Saturday, April 20, 2024
HomeStatesUttarakhandखरीद फरोख्त वालों की बढ़ सकती है मुश्किलें : गोल्डन फॉरेस्ट की...

खरीद फरोख्त वालों की बढ़ सकती है मुश्किलें : गोल्डन फॉरेस्ट की जमीनों को लेकर 15 दिन में जिलाधिकारी ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून, सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति के पदाधिकारियों की बैठक से बढ़ सकती है गोल्डन फॉरेस्ट की जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वालों की मुश्किलें, जनपद में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में डीएम डाॅ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में आज गोल्डन फाॅरेस्ट से संबंधित सम्पत्तियों के संदर्भ में सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को गोल्डन फॉरेस्ट से संबंधित मामलों की 15 दिन के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी नेे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि न्यायालय से प्राप्त प्रकरणों के कार्यवाही हेतु एक ही पटल नियत कर, संबंधित अधिकारी तहसीलों से समय अन्तर्गत रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने गोल्डन फाॅरेस्ट के प्रकरण/मामलों की क्रमवार चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि गोल्डन फारेस्ट के प्रकरण गतिमान है संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय करते हुए यह ध्यान रखें कि भूमि प्रकरण पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लघन न हो।

 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति के पदाधिकारियों की बैठक, बढ़ सकती है गोल्डन फॉरेस्ट की जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वालों की मुश्किलें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments