Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1003

एसटीएफ ने दबोचे कुख्यात गोगी गैंग के तीन शार्प शूटर, गिरफ्तार एक आरोपी इंटरनेशनल लेबल का किक बाक्सर निकला

0

नई दिल्ली, पुलिस के स्पेशल सेल के एसटीएफ दस्ते ने कुख्यात ‘गोगी गैंग’ के तीन प्रमुख शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मुकेश उर्फ पुनीत उर्फ संजू (32), हरविंदर उर्फ मोनू (29) तथा बाक्सर शक्ति उर्फ ओम (22) के रूप में हुई है। आरोपियों में जहां दो बदमाश शातिर अपराधी है वहीं एक आरोपी शक्ति उर्फ ओम उर्फ नेशनल और इंटरनेशनल लेबल का किक बाक्सर है 5 राष्ट्रीय और एक अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर पर तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीते है।

स्पेरशल सेल व नार्थ रीजन एसटीएफ के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि एसीपी वेद प्रकाश की टीम के इंसपेक्ट‍र कृष्ण कादियान और इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों बदमाशों को मुठभेड के बाद कंझावला इलाके से गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से तीन पिस्तौल, कारतूस व चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गई है। तीनों गोगी गैंग के शातिर बदमाश है।
पुलिस ने बताया कि मुकेश उर्फ पुनीत बांकनेर, नरेला, का रहने वाला है तथा 8वीं तक ही पढ़ा है। शुरूआती दिनों में वह शौकियों कुश्ती लडता था लेकिन पैसे की कमी के कारण उसने कुश्ती छोड़ दी और ड्राइवर बन गया। ड्राइविंग पेशे के दौरान वह क्षेत्र के अपराधिक छवि के लोगों के संपर्क में आ गया और और उनके साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा । 2012 में उसने नरेला में एक पेट्रोल पंप की लूट की पहली घटना को अंजाम दिया। जिसमें पकडे जाने पर वह 2013 तक जेल में रहा।

साल 2014 में उसे दिल्ली के बांकनेर में तत्कालीन विधायक चरण सिंह खंडेरा के एक करीबी रिश्तेदार की हत्या के प्रयास के मामले में फिर से गिरफ्तार किया गया था। इस मामलें में वह 2015 में जेल से रिहा हुआ । इस अवधि के दौरान वह जेल के अंदर जितेंद्र उर्फ गोगी के संपर्क में आया और उसके गिरोह में शामिल हो गया। जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से एक ट्रक लूट लिया। जिसमें वह 2018 तक जेल में रहा। साल 2018 में जेल से छूटने के बाद उसने दिल्ली के नरेला और अमन विहार क्षेत्र के दो लोगों के साथ लूटपाट की । एक टोल टैक्स बूथ पर फायरिंग की, जिसमें उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। जुलाई 2021 में पैरोल पर रिहा होने के बाद वह फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया क्योंकि उसने अपने सहयोगियों के साथ जीटीके बस डिपो, महिंद्रा पार्क, दिल्ली के पास अपने विरोधी गैंग के सदस्य पर गोलियां चला दी थीं। 17 सिंतबर 2021 को उसने अपने एक सहयोगी के साथ तिहाड़ जेल के सहायक जेल अधीक्षक के घर पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। और उसी कदन समयपुर बादली क्षेत्र से एक कार लूटी थी।

1 अक्टूाबर 21 को जब गैंगवार में जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या कर दी गई, तो उसने अपने साथियों के साथ दिल्ली के प्रहलादपुर गांव में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के एक सदस्य को मारने की योजना बनाई। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन वह पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर भागने में सफल रहा। 23 अक्टू बर को उसने अपने सहयोगी के साथ समयपुर बादली इलाके में 18 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसी महीने 3 अप्रैल को उसने अपने साथियों के साथ घेवरा निवासी एक व्य क्ति की हत्याा कर दी।

मुकेश का साथी हरविंदर उर्फ मोनू झज्जर, हरियाणा का रहने वाला है। 10 वीं की पढ़ाई के बाद वह आईजीआई एयरपोर्ट पर हेल्पर के तौर पर काम करता था । उसकी बहन की शादी करमवीर उर्फ काला निवासी से हुई है, जो गोगी गैंग का शार्प शूटर था। 2017 में उसने अपने साथियों के साथ बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर मिंटू निवासी रानीखेड़ा की हत्या कर दी। उसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसमें उसे जमानत मिल गई थी और अपने पैतृक गांव में अपने दोस्त के साथ पुरानी दुश्मनी को लेकर एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामलें दिसंबर 2021 में वह जमानत पर रिहा हुआ था। वह अपने साले करमवीर उर्फ काला के नियमित संपर्क में था। इससे पहले कर्मवीर उर्फ काला ने घेवरा निवासी सोमबीर की हत्या कर दी ।

इस मामले में करमवीर उर्फ काला जेल में है । इस मामलें में सोमवीर का पिता रामेश्वर मुख्य गवाह था। कर्मवीर उर्फ काला के आदेश पर हाल ही में हरविंदर ने अपने चचेरे भाई शक्ति उर्फ ओम उर्फ बॉक्सर और मुकेश उर्फ पुनीत के साथ मिलकर मुख्य गवाह रामेश्वर की हत्या कर दी।

शक्ति उर्फ ओम उर्फ बॉक्सर भी हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है और 12वीं तक पढ़ाई के बाद वह बॉक्सिंग सीख रहा थाउसने घेवरा, सोनीपत और बपरोला, नजफगढ़ में किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली। ओम ने 5 राष्ट्रीय और एक अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भाग लिया और राष्ट्रीय स्तर पर तीन स्वर्ण और दो रजत जीते। लेकिन गांव में पुरानी रंजिश के चलते वह अपने चचेरे भाई हरविंदर उर्फ मोनू की संगत में पडकर अपराध करने लगा। उसे हरियाणा में लूट के एक मामले में भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

फेसबुक पर दोस्ती, फिर हरियाणा में किशोरी को बंधक बनाकर कई दिन तक किया दुष्कर्म

0

अल्मोड़ा, फेसबुक पर दोस्ती के बाद एक नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर ले गए हरियाणा के दोस्त युवक ने कई दिनों तक बंधक बनाकर उसका बलात्कार किया। मामला तब प्रकाश में आया जब नाबालिग के परिजनों ने पुलिस थाने में किशोरी के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए कई दिनों तक मोबाइल नंबर ट्रेस पर लगाए तो किशोरी की लोकेशन हरियाणा के हिसार में मिली। इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची और किशोरी को सकुशल युवक के चंगुल से आजाद करवाया। किशोरी ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ युवक ने बंधक बनाकर कई बार रेप किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। इसके बाद आरोपी को अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लाक के एक गांव में नाबालिग के साथ फेसबुक फ्रेंड ने बहला-फुसलाकर कई दिनों तक रेप किया है। फेसबुक में दोस्ती के बाद युवक पर नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने और बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगे हैं। हवालबाग ब्लाक के एक गांव में कुछ दिनों पहले एक नाबालिग लापता हो गई थी। स्वजनों ने राजस्व क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। केस दर्ज होने के बाद रेगुलर पुलिस भी उसकी खोजबीन में जुट गई। मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगाया गया। संभावित मोबाइल नंबरों से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। जांच में किशोरी की लोकेशन हरियाणा में मिली। पुलिस हरियाणा के हिसार पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। किशोरी को उसके फेसबुक फ्रेंड ने बहलाकर हरियाणा बुला लिया था। पुलिस ने हरियाणा के हिसार से सोनू (23) पुत्र महेंद्र सिंह के कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। नाबालिग को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी युवक पर पोक्सो अधिनियम व आइपीसी 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया ।

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की मुख्य सचिव ने की प्रगति समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

0

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु जेई एवं एई की तैनाती हेतु सख्त निर्देश देते हुए ज्वाइन न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले 6, 7 माह में केदारनाथ में बहुत से निर्माण कार्य होने हैं जिनकी स्वयं प्रधानमंत्री जी लगातार समीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि लेबर को रहने खाने की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए, साथ ही उनके बिलों का समय से भुगतान किया जाए। उन्होंने मैटेरियल की आपूर्ति एवं स्टोरेज की उचित व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि समय से सभी कार्य पूर्ण हो सकें इसके लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए, साथ ही टारगेट भी बढ़ाया जाए। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने चेयरमैन ब्रिडकुल श्री आर. के. सुधांशु को निर्देश दिए कि प्रदेश के स्थापित सभी रोप-वे का सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक 6 माह में निरीक्षण किया जाए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु एवं सचिव श्री दिलीप जावलकर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

राजभवन के परिसर में नर्मदा नदी से स्वयंभू प्रकट हुए शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी

0

देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की उपस्थिति में मंगलवार को राजभवन के परिसर में नर्मदा नदी से स्वयंभू प्रकट हुए शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह शिवलिंग हरिद्वार स्थित देव संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित प्रज्ञेश्वर शिवलिंग के साथ मिले ९ शिवलिंग में से एक है।
देव संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा नदी में प्रज्ञेश्वर महादेव के साथ 9 अन्य शिवलिंग एक साथ मिले थे जिन्हें पहले देव संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में रखा गया था। इन 9 शिवलिंग में से एक शिवलिंग अमेरिका के क़ैलीफ़ॉर्निया और एक ह्यूस्टन में स्थापित किया जा चुका है। जबकि तीसरे शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा राजभवन में की जा रही है।

श्री पण्ड्या ने बताया की पूर्व में उपराष्ट्रपति के हरिद्वार दौरे के समय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रज्ञेश्वर महादेव शिवलिंग के दर्शन कर इनमें से एक शिवलिंग को राजभवन में स्थापित करने की आस्था प्रकट की थी।

 

मुख्यमंत्री धामी से मिले टीएचडीसी के सीएमडी विश्वोईMay be an image of 2 people, people sitting, people standing and indoor

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में टीएचडीसी (THDC) के सीएमडी श्री आर. के. विश्नोई ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने टीएचडीसी(THDC) द्वारा राज्य में संचालित जल विद्युत परियोजनाओं से संबंधित विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की।

राजकीय विद्यालयों में किए गए आधुनिकरण एवं नवीनीकरण कार्यों का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण

0

रुद्रपुर, काशीपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ा, काशीपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए बहल पेपर निगम लिमिटेड काशीपुर द्वारा सी.एस.आर के माध्यम से काशीपुर में विभिन्न राजकीय विद्यालयों में किए गए आधुनिकरण / नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण किया।इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बाँसखेड़ा कला, काशीपुर (उधम सिंह नगर), राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गिन्नीखेड़ा, काशीपुर (उधम सिंह नगर ), राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गिरधई, काशीपुर (उधम सिंह नगर), राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बॉसखेड़ा खुर्द, काशीपुर (उधम सिंह नगर ), राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बघेलेवाला, काशीपुर (उधम सिंह नगर), राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बघेलेवाला काशीपुर (उधम सिंह नगर ), राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ढकिया गुलाबो, काशीपुर (उधम सिंह नगर) के आधुनिकरण / नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण किया गया।इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विद्यालयों में दी गई सुविधा एवं इनके निर्माण बच्चों की सुविधा अनुसार हैं।

आने वाले समय में यह विद्यालय संपूर्ण उत्तराखंड में मॉडल विद्यालय के रूप में स्थापित होंगे। सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक सरकारी विद्यालय आधुनिकता से जुड़े। सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा सुविधा हेतु हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तमाम संकल्पों को पूरा करते हुए हमारी सरकार शिक्षा, चिकित्सा, उद्यान, कृषि जैसे प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम कर उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड का विकास यहां की युवा पीढ़ी एवं स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य पर निर्भर करती है। नन्हे बच्चे उत्तराखंड राज्य के साथ ही देश का भविष्य है।मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार तीन मंत्र सरलीकरण, समाधान, और निस्तारण के आधार पर प्रदेश में विकास कार्य को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

आगामी चार धाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु आने का अनुमान है, बिजली सड़क पेयजल जैसी तमाम सुविधाएं श्रद्धालुओं तक पहुंचाने हेतु सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सही समय पर सही कार्य करते हुए अपने सपनों को साकार करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। मौजूद छात्रों से उन्होंने कहा की अपना हर पल हर क्षण अपने सपनों को समर्पित करें एवं अपने लक्ष्य पर केंद्रित करें। उन्होंने कहा हमारी सरकार नई खेल नीति लाई है जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि सुविधाओं के अभाव में कोई भी खिलाड़ी आगे बढ़ने से न रुके।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार “विकल्प रहित संकल्प” के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि जो घोषणा पूर्व में की गई हैं उनके शासनादेश भी जारी हो रहे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा। रजत जयंती के अवसर पर उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से लड़ेंगे उपचुनाव, केंद्रीय नेतृत्व ने दिये संकेत

0

देहरादून, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा की चम्पावत सीट से ही उप चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इसके लिए धामी को हरी झंडी दे दी है। धामी ने अपने तीन दिन के दिल्ली दौरे के दौरान इस संबंध में केंद्रीय नेताओं के साथ मंथन किया। वर्तमान में चम्पावत से कैलाश गहतौड़ी भाजपा के विधायक हैं और उन्होंने ही सबसे पहले मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की थी।

विस अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपेंगे गहतौड़ी :

सूत्रों के मुताबिक कैलाश गहतौड़ी दो-तीन दिन में देहरादून पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपेंगे। उधर, संपर्क करने पर विधायक गहतौड़ी ने कहा कि उनकी तरफ से सीट छोड़ना फाइनल है। अब निर्णय पार्टी संगठन और मुख्यमंत्री को लेना है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री चम्पावत से विधायक होंगे तो क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी। मुख्यमंत्री यहां आते हैं तो उनके लिए 10 बार की विधायकी भी कुर्बान होगी।

बता दें कि राज्य के पांचवें विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो-तिहाई बहुमत के साथ 70 सदस्यीय सदन में 47 सीटें हासिल की, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं खटीमा सीट से चुनाव हार गए। इसके बावजूद भाजपा नेतृत्व ने धामी पर ही विश्वास जताया और उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री पद सौंप दिया।

अब धामी को छह महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी है। धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सबसे पहले चम्पावत के भाजपा विधायक कैलाश गहतौड़ी ने उनके लिए अपनी सीट छोडऩे की घोषणा की। इसके बाद विधायक महेंद्र भट्ट, भरत चौधरी समेत पार्टी के कुछ अन्य विधायक भी ऐसी पेशकश कर चुके हैं।

न सिर्फ सत्तापक्ष के विधायक, बल्कि हरिद्वार जिले की खानपुर सीट से निर्दलीय उमेश कुमार और फिर कांग्रेस से नाराज चल रहे पिथौरागढ़ जिले की धारचूला सीट के विधायक हरीश धामी ने भी मुख्यमंत्री के लिए सीट छोडऩे की पेशकश की थी। इस सबको देखते हुए मुख्यमंत्री धामी के सामने अपनी सीट के चयन के लिए एक नहीं अनेक विकल्प सामने आ गए। दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से भेंट कर अपने उपचुनाव के संबंध में चर्चा की। सूत्रों के अनुसार पार्टी नेतृत्व ने उनके चम्पावत सीट से उप चुनाव लडऩे की सहमति दे दी है। जल्द ही पार्टी इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है। चम्पावत के भाजपा जिलाध्यक्ष व महामंत्री को इस सिलसिले में देहरादून बुलाया गया है।

उधर, विधायक गहतौड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी उनके क्षेत्र के हैं। बचपन से उन्हें जानते हैं। वह सक्रिय मोड में काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उन पर पूरा विश्वास है, जो चुनिंदा व्यक्तियों को ही हासिल होता है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री धामी चम्पावत का नेतृत्व करेंगे तो स्वाभाविक रूप से इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।

विद्युत कटौती के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

0

हरिद्वार 18 अप्रैल (कुलभूषण) शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा सोमवार को अघोषित बिजली कटौती के विरोध में विद्युत विभाग के विरूद्व प्रदर्शन किया ।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि प्रत्येक व्यापारी पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते बहुत बड़ी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है । पूरे 2 साल बाद अब व्यापार थोड़ा थोड़ा पटरी पर आना शुरू हुआ है परंतु अब पिछले एक माह से निरंतर अघोषित बिजली की कटौती चल रही है । जिससे व्यापारी वर्ग हो या नौकरी पेशा वर्ग हो सभी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैए व्यापारी वर्ग में अधिकतर व्यवसाय ऐसे है जो बिना बिजली आपूर्ति के संभव नहीं हैए वैवाहिक सीजन के चलते अक्सर व्यापारी ग्राहक को समय पर काम नही दे पा रहे है । घरों में बिजली न होने के कारण एक ओर जहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है दूसरी ओर बिजली के बिना पानी की बहुत अधिक किल्लत झेलनी पड़ती है । इस विषय में जब भी संबंधित अधिकारियों को फोन किया जाता है तब केवल एक ही जवाब मिलता है कि ऊपर से कटौती है इससे अधिक हमारे पास कोई सूचना नहीं हैए न तो वो अधिकारीगण ये बता पाते कि बिजली आपूर्ति कब सामान्य होगी और न अधिकारी बिजली कटौती की पूर्व सूचना से अवगत करा पाते ।
संरक्षक शहर व्यापार मंडल रवि धींगरा एवम प्रवीण कुमार ने कहा कि मार्च में बिजली विभाग ने बकाया बिजली के बिलों की वसूली का कार्य पूरी तत्परता से किया है अगर कोई व्यापारी या अन्य व्यक्ति आर्थिक तंगी के चलते बिल समय पर जमा करने में असमर्थ रहा तो उसका बिजली कनेक्शन तुरंत काट दिया गया जितनी तत्परता बिजली के बकाया की वसूली में विभाग करता हैए उतनी तत्परता सेवाए प्रदान करने में भी होनी चाहिए।
अगर समय रहते विद्युत विभाग ने अपनी कार्यशैली में एवम अपनी सेवाओं में सुधार नहीं किया तो मजबूरन क्रमवार आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा ।
प्रदर्शन में ओम प्रकाश विरमानी तिशू अरोड़ा शेखर सतीजा पारस अरोड़ा कमल अरोड़ाएसुमित अग्रवाल अनुज मेहता प्रमोद तनेजाएसन्नी खंडूजा अनिरुद्ध मिश्र रमेश वर्मा कौशल तनेजा मोहन सतीश सहित विभिन्न व्यपारियो ने भाग लिया ।

फोटो 03

देश में फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 2,183 नए मामले

0

नई दिल्ली, देशभर में अब कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से डराने लगी है 24 घंटे में कोरोना के 2, 183 नए मामले सामने आए हैं वहीं, 204 मरीजों की मृत्यु भी हो गई है 1 दिन पहले यानी शनिवार को 1,150 मामले सामने आए थे और 4 लोगों की मृत्यु हुई थी वहीं, सबसे ज्यादा डराने वाले आंकड़े दिल्ली एनसीआर से सामने आ रहे हैं आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना का हर चौथा नया केस दिल्ली नोएडा में सामने आ रहा है।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना का संक्रमण और बढ़ता जा रहा है संक्रमण दर भी बढ़ रही है 24 घंटे में देश में 2.61 लाख जांच हुई जिसमें 2, 183 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है संक्रमण दर बढ़कर 0.83% थी, रोजाना मिलने वाले नए केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं 4 से 11 अप्रैल के बीच देश में 7, 348 संक्रमित मिले थे जिनकी संख्या 11 से 17 अप्रैल में बढ़कर 8, 348 हो गई है यानी कि 1 हफ्ते में कोरोना के मामले 10 फ़ीसदी बढ़े |

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के 517 नए मामले सामने आए हैं वहीं नोएडा में 65 नए के साए जिनमें से 19 छात्र हैं दिल्ली नोएडा में मिलाकर 582 नए संक्रमित मिले हैं यानी कि देश का हर चौथा संक्रमित दिल्ली नोएडा में ही मिल रहा है हालांकि राहत की खबर यह है कि दोनों ही जगह एक भी मौत नहीं हुई है। बता दें कि दिल्ली नोएडा के अलावा एनसीआर के बाकी इलाकों में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा 157 मामले गुरुग्राम में सामने आए हैं रविवार को फरीदाबाद में 32 और गाजियाबाद में 27 नए केस आए हैं गाजियाबाद और नोएडा में बड़ी संख्या में स्कूल छात्र भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी के बाद यूपी सरकार ने एनसीआर के सभी जिलों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर बढ़ने के बाद डॉक्टरों ने चिंता जताई है डॉक्टरों की मानें तो फिर से मास्क को अनिवार्य कर देना चाहिए डॉक्टरों ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है साथ ही दिल्ली के सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी डिपार्टमेंट की प्रमुख डॉ रितु सक्सेना ने बताया है कि अब बड़ी गैदरिंग को अवाॅयड करना चाहिए साथ ही अब लोगों को मास्क पहनना और सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करना चाहिए अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर सूरनजीत चटर्जी ने कहा है कि अभी भी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है और संक्रमितों में लक्षण भी हल्के हैं लेकिन फिर भी हमें सावधानी बरतनी चाहिए उन्होंने भी दोबारा मास्क को अनिवार्य बनाने की मांग की है

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी संभाला कार्यभार, आधे विधायक रहे नदारद नाराजगी बरकरार

0

देहरॎदून, उत्तराखंड कांग्रेस में अभी भी अंतर्कलह समाप्त नहीं हुई, लेकिन इन सब के बीच यशपाल आर्य ने नेता प्रतिपक्ष का पद संभाल लिया है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा पांच-सात विधायक मौजूद रहे। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस के विधायकों की आज बैठक बुलाई है, जिसमें विधायकों के असंतोष को खत्म करने के साथ-साथ आगे की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद से ही कांग्रेस में अंतर्कलह बढ़ गई है। प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बाद तो कांग्रेस में घमासान और तेज़ हो गया है।
वहीं पार्टी के नए अध्यक्ष करण माहरा ने रविवार को अपना कार्यभार संभाल लिया, लेकिन इस दौरान कांग्रेस के महज आठ विधायक ही मौजूद रहे। जबकि नाराज़ विधायकों के गुट ने कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी।कांग्रेस में मची घमासान के बीच राज्य में कांग्रेस के दस विधायक प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति को लेकर नाराज हैं। नाराज विधायकों का कहना है कि उनकी वरिष्ठता को अनदेखा कर इन पदों पर नियुक्ति की है। विधायकों का कहना है कि यशपाल आर्य चुनाव से पहले कांग्रेस में वापस लौटे हैं। लिहाजा उन्हें पार्टी को इस पद पर नियुक्त नहीं करना चाहिए था। क्योंकि वह पहले पार्टी छोड़ चुके थे। यशपाल आर्य को हरीश रावत का करीबी माना जाता है और चुनाव से पहले कांग्रेस में वापसी के लिए हरीश रावत ने ही लॉबिंग की थी। फिलहाल यशपाल आर्य की आज होने वाली विधायकों की बैठक को लेकर संशय बना हुआ है और उन्होंने सभी विधायकों को देहरादून पहुंचने का निर्देश दिया।

 

नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण करने बाद यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड की जनता , कांग्रेस पार्टी विधानमंडल दल के सदस्यों के आशीर्वाद और कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास से मैं आप लोगों के सामने उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के रूप में उत्तराखंड की जनता की सेवा के लिए प्रस्तुत हूँ । उत्तराखंड की जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका में रहकर जनता की आवाज को बुलंद करने हेतु जनादेश दिया है । कांग्रेस पार्टी भले ही जीत कर सरकार नही बना पाई हो लेकिन प्रदेश के कुल मतदाताओं में से 36% ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा किया है । हम जनादेश को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हुए सकारात्मक और सजग विपक्ष की भूमिका में रहते हुए राज्य हित में और राज्य की जनता की बेहतरी व खुशहाली के लिए कार्य करने को तैयार हैं । कांग्रेस पार्टी स्वच्छ लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करती है इसलिए विधानसभा के भीतर और बाहर लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुसार सकारात्मक विरोध की राजनीति करेगी । 19 सदस्यों वाला कांग्रेस विधायक दल भले ही सत्ता पक्ष की तुलना में संख्या बल में छोटा हो लेकिन हमारा विधायक दल विविधताओं से भरा है , जिसमें आदरणीय प्रीतम सिंह जी जैसे राज्य की सबसे वरिष्ठ विधायकों में से एक विधायक हैं तो हमारे इस विधानसभा में ऊर्जा से लवरेज 5 नए विधायक भी हैं । विधायक मंडल दल में पंचायतों में विभिन्न स्तरों पर प्रतिनिधित्व कर विधायक तक पहुंचे विधायक हैं पूर्व मंत्री हैं तो ममता राकेश जी और अनुपमा जी के रूप में दो महिला विधायक भी सम्मिलित है । मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि हमारे विधायक संपूर्ण देवभूमि उत्तराखंड और उत्तराखंडियत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं और पूरे उत्तराखंड की आवाज बन सकते हैं।
नेता प्रतिपक्ष के रूप में मेरी कोशिश होगी की हम विधानसभा का अधिकतम प्रयोग प्रदेश की जनता की खुशहाली और प्रगति के लिए करें । उत्तराखंड में विधानसभा के सत्रों की समयावधि धीरे धीरे कम होती जा रही है। उत्तराखंड की विधानसभा की सत्रों की समयावधि की तुलना यदि हमारे साथ बने दो राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ तथा अपने पड़ोसी राज्य हिमाचल से करें तो इन सभी राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में विधानसभा के सत्रों की समयावधि बहुत छोटी है। विधानसभा के सत्र छोटे होने से माननीय विधायकों को विधानसभा में अपने क्षेत्र और प्रदेश की जनता की आवाज उठाने के लिए बेहद कम समय मिलता है। हम सरकार पर लंबे और प्रभावी विधानसभा सत्र आहूत करने हेतु दबाव डालेंगे। सरकार को यदि सत्र की समयावधि बढ़ानी है तो सरकार को पहले से तैयारी कर विधान सभा हेतु सरकारी कार्य और विधायन की मात्रा बढ़ानी होगी। क्योंकि बिना सरकारी कामकाज के सत्र चलाना मुश्किल होता है।

अभी भी प्रदेश में सैकड़ों तरह के विधायन कार्य अधूरे हैं । हम अनेकों कानूनों और नियमावलियों के लिए अपने पूर्ववर्ती राज्य उत्तर प्रदेश पर निर्भर हैं । कांग्रेस सरकार के समय विधानसभा से पास कर महामहिम राज्यपाल को स्वीकृति हेतु भेजे गए लोकायुक्त कानून और राजकीय सेवाओं में राज्य आंदोलनकारियों से संबंधित कानून अभी भी स्वीकृत होकर नहीं आये हैं सरकार को शीर्ष स्तर के भ्रष्टाचार पर रोक लगाने तथा राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान देने के लिए इन दोनों विधायकों और ऐसे अनेकों विधेयकों पर फिर से कार्य शुरू करना चाहिए। इसलिए सरकार अब सदन चलाने के लिए पर्याप्त सरकारी काम काज का बहाना नही बना सकती है ।
यदि सरकार उत्तराखंड की जनता के हित में और जनता की परेशानियों को हल करने के लिए पर्याप्त संख्या में विधेयक नहीं लाती है तो मजबूर होकर हम उन विषयों पर कांग्रेस विधानमंडल दल के माननीय विधायकों के द्वारा प्राइवेट मेंबर बिल सदन में प्रस्तुत करेंगे जो सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे। पिछली विधानसभा में भी कांग्रेस के विधायक द्वारा लाए गए प्राइवेट मेंबर बिल चारधाम देवस्थानम बोर्ड कानून को निरस्त करने में महत्वपूर्ण हथियार व कारण बना था। इसी तरह उत्तराखंड जमीदारी उन्मूलन कानून में गलत बदलाओं को समाप्त करने वाले प्राइवेट मेंबर बिल के कारण सरकार दबाव में आई और शसक्त भू-कानून हेतु एक उच्चस्तरीय समिति बनाई थी। हालांकि शसक्त भू-कानून के मामले में अभी भी सरकार एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है।
कांग्रेस विधानमंडल दल के माननीय विधायकगण व्यापक राज्य हित के विषयों को विभिन्न नियमों के तहत उठाएंगे और प्रश्नकाल का पूरा सदुपयोग किया जाएगा ।

यशपाल आर्य ने कहा, हमारी कोशिश होगी की हम न केवल विधानसभा में सरकार के कदम भटकने पर उन्हें चेताएँगे बल्कि संबैधानिक प्रक्रिया के तहत सरकार को रास्ता दिखाते हुए बेहतर विकल्प भी देंगे।
यदि सरकार सदन में संख्या बल के दम पर हमारे सकारात्मक विकल्पों को दबाती है या स्वीकार नहीं करती है तो हम कांग्रेसी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा इन विकल्पों को लेकर जनता के सामने जाएंगे और जनता के साथ मिलकर उत्तराखंड की बेहतरी के लिए सड़कों पर संघर्ष करेंगे। इन सभी कार्यों के लिए मुझे और कांग्रेस के विधानमंडल दल को उत्तराखंड की जनता का आशीर्वाद और सहयोग मिलता रहेगा ऐसा मेरा भरोषा है। उत्तराखंड की प्रेस और मीडिया ने देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन और आज तक बहुत ही जिम्मेदार और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मेरा उत्तराखंड की प्रेस और विभिन्न माध्यमों के पत्रकार साथियों से निवेदन है की आप विपक्ष की इस सकारात्मक लड़ाई में सहयोग देंगे और इन सकारात्मक मुद्दों को विभिन्न माध्यमों से जनता के बीच पहुंचाने में विपक्ष की सहायता करेंगे।

महाराज ने किया गढ़वाली गीत के वीडियो ‘चंदना’ का विमोचन

0

देहरादून, प्रदेश के पंचायत राज, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड की प्रसिद्ध गायिका श्रीमती बीना बोरा द्वारा गाये गये गढ़वाली गीत वीडियो ‘चंदना’ का विमोचन किया।

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायत राज, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को अपने मुनिस्पिल रोड़ स्थित आवास पर उत्तराखंड की प्रसिद्ध गायिका श्रीमती बीना बोरा द्वारा गाये गये गढ़वाली गीत का एक बेहद सुंदर वीडियो ‘चंदना’ का विमोचन किया।
उन्होने वीडियो के निर्माण से संबंधित सभी लोगों को इसके लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह इसी प्रकार गीतों का फिल्मांकन और प्रस्तुतिकरण कर देश-विदेश में ‘देवभूमि’ की संस्कृति तथा कला का लगातार प्रचार-प्रसार करते रहें।

इस मौके पर गढ़वाली गीत
वीडियो ‘चंदना’ की निर्मात्री दर्शनी रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष भट्ट एवं समाज सेवी बचन सिंह रावत मौजूद थे।