Monday, May 20, 2024
HomeTrending Nowविद्युत कटौती के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

विद्युत कटौती के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार 18 अप्रैल (कुलभूषण) शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा सोमवार को अघोषित बिजली कटौती के विरोध में विद्युत विभाग के विरूद्व प्रदर्शन किया ।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि प्रत्येक व्यापारी पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते बहुत बड़ी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है । पूरे 2 साल बाद अब व्यापार थोड़ा थोड़ा पटरी पर आना शुरू हुआ है परंतु अब पिछले एक माह से निरंतर अघोषित बिजली की कटौती चल रही है । जिससे व्यापारी वर्ग हो या नौकरी पेशा वर्ग हो सभी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैए व्यापारी वर्ग में अधिकतर व्यवसाय ऐसे है जो बिना बिजली आपूर्ति के संभव नहीं हैए वैवाहिक सीजन के चलते अक्सर व्यापारी ग्राहक को समय पर काम नही दे पा रहे है । घरों में बिजली न होने के कारण एक ओर जहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है दूसरी ओर बिजली के बिना पानी की बहुत अधिक किल्लत झेलनी पड़ती है । इस विषय में जब भी संबंधित अधिकारियों को फोन किया जाता है तब केवल एक ही जवाब मिलता है कि ऊपर से कटौती है इससे अधिक हमारे पास कोई सूचना नहीं हैए न तो वो अधिकारीगण ये बता पाते कि बिजली आपूर्ति कब सामान्य होगी और न अधिकारी बिजली कटौती की पूर्व सूचना से अवगत करा पाते ।
संरक्षक शहर व्यापार मंडल रवि धींगरा एवम प्रवीण कुमार ने कहा कि मार्च में बिजली विभाग ने बकाया बिजली के बिलों की वसूली का कार्य पूरी तत्परता से किया है अगर कोई व्यापारी या अन्य व्यक्ति आर्थिक तंगी के चलते बिल समय पर जमा करने में असमर्थ रहा तो उसका बिजली कनेक्शन तुरंत काट दिया गया जितनी तत्परता बिजली के बकाया की वसूली में विभाग करता हैए उतनी तत्परता सेवाए प्रदान करने में भी होनी चाहिए।
अगर समय रहते विद्युत विभाग ने अपनी कार्यशैली में एवम अपनी सेवाओं में सुधार नहीं किया तो मजबूरन क्रमवार आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा ।
प्रदर्शन में ओम प्रकाश विरमानी तिशू अरोड़ा शेखर सतीजा पारस अरोड़ा कमल अरोड़ाएसुमित अग्रवाल अनुज मेहता प्रमोद तनेजाएसन्नी खंडूजा अनिरुद्ध मिश्र रमेश वर्मा कौशल तनेजा मोहन सतीश सहित विभिन्न व्यपारियो ने भाग लिया ।

फोटो 03

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments