Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1002

रजत जयंती संस्करण के तहत ‘विरासत’ परवीन सुल्ताना, तलत अजीज, वडाली ब्रदर्स, लांगा मांगनियार के कार्यक्रमों का लेंगे आनंद

0

+दून के लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कुल्फी और शिकंजी का ले रहे हैं आनंद
+हैदराबादी बिरयानी और पानी पुरी बनी लोगों की पहली पसंद

देहरादून, एक पखवाड़ा याने 15 से 29 अप्रैल 2022 तक विरासत अपनी रजत जयंती संस्करण के तहत पदम भूषण परवीन सुल्ताना, गजल गायक तलत अजीज, वडाली ब्रदर्स, लांगा मांगनियार, कत्थक और बांसुरी वादन के साथ-साथ फोटोग्राफी प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क शॉप जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हर शाम कर रहा है जिसे देखने के लिए देहरादून के साथ-साथ अन्य जगहो से हजारों के संख्या में लोग डॉ बी आर अंबेडकर स्टेडियम, कौलागढ़ रोड पहुंच रहे हैं। देहरादून का मौसम गर्म होने की वजह से लोग हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कुल्फी और शिकंजी का लुफ्त उठा रहे हैं। इस बार विरासत में भारतीय व्यंजनों का बोलबाला है जिसमें मुख्य रुप से राजस्थानी व्यंजन, पंजाबी व्यंजन, उत्तराखंड के पहाड़ी पकवान, हैदराबाद की मशहूर बिरियानी के साथ-साथ वैलपुरी, शिकंजी कुल्फी, पानी पुरी एवं अन्य पकवान के स्टाल लगाए गए हैं।

 

दो साल के लॉकडाउन के बाद देहरादून में विरासत पहला ऐसा आयोजन है जहां लोगो को हर प्रकार की सुविधाएं मिल रही है। विरासत में लोग मनोरजंन के साथ-साथ भारतीय संस्कृति से जुडे़ हुए वस्तुओं कि खरीदारी कर भी कर रहे है एवं अपने परिवार के साथ शाम में दो पल सुकून के साथ बिता भी रहे है।

 

भारतीय व्यंजनों में हैदराबादी बिरयानी एवं चिकन के कई प्रकार के व्यंजन युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है वही हर शाम सैकड़ों की तादाद में लोग डिनर करने विरासत के प्रांगण में पहुंच रहे हैं। विरासत में आपको, बच्चे बूढ़े सब अपने हाथ में कुल्फी लेकर घूमते नजर आ जाएंगे। वहीं ’रंगीला पान पॉइंट’ के विक्रेता तरह-तरह के शेरो शायरी से लोगों को अपनी और आकर्षित करते दिख रहे हैं। पान खाने के शौक रखने वाले देहरादून के लोग हर शाम सैकड़ों की संख्या में विरासत पहुंचते हैं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ मीठे पान का स्वाद ले रहें।

अब स्कूल बस में छात्राओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रखी जाएंगी महिला कार्मिक

0

‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों को लागू किये जाने के सम्बन्ध में बैठक’

देहरादून, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, डॉ० धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों को लागू किये जाने के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों तथा निजी शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धकों / प्रधानाचार्यों के साथ प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर बंशीधर तिवारी, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर संक्षिप्त सम्बोध प्रस्तुत किया गया, जिसमें शिक्षा की नवीन शिक्षण संरचना (5+3+3+4) के साथ बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN) व प्रारम्भिक बाल्यवस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) से निजी विद्यालयों को भी अवगत कराया गया।

महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा बैठक में शिक्षा का अधिकार अधिनियम से सभी को अवगत कराया गया तथा प्रदेश के 25% गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिये जाने के प्रावधान होने के बाद विगत दो वर्षों से एक लाख बच्चे प्रवेश पाने से वंचित रहे, जिसपर मंत्री द्वारा चिन्ता व्यक्त की गयी। इस पर निजी विद्यालयों के प्रबन्धकों द्वारा अवगत कराया गया कि समय पर आय प्रमाण पत्र न बन पाने के कारण इस लक्ष्य को शतप्रतिशत प्राप्त नहीं किया जा सका। तद्क्रम में मंत्री द्वारा निर्देश किये गये कि प्रत्येक तहसील स्तर पर आय प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु मेलों का आयोजन किया जायेगा ताकि सुगमता से आय प्रमाण पत्र बनाये जा सके। यह भी अवगत कराया गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत अवगत कराया स्कूल बस से छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत लाने लेजाने हेतु बस में महिला कार्मिक होना अनिवार्य है।

निजी विद्यालय के प्रबन्धकों द्वारा इस बैठक का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनन्दन किया गया और कहा कि प्रदेश की खुशहाली में शिक्षा के योगदान में हमको भी सम्मिलित किया गया है । जिस पर हम सभी आभारी हैं। कक्षा 01 से 08 तक अनुत्तीर्ण नहीं किये जाने के प्रावधान को हटाने की मांग निजी विद्यालयों द्वारा की गयी, जिसपर महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा अवगत करया गया कि जो छात्र सम्प्राप्ति स्तर को प्राप्त नहीं कर पाते उनका इस प्रकार पुनः उपचारात्मक शिक्षण किया जाये तत्पश्चात् पुनः उनकी परीक्षा ली जाये ताकि वे अपेक्षित स्तर को प्राप्त कर सकें।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री ने निजी विद्यालयों से अपेक्षा रखी कि प्रदेश को शिक्षा हब बनाने के लिए संयुक्त प्रयास किये जाने चाहिए और एक लाख विदेशी छात्रों को उत्तराखण्ड राज्य में शिक्षण दिये जाने का लक्ष्य रखा गया। उन्होंने यह भी कहा कि निजी विद्यालय जो सक्षम हैं वे पर्वतीय क्षेत्रों में भी अपना एक-एक विद्यालय खोलने की व्यवस्था करें जिस हेतु आवश्यक सुविधा यथा बिजली, पानी, सड़क आदि जो भी हो सरकार द्वारा सुलभ करायी जायेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि 01 से 19 वर्ष के 45 लाख बच्चे निजी और राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत हैं, उनका हर माह स्वास्थ्य परीक्षण होगा जिसके लिए कैलेण्डर बनाया जायेगा। जिसमें सभी बच्चे लाभान्वित होंगे। छात्रों में अध्यापन की प्रवृति को बढ़ावा देने के लिए पुस्तकालयों को आर्कषित और सुसज्जित बनाया जायेगा 100 प्रतिशत साक्षरता हासिल करने का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु न्यून साक्षरता दर वाले जनपद हरिद्वार एवं ऊधम सिंह नगर पर विशेष ध्यान दिया जाय प्रदेश में एक भी बच्चा स्कूल से वंचित नहीं रहे इस हेतु घुमन्तु परिवारों के बच्चों को भी उनके कार्यस्थल पर ही शिक्षण प्रदान किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि प्रदेश के विद्यालयों में अध्ययनरत कोई भी छात्र जमीन पर नहीं बैठेगा चटाई मुक्त अभियान के तहत छः माह के अन्तर्गत विद्यालयों में छात्रों को कुर्सी मेज उपलब्ध कराया जायेगा। विद्यालयों में छात्र शिक्षक अनुपात के अनुसार 80% शिक्षक ही कार्यरत हैं। उन्होंने एक साल के अन्तर्गत इस लक्ष्य को 95% हासिल करने का संकल्प लिया। प्रत्येक विद्यालय शौचालय, बिजली, पानी, लैब, खेल के सामान से सुसज्जित होगा ग्रीन कैम्पस तैयार कर विद्यालयों को पर्यावर्णीय अनुकूल बनाया जायेगा। अशासकीय विद्यालयों के रिक्त पड़े पदों को आयोग द्वारा शीघ्र भरा जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपदीय अधिकारी प्रत्येक तीन माह में एक बार निजी विद्यालयों के साथ बैठक करेंगे। इसके अतिरिक्त शिक्षा के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा आयोग गठित किया जायेगा। इसी तर्ज पर राज्य में भी राज्य शिक्षा आयोग का गठन किया जायेगा।

खास खबर : फिल्मी अंदाज में कारनामों को अंजाम देकर अरबपति कैसे बना गैंगस्टर यशपाल, पुलिस ने की 153 करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क

0

हरिद्वार, कुख्यात गैंगस्टर यशपाल तोमर फिल्मी अंदाज में अपने कारनामों को अंजाम देता था। फिल्म ‘सात उचक्के’ की तर्ज पर लोगों और व्यापारियों को ब्लैकमेल करने का जाल बुनकर यशपाल कैसे अरबपति बन गया, यह कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है, फिल्म में तो सिर्फ तीन घंटे के दौरान अभिनेता जीरो हीरो बन करोड़पति ठाट बाठ से जीता है, ऐसी ही कहानी का किरदार आज पुलिस की गिरफ्त में है, यह कुख्यात गैंगस्टर यशपाल तोमर फिल्मी अंदाज में अपने कारनामों को अंजाम देता था और लोगों का महिला साथियों के जरिये संपत्ति व पैसा हड़प लेता था।

उत्तराखंड एसटीएफ ने बागपत उत्तर प्रदेश के भू-माफिया यशपाल तोमर की करीब 153 करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। यशपाल हरिद्वार जेल में बंद है। गैंगस्टर एक्ट के तहत यशपाल की दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में फैली करीब 153 करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है।

क्या है गैंगस्टर यशपाल की कहानी :

एक छोटे-से किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाला यशपाल तोमर अपने शातिर दिमाग के बूते अरबपति बन गया। उसके काले कारनामों में उसे पूरा संरक्षण भी मिला। यशपाल के आपराधिक इतिहास को खंगालने पर यह बात सामने आ रही है कि पुलिस, शासन-प्रशासन के अधिकारियों की सरपरस्ती में यशपाल वारदात को अंजाम देकर बच निकलने में कामयाब रहता था। फिल्मी अंदाज में किसी को फंसाने का जाल बुनकर अधिकारियों से सांठगांठ के चलते वह कई प्रभावशाली व्यक्तियों को भी शिकार बना चुका है। पूर्व पालिकाध्यक्ष व कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पारस कुमार जैन के बेटे कांग्रेसी नेता तोष कुमार जैन को भी यशपाल ने शिकार बनाया। लेकिन तोष जैन ने घर में घुसकर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया, उस पर हरिद्वार की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई, लेकिन यशपाल तोमर ने राजस्थान में जमीन का एक मुकदमा दर्ज कराते हुए तोष जैन व उनकी पत्नी को दिल्ली से हरिद्वार लौटते वक्त गिरफ्तार करा दिया। यशपाल के काले कारनामों का पूरा चिट्ठा अब एसटीएफ की पड़ताल में सिलसिलेवार तरीके से खुलकर सामने आ रहा है।

यशपाल तोमर की कई राज्यों के अधिकारियों में गहरी पकड़ है। उन्हीं की बदौलत वह कोई भी मुश्किल काम चुटकी बजाकर करा लेता था। पिछले दिनों गुरुग्राम में गिरफ्तारी के दौरान उत्तराखंड में मुख्य सचिव रहे एक चर्चित नौकरशाह उसके साथ मौजूद था। एसटीएफ को देखकर रिटायर्ड अफसर व उनका बेटा खिसक गए थे। यशपाल की मदद करने वाले हरिद्वार के कई चर्चित व सफेदपोश प्रापर्टी डीलर एसटीएफ के रडार पर हैं। ये वह लोग हैं, जो स्थानीय स्तर पर विवादित जमीनों की जानकारी यशपाल तोमर को देते थे। इसके बाद यशपाल की प्लानिंग के तहत फर्जी मुकदमों और जमीन हड़पने का पूरा जाल बिछाते थे। एसटीएफ के सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में ऐसे कई चेहरे बेनकाब होंगे।

यशपाल ने विवादित संपत्ति पर हाथ डालकर कुछ सालों में ही डेढ़ सौ करोड़ से अधिक का साम्राज्य खड़ा किया। कानूनी तौर पर कार्रवाई से बचने के लिए वह ज्यादातर संपत्ति अपने रिश्तेदारों के नाम पर दर्ज कराता था, ताकि जरूरत पड़ने पर संपत्ति बचाई जा सके।

उत्तराखंड में आठ मुकदमें हैं दर्ज :

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि विवेचना से अब तक की गई जांच के आधार पर यशपाल तोमर के खिलाफ करीब 13 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज हुए हैं। इनमें से आठ उत्तराखंड में हैं,जबकि अन्य उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए। हाल ही में थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मेरठ यूनिट जांच कर रही है। ग्राम चिटेहरा, दादरी जनपद जीबीनगर भूमि प्रकरण में एडीएम जीबीनगर की ओर से जांच जारी है, यशपाल तोमर ने अवैध धन को वैध धन साबित करने के लिए आर्यनवीर एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी बनाई। जिसमें अपनी पत्नी अंजना व घर के सफाई कर्मी करमबीर सिंह को निदेशक दर्शाया। एसटीएफ को करमबीर बीपीएल कार्ड धारक होने के बावजूद कंपनी का निदेशक होने की बात पर संदेह हुआ और जांच करने पर यह फर्जीवाड़ा पाया गाय। उक्त कंपनी के आय-व्यय का कोई लेखा-जोखा नहीं है |

यशपाल तोमर शातिर तरीके से कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था। उसने कई महंगी कार की चोरी होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई और इंश्योरेंस का पैसा डकार लिया। एसटीएफ के मुताबिक, यशपाल खुद ही मेरठ में कारों को चोर बाजार में बेच देता था और फिर चोरी की रिपोर्ट लिखा इंश्योरेंस का पैसा वसूल लेता।

यह संपत्ति की गई कुर्क :

-ग्राम चिटेहरा, दादरी, जीबीनगर में 10 भू-संपत्ति 1.3736 हेक्टयेर अनुमानित कीमत करीब 63 करोड़ रुपये। यह संपत्ति ससुर ज्ञान चंद के नाम से है।

-दिल्ली, लोनी गाजियाबाद व ग्राम बरवाला जनपद बागपत में तीन भू-संपत्ति, 4188.33 वर्ग गज व 130.05 स्क्वायर मीटर करीब 16 करोड रुपये की संपत्ति पत्नी अंजना तोमर के नाम से।

-हरिद्वार में करीब 2.455 हेक्टेयर भूमि कीमत करीब 72 करोड़ रुपये साले अरुण कुमार के नाम से।

– ग्राम रमाला जनपद बागपत में दो भू-संपत्ति करीब 12.477 हेक्टयेर व 148.61 वर्ग गज कीमत करीब 98 लाख रुपये भाई नरेश के नाम से।

– ग्राम रमाला जनपद बागपत में एक भू-संपत्ति करीब 472.50 वर्ग गज कीमत करीब 20 लाख रुपये भाई आमबीर के नाम से।

– चार पहिया वाहन- फॉर्च्युनर (बुलेट प्रूफ), इनोवा समेत आठ वाहन कीमत करीब सवा करोड़ रुपये, जो परिवार के सदस्यों के नाम से हैं।

– बैंक खाते- यशपाल तोमर व अन्य परिवार के सदस्यों के नाम पर पांच खाते।

मानसून से पहले आपदा प्रबंधन की पूरी तैयारी सुनिश्चित हो: सीएम

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून से पूर्व सभी आपदा प्रबंधन की पूरी तैयारी कर लें। सभी विभाग चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों के चिन्हीकरण शीघ्र किया जाय। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था हो। यह सुनिश्चित किया जाय कि आपदा में सङको के क्षतिग्रस्त होने की दशा मे आवागमन की व्यवस्था शीघ्र सुचारू हों। संचार व्यवस्थाओं को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आपदा के दौरान संचार व्यवस्थाएं सबसे अधिक बाधित होती हैं। संचार व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए पूरी तैयारी की जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि वर्षा के कारण शहरों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन तंत्र को और मजबूत बनाया जाय। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों से जिन परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था करनी है, वह शीघ्र की जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि आपदा प्रभावितों को आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुआवजा राशि शीघ्र प्राप्त हो, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में पुर्ननिर्माण कार्यों के लिए धन का अभाव नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुर्ननिर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकताओं में रखा जाय। किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए जन सहयोग बहुत जरूरी है। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाय। आपदा के दौरान सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाय। राज्य में एस.डी.आर.एफ को और मजबूत करने के साथ ही संख्या बल में भी वृद्धि की जाय।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि ग्रीष्मकाल एवं मानसून अवधि में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे। पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति के बाधित होने की काफी शिकायते आ रही हैं, इन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय। ग्रीष्मकाल में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जाय। वनाग्नि को रोकने के लिए जनसहयोग के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाय। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून शुरू होने से पूर्व जनपद एवं तहसील स्तर पर आपदा कंट्रोल रूम पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाएं। आवश्यक उपकरणों की पूर्ण व्यवस्था रखी जाय। यदि कोई भी आवश्यकता हो तो शासन को अवगत कराया जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि मानसून अवधि में आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों एवं पर्वतीय जनपदों में खाद्यान की पूर्ण व्यवस्था हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। आपदा से जानमाल की कम से कम क्षति हो इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। मौसम विभाग द्वारा मौसम पुर्वानुमान में क्या और सुधार हो सकता है, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मौसम पूर्वानुमान पहले मिल जाने से जानमाल के नुकसान से लोगों को बचाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरकण्डा में डॉप्लर रडार को शीघ्र शुरू किया जाय एवं लैंसडाउन में डॉप्लर रडार की कार्यवाही में तेजी लाई जाय।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस. एस संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु, डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव श्री एस. ए. मुरूगेशन, श्री नितेश झा, श्री दिलीप जावलकर, श्री शैलेश बगोली, श्री रविनाथ रमन, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गढ़वाल कमिश्नर श्री सुशील कुमार एवं सभी जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

खलिया टॉप रूरखान ट्रैक का दूसरा दल रवाना, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने दिखाई हरी झंडी

0

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), यूथ हॉस्टल संघ इंडिया द्वारा सोमवार से शुरू हुए खलिया टॉप रूरखान ट्रैक का आज दूसरा दल रवाना हुआ। आज के दल को जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। विभिन्न राज्यों से पहुंचे ट्रैक्टरों में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित मुनस्यारी को लेकर उत्साह देखने को मिला।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मार्तोलिया ने कहा कि आने वाले समय में ट्रैकर एक पौंध लगाकर इस अभियान को नहीं दिशा देंगे।
उन्होंने कहा कि ट्रैकिंग के बाद इन ट्रेकरों से मुनस्यारी के पर्यटन विकास के बारे में सुझाव तथा शिकायत के रूप में संवाद के माध्यम से जानकारी इकट्ठा की जाएगी।
उन्होंने यूथ हॉस्टल का आभार जताया कि उन्होंने इस हिमालय के क्षेत्र को ट्रेकिंग के लिए चुना।
इस मौके पर यूथ हॉस्टल से अपील की गई कि सीमा क्षेत्र में रहने वाले बच्चों की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए अपना न्यूनतम योगदान देने के लिए भी आगे आएं।
इस हिमालय क्षेत्र के पर्यावरण को बचाने के लिए उनके सुझाव भी आमंत्रित किए गए। मर्तोलिया ने नये ट्रेकिंग रुटो का चयन करने के लिए यूथ हॉस्टल को आगे आने का न्यौता भी दिया। यह ट्रेक 10 दिन तक चलेगा, इस प्रोग्राम में 300 लोग भाग ले रहे हैं।
इनके बेस कैम्प मरतोली, रूरखान में होगा। एक दल को इस ट्रेकिंग में तीन दिन का समय लगता है। यूथ हॉस्टल द्वारा ट्रेकरों को स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
भारत के 17 राज्यों के प्रतिभागी इसमें भाग ले रहे है दिल्ली, राजस्थान,केरल, मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,पंजाब आदि राज्यों के लोग है। हर ग्रुप 28 किमी का ट्रैक करेगा और 3400 मीटर की ऊँचाई तक जाएगा।
आज के समारोह में यूथ होस्टल विजय पाल,ऐसी अटल,,राकेश तिवारी आदि लोग थे। स्थानीय पोटर,पोनी, गाइड,होटल व्यवसाय को रोजगार मिल रहा है।

लालकुआँ में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में अव्यवस्थाओं का रहा बोलबाला

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, जनपद के लालकुआं में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठीक ढंग से प्रचार प्रसार नहीं किये जाने से क्षेत्र की जनता को इसका लाभ नहीं मिल सका | वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट सहित विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया को कार्यक्रम में पहुँचना था लेकिन किसी कारणवश दोनों अतिथि नही पहुँच सके | कार्यक्रम में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट भी गरीब जनता तक स्वास्थ्य मेले के प्रचार प्रसार की जानकारी न होने पर खासा नाराज दिखे, वहीं निशुल्क स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड, हैल्थ कार्ड के एवज में फरियादियों से खुलेआम सुविधा शुल्क लिया जा रहा था ।
कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था, लेकिन जिलाधिकारी के 12 बजे के बाद वापस चले जाने से आधे से ज्यादा स्टॉल बन्द कर दिये गये | ऐसे में आने वाले सैकड़ों फरियादी वापस लौटने लगे और आयुष्मान कार्ड और हैल्थ कार्ड बनाने वाले भी डीएम के जाते ही वेबसाईट न चलने का बहाना बनाकर एक बजे ही चल दिये | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत चेयरमैन लालचन्द्र सिंह भी इधर से उधर चक्कर लगाते रहे लेकिन उनका भी आयुष्मान कार्ड नही बन सका । इस दौरान दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर लाल ने अधिकारियों पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है ।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर छात्राओं को एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई गईMay be an image of 6 people and people standing

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. धीराज गर्ब्याल और विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलायी ।

राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय लालकुआं पहुंचे जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने स्कूल की छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाते हुए उन्हें राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने कहा कि उक्त गोली के अत्यधिक लाभ हैं, गोली खाने से बच्चों का जहां तेजी से विकास होता है वही तमाम रोगों से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है तथा बच्चे कुपोषण के शिकार भी नही होते है।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गई । कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा दरम्वाल सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रही ।

 

स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि कोविड की अगली लहर से निपटने को हम हैं तैयारMay be an image of 4 people and people standing

(मुन्ना अंसारी)

हल्द्वानी, कोविड की तीसरी लहर के बाद अगर चौथी लहर से सामना हुआ तो उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए पीएचसी और सीएचसी को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही आईसीयू के लिए भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के लिए प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल की जा रही है। यह कहना है डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा का |

जिलाधिकारी कैंप कार्यालय परिसर में ‘डॉक्टर फॉर यू’ कार्यक्रम के दौरान डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि कोविड जैसी महामारी के लिये डॉक्टर्स फॉर यू की ओर से एक एप डवलप किया गया है, जिसके माध्यम से कोविड के मरीजों की पहचान और लक्षणों की जानकारी आसानी से हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर में कई लोग प्रभावित हुए थे लेकिन तैयारियां होने की वजह से उसे थाम लिया गया। कोविड टेस्टिंग सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर और जांच संबंधी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सीएचसी- पीएससी लेबल तक चली गई हैं। ऐसे में कोविड के मरीजों को प्रारंभिक तौर पर इलाज मिलने पर आसानी होगी। उन्होंने कहा कि आईसीयू चलाने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर को एम्स दिल्ली, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, दून और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग दी गई है। इस बीच मॉक ड्रिल के माध्यम से तैयारियां भी की जा रही हैं। शासन की तरफ से विशेषज्ञ डॉक्टर रखने की अनुमति मिल गई है। ऐसे में अगर फिर कभी कोविड की आपदा आई तो तो विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद ली जाएगी। इस मौके पर सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, डॉक्टर फॉर यू के डॉ. रजत जैन आदि रहे।

 

महानिदेशक ने छात्रों के साथ भोजन कर किया पीएम पोषण का अनुश्रवणMay be an image of 7 people, people sitting and indoor

देहरादून, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड़ द्वारा कई विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया। इस मौके पर रा.उ.प्रा.वि. रायपुर विद्यालय में महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा पीएम पोषण का अनुश्रवण किया गया एवं छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया गया। पीएम पोषण के अन्तर्गत भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक थी एवं भोजन मानकानुसार तैयार किया गया था। इस विद्यालय में 39 नामांकित छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 20 छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा विद्यालय में छात्र नामांकन संख्या में वृद्धि करने हेतु प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देशित किया गया। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा सोमवार को मनाये जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों को टेबलेट खिलाकर किया गया।

रा.प्रा.वि. रायपुर में महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से वर्ष 2022-23 हेतु छात्र नामांकन की जानकारी ली गई। प्रधानाध्यापिका द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्ष में 36 छात्रों के नामांकन के सापेक्ष इस वर्ष 57 छात्रों का नामांकन विद्यालय में किया गया है। इस पर महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। पवितापाल प्रधानाध्यापिका एवं मंजू रावत, सहायक अध्यापिका को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में अधिक छात्र संख्या बढाने हेतु निर्देशित किया गया। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा शीघ्र ही विद्यालय का नया भवन बनाने का आश्वासन भी दिया गया। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों से पीएम पोषण की जानकारी प्राप्त की गई।

 

ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का विधिवत शुभारंभ, स्वास्थ्य सुधार की दिशा में यह बेहतर प्रयासMay be an image of 3 people, people standing and flower

देहरादून, राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक रायपुर उमेश शर्मा की उपस्थिति में देहरादून के रायपुर ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रातः दस बजे से नियत स्थानों पर मेले का शुभारंभ हो गया है। यहां लोग स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा आयुष्मान कार्ड व डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने के लिए पहुंच रहे हैं।इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश भर में आयोजित स्वास्थ्य मेलों को लेकर लोगों में उत्साह है।

स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी मेलों में बनाई जा रही हैं। स्वास्थ्य सुधार की दिशा में यह बेहतर प्रयास हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीमें व अधिकारी मौजूद रहे।राज्य भर के सभी 95 विकासखण्डों के साथ ही राज्य के 07 नगर निगमों / 11 नगर पालिका परिसरों में भी एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला शुरू हो गया है। आप को बता दें कि 18 से 22 अप्रैल को चलने वाले इस मेले में हर चिन्हित ब्लॉक, नगर निगम, नगर पालिका पर मेला एक दिवसीय ही रहेगा ।

आज से बदल गया बैंकों के खुलने का समय, अब एक घंटा पहले शुरू होगा कामकाज

0

नई दिल्ली , । आज से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। अब बैंक पहले की तुलना में एक घंटे पहले खुलेंगे। बैंकों के खुलने की नई टाइमिंग 18 अप्रैल यानि कि आज से शुरू हो गई है। बैंक अब 9 बजे खुला करेंगे और बंद होने का टाइम पहले वाला ही रहेगा। बैंकों को 1 घंटे पहले खोलने का निर्देश रिजर्व बैंक की तरफ से दिया गया है। रिजर्व बैंक के इस निर्देश से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि उन्हें बैंकिंग से जुड़े काम के लिए 1 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। बता दें कि पहले बैंक 10 बजे खुला करते थे।
आरबीआई के नए निर्देश से ऑफिस आने जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। ऑफिस का काम शनिवार या रविवार को बंद रहता है, लेकिन इसके बावजूद लोग बैंक का काम नहीं करा पाते हैं क्योंकि हाफ डे के चलते काम अधूरा या लटक जाता है। अब एक घंटे पहले बैंक खुलने से ऑफिस जाने वाले लोग अपना काम पहले ही निपटा कर दफ्तर जा सकेंगे। हालांकि पहले बैंकों का समय 9 बजे ही था, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए खुलने के समय में फेरबदल किया गया था और इसे बढ़ाकर 10 बजे किया गया था। अब चूंकि कोरोना की स्थिति सामान्य हो चली है, तो बैंकों के समय को पूर्व की स्थिति में लाया जा रहा है।
इसी के साथ रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा विनियमन बाजार और सरकारी सिक्योरिटीज के लेनदेन के समय में भी बदलाव किया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, अब 18 अप्रैल दिन सोमवार से फोरेक्स डेरिवेटिव्स, रुपी इंटस्टे रेट डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड रेपो के साथ ही आरबीआई के विनियमन से चलने वाले बाजारों में ट्रेडिंग 10 बजे के बदले 9 बजे शुरू होगी। यही व्यवस्था पहले भी लागू थी, लेकिन उसमें कोरोना के चलते बदलाव किया गया था। अब उसे भी पूर्व की स्थिति में लाया जा रहा है।
एक ऐसे ही प्रमुख निर्देश में रिजर्व बैंक ने यूपीआई से कैश विड्रॉल की सुविधा शुरू करने की इजाजत दे दी है। यह सुविधा पूरी तरह से कार्डलेस होगी और इसके लिए आपको एटीएम में कोई एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड से होने वाले फ्रॉड को देखते हुए यूपीआई से कार्डलेस ट्रांजैक्शन की सर्विस शुरू की गई है। इस सर्विस में आप यूपीआई के जरिये एटीएम से पैसे निकालेंगे।

लोक गीत “वा मेरी बांद च” वीडियो गीत का लोकार्पण, गीत लोक गायक धूम सिंह रावत ने सुरों से सजाया

0

ऋषिकेश, लोक गीत ‘वा मेरी बांद च’ वीडियोगीत का लोकार्पण आज देहरादून रोड़ स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के कार्यालय पर महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी समाजसेवी हंसराज बडोनी एवं गीत को अपने सुरों से सजाने वाली प्रसिद्ध लोक गायक धूम सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।

 

सोमवार की दोपहर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. राजे नेगी ने कहा कि निश्चित ही यह गीत देवभूमि उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य को प्रस्तुत करने मेेंं कामयाब रहेगा। उन्होंने कहा कि यह वीडियो गीत प्राकृतिक सौन्दर्य एवं सांस्कृतिक विरासत एवं लोक संस्कृति को भी बढ़ावा देने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि समाज में छिपी प्रतिभाओं को निखारने तथा उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किये जाने के प्रयास किये जाने चाहिए। गीत को अपनी सुमधुर आवाज से सजाने वाले लोक गायक धूूूम सिंह रावत ने बताया कि विनोद चौहान के संगीत से सजे गीत में अभिनेता रणवीर चौहान व अभिनेत्री आंचल चौहान ने अपनी अदाकारी का जलवाा बिखेरा हैै।उन्होंने विश्वास जताया कि निर्माता हंसराज बडोनी व बलवीर रावत की प्रस्तूती को दर्शकों का बेपनाह प्यार और आर्शीवाद जरूर मिलेगा।इस अवसर पर समाजसेवी शांति प्रसाद उनियाल, उपेंद्र कुड़ियाल,राजेश्वर प्रसाद,पंकज गुसाईं,धीरेंद्र नोटियाल,विकास चौहान,अमन खरोला, दीपक सेमवाल,गुड्डू रावत,अरविंद थपलियाल,मनोज नेगी उपस्थित थे।

खरीद फरोख्त वालों की बढ़ सकती है मुश्किलें : गोल्डन फॉरेस्ट की जमीनों को लेकर 15 दिन में जिलाधिकारी ने मांगी रिपोर्ट

0

देहरादून, सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति के पदाधिकारियों की बैठक से बढ़ सकती है गोल्डन फॉरेस्ट की जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वालों की मुश्किलें, जनपद में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में डीएम डाॅ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में आज गोल्डन फाॅरेस्ट से संबंधित सम्पत्तियों के संदर्भ में सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को गोल्डन फॉरेस्ट से संबंधित मामलों की 15 दिन के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी नेे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि न्यायालय से प्राप्त प्रकरणों के कार्यवाही हेतु एक ही पटल नियत कर, संबंधित अधिकारी तहसीलों से समय अन्तर्गत रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने गोल्डन फाॅरेस्ट के प्रकरण/मामलों की क्रमवार चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि गोल्डन फारेस्ट के प्रकरण गतिमान है संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय करते हुए यह ध्यान रखें कि भूमि प्रकरण पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लघन न हो।

 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति के पदाधिकारियों की बैठक, बढ़ सकती है गोल्डन फॉरेस्ट की जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वालों की मुश्किलें

खास खबर : चाय वाला एक ही रात में बना करोड़पति, आईपीएल में ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर जीती धनराशि

0

बेरीनाग, कहते हैं अगर किस्मत में लिखा कभी टल नहीं सकता, ऐसा हुआ बेरीनाग तहसील के राईआगर निवासी हरीश कन्हैया के साथ, जो एक ही रात में करोड़पति बन गया। आपको बताते चले हरीश ने इंडियन प्रीमियर लीग में ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर एक करोड़ की धनराशि जीती है। एक साधारण सी चाय की दुकान चलाने वाले हरीश का करोड़पति बनने पर खुशी का ठिकाना नहीं है। हरीश राईआगर चौराहे में एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं और उनकी पत्नी शोभा राईआगर में टेलर की दुकान चलाती है, आईपीएल में अपनी किस्मत आजमाने के लिए वह हर रोज ड्रीम इलेवन में टीम बनाते हैं।

बुधवार रात्रि आईपीएल में पंजाब किंग्स व मुंबई इंडियन के मैच में उन्होंने ड्रीम इलेवन में 49 रुपए की टीम बनाई। जिसमें उनकी ओर से चुने गए सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके आधार पर वह एक करोड़ की धनराशि जीतने में कामयाब रहे।
हरीश को जैसे ही ड्रीम इलेवन की ओर से एक करोड़ की रकम जीतने की जानकारी लगी वह खुशी से झूम उठे। उन्होंने बताया कि सभी तरह के टैक्स कटने के बाद उनके खाते में 70 लाख की धनराशि आएगी। खुशी में सरोबार हरीश का कहना है कि भविष्य में भी वह चाय की दुकान चलाते रहेंगे और मिली इस धनराशि को बच्चों की पढाई और सामाजिक कार्यों में खर्च करेंगे