से विस अध्यक्ष ॠतु खंडूड़ी ने की मुलाकात, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बैठक में लेंगी भाग

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ राज्य विधानसभा पहली महिला अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ीभूषण ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच सदन संचालन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष को केदारनाथ धाम का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

वहीं ओम बिड़ला ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उत्तराखंड में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर ऋतु खंडूड़ी को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दींं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष से सदन के संचालन एवं संसदीय कार्यवाही संबंधित विभिन्न विषयों पर वार्ता की। वहीं दोनों की बीच नौ अप्रैल से गुवाहाटी में आयोजित हो रहे सीपीए कार्यकारी समिति की बैठक एवं सीपीए इंडिया रीजन सम्मेलन से संबंधित विषय पर भी लंबी बातचीत हुई।

उप राष्ट्रपति से विस अध्यक्ष खंडूड़ी ने की मुलाकात

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने गुरुवार को नई दिल्ली में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश के विकास के संबंध में चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने का आश्वासन दिया।

नई दिल्ली प्रवास के दौरान गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से मुलाकात के दौरान उपराष्ट्रपति ने उन्हें उत्तराखंड की पहली विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति से पहली बार सदन संचालन के अनुभव के बारे में भी चर्चा की।

विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के दौरान उन्हें कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने संबंधी मांगपत्र भी सौंपा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उन्हें उत्तराखंड का विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई भी दी।

सीपीए की बैठक में लेंगी भाग

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति की मध्य वर्षीय बैठक में भाग लेने के लिए गुवाहाटी जा रही हैं। वह नौ से 12 अप्रैल तक असम के दौरे पर रहेंगी।

भारत में पहली बार असम विधानसभा सीपीए मध्य वर्षीय कार्यकारी समिति की बैठक कर रही है। सीपीए की कार्यकारी समिति में सीपीए अध्यक्ष समेत 35 सदस्य शामिल हैं। इसमें अफ्रीका के अलावा सीपीए के प्रत्येक क्षेत्र से तीन क्षेत्रीय प्रतिनिधि हैं। भारत की ओर से असम व उत्तराखंड सीपीए के सदस्य हैं।

समिति की बैठक में अफ्रीका, एशिया, आस्ट्रेलिया, ब्रिटिश आइसलैंड, कनाडा, कैरिबियन अमेरिका व अटलांटिक क्षेत्र के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विपक्ष के नेता, लोकसभा व राज्यसभा के सदस्यों सहित 200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण आज नई दिल्ली से गुवाहाटी के लिए रवाना होंगी। उनके साथ विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल भी गुवाहाटी जाएंगे।

जला हुआ शव पड़ा मिला, महिला या पुरूष इसकी शिनाख्त होनी बाकी

0

देहरादून, जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र सुंदर वाला में एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है। हालांकि शव बुरी तरह से जल चुका है कि यह पता लगाना भी मुश्किल है कि मृतक महिला है या फिर पुरूष, रायपुर पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग नौ बजे रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि सुंदरवाला गांव में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। उधर बताया जा रहा है कि जंगल में स्थानीय ग्रामीण चारा एवं लकड़ी लेने के लिए आते रहते हैं, लेकिन पूछताछ करने पर क्षेत्र से किसी के गुमशुदा होने की भी जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सबसे पहले मृतक की शिनाख्त कराए जाने की कोशिश की जा रही है।

राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण का मामला : सरकार कर रही गुमराह व छलावा करने का प्रयास

0

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण (शिथिलता) के मामले में जिस प्रकार अब चार साल बाद नैनीताल हाईकोर्ट में मोडिफिकेशन एप्पलीकेशन फ़ाइल की गई थी जो कोर्ट में खारिज हो गई। जगमोहन सिंह नेगी एवम् प्रदीप कुकरेती ने कहा कि इन 780 परिवारों में शहीद परिवार भी है यह सब होने के बाद भी सरकार गुमराह व छलावा करने का प्रयास कर रही है। हम सरकार से बार बार अपील करते रहे कि आप एक्ट पर हस्ताक्षर करवाकर सारे मामले का निस्तारण करो लेकिन न पिछले 07 वर्षो से महामहिम ने एक्ट पर हस्ताक्षर करे और न ही वापस भेजा। ओमी उनियाल एवं सुरेश नेगी ने कहा कि सरकार ने जो अपील 4 वर्ष पहले कोर्ट में करनी थी, लेकिन जानबूझकर इस मामले को लटकाया गया जिससे आज हमारे आंदोलनकारी युवा उम्रदराज हो गए है और रोजगार पाने को सड़कों पर घूमने को मजबूर हो रहे है | जबकि प्रदेश के बाहर से आए लोग पिछले दरवाजे से घुसकर यहां के नौजवानों के हक पर डाका डाल रहे है। राज्य आंदोलनकारी मंच माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करता है कि यदि शीघ्र इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई गई तो हम सड़कों पर उतरकर एक बड़ी मुहिम छेड़कर आंदोलन करेंगे।